UPTET SARKARI NAUKRI News
सूबे में 5वीं के 56% बच्चे हिंदी तक नहीं पढ़ पाते
गणित, हिंदी और अंग्रेजी में गिर रहा पढ़ाई का स्तर
रिपोर्ट में सामने आई पढ़ाई की हकीकत
संस्था असर ने 69 जिलों के सर्वे के बाद जारी की रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। ‘रामपुर में एक मैदान था। वहां कुछ नहीं उगता था। यहां कोई खेलने नहीं जाता था। एक दिन कुछ लोग आए। उन्हाेंने गांव के लोगों को बुलाया। सबने मिलकर तय किया कि यहां बगीचा बनाया जाए। खाद मंगाकर हर तरह के पौधे लगाए गए। सही समय पर पानी दिया गया। आज यहां एक सुंदर बगीचा है। इसलिए यहां सभी खेलने जाते हैं’।
यह एक छोटा सा पैराग्राफ है जिसे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण सरकारी स्कूल की कक्षा 5 में पढ़ रहे 55.9 प्रतिशत बच्चे नहीं पढ़ पाते। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में 4.1 प्रतिशत बच्चे आज भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 2.9 प्रतिशत है। वहीं कक्षा 5 में पढ़ रहे 8.2 प्रतिशत बच्चे अक्षर भी पढ़ना नहीं जानते। वहीं, देश में इसी कक्षा के 5.7 प्रतिशत बच्चे अक्षर नहीं पढ़ पाते।
असर संस्था की ओर से वर्ष 2014 के लिए मंगलवार को जारी वार्षिक स्टेटस एजूकेशन सैंपल सर्वे रिपोर्ट में यह हकीकत सामने आई। इसमें ग्रामीण भारत में स्कूली शिक्षा और बुनियादी शिक्षण को लेकर अध्ययन किया गया है। नई दिल्ली में जारी संस्था की इस दसवीं रिपोर्ट में देश के 585 जिले शामिल किए गए थे, जिनमें 69 जिले यूपी के थे। वहीं देश के 5.7 लाख बच्चों पर यह सैंपल सर्वे किया गया। इनमें उत्तर प्रदेश के 92 हजार बच्चे थे। इस दौरान बच्चों के स्कूल जाने, सरल पाठ पढ़ सकने, बुनियादी गणित को जानने जैसी बातों के बारे में जानकारी जुटाई गई।
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
शुभ सुबह मित्रों
ReplyDelete.
.
.
.
.
नियुक्ति पत्र का वितरण 19 जनवरी से
ही होगा।
चौथी काउंसलिंग में भाग लिए हुए हाई मेरिट
वालों का उन सभी जिलों में नाम
रहेगा जहाँ उन्होंने काउंसलिंग करवाया है, उन
सभी जिलों से उनके लिए नियुक्ति पत्र
जारी किया जाएगा।
फिलहाल कहीं से कोई पेच नहीं है। सब कुछ
सामान्य है। चौथी काउंसलिंग के अत्यधिक
फाइलों का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा,
रजिस्टर अथवा सूची क्रमांक से काउंसलिंग में
सम्मिलित उन लोगों का डाटा अलग
किया जा रहा है जो पिछली काउंसलिंग के
चयनित कट ऑफ से अधिक वाले हैं।
हम लोगों के नियुक्ति पत्र का प्रारूप BSA
कार्यालय में आ भी चुका है, उसमें हमारे विवरण
को भरा जाएगा और वितरित कर
दिया जाएगा।
चार चरणों में नियुक्ति पत्र का वितरण
किया जाएगा इसलिए अगर आपका कट ऑफ
पहले चरण के लिए नहीं आता है तो परेशान मत
होइयेगा । यह बहुत कुछ काउंसलिंग के ही जैसे
होने जा रहा है अधिक जिलों में फार्म भरने
का जो प्रभाव काउंसलिंग पर
पड़ा था वही कुछ वैसा ही अधिक जिलों में
काउंसलिंग करवाने का प्रभाव नियुक्ति पत्र
वितरण पर भी पड़ेगा।
यह अनुमान कोई नहीं लगा सकता कि प्रथम चरण
में कितने तक वालों को नियुक्त पत्र मिल
जाएगा। सिर्फ इंतजार कीजिए।
कम अंक वाले घबराये नहीं क्योंकि अधिक
सीटों वाले जनपद से अब हाई मेरिट वाले हटेंगे और
अपने गृह जनपद की ओर जाएंगे जिससे निचे
वालों का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर तीसरे
काउंसलिंग तक चयनित कम अंक वालों ने
सीतापुर लखीमपुर शाहजहाँपुर कुशीनगर बहराइच
