/* remove this */

Thursday, December 8, 2011

Uttar Pradesh TET Exam Problems

हर अभ्यर्थी के चेहरे पर दिखी बेचैनी-पीड़ा
 (UPTET Allahabad : No end to problems, Candidates worried)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : समय सुबह के 11 बजे। स्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद का दफ्तर। सचिव, अपर सचिव का कमरा खाली। पूछने पर दफ्तरी ने धीरे से बताया। लखनऊ से बड़े साहब आए हैं। मंत्री जी भी आए हैं। वहीं गए हैं सब। मैडम भी वहीं हैं। खैर, बाहर बोर्ड दफ्तर पर परेशान हाल अभ्यर्थी इधर-उधर घूम रहे थे। उनकी निगाहें ऐसे व्यक्ति को खोज रही थीं, जो उनकी समस्या को सुने और एक ही बार में दूर कर दे। अभ्यर्थियों का यह भगीरथ प्रयास जारी था। कोई इस कक्ष में घुसता तो कोई उस कक्ष में। इतने में एक चैनल के रिपोर्टर दिख गए। अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया। जो इधर-उधर थे वे भी आ गए। जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। कैमरा चलता देख आवाज और तेज होती गई। शोर होता देख एक दो छायाकार बंधु और आ गए। फ्लैश चमकने लगे। आधे से अधिक अभ्यर्थियों के कंधे पर बैग लटकता हुआ। बैग देखने से ही लग रहा था कि अभ्यर्थी लंबी तैयारी करके आए हैं। काम निपटा कर ही जाएंगे। ज्यादातर ऐसे अभ्यर्थी थे जिनकी कोई गलती नहीं। उनका प्रवेश पत्र नहीं आया था और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से उन्हें नया अनुक्रमांक दिया गया था। उनसे नया आवेदन पत्र भी भराया गया, पर वह यूपी बोर्ड आफिस तक नहीं आया। उधर, संबंधित जेडी का कहना है कि भई! हमने तो भेज दिया पहुंचा कि नहीं मुझे नहीं मालूम। नहीं दूर हुई आशंका गोरखपुर से आए विजय प्रकाश, सत्यपाल गौड़ व अरुण कुमार श्रीवास्तव जैसे सैकड़ों छात्रों की यही समस्या थी। इन तीनों अभ्यर्थियों को गोरखपुर में दैनिक जागरण के माध्यम से जानकारी मिली कि नए अनुक्रमांक वालों को फिर से आवेदन पत्र जमा करना होगा, वह भी एक सप्ताह में। बेचारे अगले दिन की सुबह ही इलाहाबाद के लिए निकल लिए। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें यूपी बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। सभी आवेदन पत्र तो भर रहे हैं पर आशंकित भी हैं। आशंका इस बात की कि कितने दिन में उनका रिजल्ट आएगा। 19 दिसंबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में कहीं दो चार दिन और निकल गया तो आवेदन रजिस्टर्ड डाक से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएगा। भई भारतीय डाक सेवा है, आवेदन पत्र पहुंचाने में ज्यादा समय लेती है,े लौटाने में कम। पीछे-पीछे खुद आ गए कुछ यही हाल गोरखपुर से आए अरुण कुमार सिंह का भी है। उनके पिता के नाम में गलती थी। उन्होंने बोर्ड आफिस से संशोधन के लिए आवेदन पत्र 28 नवंबर को रजिस्टर्ड डाक से भेजा था। इसके बाद भी उन्हें तसल्ली नहीं हुई तो 30 नवंबर को इलाहाबाद आ गए और फिर आवेदन दे दिया, पर विडंबना है कि अभी तक कोई संशोधन नहीं हुआ। उन्हें डर है कि काउंसिलिंग में कोई पेच न फंस जाए। कुछ इसी तरह की समस्या से हर अभ्यर्थी पीडि़त दिखा। रिजल्ट नहीं दिख रहा बोर्ड दफ्तर पर कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका रिकार्ड ही वेबसाइट पर नहीं शो कर रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने सभी कॉलम ठीक से भरे थे। इसके बाद भी उनका रिजल्ट नहीं शो कर रहा है। कई बार आवेदन करने के बाद भी समस्या जस की तस है।
News : Jagran (8.12.11)
Read more...

UPTET 2011 Exam : Problems still existed

टीईटी:खत्म नहीं हुई गड़बड़ियां (UP TET - No end to Errors)

झांसी। डुप्लीकेट प्रवेश पत्र पर आवंटित किए गए अनुक्रमांक के आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम अब भी अधूरा ही बना हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाने की वजह से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। बुधवार को दर्जनों छात्रों ने यह समस्या संयुक्त शिक्षा निदेशक के सामने भी रखी।
मोंठ के बमरोली में रहने वाले अखिलेश कुमार कुशवाहा को टीईटी का प्रवेश पत्र प्राप्त में नहीं हुआ था। इन्हें बाद में विभाग द्वारा डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी किया था, जिस पर रोल नंबर भी आवंटित किया था। अखिलेश की परीक्षा तो निर्विघभन संपन्न हो गई, लेकिन रिजल्ट अब भी लटका हुआ है। यह समस्या मंडल के तकरीबन तीन सौ टीईटी अभ्यर्थियों की है। इन सभी ने डुप्लीकेट प्रवेश पत्र पर आवंटित किए गए अलग सीरीज के रोल नंबर पर परीक्षा दी थी, लेकिन रिजल्ट अधूरा दर्शाया जा रहा है। बुधवार को शिक्षा भवन परिसर में जमा हुए दर्जनों छात्रों ने इस समस्या को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। जेडी ने छात्रों को जल्द ही समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया।
मालूम हो कि टीईटी में शुरू से ही गड़बड़ियां सामने आने लगी थीं। ज्यादातर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले थे, जिसके चलते उन्हें नेट से डाउन लोड करना पड़ा था। मंडल में लगभग तीन सौ परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनके प्रवेश पत्र नेट पर भी नहीं आ रहे थे। आनन फानन में ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षा भवन परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूस से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र दिए गए थे, जिन पर एक अलग सीरीज के रोल नंबर भी आवंटित किए गए थे। अब इन सभी के रिजल्ट में पेच फंसा हुआ है।
News : Amar Ujala(8.12.11)
Read more...

Uttrakhand :TET ,No recruitment process -Candidates angry

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर प्रशिक्षितों ने जताया रोष (Uttrakhand :TET qualified candidates expressed resentment for recruitment process has not yet begun)

चंबा(टिहरी)। प्रशिक्षित बेरोजगारों की बैठक में सरकार के ं को घोषणाआेपूरा न करने और टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न करने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित लंबे समय से विशिष्ट बीटीसी के आठ हजारों पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित है। इसके बावजूद सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है।
प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षामंत्री कई बार विशिष्ट बीटीसी के आठ हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दे चुके हैं। फिर भी सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने जल्द विशिष्ट बीटीसी के पदों की विज्ञप्ति जारी न करने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रोशन लाल, नरेश, पवन, किशोर, जयवीर, संदीप, जगवीर, रविंद्र, अजयवीर, सीमा और संगीता मौजूद थी।
News : Amar Ujala(8.12.11)
*****************************************
Some other news suggested UTET exam to conducted again, See it - Click here
(शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए। )
Read more...

News Uttar Pradesh Basic Education Department : Districtwise TET Merit in DIET

टीईटी मेरिट को लेकर बढ़ी अभ्यर्थियों की बेचैनी
(Candidates are looking for district wise UP TET Merit and gets frustrated)

मुरादाबाद, कासं : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी को लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी अभी दूर नहीं हुई है। असल में, मेरिट को लेकर अभ्यर्थी संशय में दिख रहे हैं, जिनके अंक सौ से काफी ऊपर हैं। चाहते हैं कि मेरिट जल्द घोषित हो, ताकि उन्हें अपनी सही स्थिति का पता लग सके। इनमें सबसे ज्यादा परेशान वह अभ्यर्थी हैं, जिनके आन्सर सीट में कुछ नंबर थे और मार्कसीट में कम। एक अभ्यर्थी के तो आन्सर सीट में 96 अंक मिलने के बाद भी इंटरनेट पर जारी मार्कसीट में उन्हें सिर्फ 89 अंक ही हासिल दर्शाए गए हैं। ऐसे तमाम अभ्यर्थियों को यूपी बोर्ड के घालमेल का खमियाजा उठाना पड़ रह है। उन्होंने अपने भविष्य के लिए बोर्ड में अपने अंक ठीक कराने की गुहार लगा रखी है। सही को गलत और गलत को सही माना: टीईटी देने वाले कई परीक्षार्थियों का कहना है कि यूपी बोर्ड ने अंग्रेजी प्राथमिक और सामाजिक विषय में कई सही प्रश्नों के गलत मानकर और कई गलत प्रश्नों के सही मानकर संशोधित रिजल्ट जारी किया है। इस कारण भी कई परीक्षार्थियों के अंक प्रभावित हुए हैं। साथ ही यूपी बोर्ड को प्रत्यावेदन भेजकर रिजल्ट में सुधार का अनुरोध किया है। फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं हो पाया है। अभी नहीं आई मेरिट: मंडल स्तर पर परीक्षा कराने अधिकारियों का का कहना है कि मेरिट यूपी बोर्ड को जारी करनी है। कब जारी होगी, यह तो इलाहाबाद बोर्ड मुख्यालय के अधिकारी ही बता सकेंगे। कहा कि, वैसे भी मेरिट सीधे डायट में आएगी। जहां से शिक्षकों का चयन होना है। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ परीक्षा कराने की थी। जबकि डायट के लोग कह रहे हैं कि मेरिट अभी नहीं आई है। वहीं बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से संशोधन की प्रक्रिया जारी है, उसके मुताबिक, मेरिट जल्द जारी होने की संभावनाएं कम हैं।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

Uttrakhand : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked

मंत्री की ख्वाहिश पर फूला दम

(Uttrakhand  : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked)
Recruitment procedure other than TET , BTC is not easier as per RTE act.

