/* remove this */

Saturday, March 3, 2012

HTET Double Shock to Guest Teachers in Haryana

गेस्ट टीचरों को हाईकोर्ट से दोहरा झटका(HTET : Double Shock to Guest Teachers in Haryana)


A related news of highcourt judgment published earlier also on this blog -
चंडीगढ़ शुक्रवार का दिन हरियाणा के गेस्ट टीचरों के लिए हाईकोर्ट में शुभ नहीं रहा। दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गेस्ट टीचरों का कार्यकाल बढ़ाने व नियमित टीचर की नियुक्ति के लिए छह माह का समय देने की सरकार की मांग ठुकरा। दूसरी ओर, नियमों के खिलाफ गेस्ट टीचर की नियुक्ति करने पर हाईकोर्ट ने सरकार व शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सरकार द्वारा टीचरों की नियमित भर्ती के लिए गंभीर न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हाई कोर्ट नियमित टीचर भर्ती करने में सरकार को और समय नहीं दे सकती। उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने हरियाणा सरकार की नियमित भर्ती के लिए छह माह का समय और मांगे जाने संबंधी मांग को अस्वीकार कर दिया। याचिकाकर्ता के वकील जगबीर मलिक ने हाल ही में इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जब कोर्ट को अवगत कराया तो कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि कोर्ट इस मामले में छह माह तो दूर छह दिन भी नहीं दे सकता। उच्च न्यायलय ने इस मामले में विस्तृत आदेश जारी करने हेतु अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में उच्च न्यायलय की डिवीजन बेंच ने 30 मार्च 2010 को दिए गए फैसले में स्पष्ट कर दिया था कि 31 मार्च 2012 के बाद किसी भी कीमत पर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा। दूसरी तरफ, शिक्षा विभाग में कार्यरत 750 अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति में धांधली करने वाले स्कूल मुखिया, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में हाईकोर्ट के वकील एच सी अरोड़ा द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने नियमविरुद्ध नियुक्त 750 अतिथि अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पिछले साल अगस्त में दिया था। याचिका में कहा गया है कि आज तक सरकार ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहींद्ध। इसके विपरीत इनके वेतन में इजाफा करते हुए अन्य सुविधाएं प्रदान कर दीं। 719 नियुक्तियां नियमों के खिलाफ : याचिका के अनुसार प्रदेश में वर्ष 2005 में हुई गेस्ट टीचरों की नियुक्तियों में जबर्दस्त अनियमितताएं उजागर हुई। विभागीय जांच में फरीदाबाद जिले में कुल 83 गेस्ट स्कूल लेक्चरर की नियुक्ति में 40 नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। इसी प्रकार मास्टर वर्ग में कुल 120 गेस्ट टीचरों में से मात्र 27 की नियुक्ति नियमानुसार पाई गई। 93 की नियुक्तियां नियमों को ताक पर रखकर की गई। सीएंडवी वर्ग में कुल 58 नियुक्तियों में से 46 की नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। फरीदाबाद जिले में जेबीटी पदों पर गेस्ट टीचर नियुक्तियों संबंधी जांच का ब्योरा प्राप्त नहीं हो सका। शिक्षा विभाग द्वारा गेस्ट टीचर नियुक्तियों में निरंतर शिकायतें मिलने के बाद इस संबंध में सात उप निदेशकों को विभिन्न जिलों में गड़बड़ी की जांच सौंपी गई थी। जांच में मेवात जिले में भी भारी गोलमाल सामने आया। मेवात के फिरोजपुर झिरका खंड में तो एक सहायक पद पर कार्यरत अधिकारी ने बिना किसी नियुक्ति पत्र के ही 150 जेबीटी गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति कर डाली। मेवात में कुल 973 जेबीटी गेस्ट टीचर्स में से 183 की नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध पाई गई। इसी प्रकार फतेहाबाद में 46, करनाल में 42, कैथल में 26, यमुनानगर में 25, हिसार व अंबाला में 23-23, सिरसा में 21, पंचकूला, पानीपत व भिवानी में 19-19, जींद में 17, पलवल में 15, सोनीपत-कुरुक्षेत्र में 10-10, रोहतक में 8, महेंद्रगढ़-रेवाड़ी में 7-7, झज्जर में 1 सहित कुल 700 से भी ज्यादा नियुक्तियां गैर कानूनी तरीके से पाई गई। यूं हुई नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां : विभागीय जांच में यह भी पता लगा कि कई स्थानों पर नियुक्त कुछ गैस्ट टीचर्स ने अपनी नियुक्ति के महीनों बाद निर्धारित डिप्लोमा-डिग्री हासिल की। वहीं कई गैस्ट टीचर्स ओवर-ऐज, बिना सब्जेक्ट कंबीनेशन, प्रतिबंध के बाद नियुक्ति, बिना मैरिट लिस्ट, बिना कोई चयन-प्रक्रिया अपनाएं नियुक्तियां, बिना वर्क लोड तथा स्वीकृत पद पर नियुक्त पाए गए। जांच में कई गैस्ट टीचर्स तो फर्जी ढंग से समायोजित हुए पाए गए। वहीं कई गैस्ट टीचर्स ने नियुक्ति के लिए स्वयं को संबंधित गांव का निवासी सिद्ध करने के लिए राशन कार्ड में भी हेराफेरी कर डाली। कई मात्र सरपंच के कहने से ही बिना किसी वैध दस्तावेज के गांव के निवासी मान लिए गए।
Read more...

