/* remove this */
Showing posts with label CGTET. Show all posts
Showing posts with label CGTET. Show all posts

Monday, September 1, 2014

CGTET 3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

CGTET  3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

chhattisgarh balod-bazar 


नन्हे-मुन्नों के साथ पहुंची महिलाएं

शिक्षक पात्रता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के मुख्य मार्ग पर परीक्षा शुरू होने पहले व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। कई महिलाएं परीक्षा के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को लेकर पहुंची थी। परीक्षा के दौरान माताएं परीक्षा दिला रही थी तो इन बधाों के पिता बच्चों को लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर टहल रहे थे। डीके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयनारायण केसरवानी को परीक्षा समन्वयक बनाया गया था

बलौदाबाजार। व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को जिला मुख्यालय के 5 परीक्षा केन्द्रों में हुई। प्रथम पाली में 1688 परीक्षार्थी थे जिसमें 83 अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 1560 अभ्यर्थी में 65 अनुपस्थित थे। इस तरह कुल 3100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
Read more...

CGTET टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

CGTET  टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

 
प्रश्नपत्र आसान होने की वजह से कई के चेहरे िखले दिखाई दिए। 
 RajnandGaon
शहरके 10 केंद्रों में रविवार को टीईटी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। इसमें 250 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद रहे। वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि दोनों ही पालियों में सरल प्रश्न ही पूछे गए थे, इसमें कहीं कोई मुकिलों वाले सवाल नहीं थे। इसमें परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे भी खिले दिखे


Read more...

Thursday, August 21, 2014

CG TET Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) 2014 to be held on August 31

CG TET Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) 2014 to be held on August 31



Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) Examination will be conducted  by the Chhattisgarh Professional Examination Board on August 31, 2014 at several examination centers in the state.
The Chhattisgrah Professional Examination Board, Raipur has uploaded the CG TET Admit Card/Hall Ticket 2014 on its official website i.e. cgvyapam.choice.gov.in/
All questions in CG TET test will be multiple-choice questions (MCQs), each carrying one mark, with four alternatives out of which one answer will be correct. There will be no negative marking. There will be two papers of CG TET.
(i) Paper I will be for a person who intents to be a teacher for classes I to V.
(ii) Paper II will be for a person who intents to be a teacher for classes VI to VIII.
A person who intents to be a teacher for both levels (classes I to V and classes VI to VIII) will have to appear in both the papers (Paper I and Paper II).
Duration of examination is one-and-a-half hours for each paper.
CGTET Paper I (for classes I to V):
Structure and Content (All Compulsory) :
(i) Child Development and Pedagogy    30 MCQs      30 Marks
(ii) Language I                                            30 MCQs      30 Marks
(iii) Language II                                          30 MCQs      30 Marks
(iv) Mathematics                                        30 MCQs      30 Marks
(v) Environmental Studies                         30 MCQs      30 Marks
      Total                                                       150 MCQs     150 Marks
Exam time: 9:15 AM to 11:45 AM (Paper I) and 02:15 P.M to 04:45 P.M.(Paper II)
Candidates having completed Senior Secondary or its equivalent with at least 50 per cent marks or 2-year Diploma in Elementary Education are eligible for taking the test for teacher for classes I to V.
Candidates having a graduation degree and two-year Diploma in Elementary Education or Bachelor in Education (B.Ed) degree can apply for teacher for classes VI to VIII.

Read more...

Saturday, July 26, 2014

CG TET Exam 2014 – Apply Online for Chhattisgarh Teachers Eligibility Test

CG TET Exam 2014 – Apply Online for Chhattisgarh Teachers Eligibility Test



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2014 (CGTET)

Primary (For Teaching in Class I to V) [प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक अध्यायन हेतु)]
Upper Primary (For Teaching in Class VI to VIII) [उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक अध्यायन हेतु)]
Both Primary and Upper Primary [प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दोनों के लिए ]

Important Dates:
Starting Date for Submission of Online Applications: 26-07-2014
Last Date for Submission of Online Applications: 07-08-2014 till 11:59 P.M.
Dates for Payment of Fees through Online: 26-07-2014 to 07-08-2014 till 11:59 P.M.
Dates for Payment of Fees through Offline: 26-07-2014 to 09-08-2014
Date of Examination: 31-08-2014, Sunday.
Time of Exam:
Paper I: From 09:15 AM to 11:45 A.M.
Paper II: 02:15 P.M to 04:45 P.M.


