HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 35
Civil Misc. Listing Application No. 269185 of 2013:
In:
Case :- SPECIAL APPEAL No. - 149 of 2013
Appellant :- Sujeet Singh And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Counsel for Appellant :- Navin Kumar Sharma,Shailendra
Counsel for Respondent :- C.S.C.
Hon'ble Laxmi Kanta Mohapatra,J.
Hon'ble B. Amit Sthalekar,J.
List with previous papers on Thursday i.e. on 19th September, 2013 as "Unlisted".
Order Date :- 16.9.2013
Arun K. Singh
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2798048
Tet Merit Se > tet merit se group
ReplyDeleteलोअर के आवेदकों का आयोग पर प्रदर्शन
इलाहाबाद (ब्यूरो)। लोअर सबऑर्डिनेट के फार्म में एक कालम को लेकर बनी दुविधा दूर करने की मांग को लेकर
आवेदकों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों का कहना था कि कालम 13
और 14 में लेखा परीक्षक तथा सहायक लेखा परीक्षक पद के लिए योग्यता के बारे में दिया गया है लेकिन वह स्पष्ट
नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में सामाजिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह, कोमल पांडेय, सुधीर सिंह, अविनाश
दुबे, जाकिर हुसैन आदि रहे। परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे का कहना है कि विज्ञापन में जो दिया गया है उसके अनुसार
भरे फार्म ही स्वीकार किए जाएंगे।
Tet Merit Se > tet merit se group
ReplyDeleteटीईटी अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज
हाईकोर्ट के पास आज से शुरू करेंगे क्रमिक अनशन
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने में हो रहे विलंब से टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोमवार को अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न अवस्था में जुलूस निकाला।
लक्ष्मी टाकीज चौराहे से निकला जुलूस आनंद भवन, नेतराम चौराहा और कचहरी डाकघर होते हुए
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी मनोज मौर्य ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गौर
नहीं कर रही है, इससे स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इसके विरोध में मंगलवार से हाईकोर्ट के पास क्रमिक
अनशन शुरू किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने समाजवादी पार्टी की नेत्री डॉ. रंजना बाजपेई से मुलाकात कर
भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरू कराने की मांग की।
बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के मद्देनजर सरकार ने 72,825
शिक्षकों की भर्ती निकाली थी लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा को अर्हता या पात्रता मानने को लेकर उठे विवाद के
चलते मामला अदालत में पहुंचा और भर्ती अधर में लटक गई जिसके खिलाफ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार आवाज
बुलंद कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार के ढुलमुल रवैए के कारण लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में
लटका है। प्राथमिक शिक्षक पद के लिए दो बार आवेदन हुआ, बावजूद उसके नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई।
बीते चार माह से सूचीबद्ध होते हुए भी आज तक प्रकरण की सुनवाई नहीं हुई।
हस्ताक्षर अभियान से करेंगे संगठित : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के
शिक्षकों की आयुसीमा कम करने से नाराज अभ्यर्थियों ने संगठित होकर आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके
विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सारे अभ्यर्थियों को एक मंच पर लाने की मुहिम शुरू की गई है।
शिक्षकों की भर्ती में अबकी आयुसीमा 40 साल से पांच साल कम करके 35 वर्ष कर दी गई है जिससे अभ्यर्थियों में
रोष है। इसके खिलाफ अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे हैं।
Tet Merit Se > tet merit se group
ReplyDeleteटीईटी पास अभ्यर्थी भड़के
नियुक्ति के लिए अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक शिक्षा में 72,825 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर
सैकड़ों टीईटी पास छात्र सड़क पर उतरे। छात्रों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और ‘छात्रों का मानसिक, आर्थिक
शोषण बंद करे सरकार’, ‘नियुक्ति दो’ जैसे नारे लगाए। लक्ष्मी टाकीज कैंपस में एकत्र होकर छात्र विश्वविद्यालय
होते हुए आनंद भवन, नेतराम चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्र मंगलवार से
हाईकोर्ट के पास भीमराव अंबेडकर पार्क में अनशन शुरू करेंगे।
डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद छात्र जुलूस की शक्ल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंच कर सपा नेता प्रो.
रंजना बाजपेई को दिया। रंजना बाजपेई ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग को प्रदेश सरकार तक
पहुंचाएंगी। छात्रों की मांग है कि दो-दो बार आवेदन करने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
शिक्षकों की नियुक्ति न होने से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भी नुकसान हो रहा है। छात्रों ने हाईकोर्ट
से अपील की कि वो जल्द से जल्द भर्ती के मामले में अपना फैसला सुनाए। प्रदर्शन में मनोज मौर्य, संजय पांडेय,
पवन, लाल चंद, पंकज राणा और कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।
•आज से भीमराव अंबेडकर पार्क में क्रमिक अनशन
नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को रैली िनकालते टीईटी अभ्यर्थी।
Yashvant Singh > tet merit se group
ReplyDeleteACD DONKS ko Saprem,
Ye kutto ki tarah Bhonkne se kuch nahi hoga...
Tum sab aaz tak 3rd party to ban nahi paye aur gudank se gadahbharti karwane chale
ho,72825 k liye Arun Tandon ji,aur Harkauli ji ne itna shandar background taiyyar kiya
hai ki kya btayein.
Tandon sahab ne old adv ki suchna SCERT ko dene ka order karke usey 2012 Dec me
hi bahal kar diya tha,aur gov ne jin aadharo ko base bnakar old adv nirast kiya tha
(niyamawli amendment,malpractises,prashikchhu) un sabhi ko single bench,DB khariz
kar chuka hai..
Ye bharti kewal aur kewal tet merit se hogi,kyoki ye Mayawti ka neetigat mamla hai.