RBI : After 20 years , Class III Employee Recruitment Process Starts

आरबीआई में 20 साल बाद तृतीय श्रेणी भर्ती (RBI : After 20 years , Class III Employee Recruitment Process Starts)

जयपुर। आरबीआई ने 1000 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों (सहायक पदों) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 20 साल बाद यह भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। विस्तृत सूचना बैंक की वेबसाइट पर है।
Read more...

RTET Rajasthan : Online Teacher Recruitment Process Starts for TET Qualified Candidates

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू(RTET Rajasthan : Online Teacher Recruitment Process Starts for TET Qualified Candidates)

अजमेर.जिला परिषद अजमेर द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती 1491 पदों के लिए की जाएगी।

इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 187 और कक्षा 6 से 8 के लिए 1304 पद शामिल हैं। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा। इसके बाद ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही अभ्यर्थियों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। हालांकि पूर्व में जिला परिषद ने 1547 पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें कक्षा एक से पांच के लिए 194 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1353 शिक्षकों के पद शामिल थे। लेकिन विशेष अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार प्रतिशत पद आरक्षित करने के कारण इन पदों की संख्या 1547 से घटकर 1491 रह गई है।

Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
02/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
16/03/2012


Source : http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011
Read more...

UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth

प्रभा त्रिपाठी को चुप रहने की मिल रही थीं धमकियां(UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth)

साक्षरता निदेशालय में सील किए गए टीईटी के दस्तावेज
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को रमाबाई नगर की पुलिस से पूछताछ के बाद मीडिया वालों के सामने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें चुप रहने की धमकियां दी जा रही थीं। इसके चलते वह बीमार पड़ गई थीं और विभाग से लंबी छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रही थीं। हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे लेना उनकी मजबूरी थी, उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कौन धमकियां दे रहा था। रमाबाई नगर की पुलिस ने शुक्रवार को भी उनसे घंटों पूछताछ की। पुलिस उन्हें लेकर सिटी स्टेशन के पास स्थित साक्षरता निदेशालय पहुंची। यहां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की रखी गई ऑसर शीट को सील कर दिया। प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि टीईटी के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। पूर्व निदेशक संजय मोहन ही अधिकतर निर्णय लेते थे। पुलिस अपने साथ कुछ टीईटी से जुड़े कुछ कागजात भी ले गई है।

रमाबाई नगर की पुलिस शुक्रवार को दो बजे राजधानी पहुंची। यहां उसने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिविर कार्यालय में गई। यहां कुछ देर छानबीन के बाद प्रभा त्रिपाठी को लेकर सीधे साक्षरता निदेशालय पहुंची।

News : Amar Ujala (3.3.12)
Read more...

Friday, March 2, 2012

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification (regarding Teacher Eligibility Test) of NCTE then they are NOT eligible for appointment

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification  (regarding Teacher Eligibility Test) of NCTE  then they are NOT eligible for appointment
It is bad luck of Candidates, who are appointed later to Notification of NCTE regarding TET eligibility.

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD Court No. - 33 

Case :- WRIT - A No. - 4996 of 2012 

Petitioner :- Smt. Amrita 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- V.K. Singh,G.K. Singh,Rajesh Kr. Singh 
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha 

Hon'ble Sudhir Agarwal, J. 
1. By means of present writ petition, petitioner is challenging order dated 14.12.2011 passed by District Basic Education Officer, Varanasi whereby he has disapproved appointment of petitioner on the ground that her selection was made contrary to Government Order dated 7.9.2011 i.e. without passing Teachers Eligibility Test. 
2. In my view no such relief can be granted after enactment of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (hereinafter referred to as "Act, 2009"). The Act 2009, vide Section 23 (1), provides that any person possessing such minimum qualification, as laid down by an academic authority authorised by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher. It reads as under: 
"23. Qualifications for appointment and terms and conditions of service of teachers.- (1) Any person possessing such minimum qualifications, as laid down by an academic authority authorized by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher." 
3. Since the provision does not contemplate appointment of a Teacher who is not qualified as per Regulations of N.C.T.C., any provision made earlier even if permit unqualified persons to be appointed in certain cases, cannot be followed after framing of Regulations by Authorised Authority. Prior to Act, 2009, the provisions permitting appointment of untrained persons could have been complied in the absence of otherwise overriding provisions since the same had no occasion to infringe any other statute having overriding effect but after Act, 2009 and Regulations framed thereunder, the situation has undergone a wide change. It is not disputed that National Council of Teachers Education has been notified as Authorised Academic Authority under Section 23 (1) and the said body has framed Regulations laying down minimum qualification and eligibility conditions for appointment of Teachers in Primary Schools. In the light of said provisions, which have been made under Act, 2009; the same have overriding effect and, therefore, the otherwise provisions under provincial legislation would sub-serve. 

Read more...