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा महकमे में प्रशिक्षित बेरोजगारों को खपाने की वरिष्ठ मंत्री मातबर सिंह कंडारी की ख्वाहिश पर कदम आगे बढ़ाने में महकमे का दम फूल रहा है। तदर्थ काम कर रहे शिक्षा बंधुओं के नियमितीकरण की राह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हो रही है।
प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने में अव्वल शिक्षा महकमे के लिए आगे की राह मुश्किल होती जा रही है। 868 पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों को एक साल के लिए संविदा पर नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। इस मामले में कैबिनेट नोट की टिप्पणी में भी ठोस तथ्य नहीं रखे गए। यह तय है कि इस मामले में ठोस औचित्य हाईकोर्ट में पेश नहीं किया गया तो पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की तैनाती अधर में लटक सकती है। शिक्षा का अधिकार नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी और इसे अपनाने के बाद सरकार के लिए हाईकोर्ट में बीटीसी और टीईटी के बजाए अन्य तरह से प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का औचित्य साबित करना आसान नहीं होगा। आरटीई नियमावली में सरकार ने केंद्रीय एक्ट के तहत प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देशों को स्वीकार किया है। हालांकि, पत्राचार बीटीसी मामले में कैबिनेट के फैसले पर रोलबैक करने की स्थिति में भी इस पर कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होगी। इसे लेकर महकमा पसोपेश में है। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक और विधि अधिकारी समेत महकमे के आला अफसरों के साथ इस मुद्दे पर बुधवार को विचार-विमर्श भी किया।
कमोबेश यही स्थिति तदर्थ कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण को लेकर भी बन पड़ी है। शिक्षा मंत्री के करीब नौ बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देशों में उक्त मामला भी शामिल है। प्रवक्ता संवर्ग में कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण की राह आसान नहीं है। प्रवक्ता पद राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में हैटीईटी तीन दिन में आयोजित करने के निर्देशों पर अमल की संभावना न के बराबर है।
News : Jagran (8.12.11)

Search Terms : Latest news uttrakhand TET, Teacher selection TET merit, Re-Exam TET
Read more...

Wednesday, December 7, 2011

Candidates can get there UP TET 2011 Marksheet from from 11th Decmber 2011

Candidates can get there UPTET Marksheet from 11th Decmber 2011

TET marksheet/certificate date may differ one district to other, Candidates are advised to contact there district DIET office.

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे हैं। बुधवार को सारनाथ स्थित डायट पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के लिए जुट गए और शोर गुल करने लगे। अभ्यर्थियों का कहना था कि अभी प्रमाणपत्र मिला नहीं है। ऐसे में फार्म भरने पर कहीं उनका आवेदन निरस्त न हो जाए। बाद में डायट प्राचार्य के समझाने के बाद अभ्यर्थी किसी तरह शांत हुए। डायट प्राचार्य ने बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी से वार्ता कर प्रमाणपत्र वितरण के लिए 11 दिसंबर को अभ्यर्थियों को बुलाया है। इसकी नोटिस भी डायट पर चस्पा कर दी गई है। बोर्ड से 10 दिसंबर तक डायट को टीईटी का प्रमाण पत्र आने की उम्मीद है। उसके बाद काउंटर बनाकर सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। वाराणसी मंडल में कुल 1.18 लाख परीक्षार्थी थे। इसमें करीब 40 हजार परीक्षार्थियों ने बनारस से परीक्षा दी थी। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड से पहले सात दिसंबर से ही जिलों के डायट से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाना था। लेकिन बोर्ड से प्रमाणपत्र नहीं आने से अभ्यर्थी परेशान हैं। मालूम हो कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
News: Amar Ujala (8.12.11)
*************************************************
Earlier news sources suggests TET marksheet/certificate issued from 8th December 2011.
However no information regarding marksheet issuance date dispalyed on UPTET / UP Basic Education Dept. .But you should check that also.

And if any of you have - Update regarding this then kindly drop comment, So that other can take help of this.

Thanks!

We wish you best of luck to all of you.
Read more...

UPTET : Failed candidates are successful in TET merit

यूपीः टीईटी परीक्षा में फेल छात्रों को मिली मेरिट में जगह (UPTET : Failed candidates are successful in TET merit)

News - IBN7
लखनऊ। करीब अस्सी हजार नौजवानों को ईमानदारी से नौकरी देने में शिक्षा माफिया ने पानी फेर दिया है। यूपी में हुई टीईटी परीक्षा में 11 लाख बेरोजगारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन शिक्षा माफिया ने ईमानदारी से नौकरी पाने की मंशा पर पानी फेर कर रख दिया। टीईटी परीक्षा के जरिए सरकार करीब अस्सी हजार बेरोजगारों को अध्यापक की नौकरी देने जा रही है।
इस नौकरी को पाने के लिए साठ फीसदी नंबर पानी जरूरी है। इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। लेकिन अफसरों की मिलीभगत से शिक्षा माफिया ने जमकर धांधली की। जो फेल थे उन्हें मेरिट में जगह दे दी गई और तमाम छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया

इससे लाखों नौजवान गुस्से में हैं। वो सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुद यूपी की मुख्यमंत्री ने अफसरों की बैठक में साफ किया था कि इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए हर छात्र को आंसर शीट के साथ कार्बन कॉपी मुहैया करा दी गई थी।
लेकिन अब पता चल रहा है कि छात्रों को कार्बन कॉपी के मुताबिक कम नंबर मिले हैं। ऐसे पीड़ित छात्रों ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
News : IBN7 (07.12.2011)
Read more...

If amendment not happens in UPTET result, Thousands of candidates lost ther job

संशोधन न हुआ तो हजारों के हाथ से जाएगी नौकरी (If amendment not happens in UPTET result, Thousands of candidates lost ther job)

इलाहाबाद। टीईटी के नए परिणाम में यदि तत्काल संशोधन न हुआ तो हजारों अभ्यर्थियों के हाथ से नौकरी का मौका खिसक जाएगा। नए परिणाम में ऐसे तमाम अभ्यर्थियों के अंक बदल गए हैं जिन्हें पहले परिणाम में 108 से 135 के बीच अंक मिले थे। टीईटी अंक के आधार पर उनकी नौकरी लगभग पक्की मानी जा रही थी लेकिन नए परिणाम ने दगा दे दिया। गड़बड़ी इस कदर हुई कि 120 नंबर वाले अभ्यर्थी को 20 और 108 वाले के नए अंकपत्र पर आठ अंक दर्ज हो गए। अभ्यर्थी परेशान हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के अंकपत्र तत्काल संशोधित न होना बड़ी परेशानी है। अभ्यर्थी बुधवार को बोर्ड कार्यालय पर जमा होंगे और तत्काल संशोधित अंकपत्र के लिए आंदोलन करेंगे। गड़बड़ियों से परेशान तमाम अभ्यर्थी बुधवार को कोर्ट की शरण भी जाएंगे। टीईटी में सफल तमाम अभ्यर्थियों के सामने नए परिणाम ने भारी संकट खड़ा कर दिया है। हाथ में आई नौकरी जाती दिख रही है। सुधार के नाम पर उनके परिणाम के साथ हुई गंभीर गड़बड़ी ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले मनोज गुप्ता को 25 नवंबर को जारी आंसरकी के आधार पर 120 अंक मिले लेकिन दो दिसंबर को जारी नए परिणाम में 20 अंक हो गए। करेली की विभावरी शुक्ला ने बताया कि उन्हें पहले परिणाम में 108 अंक मिले थे, नए परिणाम में आठ हो गए। नेट पर अपना अंकपत्र देख उन्होंने माथा पीट लिया। सोमवार को बोर्ड दफ्तर गई थीं लेकिन अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी। बुधवार को फिर से आवेदन करेंगी। उन्होंने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी से मिल इस मामले में विरोध दर्ज कराने का भी फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया नहीं की जाती तो आंदोलन होगा। अध्यक्ष आरबी सिंह, महासचिव गोविंद ने गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बैठक में अभ्यर्थियों ने फैसला लिया कि बुधवार को बोर्ड दफ्तर पर धरना देंगे।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

Youths angry for teacher selection based on UPTET merit

टीईटी को रिक्तियों में आधार बनाने से युवा नाराज (Youths angry for teacher selection based on UPTET merit)

शिकोहाबाद। शासन द्वारा टीईटी परीक्षा के बाद इसे रिक्तियों में आधार बनाने की प्रक्रिया से प्रशिक्षित बेरोजगारों में निराशा है तथा उन्हाेंने इस निर्णय को गलत करार दिया है। इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय में जाने की तैयारी भी की जा रही है
मंगलवार हुई बैठक में डा. जयदेव सिंह ने कहा कि शासन व एनसीटीई द्वारा टीईटी परीक्षा कराते समय इसे केवल पास करने की बात कही थी लेकिन अब आने वाली रिक्तियों में मुख्य आधार इसी को बनाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। इससे हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन तथा बीएड डिग्री का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा। बैठक में कहा गया कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। पहले सरकार द्वारा बीपीएड डिग्री धारकों को इस परीक्षा में शामिल नहीं किया। अब टैट को अंकों के आधार नौकरी देने का कार्य कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि इस प्रक्रिया को नहीं बदला गया तो हम लोग कोर्ट की शरण लेंगे। बैठक में राघवेंद्र सिंह राना, राजीव यादव, मयंक यादव, विकास पालीवाल, सारिका सिंह, नीलिमा, प्राची आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
उधर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिला अभ्यर्थियों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करायी गई। उसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं की पात्रता में प्राप्त अंकाें का प्रतिशत अधिकांशत: कम रहा है, जिसमें ज्यादातर महिलाओं ने 75 से 82 फीसदी तक अंक प्राप्त किये हैं जो उत्तीर्ण होने के प्रतिशत से कम रहे हैं। इस कारण महिलायें इस पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर सकीं और वह शिक्षिका की रिक्तियों को नहीं भर सकतीं। मांग की गई कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं का पात्रता प्रतिशत 55 प्रतिशत से घटकर 50 प्रतिशत कर दिया जाये जिसमें इन महिलाओं को इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण मान लिया जाये। मांग करने वालों में सत्या कुमारी, नीरज कुमारी, शिखा कुमारी आदि शामिल हैं।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

