/* remove this */

Monday, November 14, 2011

Railway Recruitment Board going to declare final Selection List

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने भेजी चयन सूची
( Railway Recruitment Board going to declare final Selection List)

सहायक लोको पायलट के लिए सर्वाधिक 638, तकनीशियन पदों के लिए 432 एवं सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर 368 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मिलेंगे

अजमेर। रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए 1438 बेरोजगार युवकों को शीघ्र ही नियुक्ति-पत्र का तोहफा मिलने वाला है। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड ने योग्यता सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर एवं जबलपुर मुख्यालय को सौंप दी है।
भर्ती बोर्ड ने पिछले साल सहायक लोको पायलट, सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर तथा टेक्निशियन पदाें पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। खाली पदों के लिए विभिन्न चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार, मनोविज्ञान परीक्षण के बाद अंतिम रूप से योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति दी जानी है।
परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के बाद अंतिम रूप से चयनित 1438 अभ्यर्थियों को संभवत: दिसम्बर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इसके तहत सहायक लोको पायलट के लिए सर्वाधिक 638, तकनीशियन पदों के लिए 432 एवं सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर 368 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मिलेंगे। मुख्यालय ने मंडल स्तर पर रिक्त पदों के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को भिजवा दी हैं, जहां इन अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया चल रही है।
इनका कहना है
परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के बाद 1438 चयनित अभ्यर्थियों की सूची मुख्यालय भिजवा दी है। नियुक्ति पत्र जारी करने की जिम्मेदारी रेलवे मुख्यालय की है। मंडल स्तर पर खाली पदों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र शीघ्र मिल जाएंगे।
वी. डी. एस. कासवान, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

News : Rajasthan Patrika (12.11.11)
Read more...

300 Sportsperson shall be recruited by LIC India

300 खिलाड़ी भर्ती करेगा एलआईसी  (300 Sportsperson shall be recruited by LIC India)

 
नई दिल्ली। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) खेल कोटे के तहत 300 खिलाडियों की भर्ती करेगा। यहां आयोजित छठे अखिल भारतीय एलआईसी राष्ट्रीय खेल-2011 का उद्घाटन करते हुए निगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके मेहरोत्रा ने यह घोषणा की। उन्होंने खिलाडियों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की अपील की। इस खेल प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन कैरम, वालीवॉल व एथलेटिक्स की स्पर्घाओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 500 से अधिक एलआईसी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स में अर्जुन पदक विजेता व ओलंपियन गुरमीत कौर, शतंरज ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा, स्वाति घाटे के अलावा, वॉलीबाल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एमएन विक्रम शामिल हैं।
News : Daily News Network ( 14.11.11)
Read more...

Railway Asst Loco Pilot Ajmer, 400 posts, Recruitment under process

रेलवे में सहायक लोको पायलट के 400 पदों के लिए 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का आवेदन , भर्ती प्रक्रिया शुरू
(Railway Asst Loco Pilot Ajmer, 400 posts, Recruitment under process)


अजमेर। रेलवे में सहायक लोको पायलट के 400 पदों के लिए 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कराए हैं। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिक्तियों के आधार पर अगस्त में सहायक लोको पायलट के 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की थी। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर रखी गई।
भर्ती बोर्ड अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि तय तिथि तक 43 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। फिलहाल इन आवेदन-पत्रों की जांच का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि खाली पदों पर लिखित परीक्षाएं पूरे देश में एक ही दिन होने के प्रावधान के चलते फिलहाल इन परीक्षाओं की तारीख तय नहीं हुई है। अन्य रेलवे बोर्डोü की अनुशंसा के आधार पर रेल बोर्ड लिखित परीक्षा की तिथि तय करेगा।

News : Rajasthan Patrika ( 13.11.11)
Read more...

Female soldiers recruitment in Indian Army not now

अभी नहीं होगी महिला सैनिकों की भर्ती

(Female soldiers recruitment in Indian Army  not now)

सहारनपुर। सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा करने का सपना देखने वाली लड़कियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सहारनपुर में चल रही सेना भर्ती के अंतिम दिन निरीक्षण को पहुंचे उप महानिदेशक भर्ती, थल सेना (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ब्रिगेडियर एसबी सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि महिलाओं के लिए सेना में भर्ती की अभी तक कोई प्लानिंग भी नहीं है।महिलाओं को सेना में भर्ती करने के परहेज के सवाल पर उन्होंने सफाई दी कि ऐसा नहीं है कि उनको मौके नहीं दिए जा रहे हैं। आफीसर्स रैंक पर महिलाओं की तैनाती हुई है और हो रही है। मगर महिला जवानों की स्थिति पर उन्होंने आगे टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता और आवेदकों की फिटनेस समस्या को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एंटी टाउटिंग स्क्वॉयड बनाकर अभियान चलाए जाते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दलालों की सक्रियता के लिए आवेदक अधिक जिम्मेदार हैं। यदि वे ही इन लोगों को पैसा देना बंद कर दें तो उनका धंधा तो खुद ही बंद हो जाएगा। सेना में भर्ती की बढ़ती मारामारी और युवाओं में फिटनेस की कमी को देखते हुए आर्मी एकेडमी और आर्मी स्कूलों के विस्तार के सवाल पर उप महानिदेशक कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत अभी महसूस नहीं हो रही है। हालांकि यह उन्हें स्वीकार करना पड़ा कि सेेना में भर्ती पाने वालों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन क्वालिटी कम हुई है। उन्होंने बताया कि अगली भर्ती 17 नवंबर से फैजाबाद में होगी और यहां भर्ती में चयन पाने वालों को अभी क्षेत्रीय कार्यालय में कामन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के लिए एआरओ आफिस में सैंपल पेपर की व्यवस्था भी की गई है। इस परीक्षा के लिए पेपर दिल्ली से आएंगे। यह ओएमआर सीट आधारित होंगे। इनमें ज्यादातर सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप वाले होंगे।

News source : Amar Ujala (13.11.11)
We already published details of Army Recruitment Rally from October 2011 to November 2011, See -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/army-recruitment-rally-october-2011-to.html
Read more...

502 Patwari Recruitment in Chattisgarh through Direct Recruitment

५०२ पटवारियों की होगी सीधी भर्ती

( 502 Patwari Recruitment in Chattisgarh through Direct Recruitment)

रायपुर। प्रदेश में पटवारियों के 502 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी की जा रही है। सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
भू अभिलेख के आयुक्त ने बताया कि पटवारियों के कुल 3736 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 502 पद अब भी रिक्त है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 61 पद खाली है। रायपुर जिले में 55 पद खाली है। व्यापमं इससे पहले भी पटवारियों के खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर चुका है। परीक्षा के बाद जिले के कलेक्टर काउंसिलिंग कर चयनित उम्मीदवारों में से योग्यता पूरी करने वालों की नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे।

 News : Bhaskar Paper ( 14.11.11)
Read more...

Post Graduate Teacher (PGT) recruitment in Jharkhand Last Date : 07-12-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Jharkhand Academic Council (JAC)
Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi - 834010
Last Date : 07-12-2011
Advt No. : 74/2011
Post Graduate Teacher (PGT) recruitment in Jharkhand

Qualification is revised and therefore WRITTEN TEST dated 30-November-2011 is cancelled.
See complete advt at below mentioned link.
Those canditates who are appearing in teachers training OR appeared are also eligible.(Please refer advt for details)
Read more...

Assistant Teachers Jharkhand Last Date : 25-11-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Jharkhand Academic Council (JAC)
Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi - 834010
Last Date : 25-11-2011

 
Recruitment of Assistant Teachers in Secondary Schools by JAC :

Assistant Teachers : 2513 posts  in various subject,

Age : 21-40 years

Application Fee : Rs. 750/- (Rs.375/- for SC/ST) in the form of bank DD in favour of Jharkhand Academic Council fund payable at Ranchi. 
Read more...

UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero

टीईटी परीक्षा के संदिग्ध पेपर सहित बोलेरो जब्त

(UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero )

उप्र.में आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र को बेचने आए लोगों की बोलेरो वाहन का शनिवार की रात हटा पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
टीआई राकेश छारी ने बताया कि शनिवार की शाम छतरपुर एसपी प्रेम सिंह विष्ठ एवं दमोह एसपी डीके आर्य ने निर्देश देकर बताया था कि उप्र. में रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के संदिग्ध प्रश्न पत्रों को बेचने वाले कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से हटा की ओर आए हैं। रात सूचना मिली की डाइट से पुरैना मार्ग पर एक कृषि फार्म हाउस के पास एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। जिस पर नंबर प्लेट नहीं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई व्यक्ति नहीं मिला। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से दो दफ्ती एवं एक पांच पेज का फोल्डर मिला है। जिसके 9 पृष्ठ हाथ से लिखे गए थे। इसी कागज पर उप्र. जनगणना अंकित था। यह कागज किसी प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका जैसे समझ में आ रहे थे। इसके अलावा इन कागजों पर आईसीएस कोंचिंग चंद्रा राठ की सील भी लगी मिली है। यह कागज प्रश्न पत्र ही है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। वहीं एक नंबर प्लेट मिली जिस पर एमपी 16 सी 5311 लिखा था। अहजाज ट्रेवल्स एजेंसी, टूर एंड ट्रेवल्स हाकिम भाई, सोनू भाई छतरपुर, मोहम्मद सलीम, भोलू छतरपुर के विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जीरो पर धारा 102 सीआरपीसी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1613512-2562087.html
------------------------------------
Read more...

Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam

टीईटी में किया गया नियमों का उल्लंघन

(Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam)

मिर्जापुर। शहर के गणेशगंज स्थित आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की निष्पक्षता पर उंगली उठने लगी है। नियमों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय में टीईटी के साथ ही कुछ कक्षाओं में सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी के एमबीए, एमसीए की परीक्षाएं भी कराई गईं। दोनों परीक्षाओं का सीटिंग प्लान और अनुक्रमांक मुख्य गेट पर लगाया गया था। जिसके कारण तमाम अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और उनकी परीक्षाएं छूट गईं।
आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज गणेशगंज में भी रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। यहां पर प्रथम पाली में 790 परीक्षार्थिर्यों और द्वितीय पाली में भी 790 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। रविवार को जब टीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचे तो मुख्य गेट पर टीईटी के साथ ही सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी की एमबीए व एमसीए की परीक्षा का भी सीट प्लान चस्पा किया गया था। जिसके चलते टीईटी के कुछ अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और अनुक्रमांक न मिलने पर वहां से चले गए। बताया जाता है कि कालेज के कुछ कक्षाओं को एमबीए व एमसीए की परीक्षा के लिए 10 से 21 नवंबर तक के लिए लिया गया है। इसके 90 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। युनिवर्सिटी की परीक्षाएं अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक थीं। जबकि टीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 3.30 बजे तक थी। नियमानुसार जिस केंद्र पर टीईटी की परीक्षा होगी उस केंद्र पर कोई अन्य परीक्षाएं नहीं होंगी। ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता बनी रहे। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व में चल रही परीक्षा के बीच ही टीईटी की परीक्षा के लिए भी प्रशासन को अनुमति दे दी। इससे कई अभ्यर्थियों की परीक्षाएं छूट गईं।
News Source : http://www2.amarujala.com/city/Mirzapur/Mirzapur-44468-62.html
-------------------------------
Read more...

UP TET Exam : Cancelled on Two Centers

टीईटी एग्जाम : दो सेंटरों पर हुए कैंसल
(UP TET - Teacher Eligibility Test  Exam : Cancelled on Two Centers in Uttar Pradesh )


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को राजधानी लखनऊ में सकुशल निपट गई। शांतिपूर्ण एग्जाम के लिए सिविल पुलिस ने विभिन्न सेंटरों पर चौकस व्यवस्था की थी। करीब 75 फीसदी कैंडीडेट एग्जाम में शामिल हुए थे। वहीं फैजाबाद में टीईटी परीक्षा में दौरान गड़बड़ी की खबर पर शिक्षा निदेशक ने जगनपुर-दर्शननगर स्थित कॉलेजों में एग्जाम कैंसल कर दिया है। साथ ही चन्द्रवली कॉलेज में पेपर लीक होने की सूचना के बाद कॉपियां बदली गईं। शिक्षक पात्रता परीक्षा लखनऊ में तो सकुशल निपटी। मगर फैजाबाद में इसी एग्जाम को लेकर कई सेंटरों पर कैंडीडेट्स ने बवाल काटा। जगनपुर-दर्शननगर स्थित दो सेंटरों में पेपर आउट होने की खबर मिलते ही इस एग्जाम कैंसल कर दिया गया। वहीं इसी जिले के चंद्रबली कॉलेज में पेपर लीक होने और आंसरशीट में गलतियां होने के बाद कैंडीडेटों को दूसरी आंसरशीट दी गई। झांसी में भी शिक्षक पात्रता एग्जाम के दौरान आंसरशीट में गलतियों के कारण पुलिस और कैंडीडेटों के बीच झड़प की स्थिति आ गई।
शनिवार रात से लखनऊ में बड़ी तादाद में कैंडिडेट आने लगे थे। अभिभावकों के साथ आए कैंडीडेटों की वजह से शहर के छोटे-बड़े होटल फुल हो गए थे। भीड़ को संभालने के लिए अफसरों ने कई दिन पहले ही रणनीति बना ली थी। इसके तहत जीआरपी व सिविल पुलिस की दो दिन की छुट्टियां कैंसिल कर दी थी। रेलवे ने भी कैंडीडेटों की भीड़ की वापसी के लिए कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले थे।

Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10718620.cms
----------------------
Read more...

98 percent candidates tried there chance in UPTET 2011 Exam

टीईटी में 98 फीसदी ने आजमाई किस्मत

लखनऊ। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को छिटपुट खामियों के बीच निपट गयी। किसी भी सेंटर पर कहीं किसी अनियमितता की कोई शिकायत नहीं रही, हालांकि प्रवेशपत्र न मिलने को लेकर जरूर थोड़ा बहुत शिकायत निवारण केंद्र पर हंगामा हुआ।
राजधानी में परीक्षा के लिए दोनो पालियों में 104 केंद्र बनाए गए थे जिन पर 1.02 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। हालांकि अधिकांश अभ्यर्थियों के दोनों पालियों में पंजीकृत होने के चलते वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या 64 हजार थी। पहली पाली की परीक्षा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए थी जो 10.30 से 12 बजे तक आयोजित की गयी जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती को इच्छुक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रत्येक पाली के लिए 90 मिनट निर्धारित थे और उसमें अभ्यर्थियों को 150 सवाल हल करने थे। सवाल देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले लेकिन समय की कमी के चलते बहुत से अभ्यर्थी सभी सवाल नहीं हल कर पाए। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद अभ्यर्थी प्रश्नपत्र की बुकलेट से काफी देर तक सही-गलत का गुणा-गणित समझने मे उलझे रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने बताया कि केंद्रों से जो सूचना मिली है उसके हिसाब से लगभग 98 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे हैं। दो फीसदी अभ्यर्थियों ने टीईटी नहीं दिया। परीक्षा सकुशल रही। कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने पायी।
प्रश्नपत्रों की खामियां बनी मुसीबत का सबब
प्रश्नपत्रों के कुछ सवालों में खामियां भी परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बनी। ऐसे भी सवाल थे जिसमें दो विकल्प सही थे। अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत यह रही कि वह किस जवाब को सही मानें। रजत गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा दे रहे अमित शुक्ला ने बताया कि द्वितीय पाली में सामाजिक अध्ययन में सवाल पूछा गया था राज्य मंत्री परिषद का गठन किसके सलाह पर किया जाता है? लेकिन इसका सही जवाब मुख्यमंत्री की सलाह पर विकल्प में था ही नहीं। मनोज पाण्डेय का कहना था कि अंग्रेजी में बनयान ट्री का अनुवाद केला किया गया था जबकि इसका मतलब बरगद होता है। सुबह की पाली की परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्न में लाइकली शब्द की सही स्पेलिंग के उत्तर में दो विकल्प सही थे ऐसे में किस विकल्प को सही भरें, अभ्यर्थी इसको लेकर असमंजस में रहे। गणित के एक सवाल में हिंदी में आंतरिक जबकि अंग्रेजी में एक्सटर्निली लिखा था जिसके कारण सवाल हल करने में अभ्यर्थियों के सामने दुविधा की स्थिति रही। विज्ञान के कुछ सवालों पर भी अभ्यर्थी भ्रम में रहे।