B. Ed. , CET for Ph D conducted by Avadh University Faizabad

बीएड और सीईटी फार्म पर तीन दिन असर ( B. Ed. , CET for Ph D conducted by Avadh University Faizabad)

मेरठ। बीएड एंट्रेंस टेस्ट और पीएचडी का कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के फार्मों पर तीन दिन असर रहेगा। छात्रों को लिए अच्छा ये रहेगा कि वे चुनाव बाद फॉर्म लेने आएं।
दोनों परीक्षाएं डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद करा रहा है। बीएड टेस्ट 23 अप्रैल और सीईटी 29 अप्रैल को होगा। ये फार्म एसबीआई की मुख्य शाखा और प्रधान डाकघरों से मिल रहे हैं। कैंट प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर मांगे गिरि के मुताबिक सोमवार को उनके यहां से बीएड के फार्म मिलेंगे। सीईटी के फार्म अभी नहीं पहुुंचे हैं। एसबीआई कैंट ब्रांच के चीफ मैनेजर एके सिंहल के मुताबिक सोमवार और बुधवार को बीएड के फार्म उनकी शाखा से दिए जाएंगे। इसके लिए व्यवस्था की गई है। उधर, शहर के प्रधान डाकघर में 29 फरवरी तक यह फार्म नहीं मिलेंगे। पोस्ट मास्टर आईपी सिंह के मुताबिक चुनाव ड्यूटी की वजह से काउंटर नहीं खुलेंगे। 29 को कितने कर्मचारी ड्यूटी पर आते हैं, यह देखने के बाद ही सुविधा दी जा सकेगी।
Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 12 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
02/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
16/03/2012


Source : http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011


Read more...

Highcourt Rejected Plea of Guest Teachers to Extende Service Period

हाई कोर्ट ने अतिथि अध्यापकों की सेवावधि बढ़ानें की अर्जी ठुकराई(Highcourt Rejected Plea of Guest Teachers to Extende Service Period)

Highcourt asked while hearing PIL (Public Interest Litigation ) to Edu. Dept. Officers, Why selection of eligible teachers delayed and shown anger for late publication of advertisement of teachers recruitment.

See News
रवि हसिजा, जींद
माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों की सेवाएं छह माह तक बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया और अतिथि अध्यापकों की सेवाएं 31 मार्च 2012 तक ही रखने के निर्देश दिए है। माननीय हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अतिथि अध्यापकों की सेवाएं 31 मार्च 2012 के बाद नहीं बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2011 को प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि प्रदेश में अतिथि अध्यापकों का समय एक साल के लिए यानी मार्च 2012 तक बढ़ाया जाए ताकि इस दौरान नियमित भर्ती सरकार कर सके। सरकार ने माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया था।
सरकार ने माननीय हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि वह 31 दिसंबर, 2011 तक अतिथि अध्यापकों की भर्ती कर देंगे और अप्रैल 2012 से नए टीचर ज्वाइन कर लेंगे, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर सकी। अध्यापकों की भर्ती के लिए ली जाने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा भी सरकार समय पर नहीं ले सकी थी।
इसके चलते प्रदेश सरकार ने 16 दिसंबर 2011 को माननीय हाईकोर्ट में अर्जी डालकर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल छह माह तक बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले में शुक्रवार को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए सरकार की मांग को ठुकरा दिया और निर्देश दिए कि अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल 31 मार्च 2012 तक ही रहेगा और किसी भी सूरत में इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
माननीय हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा इस एक साल की अवधि में भर्ती के लिए विज्ञापन तक न निकालने पर भी फटकार लगाई। इस मामले में हरियाणा पात्रता अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस फैसले का स्वागत है और सरकार अविलंब 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करें और लंबित भर्ती सूची के परिणाम जल्द से जल्द जारी करें।

सरकारी स्कूल के मुखिया व अधिकारी नपेंगे
माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फतेहाबाद निवासी बिजेंद्र की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जांच के दौरान फर्जी तरीके से अतिथि अध्यापक लगने वालों तथा उन्हें लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। माननीय हाईकोर्ट ने पूछा है कि फर्जी तरीके से अतिथि अध्यापक लगाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है और अगर कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों?

News : Jagran (2.3.12)
Read more...

UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal

सड़क पर उतरे टीईटी पास अभ्यर्थी (UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal)

आगरा(ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और परीक्षा निरस्त होने की संभावना से डरे हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। डायट प्राचार्या को ज्ञापन दिया।
  
अध्यापक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा आगरा मंडल के बैनर तले करीब दो दर्जन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरीपर्वत चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए पंचकुइयां स्थित डायट प्रधानाचार्य के दफ्तर पहुंचे। डायट परिसर में भी अभ्यार्थियों ने नारेबाजी की। डायट प्राचार्या नीना कटियार ने नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों से समस्याएं पूछी। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कुछ शिक्षा माफियाओं के चलते हजारों का भविष्य अंधकार की कगार पर पहुंच गया है। इसके बाद अभ्यर्थी जेडी को ज्ञापन देने पहुंचे।न मिलने पर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों में डॉ. प्रवीन शास्त्री, विवेक समाधिया, देवेश द्विवेदी, कौशल, वैभव यादव और अरविंद थे।




News : Amar Ujala (2.3.12)

Read more...

UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT

अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर असमंजस
(UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT)

बकेवर/महेवा, अप्र : गत वर्ष नवंबर में संपन्न हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ी है। परीक्षा के बाद जिस तरह घोटाले सामने आये हैं उससे परीक्षा की प्रासंगिकता कटघरे में है। दूसरी ओर चुनाव बाद नयी सरकार का रुख इस परीक्षा का आधार तय करेगा।
लोगों का मानना है कि अगर नयी सरकार इस परीक्षा को रद करती है तो इन बेरोजगारों की जेब पर हजारों रुपये का भार पड़ेगा। परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा केंद्रों पर जाने आने में जो व्यय हुआ है वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन परीक्षार्थियों पर अतिरिक्त बोझ होगा।
दूसरी ओर परीक्षा में सफल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को आशंका है कि धांधली के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसलिए इस परीक्षा के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगता है। इन विद्यार्थियों का मानना है कि टैट परीक्षा की पवित्रता संदिग्ध हो गयी है इसलिए यह परीक्षा अब बेमानी हो गयी है।
परीक्षा उत्तीर्ण सराय नौधना निवासी ऊषा पाठक ने परीक्षा रद करने के बजाय निष्पक्ष जांच की मांग की है। राजेश कुमार दुबे ने कहा कि लाखों लोगों की उम्मीद तोड़ना न्यायोचित न होगा। इसी प्रकार की मांग अंकुर सक्सेना, राहुल मिश्रा, धर्मेन्द्र दुबे, तेज प्रताप की है। महेवा निवासी बृजेश पाण्डेय, दीपक तिवारी, बृजेंद्र, गौरव दुबे, सोनू त्रिपाठी, शिवजी अनूप तिवारी, शिल्पी तिवारी, साधना सक्सेना, आरती दुबे, सपना राजपूत, देवेंद्र पोरवाल, आशुतोष सिंह आदि ने अध्यापक पात्रता परीक्षा निरस्त कर पुरानी प्रणाली लागू करने की मांग की है ताकि उनको न्याय मिल सके।

News : Jagran (2.3.12)
Read more...

UPTET : Prabha Tripathi under Investigation for TET Scam

प्रभा त्रिपाठी से पुलिस ने की दो घंटे पूछताछ
(UPTET : Prabha Tripathi under Investigation for TET Scam)

रमाबाई नगर की पुलिस बुधवार को यहां पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशक के शिविर दफ्तर पहुंची। पुलिस ने यहां प्रभा त्रिपाठी के बारे में पूछा। वह मौजूद नहीं थीं। करीब एक घंटे बाद प्रभा त्रिपाठी शिविर कार्यालय पहुंची। बताया जाता है कि रमाबाई नगर की पुलिस करीब पांच बजे शिविर कार्यालय पहुंची जहां बंद कमरे में उनसे पूछताछ शुरू हुई। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने प्रभा त्रिपाठी से पूछा कि फार्म की बिक्री से आए 62 करोड़ रुपये कहां गए, खाता लखनऊ में किसके कहने पर खोला गया, टीईटी रिजल्ट कराने के लिए कंप्यूटर कंपनी को ठेका किसके कहने पर दिया गया, ठेके के लिए टेंडर कब निकाला गया, कितने छात्र-छात्रों के रिजल्ट संशोधित किए गए, रिजल्ट संशोधन के नाम पर कितने लोगों से वसूली की गई। सूत्रों का कहना है कि प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अधिकतर सवालों का जवाब संजय मोहन के पास होने की जानकारी देकर टाल दी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी से रमाबाई नगर की पुलिस ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि टीईटी फार्म का खाता पंजाब नेशनल बैंक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सचिव के संयुक्त नाम से खोला गया था। इससे कितनी धनराशि कब निकाली गई, इसकी पूरी जानकारी उन्हें भी नहीं है। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की धांधली के बारे में भी पुलिस को खास जानकारी नहीं दी है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि टीईटी धांधली की जांच कर रही रमाबाई नगर पुलिस के दो अधिकारियों को शासन में बुलाया गया था। इनसे पूछा गया कि टीईटी में कितनी धांधली हुई है? क्या परीक्षा रद की जा सकती है?

रमाबाई नगर की पुलिस परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी को तलाश रही थी। प्रभा ने गिरफ्तारी से बचने को हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है।

News : Amar Ujala (2.3.12)

Read more...

Thursday, March 1, 2012

Himachal Pradesh Publice Service / Administrative Service : Highcourt gives relief for WRONG QUESTIONS

एचएएस अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से राहत(Himachal Pradesh Publice Service / Administrative Service : Highcourt gives relief for WRONG QUESTIONS)

-लोक सेवा आयोग को प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में अंक देने का निर्देश
विधि संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में याचिकाकर्ताओं को राहत प्रदान की है। उच्च न्यायालय ने लोक सेवा आयोग को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए उत्तरों के नंबर प्रदान किए जाएं। न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं के उन प्रश्नों के उत्तरों के नंबर देने के आयोग को निर्देश दिए हैं जो दूसरी बार विशेषज्ञों की राय के बाद सही पाए गए। मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसफ व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खडपीठ ने अभ्यर्थियों की करीब 43 याचिकाओं का निपटारा करते हुए उपरोक्त आदेश पारित किए। न्यायालय ने कहा कि अभ्यर्थियों की करीब 12 हजार की संख्या को देखते हुए उपरोक्त आदेशों का लाभ प्रदान किया है।
Read more...

UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव पर कसा शिकंजा, पूछताछ(UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police)


रमाबाई नगर, हमारे प्रतिनिधि : टीईटी में चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में अब पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तलाश में घूम रही पुलिस टीम ने लखनऊ में उनसे पूछताछ की। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा भी पुलिस टीम गयी है।
बताते चलें कि 31 दिसंबर को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86 लाख 73हजार रुपये बरामद कर टीईटी चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वूसली का पर्दाफाश किया था। इसके बाद पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन व साक्षरता के प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार कर चयन संबधी अभ्यर्थियों के प्रपत्र व भारी मात्रा में धनराशि बरामद की थी। 17 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लाकर पुलिस ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछतांछ की थी और गिरोह में अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटायी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में अबतक गिरफ्तार हुए पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमा शंकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ 25 फरवरी को गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में जुटे अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को लखनऊ जाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी से पूछतांछ की। इस बाबत पूछने पर सीओ ने पूर्व सचिव से पूछतांछ में मिले तथ्यों के बाबत जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अबतक की पड़ताल में सामने आये गिरोह के सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा पुलिस टीम गयी है।
News : Jagran (1.3.12)
Read more...

