बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन (BTC Candidates protested against TET merit)
बीटीसी 2004 के इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका प्रशिक्षण 2009 में शुरू हुआ था। इसमें से 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जुलाई 2011 में नियुक्तियां दे दी गईं। अब 40 प्रतिशत ने शासन की नीति के तहत टीईटी भी पास कर ली है। इसके बाद भी बीएसए स्तर से अपनाई जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में उनके साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया है। इसमें भी चयन का मानक अब टीईटी की मेरिट को बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों ने डीएम को दिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की है कि बीटीसी के सभी अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में धीरज चौहान, करतार सिंह, नितिन गुप्ता, अजय जादौन, अभय चौधरी, सुनील रावत, बाँकेबिहारी, दिलीप कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, विकास शर्मा, हरिओम चौधरी, हेमलता नागरिया, विशाखा देवी, गुंजन गौतम, दिनेश यादव, गिरि प्रसाद, पूरन सिंह, प्रतिभा, अमिता शर्मा शामिल रहे।
Ye bawal vahi log kar rahe hai jo nakal se inter Graduate. Bed Pass huye hai Magar kuch ques. galat the baki sab sahi the Pare san Na ho aap log sabhi ka Selection hoga.
ReplyDelete