/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, April 14, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षकों की भर्ती

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षकों की भर्ती



 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,



UPTET BLOG :



आजकल जूनियर भर्ती के आवेदक बड़ी पेशोपस में हैं हाल की न्यूज़ पेपर की खबर उन्हें उलझन में डाल दिया है की सारी भर्ती टेट मेरिट से होंगी ।
मेरे ख्याल से 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट मेरिट सही थी क्यूंकि यू पी टी ई टी 2011 परीक्षा सभी लोगों के लिए कॉमन एग्जाम थी
उत्तर प्रदेश सरकार उस दौरान नियम टेट से भर्ती का नियम निर्धारित कर चुकी थी (उस दौरान इलाहबाद न्यायलय ने टेट के १००% वेटेज को एन  सी टी ई नियम विरुद्द नहीं माना था ) और प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी

जूनियर भर्ती में यू पी टी ई टी 2011 उत्तीर्ण परीक्षार्थी, यू पी टी ई टी 2013 उत्तीर्ण परीक्षार्थी , और सी टी ई टी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था
तो सभी के लिए किसी परीक्षा द्वारा टी ई टी मेरिट से भर्ती मुश्किल है क्यूंकि परीक्षाएं असमान स्तर की थी , इस भर्ती से पूर्व में कोई 100 फीसदी वेटेज निर्धारित नहीं था और भर्ती के नियम अलग थे ,
एन  सी टी ई ने टेट मार्क्स के वेटेज की बात कही है पर इसका निर्धारण चयन करने वाली संस्था पर छोड़ा  है ,
वेटेज कई तरह का हो सकता है - परीक्षा में सामान अंक होने पर अधिक टेट मार्क्स वाले को वरीयता , टेट मार्क्स के अंको का एक निश्चित प्रतिशत / वेटेज
को चयन में शामिल किया जाना

कुछ संस्थाओं के वी एस आदि ने चयन में टेट मार्क्स के वेटेज को नहीं भी लिया है (क्लियर नहीं है की कैसे टेट मार्क्स का वेटेज ले रहे हैं ), यह भी हो सकता है की इन संस्थाओं की चयन प्रक्रिया को किसी ने कोर्ट में चेलेंज नहीं किया हो

सभी बातों पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आना बाकि है और टेट मार्क्स के वेटेज को जोड़कर चयन प्रक्रिया पूरी होने की संभावना दिख रही है
निराश न हों , आवेदकों का ख्याल देश का सर्वोच्च न्यायलय  और सरकार जरूर रखेगी

62 comments:

  1. जब हम सबको यह ज्ञात हो चुका है कि सरकार
    सभी फार्मों का ब्यौरा आनलाइन
    करेगी जिसमें हम खुद के
    द्वारा भेजी गयी पूरी जानकारी पुनः देख
    सकेंगे । और सुधार कर सकेंगे । तो प्रश्न यह है कि यह
    सुधार कैसे हो सकेगा इसका उत्तर
    यही देना चाहूंगा कि इसके लिये
    आपको आवेदित जिले पर क्लिक करना होगा और
    अपनी आवेदित जन्मतिथि , आवेदित रोल नंबर ,
    तथा नाम आदि डालकर अपना ब्यौरा देखने और सुधारने
    का मौका मिलेगा । तो एक सलाह हे कि ऐसी स्थिति में
    किसी को भी अपनी डिटेल न
    दें अन्यथा आपके साथ वह खिलवाड़ कर सकता है और आपके
    द्वारा दी गयी जानकारी को दुर्भावनावश
    बदल सकता है । अतः सतर्क रहें और
    अपनी जानकारी सार्वजनिक न करें मदद
    यदि किसी से मांगे तो वह विश्वसनीय
    हो । बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  2. -हम हैं बेमिसाल
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    माननीय सु.कोर्ट से अंतरिम आदेश आने के बाद
    विभाग सहित “अधिकतर हम सभी” के द्वारा अगर
    किसी की बाट देखी जा रही थी तो वो थे सी.एम.।
    अब इनकी तरफ़ से हरी झंड़ी दिखा दी गई है तो अब
    बाकी का शेष काम विभाग का बचता है। बेसिक
    शिक्षा सचिव, प्रमुख सचिव कदापि नही चाहेंगें कि ये
    लोग हमारी भर्ती में किसी भी प्रकार
    की देरी का कारण बनें। नेता लोग तो कोर्ट की एक
    बार को अनदेखी भी कर सकते हैं (जैसा कि अक्सर
    करते भी रहते हैं) परंतु अफ़सर ऐसा करने के बारे में
    तो सोच भी नही सकते।
    .आज भी स्पेशल मीटिंग है। इसमें ही निर्णय
    लिया जायेगा कि आगे कि कार्यवाही को कैसे अंजाम
    दिया जाये।
    .
    सम्भव है, फ़ीस वापस लेने वालों के बारे में भी इसमें
    निर्णय लिया जायेगा।
    .
    सो, इनके बारे में या तो मीटिंग के बाद ही या फ़िर
    जी.ओ. आने के बाद ही क्लियर हो पायेगा।
    .
    न्यू एड़ की फ़ीस वापसी के बारे में तो माननीय
    सु.कोर्ट अपना फ़ैसला सुनायेगी कि १५वें संशोधन के
    रद्दीकरण के कारण रद्द हुए न्यू एड़ से भरे गये
    आवेदनों की फ़ीस वापस की जाये या फ़िर इसमें आये
    आवेदनों को फ़ीस के साथ सुरक्षित रखकर दफ़न हुए
    न्यू एड़ की जगह इसका न्यू वर्जन लाया जाये
    ताकि शिक्षकों की भरपाई हो सके।
    शिक्षकों की कमी के कारण बेसिक शिक्षा की दशा से
    कोर्ट तो अवगत है ही।
    .
    जी.ओ. आने पर ही पता चल पायेगा कि हमें अपने
    बी.एड़. कालेज का एन.सी.टी.ई. का लैटर
    चाहियेगा या नही। फ़िर भी स्पष्ट कर दूँ कि अगर
    चाहियेगा भी तो यह कालेज की मोहर सहित
    हस्ताक्षरित होना चाहिये।
    .
    तो चाहियेगा या नही नही चाहियेगा, यह तो समय
    ही बतायेगा परंतु अगर आप इसे अभी से तैयार रखेंगें
    तो बुराई ही क्या है।
    .
    अकेड़ेमिक वाले एक नं के बेवकूफ़ है। पता नही क्यूँ
    इस बात को ये बार-बार सिद्ध करके
    क्या दिखाना चाह रहे हैं।
    .
    इनकी मोटी बुद्धि में यह बात आखिर घुसती क्यूँ
    नही कि इनकी चहेती सरकार जब हमारे ओल्ड़ एड़
    का कुछ न बिगाड़ सकी, मात्र इसे लेट करने के, तो ये
    तो किस खेत की मूली हैं!
    .
    वैसे कहीं ये कोर्ट का भय दिखाकर अपने लुटे-पिटे
    साथियों को और तो लूटने-पीटने के चक्कर में
    नही हैं?????
    .
    सु.कोर्ट ने कुछ कर दिया तो ठीक अन्यथा इनके लिये
    इससे अच्छा विकल्प नही हो सकता कि ये हमारे
    ओल्ड़ एड़ के पीछे न पड़कर चुपचाप अपने घर बैठे। ये
    लुटने-लूटने के सिवा और कुछ नही कर सकते।
    सु.कोर्ट ही इन्हें राहत दे सकती है
    नही तो एन.सी.टी.ई. की समय
    सीमा तो कभी की समाप्त हो चुकी।
    .
    ये अपना कुछ और देखें क्यूँकि अब बी.एड़ वाले रखे
    ही कहाँ जाने हैं प्राइमरी में........