Abhi to humare paas aur bhi aushadiya hain jo samay samay par in gardabho ko
sunghayi jayegi,
Mohapatra ne case take up nhi kiya kyoki uske andar nirday dene ki xamta ka abhav
hai,jald hi file release hogi..fir Di jayegi acd gadho ko mukhagni, kyoki ye badi sankhya
me suicide karne wale hain..
Donks,maot ko gale lagao kyoki tum sab nirbal, kayar,namard,aur khujli wale
charmheen bilbilate huwe kutto ka jeevan jeene k liye badhya ho..
4th aug ko chalis chutiye aandolan karne gaye the laalbag,aur inka leader kanwa dar
k mare aaya hi nahi,police ne inke pichwade danda daalkr ulat diya tha,
lo gadho,tumhare abba jaan ne 40 hazar liye bhi,SC bhi nahi gaye aur tumko tanpura
pakda k bheekh mangne par majbur kar diya..
Tumhare leader bhi hmare support me hain,tumse paisa vasul k tumhari po po pe laat
mar k paisa kha gye 3rd party k naam pe..kyoki tumhare group me kai leaders hmare
liye karya karte hain..
To ab acd gadho k liye matr ek hi marg bacha hai khuda ka...aap unka bhajan kro aur
in maya moh k bandhano se aazad ho jao..
Hi Hi Hi Hi
Radhe Radhe
Acd merit kuttabad.
Washeem Ahamad > Teacher's Helpdesk
ReplyDeleteएक बार एक भारतीय व्यक्ति मर कर नर्क में पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क
में जानेकी छूट है । उसने सोचा,चलो अमेरिकावासियों के नर्क में जाकर देखें,
जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार सेउसने पूछा - क्यों भाई अमेरिकी नर्क में क्या-क्या होता है ? पहरेदार
बोला - कुछखास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिकचेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,फ़िर एक
कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे
बरसायेगा... बस ! यह सुनकर वह व्यक्ति बहुत घबराया और उसने रूस के नर्ककी ओर रुख किया, और वहाँ के
पहरेदार से भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभवही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्कमें सुनकर आया था ।
फ़िर वह व्यक्ति एक-एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे जाकर आया, सभी जगह उसे एक से बढकरएक भयानक
किस्से सुनने को मिले । अन्त में थक-हार कर जब वह एक जगह पहुँचा,देखा तो दरवाजे पर लिखा था "भारतीयनर्क"
और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क मेंजाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोगभारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे
थे,उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कममिलती होगी... तत्काल उसने पहरेदार सेपूछा कि यहाँ के नर्क में
सजा की क्या व्यवस्था है ? पहरेदार ने कहा - कुछ खास नहीं...सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक
घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एककीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य
आकर आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे बरसायेगा... बस ! चकराये हुए व्यक्ति नेउससे पूछा - यही सब
तो बाकी देशों के नर्कमें भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड क्यों है ? पहरेदार बोला - इलेक्ट्रिक चेयरतो वही है,
लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वालेबिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,और कोडे मारने
वाला दैत्यसरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखतकरता है और चाय-नाश्ता करने चला जाता है...और कभी गलती से
जल्दी वापस आभी गया तो एक-दो कोडेमारता है और पचास लिख देता है...चलो आजाओ अन्दर !!!
Hello
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletePLZ KOI YE BATAIYE KI MIDDLE MEIN MERIT KAISE BANEGI?
ReplyDeleteKanpur UP Tet
ReplyDeleteBreaking news>> sc main kam shuru ho gaya hai writ no 161/2013 alok singh ki writ
ki drafting ki ja rahi hai.ratnesh aur vijay tomar delhi gaye hue hain.jald hi writ no
mil jayega.jay sc jay tet merit.
Barbarian Alok
ReplyDeleteAAj tak pe dekhiye operation Danga.... samaajvaadi party ki khuli pol. police walo ne
Ajam ka naam liya... ..abhi aa rahaa hai .. !
Vinay Pandey Allahabad > UPTET & Appointment as Primary Teachers
ReplyDelete>>>>TET KA HALLA BOL..ACD KI AANKHE KHOL>>>
MERE TET SUPPORTER SATHIYO...JAISA KI HAMANE KAL KE POST ME BTAYA THA
KI Gov. Wakil c.b yadaw 4 ko stay na lagane ke liye gidgidate rahe par nyay ke dewta
harkoli ke 3 prashno ke uttar wo na de paye aur stay lag gya...ye saty ki jeet thi..s.p
gov. Ka dambh chaknachur ho chuka tha.1.30 bje tk sbhi diet ko aanan fanan me
suchna bheji gyi ki counseling band karo ,h.c ka stay lag chuka hai..mananiy mantry
r.g.chaudhari ka ek aur byan aaya ki 11 ko sarkar majbut pax rakhegi aur stay hat
jayega..ye stay na sirf s.p gov. Ke gal par ek jor ka tamacha thi apitu wo apman ke is
ghut ko peene se bachne ke liye 60 page ki usmani report 11 feb ko court me dakhil
kiya jo ki jhut ka ek pulinda thi..jise harkoli sir ne ek daroga ki kalpnik report kahkar
kharij kar diya..dosto gov. Usmani report me itna dandhli dikhaya ki wo tet ko jaise
radd karwane ke liye court me lad rahi ho par hamare rejoinder ne uske har aarop ko
duwa bnakar uda diya..ku6 point ham aarop aur uske javab ke de rahe hai..
1) gov. Ka 1st aarop..paper printing agency se paper out huwa..
Hamara javab..agar paper out huwa to ku6 bachcho ke 150 me 150 kyu na aaye..jbki
maximum no.140 hai..aur gov. Ke pas sbut v nai tha.
2) gov. Ka usmani report 2nd aarop..omr agency privet thi jisne paise lekar number
badhaye ..
