/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, January 14, 2015

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन -
AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

नई दिल्ली। कभी-कभार ऎसा होता है कि आधार कार्ड में दी गई सूचनाएं गलत या मिस हो जाती है। इन सूचनाओं को दुबारा से ठीक करवाया जा सकता है। इसके अलावा नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि में कुछ करक्शन करवाना हो तो वो भी करवाया जा सकता है।

आधार कार्ड में करक्शन करवाने से संबंधित सारे दिशा-निर्देश यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिए गए हैं। जो इस प्रकार है-

इनमें करवा सकते हैं करक्शन-
* नाम
*लिंग
*जन्म तिथि
*पता
*मोबाइल नंबर

इन दो तरीकों से करवा सकते हैं करक्शन-

आधार कार्ड में दी गई इन सूचनाओं में करक्शन दो तरीकों (1. ऑनलाइन अथवा 2. डाक) से करवाए जा सकते हैं-

1. ऑनलाइन तरीके से ऎसे करवाएं-

* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।

*यहां पर एक अलग से पेज दिखाई देगा जहां "अपडेट डाटा ऑनलाइन" पर क्लिक करें।

* इसके बाद अलग से एक पेज खुलेगा जहां आपको किस प्रकार की सूचना में अपडेट करवाना है उनसे संबंधित सारे निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निदेर्श पहले नंबर का है जिसमें लॉगइन पासवर्ड जानने के लिए आपके पास आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

* इन निर्देशों को पढ़ने के बाद सबसे नीचे दिए गए "टू सबमिट योर अपडेट/करक्शन रिक्वेस्ट प्लीज" के आगे दिए गए "क्लिक हियर" पर क्लिक करें।

*इसके बाद फिर से एक पेज खुलेगा। यहां ऊपर की पट्टी में 3 महत्वपूर्ण स्टेप दिए गए हैं जिन्हें पूरा करना होता है।

-पहला स्टेप इसमें दिया गया लॉगइन विथ आधार है। इसमें खाली बॉक्स में आधार नंबर डालने हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन टेक्सट डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसें एंटर रिसीव्ड ऑटीपी वाले बॉक्स में डालकर लॉग इन करें।

-दूसरा स्टेप अपलोड डॉक्यूमेंट्स जहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने हैं।

-तीसरा स्टेप स��आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - Patrika Mobile - -तीसरा स्टेप सलेक्ट बीपीओ सर्विस प्रावाइड एंड सबमिट है। इन्हें पूरा करके सबमिट करने के आधार कुछ दिन बाद आपको नया आधार कार्ड इश्यू कर दिया जाएगा जिसें आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं और प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी ले सकते हैं।

2. डाक के जरिए आधार कार्ड में ऎसे करवाए करक्शन-

* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।

*सबसे पहले यहां दिए गए दूसरे नंबर के स्टेप "इंस्ट्रक्शंस फोर सेंडिंग अपडेट रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें। जिसके बाद एक और अलग से पेज खुलेगा। यहां आपका करक्शन फॉर्म भरकर जिस पते पर भेजा जाना है या क्या-क्या दस्तावेज मांगे गए हैं उसकी सारी जानकारी दी गई है।

*इसके बाद यहीं पर दिए गए "आधार डाटा अपडेट/करक्शन फोरम फोर रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें।

*इसके बाद एक अलग से पेज खुलेगा जिसमें एक खाली फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर साफ-और स्पष्ट अक्षरों में चाही गई सारी जानकारियां भरें और चाहे गए डॉक्यूमेंट्स की कॉफी सही पते पर भेज दें। इसके बाद आपको नया आधार कार्ड चाहे गए करक्शन के साथ इश्यू कर दिया जाएगा। इसें ऑनलाइन भी प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी निकलवाई जा सकती है।

1 comment:

  1. बेसिक शिक्षा सचिव ने वायदा दोहराते हुए कहा है कि भर्ती के लिए तय दिन से ही नियुक्ति पत्र दिया जाने लगेगा। सचिव हीरालाल गुप्ता ने कहा है कि जिन जिलों में पदों की संख्या ज्यादा है, वहां नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया कई दिनों तक चलेगी।
    लेकिन ये जरूर है कि इसकी शुरुआत 19 जनवरी से हो जाएगी। उन्होंने कहा बता दें कि 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती करने के आदेश दिए हैं। सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और बाकी वर्गों के लिए 65 फीसदी कटऑफ रखी गई है।

    Career Opportunities & Basics of Retail Banking


    1000 Posts Assistants National Insurance Company Limited (NICL) : Last Date 31/01/2015


    Rural schools high on enrolment, but low on learning levels: Report

    पांचवें दिन सभी वर्गों में 901 महिला अभ्यर्थी पहुंचीं

    72825 Primary Teacher Latest News Latest Updates : 14/01/2015


    LT Grade Teacher Recruitment UP 6645 Teacher Recruitement News

    UP TGT PGT : DOWNLOAD ADMIT CARD

    प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया


    पांचवें दिन एक हजार महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया : 72825 Primary Teacher Latest News


    UPTET 2011 Result will be Online : Latest News 14/01/2015


    पांचवें रोज भी प्रशिक्षुओं की काउंसलिंग जारी , चार हजार महिला वर्ग के अभ्यर्थी जुटे


    DRDO CHEIF AVINASH CHANDAR SACKED BY GOVERNMENT


    दो दिन में 1120 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग : 72825 Primary Teacher Latest News


    72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग


    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।