श्रावस्ती बलरामपुर सिद्धार्थनगर बदायूं
गोंडा और पीलीभीत में से किसी भी तीन
जिलों में काउंसलिंग
करवाया होगा तो उसको नियुक्ति पत्र जरूर
मिलेगा भले ही अंतिम चरण में मिले लेकिन
मिलेगा जरूर।
महिला काउसिंलिंग कम्पटीशन का अंतिम दिन आज है ।
ReplyDelete इसमें विभाग ने कोर्ट द्वारा आदेशित कट आफ के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया , सबकी काउसिंलिंग कराई ,कोई नहीं छूटा , अतः अब कोई नहीं कहेगा कि मेरी काउसिंलिंग नहीं हुई । जो छूट गया स्वयं भुगते ।
कई डाईट से कार्य शुरू करने की सुगबुगाहट आनी शुरू हो गयी है , जहाँ फाइलों की छंटाई हेतु बीटीसी के तमाम अभ्यर्थियों की मदद लेना प्रारम्भ कर दिया गया है । जिसमें उन्हें यह निर्देश दिया है कि तीसरी तक जारी हुई सूची में उस जनपद की डाईट का जो कट आफ जारी हुआ है , उस कट आफ से फाईल को इकट्ठा करना शुरू करना है और हाई मेरिट तक जमा करना है ।
कटआफ से नीचे आ रहे अभ्यर्थियों की फाइलें एक ओर रख दीं जा रही हैं । प्रत्येक कैटेगरी के लिये दो बीटीसी छात्र नियुक्त किये गये हैं । बीटीसी छात्र कट आफ के अन्दर आने वाले सभी अभ्यर्थियों की फाइलें लेकर एक ओर इकट्ठी कर रहे हैं एवं दूसरा कैन्डीडेट हाथों में एक रजिस्टर लिये बैठा है जो उस अभ्यर्थी की जन्मतिथि , कंट्रोल आईडी , कम्प्यूटर आईडी ,टीईटी रोल नंबर तथा वर्ग व विषय , नोट कर रहा था ।
यहरजिस्टर कम्प्यूटर आपरेटर बाबू को थमा दिया जायेगा । जो सब फीड करेगा । उम्मीद है कि तीन दिनो में कार्य खत्म हो सकता है ।
प्राप्तवर्तमान सूचनाओं तक 400 अभ्यर्थियों को छांटा जा चुका था । क्षमा करें गोपनीयता के चलते जनपद का नाम नहीं बता सकता ।
इधरकल नियुक्ति पत्र का प्रारूप भी जारी किया जा चुका है जो जनपद के बीएसए अधिकारियों तक आ चुका है । जिसमें आपका नाम , पिता का नाम पता तथा जहाँ विद्यालय मिलेगा उसके लिये ब्लाक , ग्राम व जिला भर कर बीएसए आपके हस्ताक्षर कराकर व स्वयं भी हस्ताक्षरित करके 7 दिनों के अन्दर ज्वाईन करके संबंधित ब्लाक बीआरसी व बीएसए आफिस में रिपोर्ट करने को कहेगा ।
# जुगाडबाज लोग बंद विद्यालय के लिये सूची जारी होते ही दौड लगाना शुरू कर देंगे ।
# फिलहालप्रत्येक जनपद की डाईट से अभी कार्य शुरू होने की खबर नहीं है केवल कुछ ही फारवर्ड हैं । कुछ तो आज से काम खत्म करने के बाद तब तक चुप्पी साध कर बैठ जायेंगे जब तक उनके लिये अति महत्वपूर्ण / तत्काल वाला आदेश नहीं आ जायेगा तब जाकर उनके कान में जूं रेंगेगी ।
# अबकाउसिंलिंग भी हो चुकी है सूची भी तीसरी तक जारी हो चुकी है । तारीख भी 19 को लगभग तय माना जा रहा है । पर आप तो जानते हैं कि ये है मेरा यूपी महान ,,,कुछ लोगों को बीमारी होती है कि जब तकपिछवाडे पे लात न पडे तब तक रजाई ताने सोते ही रहते हैं ।
# अतःकल से केवल एक ही काम करना है और वो है डाईट वालों का खून पीना ,,,रोज दौड लगाओ जैसे मैं लगा रहा हूँ । ताकि वो शिथिल न पड जायें । आपकी सक्रियता और जागरुकता आपके भविष्य को संवारने के लिये बेचैन खडी है ।
सबअच्छा होगा ।
Sir in shiksha mitro ka kya hoga kya ye bina tet ke hi join karenge kya aur humare tet bhai bahr ho jayenge
ReplyDeleteAgar ye shiksha mitra in ho gaye aur tet pas bahr to ye hum sabhi ke liye sharm ki bat hai aur tetian ke khilaf gov ki jeet
ReplyDeleteऐसा कतई नही होगा क्योँकि न्यायपालिका भी कोई चीज होती है उनके पिछवाडे पर लात मारने के लिए अभी जैसे कल 10 हजार के मामले मे मारा है ।