    ReplyDelete
  3. 2012 के आवेदकों ने भी मांगी शिक्षक की नौकरी ----
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2012 में निकले विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने वाले टीईटी पास बीएड वालों ने भी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 72,825 शिक्षक भर्ती के लिए दो बार अलग-अलग चयन प्रक्रिया के आधार पर विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए हैं। नवंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का आवेदन लिया था और 2012 में मौजूदा अखिलेश सरकार ने शैक्षिक मेरिट के आधार पर आवेदन लिया।

    ReplyDelete
  4. आज से भरें यूजीसी नेट के ऑनलाइन फॉर्म
    लखनऊ(ब्यूरो)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के ऑनलाइन फॉर्म मंगलवार से भरे जा सकेंगे। यूजीसी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी पांच मई तक फॉर्म भर सकते हैं। इस बार 29 जून को परीक्षा होगी।
    यूजीसी की नेट हर वर्ष साल में दो बार दिसंबर व जून के आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है। मंगलवार से शुरू हो रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी पांच मई तक फॉर्म भर सकेंगे, वे बैंक चालान के माध्यम से इस दिन एप्लीकेशन फीस भी जमा कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें जमा किए गए ऑनलाइन फॉर्म की कॉपी, जमा की गई फीस का चालान और अटेंडेंस स्लिप की कॉपी नोडल सेंटर में जमा करनी होगी। राजधानी में लखनऊ यूनिवर्सिटी को नेट का नोडल सेंटर बनाया गया है। सामान्य वर्ग के वे अभ्यर्थी, जिनके पीजी में 55 प्रतिशत अंक हैं और ओबीसी व एससी-एसटी के वे अभ्यर्थी जिनके पीजी में 50 प्रतिशत अंक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 450 रुपये, नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी के स्टूडेंट्स के लिए 225 रुपये व एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए यह 110 रुपये है।
    5 मई तक स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन, 29 जून को होगी परीक्षा
    इस बार महिला अध्ययनमें भी दे सकेंगे परीक्षा
    यूजीसी नेट में इस बार अभ्यर्थी 95 विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। इसमें ह्यूमनिटीज व सोशल साइंस में पीजी करने वाले स्टूडेंट महिला अध्ययन में, भूगोल में पीजी के अंतिम वर्ष में पॉपुलेशन स्ट्डीज में विशेषज्ञता हासिल करने वाले और मैथमेटिक्स व स्टेटिक्स में पीजी करने वाले स्टूडेंट पॉपुलेशन स्ट्डीज में नेट की परीक्षा दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  5. umasankar ji aj merit kitni rahegi kal to 108 thi?