Visit Official Site of

Chhattisgarh Professional Examination Board:

शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2014 (CGTET-2014)


Click Here to Apply Online : https://cgvyapam.cgstate.gov.in/slcm-web/vyapam/applicationform/2



Selection Process: Selections would be made on basis of performance in Examination.
Examination Fee: Candidates belongs to General category need to pay the examination fee of Rs. 450/- for any one paper & Rs. 550/- for both the papers, OBC category have to pay fee Rs.350/- for any one paper & Rs. 450/- for both the papers and SC/ ST/ PWD candidates need to pay Rs.300/- for any one paper & Rs. 400/- for both papers. Fee must be paid through Challan at State Bank of India from 26-07-2014 to 09-08-2014 or can pay through online from 26-07-2014 to 07-08-2014.
How to Apply: Eligible candidates must apply online through the website http://cgvyapam.choice.gov.in/ from 26-07-2014 to 07-08-2014 11:59 P.M. After submission of Online Application, take printout of the submitted online application form and keep it for future reference.





Please visit OFFICIAL WEB SITE and Read All Details Carefully.

Read more...

Monday, June 9, 2014

Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां


Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP
शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां

मुझे यह समझ नहीं आता की नियम कानून को समझते हुए भर्तीयां क्यों नहीं आयोजित की जाती ।

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच पहले ही टी ई टी को आर टी ई शिक्षा के लिए अनिवार्य बता चुकी है
आर टी ई एक्ट में नियम कानून बनाने के लिए एन सी टी ई को अधिकृत किया है और एन सी टी ने कक्षा  1 से लेकर कक्षा 8 तक
के शिक्षको के लिए टी ई टी जरूरी कर दिया है और इसी के अंतर्गत केंद्र सरकारें व राज्य सरकारें सारे देश भर में टी ई टी परीक्षाएं आयोजित करती चली आ रही हैं
फिर एक नया मामला कोर्ट में और विवादों में जाने वाला है

जूनियर भर्ती में भी टी ई टी मार्क्स का वेटेज क्यों नहीं दिया , यह समझ से परे है
मैंने कई बार ब्लॉग पर नियमो व् एन सी टी ई गाइड लाइन की बात लिखी और लिखा था की अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो इसके नियमो में
दोबारा परीक्षा दे कर अंक वृद्दि के बारे में क्यों लिखा है , एक बार पात्र हो चुके व्यक्ति को दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के क्यों कहा गया ,
बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा क्यों दे और उसकी फीस क्यूँ भरे ,
हालाँकि अभी अपवाद भी देखने सुनने में आये हैं की के वी एस और डी एस एस बी ने अपनी भर्ती में टी ई टी अंको के वेटेज की बात नहीं लिखी


पुलिस भर्ती में बीच में नियम परिवर्तित करके 10 किलो मीटर दौड़ की जगह 4. 2 किलो मीटर कर देना और बीच में नियम परिवर्तित हो जाना

जब नियम बीच में परिवर्तित होते हैं और नियमो में कहीं कमी छोड़ दी जाती है तो भर्ती का लटकना स्वाभाविक है


मेरे ख्याल से शिक्षा मित्रो को अगर तत्काल राहत देनी है तो उनके मानदेय में वृद्दि की जा सकती है , व छुट्टियां , बोनस , इन्सुरेंस आदि की व्यवस्था की
जा सकती है ,
क्यूंकि अगर मामला कोर्ट में पहुँचता है तो समायोजन उलझ सकता है , चूँकि मुख्य मसला तो आर टी आई एक्ट , एन सी टी ई टेट नियम और इलाहबाद हाई कोर्ट की  ट्रिपल बेंच के साथ पहले ही अटका हुआ है 

हालाँकि शिक्षा मित्रों ने केवीट दाखिल की हुई है , लेकिन कोर्ट में कितना समय लगेगा , कुछ पता नहीं  



********************


See News :

बीटीसी प्रशिक्षु कर सकते है आंदोलन

हाथरस : शिक्षामित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा के शिक्षक बनाने के मामले में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगातार बैठक आदि करके प्रशिक्षु अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने चांमुडा मंदिर में बैठक की।

शासन ने स्नातक पास शिक्षा मित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए ही शिक्षक बनाने का फैसला कर लिया है, जिससे तमाम बीटीसी प्रशिक्षुओं और बीएड धारकों में आक्रोश है। एक ओर जहां शिक्षामित्र सरकार के इस निर्णय पर मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बीटीसी प्रशिक्षुओं की हुई। कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि अधिकतर सीटों को शिक्षामित्र घेर ले लेंगे। शासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि वह शिक्षामित्रों को पहले टीईटी की परीक्षा दिलाएं, जो उसे पास कर लें उसे शिक्षक बनने का मौका दें। बैठक में डायट के अलावा कृष्ण योगीराज महा विद्यालय, सुशीला देवी, नारायणी देवी, माया इंस्टीट्यूट सहित कई अन्य विद्यालयों के बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि सरकार कोई बदलाव नहीं करती तो प्रशिक्षु कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक के बाद प्रशिक्षु जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उदयीराम को दिया। ज्ञापन देने वालों में शिवा यादव, नीलम चौधरी, कुलदीप, बंटी सिंह आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।



News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:24 AM | Updated Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:46 AM



Read more...