ReplyDeleteचूक गए तो फिर नहीं मिलेगा मौका
ReplyDeleteसिद्धार्थनगर:
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आखिरी दिन बुधवार को काउंसिलिंग होगी।
इसके बाद 19 जनवरी को सिर्फ एक दिन में नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे में यदि कोई चूक गया तो उसे दुबारा मौका नहीं मिलेगा। आस-पास के जिलों में अभ्यर्थियों को मैराथन दौड़ लगानी पड़ सकती है।
बेसिक शिक्षा सचिव की बैठक से लौटकर आए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डायट प्राचार्य डा. कौशल किशोर ने जागरण को बताया कि सिर्फ एक दिन नियुक्त पत्र बांटने का निर्णय लिया गया है।
पूरे प्रदेश में एक साथ एक दिन ही नियुक्ति पत्र जारी होंगे। यहां दो हजार पद रिक्त हैं। जिस हिसाब से एक-एक अभ्यर्थियों ने कई जगहों से फार्म भरे हैं, उसे पचास फीसद भी सीट भर जाए इसकी उम्मीद कम है। इस जिले में कोई आना नहीं चाहता।
जिन्होंने भी अपनी काउंसलिंग करायी है, मेरिट के आधार पर उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। पहले जो स्कूल बंद और एकल हैं वहां पर प्रशिक्षण के लिए तैनाती की जाएगी।
टेट में सामान्य के 105 एवं आरक्षित के 97 मेरिट के अभ्यथियों को क्रमवार मौका मिलेगा। इसके लिए मूल प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे। तीन माह का डायट में प्रशिक्षण होगा। बीआरसी पर पचास-पचास आवेदकों को प्रशिक्षण देने के लिए शासन में बात चल रही है।
उम्मीद है कि इसके लिए अनुमति मिल जाएगी। डायट पर अभिलेख के रखरखाव एवं अन्य जानकारियां दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एबीआरसी पर दो दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि अभ्यर्थी यह चाहेंगे कि उन्हें नियुक्ति पत्र कई जिलों में मिल जाए। यदि ऐसा वह कर भी लेते हैं तो आन लाइन चेकिंग में पकड़े भी जा सकते हैं।
इसलिए एक ही जगह नियुक्ति पत्र लेकर वह अपने नौकरी की शुरूआत करें।
दो लड़कियां आपस में बातें कर
ReplyDeleteरहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद
किसी भी लड़के
पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले
झूठे,
धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ?तेरे
बॉयफ्रेंड
ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे,
धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद
उसका मुंह
भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों,
ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे
किसी और लड़की के साथ पकड़
लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे
बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने
मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के
लिए
शहर से बाहर जा रहा है।
Suprime court ke faishle me prayukt "mall practice" ko nikalkar niyukti dene ka asar...ab c. d. hoga online...ku6 log iska v shrey lene ki hod krege..jai nyaypalika
ReplyDeleteदोस्तोँ अभीतक सरकार के पास टेट-2011 का कोई रिकार्ड नही था !!!!!
ReplyDeleteऔर अब जब हर जगह से # जुतियाकरभगाया गया ,बचने का कोई रास्ता नही बचा तो # परिषदके पास रिकार्ड रातोरात आ गया .....!!!!
.....लेकिन इन मीडिया वालो पर से # भांगका नशा अभी भी नही उतरा है 19 जनवरी की जगह 19 फरवरी लिख रहे है ......
hamare yahan ka b.s.a (sitapur) to suspend ho gya.
ReplyDeleteab joining letter kaun dega ?