PGT / TGT / Principal Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA) Last Date 16-03-2012

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA)
Model School ProjectCommissioner and Director School Education & Ex-Officio Project
Saifabad, Besides Telephone Bhavan, Hyderabad-500004, AP
Last Date : 16-03-2012

RMSA, A.P., Hyderabad is establishing 355 Model Schools in identified Educationally Backward Mandals in the State of Andhra Pradesh. Online applications are invited for the following 7100 posts in these Model Schools :
  • Principal : 355 posts, Pay Scale : Rs.20680-46960/-, Age : 35-45 years
  • Post Graduate Teacher (PGTs) : 4615 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 16150 - 42590/-, Age : 18-39 years
  • Trained Graduate Teacher (TGTs) : 2130 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 14860 - 39540/-, Age : 18-39 years

Read more...

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

High Court Of Judicature at Allahabad


CAUSE LIST ALLAHABAD



Cause List
02/03/2012


AT 10.00 A.M.
                    COURT NO.33
                    HON'BLE MR. JUSTICE SUDHIR AGARWAL
Fresh, order, admission, hearing Service Writs relating to Educational Instituti
-ons and Service Writs relating to LocalBodies including Corporations and Co-ope
-rative Society; AND Listed Service Writs relating to Educational Institutions a
nd Service Writs relating to Local Bodies including Corporations and Co-operativ
         -e Society from January 1st, 2009 onwardsincluding Bunch Cases


44.       76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV        
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV             
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                  
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA     
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                  
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR    
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.  
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE     
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.A. USMANI
WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV        
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA


Read more...

UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation

भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन(UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation)

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में ऐलान
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बुधवार को हुई बैठक में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान किया गया। बैठक में कहा गया कि जारी विज्ञप्ति में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होने दिया जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन होंगे। संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि 31 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मोर्चा को अधिक सक्रिय करने के लिए जिला प्रभारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें तूफैल अहमद को महराजगंज, धनंजय मल्ल को कुशीनगर, रूपेश मिश्र को देवरिया और संतोष पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया।

इसके साथ ही मंडल के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें को 11 की जगह 12 मार्च को 11 बजे पंत पार्क में आयोजित बैठक में आमंत्रित किया गया। बताया गया कि बैठक के बाद पंत पार्क से पदयात्रा करते हुए डीएम को उनके कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार चतुर्वेदी, धनंजय पांडेय, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, अमित त्रिपाठी व पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (1.3.12)
Read more...

UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President

'टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा' राष्ट्रपति को भेजेगा ज्ञापन(UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President)

वाराणसी : टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा।
मोर्चा की मंडल कोर कमेटी की बुधवार को शहीद उद्यान सिगरा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी के अमर नाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, संदीप सिंह, सत्यप्रकाश मौर्य, सतीश कुमार, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (1.3.12)
Read more...

Wednesday, February 29, 2012

Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot

भत्ते की आस : एक माह में 2600 बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन(Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot)

चित्रकूट,कार्यालय संवाददाता : सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों के लिये छात्रों का भारी संख्या में जमा होना मुसीबत बनता जा रहा है। भारी भीड़ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई अतिरिक्त कर्मचारी और खिड़की की व्यवस्था नहीं की है। जिससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। चुनावी घोषणाओं के बाद सेवा योजन कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे वर्ष भर सूने पड़े रहने वाले इस कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ जाने से विभाग के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है। कम स्टाफ लगातर बढ़ रही भीड़ से कैसे जूझ रहा है इसका अंदाजा वहां पर जाकर देखा जा सकता है। भीड़ का आलम यह है कि फरवरी माह में ही लगभग 2000 पुरुष व 600 महिला बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। अब भी भारी संख्या में बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं।

व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेरोजगार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मात्र तीन कर्मचारी किसी तरह काम कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह भीड़ बनी रही तो सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस का सहयोग जरूरी होगा। भीड़ बढ़ने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणायें की थीं। शायद इसीलिये भीड़ बढ़ रही है।

सियाराम यादव
सेवायोजन कार्यालय अधिकारी

News : Jagran (29.2.12)
Read more...

Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE

'दो बूंद जिंदगी की' साबित होगा भत्ता
(Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE)