News : Amar Ujala ( 14.11.11)
Read more...

Sunday, November 13, 2011

Rumours about cancellation of UPTET Exam, But now exam successfully completed

Rumours about cancellation of UPTET Exam, But now exam process successfully completed

उड़ती रहीं परीक्षा रद्द होने की अफवाह

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अफवाहों का दौर भी खूब चला। रात तक कभी मेरठ और कभी झांसी में टीईटी परीक्षा का पेपर आउट होने की अफवाह उड़ती रही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे, लेकिन वह सभी से मामले पर अनभिज्ञता जताते रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक संजय यादव ने कहा कि आगरा मंडल में पेपर लीक होने की अफवाह सरासर गलत है। रविवार को दोनों पालियों में नियत समय पर परीक्षा होगी।


**********************************

पकड़ा गया पेपर आउट कराने वाला गिरोह

टीईटी परीक्षा का पेपर आउट कराने के बहाने परीक्षार्थियों से वसूली कर रहे एक गिरोह को मध्य प्रदेश पुलिस ने छतरपुर से हिरासत में ले लिया है। इनके साथ ही 12 परीक्षार्थियों को भी थाने में बैठा लिया है जो इनके ग्राहक थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि इस रैकेट के सदस्यों ने पांच-पांच लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से पैसा तय किया था। जो लड़के इनके संपर्क में आए उनसे 50-50 हजार रुपये व असली मार्कशीट पहले जमा करा ली गई थी।

रैकेट के सदस्यों ने वादा किया था कि वे रात में झांसी जाकर उत्तरों के साथ प्रश्नपत्र की फोटोकापी परीक्षार्थियों को दे देंगे। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सभी को पांच-पांच लाख रुपये इन्हें देने थे। छतरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बस अड्डे के पास एक रैकेट टीईटी का पेपर आउट करने की बात परीक्षार्थियों से कर रहा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर सटई जनपद छतरपुर निवासी भरत और योगेश पटेल निवासी विश्वनाथ कालोनी छतरपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस मातगवां थाने के पास पहुंची। जहां पर गिरोह का सदस्य राघवेंद्र परीक्षार्थियों को गाड़ी में भरकर छतरपुर ले जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने राघवेंद्र और राजेश त्रिपाठी, बाबूलाल, राम सिंह, प्रदीप, कामता, अखिलेश सहित 12 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि राघवेंद्र पटेल व इनके साथियों ने प्रति परीक्षार्थी पांच-पांच लाख रुपये तय किए थे और पचास-पचास हजार रुपये व असली मार्कशीट पहले जमा करा ली थी। साथ ही झांसी में रात को पेपर देने का आश्वासन दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में लग रहा है कि इन सदस्यों के माध्यम से रैकेट चलाया जा रहा है। इनके कहां तक तार जुड़े हैं इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

News Source : अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

Three arrested , selling TET Exam Paper

टीईटी का पेपर बेचते तीन गिरफ्तार


इलाहाबाद। टीईटी का पेपर आउट कराने के नाम पर लाखों की वसूली करने वाला एक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एमपी केछतरपुर जिले का यह हाईप्रोफाइल गिरोह दर्जनों अभ्यर्थियों से लाखों की रकम वसूल चुका था। पुलिस टीमों ने शनिवार को कोचिंग संचालक समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दर्जनों अभ्यर्थियों केदस्तावेज और कुछ पेपर बरामद किए। पेपर लेने पहुंचे एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। गिरोह ने छतरपुर, महोबा और झांसी में ठिकाने बनाए थे जहां अभ्यर्थियों को रात में साल्व पेपर मुहैया कराए जाने थे। गिरोह केतार इलाहाबाद से जुड़े हैं। शहर केकई दर्जन अभ्यर्थियों से भी रुपये लिए गए हैं। पेपर आउट कराने का ताना बना यहीं बुना गया था। छतरपुर पुलिस से जानकारी हासिल कर एसटीएफ और पुलिस टीमें शहर में छापामारी कर रही हैं।
छतरपुर केओरछा रोड थाने की पुलिस ने शनिवार को योगेश पटेल, भरत गौरव निगम और राघवेन्द्र पटेल नामक शातिरों को गिरफ्तार किया। चौबे कालोनी और सटई रोड पर इस गिरोह ने ठिकाने बनाए थे जहां टीईटी अभ्यर्थियों केदस्तावेज, टीईटी केपेपर और साल्व कॉपियां थीं। पुलिस टीमों ने सारे दस्तावेज कब्जे में ले लिए। टीईटी केनाम पर लाखों केखेल का खुलासा होने पर हड़कम्प मच गया है। पकड़े गए गिरोह ने झांसी और महोबा से पेपर हासिल होने की बात कही है। पुलिस आरोपियों को लेकर झांसी पहुंच गई है। माना जा रहा है कि नकली पेपर केनाम पर लाखों की वसूली की गई। रैकेट के सदस्याें ने पांच-पांच लाख रुपए प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से रेट तय किया था। जो अभ्यर्थी गिरोह केसंपर्क में आए उनसे 50 हजार रुपए, मार्कशीट व अन्य दस्तावेज जमा करा लिए गए। सभी अभ्यर्थियों को रात में उत्तरों के साथ प्रश्नपत्र की फोटो कापी दिए जाने की तैयारी थी। टीईटी का पेपर आउट कराने को इलाहाबाद में तीन दिनों से छापेमारी चल रही है। पकड़े गए तीन शातिरों ने कबूल किया है कि इलाहाबाद केभी दर्जनों छात्रों से रुपये वसूले गए हैं। गिरफ्तार योगेश ने इलाहाबाद केएक कोचिंग संचालक का नाम भी लिया है। छतरपुर पुलिस से संपर्क कर एसटीएफ और पुलिस टीमों ने कई इलाकों में दबिश देकर कोचिंग संचालक, शिक्षक समेत एक दर्जन लोगों को उठा लिया है।
..................................................................................
पुलिस टीमें सतर्क हैं, कहीं से भी कोई सूचना मिल रही है उसे चेक किया जा रहा है। सभी थानों की फोर्स और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीईटी को लेकर इनपुट मिलें तो तुरंत कार्रवाई केलिए जाएं।
प्रकाश डी, डीआईजी
................................................................................
शहर केदर्जन भर अभ्यर्थी थे लाइन पर
इलाहाबाद। टीईटी का पेपर देने केनाम पर लाखों रुपये वसूलने वाले गिरोह केतार शहर से जुड़े हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों केमोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों केमोबाइल पर आई कालें और की गई फोन काल को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया तो दर्जनों नंबर शहर के निकले। छतरपुर पुलिस ने इलाहाबाद पुलिस को उन नंबरों को दिया है। यह नंबर अभ्यर्थियों केसाथ गिरोह केसदस्यों केहो सकते हैं।
.................................................................................
तेलियरगंज में पेपर बिकने की सूचना पर पहुंची फोर्स
इलाहाबाद। टीईटी का पेपर आउट होने को लेकर कई दिनों से हो हल्ला चल रहा है। शनिवार को अफवाह उड़ी की तेलियरगंज में पेपर बेचा जा रहा है। सूचना मिलने केबाद एसटीएफ और पुलिस टीम तेलियरगंज पहुंच गई। कई अभ्यर्थियों से पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों को भी हासिल किया है जिससे संपर्क कर पेपर देने की बात कही गई थी। हालांकि रात में वह मोबाइल बंद मिले।
..................................................................................
हाईप्रोफाइल है गिरोह
इलाहाबाद। टीईटी केपेपर का गोरखधंधा करने वाले शातिर काफी हाईप्रोफाइल परिवारों से हैं। छतरपुर पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए योगेश पटेल केबारे में बताया गया है कि उसका चयन इंदौर में असिस्टेंट कमिश्नर केपद पर हुआ है। भरत गौरव निगम छतरपुर और झांसी में कोचिंग चलाता है। योगेश के पिता राम औतार छतरपुर में कांस्टेबिल है। राघवेन्द्र भी बड़े परिवार से ताल्लुक रखता है।