Hamara javab..privet agency hona dhandhli ka sbut nahi..railway s.sc ka v omr privet
agency janchti hai ..gov. Ke pas iska v sabut nahi.
3) usmani report ka 3rd aarop..janch agency ke ofice me mile 3493 corbon omr .jo
dandhli ke sbut.
Hamara javab..ku6 center par 1st ki jagah 2nd omr bate gye ..isliye chuki omr me
barcode hota hai so computer janch nahi ho sakti thi so unki corbon omr ko hath se
yani manuwal cheking karayi gyi..aur original se milan kar result bna.
4) usmani ka 4th arop..27000 omr par safeda laga mila jo dandhli ke sbut..hamara
javab..safeda anuchit sadhan me nahi ata,kyuki ye kaksha nirikshak k samne lgaya
jata hai..aur ku6 jagah khud kaksha nirikshak hi lagwaye safeda 1st ki jagah 2nd omr
batne par.
5) usmani ka 5th arop..sanjay mohan ke yaha mili 163 logo ki list jo dandhli ka sbut.
Hamara javab..163 logo me sirf 26 pas baki fail ..26 jo pass hai wo v 83 se 95 mark
tak .yaha dandhli ke purw pakda gya.
6) 6st arop..ku6 attendece register me ku6 condidate ke sign na huye fir v unki omr
janchi gyi..ho sakta hai wo bahar se bharkar aayi ho..hamara javab..ku6 center exam
ke 1 din pahle badle gye jisase pahle center se 2nd center par attendece register na
pahuch paya to kya huwa..kendra vyawasthapak ki upasthiti me omr ginkar seal hui
aur us par kaksha nirikshak ke sign v the to kya wo bahar se bharkar aa sakti hai..
Dosto kul milakar ye dhandhli nahi balki mismanagement pratit ho rahi hai..aur is
tarah hamane usmani report ki dhajjiya uda di aur sath me kai sakshy jaise 6 d.i.o.s k
letter aur prabha tripathi ke letter samet kai prove diye..aur ham 20 sabit huye..jai tet
merit
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
ReplyDeleteअभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ |
मंजीले मुश्किलथी पर हम खोये नहीं…
ReplyDeleteदर्द था दिल में पर हम रोये नहीं…
कोई नहीं आज हमारा जो पूछे हमसे…
जाग रहे हो किसी के लिए..
या किसी के लिये सोये नहीं
ReplyDeleteअब 72825 शिक्षक भर्ती केस 19 तारीख से unlisted वर्ग मे रखा गया है । अगर महापात्र जी आदेश सुनाने के इच्छुक/पात्र हुए तो केस की सतत सुनवाई होने पर बहूप्रतीक्षित आदेश शीघ्र ही रिजर्व/रिलीज हो जाएगा ।
अगर सुनना नही होता तो unlstd नही करते
ReplyDeleteशुभ संकेत किसे कहते हैं खुद देखिये::
ReplyDelete____________________________
मोदी जी के प्रधानमंत्री पद के नाम का एलान होते
ही.
राजनीति में:
1. कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले हरियाणा में
रिकॉर्ड भीड़.
2. राजस्थान के कांग्रेस सरकार के
मंत्री बाबूलाल पर रेप चार्ज में कोर्ट का केस दर्ज
करने का निर्देश.
3. शीला दीक्षित पर पब्लिक का पैसा गलत ढंग से
इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज करने
का कोर्ट द्वारा निर्देश.
4. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पर भी अवैध खनन के लिए केस दर्ज करने के
कोर्ट के निर्देश.& rape case open
5. कल आज तक चैनल द्वारा सपा सरकार के बड़े
मंत्री आज़म खान का पब्लिकली रेप.
6. शरद पवार का चुनाव लड़ने से इनकार.
7. यूपी के 80 सांसदों में से वर्तमान 38
सांसदों का भाजपा को समर्थन और शामिल होने
का प्रस्ताव.
सेना से:
* पूर्व सेनाध्यक्ष जेनरल वी.के सिंह और कर्नल
राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ बहुत सारे
सैनिकों का मोदी जी को समर्थन.
धर्म से:
* कल अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के 1 लाख
से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए...
खेल से:
* विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के नाम
रजत और कांस्य पदक.
अभी और भी जारी रहेगा, बस सब्र करें...........
.....................
नमो नमो.. जय हों...
सचिव से वार्ता के कुछ अंश ----------.
ReplyDeleteसचिव का कमरा -----------
हमारे बायीं तरफ सोफे पर 3 महिला पी0सी0एस0
जो कि शिक्षा विभाग की थीं ।
सचिव की कुर्सी के सामने वासुदेव यादव तथा उनके
अन्य सहयोगी अधिकारी ----कुल मिलाकर 6 ,,,
नीतेश्वर कुमार स्वयं ,,,सचिव बेसिक शिक्षा और
हममें गनेश दीक्षित,उमाशंकर यादव,ऋतेश
ओझा यानि मैं ,,,विक्रम यादव और नवीन श्रीवास्तव
"
सचिव - बताइये क्या माँग है आपकी ?????
गनेश दीक्षित - सर आप हमारे लिये उम्मीद
की किरण है,,,आप भगवान के समान हैं ,,,अगर आप
चाहेंगे तो हमको नियुक्ति मिल सकती है ,,,हम 2 साल
से संघर्षरत हैं और हमारे परिवार भूखों मर रहे हैं ।
सचिव - शिक्षामित्रों वाला मामला है क्या ????
वासुदेव यादव - अरे नही ये टेट वाली है ?????
सचिव - क्या इनको नौकरी मिल गयी है ????
नवीन श्रीवास्तव- सर
हमको अभी नियुक्ति अभी नही मिली है हम टेट से
नियुक्ति चाह्ते हैं और 2 साल से हम बहुत व्यथित हैं
।
सचिव - आप लोग शांत रहे मुझे अपने अधिकारियों से
जानते दीजिये ?????