Tuesday, May 21, 2013

RTE : प्राइमरी टीचरों की अस्थायी नियुक्ति पर SC नाराज, कहा, ये 'शिक्षा शत्रु


RTE : शिक्षा के लिए घातक तदर्थ नियुक्तियां
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु
•कोर्ट ने ऐसी नियुक्तियों पर जताई नाराजगी

प्राइमरी टीचरों की अस्थायी नियुक्ति पर SC नाराज, कहा, ये 'शिक्षा शत्रु

Enemies of the state: SC blasts appointment of ad hoc primary teachers
Vidya sahayaks are really vidya shatrus, SC says
Ad hoc teachers: SC raps state govts for flouting rules 

Supreme Court blasts appointment of ad-hoc primary teachers by states


SC pulls up Modi government over part-time teachers in primary schools



नई दिल्ली। राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की नीतियां समूची शिक्षा व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं।
जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिस दीपक मिश्र की पीठ ने इस व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। पीठ ने गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा सहायक की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे शिक्षकों की योग्यता और नियुक्तियों से संबंधित विवरण तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21ए के अस्तित्व में आने के बाद आप इस तरह की नीति कैसे बना सकते हैं। इस तरह की नीति से अदालत भी आश्चर्यचकित है

उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की नियुक्तियां की गई हैं। ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु हैं। अदालत ने कहा कि कई राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और इसके लिए उन्हें नियमित शिक्षकों की तुलना में एक चौथाई कम वेतन मिलता है।पीठ ने कहा कि जब हमने अनुच्छेद 21ए पर अमल कर लिया है तो फिर क्या हम इस व्यवस्था को अनुमति दे सकते हैं? हमारी चिंता शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर है। बच्चों को दी जा रही शिक्षा के प्रति अदालत काफी गंभीर हैं। हम समुचित योग्यता नहीं रखने वालों को तदर्थ शिक्षक नियुक्त करके पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही चौपट कर रहे हैं
*******************************************
Blog Editor Views -
Big thing is When Sufficient Qualified Teachers with prescribed Qualification of NCTE are ready to Impart
Quality Education then why are they not appointed and deadline of RTE implementation / appointment of Qualified Teachers are increasing again and again.

What is the purpose of RTE Act and NCTE Guideline?

In UP, 3 lakhs TET qualifide candidates are waiting for their job from a long time.
Similarly, So lakhs of CTET qualifide candidates awaiting for their job. 

This Teacher Eligibility Test (TET) Should be happen after every 5 years to check Knowledge/Skills/Up-gradation of teachers.
And this TEST should be happen to all teachers including earlier appointed teachers to maintain Quality in Education.
Teachers attendance can be checked by the 3rd Party, CCTV cameras should be installed in schools.
Result of Schools should made available on Websites.

Read more...

Tuesday, February 26, 2013

CGTET : 219 पदों के लिए 10602 आवेदक, योग्य मिले 76


CGTET : 219 पदों के लिए 10602 आवेदक, योग्य मिले 76

फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा : टीईटी की पात्रता नहीं रखने तथा योग्य अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण अधिकांश विषय के पद रिक्त रह गए हैं। रिक्त पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

कई अभ्यर्थियों की टीईटी की पात्रता नहीं

कांकेर जिले में शिक्षकों की कमी अभी बनी रहेगी। इसकी वजह 219 सहायक शिक्षक पंचायत ((शिक्षाकर्मी वर्ग-दो)) पर भर्ती के लिए 10602 अभ्यर्थी ने आवेदन भेजे थे जिसमें केवल 76 आवेदक ही योग्य पाए गए। इस तरह रिक्त 
पदों में से आधे पर भी नियुक्ति नहीं हो पाई है। 
टीईटी की पात्रता नहीं रखने के कारण अधिकांश अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो गए। अभ्यर्थियों को पात्र माना गया वे भी दूरस्थ जगहों पर नियुक्ति मिलने पर काउंसिलिंग में ही शामिल नहीं हुए। कांकेर जिला पंचायत ने नियमानुसार स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए बाहर के अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिया। 1५७5 लोगों के आवेदन की जांच कर मेरिट सूची तैयार की गई। लेकिन इनमें भी कई अभ्यर्थियों की टीईटी की पात्रता नहीं। ७६ लोगों को पात्र पाया गया। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 143 पद रिक्त रह गए। पात्र अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद 5 फरवरी को उन्हें नियुक्ति-पत्र दिए गए। इनमें भी कई अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। वहीं गणित के लिए कुल 73 पद थे, जिसमें 61 ने आवेदन किया था लेकिन 16 ही पात्र निकले।