News source : Amar Ujala ( 13.11.11)
Read more...

Saturday, November 12, 2011

job/employment deatils which shall be published after two days of UPTET 2011 result

Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com --------------------------------------------------------------
Our Website Blog Already Published many information regarding UPTET 2011 examination
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /
Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  /

 Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

http://origin-of-universe-god.blogspot.com/  ,   http://team-anna-hazare-jan-lokpal-bill.blogspot.com/  , http://merabankjob.blogspot.com/

We  try to provide link of Answer Keys published on uptet2011.com . Keep visiting this site regularily
to know job/employment deatils which shall be published after two days of UPTET 2011 result i.e written test result held on 13-November-2011.

Keep Visiting, Many new Jobs/ Employment /Vacancies of Teacher regarding TET / CTET shall be published on this site very soon.
Join it,   And to Support this site add +1 (Google), share it
Read more...

Army Recruitment Rally Rajasthan - 150 Cleared Physical Test, Written Exam on 27th November 2011

Army Recruitment Rally Rajasthan - 150 Cleared Physical Test, Written Exam on 27th November 2011


भीलवाड़ा। देश सेवा जज्बा लेकर सेना में भर्ती होने भीलवाड़ा पहुंचे जयपुर जिले के 4,161 अभ्यर्थियों में से 499 ही दौड़ में सफल हो सके। इनमें से भी 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच में बाहर हो गए। सफल रहे 150 अभ्यर्थियों की 27 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी।
भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरूवार को जयपुर जिले के फागी, आमेर, जमवारामगढ़ और शाहपुरा तहसील के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को जयपुर, सांभर, विराटनगर व चाकसू के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। भर्ती 16 नवम्बर तक चलेगी।
कर्नल एसए खरे ने बताया कि गुरूवार सुबह पांच बजे से तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 5.50 बजे शुरू हुई दौड़ में 4161 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 3662 अभ्यर्थी 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी नहीं कर सके।
दौड़ में सफल रहे 499 में से 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता में फिट नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। इस बीच, बिग्र्रेडियर आरके शर्मा गुरूवार शाम यहां पहुंचे। ब्रिगेडियर शर्मा शुक्रवार सुबह दौड़, जम्प, जिकजैक रेंप व चीनक पर अपना दम दिखाते अभ्यर्थियों का निरीक्षण करेंगे।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को दौड़ में हिस्सा लेने से पहले एकत्र हुए जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को चीनक पर जोर अजमाइश करते जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
News Source : RajasthanPatrika
Read more...

Kangra District recruiting 187 part-time Jalvahak

जिला कांगड़ा में भर्ती होंगे 187 अंशकालीन जलवाहक ( Kangra District recruiting 187 part-time Jalvahak)

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के प्राथमिक स्कूलों में 187 अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी हासिल करने का यह बढ़िया मौका है। इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर पाठशाला के मुख्याध्यापक को आवेदन कर सकते हैं। 21 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला कांगड़ा में 187 प्रारंभिक स्कूलों में अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोई भी इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर संबधित स्कूल के मुख्याध्यापक को 21 नवंबर से पूर्व आवेदन कर सकता है। जहां पर धर्मशाला शिक्षा खंड का प्रश्न हैं यहां पर राजकीय प्राथमिक स्कूल खिड़कू, बंगलोटू, अनसोली, क्रजलोट, कंदरेड, नर्सरी धर्मशाला तथा चोहला में अंशकालीन जलवाहकों के पद रिक्त पड़े हैं। धर्मशाला खंड के साक्षात्कार 26 नवंबर को होंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक आरसी कौंडल ने बताया कि आवेदन कागज पर प्रार्थी का फोटो चस्पां होना आवश्यक है। यही नहीं आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, संबधित पंचायत का निवासी होने, घर से पाठशाला की दूरी, अगर प्रार्थी की ओर से पाठशाला हेतु भूमि अनुदान दी हो, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी तथा बीपीएल और बेरोजगार परिवार प्रमाण पत्र आदि भी संलग्न करना होगा।
News source : Amar Ujala (09.11.11)
Read more...

550 Urdu Teacher Recruitment in Mewat (Haryana

मेवात ( हरियाणा) में नियुक्त होंगे 550 उर्दू शिक्षक / 550 Urdu Teacher Recruitment in Mewat (Haryana)

नूंह (ब्यूरो)। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात के लिए ५५० उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिले के हर प्राथमिक स्कूल में एक उर्दू शिक्षक नियुक्त होगा। जल्द ही मेवात के शिक्षकों के लिए अलग कैडर बनाया जाएगा।
मेवात मॉडल स्कूल में शिक्षा का हक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत मेवात जिले में १५५ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने मेवात को विशेष तौर पर फोकस किया है। जिले में बच्चों को उनकी तहजीब व संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी। ५५० उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए अलग बोर्ड बनाया जा चुका है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने से पहले महज सात विश्वविद्यालय थे, अब प्रदेश में २३ विश्वविद्यालय बन गए हैं। रोहतक में मेडिकल यूनिवर्सिटी, हिसार में पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी, महेंद्र्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सोनीपत में महिला यूनिवर्सिटी बनाई गई हैं। प्रदेश में ११८ नए इंजीनियरिंग कॉलेज, १२५ पॉलीटेक्नीक कॉलेज, ११२ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी बनाई जा रही है। रोहतक में आईआईए बनाया गया है। चार नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा की २४ हजार सीटें बढ़ एक लाख २५ हजार हो गई हैं।

News  Source : Amar Ujala Epaper (12.11.111)
Read more...

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती - राजस्थान

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती  - राजस्थान

भीलवाड़ा। नफरी संकट से जूझ रहे आबकारी निरोधक दलों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार आबकारी धावों की मजबूती देने के लिए निरोधक दलों में दो दशक बाद भर्ती की राह खोली है और प्रदेश में करीब 184 स्थानों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।
राज्य सरकार आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती करने जा रही है। इनमें सर्वाधिक 1620 पद सिपाही के हैं। इसके अलावा 53 पद प्रहराघिकारी,196 जमादार द्वितीय व एक आर्मर का पद शामिल है। नफरी की भारी कमी के चलते आबकारी विभाग फिलहाल भूतपूर्व सैनिकों व बीएसएफ की सेवा ले रहा है। आबकारी आयुक्त के अनुसार भर्ती प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूर्ण कर ली जाएगी।
पदोन्नति की आस
भर्ती की खुली राह से करीब तीन दशक से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सिपाहियों की भी आशा फिर से बलवती हुई है। प्रदेश में करीब 52 सिपाही पिछले 32 वर्ष से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। जबकि ईपीएफ के 53 सिपाही पदोन्नति की आस लिए सेवानिवृत्त हो गए।
News : Rajasthan Patrika
--------------------------------------
Read more...