UPTET PRT: Is selection process completion process possible in next 23 days for Primary Level Teachers

23 दिन में कैसे पार करेंगे टीईटी का पहाड़

( UPTET PRT: Is selection process completion process possible in next 23 days for Primary Level Teachers)

गोरखपुर। क्या अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) क्वालीफाई करने के बाद भी बेरोजगार धोखा खाएंगे? फिलहाल जो परिस्थितियां दिख रही हैं उनमें इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पूरी प्रक्रिया जल्द बाजी की ही भेंट चढ़ जाए। क्योंकि दो-तीन महीने में 72825 पदों की नियुक्ति का आनन-फानन में विज्ञापन और आवेदन से लगायत रिजल्ट तक सिर्फ गड़बड़ियां। आदेश है कि 31 दसंबर तक नियुक्ति पत्र निर्गत कर देना है और 19 दिसंबर तक आवेदन मांगें गए हैं। हालत यह है कि राेज टीईटी के अंक पत्र में संशोधन हो रहा है। यदि 19 दिसंबर तक आवेदन कर भी दिए जाएं तो 11 दिन में शार्ट लिस्टिंग, मेरिट और नियुक्ति कैसे हो पाएगी?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति 31 दिसंबर तक हो जानी है। 22 सितंबर को विज्ञापन निकला तो पहला सुधार बीए 45 फीसदी के साथ बीएड करने वालों के मामले में हुआ। चुनावी रंग में भंग न पड़े इसके लिए बीएड समकक्षों को भी परीक्षा में शामिल किया गया। इसके बाद क्वालीफाइंग अंकों में भी फेरबदल किया गया। सामान्य साठ फीसदी, ओबीसी 55 फीसदी किया गया, एससी अभ्यर्थी को पहले ही 50 फीसदी अंक मिलने पर क्वालीफाई माने जाने का निर्देश था।परीक्षा के दिन तक प्रवेश पत्र की गड़बड़ियां दूर की जाती रहीं। आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। रिजल्ट आने पर आंसर की पर सवाल उठे तो इसे फिर संशोधित किया गया। अब तो संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात की जा रही है। यानी गड़बड़ियों के कुएं में भांग जैसे हालात हैं

मार्कशीट अभी नहीं मिलीसंयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि टीईटी की मार्कशीट अभी नहीं मिली है। बता दें कि मार्कशीट मिलने के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मार्कशीट कहां से मिलेगी पर भी संशय बरकरार है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जहां परीक्षा आवेदन फार्म जमा हुए थे, मार्कशीट भी वहीं से मिलेगी। इस लिहाज से मार्कशीट जेडी कार्यालय से मिलेगी।
जिनको रोल नंबर नहीं मिला, उनका क्या
ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या में काफी ज्यादा है जिन्हें परीक्षा के समय रोल नंबर नहीं मिला था। इन्हें लोकल स्तर पर रोल नंबर एलाट किया गया था। अभी इनको रोल नंबर देने की शुरुआत नहीं हुई है। जब इन्हें रोल नंबर मिलेगा और इन्हें प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

चुनाव के लिए हो रही वसूलीमाध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डा. आरपी मिश्र का कहना है कि सरकार नियुक्ति ही नहीं चाहती। चुनाव के लिए बेरोजगारों से वसूली हो रही है। परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों से 50 करोड़ से ज्यादा वसूल लिए गए। अब पांच जगहों से आवेदन के नाम पर अरबों रुपयों की वसूली की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा पचास रुपया प्रति केंद्र मांगे जाने चाहिए थे।

मुझे नहीं लग रहा कि नियुक्ति होगी
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी कहते हैं कि मुझे नहीं लग रहा कि नियुक्ति हो पाएगी। कार्यालयों और अधिकारियों की कार्य प्रणाली इतनी तेज नहीं है। और तो और परीक्षा में इतनी गड़बड़ियां और धांधली हुई है कि नियुक्ति मुश्किल होगी।
News : Amar Ujala Epaper (7.12.11)
Read more...

UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment

टी ई टी : संशोधनों से अभ्यर्थी परेशान
( UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment again & again and wants its cancellation)

इलाहाबाद। यूपीटीईटी मजाक बन कर रह गई है। परीक्षा के आवेदन से लेकर अंक पत्र तक यूपी बोर्ड ने इस कदर संशोधन किए हैं कि हजारों अभ्यर्थी परेशान हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई पास अभ्यर्थी संशोधित परिणाम में फेल हो गए हैं। जो अंक पत्र जारी किए हैं, वे भी अधूरे हैं। जिसमें न तो अभ्यर्थी का नाम है और न ही उनकी कैटेगरी। कोड और पिता का नाम भी नदारद है। हालांकि, बोर्ड अधिकारी अभ्यर्थियों के फार्म के माध्यम से उनका पूरा ब्यौरा ले कर सही अंकपत्र जारी करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थियों को इस पर कोई विश्वास नहीं है। इन्हीं खामियों को लेकर उत्तरप्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को आजाद पार्क में बैठक कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष आरबी सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा कराई गई टीईटी परीक्षा अपनी सुचिता खो चुकी है। प्रदेश महासचिव गोविंद वल्लभ ने कहा कि मनोज गुप्ता को प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 120 अंक मिले थे, लेकिन संशोधित परिणाम में वो घटकर 20 रह गए। बार-बार संशोधनों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि बोर्ड किस तरह लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रहा है। अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो वे कोर्ट जाएंगे
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

TET Candidates confusion over UPTET marksheet

टीईटी : सता रहा रिजल्ट का भय
(TET Candidates confusion over UPTET marksheet)

गोरखपुर। टीईटी के रिजल्ट को लेकर घमासान मचने वाला है। डायट से प्रमाण पत्र वितरण की खबर आने के बाद जिम्मेदारों के होश उड़ गए हैं। मंडल के 32 हजार अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र बांटने की डायट परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है। उधर, शिक्षक बनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। ऐसे में यदि अभ्यर्थियों को समय से प्रमाण पत्र नहीं मिला तो वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। डायट को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इतने कम समय में रिजल्ट बंटेगा कैसे?
टीईटी रिजल्ट वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के 60 हजार अभ्यर्थियों में से 32 हजार पास हुए हैं। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद के लिए निकली भर्ती में आवेदन करने को लेकर अभ्यर्थी खासे चिंतित है। प्रमाण पत्र डायट से मिलने की खबर आने के बाद अभ्यर्थी जानकारी के लिए डायट का चक्कर काटने लगे हैं। आवेदन जमा करने अंतिम तिथि 19 दिसंबर है और अभी तक प्रमाण पत्र नहीं पहुंचा है। अधिकारियों को वितरण की स्थिति का ब्यौरा पहले ही भेज जिम्मेदारों ने हाथ खड़े कर लिए हैं। जगह और कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही है। कहा जा रहा है कि रिजल्ट बांटने में कम से कम 10 दिन लगेंगे, लेकिन तब तक आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाएगी।
समस्या का होगा निदान : प्राचार्य
डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि डायट से टीईटी का प्रमाण पत्र मिलने के संबंध में कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है। अभी तक प्रमाण पत्र भी नहीं पहुंचा है। 32 हजार अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र का वितरण करने में समय लगेगा। उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

UP TET - Candidates demanded extra 5 percent relaxation to qualify TET exam

टी ई टी में पांच प्रतिशत और छूट देने की मांग (UP TET - Candidates demanded extra 5 percent relaxation to qualify TET exam)

इलाहाबाद : विकलांग अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में 55 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत अर्हता किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में मंगलवार को विकलांग अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक की। बैठक में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में विकलांगों ने 50 प्रतिशत पर उत्तीर्ण करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि एससी व एसटी तथा विकलांग अभ्यर्थियों की टीईटी में अर्हता व अन्य पिछड़ा वर्ग के बराबर रखना न्यायोचित नहीं है। विकलांगों को पांच प्रतिशत की और छूट दी जानी चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों ने सरकार पर उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया और मांग की कि उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50 प्रतिशत पर सफल घोषित किया जाए। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह आर्या, अवधेश कुमार, नन्हें कुमार, रीता यादव, सुमन भारती, ओम प्रकाश, भुपेंद्र कुमार सोनकर व प्रकाश चंद्र आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (7.12.11)
Read more...

UPTET passed 44000 candidates out of Primary Teacher Selection race

टीईटी पास होकर भी बाहर हो गए 44 हजार

(UPTET passed 44000 candidates out of Primary Teacher Selection race)

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल 44 हजार अभ्यर्थियों को इससे बड़ा झटका पहले शायद ही कभी लगा हो। बीएड अपीयरिंग के आधार पर परीक्षा देने वाले इन अभ्यर्थियों को टीईटी में तो सफलता मिली लेकिन बीएड में फेल हो गए। बीएड में फेल होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों को थ्योरी में काफी कम अंक मिले हैं। ये ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका परिणाम टीईटी के बाद आया। अभ्यर्थियों का कुल प्राप्तांक अधिक है लेकिन थ्योरी में फेल होने से असफल करार दिए गए। निराश, हताश अभ्यर्थी बीएड अंकपत्र में सुधार के लिए भागदौड़ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने वही अंकपत्र लगा दिया और उसी के आधार पर नौकरी की उम्मीद भी पाल ली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों के अंकपत्र रोक लिए हैं।
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो लाख 40 हजार छात्रों ने बीएड अपीयरिंग के नियम के तहत आवेदन किया था। यानी उनके बीएड का सत्र पूरा हो गया था, परीक्षा हो गई थी, परिणाम नहीं निकला था या सत्र लेट होने के कारण परीक्षा चल रही थी। उनमें से एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी टीईटी पास भी हो गए। यहां तक तो ठीक था लेकिन संकट इसके बाद सामने आया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बीएड अपीयरिंग छात्रों से अंकपत्र जमा करने को कहा तो पता चला कि उनमें से 44 हजार ऐसे हैं जो बीएड में फेल हो चुके हैं। अभ्यर्थी परेशान हैं। शासन ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए रिक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया है। उनमें से कई के टीईटी में 122 अंक तक हैं यानी इस आधार पर चयन लगभग पक्का लेकिन बीएड में ही फेल हो गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीएड का परिणाम तैयार करने में गड़बड़ी की गई है, उन्होंने विशेष परिस्थितियों में तत्काल स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है। अल्लापुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अंकलेश्वर, सुकेश वर्मा, जयकिशन पटेल, राजापुर निवासी फैजुल्ला, अरविंद प्रकाश, अर्पिता, श्वेता नारायण समेत बड़ी संख्या में इलाहाबाद में रहने वाले अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसा हुआ है। फैजुल्ला, अंकलेश्वर, श्वेता ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर दिया है। कहा कि जरूरत पड़ी मार्कशीट में संशोधन के लिए शासन स्तर से दबाव बनाएंगे।
News : Amar Ujala (7.12.11)
-------------------------------------------------------------
Read more...