इनमें भी 13 ही काऊंसलिग में शामिल हुए। तीन अनुपस्थित रहे। इस कारण गणित के 60 पद रिक्त रह गए। अंग्रेजी विषय में 14 पद के लिए सिर्फ 11 आवेदन मिले। जिसमें 4 को पात्र माना गया, लेकिन इसमें भी एक अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचा तथा सभी 11 पद रिक्त रह गए। संस्कृत विषय में 12 पद के लिए 9 आवेदन आए। जिसमे सिर्फ एक अभ्यर्थी योग्य पाया गया तथा शेष 11 पद रिक्त रह गए। सामाजिक विज्ञान में 36 पद के लिए 474 आवेदन आया था। 26 पात्र गए तथा दस पद रिक्त रह गए। हिंदी विषय में 13 पद के लिए 686 आवेदन आए लेकिन 11 ही पात्र मिले, इसके बाद भी दो पद रिक्त रह गए। विज्ञान विषय के 71 पद के लिए 334 आवेदन आए जिसमें 20 पात्र पाए गए तथा 51 पद रिक्त रह गए। 
फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा : टीईटी की पात्रता नहीं रखने तथा योग्य अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण अधिकांश विषय के पद रिक्त रह गए हैं। रिक्त पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। 
सीएल कश्यप, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय कांकेर


News Source : भास्कर न्यूज -!- कांकेर (26.2.13)
***************************
It looks, Due to  requirement of TET eligibility , Many posts are left vacant. 



Read more...

Monday, December 3, 2012

MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों स्कूल टीचर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं.
मध्य प्रदेश के करीब ढाई लाख अध्यापक सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली टीचर समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

अध्यापकों की हड़ताल से राज्य के करीब एक लाख 20 हज़ार स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ताले लग गए हैं.

अध्यापकों की हड़ताल को संविदा शिक्षकों का पूरा समर्थन मिल रहा है. अध्यापकों का आंदेलन अध्यापक संयुक्त मोर्चा बैनर के तले पूरे राज्य में चलाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के तकरीबन तीन लाख अध्यापक और संविदा शिक्षक इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. 

मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक आगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाला उनका आंदोलन अनशन में तब्दील हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अध्यापक बोर्ड परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.

उधर प्रदेश के विश्वविद्यालय कर्मचारी भी अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल कर रहे हैं. इसमें बरकतउल्ला, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और चित्रकूट आदि के कर्मचारी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में भी हड़ताल
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संविलियन और छठे वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी रैली और सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

राज्य में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल में ब्लॉक स्तर के तकरीबन 1.80 लाख शिक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. इस हड़ताल से करीब 21 हज़ार स्कूलों में तालाबंद की स्थिति बन गई है.

News Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/madhya-pradesh-news-in-hindi/181689/school-teachers-madhya-pradesh-chhattisgarh-strike.html
***********************************
During these days teachers job related problems are heard everywhere.
As RTE implementation created heavy demand of teachers. And TET exams are conducted everywhere.
This time news is related with Salary/ Sixth pay commission to Samvida Teachers.

Read more...

Saturday, November 3, 2012

CGTET : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत


CGTET : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत


जांजगीर। शिक्षाकर्मी पदोन्नति पर बीएड व टेट की अनिवार्यता को शासन द्वारा हटाए जाने का शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति द्वारा 28 सितंबर को जिला स्तरीय धरना रैली व 12 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय धरना ज्ञापन में अपनी मुख्य मार्गों के साथ भर्ती व पदोन्नति नियम 2012 में पदोन्नति के लिए बीएड व टीईटी परीक्षा फार्म उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। संघर्ष समिति के बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि संघर्ष समिति के मांगो के कारण पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 29 अक्टूबर को जारी आदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के लिए निर्धारित अर्हताओं में शिथिलीकरण का आदेश समस्त सीईओ जिला पंचायत को किया है। जिसमें व्याख्याता में बीएड की अनिवार्यता व शिक्षक में टीईटी की अनिवार्यता पदोन्नति के लिए समाप्त की गई है



News Source : Bhaskra.com (3.11.12)
****************************************************

ये सब क्या है , क्यों लोग परीक्षा से घबराते हैं और टी ई टी का विरोध करते हैं ??
क्यों उच्च शिक्षा का विरोध हो रहा है ??
क्या ऐसे में अच्छी  शिक्षा व्यवस्था / योग्य शिक्षकों की कल्पना की जा सकेगी ??