दिसंबर 2011 में छह हजार दारोगाओं की सीधी भर्ती

दिसंबर 2011 में छह हजार दारोगाओं की सीधी भर्ती

पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के दारोगाओं की भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके तहत सिविल पुलिस के 3698 और पीएसी के 2317 प्लाटून कमांडरों की भर्ती होनी है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष वीसी गोयल के अनुसार इसकी तैयारी हो गई है। भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत प्रिलिमनरी परीक्षा से होगी। यह परीक्षा 11 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा होगी, जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट उस समय की वैकेंसी के आधार पर निर्धारित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के समय ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यह डिस्कशन अभ्यर्थी की नेतृत्व क्षमता और किसी समस्या को अभ्यर्थी किस तरह समझ कर कैसे उसके समाधान की कोशिश करता, जांचने के लिए कराया जा रहा है।
Read more...

Indian Oil Corporation Limited Barauni Refinery Written Test on 20 November 2011

Indian Oil Corporation Limited
Barauni Refinery
Written Test on 20 November 2011

Subject : Recruitment of Junior Engineering Assistant-IV (Production)/Trainee.

Refer advertisement in Dainik Jagran and Hindustan dated 30-07-2011 and Employment News dated 13-19th August, 2011 notifying vacancies for the post of Junior Engineering Assistant-IV (Production) / Trainee. The written test for the above said post shall be held on 20th November, 2011 at 08.00 a.m

List of provisionally shortlisted candidates whose candidature is prima facie found suitable along with details of instructions / enclosures / formats is available on Indian Oil web-site . At Barauni Refinery DAV English Medium School, Refinery Township, Begusarai. The detailed call letters have been issued. Candidates may contact phone nos. 06243-275257, 275268, 275253 for any further details between 10.00 a.m. To 02.00 p.m. on all working days.
Read more...

64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे - बस्ती


स्कूलों में तैनात होंगे 64 प्रधानाचार्य और 1024 टीचर
अमर उजाला ब्यूरो
बस्ती। जिले के 64 परिषदीय स्कूल अपडेट किय जा रहे हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत खाका तैयार कर लिया गया है। पांच साल के प्लान में जूनियर हाईस्कूल को उच्चीकृत कर 10वीं और 12वीं का दर्जा दिलाना है। स्कूलों की बिल्डिंग पर 37 करोड़ से अधिक खर्च होेंगे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 64 जूनियर हाईस्कूल को राजकीय स्कूलों का दर्जा मिलने वाला है। शासन को भेजे गए प्रपोजल की मानें तो पांच साल के भीतर इन स्कूलों का उच्चीकरण हो जाएगा। जूनियर हाईस्कूल से इन्हें हाईस्कूल और 12वीं का दर्जा मिलेगा। एक स्कूल की बिल्डिंग 58 लाख रुपये की लागत से बनेगी। ऐसे में 64 स्कूलों की बिल्डिंग के निर्माण पर 37 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च हाेंगे। इसी तरह एक स्कूल में एक प्रधानाचार्य, सात प्रवक्ता और नौ एलटी ग्रेड के शिक्षकों की तैनाती होनी है। ऐसे में 64 स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे। आरएमएसए के डीसी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसी सत्र में पांच साल का प्लान बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर वर्षवार परिषदीय स्कूलों का उच्चीकरण किया जाएगा। परियोजना अधिकारी/डीआईओएस एसके ओझा उच्चीकृत होने वाले स्कूल कंप्यूटराज्ड होंगे। इन स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों की तरह हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।
News source : http://www2.amarujala.com/city/Basti/Basti-29801-65.html
-------------------------
Read more...

Deputy Legal Adviser in Grade-III UPSC

UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION - INDIA)

DOWNLOAD CALL LETTER FOR EXAM
Recruitment Test
11 Posts  of  Deputy Legal Adviser in Grade-III of I. L. S. C. of Legal Advisers
M/O Law & Justice
RT Venue
Date of Examination: 27.11.2011 (Sunday)
Time of Examination: 10.00AM to 12.00
NOON

Read more...

HC dismisses bunch of petitions related to UPTET

 HC dismisses bunch of petitions related to UPTET (   टीईटी दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया,इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने )
 
ALLAHABAD: The Allahabad High Court on Friday dismissed all the five bunches of writ petitions, filed by thousands of candidates against the UP Teachers Eligibility Test ( UPTET) 2011 for appointment of teachers in elementary schools, scheduled to be held on November 13, 2011.
The judgement was delivered by Justice Dilip Gupta on a bunch of writ petitions filed by the candidates, seeking their inclusion/exclusion in the TET examination 2011 with certain conditions.
Dismissing the bunch of writ petitions, the court said that all these are policy decisions and court should not sit in judgement over the wisdom and effectiveness or otherwise of the policy laid down by the academic body.
"It is exclusively within the domain of the academic body to determine as a matter of policy, what measures should be incorporated for the efficient holding of the examination," the court added while dismissing all the writ petitions.
B PEd, D PEd, LT and distance education candidates are among the petitioners. Similarly, some writ petitions have also been filed for inclusion of Sanskrit as language in second paper of the test along with Urdu and English.
The BTC candidates took the ground that first batch of the said training has already been given appointment and has also joined, whereas the petitioners, instead of being given appointment, are being compelled to appear in UPTET- 2011. Similar plea has been taken by the candidates of special BTC 2007 and 2008.
In addition, the candidates having obtained the degree of Physical Education through distance mode have contended that their course is duly recognized by the NCTE and therefore they should also be given opportunity to appear in UPTET- 2011.

इलाहाबाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 13 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा में शामिल करने अथवा बिना प्रशिक्षण लिए सीधे अध्यापक बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही हाईकोट ने कहा है कि कोर्ट नीतिगत मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। बीपीएड, डीपीएड डिप्लोमा, डिग्रीधारकों की सहायक अध्यापक (शारीरिक शिक्षक) के पद सृजन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की मांग अस्वीकार करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। राज्य सरकार की तरफ से केएस कुशवाहा ने प्रतिवाद किया। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता की न्यायपीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिया है।
बीटीसी प्रशिक्षण पाए अभ्यर्थियों को भी कोई राहत नहीं दी है और कहा है कि सरकार के नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। दूरस्थ शिक्षा अभ्यर्थियों के मामले में, जिन्होंने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री ली है को भी कोई राहत नहीं दी है, और कहा है कि जो पहले से अध्यापक हैं उन्हें यूपीटीईटी की जरूरत नहीं है। एनसीटीई की तरफ से रिजवान अली अख्तर ने पक्ष रखा। बीटीसी 2010, 2004 एवं विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 के अभ्यर्थियों की यह मांग स्वीकार नहीं की है कि उन्हें टीईटी पास करना जरूरी नहीं है।
न्यायालय ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों को भी 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना के तहत टीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है। इसके साथ ही इंटर पास बीटीसी अभ्यर्थियों की टीईटी में शामिल करने की मांग को भी हाईकोर्ट ने यह कहते हुए नहीं माना कि राज्य सरकार को न्यूनतम योग्यता निर्धारित करने का अधिकार है। संस्कृति भाषा को टीईटी में शामिल करने की मांग को भी न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।
News : Times of India Epaper (12.11.11)
Read more...