चंदौली: भाजपा व सपा ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा क्या की, जिले के बेरोजगारों का हुजूम ही सेवायोजन कार्यालय उमड़ पड़ा है। ऐसे में 'जागरण' ने जब बेरोजगारों की नब्ज टटोलीं तो वे भी खुलकर बोले। कहा कि नौकरी नहीं मिलने तक कम से कम बेरोजगारी भत्ता जीवन यापन में कुछ सहायक तो साबित होगा।
वार्ड नम्बर 13 के जयप्रकाश नगर निवासी तान्या कुमारी ने बताया कि अभी तक मेरा वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है। लेकिन बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दिये जाने संबंधी दलों के ऐलान पर हमें भरोसा है। इसीलिए रजिस्ट्रेशन कराने आयी हूं। बबुरी निवासी खुशबू केशरी ने बताया कि मैंने पहली बार वोट दिया है। इसीलिए मुझे पूरा विश्वास है कि अगली सरकार हमें नौकरी जरूर देंगी। इसलिए इतनी दूर से चलकर कई घंटे लाइन में लग कर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। प्रभुपुर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, इसीलिए बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए इतनी दूर से आकर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। बिसौरी गांव निवासी रक्षाद्रा सिंह का कहना है कि जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगार भी बढ़ रहे हैं। पिछली बार मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया था। इस बार भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगार को भत्ता देने का ऐलान किया है। इसी विश्वास के साथ हम रजिस्ट्रेशन कराने आये हैं। पण्डित कालोनी निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि बदलते जमाने के हिसाब से अब हर क्षेत्र में आगे निकले की होड़ लगी है। हर वर्ष हजारों लड़के-लड़कियां पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में बेरोजगार घूम रही हैं। मैंने सोचा जब तक कोई नौकरी नहीं मिल जाती जब तक बेरोजगारी भत्ता ही ले लें। अलीपुर भगड़ा गांव निवासी गृहणी साधना सिंह ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हूं, क्योंकि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। इस भत्ते से कुछ तो भार हल्का होगा।

News : Jagran (28.2.12)
Read more...

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of MATH-TGT(On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of MATH-TGT(On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)
Kendriya Vidyalaya Sangathan will be conducting interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) for the year 2011-2012. The interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) will be held from 12th March, 2012 to 16th March, 2012 . The candidates have been short-listed on the basis of their performance in the Preliminary written examination held on 12th February, 2011 and Central Teachers Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The shortlisted candidates are requested to appear for an interview as per the interview schedule. The venue for the Interviews is “Kendriya Vidyalaya, J.N.U. Campus, Baba Gang Nath Marg, New Delhi-110067”. The interview letters for the post of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) have been sent to the shortlisted candidates through Registered post. If any candidate does not receive the interview letter, he / she may report at the interview venue as per the interview schedule alongwith Educational original testimonials / certificates / Original Marksheet and Certificate of Central Teacher Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The candidature of the candidates appearing for the interview is purely provisional, subject to verification of their eligibility and CTET mark sheet / Certificate at the time of interview. The candidates belonging to OBC category are required to bring latest OBC certificate issued by the compitent authority in the proforma prescribed by Govt. of India



1 MATH-TGT 1106360059 HEEMA HOODA 29-Sep-78 GEN     2016450 14-03-2012 08.30 A. M.
2 MATH-TGT 1106360065 THAKKAR PARESH HIMATLAL 11-Apr-79 GEN     2023465 14-03-2012 08.30 A. M.
3 MATH-TGT 1106360084 DILENDRA JAIN 11-Aug-80 GEN     6400851 14-03-2012 08.30 A. M.
4 MATH-TGT 1106360256 ARPANA BAJPAI 16-Jul-88 GEN     2202927 14-03-2012 08.30 A. M.
5 MATH-TGT 1204360060 MANOJ KUMAR OJHA 02-May-80 GEN     8401030 14-03-2012 08.30 A. M.

Read more...

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of SANSKRIT (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of SANSKRIT (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)
Kendriya Vidyalaya Sangathan will be conducting interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) for the year 2011-2012. The interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) will be held from 12th March, 2012 to 16th March, 2012 . The candidates have been short-listed on the basis of their performance in the Preliminary written examination held on 12th February, 2011 and Central Teachers Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The shortlisted candidates are requested to appear for an interview as per the interview schedule. The venue for the Interviews is “Kendriya Vidyalaya, J.N.U. Campus, Baba Gang Nath Marg, New Delhi-110067”. The interview letters for the post of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) have been sent to the shortlisted candidates through Registered post. If any candidate does not receive the interview letter, he / she may report at the interview venue as per the interview schedule alongwith Educational original testimonials / certificates / Original Marksheet and Certificate of Central Teacher Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The candidature of the candidates appearing for the interview is purely provisional, subject to verification of their eligibility and CTET mark sheet / Certificate at the time of interview. The candidates belonging to OBC category are required to bring latest OBC certificate issued by the compitent authority in the proforma prescribed by Govt. of India.

1 SANSKRIT-TGT 1104350145 JAMNA SHANKAR MENARIA 27-Oct-79 GEN     6401599 15-03-2012 08.30 A. M.
2 SANSKRIT-TGT 1104350187 DIPTI HIMATBHAI THAKKAR 16-Dec-80 GEN     2033280 15-03-2012 08.30 A. M.
3 SANSKRIT-TGT 1206350029 VINOD KUMAR 02-Apr-77 GEN     7527950 15-03-2012 08.30 A. M.
4 SANSKRIT-TGT 1206350093 NAMRATA KESHRI 04-Aug-81 GEN     7547355 15-03-2012 08.30 A. M.
5 SANSKRIT-TGT 1206350103 RAVEENDRA PRATAP SINGH 14-Mar-82 GEN     7504585 15-03-2012 08.30 A. M.

Read more...