Tuesday, December 6, 2011

UPSC Declares Final Result of Geologists' Examination, 2010

UPSC Declares Final Result of Geologists' Examination, 2010

Based on the result of Geologists' Examination, 2010 held by UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION in December, 2010 and the interview for Personality Test held in October, 2011,
UPSC declares its result -
Read more...

Enclosures for Primary Teacher recruitment in UP after UPTET 2011



Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
-----------------------------------------

Enclosures for Primary Teacher recruitment in UP  after UPTET 2011
Many candidates are confused that they attach Rs. 10 Non-Judicial Stamp Paper with declaration / undertaking or not.

As per advertisement-
(ड.) अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र में, जो सूचनाएं अंकित होंगी, उन्हीं के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी । आवेदन पत्र के साथ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (कक्षा 1 से 5 के लिए) उत्तीर्ण का अंकपत्र, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक परीक्षा एवं बी0एड0 परीक्षा के अंक पत्र तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न की जायेंगी

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह स्वयं सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश के अधिकतम 05 ऐच्छिक जनपदों में चयन हेतु अपना आवेदन पत्र प्रेषित करें । अभ्यर्थी 10/-रू0 के नान-जूडिशियल स्टैम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र अपने रंगीन फोटो सहित, जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो, सम्बन्धित जनपद की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा, जिसमें उसके द्वारा उल्लेख किया जायेगा कि आवेदन पत्र और जांच पत्र में भरा गया विवरण पूर्णतया सत्य है
चयन/प्रशिक्षण/प्रशिक्षणोपरान्त किसी भी स्तर पर कोई सूचना गलत अथवा फर्जी पाये जाने की दशा मे उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त जांच के समय अभ्यर्थी को अपनी पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में  मतदाता फोटो पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पास बुक (फोटो युक्त) राशन कार्ड में से कोई एक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा ।
See Advt. details here - Click here

Please note : Information given above is informatory in nature. And for any update in advertisement, candidate should confirm details from relevant authority/commission/board.
Read more...

Teacher Eligibility Test (TET) :Highcourt Judgement

Govt can’t tweak TET rule: HC


AHMEDABAD: The Gujarat high court has held that the state government's decision of not permitting students of certain subjected to take Teachers Eligibility Test (TET) was wrong and it cannot modify the rules laid down by a central regulatory authority.
The court's decision may be advantageous to many students who have been deprived of the eligibility test. Clearing TET has become mandatory for a candidate to become a teacher.

The state government did not permit students having graduated in subjects like home science, sociology and psychology and with degree of BEd to appear in TET, as its examination form did not reveal these subjects in a particular category.
The candidates moved court by filing different petitions, which came to be head by a bench of acting chief justice Bhaskar Bhattacharya and justice J B Pardiwala. The candidates argued that the state government cannot deprive one class of students of taking eligibility test on the ground of further classification in qualification criteria.
After hearing the case, the bench concluded that the state government cannot make any changes in the eligibility criteria as laid down by the National Council for Teachers Education (NCTE). The court observed that the state government should not further the classification after it was once done by NCTE.

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-12-03/ahmedabad/30471693_1_teachers-eligibility-test-clearing-tet-eligibility-criteria
****************************************
Read more...

UP Teachers: Another Gift by Government

उत्तर प्रदेश  शिक्षकों को एक और तोहफा
 (UP Teachers: Another Gift by Uttar Pradesh Government)
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार शिक्षकों पर मेहरबान हो गई है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक बेसिक शिक्षकों को मनचाहे जिले में तैनाती का तोहफा देने के बाद सरकार ने अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अवशेष धनराशि का भुगतान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नियमित रूप से नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को छठे वेतनमान के अवशेषों का भुगतान नहीं किया गया था। माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अवशेष धनराशि का भुगतान करने की लगातार मांग कर रहे थे। शासन ने 2 दिसंबर 2011 को शिक्षकों की मांग के परिप्रेक्ष्य में वित्त नियंत्रक शिक्षा निदेशालय के 25 नवंबर 2011 को लिखे गए पत्र के संदर्भ में साख-सीमा योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि में उपलब्घ बचतों में से दो अरब 67 करोड़, 52 लाख, 99 हजार रुपये पुनर्विनियोग के माध्यम से राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। उक्त स्वीकृत धनराशि से 1 जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना लागू किए जाने के फलस्वरूप 1 जनवरी 2006 से 30 नवंबर 2008 तक के अवशेषों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के नियमित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अवशेषों के भुगतान के लिए संगत मानक मद में 38 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से छठे वेतनमान के अवशेष का भुगतान हो सकेगा। अवशेष धनराशि के भुगतान के लिए अनुदान स्वीकृत होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामप्रकाश पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
News : Jagran (6.12.11)
Read more...

BTC Candidates protested against TET merit

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन (BTC Candidates protested against TET merit)


मथुरा। बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं ने सोमवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का कारण बीटीसी के साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को टीईटी की मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना है।
बीटीसी 2004 के इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका प्रशिक्षण 2009 में शुरू हुआ था। इसमें से 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जुलाई 2011 में नियुक्तियां दे दी गईं। अब 40 प्रतिशत ने शासन की नीति के तहत टीईटी भी पास कर ली है। इसके बाद भी बीएसए स्तर से अपनाई जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में उनके साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया है। इसमें भी चयन का मानक अब टीईटी की मेरिट को बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों ने डीएम को दिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की है कि बीटीसी के सभी अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में धीरज चौहान, करतार सिंह, नितिन गुप्ता, अजय जादौन, अभय चौधरी, सुनील रावत, बाँकेबिहारी, दिलीप कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, विकास शर्मा, हरिओम चौधरी, हेमलता नागरिया, विशाखा देवी, गुंजन गौतम, दिनेश यादव, गिरि प्रसाद, पूरन सिंह, प्रतिभा, अमिता शर्मा शामिल रहे।
News : Amar Ujala (6.12.11)
Read more...

Shortage of Primary Teachers in Noida can not be solved with 12 Teachers

नोएडा प्राइमरी स्कूलों में नहीं हैं टीचर्स
( Shortage of Primary Teachers in Noida can not be solved with 12 Teachers)

नोएडा जिले के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है। स्कूलों में पढ़ने वाले 54 हजार स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ 2100 टीचर्स हैं। इस कमी के चलते एक अध्यापक को 100 छात्रों की क्लास संभालनी पड़ रही है। बता दें कि जिले में 465 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 54 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। जिले के प्राइमरी स्कूलों में करीब 200 टीचर्स की कमी है। गाइडलाइंस के अनुसार प्राइमरी स्कूल की एक क्लास में 45 स्टूडेंट्स से ज्यादा नहीं हो सकते, लेकिन गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की हालत कुछ अलग ही है। इस कमी को देखते हुए कांशीराम और कस्तूरबा गांधी योजना के तहत चलने वाले स्कूलों में अलग से अध्यापक नियुक्त किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स स्टूडंेट्स को पढ़ाने में रुचि भी नहीं लेते। हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने टीईटी टेस्ट से मेरिट बेस पर 73 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई, लेकिन इनमें से सिर्फ 12  टीचर्स ही नोएडा को मिले। 53 पर्सेंट अध्यापकों को पूर्वांचल के लिए चुना गया है। इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास का कहना है कि जिले के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है, लेकिन यह कमी बहुत ज्यादा नहीं है। 200 टीचर्स स्कूलों को मिलने पर सारी परेशानी खत्म हो जाएगी
News : Navbharat Times Noida (6.12.11)
*****************************************************
UP Basic Education Department allotted only 12 seats in Noida (Gautam Buddh Nagar) while as per guidelines teacher-student ratio 1:45, and therefore shortage of teacher problem can not be solved with 12 teacher.
53 percent UPTET seats are given to Purvanchal.
Read more...

Uttrakhand UTET exam again going to conduct

कंडारी बेरोजगारों पर हुए मेहरबान ( Uttrakhand TET exam again going to conduct)

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए।
शिक्षा मंत्री श्री कंडारी ने नौ बिंदुओं पर सचिव और शिक्षा निदेश के लिए आदेश जारी कर प्रशिक्षित बेरोजगारों को भरोसा बंधाया। इस कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की भी खासतौर पर सुध ली है। हालांकि उनके फरमान से महकमे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले में बीटीसी (टीईटी) की सीटें बढ़ाने, प्रदेश स्तर पर टीईटी परीक्षा की सार्वजनिक सूचना तीन दिन में जारी करने, अंतरमंडलीय स्थानांतरण आदेश जारी करने, एलटी व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर, सर्व शिक्षा अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती, असाध्य रोग से पीड़ित, विकलांग व तलाकशुदा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालयों में आयुष एवं योग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शीघ्र कार्यवाही करने, तदर्थ नियुक्त शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण के निर्देश भी जारी किए। काबीना मंत्री ने प्रदेश में 343 शिक्षा आचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया और पीटीए शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
News : Jagran (6.12.11)
Read more...