Just write your name and roll number on Answer sheet, And get cleared by Nakal, Cheating Mafia

आंसर शीट पर बस नाम और रोल नंबर लिख आओ, पास हम करवा देंगे
(Just write your name and roll number on Answer sheet, And get cleared by Nakal, Cheating Mafia)


बोर्ड परीक्षा हो या फिर कोई कंपटीशन का एग्जाम नकल के ठेकेदार कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते। वे अपनी सेटिंग-गेटिंग के माध्यम से कमाई का रास्ता निकाल ही लेते हैं। अब नकल के ठेकेदारों ने टीईटी पास कराने की जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है।

इसके लिए नकल माफिया ने मोटी रकम का खाका तैयार किया है। यदि आप परीक्षा केन्द्र पर पेपर हल करने में कुछ मदद चाहते हैं तो दस से पंद्रह हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और यदि आप सौ प्रतिशत पास होना चाहते हैं तो ओएमआर शीट पर सिर्फ नाम, रोल नंबर लिखकर छोड़ देंगे, लेकिन इसके लिए आप को डेढ़ से दो लाख रुपये तक चुकाने होंगे। इस धन के एवज में यह ठेकेदार नकल कराने और परीक्षा उत्तीर्ण करवाने की सौ प्रतिशत गारंटी ले रहे हैं।

यह खेल खासकर प्राइवेट कालेजों में जोर-शोर से चल रहा है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जब से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी ईटी) अनिवार्य की गई है तब से अभ्यर्थी तमाम तरह की तैयारियों में लगे हुए हैं। 13 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा में अलीगढ़ के 46 परीक्षा केंन्द्रों पर 47400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें 23 सरकारी परीक्षा केन्द्र हैं और 23 प्राईवेट कालेज हैं। गत दिनों प्रदेश सरकार ने एक और फैसला लिया है कि शिक्षक की भर्ती टीईटी की मेरिट के आधार पर ही होगी।
शासन के इस नियम का लाभ उठाने के लिए नकल माफिया ने तत्काल दिमाग लगा दिया। उन्होंने कुछ कालेजों से सेटिंग कर मोटी रकम वसूलने की योजना बना डाली। प्राईवेट परीक्षा केन्द्रों नकल के ठेकेदारों की विशेष नजर है। यहां पर यह अपने स्तर से कक्ष निरीक्षक सेट करवाकर परीक्षार्थियों की मदद करवाएंगे। कुछ केन्द्रों पर एक्सपर्ट बैठाकर पूरा-पूरा पेपर हल भी करवाएंगे।
News : Amar Ujala (11.11.11)
Read more...

TET Exam tomarrow, Many candidates getting same roll number

TET परीक्षा कल, कईयों को एक ही रोल नंबर (TET Exam tomarrow, Many candidates getting same roll number)


राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होगी। इस परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसर मंडलों के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। शासन स्तर से भी परीक्षा की तैयारियां को समीक्षा की जा रही है। टीईटी को 24 घंटे शेष हैं लेकिन गड़बड़ियों की पोटली बढ़ती जा रही है।

अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में भारी गड़बड़ियां मिल रही हैं। तीन-तीन अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर मिल गए हैं, उन्हे नया रोल नंबर जारी नहीं किया गया

कैसी है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी
तैयारियों के बीच खबर है कि अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में गड़बड़ियां मिल रही हैं। तीन-तीन अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर मिल गए हैं। ऐसी गड़बड़ी अन्य केंद्रों पर भी हो सकती है। यही स्थिति रही तो परीक्षा केंद्रों पर कल हंगामा हो सकता है।

ओएमआर शीट की जांच नई एजेंसी करेगी
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर शीट यानी ओएमआर शीट की जांच अब नई एजेंसी करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पुरानी एजेंसी का समझौता प्रपत्र रद्द कर दिया है और नई एजेंसी का चयन कर उसका कोड गिने चुने अफसरों को दे दिया गया है। तय किया गया है कि परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट लेकर चार अधिकारी और सात कर्मचारियों की कमेटी एजेंसी को सौंपने जाएगी। कोशिश होगी कि सात से दस दिन में नतीजे घोषित कर दिए जाएं। इस बार टीईटी की मेरिट के आधार पर ही दिसंबर में 73 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसलिए परिणाम को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। एजेंसी का बदलाव परीक्षा में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर किया गया है।
News : Amar Ujala
Read more...

Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card

टीईटी : डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए हंगामा  ( Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card)


वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 शिक्षा विभाग के लिए सिर दर्द बन गई है। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए गुरुवार को हंगामे जैसी स्थिति रही। प्रवेश पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों ने शोरशराबा भी किया। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया लेकिन वे प्रवेशपत्र बनाने की मांग पर अड़े थे।
त्रुटियों को लेकर परेशान अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में सिर्फ दो दिन और शेष बचे हैं लेकिन प्रवेशपत्र अब तक नहीं मिला और न ही त्रुटियों का निस्तारण हुआ। वे इस बात से भी परेशान थे कि कहीं परीक्षा में बैठने से ही वंचित न हो जाएं। कार्यालय पर ऐसे भी अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिन्होंने फार्म तो भर दिया था लेकिन ओएमआर शीट की फोटोकापी अपने पास नहीं रखी है और उनका केंद्र सुबह बनारस तो शाम को फैजाबाद में हैं।दूसरी ओर, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिनका प्रवेशपत्र वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है, उनके लिए ओएमआर शीट की दो स्वप्रमाणित छायाप्रति, तीन फोटो, शैक्षिक अभिलेख, रजिस्ट्री की रसीद और आवेदन पत्र के डिलीवरी का प्रमाणपत्र देना होगा। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बनारस मंडल में दो अलग-अलग केंद्रों पर है, दूसरे जिनका परीक्षा केंद्र एक पाली में बनारस तो दूसरी पाली में बनारस मंडल के बाहर है, तीसरे ऐसे अभ्यर्थी जिनका दोनों पाली के लिए परीक्षा केंद्र बनारस मंडल से बाहर है, उन्हें भी ओएमआर शीट की स्वप्रमाणित छायाप्रति और प्रमाणित फोटो के साथ प्रार्थनापत्र देना होगा।
News Source : http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/41284-1.html
------------------------------------------
Read more...

Friday, November 11, 2011

KVS Interviews Various Posts - FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011

KVS Recruitment

KVS Written Exam Result , Shortlisted Candidates called  for VARIOUS POSTS OF TRAINED GRADUATE TEACHERS (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC).
INTERVIEWS FOR THE POST OF TGT/MTP/PRT (MUSIC) WILL BE HELD FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011


KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN WILL BE CONDUCTING INTERVIEWS FOR THE VARIOUS POSTS OF TRAINED GRADUATE TEACHERS (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC).  THE INTERVIEWS FOR THE POST OF TGT/MTP/PRT (MUSIC) WILL BE HELD FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011.   THE CANDIDATES  HAVE BEEN SHORT-LISTED ON THE BASIS OF THEIR PERFORMANCE IN THE WRITTEN EXAMINATION HELD ON 7TH AUGUST, 2011 .  THE SHORTLISTED CANDIDATES ARE REQUESTED TO APPEAR FOR AN INTERVIEW AS PER INTERVIEW SCHEDULE.  THE VENUE OF INTERVIEW IS "KENDRIYA VIDYALAYA, J.N.U. CAMPUS, BABA GANG NATH MARG, NEW DELHI-110067".  THE INTERVIEW LETTERS FOR THE POST OF TGT (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC) HAVE BEEN DESPATCHED BY REGISTERED POST.  IF ANY CANDIDATES DOES NOT RECEIVE THE INTERVIEW LETTER, HE / SHE MAY REPORT AT THE INTERVIEW VENUE AS PER THE INTERVIEW SCHEDULE ALONGWITH ORIGINAL TESTIMONIALS/CERTIFICATES.  THE  CANDIDATURE OF THE CANDIDATE APPEARING FOR THE INTERVIEW IS PURELY PROVISIONAL, SUBJECT TO VERIFICATION OF THEIR ELIGIBILITY AT THE TIME OF INTERVIEW. 
Read more...