    ReplyDelete
  6. दोस्तो कुछ गुणांक सपोर्टर ये कह रहे है
    कि वे सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर रोक
    लगवा देगे और फैसला बदल जायेगा तो मेरा उन
    लोगो से एक प्रश्न है कि आखिर
    सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर रोक
    लगाये गा कौन ? क्या सुप्रीमकोर्ट से
    भी बड़ी कोई कोर्ट है ?
    इसका एक उत्तर यह हो सकता है लार्जर
    बेन्च' तो मै आप लोगो को यह बता दू कि लार्जर
    बेन्च पहले से ही गठित कोई
    बेन्च नही होती है
    इसका गठन तब किया जाता है जब मामला बहुत
    उलझ गया हो और संवैधानिक संकट
    की स्थिती उत्पन्न
    हो गयी हो जैसा कि हाईकोर्ट मे
    नानटेट को लेकर हुआ था परन्तु ७२८२५
    का मामला बहुत
    ही क्लीयर है यह
    तो सिर्फ दो सरकारो के बीच
    की राजनीति का सिकार
    हुई है यह बात कोर्ट
    भी अच्छी तरह से
    जानती है अौर ऐसा मैटर साल्व
    करना कोर्ट के बाए हाथ का खेल था
    जैसा कि दत्तू सर ने प्रथम हियरिंग मे
    किया भी l कोर्ट इस तरह के
    बहुत से मैटर अतीत मे साल्व कर
    भी चुकी है सो ७२८२५
    का मैटर खत्म हो चुका है अब आगे
    १५वा संसोधन तथा उससे नियुक्ति पा चुके
    लोगो और नान टेट मैटर पर
    ही सुनवायी होनी है/
    सो मै सभी लोगो से यह
    कहना चाहता हूँ किसी के बहकावे
    मे न आए और अपनी अकल लगाए

    ReplyDelete
  7. Maut aur Mohabbat to bas
    Naam se badnaam hai,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Warna,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Takleef to sabse zyada
    Padhai hi deti hai

    ReplyDelete
  8. जिधर देखता हूँ तेरी तस्वीर नजर आती है....!
    मुझे अपने भारत की बुलंद तक़दीर नजर
    आती हैं....!!
    लोग कहते हैं कि अबकी बार मोदी सरकार....!

    ReplyDelete
  9. एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के लिये
    निकला आसमान
    में बादल थे...
    लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
    इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते
    में
    ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
    .
    घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
    नही सकते थे...??"
    .
    बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
    हो जाते ...??"
    .
    पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
    को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
    .
    .
    .
    इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
    बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
    जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
    'माँ' तो 'माँ' होती है...
    ••••••••••••••••••••••

    ReplyDelete
  10. aj merit kitni rahegi uma.... ji????

    ReplyDelete
  11. aj merit kitni rahegi uma.... ji????

    ReplyDelete
  12. Merit par kuchh Apna bhi dimag chalaiye
    ya sab kuchh puchhate hi rahenge

    ReplyDelete
  13. Junior ki bharti kis aadhar par hogi kucch samaj mein nahi aa raha hai. Bahut uljhan hai. Avedan acedamic basis par maange gaye the, par ab jab 15th sansodhan radd ho gaya hai, samaj mein nahi aata ki UP sarkar kaise bharti karegi. Jo bhee bharti ka aadhar ho par yeh bharti bhi turant aarambh honi chaheye. Let us hope for the best !

    ReplyDelete
  14. पाउंड मुद्रा चलाने वाले देश हैँ-
    Trick-
    [सीमा सासुसे मिलने आई]

    सि- सिरिया
    मा- माल्ट .
    सा- साइरस
    सु- सुडान
    मि- मिश्र
    लने- लेवनान .
    आ- अयरलैण्ड
    ई- इंगलैण्ड.

    ReplyDelete
  15. जब प्रियंका गाँधी टाईट फिट जींस और कट्टी टॉप छोड़कर साड़ी में दिखने लगे तो समझ जाइये !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    भारत में चुनाव है.....

    ReplyDelete
  16. टीचर -: अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
    .
    पप्पू -: सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
    .
    टीचर -: अगर वह वहां भी आ जाए तो?
    .
    पप्पू -: तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
    .
    टीचर -: और अगर वह पानी में ही आ जाए तो?
    .
    पप्पू -: तो फिर मैं तुरंत शादी करना पसंद करूँगा !

    ReplyDelete
  17. महत्वपूर्ण जानकारीकाउंसलिग़ में लगने वाले समस्तद्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयारकरना है ,,,,,,,,,यह निम्नहै ........
    .1-हाईस्कूल का अंकपत्र एवंप्रमाण पत
    2-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र
    3-स्नातक केतीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाणपत
    4-बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाणपत
    5-टी0ई0टी0 का अंकपत्र
    6-10 रूपये के नान ज्यूडिशियलस्टाम्प पेपर पर शपथपत्र .......शपथ पत्र परक्या लिखना है यह सूचना बाद मेंडायट द्वारा फाइनल करने के उपरांतबता दिया जायेगा
    7- निवास प्रमाण पत
    8-चरित्र प्रमाण पत्र ---अगर उसबी0एड0 कालेज से प्राप्त हो जायेजहाँ से आपने बी0एड0 किया हैक्योंकि सेवा योजन में अंतिमशेक्षणिक संस्था से प्राप्त चरित्रप्रमाण पत्रको ज्यादा तवज्जो दी जाती है ....अथवा 2सक्षमअधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्रप्रमाण पत्र ।9- जाति प्रमाण पत्र जिसपर लागूहो10- प्रति डायट नवीनतम 8 फोटोहर डायट में स्व प्रमाणित 2-2प्रतियों मे आपके समस्तप्रपत्रों को जमा किया जायेगा ।यह दोनों प्रतियाँ बाकायदा एकमजबूत फाइल कवर के अन्दर टैगद्वारा बाँधकर दिया जायेगा । जिसकेऊपरआपको अपना ब्योरा देना होगा ।ब्योरा निम्न है -----1-नाम--2-पिता का नाम -3-बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वहवर्ष जिसमें आपने बी0ऎड0 किया हैतथा4- टेट 2011 में प्राथमिक स्तर परप्राप्त अंक ...यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपरमार्कर अथवा मोटे स्केच पेन सेलिखना है वरना खिड़की परआपका नम्बर आने के बाद अगरआपने यह कार्य नही किया हैतो उस भागमभाग में आपको यहकार्य अपने घुटनों पर या दूसरों केकन्धों पर करना पड़ सकता है ।बाकी सूचनाएं जैसे जैसे मुझे प्राप्तहोती जायेंगी मैंआपको देता जाऊँगा ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. dhanyawad sir ji... Ye information sabhi ke liye hai....aage bhi post hoti rahe to achchha hai.

