SARKARI NAUKRI News
अब कम छात्र होने पर नहीं हटेंगे अनुदेशक
महिला अनुदेशक प्रसूता अवकाश के बदले अवैतनिक अवकाश ले सकती है
सीतापुर। विद्यालय में सौ से कम छात्र होने पर अनुदेशकाें को हटाया नहीं जाएगा। महिला अनुदेशक प्रसूता अवकाश के बदले अवैतनिक अवकाश ले सकती है। यह बात उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र पाठक ने कहीं। उन्होंने बताया अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना निदेशक कुसुमलता श्रीवास्तव से मुलाकात की और अनुदेशकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। परियोजना निदेशक ने बताया सौ से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती दी गई है। अगर किसी कारणवश स्कूल में छात्र संख्या कम हो जाती है, तो अनुदेशकों को हटाया नहीं जाएगा। बताया कि अनुदेशकों के लिए प्रसूता अवकाश नहीं है। लेकिन वे अवैतनिक अवकाश ले सकती हैं। अवैतनिक अवकाश लेने पर किसी भी महिला अनुदेशक का रिनीवल नहीं रोका जाएगा। बताया कि तीन वर्ष पूर्ण होने पर रिनीवल प्रक्रिया स्वत: शुरू हो जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष सतीश सिंह, संजय शुक्ला, प्रवीन कुमार, सत्यकिशोर, संदीप मिश्रा, शराफत, अनुज वर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, मयंक बघेल, शिवपाल, अनूप सिंह, धीरेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। —