KVS PGT Interviews for shortlisted against WRITTEN EXAM held on 07th August 2011 FROM 21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011

KVS PGT Interviews for shortlisted against WRITTEN EXAM held on 07th August 2011 FROM  21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011

KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN WILL BE CONDUCTING INTERVIEWS FOR THE POST OF POST GRADUATE TEACHERS. THE INTERVIEWS  WILL BE HELD  FROM 21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011.   THE CANDIDATES  HAVE BEEN SHORT-LISTED ON THE BASIS OF THEIR PERFORMANCE IN THE WRITTEN EXAMINATION HELD ON 7TH AUGUST, 2011 .  THE SHORTLISTED CANDIDATES ARE REQUESTED TO APPEAR FOR AN INTERVIEW AS PER INTERVIEW SCHEDULE.

THE VENUE OF INTERVIEW IS "KENDRIYA VIDYALAYA, J.N.U. CAMPUS, BABA GANG NATH MARG, NEW DELHI-110067".

THE INTERVIEW LETTERS HAVE BEEN SENT THROUGH ELECTRONIC MODE ON THE SAME EMAIL ID FROM WHICH THE CANDIDATE HAVE SUBMITTED THEIR APPLICATION.  IF ANY CANDIDATES DOES NOT RECEIVE THE INTERVIEW LETTER, HE / SHE MAY REPORT AT THE INTERVIEW VENUE AS PER THE INTERVIEW SCHEDULE ALONGWITH ORIGINAL TESTIMONIALS/CERTIFICATES.  THE  CANDIDATURE OF THE CANDIDATE APPEARING FOR THE INTERVIEW IS PURELY PROVISIONAL, SUBJECT TO VERIFICATION OF THEIR ELIGIBILITY AT THE TIME OF INTERVIEW.
Read more...

CTET loses its value before UP-TET

 Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /
Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  /

 Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

http://origin-of-universe-god.blogspot.com/  ,   http://team-anna-hazare-jan-lokpal-bill.blogspot.com/  , http://merabankjob.blogspot.com/

----------------------------------------------------------------------------------------------

टीईटी से फीकी सीटीईटी की चमक

( CTET loses its value before UP-TET)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) की चमक यूपीटीईटी ने फीकी कर दी है। बिकने वाले आवेदन पत्रों की संख्या यह बता रही है। पिछले पांच दिन में सीटीईटी के लगभग एक हजार आवेदन पत्र बिके, जबकि यूपीटीईटी के पांच दिन में 40 हजार के लगभग आवेदन पत्र बिके थे।
जून में सीटीईटी के आवेदन के लिए एक किलोमीटर लंबी लाइन लग रही थी, पर इस बार आवेदन पत्र बिक्री केंद्रों पर एक दो छात्र ही दिखाई दे रहे हैं। सीटीईटी के लिए पांच नवंबर से आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए। आवेदन खरीदने की अंतिम तिथि 25 नवंबर व जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2011 है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 500 व एससी-एसटी तथा विकलांगों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा 29 जनवरी 2012 को होगी। आवेदन पत्र इलाहाबाद में सिंडिकेट बैंक की चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सिविल लाइंस शाखा व महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर से मिल रहे हैं। हालात यह हैं कि पिछले जून में हुई परीक्षा में पांच दिनों में 30 हजार के लगभग आवेदन पत्र बिके थे, पर इस बार सीटीईटी में केवल एक हजार आवेदन पत्र ही बिके हैं। कम आवेदन बिकने के पीछे यूपीटीईटी के तहत होने वाली 72 हजार नियुक्तियों पर अभ्यर्थियों की नजर होना माना जा रहा है। यूपीटीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में नियुक्ति होने के कारण अभ्यर्थियों ने अपना सारा ध्यान 13 नवंबर की यूपीटीईटी परीक्षा पर लगा रखा है। माना जा रहा है कि 13 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा देने के बाद आवेदन पत्रों की बिक्री अचानक बढ़ेगी।

News source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8471649.html
--------------------------------------------
Read more...

TET Exam OMR Sheet Evaluation/Checking Agency is Changed in UP


टीईटी ओएमआर शीट की जांच को बदली एजेंसी

(TET Exam OMR Sheet Evaluation/Checking Agency is Changed in Uttar Pradesh)

To stop cheating this step taken uttar pradesh madhymic shiksha vibhag , see news-

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर शीट यानी ओएमआर शीट की जांच अब नई एजेंसी करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पुरानी एजेंसी का समझौता प्रपत्र रद्द कर दिया है और नई एजेंसी का चयन कर उसका कोड गिने चुने अफसरों को दे दिया गया है। तय किया गया है कि परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट लेकर चार अधिकारी और सात कर्मचारियों की कमेटी एजेंसी को सौंपने जाएगी। कोशिश होगी कि सात से दस दिन में नतीजे घोषित कर दिए जाएं। इस बार टीईटी की मेरिट के आधार पर ही दिसंबर में 73 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसलिए परिणाम को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। एजेंसी का बदलाव परीक्षा में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर किया गया है।




इस कारण अचानक नकल माफिया सक्रिय

यूपी बोर्ड की तरफ से 13 नवंबर को प्रदेश भर में टीईटी का आयोजन किया गया है। परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में 60 फीसदी अंक पाने पर ही अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे। परीक्षा के ठीक बाद सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है जिसमें टीईटी की मेरिट को ही आधार बनाया जाएगा, इस कारण अचानक नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं। माफिया ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रकम वसूली है। उन्हें सफलता दिलाने के लिए नकल माफिया पेपर आउट कराने से लेकर परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे को बैठाने, ओएमआर शीट बदलवाने की कोशिश में लगे हैं।



बातचीत से गड़बड़ियों का खुलासा किया

विभागीय सूत्रों का दावा है कि इलाहाबाद, लखनऊ और मेरठ के कुछ बड़े नकल माफिया उस एजेंसी तक पहुंच गए थे, जहां ओएमआर शीट की जांच होनी थी। विभाग के अधिकारियों को इसका पता चला तो तत्काल समझौता प्रपत्र रद्द कर दूसरी एजेंसी तय की गई। इस बारे में सचिव माध्यमिक शिक्षा और अपर सचिव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इधर, नकल माफिया पर नकेल के लिए एसटीएफ और पुलिस टीमों ने बृहस्पतिवार को कई ऐसे लोगों को पकड़ा जो पहले पेपर आउट कराने में शामिल रह चुके हैं। उनसे पूछताछ के साथ कुछ लोगों के नंबर सर्विलांस पर भी डाले गए हैं ताकि बातचीत से गड़बड़ियों का खुलासा किया जा सके। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ कई ऐसे अभ्यर्थियों तक पहुंच गई है जिनसे नकल माफिया ने संपर्क किया है।


साभार - अमर उजाला (11.11.11)

खबर पर अपनी राय दें (You can give comments using comment link)
Read more...

Wednesday, November 9, 2011

Only one candidate partcipated in recruitment examination

एक मात्र प्रतियोगी ने दी परीक्षा
Only one candidate partcipated in recruitment examination
वन मण्डल आलीराजपुर के अंतर्गत कार्यरत अनुसुचित जाति-जनजाति वर्ग के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की वन रक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु एक लिखित परीक्षा रविवार को बोरखड़ स्कूल में हुई। परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष श्री पटोदे पर्यवेक्षक महेन्द्र राठौड़ थे। इस परीक्षा में वन मण्डल आलीराजपुर से एक मात्र दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लालसिंह भिण्डे शामिल हुए।-निप्र
साभार : Hindi Webdunia ( 07-11-11)
Read more...