सचिव - क्या मामला है इनका भाई ......क्या हुआ
है ????
वासुदेव यादव - अरे सर ये टेट 2011 वाले हैं ,,,,,ये
मांग रहे हैं कि टेट पर नियुक्ति हो लेकिन अब यह
कहाँ हो सकता है ,,सरकार ने वो वाला विज्ञापन
निरस्त कर दिया है,,,,इन लोगों ने उसकी फीस
भी वापस ले ली है ,,,नया विग्यापन जो आया है उसमें
इन सबने फार्म भी भरा है ??????
महिला पी0सी0एस- अरे जब नये वाले विग्यापन में
सब लोग फार्म भरे हो तो उसमें भी तो तुम्ही लोग
हो ,,,,,,,नियुक्ति तो पा ही जाओगे ॥
नवीन श्रीवास्तव - सर हमने फीस वापस नही ली है ।
हम टेट मेरिट से नियुक्ति चाहते हैं जैसा कि हमसे
कहा गया था ।
फिर मैनें सचिव से कहा -
ऋतेश ओझा - सर क्या मैं अपनी बात कह सकता हूँ
-----
सचिव बोलो लेकिन जल्दी - मैनें उनको बताया कि 9
नवम्बर 2011 को 12वें संशोधन में यह
कहा गया कि नियुक्ति टेट के अवरोही क्रम में
की जायेगी और हमसे कहा गया कि 13 तारीख
को आपको यह परीक्षा देनी है । हमने यह जानकर
कि इसी परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होनी है हमने
मेहनत करके इसमें अच्छे अंक प्राप्त किये ,,,,,यह
सोचकर कि यह हमारे लिये नियुक्ति का अंतिम अवसर
है हमने इसकी तैयारी में कोई कसर
नही छोड़ी ,,,,उसके पश्चात सरकार बदली और
धाँधली का निराधार आरोप लगाते हुये उसके निरस्त
कर दिया गया ,,,तत्पश्चात गुणांक आधारित
विज्ञापन अस्तित्व में सरकार द्वारा आरोपित
किया गया । सर हमने इसके खिलाफ कोर्ट में अपील
की है और हमको स्टे भी मिला हुआ है ,,,,,उसमें कोर्ट
ने साफ - साफ कहा है कि नियमावली में
किसी भी प्रकार का संशोधन retrospective
effect से लागू नही हो सकता है ,,,,और कोर्ट ने यह
भी स्पष्ट किया है कि नया विग्यापन असंवैधानिक
है ..........
सचिव - क्या इस तरह का कोई आदेश है तुम्हारे
पास।
ऋतेश ओझा(मैं) - हाँ (मैं
जानता था कि इसको तर्कों से ही पराजित
किया जा सकता है इसलिये सारे आर्डर मैं साथ ही ले
गया था) मैनें उनको आर्डर दिये।
सचिव - अच्छा मैं कल आपके केस सम्बन्धित
सारी फाइलें मँगवाऊँगा और सारे आदेशों को पढ़्ने के
बाद आपके हित में जो अधिकतम हो सकता है करने
का प्रयास करूँगा ।
महिला पी0सी0एस- अरे सर इन लोगों ने नये वाले
विज्ञापन में फार्म डाला है ॥ उसके बाद ये लोग
जबरदस्ती कोर्ट भी गये हैं ।
गनेश दीक्षित- सर हमने इस प्रक्रिया में एक
भी फार्म नहीं डाला है ।
सचिव गम्भीर मुद्रा में - क्या तुम सबने वाकई में
इस प्रक्रिया में फार्म नहीं डाला है ॥
हमने अपनी इज्ज्त बचाते हुए -- हाँ हाँ नहीं डाला है -
जब्कि सच्चाई यह थी गनेश को छोड़कर सबने फार्म
डाल रखा है ।
महिला पी0सी0एस0 यह सुनकर हैरान हो गयी । और
उसके बाद कुछ नही बोली ।
सचिव - अरे तो उसमें क्या है ??? 8-10 हजार तुम
लोग ऐसे होगे ,,,,देखा जायेगा ।
गनेश दीक्षित- अरे नही सर ऐसे कम से कम 60-70
हजार लोग हैं ।
सचिव और गम्भीर मुद्रा - अरे (हैरानी के साथ)
अच्छा आप लोग विधान सभा सत्र के बाद आइये
तबतक मैं फाइल को पढ़कर आपके लिये
क्या हो सकता है ,,,बातचीत करता हूँ ,,,,,,,,
यह वह सब बातें हैं जो सचिव के कमरे हुयीं । आज
तक बहुत से डेलीगेशन सबसे मिले होंगे लेकिन किसी ने
इस तरह से आपको विस्तार से न बताया होगा ।
लेकिन मेरा मानना है कि आपको हर उस बात
की जानकारी हो जो भी किसी वार्ता में घटित
हुयी हों । 10 के बाद बहुत व्यस्त होने के कारण मैं
यह सब आपको नही बता सका
शिक्षक भर्ती के संबंध मे कोर्ट हुई आज तक की प्रगति का सरल शब्दो मे वर्णन करे तो सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के नियमो मे बदलाव करने हेतु किया गया संशोधन अवैध ! धाँधली के आरोप मनगढ़ँत ! नया विज्ञापन पद विहीन ! नए विज्ञापन के आधार पर भर्ती करना याचियों के हित के खिलाफ इसलिए भर्ती पर रोक ! पुराना विज्ञापन खारिज करना अवैध ! पुराने विज्ञापन के पद जीवित ! पुराने विज्ञापन की प्रक्रिया जीवित ! पुराने विज्ञापन का चयन का आधार जीवित ! पुराने विज्ञापन के आवेदन पत्र भी जीवित ! इस सबके बावजूद पुराना विज्ञापन बहाल /जीवित मानने मे संदेह समझ से परे । 19 से शिक्षक भर्ती केस unlisted है और अगर महापात्र जी अंतिम आदेश मे इस सब के आधार पर निष्कर्ष निकाल पाने मे समर्थ / पात्र हुए तो अंतिम आदेश हमारे पक्ष मे अति शीघ्र reserve / release होने के अलावा दूसरा विकल्प नही बचता और अगर इच्छुक / पात्र नही हुए तो इस विवाद का अंत कब होगा कोई नही जानता ।
ReplyDelete2) JUDGE MAHAPATRA G IS SAMAY REGULAR COURT ME BAITH RAHE HAI..SO KAL V UNKE BAITHNE KI PURI UMMID HAI..KAL KI SUNWAI KE BAD APNA CASE AGAR FINAL NA HUWA TO 20 KO LAGATAR DATE LENE KI KOSISH HOGI..AGAR 20 KI NEXT DATE NA MILI TO 23 SEPTEMBER DATE LI JAYEGI..KYUKI 21,AUR 22 KO H.C KI HOLIDAY RAHEGI..THANX
ReplyDeleteसुना है, खारा पानी भर देता है, जल्द ज़ख्मों को
ReplyDeleteअश्कों से धोने पे भी, ज़ख्म दिल के, क्यूँ नहीं भरते .