      Delete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  19. अमरउजाला को अब इसमें कोई पेंच नज़र नहीं आरहा है। शिक्षामित्रों के समायोजन में इन्हें कोई उहापोह भी दिखाई नहीं देता। लेकिन जब बात ७२८२५ शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट से करने की आती है तो इन्हें सिर्फ पेंच ही पेंच नज़र आते हैं।

    ReplyDelete
  20. न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता अपना मूक निर्णय दे चुके हैं कि वो शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग वैध मानेंगे नहीं और निर्णय इसलिए नहीं देंगे कि उसके विरुद्ध db /sc जाया ना जा सके ,,,, उनसे जबरदस्ती निर्णय नहीं लिया जा सकता ये पिछले 11 महीने से reserve निर्णय इसका गवाह है

    ReplyDelete
  21. मै अपने टेट साथियों का एक भ्रम दूर करने के लिए ये पोस्ट कर रहा हु। विशेषकर उन साथियों के लिए जो एकेडमिक बन्धुवो के भ्रामक पोस्टो को पढ़कर विचलित और दिक्-भ्रमित हो गए है।
    जैसा की sc ने 25मार्च को 2011वाले विज्ञापन पर भारती करने का अंतरिम आदेश दिया है मात्र 2011के आवेदकों के हित को ध्यान में रखते हुए भारती 12सप्ताह पूर्ण करने का आदेश सरकर को दिया है। इस भारती में माया सरकार के द्वारा लिए गए आवेदन पर ही नियुक्ति की जाएगी।
    अब बात 2012 के विज्ञप्ति की तो sc ने 2012 विज्ञप्ति को न रद्द करते हुए 15वे संसोधन को 2011के माया सरकार के विज्ञप्ति के परीपेक्ष में रद्द किया है।
    2012 की विज्ञप्ति आज भी रद्द नहीं की गई है अपितु इसको hc ने स्टे आर्डर के माध्यम से रोका है।
    अब ध्यान देने की बात ये है कि,जब 2012वालो की विज्ञप्ति पर इस भरती पर कोई असर नहीं पड़ रहा है तो ये लोग 2011की भरती को किस अधिकार से रोक सकते है,जबकि 2011में तो ये लोग आवेदक भी नहीं थे।
    अब बात शिक्षा मित्रो की तो वो इस भारती रुकवाने सम्बंधित कोई रिट नहीं कर सकते क्योंकि 2011में माया सारकार में इन्हें 10% सीट दी गई है। तो इस भरती से इनका कोई हित प्रभावित नहीं हो रहा है।
    आप लोगो से अनुरोध है की किसी ऐसे पोस्ट पर ध्यान न दे जो चिंता का कारन बने और काउंसलिंग की तयारी करे।
    एक बात और हमें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए की go कब आएगा ।इसकी चिंता सरकार को करनी है की वो 12सप्ताह में भरती कैसे पूरा करेगी।
    जय मातादी जय टेट।

    ReplyDelete
  22. आ बैल मुझे मार,
    .
    अपने सींग मेरे पेट में घुसाड़,,,,
    .
    .
    इस विचारधारा के हैं ये अकेड़ेमिक/गुणाँक प्रेमी प्राणी।
    .
    ये बेवकूफ़ होने जा रही उस भर्ती पर स्थगन लेने की सोच रहे हैं जिसे माननीय सु.कोर्ट अपने संरक्षण में कराने जा रही है।
    .
    सही बात है,
    .
    जब बुरे दिन आते हैं तो बुद्धि भ्रष्ट हो ही जाती है। अगर इन्हें सु.कोर्ट राहत दे भी सकती होगी, इनके ऐसा करने पर इनके पैर ही न कट पड़ेंगें इन्हीं की कुल्हाड़ी से।
    .
    और हे ओल्ड़ एड़ प्रेमियों!
    .
    आप भी ज़रा इस बात को ध्यान रखना,
    .
    आप में से अधिकतर ४-५,००० (कहीं-कहीं तो इससे भी कम) रू० में दूसरों के स्कूलों को हीरा बनाते आये हैं तो २७,००० से ज़्यादा वेतन मिलने पर आप सभी डियर्स को अपने-अपने सरकारी स्कूल को उनसे भी आगे पहुँचाने की कसम खानी होगी।
    .
    .
    आज स्पेशल मीटिंग है।

    .
    आज जी.ओ. देर रात तक इस शर्त पर आ सकता है कि,
    .
    अफ़सरों की मीटिंग में जी.ओ. लिखने वाले लिपिक महोदय अपना सारा तामझाम उठाकर मीटिंग में उपस्थित रहें।
    .
    नही तो कल की सम्भावना।

    ReplyDelete
  23. एक बार फिर से हम यह सोचने पर विवश हैं कि
    जिस प्रकार दिसंबर आंदोलन के समय सचिव सिर्फ ये कहते थे की आपको अच्छी न्यूज़ मिलेगी और भर्ती जल्द शुरू होगी ;आप लोग अपना अनशन ख़त्म कीजिये .
    ओर जो उसने किया ये तो आप सभी जानते हैं !
    आज फिर से तूफ़ान आने से पहले की शांत हवा दिखाई दे रही है.
    क्या आपको ऐसा नहीं लग रहा है की ये सरकार फिर से हमें बेवखूफ़ बनाने की कोशिश कर रही है ?.........