UPTET candidates go to Court

टीईटी के परिक्षार्थी जायेगें कोर्ट ( UPTET candidates go to Court)

हापुड़,राउसं। तीन बार संसोधित हो चुके यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम के बाद अब इस परीक्षा पर संकट के बादल और गहरा गए है। इसी बात को आधार बनाकर कुछ अभ्यार्थि परीक्षा परीक्षा के खिलाफ  कोर्ट जाने की तैयारी में है। अभ्यार्थियों में रोष और प्रतिक्रिया को देखते हुए सरकार को परीक्षा के निरस्त करने का भी फैसला लेना पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियो का पसीना छूट रहा है।
टीईटी   की परीक्षा का आयोजन सरकार व विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है। अभ्यार्थियो के हंगामे और आरोपों के बाद परीक्षा के परिणाम को संशोधित कर तीन बार घोषित किया गया। लेकिन अभी भी अभ्यार्थियो का विरोध जारी है। दरअसल तीसरी बार परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद इंटरनेट से सही उत्तरों की सूची हटा ली गई है। संशोधित रिजल्ट में अभ्यार्थियों को लाभ कम नुकसान ज्यादा हुआ है। अधिकतर उत्तीर्ण छात्रों को फेल कर दिया गया हैं जिसके कारण अभ्यार्थियों में जबरदस्त रोष है। अभ्यार्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। हंगामे के साथ इन्होने परीक्षा पर धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। इनका आरोप है कि परीक्षा में गलत प्रश्नों को शामिल किये जाने के साथ ही उत्तर पुस्तिका जांचने में भी गड़बड़ी की गई है।  जिससे अभ्यार्थियों को भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। अभ्यार्थी कोर्ट जाते है तो हालातों को देखते हुए प्रबल संभावना है कि इस परीक्षा के निरस्त करने के आदेश हो सकते है। ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने अच्छें अंक प्राप्त किये है उनकी धड़कने तेज हो रही है।
News : Rastriya Ujala ( 6.12.11)
***************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET : Applicants confused, Awaiting marksheet of final result

टीईटी : रिजल्ट के फेर अटका आवेदन
(UPTET : Applicants confused, Awaiting marksheet of final result)


गोरखपुर। टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की बाट जोह रहे हैं। परीक्षाफल घोषित होने के 10 दिन बाद भी रिजल्ट न आने से अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने की शर्त के कारण उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
टीईटी में पास होने वाले अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। 19 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के कारण सबकी परेशानी बढ़ने लगी है। रिजल्ट के बारे में कोई सूचना न मिलने से अभ्यर्थी जेडी, डीआईओएस और डायट कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीईटी में शामिल गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले के 60 हजार अभ्यर्थियों में 32 हजार ने टीईटी पास कर लिया है। पास होने वाले अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र के वितरण में एक सप्ताह का समय लगने की बात कहीं जा रही है। डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि आवेदन पत्र के साथ टीईटी के प्रमाण पत्र की प्रमाणित कापी लगेगी। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala ( 6.12.11)
***************************************************
Many candidates are looking for official announcement for TET marksheet on UPTET/Basic Education Board उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद Website.

See following news link for marksheet -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/uptet-certificate-downloadedprint-from.html
News published in Jagran(1.12.11) - बोर्ड के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा पाना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी केवल अंकपत्र के कारण आवेदन करने से वंचित न रह जाए बोर्ड ने नेट के टीईटी पास प्रमाण को ही मान्य किया है।
But If candidate wants official announcement then they should contact Basic Education Board/Commission.
************************************************
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/uptet-2011-marksheet-cum-certificate.html
UPTET 2011- Marksheet cum Certificate issued from DIET after 7th December
डायट से मिलेंगे अंकपत्र सह प्रमाणपत्र
News Jagran (30.11.11)
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने बताया कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र का वितरण प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के डायट से सात दिसंबर, 2011 के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थी ने जिस मंडल मुख्यालय से परीक्षा दी है, वहीं के डायट कार्यालय से प्रमाणपत्र ले सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेशपत्र की मूल प्रति, तथा फोटो पहचानपत्र दिखाना होगा। 
*************************************
As per NCTE Guidelines - TET Certificate should contain -

See para -Award of TET Certificate (See : http://education.nic.in/elementary/RTE-TET.pdf)

14 The appropriate Government conducting the Test shall award a TET Certificate to all successful candidates. The certificate should contain the name and address of the  candidate, date of birth, Registration No. year/month of award of Certificate, marks obtained in each Paper, class level of its validity (Class I to V, class VI to VIII or both), and, in case of classes VI to VIII, the subject area (Science and Mathematics, Social Studies, etc.). The certificate may be electronically generated with adequate security features. Appropriate may consider utilizing the services of specialized agencies for issuing de-materialized (demat) TET certificates as a security feature to avoid any kind of malpractice.
Click here to read NCTE notification.
Read more...

Monday, December 5, 2011

New Trend Haryana : Passed H TET, Do Engagement

नया ट्रेंड: एच टेट पास की बधाई, अब कर लो सगाई

(New Trend Haryana : Passed HTET, Do Engagement)


हिसार. भिवानी . मास्टर जी की नौकरी का अलग ही रुतबा है। घर के घर में रहना और भविष्य एकदम सुरक्षित। न मंदी का डर, न दूरदराज ट्रांसफर का यही कारण है कि अब एच टेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास युवक-युवतियों के लिए रिश्तों की डिमांड कुछ ज्यादा हो गई है।

हालांकि सरकार एच टेट क्लीयर करने वालों को नौकरी की गारंटी नहीं देती, लेकिन इससे क्या होता है समाज और परिवार के लोग इसे उज्ज्वल भविष्य की गारंटी तो मानते ही हैं। सो, शुक्रवार को रिजल्ट आते ही एच टेट क्लीयर करने वाले युवक युवतियों के घर रिश्तों वालों के फोन आने लगे हैं। जहां लड़का व लड़की दोनों ही एच टेट क्लीयर कर चुके हैं, उनकी बात ही और है, समझिए रिश्ता पक्का है, बस दिन तारीख तय करने की देर है।
दरअसल कन्या पक्ष रिश्ता करते हुए देखता है कि लड़का अगर एच टेट पास है तो यह तय है कि उसका आई क्यू ठीक ठाक है। रही बात नौकरी की तो आज नहीं तो कल लगनी ही है। इसी तरह वर पक्ष वाले एच टेट पास लड़की को इसलिए पसंद करते हैं कि शादी के बाद घर में भी रहेगी और सरकारी नौकरी भी करेगी। सेक्टर 13 के मुकेश बैनीवाल ने जेबीटी का एच टेट पास किया तो उनके घर शनिवार को एक रिश्तेदारी से फोन आ गया।

मुकेश ने बताया कि ‘करीब 10 दिन पहले रोहतक से मुझे देखने के लिए लड़की वाले आए थे। बात चली तो उन्होंने मुझसे पिछले स्टैट के बारे में पूछा। साथ में इस बार एच टेट के बारे में भी जानकारी ली। मैंने कहा कि पेपर तो अच्छा हुआ है। अब देखते हैं रिजल्ट क्या आता है। उन्होंने इस दौरान कोई जबाव नहीं दिया लेकिन शनिवार को बिचौलिए का फोन आया। उन्होंने हमसे पूछा है कि हम लड़की देखने कब आ रहे हैं? उन्होंने हमें बताया कि लड़की का एच टेट भी क्लीयर है। अब घरवाले इस रिश्ते को बेस्ट मानकर चल रहे हैं।’
इसी तरह एक अन्य युवक ने बताया कि पहले उसका रिश्ता एक सज्जन देखकर गए थे। लेकिन तब लग रहा था कि वे संतुष्ट नहीं हैं। कारण हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। लेकिन अब जब मैंने एच टेट पास कर लिया तो सुबह-सुबह मिठाई लेकर घर आ गए और पिता जी से रिश्ता पक्का करने की विनती करने लगे।
बढ़ गया एच टेट का क्रेज

वैश्य कालेज के प्रोफेसर जेपी शर्मा का कहना है कि हरियाणा में टीचर की नौकरी सबसे अच्छी मानी जाती है और यही कारण है कि हर साल एच टेट के परीक्षार्थी बढ़ रहे हैं। अभिभावकों से रिश्तों की बात होती है और हम कोई रिश्ता बीएड, जेबीटी पास बताते हैं तो सामने वाला यही सवाल पूछता है कि क्या उसने पात्रता परीक्षा पास की है। इस साल जेबीटी की भर्ती के बाद तो एच टेट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।

पास हुए 73137

एच टेट के तीनों वर्गो में इस बार 71,137 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें से 28,769 पुरुष हैं तो 42,368 महिलाएं। 13 हजार महिलाएं एच टेट पास करने में पुरुषों से आगे रही हैं। एच टेट पास में बड़ी संख्या कुंवारे युवक-युवतियां शामिल हैं। सरकार प्रदेश में भारी संख्या में टीचर भर्ती करने जा रही है तो एच टेट वालों की मांग तो होगी ही।
Read more...

Uttrakhand Candidates asked : When will teacher recruitment starts after TET

टीईटी उत्तीर्ण कर ली, अब तो दो नौकरी!

(Uttrakhand TET : TET passed candidates demanded jobs, wants to know when will recruitment takes place)

उत्तरकाशी। एक अदद नौकरी के जरिये अपनी आजीविका की आस लगाए बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार प्रदेश सरकार के रवैये से खासे आहत हैं और उनमें शासन के प्रति आक्रोश घर करता जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी उत्तीर्ण कर ली है लेकिन सरकार की हीलाहवाली के चलते उनका भविष्य अब भी अधर में लटका हुआ है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार 31 दिसंबर 2011 के बाद प्राथमिक विद्यालयों में उनकी नियुक्ति के रास्ते बंद हो जाएंगे और इससे पहले चुनाव आचार संहिता लागू होने पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाएगी। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। वे समझ नहीं पा रहे हैं, कि राज्य सरकार को यदि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं करनी थी तो टीईटी परीक्षा ही क्यों कराईविशिष्ट बीटीसी पदों पर वर्षवार प्रशिक्षण के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से आंदोलन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न किए जाने पर आठ दिसंबर से क्रमिक अनशन शुरू करने और फिर भी कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है। प्रशिक्षित बेरोजगारों की इस संबंध में हुई बैठक में प्रेमवल्लभ भट्ट, अनूप थपलियाल, शैलेंद्र अवस्थी, विनय उनियाल, सुनील दत्त खंडूरी, पंकज अग्रवाल आदि अनेक टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (5.12.11)
***************************************************
Candidates questioned : , If teacher recruitment process not happens,  Why TET exam conducted in Uttrakhand.
Read more...