Us Shakhs Ko To Bichrne Ka Tariqa Bi
ReplyDeleteNahin Ata
Jate Huy Khud Ko Mere Dil Mein Hi Chor
Giya..
Good
ReplyDeleteeveining
dosto,
Hmari Case ki do dates kl se pure pradesh k Tetians ko preshan kr rhi h.......Es sandarbh me mai apne Lawyer 'Abhishek Srivastava ' G se mila tha. Unhone b esi baat ki sambhawna vyakt ki h k jb hmare Case se connected ek Appeal (149\2013) ko Court ne '19'spt k liye 'Unlisted' kr diya h to fir anya Appeals ki b sunwayee esi k saath ho jayegi....................Dosri aur imptnt baat ye khna chahunga k Sangthan se jude kisi b vyakti k liye 'Apsabdon' ka pryog n kiya jaye. ..Ydi kisi ne koi galti ki h to ose oski galti ka ahsaash to jaroor dilana chahiye, lekin ek 'maryadit' bhasha ka pryog krte hue.
T
h
a
n
k
s.
एक पत्रकार ने मोदी से पूछा, " आप एकअमेरिकन
ReplyDeleteसे शादी क्यों नहीं कर लेते ?वीज़ा की समस्या हल
हो जायेगी "|मोदी ने कहा, " एक आदमी ने 45 साल
पहलेएक इटॅलियन से शादी की थी और
उसकी उसभूल का प्रायश्चित मेरा पूरा देश अब
तककर रहा है | फिर भी आप मुझे एह सलाह देरहे
हैं ? ?
BASSS WOHI PAL HASEEN THE SHAYAD,
ReplyDeleteJO MERI ZINDIGI ME KABHI AAYE HI NAHI'N...!
Asaram Bapuको जमानत इसलिए नहींदी गई क्योंकि वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं????
ReplyDeleteपर अब जब#MuzaffarNagar #UPRiots में
_____________ का नाम सामने आ गया है तो अभी तक उस दहशत गर्द को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
क्या अब वो अपनी सत्ता का दुरूपयोग करके किसी को प्रभावित नहीं कर सकता क्या???
जैसे कोयला घोटाले में सबसे बड़े घोटालेबाज प्रधानमन्त्री मंदमोहन ने कोयला घोटाले की File गायब करवा दी सत्ता का दुरूपयोग करके सभी कांग्रेसी घोटाले बाजों को बचाने के लिए????
जब कानून सबके लिए समान है तो फिर इन सियासी भेड़ियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?????
अगर मोदी जी अपने भाषण में ये कहें की ,
ReplyDelete''गुजरात में लोग बेरोजगार हैं''
''गुजरात में युवाओं के पास नौकरी नहीं है''
तो आप, में और मीडिया इसका क्या अर्थ निकालेंगे ??.........
यही ना की जब आप शासक हो और पिछले 12 साल में युवाओं के लिए नौकरी नहीं पैदा कर पाए तो काहे रो रहे हैं ?...
लेकिन खुशकिस्मती से गुजरात में ये स्तिथि नहीं है
लेकिन जब राहुल तक़रीबन अपने हर भाषण में ये ही दोहराते है की ''युवा के पास नौकरी नहीं है'' तो इसका ये अर्थ क्यूँ ना निकाला जाएगा की पिछले 60 सालों में अगर आप युवाओं के लिए नौकरी नहीं पैदा कर पाए तो इसमें किसका दोष है ????
आपकी सरकार , आपकी व्यवस्था , ,,,,,,,तो क्यूँ हर भाषण में दुखड़ा रोते हैं राहुल गांधी ?
राहुल का भाषण लिखने वाला इंसान पक्का कांग्रेस से परेशां होगा ...तभी तो सच लिख देता है और बेचारा पप्पू उसे ही पढ़ के खुश हो जाता है .... थ्री इडियट वाला सीन
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
ReplyDeleteमगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है
या
मेरा दिल समझता है !
जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं,
ReplyDeleteउनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं...
JAI SHREE RAM.JAI HIND.JAI TET MERIT.