Read more...

Thursday, September 27, 2012

CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी


CGTET  : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी



रायपुर।राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित स्कूलों में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (नगरीय निकाय) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है। 
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में नियुक्त होने वाले सहायक शिक्षक एवं शिक्षक नगरीय निकाय को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों की शालाओं में आगामी आदेश तक शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है



News Source : Bhaskar.com (27.09.12)
****************************
So many recruitment RTE / TET related  in India faces stay. KVS , Orisaa , Chatisgarh , Himachal Pradesh , Rajasthan, Chandigarh , Tamilnadu etc. etc.
Read more...

Thursday, September 20, 2012

CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी



CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी




नए मापदंड से उलझन में हैं प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी।
भिलाई
शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए भी अब टीईटी ((शिक्षक पात्रता परीक्षा)) उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभी तक केवल नियुक्ति में ही यह प्रावधान था। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने पदोन्नति के यह नए नियम तय किए हैं।
शासन की ओर शिक्षाकर्मी भर्ती एवं पदोन्नति के लिए 17 अगस्त को नया दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें भर्ती के साथ-साथ अब पदोन्नति के लिए भी टीईटी पास होना जरूरी है। इनके अलावा कुछ और भी संशोधन किए गए हैं। इसमें वर्ग-2 से वर्ग-1 में पदोन्नत होने वाले शिक्षाकर्मियों को सात साल की सेवा अवधि, बीएड डिग्री व टीईटी उत्तीर्ण होने के साथ ही स्नातकोत्तर में अब द्वितीय श्रेणी अनिवार्य होगा। पहले द्वितीय श्रेणी की बाध्यता नहीं थी। केवल स्नातकोत्तर होना ही पर्याप्त था। इसी तरह वर्ग-3 से वर्ग-2 मे पदोन्नति के लिए सात साल की सेवा अवधि, डीएड व टीईटी के साथ ही अब स्नातक द्वितीय श्रेणी से पास होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकतर शिक्षाकर्मियों के पास डीएड व बीएड की डिग्री है। रा'य शासन ने टीईटी की परीक्षा पिछले साल की ली है। इसके हिसाब से तो अभी भर्ती भी नहीं हुई है। ऐसे में टीईटी उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की संख्या नहीं के बराबर है। यदि कोई टीईटी उत्तीर्ण हो भी तो यह जरूरी नहीं कि वह स्नातक या स्नातकोत्तर द्वितीय श्रेणी में पास हो।
अब क्या होगा : जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है वह बाधित हो सकती है। जिले में 200 शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए 22 सितंबर को जिला पंचायत में काउंसिलिंग है।
तो टीईटी में शामिल हो जाते : अगर रा'य शासन पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता का खुलासा पहले ही कर दिया होता तो पदोन्नति के पात्र शिक्षाकर्मी भी परीक्षा में शामिल हो जाते


News Source : Bhaskar (20.9.12)
************************************
News Analysis : See -How much important is TET examination.
Many state made TET mandatory to qualify. Now its use in PROMOTION also.



Read more...

Thursday, August 23, 2012

CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले

CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले


Chattisgarh Teacher Eligibility Test News : -

रायपुर. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए विषय के समकक्ष अन्य विषयों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अलावा सीधी भर्ती और प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में चालू वर्ष में शिक्षकों के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। 

शिक्षाकर्मी भर्ती के लिए नियम 2007 के स्थान पर नए नियम 2012 लागू कर दिए गए हैं। पंचायत विभाग द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत में टीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक होना जरूरी है। टीईटी में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को योग्यता अंक में 5 प्रतिशत छूट मिलेगी। मेरिट के आधार पर भर्ती होने पर 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, टीईटी, बीएड-डीएड के अंकों का वेटेज मिलेगा। 

शासन ने नए नियम में औपचारिकेत्तर शिक्षा योजना में प्रदेश में काम कर चुके शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में 15 साल की छूट का नए नियमों में प्रावधान किया है। ये छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलने वाली छूट के अतिरिक्त होगी। व्याख्याता पंचायत और शिक्षक पंचायत के पदों पर भर्ती के समय 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से तथा सहायक शिक्षक पंचायत के शत-प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पूर्व में शिक्षाकर्मी के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे। बाद में मेरिट के आधार पर उनका चयन होता था। 