दस हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
उत्तर प्रदेश के करीब 10 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगा ग्रहण मंगलवार को छंट गया। सर्वोच्च अदालत ने इन शिक्षकों की नियुक्ति को सही ठहराते हुए प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि इनके पास प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए वांछनीय योग्यता नहीं है।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है।
दूसरे पक्ष को नोटिस जारी करने से पहले ही सर्वोच्च अदालत ने मामले का निपटारा कर दिया। वास्तव में इन शिक्षकों ने डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) कर रखा है और इसी आधार पर इन सभी को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त किया गया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस आधार पर उनकी नियुक्ति को चुनौती दी थी कि इनके पास वांछनीय योग्यता नहीं है। सरकार की इस दलील को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी नकार दिया था। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के दिशानिर्देशों के तहत होनी चाहिए। वहीं सरकार का मानना था कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए स्नातक होने के साथ-साथ बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) जरूरी है। छात्रों की ओर से पेश वकील अवनीश सिंह का कहना था कि शिक्षकों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन एजुकेशन कर रखा है और इसे रिहेबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) से मंजूरी मिली हुई है। अगस्त 2010 में एनसीटीई ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह शर्त तय की थी। इतना ही नहीं ये शिक्षक टीचर इलेजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) भी पास कर चुके हैं। इन दस हजार प्राथमिक शिक्षकों में से करीब चार हजार की नियुक्ति हो चुकी है और उनकी काउंसिलिंग भी शुरू हो चुकी थी। वहीं करीब छह हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी बाकी है।
बीएसए के सस्पेँड होने से कोई काम नही रुकता है जब सभी जगह पर नियुक्ति मिलने लगेगी तो सितापुर के लोग तमाशा देखेंगें ?
ReplyDeleteअब पूरी सम्भावना है कि 19 को ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे इसलिए आप लोग पूरी तैयारी मे रहे , ठण्ड से बचने के पूरे इन्तजाम कर लो । क्यो कि सभी डायटो पर तेजी से कार्य चल रहा है । किसी किसी डायट मे टेट मार्क्स के हिसाब से ही फाइल जमा करने के काउन्टर बना दिये है ताकि बाद मे ज्यादा परिश्रम न करना पडे। इसलिए,,,,,,,
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
" सावधान ,
.
.
.
.
.
.
.
होशियार ,
.
.
.
.
.
.
.
तैयार "
aap to bhadak gaye shreeman !
ReplyDeletehum to bas itna puchna chah rahe the ki jab b.s.a suspended hai to niyukti patra kaun dega, kiske sign honge niyukti patra me ?
anyway....thanks for kind reply.
Har officer ke kam Ko sambalne ke lie asistant bhi hote h
Deleteडिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) विशेष शिक्षा करने वाले भी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए पात्र होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही वर्ष 2010 में प्राइमरी स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने वाले डीएड वालों की सहायक अध्यापक बनने की दावेदारी मजबूत हो गई है।
ReplyDeleteबेसिक शिक्षा विभाग ने पांच साल पहले प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। इसमें डीएड वालों ने भी आवेदन किया था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्हें अपात्र मान लिया था। विभाग का कहना था कि शिक्षक भर्ती के लिए स्नातक के साथ बीटीसी होना अनिवार्य है और डीएड वाले इसके लिए पात्र नहीं हैं। तब डीएड धारी हाईकोर्ट पहुंच गए। कोर्ट ने डीएड वालों के पक्ष में फैसला दिया था। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ विशेष याचिका दाखिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है। दूसरे पक्ष को नोटिस जारी करने करने से पहले ही शीर्ष कोर्ट ने मामले को निपटारा कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की यूपी सरकार की याचिका
2010 में दस हजार शिक्षकों की निकाली गई थी भर्ती
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाऐँ!
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
इस पावन पर्व पर तिल युक्त गजक,खिचड़ी,मूँगफली आदि का भोजन करना बड़ा पुण्यमय होता है तथा हर त्यौहार की परम्परा निभाने के साथ अपने विचारोँ और कर्मोँ को भी निरंतर सुधारने पर ध्यान देँ ताकि हम सब वास्तविक खुशी पा सकेँ।
May This Festival Fulfill All Your Life’s Wishes
ReplyDeleteIts My Prayer And Wish
That The Cool Warmth Of Bonn Fire,
Delicious Sweetness Of GUR And REWRI
During This Season Remain With You Forever.