    क्या करें भाई साले पलटुआ पर विश्वाश नहीं होता है?

    ReplyDelete
  24. All diet ko scert se jod diya jayega. Jaha apki merit
    ayegi waha ap counceling karayenge. Apke name
    allot hote hi baki jagah se apka data swatah hat
    jayega

    ReplyDelete
  25. सामुद्रिकशास्त्र के अनुसार टेढ़ी नाक वाले अपने समस्त कुल , परिवार ,समाज एवं राष्ट्र को डुबो देने वाले होते हैं !

    उत्तर प्रदेश की हालत देख कर भी नही समझ रहे है ..क्या इन लोगो देश की बागडोर दी जा सकती है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगो जीवन नारकीय बना के रख दिया

    ReplyDelete
  26. PLS CLEAR IT MR UMASHANKAR G SUPRIM COURT NE SAHAYK ADHHYAPK KE LIYE TET MERIT BOLA HAI, TRENI TEACHER KE LIYE NHI , ISLIYE APPER PRIMERY SCIENCE, URDU . BTC KI BHARTI PRBAVIT HUI HAI, AB IN TET PASS GADHO KO KOUN SAMJHAYE ,ISKE PHLE BINA VISIST BTC KI TRENING LIYE TEACHER BAN RHE THE, AB TO TRENING PREE CANDISAN ME HOGI , TET PASS GADHE DHYAN DE - TUMARE MAYAVATI KE VIGYAPN ME AMENDMENT 12 KO HIGH COURT AND SC COURT NE DONO USKO SET AND SIDE KR DIYA HAI, AB DEKHO NCTE KI NIYMAVALI - 1? ROOL 23-1 AUR ADHHYAPK SEVA NIYMAVALI 1981 BINA KOI BHI ASSISTENT TEACHER NHI BNEGE TUMARA BIGYAPN IS NIYMAVLI SE KAFI DOOR HAI, QN2, ARDER MAYABATI KE VIGYAPN ME NCTE KE ROOL 23-2 KE LIYE HAI JISKA ARTH UNDERGON A TRENING PARSN HAI , YANI VISIST BTC KI TRENING , CLAUSE 3 KA NIYM BHI ISI ME HAI, ABHI MAYAVTI KE VIGYAPN ME ONLY FOR VISIST BTC TRENING HAI AUR TRENING KE LIYE BA AND BSC 50/ AND B.ED SABHI PATR HOGE , ISKE BAD HI FIR SE ASSISENT TEACHER KA VIGYAPN NIKALA JAYEGA FIR VAHA VISIST BTC AUR TET DEKHA JAYEGA , ABHI DHAIRY RKKHO 29 APRIL KO.

    ReplyDelete
  27. Special Dedication to Mr. Kapil Dev Lalbahadur:-
    .
    आपको विदित हो कि जहाँ से आपकी सोच समाप्त होती है, वहाँ टेट मेरिटियस की सोच पनपती है।
    तुमने अभी तक किया क्या है इस भर्ती को फँसाने के सिवाय !!!
    तुम्हे यदि स्मरण हो तो एक बात बता दूँ, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 'चयन के आधार' पर कभी कोई टिप्पणी नहीँ की लिहाजा इसके विरुद्ध पड़ने वाली समस्त याचिकाओँ को खारिज किया ।
    तुम्हे यदि स्थगन मिला भी था तो सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन के निर्गमन के सन्दर्भ मेँ ।
    टण्डन जी ने भी तकनीकि पहलुओँ को ध्यान देकर संशोधित विज्ञापन के लिए आदेश दिया था जिसे वर्तमान सरकार अवमानना करते हुए पूर्णतय: विज्ञापन हीँ परिवर्तित कर दिया ।
    तुम एकल बेँच, युगल बेँच, त्रिपल बेँच एवँ सर्वोच्च न्यायालय से हार चुके हो मित्र,,,,,
    अब मैँ तुमसे सिर्फ इतना पूछ रहा हूँ कि क्या आधार है अब तुम्हारे पास ?
    कुछ नहीँ न,,,,,!
    फिर क्योँ भोले-भाले निर्दोश अभ्यर्थियोँ को बेवकूफ बनाकर आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हो ???
    सिर्फ तुम्हारी बेवकूफी की वजह से आज ये बेचारे कहीँ के नहीँ रहे ।
    अरे यार तुम्हारे पास अभी भी समय है, कहीँ ऐसा न हो तुमसे पूर्व ये बीटीसी का नया निर्माण आ जाए और सर्वदा के लिए तुम्हारे साथ इन निर्दोष भाइयोँ का
    'प्राथमिक विद्यालय' से सम्पर्क टूट जाए ।
    मेरी सहानुभूति समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी से है, क्योँकि जीवन जीने के लिए सभी को रोजगार चाहिए ।
    मैँ सराहना करता हूँ अजय ठाकुर जी की जिन्होने न सिर्फ किसी एक पक्ष को देखा, बल्कि उन्होने आर टी ई को अपना अस्त्र बनाया ।
    अन्तत: मैँ यही कहूँगा,
    मनुष्य हो इसमेँ आशँका मत उत्पन्न करो...