UPTET :Got answer now, Thousands of TET candidates are out of race

जवाब मिला, पर जब हजारों टीईटी की दौड़ से बाहर
(UPTET :Got answer now, Thousands of TET candidates are out of race)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति में अस्पष्टता के कारण हजारों बीएड अभ्यर्थी परीक्षा से बाहर हो गए। अभ्यर्थी यूपी बोर्ड के अधिकारियों से पूछते रहे कि एमए के आधार पर बीएड करने वाले अभ्यर्थी टीईटी क्यों नहीं दे सकते, पर इसका कोई जवाब नहीं मिला, जबकि एनसीटीई ने माना है कि स्नातक या स्नातकोत्तर में 45 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा दे सकते हैं। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोट में मनीष कुमार सिंह द्वारा विशेष अपील 2076, 2011 दायर की गई है। याची के स्नातक में 43 प्रतिशत अंक हैं और उसने परास्नातक के आधार पर बीएड किया है। यूपीटीईटी की विज्ञप्ति में न्यूनतम योग्यता स्नातक में 45 प्रतिशत होना अनिवार्य था, ऐसे में हजारों ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने परास्नातक के आधार पर बीएड किया था वे टीईटी की दौड़ से बाहर हो गए। याची के अधिवक्ता ने एनसीटीई से पूछा था कि आखिर वास्तविक स्थिति क्या है। इसके जवाब में एनसीटीई के अधिवक्ता ने कहा कि टीईटी देने के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र हैं, जिनके स्नातक या स्नात्कोत्तर में 45 प्रतिशत अंक हैं।
न्यूज़ साभार :  Jagran ( 5.12.11)
***********************************************

टीईटी में उपेन्द्र को मिले 87 फीसदी अंक

(UPTET : Upendra got 87% marks)
खेकड़ा (बागपत)। नगर निवासी उपेन्द्र सिंह ने छात्र पात्रता परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से उपेन्द्र के परिवार में खुशी का माहौल है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में नगर के उपेन्द्र सिंह पुत्र महक सिंह ने 131 अंक प्राप्त किए है, जो कि 87.33 प्रतिशत है। उपेन्द्र ने बताया कि उसने रोजाना आठ से दस घंटे मेहनत से पढाई की थी। कहा कि इस सफलता से वह बेहद खुश है।
न्यूज़ साभार :  Jagran ( 5.12.11)
******************************************
Recently when our  site check statistics it found -
Roll No. 03006779 , DEO KANT SHARMA  s/o BRIJ BALLABH SHARMA got 132 marks / 88%
in UP TET exam.
Congratulations to Mr. DEO KANT SHARMA !
Read more...

UP TET Mistakes/Errors are investigated by NCTE comittee

Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

-----------------------------------------------------------------------------------

टीईटी गड़बड़ियों की जांच शुरू : राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बना दी

( UP TET Mistakes/Errors are investigated by NCTE comittee)

राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों की जांच शुरू हो गई है। परिणाम के बाद दो हजार से अधिक गंभीर शिकायतों के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बना दी है। कमेटी ने टीईटी आवेदन से लेकर चार संशोधन तक पूरी प्रक्रिया का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगा है। सवालों, विकल्पों के साथ कमेटी अधिकारियों पर लग रहे आरोपों की भी जांच करेगी। कमेटी के सदस्यों ने संकेत दिए हैं कि यदि 20 फीसदी सवालों में खामियां पाई गईं तो परीक्षा रद्द की जा सकती है। इसके अलावा यदि 30 फीसदी परिणाम में खामियां मिलीं तो परीक्षाफल रद्द हो सकता है।
गड़बड़ियों के आरोपों को ज्यादा तवज्जो
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को एनसीटीई ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश में इस बार टीईटी को ही प्राथमिक विद्यालयों में चयन का आधार बनाया गया है, इसलिए गड़बड़ियों के आरोपों को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। अधिकारियों की मानें तो सर्व शिक्षा अभियान के कुछ अफसरों ने भी इस मामले में यूपी बोर्ड की भूमिका को लेकर संदेह जताया है और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए एनसीटीई तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखा था। एनसीटीई ने जांच के लिए जो कमेटी बनाई उसमें सर्व शिक्षा अभियान के दो अधिकारियों को भी शामिल किया है।

अनियमितताओं के साथ पूरे परिणाम पर सवाल
बताया गया कि एनसीटीई को जो शिकायतें भेजी गईं उनमें ज्यादातर शिक्षा निदेशालय से जुड़े बाबुओं और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने करवाई। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान बरती गई अनियमितताओं के साथ पूरे परिणाम पर सवाल उठाया है। आरोप है कि जिस तरह की गड़बड़ियां परिणाम में की गई हैं, वह लापरवाही का बड़ा उदाहरण है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि यूपी बोर्ड ने विशेषज्ञों का जो पैनल बनाया, उसे कहीं से भी परीक्षा के अनुकूल नहीं ठहराया जा सकता। जांच कमेटी में शामिल अधिकारी विमलकांत रौतेला रविवार को इलाहाबाद में थे। उन्होंने यहां कई अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की। अधिकारी ने स्वीकार किया कि परिणाम में गड़बड़ियों की जांच के साथ परीक्षा में यूपी बोर्ड अधिकारियों की भूमिका की भी जांच को कहा गया है।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (5.12.11)
----------------------------------------------------
Important Points :
UPTET matter is investigated by 5 member NCTE comittee
If 20% questions are wrong then TET Exam may be cancelled OR
If 30% result is WRONG then TET exam may be cancelled.
Basic Shiksha Vibhag UP raises objection : UP Board Expert panel is inappropriate.
*********************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Sunday, December 4, 2011

UGC NET declared its result for examination held on 26-JUNE-2011

UNIVERSITY GRANTS COMMISSION (UGC)NATIONAL EDUCATIONAL TESTING (NET) BUREAU
SOUTH CAMPUS, UNIVERSITY OF DELHI, BENITO JUAREZ MARG, NEW DELHI-110021

UGC NET declared its result for examination held on 26.06.2011

RESULT OF THE UGC NATIONAL ELIGIBILITY TEST FOR JUNIOR RESEARCH
FELLOWSHIP (JRF) AND ELIGIBILITY FOR LECTURESHIP HELD ON 26TH JUNE
2011.  SUCCESSFUL/ PROVISIONALLY QUALIFIED THE UGC-NET CANDIDATES  ROLL NUMBERS ARE GIVEN ON UGC WEBSITE.

See Notification / Result here -> Click Here (Notification available on UGC website http://www.ugcnetonline.in/)
Read more...

MP Contract Teacher Recruitment Exam Date changes

संविदा शिक्षक वर्ग दो परीक्षा 5 फरवरी को
( MP Samvida Shikshak Grade II Recruitment Exam on 5th Feb instead of 22nd January)


भोपाल. मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो की पात्रता परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 22 जनवरी की बजाय 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। मंडल के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पात्रता परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने निबंधात्मक प्रश्न और पत्र लेखन को विलोपित करने पर सहमति दे दी है। संभवत: यही व्यवस्था वर्ग एक और तीन में भी रहेगी।
News: Patrika (04.12.11)
*****************************
Candidates are advised to visit MP Vyapam Website  / Commission for updates .
See updated notice here : MP Samvida Teacher Grade II Updates Notice - Notice for Samvida Shala Shikshak ( Grade-II ) Test - 2011 (Revised Syllabus)
Read more...

Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011

11 से 15 तक बटेंगे बिहार टीईटी के प्रवेश पत्र
( Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011)
As per news source -

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रवेश पत्र 11 से 15 दिसम्बर तक बांटे जाएंगे। इसका खुलासा राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के बैठक के बाद हुआ। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों वहीं  मिलेगा जहां से उन्होंने आवेदन किया है। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा कि यह परीक्षा संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए चैलेंज है। क्योंकि पहली में बिहार में किसी परीक्षा इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। इस परीक्षा में बिहार से 26 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हंै। उन्होंने राज्य भर से आये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को से कहा कि इस परीक्षा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी विशेष नजर है इसलिए इसके कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध परिषद की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि इस परीक्षा  राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर 20 व 21 दिसम्बर को  दोनों पालियों में ली जाएगी। पहले दिन दोनों पाली व दूसरे दिन की पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा दूसरे दिन के अंतिम पाली यानि चौथी पाली में कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए परीक्षा ली जाएगी।
*******************************************

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1372 केन्द्र


आगामी 20-21 दिसम्बर को होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कुल 1372 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें से 99 केन्द्र पटना जिले में होंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार के निदेशक हसन वारिस ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के बीच आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। जिलों में जिन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरकर जमा किया था, उन केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र मिलेगा। टीईटी परीक्षा में कुल 25,78, 578 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट को गलत ढंग से भरने की वजह से 2,22,615 अभ्यर्थियों का फार्म रद कर दिया गया है। निदेशक हसन वारिस ने बताया कि टीईटी परीक्षा की तैयारियां संबंधी समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव ललन झा एवं संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद शामिलहुए। आगामी 3 दिसम्बर को सचिवालय सभागार में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। उस बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का फार्म रद किया गया है, उनका पूरा विवरण कारण सहित वेबसाइट पर डाला जाएगा
(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)
Read more...