भर्ती पर हाइकोर्ट ने स्टे हटाया 

शिक्षाकर्मी भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक हटा हटा दी है। 2011 में शिक्षाकर्मी भर्ती के दौरान दुर्ग व जांजगीर के दो-दो उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में शिक्षा के अधिकार नियम का पालन नहीं होने और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करने पर भी अपात्रों को भर्ती करने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व वर्ग -3 में भर्ती पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने अभी मामले का अंतिम फैसला नहीं किया है, लेकिन हाईकोर्ट ने नए नियम के आधार पर भर्ती करने का शासन का आग्रह मान लिया। हालांकि उसने फैसला होने तक याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखते हुए भर्ती करने का आदेश दिया है 


व्याख्याता पंचायत के लिए समकक्ष विषयों का प्रावधान

व्याख्याता पंचायत के लिए पूर्व में समकक्ष विषयों का प्रावधान नहीं था, लेकिन नए नियमों में किया गया है। इस पद के लिए किसी भी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में स्नातकोत्तर और बीएड की उपाधि होना जरूरी है। 


खाली पदों पर 30 सितंबर तक भर्ती करें : ढांड 

पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ तथा जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि खाली पदों पर 17 अगस्त को जारी नए नियमों के अनुसार 30 सितंबर तक भर्ती कर ली जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में व्याख्याता पंचायत, शिक्षक (पंचायत) व सहायक शिक्षक (पंचायत) के काफी पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है। लेकिन जिला पंचायत जांजगीर चांपा में शिक्षक पंचायत के 6 तथा जनपद पंचायत दुर्ग में सहायक शिक्षक पंचायत के 7 पद खाली रखे जाएं।

विषय विषय समूह 
अंग्रेजी : अंग्रेजी 
हिंदी : हिंदी 
भौतिकी : भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, एप्लाइड भौतिकी व न्यूक्लियर भौतिकी। 
रसायन : केमिस्ट्री व बायोकेमिस्ट्री 
वाणिज्य : एकाउंटेंसी सहित वाणिज्य, कास्ट एकाउंटिंग, फाइनेंशियल एकाउंटेंसी एक मुख्य विषय हो 
गणित : गणित व एप्लाइड गणित 
जीव विज्ञान : वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, मानविकी (लाइफ साइंस), जैविकी, अनुवांशिकी (जेनेटिक्स), सूक्ष्म जैविकी (माइक्रोबायोलॉजी), जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नॉलाजी), आणविक जीव विज्ञान (मालिकुलर बायोलॉजी), 
पादप कार्यिकी (प्लांट फिजियोलॉजी), तथा स्नातक स्तर पर प्राणी शास्त्र व वनस्पति शास्त्र विषय रहा हो। 

अर्थशास्त्र : अर्थशास्त्र, एप्लाइड अर्थशास्त्र व बिजनेस अर्थशास्त्र
भूगोल : भूगोल 
समाजशास्त्र : समाजशास्त्र 
मनोविज्ञान : मनोविज्ञान 
गृह विज्ञान : गृह विज्ञान 
कृषि : कृषि 
व्यावसायिक गणित: व्यावसायिक गणित 
कंप्यूटर साइंस : बीई, बीटेक, (कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी) या बीई-बीटेक (किसी भी ब्रांच से) 50 प्रतिशत अंकों से पास और कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या एमएससी (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन) में स्नातकोत्तर
इतिहास : इतिहास, भारतीय प्राचीन इतिहास 
राजनीति विज्ञान: राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन 
संस्कृत : एमए संस्कृत, एमए (क्लसिक्स), संस्कृत में (आचार्य) स्नातकोत्तर उपाधि


News Source : Denik Bhaskar (23.8.12)
***************************************
News Review : 
It can be Good News for many candidates and can be Bad News for many candidates. As in UP also base for recruitment is going to change from UPTET 2011 exam merit to Acadmic Merit.

However final decision not yet come,And high court suggested vacanices to be reserved till final decision arrives.( A similar case in UP Allahabad Highcourt also running.)
Highcourt removes stay from  selection according to new rule, And approx 20000 vacancies going to be filled in Chattisgah.
Read more...

Monday, June 4, 2012

CGTET : शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग

CGTET : शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग


Chattisgarh Teacher Eligibility Test News : 
राज्य डीएड संघ ने शासन पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ८ जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अब तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी नाराज हैं

राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों की व्यापक कमी है और शासन व प्रशासन उन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। राज्य में ७५ हजार शिक्षित बेरोजगार शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है, जिससे राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और भविष्य में उनके शिक्षक बनने के सपने धूमिल हो रहा है। पूर्व में शासन द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त होने और उनको पात्रता परीक्षा के आधार पर भरने की बात कही थी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है। शासन की उदासीनता के कारण अब तक शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। साथ ही टीईटी में क्वालीफाइड व अनक्वालीफाइड का कोई उल्लेख तक नहीं किया है। व्यापम के प्रास्पेक्टस में बताया गया था कि पात्र उम्मीदवार को दो प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, पर उसका भी पालन नहीं किया गया है।
बैठक ४ को
डीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव डडसेना ने बताया कि इन मुद्दों और शिक्षाकर्मी कि भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के विषय को लेकर प्रदेश स्तरीय टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक ४ जून सोमवार को १० बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के मैदान में आयोजित है, जिसमें राज्य भर के टीईटी भाग लेंगे।


News Source : Bhaskar.com (4.6.12)
Read more...