    ReplyDelete
  28. pahle g.o. ko aane do
    uske baad sab pata chal jaayega
    abhi se hum ye kaise pataa lagaa len ki gobarmant ke dimaaq me kya chal raha hai?

    ReplyDelete
  29. मेरे इनबाक्स में बहुत से मित्र अपने टेट के अंकों को बताकर यह जानना चाहते हैं कि उनका हो जायेगा कि नहीं।
    मैंने कई बार यह बताया है कि 100 तक मेरिट जरूर जायेगी लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या सभी का 100 तक सुरक्षित है.?

    ReplyDelete
  30. तो जवाब है नहीं,

    ReplyDelete
  31. दूसरी बात यह कि जिस दिन मेरिट आयेगी उस दिन जबरदस्त भगदड़ मच जायेगी, पहली लीस्ट में जिन लोगों का नाम नहीं आयेगा वो निराश होने लगेंगे उनसे मेरा अनुरोध है थोड़ा सा भी न घबराइएगा। हर एक उम्मीदवार
    कम से कम 15 से 40 जगह का फार्म भरा है, लेकिन नियुक्ति तो एक ही जगह लेगा बाक़ी जगह छोड़ना ही पड़ेगा।

    ReplyDelete
  32. पहली लिस्ट में शायद सीतापुर में 110 तक मेरिट जायेगी उसी हिसाब से सभी जगह का अनुमान लगा लीजिये कहीं 115 तो कहीं 118 तक मेरिट जायेगी,

    ReplyDelete
  33. इस पोस्ट को लिखने का मेरा एक ही मकसद है कि कोई भी कम अंक पाया हुआ मित्र पहली लिस्ट से थोड़ा सा भी न घबराये।

    ReplyDelete
  34. एक और बात अब एक भी नया फार्म भरने का मौका किसी को नहीं मिलेगा।

    ReplyDelete
  35. कुछ लोग कह रहे थे कि 2012 बी• एड• वाले भी फार्म भरे थे, मैं उनसे जानना चाहता हूँ कि 2012 मे बी• एड• किए हुए किसी भी अभ्यर्थी के पास 2011 मे कैसे अंक पत्र मिल जायेगा?

    ReplyDelete
  36. ऐसे सवाल को पूछने से पहले एक बार सोच लिया कीजिए। 2012 वाले टेट की परीक्षा में बैठ गये होंगे लेकिन फार्म किसी हालत में नहीं भर सकते।

    ReplyDelete
  37. बी• एड का प्रमाणपत्र सभी लोग बनवाकर रख लें अगर स्थायी नहीं है तो अस्थायी ही बनवा लें। अब कोई यह न कहे कि मैंने पहले फार्म भरते समय
    बनवा लिया था। किसी भी अस्थायी प्रमाणपत्र की वैधता 6 माह से अधिक नहीं होती।

    ReplyDelete
  38. चरित्र प्रमाणपत्र आपका पहले वाला ही काम करेगा, उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं अगर वो कहीं खो गया है तो अपने कालेज से बनवा लीजिये।

    ReplyDelete
  39. निवास प्रमाणपत्र जो पिछली बार बना था वही रहेगा नया बनवाने की जरूरत
    नहीं है।

    ReplyDelete
  40. जिनका DD वापस आ गया है चाहे मूल आवेदन का ही DD क्यों न हों उसको भी परेशान होने की जरूरत नहीं, शासन की तरफ से इस बात का निर्णय लिया जा चुका है कि उनको बाहर नहीं किया जायेगा अब यह कैसे किया जाएगा ये आपका सिर दर्द नहीं बल्कि अफसरों का है, दो साल से हम लोगों ने बहुत सर दर्द लिया है अब थोड़ा उनको भी लेने दीजिए जो हमारे हर सरदर्द के कारण थे।

    ReplyDelete
  41. मेरे ख्याल से मेरी इस पोस्ट से बहुत से सामान्य सवालों के जवाब मिल गये होंगे अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जहाँ तक मुझसे हो सकेगा मैं आप लोगों की मदद करता रहूँगा। बस आप लोग खुश रहिये और मुस्कुराते रहिये हम लोगों ने बहुत दुख झेला है, खुश होना भूल ही गये हैं, लेकिन अब थोड़ा बहुत खुश होना सीख लीजिये।

    ReplyDelete
  42. सेंट्रलाईज्ड होगी काउंसिलिंग...समय की बचत होगी-दस दिन में
    निपटा देगी सरकार
    सबके साथ होगा न्याय.....समझो-

    ReplyDelete
  43. "आपके अब अच्छे दिन आने
    वाले हैं"
    मंडल स्तर या विश्वविद्यालय कैंपसों या फिर पुलिस लाइन में
    हो सकती है काउंसिलिंग
    मित्रों
    डायट का डाटा आनलाईन हो रहा है। खबर है कि डाटा आनलाईन
    होने के बाद सभी 75 डायटों को आनलाईन कनेक्ट कर
    दिया जायेगा। और प्रदेश में बी.एड. की तर्ज पर काउंसिलिंग
    कराये जाने के संकेत मिल रहें हैं।