Rajasthant TET - Teacher Eligibility Test : 20% marks of RTET added in selection for teacher recruitment in Rajasthan

शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे टेट के 20 फीसदी नंबर

(Rajasthant TET - Teacher Eligibility Test : 20% marks of RTET added in selection for teacher recruitment in Rajasthan)
प्रावधान से अभ्यर्थियों के सामने आ सकती है दिक्कत, आईएएस और आरएएस की परीक्षा में नहीं जुड़ते प्रवेश परीक्षा के नंबर

जयपुर। शिक्षकों की भर्ती में वे ही अभ्यर्थी नौकरी पा सकेंगे, जो मुख्य परीक्षा और टेट में मिले अंकों के 20 फीसदी जोडऩे के बाद वरीयता सूची में ऊपर आएंगे। राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों की भर्ती कब की जाएगी, इसके बारे में निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से नियमों की लंबी हो रही फेहरिस्त नौकरी दूर होती जा रही है। बार-बार नियमों को बदलने से अभ्यर्थियों के समक्ष नई चुनौतियां आती जा रही हैं। एक तो नौकरी के लिए तमाम घोषणाओं के बाद भी विज्ञापन जारी नहीं हो रहा, वहीं कई अभ्यर्थी आयु सीमा को पार करने को हैं।

क्या किया है प्रावधान : राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) नियम, 2011 में जोड़े परंतु क में यह प्रावधान शामिल किया। इसमें कहा गया कि अध्यापक कक्षा 1 से 5 तक और 6 से 8 तक की भर्ती के लिए जिला स्थापन समिति अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में प्राप्त अंकों का 20 प्रतिशत जोड़ते हुए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार करेगी

क्या होगा असर : इस नए तरीके के प्रावधान से सिर्फ मुख्य परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभ्यर्थियों के परिणाम पर असर आ सकता है। अगर किसी अभ्यर्थी के मुख्य परीक्षा में नंबर अधिक है, लेकिन टेट में सामान्य अंक हैं तो वह वरीयता सूची में आने से वंचित हो सकता है।अभी क्या है स्थिति : हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान टेट के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा दी। इस याचिका में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों की अलग अलग रखी गई श्रेणी को चुनौती दी गई है।

टेट क्यों : अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम में शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया गया था, इसके लिए आगे कोई उद्देश्य नहीं था। पता चला है कि टेट के प्राप्तांकों को शामिल करने के संबंध में चर्चा के दौरान विरोध भी किया गया, लेकिन अधिकारियों का तर्क था कि इससे टेट के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। अब सवाल यह उठता है कि जब शिक्षक भर्ती के लिए टेट पास होना जरूरी है तो फिर आकर्षण का तर्क क्यों? दूसरा यह कि क्या भविष्य बिना टेट (
टी ई टी ) वालों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका देगा?
अन्य परीक्षाओं की व्यवस्था : आईएएस और आरएएस प्रवेश परीक्षा के नंबर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के नंबरों में जोड़ कर वरीयता सूची नहीं बनाई जाती। आरपीएससी के सचिव के.के. पाठक ने बताया कि आरएएस की प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों को वरीयता सूची बनाने के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कारों के साथ नहीं जोड़े जाते हैं। यह सिर्फ संवीक्षा परीक्षा है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होने की योग्यता को बताती है।
News साभार  : Bhaskar Epaper ( 3.12.11)
Read more...

Haryana Teacher Eligibility Test Results 2011

Haryana Teacher Eligibility Test( HTET) Result 2011

Haryana Teacher’s Eligibility Test (TET) Results 2011 ->  Click here  OR Click here2

As per some news source -
Less than 20 percent candidates passed HTET
The result of Haryana State Teachers' Eligibility Test (HTET) conducted by State Board of School Education was announced on Friday. The maximum pass percentage for it reached only 19.86 in one category.
Read more...

Tamil Nadu (TN) makes Teacher Eligibility Test mandatory

Tamil Nadu makes Teacher Eligibility Test mandatory /
Prescribed pass mark in TET (60 per cent)

The state government of Tamil Nadu has announced that it is mandatory for teachers to qualify Teacher Eligibility Test (TET).

The test would be mandatory to become a teacher in a school just like the National Eligibility Test or state Level Eligibility Test is mandatory to become lecturers in colleges and universities.

The On guidelines of National Council for Teacher Education, graduate teachers in mathematics, science and social science will have to answer questions for 60 marks in their respective subjects, an official release said.
Since graduate teachers in Tamil and English are appointed separately, they have to the eligibility test will have questions for 60 marks in their respective subjects, it said.

As a court judgement was pending over appointment of second grade teachers, the existing system of going with the seniority in the employment exchange will continue, it said
Read more...

JHARKHAND GRAMIN BANK Last Date : 07-01-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
JHARKHAND GRAMIN BANK
(Sponsored by Bank of India)
Head Office: Rajendra Place, 5 Main Road, Ranchi-834001
Phone 0651-2202120 Fax 0651-2330338
e mail : jgbho_ran@rediffmail.com/ jgbhoran@gmail.com

Last Date : 07-01-2012
  • 01 Officer MMG Scale -III– Group “A’, No. of Vacancies- 1 (1 UR), Age - 21-40
  • 02 Officer MMG Scale -II– Group “A’, No. of Vacancies- 3 (3-UR), Age - 21-32
  • 03 Officer JMG Scale –I – Group –“A”, No. of Vacancies- 83 ( GEN-43, OBC-22, ST-6,SC-12), Age - 18-28
  • 04 Office Assistant (Multipurpose) – Group –“B”, No. of Vacancies- 119 ( GEN-60, OBC-14,ST-31, SC-14), Age - 18-28
Read more...

Education minister wants TET Re-examination

मंत्री चाहते हैं, दोबारा हो टीईटी

( Education minister wants TET Re-examination)

देहरादून, जागरण ब्यूरो
शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी बीएड डिग्रीधारकों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद बीएड डिग्रीधारकों के लिए प्राइमरी शिक्षा में रोजगार के नए अवसर खोलने को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दोबारा कराने की पैरवी की है। उधर, शासन ने कैबिनेट के फैसले के बाद संविदा पर तैनात किए जाने वाले 868 पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की सूची अनुमोदित कर दी है। इससे प्रशिक्षितों की सरकारी प्राइमरी स्कूलों में तैनाती का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है।
टीईटी का रिजल्ट में सफल घोषित 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी अभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की राह तक रहे हैं। इनकी नियुक्ति को लेकर पेच अभी दूर नहीं किए जा सके हैं। हालांकि सरकार इस बाबत जल्द फैसला करने का दावा कर रही है। ऐसे में शिक्षा मंत्री श्री कंडारी ने टीईटी दोबारा आयोजित कराने की पैरवी की है। काबीना मंत्री के निर्देशों से फिलहाल शासन और महकमे अचरज में है। चुनाव के लिए शेष रह गए कम समय में यह पेचीदा कार्य मुमकिन नहीं लग रहा है।
वहीं सरकार ने पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की 868 की सूची अनुमोदित कर दी है। इन प्रशिक्षितों को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में तैनाती के लिए शासनादेश जारी हो चुका है। सूची अनुमोदन को लेकर पेच फंसा हुआ था। इस सूची में 46 प्रशिक्षित उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। दरअसल वर्ष 1995-96 में पत्राचार बीटीसी के पहले वर्ष की परीक्षा के दौरान उत्तराखंड अविभाजित उत्तरप्रदेश का हिस्सा था। अलग राज्य बनने के बाद यहां प्रशिक्षण लेने वाले 868 अभ्यर्थियों ने तकरीबन दस वर्ष की अवधि के बाद दूसरे वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया। इस कड़ी में अब पीटीए शिक्षकों को मानदेय देने के सरकार के फैसले पर भी अब जल्द अमल होने की संभावना है।
See news link here - Click here
Read more...

Tribute to : Dev Anand (Actor Bollywood)

Tribute / श्रद्धांजलि to : Dev Anand ji (Actor Bollywood) /
देव आनन्द 

Dev Anand passes away; funeral in London

Dev Anand, one of Indian cinema's bonafide legends, has died in London.
PTI said Devsaab, who millions of his fans felt would live forever, died of a heart attack.
He died at 88 years of age
Over the course of his 65-year career, which began in 1946, Anand became one of India's iconic actor-directors
Read more...

सूचना का अधिकार अधिनियम - सूचना छिपाई, तो खुद भरेंगे जुर्माना

 (Right to Information Act - If information concealed, Pay the penalty)


संबंधित कर्मचारी ही भरेगा आर्थिक दंड
इलाहाबाद : सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी मुहैया न कराने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जेब हल्की होना तय है। ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा कि गलती कोई करे और उसका खमियाजा अकेले जन सूचना अधिकारी भुगते। जो कर्मचारी सूचना उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनसे ही आर्थिक दंड की राशि वसूल की जाएगी।
आरटीआइ के तहत विभिन्न विभागों के स्तर पर सूचनाएं मुहैया नहीं होने पर संबंधित व्यक्ति को राज्य सूचना आयोग में अपील करनी पड़ती है। सुनवाई के पश्चात आयोग सूचना मुहैया कराने का आदेश देता है। बावजूद इसके समय सीमा के भीतर सूचनाएं मुहैया नहीं कराई जाती हैं। नतीजा, आयोग जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध आर्थिक दंड/जुर्माना लगा देता है। ऐसी स्थिति में संबंधित विभाग की छवि भी खराब होती है। चुनाव नजदीक हैं और सरकार अपनी छवि कतई खराब करने के मूड में नहीं है। शासन की इस मंशा के मद्देनजर खाद्य एवं रसद विभाग ने निर्देश जारी कर चेतावनी दी है कि सूचना के विलंब से अथवा नहीं उपलब्ध कराए जाने की स्थिति में यदि राज्य सूचना आयोग प्रतिकूल दृष्टिकोण अख्तियार करता है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को ही जिम्मेदार माना जाएगा। यदि आयोग आर्थिक दंड/जुर्माना लगाता है, तो उसकी वसूली भी संबंधित उत्तरदायी कर्मचारी से ही होगी, जिसने सूचना विलंब से मुहैया कराई या सूचना नहीं दी।
इनसेट -----------------
क्यों नहीं डरते अधिकारी-कर्मचारी
असल में आरटीआइ कानून में जन सूचना अधिकारी के अलावा किसी और पर दंड का प्रावधान ही नहीं है। प्रथम अपीलीय अधिकारियों पर इसी वजह से उपेक्षा का भाव रहता है। समय पर सूचना न दिला पाने वाले जन सूचना अधिकारी पर 250 रुपये प्रतिदिन और अधिकतम 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है
--------------------------
प्रावधान और भी हैं
- सूचना का अधिकार कानून की धारा 19 में किसी व्यक्ति को हर्जाना दिलाने का अधिकार सूचना आयोग के पास है। हर्जाने के साथ फाइल में जिम्मेदारी तय करते हुए नोटिंग होने से अब प्रथम अपीलीय अधिकारी पर कानून के शिकंजे से डरने लगे हैं। मुख्य सचिव भी इस बाबत आदेश जारी कर चुके हैं। इसके बाद प्रथम अपीलीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करना अनुशासनहीनता के दायरे में आ गया है
- जन सूचना अधिकारी से सूचना न मिलने पर यदि आप प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास नहीं जाना चाहते, तो आरटीआइ कानून की धारा 18 के तहत सीधे सूचना आयोग में शिकायत की जा सकती है
News : Jagran ( 3.12.11)
Read more...

