/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 6, 2011

BTC Candidates protested against TET merit

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन (BTC Candidates protested against TET merit)


मथुरा। बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं ने सोमवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का कारण बीटीसी के साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को टीईटी की मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना है।
बीटीसी 2004 के इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका प्रशिक्षण 2009 में शुरू हुआ था। इसमें से 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जुलाई 2011 में नियुक्तियां दे दी गईं। अब 40 प्रतिशत ने शासन की नीति के तहत टीईटी भी पास कर ली है। इसके बाद भी बीएसए स्तर से अपनाई जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में उनके साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया है। इसमें भी चयन का मानक अब टीईटी की मेरिट को बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों ने डीएम को दिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की है कि बीटीसी के सभी अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में धीरज चौहान, करतार सिंह, नितिन गुप्ता, अजय जादौन, अभय चौधरी, सुनील रावत, बाँकेबिहारी, दिलीप कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, विकास शर्मा, हरिओम चौधरी, हेमलता नागरिया, विशाखा देवी, गुंजन गौतम, दिनेश यादव, गिरि प्रसाद, पूरन सिंह, प्रतिभा, अमिता शर्मा शामिल रहे।
News : Amar Ujala (6.12.11)

1 comment:

  1. Ye bawal vahi log kar rahe hai jo nakal se inter Graduate. Bed Pass huye hai Magar kuch ques. galat the baki sab sahi the Pare san Na ho aap log sabhi ka Selection hoga.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।