    ReplyDelete
  44. प्रोसेस सेंट्रलाईज्ड होने से यह तो तय है कि टेट
    अभ्यर्थियों का कोई नुकसान अब नही होने वाला है।
    फायदे अनेकों हैं.....
    > डायट-डायट जिलों-जिलों भ्रमण नही करना पड़ेगा।
    > अभ्यर्थी अपने निकटतम काउंसिलिंग सेंटर पर काउंसिलिंग में
    भाग ले सकता है या फिर अपने ऐच्छिक केंद्र पर। या फिर भीड़
    कम करने कै लिये टेट अनुक्रमांक के आधार पर तिथि व केंद्र
    एलाट हो सकते हैं
    > मेरिट 72825 अभ्यर्थियों को टाप से बाटम आरक्षण-वाइज
    नियुक्ति दिलायेगी।
    समझ लीजिये---
    'मेरिट राज्य स्तरीय' होगी।
    टेट-2011 के परिणाम सूची के क्रमानुसार अधिक अंक
    वाला पहले नियुक्ति पायेगा, यदि उसने समुचित जिलों में आवेदन
    किया है। उसके बाद ही उससे कम अंक पाने वालों का अधिकार
    होगा।
    > आपको एक ही बार काउंसिलिंग कराने जाना होगा। आपके
    समस्त जनपद के रैंक पहले ही आपको वेबसाइट से मिल जायेंगें-
    (जैसे-नये वाले विग्यापन में जारी हुये थे)।
    केंद्र पर आपकी इच्छानुसार आपके समस्त
    जिलों की वरीयता आपसे क्रमानुसार ले ली जायेगी.....
    > फिर बी.एड. काउंसिलिंग की तर्ज पर जिलों में बची रिक्तियों के
    आधार पर आपको जिला एलाट कर दिया जायेगा
    फिर घर वाले आपको मिठाईयाँ खिलायेंगें......
    मित्र सारे बधाईयाँ देंगें.....
    और भी बहुत कुछ होगा !!
    कृपया भ्रमित न हों...सिर्फ धैर्य धरें....और
    अपने-अपने 'सिक्स्थ सेंस' का इस्तेमाल करें....
    काउंसिलिंग इंज्वाय करें....
    आपकी 'तपस्या' व्यर्थ नहीं जायेगी
    आपके, अब.......
    "अच्छे दिन आने वाले हैं"

    ReplyDelete
  45. Dosto, Koi kami to nahi rah jaye.........
    1. high school marksheet and certificate.
    2. intermediate marksheet and certificate.
    3. graduation 1,2,3 year marksheet and degree.
    4. b.ed marksheet and degree
    5. tet primary level marksheet
    6. caste certificate
    7. domocile certificate
    8. ncte letter college se forwarded (sign,mohar)
    9. character certificate by b.ed. college and two gaztted officer
    10. 20 photo
    11. stepllar, fevistik, marker, pen,10 A4 size paper , document file.
    12. sabhi doc. ki 5 set photo copy 2 attested
    13. sapath patra father's name me mistake hai .
    14. DIET tak jane ka kiraya +ATM card
    15. anya kami G.O. ane ke baad poori hongi.

    ReplyDelete
  46. जूनियर शिक्षकों की भर्ती
    आजकल जूनियर भर्ती के आवेदक बड़ी पेशोपस में हैं हाल
    की न्यूज़ पेपर की खबर उन्हें उलझन में डाल दिया है
    की सारी भर्ती टेट मेरिट से होंगी ।
    मेरे ख्याल से 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट
    मेरिट सही थी क्यूंकि यू पी टी ई टी 2011
    परीक्षा सभी लोगों के लिए कॉमन एग्जाम थी
    उत्तर प्रदेश सरकार उस दौरान नियम टेट से
    भर्ती का नियम निर्धारित कर चुकी थी (उस
    दौरान इलाहबाद न्यायलय ने टेट के १००% वेटेज
    को एन सी टी ई नियम विरुद्द नहीं माना था ) और
    प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी
    जूनियर भर्ती में यू पी टी ई टी 2011 उत्तीर्ण
    परीक्षार्थी, यू पी टी ई टी 2013 उत्तीर्ण
    परीक्षार्थी , और सी टी ई टी उत्तीर्ण
    परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था
    तो सभी के लिए किसी परीक्षा द्वारा टी ई
    टी मेरिट से भर्ती मुश्किल है क्यूंकि परीक्षाएं
    असमान स्तर की थी , इस भर्ती से पूर्व में कोई 100
    फीसदी वेटेज निर्धारित नहीं था और भर्ती के नियम
    अलग थे ,
    एन सी टी ई ने टेट मार्क्स के वेटेज की बात कही है पर
    इसका निर्धारण चयन करने वाली संस्था पर छोड़ा
    है ,
    वेटेज कई तरह का हो सकता है - परीक्षा में सामान
    अंक होने पर अधिक टेट मार्क्स वाले को वरीयता , टेट
    मार्क्स के अंको का एक निश्चित प्रतिशत / वेटेज
    को चयन में शामिल किया जाना
    कुछ संस्थाओं के वी एस आदि ने चयन में टेट मार्क्स के वेटेज
    को नहीं भी लिया है (क्लियर नहीं है की कैसे टेट
    मार्क्स का वेटेज ले रहे हैं ), यह भी हो सकता है की इन
    संस्थाओं की चयन प्रक्रिया को किसी ने कोर्ट में
    चेलेंज नहीं किया हो
    सभी बातों पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय
    आना बाकि है और टेट मार्क्स के वेटेज को जोड़कर चयन
    प्रक्रिया पूरी होने की संभावना दिख रही है
    निराश न हों , आवेदकों का ख्याल देश का सर्वोच्च
    न्यायलय और सरकार जरूर रखेगी