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of Social Study (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of Social Study (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

Kendriya Vidyalaya Sangathan will be conducting interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) for the year 2011-2012. The interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) will be held from 12th March, 2012 to 16th March, 2012 . The candidates have been short-listed on the basis of their performance in the Preliminary written examination held on 12th February, 2011 and Central Teachers Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The shortlisted candidates are requested to appear for an interview as per the interview schedule. The venue for the Interviews is “Kendriya Vidyalaya, J.N.U. Campus, Baba Gang Nath Marg, New Delhi-110067”. The interview letters for the post of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) have been sent to the shortlisted candidates through Registered post. If any candidate does not receive the interview letter, he / she may report at the interview venue as per the interview schedule alongwith Educational original testimonials / certificates / Original Marksheet and Certificate of Central Teacher Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The candidature of the candidates appearing for the interview is purely provisional, subject to verification of their eligibility and CTET mark sheet / Certificate at the time of interview. The candidates belonging to OBC category are required to bring latest OBC certificate issued by the compitent authority in the proforma prescribed by Govt. of India.

1 SOCIAL ST.-TGT 1109330319 GUMAN SINGH 11-Jul-85 GEN     2107325 14-03-2012 08.30 A. M.
2 SOCIAL ST.-TGT 1203330034 VANDANA VERMA 23-Jul-76 GEN     8104049 14-03-2012 08.30 A. M.
3 SOCIAL ST.-TGT 1203330049 SANTOSH KUMAR MISHRA 01-Mar-78 GEN     7510374 14-03-2012 08.30 A. M.
4 SOCIAL ST.-TGT 1203330053 JYOTI PANT 26-Jun-78 GEN     9214070 14-03-2012 08.30 A. M.
5 SOCIAL ST.-TGT 1203330212 DEOKI NANDAN DEO 01-Jul-83 GEN    HC 7509060 14-03-2012 08.30 A. M.

Read more...

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of Hindi (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of Hindi (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)


1 HINDI-TGT 1102320053 BHUPENDER KAUR ARORA 16-Jan-73 GEN     6400711 13-03-2012 08.30 A. M.
2 HINDI-TGT 1110320806 SUMAN 12-Sep-86 GEN     2022659 13-03-2012 08.30 A. M.
3 HINDI-TGT 1205320056 DHIRAJ KUMAR SHUKLA 01-Apr-77 GEN     7540939 13-03-2012 08.30 A. M.

Read more...

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of English (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

KVS : List of Candidates Called for Interview for Post of English (On the Basis of CTET & On the Basis of Prelims)

Kendriya Vidyalaya Sangathan will be conducting interviews for the  posts of  Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) for the year 2011-2012.  The interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) will be held  from 12th March, 2012 to 16th March, 2012 .  The candidates have been short-listed on the basis of  their performance in the Preliminary written examination held on 12th February, 2011 and Central Teachers Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011.  The shortlisted candidates are requested to appear for an interview as per the interview schedule.  The venue for the Interviews is “Kendriya Vidyalaya, J.N.U. Campus, Baba Gang Nath Marg, New Delhi-110067”.  The interview letters for the post of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) have been sent to the shortlisted candidates through Registered post.  If any candidate does not receive the interview letter, he / she may report at the interview venue as per the interview schedule alongwith Educational original testimonials / certificates / Original Marksheet and Certificate of Central Teacher Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011. The candidature of the candidates appearing for the interview is purely provisional, subject to verification of their eligibility and CTET mark sheet / Certificate at the time of interview. The candidates belonging to OBC category are required to bring latest OBC certificate issued by the compitent authority in the proforma prescribed by Govt. of India.


1 ENGLISH-TGT 1101310006 ROOPA RAJA 12-Sep-69 GEN     2024108 12-03-2012 08.30 A. M.
2 ENGLISH-TGT 1101310129 VAISHALI SHASHI NAIR 27-Jan-79 GEN     2023891 12-03-2012 08.30 A. M.
3 ENGLISH-TGT 1101310148 TUSHARKUMAR BALKRISHNABHAI BHA 01-Jun-79 GEN     2018341 12-03-2012 08.30 A. M.
4 ENGLISH-TGT 1101310508 NISHITA RAJESH PAINTER 18-Dec-84 GEN     2023221 12-03-2012 08.30 A. M.

Read more...

KVS (Kendriya Vidhyalaya Sangathan) TGT / PRT Recruitment : Candidates called for Interview on the Basis of CTET Exam and Preliminary Exam

KVS (Kendriya Vidhyalaya Sangathan) TGT / PRT Recruitment : Candidates called for Interview on the Basis of CTET Exam and Preliminary Exam

Kendriya Vidyalaya Sangathan will be conducting interviews for the  posts of  Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) for the year 2011-2012.  The interviews for the posts of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) will be held  from 12th March, 2012 to 16th March, 2012 .  The candidates have been short-listed on the basis of  their performance in the Preliminary written examination held on 12th February, 2011 and Central Teachers Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011.  The shortlisted candidates are requested to appear for an interview as per the interview schedule.  The venue for the Interviews is “Kendriya Vidyalaya, J.N.U. Campus, Baba Gang Nath Marg, New Delhi-110067”.  The interview letters for the post of Trained Graduate Teachers (English, Hindi, Social Studies, Science, Sanskrit and Maths) have been sent to the shortlisted candidates through Registered post.  If any candidate does not receive the interview letter, he / she may report at the interview venue as per the interview schedule alongwith Educational original testimonials / certificates / Original Marksheet and Certificate of Central Teacher Eligibility Test (CTET) held on 26th June, 2011.

Read more...

RPSC : Grade IInd - 2nd Teachers Recruitment Result shall be Declared Before Holi

होली से पहले आ जायेगा ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम!(RPSC : Grade Second Teachers Recruitment Result shall be Declared Before Holi)

अजमेर.आरपीएससी ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में होली से पहले जारी करेगा। आयोग ने परिणाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से बहुत से ऐसे हैं जिन्होंने एक से अधिक आवेदन भरे, लेकिन इसका हवाला नहीं दिया। इसके मिलान में समय लगा है।
 



 Info : Bhaskar
Read more...