Happy Makar Sankranti to all my friends!!
Happy makarsankranti you too.
DeleteAap sbko happy makarsankranti...:)
DeleteBhai Jnr ki bhi koi jankari ho to share kro.....please!!!
ReplyDeleteहाय अल्ला !
ReplyDelete.
.
.
इसका मतलब आज फिर से नहाना पड़ेगा लेकिन अभी तो नये साल पर नहाया था
फिर आज ओ गोड !
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सभी को........
ReplyDeletedhanyawad umashankar ji (tprt)
ReplyDeleteaapka parv bhi mangalmay ho.
hi
ReplyDeletekya jrt walo ko apna oroginal documents DIET se nikalwana hoga.aur aesa karne se kya unka jrt se selection nirast nahi hoga anyone please.
ReplyDeletehi
ReplyDeleteदेर रात 3 बी एस ए से हुई वार्ता का प्रारूप इस प्रकार
ReplyDeleteसभी से सूचना ये मिली की नियुक्ति पत्र वितरित 19 जन से होंगे फिलहाल कितने चरण में ये आगे की स्थिति में निर्धारित होगा
2 ने कन्फर्म किया है की यदि एक भी जिले में कॉन्सल्लिंग की है और 3रड लिस्ट में नाम है तो प्रथम चरण में ही नियुक्ति पत्र सभी 3रड तक लिस्टेड जिलो में निश्चित रूप से में मिलेगा
तो ऐसे मित्र किसी वजह से 4थी कोन्सिल्लि में कुछ जिलो या अन्य जिलो में सम्मिलित नही हो सके आस्वस्थ रहे और नियुक्ति प्राप्त करने के लिए तैयार रहे बस आपका नाम 3र्ड तक finalized में होना चाहिए
1 ने थोडा अलग होकर जानकारी दी की 4रथ को भी सम्मिलित करेंगे पर 17 तक यदि 4रथ के बेस पर काम पुरा हुआ तभी अपितु उन्हें अगले चरण में कंसीडर कर सकते हैं जो फरवरी के प्रथम सप्ताह तक किसी भी हालात में पूरा होगा
जानकारी मिक्स है गोपियता वश जिलो का नाम जाहिर नहीं किया जा सकता
अभी बहुत से गोपनीय तथ्य आने वाले दिनों तक उजागर होंगे
अधिकतर पर सभी नहीं , जिले व् सरकार अपनी जान बचाने के लिए पहले भी प्रत्यायन वेदन का दिखावा करा चुके है अब नियुक्ति के दौर में भी सभी को सब जगह दौड़ने का मौका दे रहे हैं जल्द जाहिर होगा
शाम से लगने वाली मकर संक्रांति की अग्रिम बधाई
ReplyDeleteअखबारवाले भी ना
ReplyDelete19 फरवरी ?????
ओह शायद सैलरी प्रोसेस की डेट ले कर चल रहे है
Nannu bhaiya mene 2nd counselling rampur me krwai thi. Mera naam selected list me bh hai. Mere neeche 39 candidates h obc female me. Maine 2nd counselling khi nh krwayi. To kya mere out hone k chances ho skte h. Sab confuse kr rhe h. Plzz sir plz reply. Mere tet marks 110 h
ReplyDeleteदीपिका
ReplyDeleteप्रथम चरण नियुक्ति का मूल आधार प्रदर्शित हो रही counselled लिस्ट ही है
डाइट कर्मचारी प्राचार्य और न्यूज़ पेपर से दूर हटकर जिले के
बी एस ए से कन्फर्म कर सकती हैं
Makarskranti ki, TPRT JI, RAJESH JI, NANNU JI, RAMDEV JI, AMIT JI & baki sabhi tet qualifieds ko bahut bahut badhai......