Tuesday, May 8, 2012

Chattisgarh B.Ed / D. Ed /TET News : सिर्फ २०० फार्म बचे डाकघर में, ३० मई को परीक्षा

Chattisgarh B.Ed / D. Ed /TET News : सिर्फ २०० फार्म बचे डाकघर में, ३० मई को परीक्षा

भास्कर न्यूज : नांदगांव

३० मई को होने वाले बीएड और डीएड परीक्षा के लिए फार्म लेने के लिए अभ्यर्थियों काफी भीड़ देखने को मिली। डाकघर में सोमवार तक ४९०० फार्म बिक गए थे। इसके बाद पोस्ट आफिस में २०० फार्म ही बचे है। रोजाना सैकड़ों फार्म की बिक्री हो रही है। इसी तरह डाकघर में भीड़ होने का यह भी कारण है कि सोमवार से पीईटी परीक्षा का फार्म बिकना शुरु हुआ। डाकघर में सिर्फ परीक्षा फार्म लेने वालों की भीड़ दिख रही थी
डाकघर में २१ अप्रैल से बीएड और डीएड परीक्षा फार्म की बिक्री शुरु हुई है। शुरुआत में ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन तिथि आखिरी होते देख अभ्यर्थियों की भीड़ रही है। अभ्यर्थी डाकघर में सुबह ९.३० बजे से पहुंच गए थे। सोमवार को डाकघर में फार्म बिक्री और जमा करने के कारण अन्य कार्य प्रभावित रहा। इससे पहले शिक्षाकर्मी पात्रता परीक्षा फार्म के लिए भीड़ देखी गई थी। उसके बाद से सोमवार को डाकघर में भीड़ देखी गई। बीएड और डीएड फार्म बिक्री की आखिरी तारीख ९ मई है। वहीं इसे जमा करने की अंतिम तिथि १० मई को है।
अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए डाकघर प्रबंधन ने तत्काल दो नए काउंटर खोला। डाकघर के पीछे में बीएड और डीएड परीक्षा फार्म की बिक्री के लिए खोला गया। इससे पहले डाकघर में सिर्फ दो काउंटर से फार्म बिक्री और जमा का काम हो रहा था। लेकिन अव्यवस्था को बढ़ते देख प्रबंधन ने तत्काल नए काउंटर खोला गया।
पीईटी के सिर्फ ६०० फार्म ही उपलब्ध
पीईटी परीक्षा फार्म की बिक्री शनिवार से शुरु हो गई है। इसी तरह सोमवार तक २८८ फार्म बिक गई है। परीक्षा फार्म सिर्फ राजनांदगांव डाकघर में बिकने के कारण ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। पीईटी परीक्षा फार्म बिक्री की आखिरी तारिख २३ मई को है। फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि २४ मई तक है।


News : Bhaskar.com ( 8.5.12)
Read more...

Tuesday, April 3, 2012

Chhattisgarh HC quashes Government order regarding appointment of Shiksha Karmis (education workers) and ad hoc teachers as headmasters

Chhattisgarh HC quashes Government order regarding appointment of Shiksha Karmis (education workers) and ad hoc teachers as headmasters3/5/2012  (UNI) The Chhattisgarh High Court today quashed the state regime's order regarding appointment of Shiksha Karmis (education workers) and ad hoc teachers as headmasters to fill about 22,500 vacancies in primary schools spread over 16 districts.
Justice Satish K Agnihotri directed the Government to cancel of the entire process of appointment as publicised through newspapers.
However, the Bench allowed the government to initiate the appointment process afresh as per rules and norms.
Though the regime conducted an eligibility test, several candidates moved the Court challenging the order and levelling allegations of irregularities in the appointment process. UNI
 
Read more...