MCD Delhi Primary Teacher Recruitment Scam : 7 Teachers Arrested

प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में सात शिक्षक गिरफ्तार(MCD Delhi Primary Teacher Recruitment Scam : 7 Teachers Arrested)

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने एमसीडी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में घोटाले का पर्दाफाश किया है.

पुलिस ने इस मामले में सात शिक्षकों को गिरफ्तार किया है. सभी शिक्षक अनुबंध पर रखे गए थे. पकड़े गए शिक्षकों में गिरोह का सरगना नौ वर्ष से कार्यरत है.
नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति पर शक होने पर शिक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायत जहांगीरपुरी थाने में की थी. आरोपियों से पांच नियुक्ति पत्र, शिक्षा अधिकारी की मुहर, 75 हजार रुपए नकद बरामद हुए. पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है.


उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोमिल बानियां के अनुसार एमसीडी में अनुबंध पर रखे गए प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में सात शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिक्षकों में सचिन, संजीव व सुरेश सभी हरियाणा निवासी, अशोक, बिहार निवासी आफताब, आरा, बिहार निवासी सुनील कुमार, बिहार निवासी राणा भूषण उर्फ संतोष हैं.

Read more...

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Read more...

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।

Read more...

Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE

बेरोजगारी भत्ता की आस में रजिस्ट्रेशन की होड़(Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE)

Both BJP and SP is Promising to Distribute Unemployed Allowance, Tablet, Laptop etc.
It makes sudden increase in registration in Employment Exchanges of everwhere in UP.

इटावा, हमार प्रतिनिधि : चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए की गयी घोषणाओं का असर सेवायोजन कार्यालय पर दिखने लगा है। बेरोजगारी भत्ता अथवा रोजगार पाने को बेताब छात्र-छात्राएं भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। हालत यह है कि सन्नाटे में रहने वाले रोजगार दफ्तर की रौनक एक बार फिर लौट आई है।
पक्का तालाब स्थित इटावा-औरैया जिले के संयुक्त सेवायोजन कार्यालय में इस समय रजिस्ट्रेशन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों का तांता लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में युवा, शिक्षित तथा बेरोजगारों को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने नौकरी अथवा बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी, यह भीड़ उसी का परिणाम है।
एक समय यह आ गया था कि इस कार्यालय की ओर कोई भी शिक्षित बेरोजगार झांकते भी नहीं थे। पंजीकरण का नवीनीकरण कराने में उदासीन थे। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने जब 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया उस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ लगा करती थी। इस बार कोई भी बेरोजगार भत्ता से वंचित नहीं रहना चाहता है। शायद इसीलिए सरकार गठन से पूर्व ही वह रोजगार दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराके अपनी पात्रता पक्की कर लेना चाहते हैं। दफ्तर में रोजाना 300 से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कराने आ रहे हैं।
पंजीयन की स्थिति
माह पंजीयन कुल
अक्टूबर 2321 72972
नवंबर 659 72878
दिसंबर 766 72926
जनवरी 1226 73404
महिला बेरोजगार -26741
पुरुष बेरोजगार-46663
जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह एवं वरिष्ठ लेखाकार अहिवरन सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार पंजीयन को आ रहे हैं। फरवरी माह में तकरीबन 5 हजार से अधिक पंजीयन होने की उम्मीद है।

News : Jagran (29.2.12)
**********
बेरोजगारी भत्ते को उमड़े युवा

आपको पता है कि पिछले 15 दिन में उत्तर प्रदेश में अचानक बेरोजगारी बढ़ गई है। नहीं...नहीं, इसमें सरकार की कोई खामी नहीं है। दरअसल चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों ने तमाम युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात क्या कही, रोजगार पंजीयन कार्यालयों (इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) पर नौजवानों का हुजूम उमडऩे लगा।

Read more...

UPTET : Police is trying to dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi

प्रभा का अरेस्ट स्टे खारिज कराने की तैयारी(UPTET : Police is trying to  dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi)

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले की जांच में जुटी रमाबाई नगर पुलिस और माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी के बीच जंग छिड़ गई है। प्रभा त्रिपाठी के अरेस्ट स्टे लेने के बाद अब विवेचक ने उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। विवेचक ने इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपकर जांच में सहयोग के लिए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए कहा है। सोमवार को विवेचक प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए इलाहाबाद गए लेकिन वह नहीं मिलीं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अब उनका अरेस्ट स्टे खारिज कराने के लिए भी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more...

Police sent summon to Prabha Tripathi

प्रभा को पुलिस ने भेजा समन(Police sent summon to Prabha Tripathi)

रमाबाई नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन और राज्य संसाधन केेंद्र के असिस्टेंट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित 12 लोगों के जेल जाने के बाद भी टीईटी मामले में पुलिस कोे कई अन्य सुराग मिले हैं। इसके चलते अभी और भी गिरफ्तारी होनी है। प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए रमाबाई नगर पुलिस ने समन भेजा है। इस मामले में सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ के लिए प्रभा त्रिपाठी को समन भेजकर बुलाया जा रहा है।
 बताया कि प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं जिस आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। अगले कुछ दिनाें में गिरफ्तारी की जाएगी।

News : Amar Ujala (29.2.12)
Read more...