ReplyDeleteजैसा कि आज के समाचार पत्रों मेँ टीईटी 2011 की सीडी आनलाइन होने जैसी खबर मिली,और एक दिन पहले पत्राचार से बीएड करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाये जाने की बात कही गयी,इन सब घटनाक्रमों से यह सिद्ध होता है कि सरकार एक तीर से दो निशाने लगाना चाहती है,एक तो वह फर्जियों को बाहर करेगी जिससे संख्या कम होगी और दूसरा 97/105 का उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन भी हो जाएगा,परन्तु क्या होंठ चाटने से प्यास मिट जाएगी,क्या ऐसा करने से समस्त 105/97 और इससे कम प्राप्तांक वाले भाईयों का भला हो जाएगा,फिलहाल ऊँट को पहाड़ की ऊँचाई का अहसास हो चुका है,,निवेदन करता हूँ सभी भाई एकमंच पर आ जाएँ और जिससे हम अपना हक प्राप्त कर सकें ।
ReplyDelete
ReplyDeleteतो अभ्यर्थियों को लगानी होगी मैराथन दौड़
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जिस हिसाब से एक-एक अभ्यर्थियों ने कई जगहों से फार्म भरे हैं, उसे पचास फीसद भी सीट भर जाए इसकी उम्मीद कम है। इस जिले में कोई आना नहीं चाहता। जिन्होंने भी अपनी काउंसलिंग करायी है, मेरिट के आधार पर उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। पहले जो स्कूल बंद और एकल हैं वहां पर प्रशिक्षण के लिए तैनाती की जाएगी। टेट में सामान्य के 105 एवं आरक्षित के 97 मेरिट के अभ्यथियों को क्रमवार मौका मिलेगा। इसके लिए मूल प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे। तीन माह का डायट में प्रशिक्षण होगा। बीआरसी पर पचास-पचास आवेदकों को प्रशिक्षण देने के लिए शासन में बात चल रही है। उम्मीद है कि इसके लिए अनुमति मिल जाएगी। डायट पर अभिलेख के रखरखाव एवं अन्य जानकारियां दी जाएगी।
anamika ji
ReplyDeleteaapko bhi makar sankranti ki dher sari badhai !
Happy makarsankranti all of you friends...
ReplyDeleteTiger Ji n nannu Bhai plz help mere documents lakhimpur mein jama hain 19 Jan se joining letter milega to kya mujhe abhi documents laane hinge n reservation bhi 18 ka Kara lena chaiye b coz I m from bijnor
ReplyDeleteMr prt sir agr kisi candidate ko 1st round me kisi aisi jagah se niyukti patr milta h to.or agr veh vha join na krke 2nd round ka wait kre jjisse kisi pas k jile me cut off m aa ja tokya ve phli bar me niyukti patr na lekr wait kr skta h.ya fir uska selection rejet ho jayega
ReplyDeleteबेसिक शिक्षा सचिव ने वायदा दोहराते हुए कहा है कि भर्ती के लिए तय दिन से ही नियुक्ति पत्र दिया जाने लगेगा। सचिव हीरालाल गुप्ता ने कहा है कि जिन जिलों में पदों की संख्या ज्यादा है, वहां नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया कई दिनों तक चलेगी।
ReplyDeleteलेकिन ये जरूर है कि इसकी शुरुआत 19 जनवरी से हो जाएगी। उन्होंने कहा बता दें कि 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती करने के आदेश दिए हैं। सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और बाकी वर्गों के लिए 65 फीसदी कटऑफ रखी गई है।
Career Opportunities & Basics of Retail Banking
1000 Posts Assistants National Insurance Company Limited (NICL) : Last Date 31/01/2015
Rural schools high on enrolment, but low on learning levels: Report
पांचवें दिन सभी वर्गों में 901 महिला अभ्यर्थी पहुंचीं
72825 Primary Teacher Latest News Latest Updates : 14/01/2015
LT Grade Teacher Recruitment UP 6645 Teacher Recruitement News
UP TGT PGT : DOWNLOAD ADMIT CARD
प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया
पांचवें दिन एक हजार महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया : 72825 Primary Teacher Latest News
UPTET 2011 Result will be Online : Latest News 14/01/2015
पांचवें रोज भी प्रशिक्षुओं की काउंसलिंग जारी , चार हजार महिला वर्ग के अभ्यर्थी जुटे
DRDO CHEIF AVINASH CHANDAR SACKED BY GOVERNMENT
दो दिन में 1120 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग : 72825 Primary Teacher Latest News
72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग
अगर आपको लखीमपुर नही ज्याइन करना है तो अपने कागज निकाल लेना !
ReplyDeleteक्योँकि अभी तक की अपूर्ण सूचना के अनुसार केवल एक ही दिन (19जनवरी) को ही मिलेगा !
आप दूसरे राउंड का वेट न करते हुए अपनी सीट पहले ही दिन सुनिश्चित करें अन्यथा अगले दिन आपके सारे जिले बंद किए जा सकते हैं नौटंकी कंपनी के द्वारा !