Friday, February 24, 2012

CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test - Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited

हजारों शिक्षाकर्मियों की होगी भर्ती(CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test -  Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited)

रायपुर। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पात्रता हासिल कर ली, उनके लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन ने शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व 3 के करीब 30 हजार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। भर्ती प्रक्रिया मई में शुरू होने के आसार हैं।
प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब 1100 नए स्कूल शुरू हुए हैं। पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों में सेटअप के अनुरूप शिक्षाकर्मी नियुक्त नहीं हो पाए हैं। खाली पदों के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसीलिए सरकार नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में शिक्षाकर्मियो की भर्ती के लिए प्रयासरत है। स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी-अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है।

टीईटी ने खोले रास्ते 
Read more...

Thursday, February 16, 2012

Non Bailable Warrant issued to Secratary / Dy. Secratary for not providing promotions & not come for personal hearing

Chattisgarh TET - CGTET  : Bilaspur Highcourt serve notice to VYAPAM for TET exam
Contempt of Court - Non Bailable Warrant issued to Secratary / Dy. Secratary for not providing promotions & not come for personal hearing

टीईटी मामले में व्यापमं को नोटिस


हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर केन्द्र, राज्य सरकार और व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए तय किए गए नियमों को बीएड-डीएड डिग्रीधारी संघ के सदस्य आशीष कौशिक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि पात्रता परीक्षा में नान बीएड-डीएड को शामिल करना  गलत है।



ढांड के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने जलसंसाधन विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उप सचिव एमडी दीवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों को प्रमोशन नहीं देने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की सिंगल बेंच ने यह आदेश जारी किया है।


जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों ने याचिका दायर कर प्रमोशन की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने वर्ष 2006 में सहायक इंजीनियर पद पर पदोन्नत करने का फैसला दिया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दायर की गई। इस पर हाईकोर्ट ने विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उपसचिव एमडी दीवान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन दोनों बुधवार को न ही हाईकोर्ट पहुंचे और न ही कोई जवाब दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।

News : Patrika (16.2.12)
Read more...

Wednesday, February 15, 2012

CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam

टीईटी में 77 हजार ही उत्तीर्ण
(CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test  : Only 77 thousand candidate qualified TET exam)


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरूवार को सिर्फ एक माह में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा में साढ़े 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नतीजे निराशाजनक रहे। प्राइमरी स्तर के लिए (पहली पाली) 9.72 % व पूर्व माध्यमिक स्तर (दूसरी पाली) में 12.74 %  उम्मीदवार ही शिक्षक बनने के लिए पात्र हो सके।


टीईटी में अलग-अलग श्रेणियों में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा, मुंगेली के स्वराज तिवारी और बैकुंठ रायपुर के संदीप कुमार को टॉपर घोषित किया गया है।
व्यापमं ने प्रदेश में पहली बार 8 जनवरी को टीईटी ली थी। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के जरिए पहली से पांचवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें पांच लाख 31 हजार 372 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से मात्र 51 हजार 662 उम्मीदवार ही पात्र घोषित हुए हैं।


 इसी प्रकार, दूसरी पाली की परीक्षा के जरिए छठवीं से आठवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें दो लाख तीन हजार 230 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से भी महज 25 हजार 885 उम्मीदवार ही शिक्षक के पात्र घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी अंक हासिल करना था।
Read more...

Friday, February 10, 2012

Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared

टीईटी के नतीजे घोषित

(Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared)
 Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur (Examination Results)
To See Result, Visit - http://cgvyapam.gov.in/
T.E.T Results - 2011 , Paper - I - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperI.aspx
T.E.T Results - 2011 , Paper - II - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperII.aspx

रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे गुरुवार की रात जारी कर दिए गए। परीक्षा नतीजों ने उम्मीदवारों को बेहद चौंकाया। लगभग 90 फीसदी उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए अपात्र घोषित कर दिए गए।


व्यापमं के इतिहास में 8 जनवरी को आयोजित अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के नतीजे 32 दिनों बाद घोषित किए गए। मंडल की ओर से परीक्षा की तीन श्रेणियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। संयुक्त श्रेणी में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान श्रेणी में बैकुंठ के संदीप कुमार 123.649 और गणित तथा विज्ञान श्रेणी में मुंगेली के स्वराज तिवारी 124.662 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रावीण्य सूची में रायपुर से एक मात्र कौशलेश तिवारी ने सामाजिक विज्ञान की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान हासिल किया।
 
 
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर का दबदबा

Read more...

Sunday, January 22, 2012

CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012

टीईटी के मॉडल आंसर जारी, 30 जनवरी तक होगी आपत्ति दर्ज

(CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012)

रायपुर. व्यापमं ने शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा टीइटी के मॉडल आंसर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। मॉडल आंसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की दावा-आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी


व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि दावा-आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों को लिखित में आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए उन्हें स्वयं मंडल कार्यालय में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी के पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है

Read more...