ReplyDeleteएक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में
ReplyDeleteखाने की तलाश में उड़ कर जा रही थी ,
ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन
नही हुई और खून जम जाने से वो वहीँ एक
मैदान में गिर गयी....वहां पर एक गाय
नेआकर उसके ऊपर गोबर कर दिया , गोबर के नीचे दबने के बाद उस
चिड़िया को एहसास हुआ की उसे
दरअसल उस गोबर के ढेर में गर्मी मिल
रही थी , लगातार गर्माहट के एहसास ने
उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर
दिया और उसने गाना गाना शुरू कर दिया.... वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने
की आवाज़ सुनी और देखने लगी की ये
आवाज़ कहाँ से आ रही है ,थोड़ी देर बाद
उसे एहसास हुआ की ये आवाज़ गोबर के ढेर
के अंदर से आ रही है , उसने गोबर का ढेर
खोदा और उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी..... # आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान
आपका दुश्मन नही होता , और
आपको उस गंदगी में से बाहर निकलने
वाला हर इंसान आपका दोस्त
नही होता ..
ऑपरेशन 'दंगा' के बाद क्या अखिलेश सरकार
ReplyDeleteको सत्ता में बने रहने का अधिकार है?
ऑपरेशन दंगा: एक पुलिस अफसर ने बताया, #Muzaffarnagar में DM और SSP को हटाने के प्रयास काफी समय से किए जा रहे थे, क्योंकि वे नेताओं के कहने पर नहीं चलते थे. दंगे पर सबसे बड़ा खुलासा. पढ़ें...
ReplyDeletehttp://bit.ly/1dlV8Lg
वो ये बोल कर हमे छोड़ गयी
ReplyDeleteदोस्तों .
.
.
.
तुम्हारे तो आर्टिकल ही
ख़त्म नहीं होते , .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तुम प्यार क्या करोगे ????????????????
Kabhi Kabhi Hume Pata Hota Hai Ki
ReplyDeleteSamne Wala Hume Dhoka De Raha Hai
Phir Bhi Hum Kuch Nahi Kehtey......
Kyunki
Hum Jante Hai Hum Unke Dhoke Ke
Saath To Jee Sakte Hain,
Lekin uske bagair nhi jee skte hai......
Breaking news>>
ReplyDeletesc main kam shuru ho gaya hai writ no 161/2013 alok singh ki writ
ki drafting ki ja rahi hai.ratnesh aur vijay tomar delhi gaye hue hain.jald hi writ no
mil jayega.jay sc
jay tet merit
1.ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
ReplyDelete2.पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
3.चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
4.धरती पे जितना भारसारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
5.Octopus के तीन दिल होते हैं.
6.सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
7.ब्लु वेहल एक साँस में 2000
गुबारो जितनी हवा खिच और बाहर निकालती है.
8:मच्छलीयो की memory सिर्फ कुछ सेकेंड की होतee है।
9.अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे
तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर है.
10. टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस
समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब
कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.
11. बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.
12.मुंबई के ब्रेबार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए
फ़ीलि्डिंग की थी.
13. गुगल से 10 अरब से अधिक पेज जुडे हुए है जो हर 19 महीने में दुगने हो जाते है.
14. Internet में 80% प्रतीशत ट्रेफिक सर्च इंजनो की वजह से आता है.
15. हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.
16. सपनो में हम सिर्फ वही चीजें देख सकते हैं जो हम पहले से देख चुके हैं.
17. अफजल खान की एक बीवी ने उसे
शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी पूरी 63 बीवीयो को मार कर एक कुवे में फेक दिया.
18. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर
की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गयाथा।
19.व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।
20. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
21. हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती ह।
22. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्कर लगाने जितना चलता है। यह लगभग 2 लाख
किलोमीटर बनता है.
23. भास्कराचार् य ने खगोल शास्त्र के कई सौ साल पहले पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के
अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी को 365.258756484 दिन का समय लगता है।
24. वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
25. भारत 17वीं शताब्दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्य आने से पहले सबसे सम्पन्न देश था। क्रिस्टोफर कोलम्बस भारत की सम्पन्नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने
गलती से अमेरिका को खोज लिया।
26. संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.
27. 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
28. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा ह वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
29. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right- handed होते है.
30. इतिहासमें सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ। जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
31. फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
32. फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
ज़िंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो,
ReplyDeleteदिल मिले ना मिले हाथ मिलते रहो,
ताज महल बनाना तो बहुत costly होगा,
पर हर गली मैं एक मुमताज़ बनाते रहो
इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू.
ReplyDeleteसब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू
जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशिश
मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू|
वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए
ReplyDeleteकोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
क्या हूँ मैं और क्या समझते है,
ReplyDeleteसब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तनहाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हसाने वाले
ग़ज़लों का हुनर आपनी आखों को सिखायेगे
ReplyDeleteरोयेंगे बहुत लेकिन आसूं नहीं आयंगे
कह देना समुन्दर से हम ऒस के मोती है
दरिया की तरह तुझसे मिलने नहीं आयेगे
दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
ReplyDeleteभीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|
हमने भी किया था बड़े शोर के साथ
ReplyDeleteअब न करेंगे
करेंगे भी तो बड़े गौर के साथ
क्यों की
कल हमने उन्हें देखा था किसी और के साथ…
दिल की हर बात ज़माने को बता देते है
ReplyDeleteअपने हर राज़ से परदा उठा देते है
चाहने वाले हमे चाहे या ना चाहे
हम जिसे चाहते है उस पर ‘जान’ लूटा देते है.
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
ReplyDeleteवो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए |
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
ReplyDeleteबहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे
Hmari Case ki do dates kl se pure pradesh k Tetians ko preshan kr rhi h.......Es sandarbh me mai apne Lawyer 'Abhishek Srivastava ' G se mila tha. Unhone b esi baat ki sambhawna vyakt ki h k jb hmare Case se connected ek Appeal (149\2013) ko Court ne '19'spt k liye 'Unlisted' kr diya h to fir anya Appeals ki b sunwayee esi k saath ho jayegi....................Dosri aur imptnt baat ye khna chahunga k Sangthan se jude kisi b vyakti k liye 'Apsabdon' ka pryog n kiya jaye. ..Ydi kisi ne koi galti ki h to ose oski galti ka ahsaash to jaroor dilana chahiye, lekin ek 'maryadit' bhasha ka pryog krte hue.
ReplyDeleteतेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं,
ReplyDeleteकह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं,
क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को,
खामोशियो को जुबा देना बहुत जरुरी हैं
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
ReplyDeleteदिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
तेरी महिफिल से जो उठ गया तो लौट कर न आउगा
ReplyDeleteनिकाला जो तुझे दिल से तो फिर न बसाऊंगा
सीखा है अगर वफ़ा का चलन मैंने तो
बेवफाई की हर रसम को भी मै निभाऊंगा
कभी पहली बार स्कूल जानेमे डर लगता था…आज अकेले ही दुनिया घूम लेते हे ।।
ReplyDeleteपहले 1st नंबर लानेके लिए पढ़ते थे, आज कमाने के लिए पढ़ते हें !!
गरीब दूर तक चलता हे… खाना खाने के लिए…
अमीर दूर तक चलता हे … खाना पचाने के लिए …
कीसी के पास खाने के लिये एक वक्त की रोटी नहीं हे …..
कीसी के पास रोटी खाने के लिए वक़्त ही नहीं हे …
कोई लाचार हे इस लिए बीमार हे, कोई बीमार हे इस लिये लाचार हे
कोई अपनों के लिए रोटी छोड देता हे, कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देता हे
ये दुनीया भी कितनी निराली हे .. कभी वक़्त मीले तो सोचना…
कभी छोटी सी चोट लगनेपे रोते थे, आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते हें!
पहेले हम दोस्तों के सहारे रहते थे, आज दोस्तों की यादो मे रहते है!
पहले लड़ना मारना रोज़ का काम था, आज एक बार लड़ते हें तो रिश्ते खो जाते हे!
सच में जिन्दगीने बहुत कुछ सिखा दिया, जाने कब हम को इतना बड़ा बना दिया
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
ReplyDeleteरात की नींद में ख्वाब उनका था |
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ||
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
ReplyDeleteसारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
ReplyDeleteलेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की
ReplyDeleteबिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की.
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है….
पर जहा से अपने ना दिखे वो उँचाई किस काम की….
AAP log naaraz mat hona main zara aaz mood me hun
ReplyDeleteaaj kisi ki yaaaaaaaaaaaaad...............
APNE DESH KI DHARTI HO
ReplyDeleteTET MERIT SE BHARTI HO
NAMASKAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAR
ReplyDeleteBYE
G
O
O
D
N
I
G
H
T
Acd walo ke ma ke chut.
ReplyDeleteHello
ReplyDeletetet marit harkoli tet marit ker rhe ho herkoli ke pas time hone per bhi order nhi diya quo ?
ReplyDeleteMahapatra ji ne aaj sunaya faisla apna number bhi jaldi ayega मनमानी नियुक्तियां नहीं कर सकेंगे मुख्य न्यायाधीशUpdated on: Wed, 18 Sep 2013 08:12 PM (IST)
ReplyDeleteजागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के मुख्य न्यायाधीश के अधिकारों में कटौती कर दी है। पीठ ने फैसला दिया है कि बिना विज्ञापित किए ऐसे कर्मचारियों की सीधे नियुक्ति नहीं की जा सकती। अभी तक मुख्य न्यायाधीश अपने विवेक से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्वतंत्र थे। वृहदपीठ ने पूर्ण पीठ उस फैसले को पलट दिया है जिसके तहत कहा गया था कि यह मुख्य न्यायाधीश का विवेकाधिकार है। कोर्ट ने कहा है कि मुख्य न्यायाधीश को नियुक्ति करने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के अधीन होगा। याची समेत सभी को समान अवसर व समानता के अधिकार के तहत नौकरी दी जाए।
यह फैसला न्यायमूर्ति एलके महापात्र, न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी, न्यायमूर्ति एपी साही, न्यायमूर्ति भारती सप्रू तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की वृहदपीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विनियमितीकरण को लेकर कायम जनहित याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि सामान्यत: सुप्रीमकोर्ट ने सेवा मामलों में जनहित याचिका को प्रतिबंधित किया है और सर्विस मामलों में जनहित याचिका को पोषणीय नहीं माना है। परन्तु यह फैसला ऐसे मामलों में लागू नहीं होगा जहां सेवा संबंधी सरकारी नीति या नियमावली को चुनौती दी जाती हो। ऐसे मामलों को जनहित याचिका में उठाया जा सकता है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ व लखनऊ खंडपीठ में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के खाली पदों को निर्धारित दिशा-निर्देशों व आंकलन के साथ ही भरा जाए। कोर्ट ने कहा है कि दैनिक कर्मियों को नियमित करने में वरीयता पर विचार हो सकता है, किन्तु उन्हें नियमित होने व नियुक्ति पाने का अधिकार दैनिक वेतनभोगी होने के नाते नहीं मिलेगा। इस मामले में सुप्रीमकोर्ट के उमादेवी केस सिद्धांत लागू होंगे।
MERE TET SUPPORTER SATHIYO..