ReplyDelete(1) SCERT कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर नियुक्ति-पत्र दिनाँक 19 जनवरी 2015 से वितरित किये जाने की संभावना जतायी जा रही है,,श्री मनोज अहिरवार जी से यह पूछे जाने पर कि चतुर्थ काउंसलिंग में इतने बड़े पैमाने पर उलट-फेर होने के बाद क्या यह सम्भव है की नियुक्ति-पत्र निर्धारित समयावधि में वितरित किये जा सकेंगे?, उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह हमारा सरदर्द है और यदि कोई आकस्मिक बाधा नहीं आयी तो नियुक्ति-पत्र आपको 19 जनवरी को दिए जाने की पूरी-पूरी संभावना है,,,(कुल मिलाकर पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें)
ReplyDelete(2) 72825 शिक्षक भर्ती की चतुर्थ काउंसलिंग का आज आखिरी दिन है और प्रत्येक डायट पर फीडिंग का कार्य भी द्रुति गति से समानांतर रूप से चल रहा है,,,इस काउंसलिंग में सबसे बड़ा उलटफेर वे भाई/बहन करेंगे जिन्होंने एक जनपद में चयन सूची में नाम आने के बावजूद अन्य जनपदों में छलाँग लगा दी है,,फिलहाल जनपदों के पिछले कट ऑफ के आस-पास का डाटा SCERT भेजा जाएगा और जो भाई मात्र खानापूर्ति के लिए दौड़ाये गए हैं उनकी संख्या टेट प्राप्तांकों के अनुसार बताते हुए उनके दस्तावेज सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं।
(3) राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों की द्वितीय बैच समायोजन में 92000 पदों को मंजूरी दे दी,,हालाँकि 56000 शिक्षामित्रों के वेतनमान के मामले में राज्य सरकार को अभी केंद्र से कोई आश्वासन/सफलता नहीं मिली है लेकिन बेशर्मी की हद पार करते हुए राज्य सरकार उधारी किश्तों पर सरकारी दामाद पालने जा रही है।
(4) हाई कोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में शिक्षामित्रों के खिलाफ दाखिल की गयी रिट संख्या 3205/2014 और 3194/2014 की अगली सुनवाई दिनाँक 19/01/2015 को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी एवम् जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी की बेंच में संभावित है जिसमें NCTE के धाँसू काउंटर की वजह से राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों के पक्ष में पैरवी करने हेतु एडवोकेट जनरल (उत्तर प्रदेश) सुश्री बुलबुल गोदियाल को मैदान में उतारा है जो NCTE अधिवक्ता एम्0एम्0 अस्थाना द्वारा फ़ाइल किये गए काउंटर का विरोध/जवाब देंगी।
(5) हाई कोर्ट इलाहाबाद में शिक्षामित्रों के खिलाफ दाखिल रिट का कहीं अता-पता नहीं मिल पा रहा है जिसमें 05,12 के बाद 19 जनवरी की डेट पड़ी है,,,फिलहाल यदि टेट बंधु यदि अपने अधिकारों के बारे में सजग हुए तो शायद इस बार सुनवाई हो जाए और शिक्षामित्रों का सफाया हो सके,,सारी विधिक औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं एवम् मात्र अंतिम बहस होनी बाकी है अतः संभावना प्रबल है।
कुल मिलाकर 72825 शिक्षक भर्ती एक सुखद अंत की तरफ अग्रसर है और जल्द ही हमारे कुछ भाइयों के जीवन में खुशियाँ छलकेंगीं,,,हमारे कुछ भाई जो अभी तक कट ऑफ में सम्मिलित नहीं हो पाये हैं उनको शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट में अपने समर्थन में उचित पैरवी करने की जरूरत है,,,इस कार्य में वे किसी नेता विशेष का समर्थन प्राप्त करने की इच्छा का त्याग कर स्वयं आगे आएँ तो ज्यादा बेहतर होगा।
धन्यवाद,
जय हिन्द-जय टेट।।
vinay singh
ReplyDeletejab tumse main koi question puchu, tab jawab de lena.
bina puche beech me bolne ki aadat theek nahi hai.
wo question umashankar ji (tprt) ke liye the. unke aur rajesh singh ke alava aur koi bhi is layak nahi ki kisi ki samasya dur kar de.
aur tum to bilkul bhi nahi.
गुड नाइट 98
ReplyDelete