    ReplyDelete
  47. आप किसके सपनो का भारत बनाना चाहते है ......समाजवाद के नाम पर परिवार वाद फैलाने वालों का ....
    या देश के लिए निस्वार्थ अपनी जान दे देने वाले क्रान्तिकारियो के सपनो का भारत ......
    क्या इसीलिए इन लोगो ने अपनी जान दी थी की हम जाति, धर्म सम्प्रदाय के नाम पर वोट करे और सत्तालोलुप राजनेताओं को उनकी मर्जी करने दे ...ये आपका देश है इसको कैसा बनाना है ये फैसला भी आपको करना है ....जय हिन्द

    ReplyDelete
  48. सोनिया: दिल हुम हुम करे, घबराए...
    राहूल: चॉकलेट, लाइम जूस, आईसक्रीम, टॉफियां, पहले जैसे अब मेरे शौक हैं कहां...
    मोदी: देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए...
    केजरीवाल: अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर, हर जुल्म मिटाने को...
    आडवानी: भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुंवर...
    जसवंत सिंह: खिलौना जानकर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो...
    अन्ना: जाने कहां गए वो दिन...
    जयललिता: बिजली गिराने मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवाहवाई...
    अशोक चव्हाण: मैया मोरी, मैं नही माखन खायो...
    कलमाड़ी: तुझे याद न मेरी आई, किसी से अब क्या कहना...
    उद्धव ठाकरे: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...
    राज ठाकरे: आ देखे ज़रा, किसमें कितना है दम...
    गडकरी: दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके...
    मुलायम: चांदी की साइकल, सोने की सीट, आओ चलें डार्लिंग, चलें डबल सीट...
    मायावती: मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागन तू सपेरा...
    राजनाथ: सपने में मिलती है, ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है...
    .
    .!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    और आखिर में जनता...
    जनता: जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां...

    ReplyDelete
  49. 22ko Go jari hoga ...kheeri diet k anusar100%news hai...

    ReplyDelete
  50. Uma ji mai shuru se hi is blog v tet morcha se juda hu. Evm sama samay par sahayog b karta raha hu. Lekin ab jab niyukti ka samay aaya hai to ek document ki ek baat pareshan kar rahi hai

    ReplyDelete
  51. Meri wife ki high school se b.sc. tak RASMI name hai jabki b.ed marksheet v degree me ek minor mistake hai isme RASHMI likha hai unhi ki photo state lagai hai college se baat ki unhone kaha hai ki correction turant ho jayega parantu mai correction karwa lu to fir ye documents aavedan k saath lage copies se match nahi karenge. Samasya ka koi solution bataye.

    Kya sapath patra se kaam chal jayega
    Koi badi problem to nahi aygi.
    Thanks

    Yours truly

    ReplyDelete
  52. पहले मुझे ये बताओ कि खाली समय काटने की रणनीति के तहत G.O. जारी होने की अफवाह उड़ाई थी या सच में यकीन था? उसके बाद मुझे ये बताओ कि बी एस ए और डाईट प्राचार्यों को कैबिनेट मंत्री समझते हो या खुदा,,, ?उसके बाद मुझे यह बताओ कि दो साल से संघर्ष किस चीज के लिए कर रहे थे

    ReplyDelete
  53. टेट मेरिट से चयन के नियम को नियमावली में पुनः शामिल कराने के लिए या अपने वकीलों की तरह भर्ती को नियमावली से मुक्त कराने के लिए?
    अरे भाई! पहले बेसिक शिक्षा नियमावली संशोधित करके टेट मेरिट को इस तरह उसका हिस्सा बनाया जाएगा कि BTC, SBTC और उर्दू की हो चुकी भर्तियों को बचाया भी जा सके फिर आयेगा G.O.......

    ReplyDelete
  54. अब कुछ लोग चिल्लायेंगे कि ये तो G.O. को आने ही नहीं दे रहे ,,,,, मेरे या किसी और के चाहने से विधि की सम्यक प्रक्रिया का नियम नहीं बदल सकता.....

    ReplyDelete
  55. पिछली बार की तरह इस बार भी अफवाह उड़ाने वाले को खोजकर गालियाँ मत देना ,,, वो भी कोई तुम्हारी तरह ही परेशान साथी होगा,,,, इतना लंबा इन्तजार किसी को भी अधीर बना सकता है ..

    ReplyDelete
  56. ..तुम लोग इतनी तगड़ी अफवाह उड़ा देते हो कि मुझे भी अपने मत पर पुनर्विचार करना पड़ जाता है ...... G.O. की आंधी के सामने मोदी की लहर कुछ पल के लिए थम सी जाती है.......

    ReplyDelete
  57. लखनऊ में मीटिंग काउंसलिंग के प्रक्रिया पर चल रही है न कि GO के लिए। GO जारी करने के सचिव महोदय अधिकृत है इसलिए उसके लिए किसी मीटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    ReplyDelete
  58. GO जारी होने से पहले काउंसलिंग की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जैसे कि आनलाइन काउंसलिंग करनी है या आफलाइन? मेरिट कैसे जारी होगी? जिन्होंने डी डी वापस ले लिया है उनको कैसे समाहित किया जाए। इन सभी सवालों के हल खोजने के बाद ही GO जारी होगा।

    ReplyDelete
  59. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  60. अब अगर आज की मीटिंग मे सब कुछ तय हो जाता है तो यह सूचना सचिव महोदय को दी जायेगी उसके बाद GO जारी किया जायेगा।

    ReplyDelete
  61. GO के लिए सभी की उत्सुकता बढ़ती जा रही है लेकिन सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया से ही होगा। अत: आप लोग संयम रखें।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।