Primary/Upper Primary Teacher Transfer in UP

बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय  तबादले के फार्म का इंतजार बढ़ा
( One side recruitment of Primary Teachers based on UPTET & Other side Transfer of Basic Teacher in UP)

इलाहाबाद : शासन ने बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की घोषणा तो कर दी, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी कम से कम एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। तबादले के लिए भरा जाने वाले फार्म का प्रारूप क्या होगा अभी इसको लेकर मंथन शुरू ही नहीं हुआ है। जबकि इसके पहले जिन शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था उसे निरस्त कर दिया गया है। अब सबको नए तरीके से आवेदन करना होगा। शासन ने बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले पर मुहर लगा दी। इसके तहत एक शिक्षक एक साथ तीन स्थानों के लिए आवेदन कर सकेगा। तबादले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है, इस अवधि में उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद में आवेदन करना है। शासन की घोषणा के बाद परिषद अभी फार्म के प्रारूप को तैयार करने की योजना बनाना शुरू भी नहीं कर पायाा है। फार्म कब तक छपकर आएगा इसको लेकर अभी हफ्ताभर से अधिक का इंतजार करना होगा। हां इस बार फार्म को आन लाइन करने की योजना बनाई गई है। वहीं परिषद कार्यालय पर जो 60 हजार से अधिक तबादले के लिए आवेदन पहले से किया गया है उनके बारे में फिलहाल कोई विचार नहीं किया जाएगा। परिषद के अधिकारियों का कहना है कि पुराने फार्म में सिर्फ एक स्थान के लिए आवेदन करना था जबकि इस बार तीन के लिए किया जाएगा, इस स्थिति में उस आवेदन का कोई मतलब नहीं है। परिषद के सचिव इंद्रपाल शर्मा के अनुसार फार्म का प्रारूप तैयार होने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है। प्रारूप तैयार होने पर उसे परिषद की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। सदानंद आज और श्रीप्रकाश कल आएंगे कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक व बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सदानंद सिंह रविवार व केंद्रीय कोयला व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल सोमवार को आएंगे।
News : Jagran (4.12.11)
***************************************
New News -
UP Basic Education Department publish link - for
शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली
WEB SITE :-http://164.100.180.88/teacherstransfer/
Read more...

Uff UP TET Problem again & again

उफ! जी का जंजाल बनी टीईटी

 (Uff UP TET Problem again & again)


बड़ौत (बागपत)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थियों के लिए भारी सिरदर्द बन गया है। परिणाम में हो रहे बार-बार संशोधन के चलते अभ्यर्थी आवेदन करने को लेकर असमंजस की स्थित में हैं वहीं बोर्ड के अभी तक टीईटी की मार्कशीट भी जारी न करने से आवेदन प्रक्रिया बाधित हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पहली बार कराई गई टीईटी के परिणाम में बार-बार हो रहे संशोधन को लेकर अभ्यर्थियों हड़बड़ी बनी हुई है। संशोधित परिणामों की उत्तर कुंजी नेट पर न डाले जाने से स्थिति और ज्यादा भ्रामक हो गई है। इधर प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 पदों के लिए रिक्तियां घोषित होने के दो दिन बाद भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ठप्प है क्योंकि सही परिणाम प्राप्त न हो पाने से बोर्ड ने अभी तक अंकतालिकाएं भी जारी नहीं की हैं। अभ्यर्थियों में परिणाम के प्रति अनिश्चितता के कारण आक्रोश पनप रहा है। अभ्यर्थी राहुल राणा, अंजलि शर्मा, बीनू मलिक, नितिन, रूबी, नीशू, नरेश उज्जवल आदि का कहना है कि अंतिम तिथि 19 दिसंबर घोषित की दी गई है, जो किसी भी सूरत में न्यायसंगत नहीं हैं। एक तरफ तो कई कालेजों का बीएड परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया हुआ है वहीं दूसरी ओर बिना टीईटी की अंकतालिका के कैसे आवेदन किया जाए। बहरहाल, टीईटी को लेकर अफवाहों और असमंजस की स्थिति बरकरार है।
पुराने पैटर्न पर भर्ती की सूचना से हड़बड़ी
शिक्षकों की भर्ती पुराने पैर्टन (गुणाक पर आधारित) पर ही होने की बात भी अभ्यर्थियों के बीच चर्चा का विषय रही। शुक्रवार यह बात बड़ी तेजी फैली कि पुराने पैटर्न पर ही भर्ती कराने का शासनादेश जारी कर दिया गया हैं। इस संबंध में डायट प्राचार्य डा. राजकुमार दुबे का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना अभी तक नहीं आई है।
News : Jagran (04.12.11)
*******************************************

गलतियां छिपाने को परिषद ने हटाई ‘आंसर की’

(UP TET hiding mistakes : Remove Answer Key from uptet2011.com)
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब दे पाने में असफल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ‘आंसर की’ ही वेबसाइट से हटा दी है। संशोधित रिजल्ट देखने के बाद शनिवार को अभ्यर्थियों ने ‘आंसर की’ से इसका मिलान करना चाहा तो वेबसाइट से विकल्प ही गायब था। इससे अभ्यर्थियों में परिषद की कार्यप्रणाली पर पूरी तरह से विश्वास उठ गया है तथा उनमें जबरदस्त रोष है। इसके अलावा शुक्रवार को रिजल्ट में गड़बड़ियां थमती नहीं दिख रहीं। शनिवार को भी हजारों अभ्यर्थी परिषद मुख्यालय पहुंचे तथा प्रत्यावेदन देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। कुछ को बिना प्रत्यावेदन लिए ही वापस किया जा रहा था जिसको लेकर उन्होंने हंगामा भी किया।
परिषद की ‘आंसर की’ पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इसकी वजह से उसमें चार बार संशोधन भी किए गए। इसके बावजूद गड़बड़ियां पूरी तरह से दूर नहीं हुई हैं, जिसको लेकर लगातार आपत्तियां उठती रहीं हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की ‘आंसर की’ तुलना में कम नंबर मिलने की भी शिकायत है। अभ्यर्थियों का मानना है कि परिषद ने इन गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए ‘आंसर की’ हटाने में ही भलाई समझी।उधर, परिषद के अफसरों के दावों के विपरीत शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ियों की सूची लंबी होती जा रही है। प्रत्यावेदन देने के बावजूद हजाराें का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को सही उत्तरों से कम अंक मिले हैं। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने पूरी परीक्षा निरस्त करने तथा केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। मांग न माने पर उन्होेंने आंदोलन तथा कोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है।
बलिया के कन्हैया प्रसाद वर्मा ने प्राथमिक की परीक्षा में उच्च प्राथमिक का रोल नंबर दर्ज कर दिया था। इसमें संशोधन के लिए इनसे आवेदन लिया गया लेकिन रिजल्ट गलत रोल नंबर ही घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 121 नंबर पाने के बावजूद वह प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से वंचित हो जाएंगे। रंजना पांडेय को परिषद की जारी आंसरशीट के अनुसार 100 नंबर मिलना चाहिए लेकिन मात्र 81 नंबर मिले हैं। विजय कुमार सिंह, लाल साहब, सतीश सरोज, गणेश शंकर शुक्ल, सतेंद्र सिंह शाम्य, राम ललित, शिवेंद्र भारती, अनीता देवी, रवींद्र कुमार सिन्हा, सरोज भारतीय आदि ने इसी तरह की शिकायतें की है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त कर नए सिरे से एग्जाम कराने की मांग की है। 0000000000000000000000000000000000000000000
50 फीसदी पर पास करने की मांगइलाहाबाद। यूपीटीईटी के एससी-एसटी और विकलांग अभ्यर्थियों ने 55 की जगह 50 फीसदी अंक पर ही पास करने की मांग की है। उनका कहना है कि अन्य राज्यों की टीईटी में यही मापदंड रखा गया है। इनको लेकर अभ्यर्थियों ने पांच दिसंबर को दिन में एक बजे चंद्रशेखर पार्क में धरना-प्रदर्शन की भी घोषणा की है।
News : Amar Ujala ( 4.12.11)
**************************************
Important to note :
1. UP TET not released updated Answer key on its websits uptet2011.com & marksheets are not issued to candidates.
Therefore even after Advertisement/Vigypti by Basic Education Dept. UP, Candidates are not applying.
They think if marksheet/marks (displayed on uptet2011.com) again changed  then - Is it correct OR not?
Therefore candidates are in confusion.Some otheres are going to take advantage of Board's mistakes and demanded new TET exam.
2. Rumours are : Selection procedure is on OLD pattern, Where 10th,12th, Graduation, B Ed marks are added, But this was refused by DIET ( As they said - they don't have such information)
If UPTET uses OLD pattern for selection (10th,12th, Graduation, B Ed marks ) then it is harmful to UP Board candidates
, And UPTET/Education Dept. UP can't take this decision as they amended SELECTION process already.
Read more...