ReplyDeleteJAISA KI KAL COURT NO.35 ME C.J KE COURT KI V CASE TRANSFER HOGE ..APNE CASE KE TAKE UP HONE KA CHANCE DONO COURT KE FRESH CASE PAR NIRBHAR KAREGA..JAHA TAK MERA MANANA HAI KI AGAR DONO COURT KE FRESH CASE KI SANKHYA MILAKAR 50 SE JYADA HOGI TO APNE CASE KE TAKE UP HONE KE CHANCE ME KU6 NA KU6 ASHUBH SANKET MIL SAKTE HAI..PAR DEKHNA HOGA HO SAKTA HAI FRESH CASE 50 SE KAM HO TO APNA CASE JARUR TAKE UP HOGA..WAISE HAMARE WAKIL SUBAH HI MENTION KAREGE TAKI JUDGE SAHAB EK TIME HAME DE DE..WAISE MENTION KARNE PAR JUDGE SAHAB 3 BJE KA TIME DE SAKTE HAI...SUBAH KI TAZA STHITI HAM APKO GROUP PAR BTAYEGE..PAR LIVE UPDATE SAYAD NA DE .KYUKI TET MORCHA KE FI8TER NE LIVE UPDATE KO GROUP PAR DALNE SE MANA KIYA HAI..SBHI APNE APNE JILA ADHYAXO SE SUCHANA PRAPT KARE AUR UNKA SAHYOG KARE,LIVE UPDATE PAKAR KOI TET MORCHA KO SAHYOG NAHI KARTA..ISASE SANGATHAN KAMJOR HO RAHA HAI..
jai tet merit
C.J. SHIVKIRTI H.C. ALLAHABAD
ReplyDeleteKA PRAMOTIOM HO GAYA HAI
S.C. ME PAHUCH GAYE HAI
UNKE STHAN PER MAHAPATRA ACTING CHIEF JUSTICE BANE
किसी गांव में दो भाई
ReplyDeleteरहते थे ।
बडे की शादी हो गई थी । उसके दो बच्चे भी थे ।
लेकिन छोटा भाई अभी कुंवारा था ।
दोनों साझा खेती करते थे ।
एक बार उनके खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार
हो गई ।
दोनों ने मिलकर फसल काटी और गेहूं तैयार
किया ।
इसके बाद दोनों ने आधा-आधा गेहूं बांट लिया ।
अब उन्हें ढोकर घर ले जाना बचा था । रात
हो गई थी, इसलिए यह काम अगले दिन
ही हो पाता । रात में दोनों को फसल
की रखवाली के लिए खलिहान पर
ही रुकना था । दोनों को भूख भी लगी थी ।
दोनों ने बारी-बारी से खाने की सोची । पहले
बड़ा भाई खाना खाने घर चला गया ।
छोटा भाई खलिहान पर ही रुक गया । वह
सोचने लगा- भैया की शादी हो गई है,
उनका परिवार है, इसलिए उन्हें ज्यादा अनाज
की जरूरत होगी ।
यह सोचकर उसने अपने ढेर से कई टोकरी गेहूं
निकालकर बड़े भाई वाले ढेर में मिला दिया ।
बड़ा भाई थोड़ी देर में खाना खाकर लौटा ।
उसके बाद छोटा भाई खाना खाने घरचला गया ।
बड़ा भाई सोचने लगा - मेरा तो परिवार है,
बच्चे हैं, वे मेरा ध्यान रख सकते हैं
लेकिन मेरा छोटा भाई तो एकदम अकेला है, इसे
देखने वाला कोई नहीं है ।
इसे मुझसे ज्यादा गेहूं की जरूरत है
। उसने अपने ढेर से उठाकर कई टोकरी गेहूं छोटे
भाई वाले गेहूं के ढेर में मिला दिया!
इस तरह दोनों के गेहूं की कुल मात्रा में कोई
कमी नहीं आई। हां, दोनों के आपसी प्रेम और
भाईचारे में थोड़ी और वृद्धि जरूर हो गई ।
ACORDING TO TET MORCHA VIDHIK SALAHKAR ADWOCATE NAVIN SHARMA..HIGH COURT ALLAHABAD KE CHIEF JUSTICE SIVKIRTI SINGH KA PRAMOTION SUPREME COURT ME HO CHUKA HAI..SO L.K MAHAPATRA G KARYKARI CHIEF JUSTICE ALLAHABAD KE RUP ME TAB TAK KAM KAREGE JAB TAK KI ALLAHABAD KA NEW C.J. Rashtrapti pranav mukharjee g nahi niyukt kar dete..is tarah c.j ke court ke case v mahapatra ki court me transfer hoge..par apna case chuki unlisted hai to dono court ki fresh case ke turant bad mahapatra g apne court ki unlisted case dekhege..aur is tarah apna number kal aana tay hai..kisi v afwah par dhyan na de..subah court pahuchkar kal apne case ke take up hone ki sthiti aur time ham apko is group par bta dege
ReplyDeleteTrue Lines..!!
ReplyDeleteZindgi Me Khud Ko
Kabhi Kisi Insaan Ka Aadi
Mat Banana..!!
.
Kyunki Insaan
Bohot Khudgarz Hai..!! .
Jab Apko Pasand Krta Hai
To Apki Burai Bhool Jata Hai..
.
Aur Jab Aapse Nafrat Krta Hai Toh
Aapki Acchaai Bhool jata Hai..!!
कसूर ना उनका है ना मेरा,
ReplyDeleteहम दोनो रिश्तों की रसमें निभाते रहे,
वो दोस्ती का ऐहसास जताते रहे,
हम महोब्बत को दिल में छुपाते रहे..
aap ke pass tet sangharsh morche ki takat, aap ke pass harkoli ke comments ki taket , aap ke pass ashok khare ki taket , aap ke pass peshe ki takat, fir bhi abhi tek order nhi aaya quo ?
ReplyDeleteWhat the hells this' case listed ho ya unlisted kise padi hai' we guyes are waiting for 2years. Aur ye sab abhi tak listed unlisted khel rahe hai. Sachai kisi se chipi nai hai. Timepass band karke bhartiyan tatkal suru ho. Ye khel band hona chaie jo na keval hamare sath ho raha balki hamare parvar ke sath ho raha' aur pis rahe hai wo bacche jahan hamari jarurat hai... redicuussss.
ReplyDeleteGood night
ReplyDeletekal sunwayi ho jaye to samjho ki kuchh hasil huwa hai waise v is bharti ne need le liya hai saro duniya so rhi hai aur hm log is chakkar me pade hai ki aaj sunwayi ho aur jald faisla ho iska
jai tet