TET (Teacher Eligibility Test) scandal in Haryana

TET (Teacher Eligibility Test) scandal in Haryana

हरियाणा टीईटी परीक्षा:पैसे ले पास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़



हरियाणा पुलिस ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों कर तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ में पैसे लेकर इस परीक्षा में पास कराने वाले एक गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने सूचना के बाद अपना जाल बिछाया और एक महिला हैड कांस्टेबल से पुलिस को सूचना में बताए गए फोन नंबर पर बात कराई गई। इस पर कैथल के सतपाल सेरदा पैसे के बदले परीक्षा पास कराने की बात मान ली। इसके लिए उसने दो लाख रुपए मांग लिए। यही नहीं सतपाल ने इसके लिए राजेश नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे उससे बात करने के लिए कहा। टीईटी बनी महिला हैड कांस्टेबल ने राजेश से बात की। राजेश ने इसके लिए नकद में आज ही दो लाख रुपए मांगे। पुलिस ने इसके बाद छापेमारी शुरू की और राजेश को दबोच लिया। इस मामले में सतपाल, देवेंद्र,सुरेंद्र रोशनलाल,राकेश, धर्मेंद्र, की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
News : Bhaskar (08-11-2011)
Read more...

Decision on TET petition may come out on 11 November 2011

टीईटी परीक्षा की याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित

Decision on TET petition may come out on 11 November 2011
इलाहाबाद। अध्यापक अर्हता परीक्षा (टीईटी) में शामिल किए जाने और टीईटी के दायरे बाहर रखने आदि मांगों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। याचिकाओं पर सुनवाई न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता कर रहे हैं। इस पर अब 11 नवंबर को निर्णय सुनाया जाएगा। बीपीएड/डीपीएड डिग्री धारकों की ओर दाखिल याचिकाओं में कहा गया है कि राज्य सरकार ने टीईटी के लिए जारी विज्ञापन में इन डिग्री धारकोें को बाहर रखा है जबकि विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के अध्यापकोें की आवश्यकता है। इसी प्रकार से विशिष्ट बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2004 के एक बैच को बिना टीईटी में शामिल हुए नियुक्ति दी जा चुकी है इसलिए उन्हें भी टीईटी की बाध्यता से मुक्त रखा जाना चाहिए। इसी प्रकार से बीटीसी 2008 और 2010 के अभ्यर्थियों ने भी टीईटी की बाध्यता को चुनौती दी है। संस्कृत भाषा को भी टीईटी परीक्षा में शामिल करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है। याचियों का कहना है कि अंग्रेजी और उर्दू को द्वितीय भाषा के तौर पर शामिल किया गया है जबकि संस्कृत को शामिल न करके भेदभाव किया जा रहा है। उर्दू मोअल्लिम के अभ्यर्थियों ने भी याचिका के माध्यम से टीईटी के विज्ञापन और एनसीटीई की अधिसूचना को चुनौती दी है।
बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों की एक और याचिका न्यायमूर्ति अरुण टंडन की अदालत में लंबित है। इस पर न्यायालय ने प्रमुख सचिव से कारण बताते हुए निजी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक अर्हता परीक्षा (टीईटी) उर्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। इस क्रम में टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर को किया जा रहा है।
News source : Amar Ujala (09-Nov-2011)
Read more...

Jharkhand Ranchi : Ranchi district will recruit 550 Jawans and 50 officers

रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती होगी

(Jharkhand Ranchi : Ranchi district will recruit 550 Jawans and 50 officers)

रांची, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् एवं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती की जायेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा गढ़वा स्थित प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद इग्नू द्वारा सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सर्टिफिकेट तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड में 60 वर्षों की स्थायी नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जायेगी। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के मैटि्रक पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। भर्ती हेतु आगामी 10 से 22 नवम्बर तक प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी है। ओरमांझी-10, मांडर-11, बुढ़मू-12, चान्हो-14, अनगड़ा-15, सिल्ली-16, बुण्डू-17, तमाड़-18, बेड़ो-19, सोनाहातू-21 तथा इटकी में 22 नवम्बर को भर्ती की जायेगी।




Read more...

UP Police gets 4010 SI

जल्दी ही उत्तर प्रदेश  पुलिस को मिलेंगे 4010 उपनिरीक्षक
( UP Police gets 4010 SI)


लखनऊ : प्रदेश पुलिसबल में उपनिरीक्षक (दारोगा) एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर की कमी को दूर करने के लिए 4010 उप निरीक्षकों की भर्ती करने संबंधी प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके लिए दिसंबर में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि अगले वर्ष वह लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षक उपलब्ध करा देंगे। इन्हें प्रशिक्षण दिलाने के बाद तैनाती दी जायेगी।
राज्य पुलिस बल में कुल 21452 उपनिरीक्षक हैं। इनमें सिविल पुलिस में 18983 उपनिरीक्षक तैनात हैं। राज्य की बढ़ती जनसंख्या, हर साल राज्य में नये थानों की स्थापना और उपनिरीक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए समय से पहल न किए जाने के कारण प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा था। पांच माह पूर्व तत्कालीन डीजीपी ने उपनिरीक्षकों के खाली पदों पर भर्ती शुरू किये जाने की अनुमति सरकार से मांगी थी। शासन ने उनके प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 3698 एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर के 312 रिक्त पदों पर भर्ती करने की अनुमति प्रदान कर दी।
शासन की स्वीकृति पर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती के लिए शरीरिक मानक परीक्षा गत मंगलवार को पूरी हो गई। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने अब लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू की है। आगामी दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। एक लाख से अधिक परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी और दो माह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
(साभार- दैनिक जागरण


Read more...

Tuesday, November 8, 2011

Director of the Archaeology Department absconding, therefore recruitment process gets halted/ pending

पुरातत्व विभाग के निदेशक फरार, भर्ती अटकी
Director of the Archaeology  Department absconding, therefore  recruitment process gets halted/ pending


जलमहल लीज प्रकरण में वांटेड हैं पुरातत्व निदेशक महानगर संवाददाता जयपुर, 24 अक्टूबर। करीब एक दशक बाद पुरातत्व विभाग में विभिन्न संवर्ग पदों के लिए निकली सीधी भर्ती विभाग के निदेशक की फरारी के चलते अटक गई है। अधिकारी तय नहीं कर पा रहे हैं कि भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से करे या लिखित परीक्षा से। हालांकि आवेदन पत्र आमंत्रित करते समय विभाग ने साक्षात्कार के माध्यम से पदों को भरने का उल्लेख किया था लेकिन अब मात्र 26 पदों के लिए ही एक लाख से अधिक फार्म आने से साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुश्किल हो गया है। विभाग के अधिकारी लिखित परीक्षा के माध्यम से उपयुक्त आशार्थियों का चयन करना चाहते हैं लेकिन आधिकारिक निर्णय लेने के लिए निदेशक ही अधिकृत है जो जलमहल लीज प्रकरण में फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि ह्रदेश कुमार शर्मा पुरातत्व विभाग के निदेशक हैं। उन्होंने कार्यभार तो संभाल लिया लेकिन दूसरे दिन से ही दफ्तर नहीं आ रहे। जलमहल लीज प्रकरण में उनके खिलाफ गिरफ्तार वारंट निकले हुए है। इस कारण कर्मचारियों की भर्ती का मामला अधरझूल में लटक गया है। उपनिदेशक स्तर के अधिकारी हालांकि लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराने के संकेत दे रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग ने परिरक्षक, स्मारक निरीक्षण, पुस्तकालय अध्यक्ष, कारपेंटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी। साक्षात्कार के माध्यम से पदों की भर्ती होने की सूचना से एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने फार्म भर दिए। अभी फार्म की छंटनी का कार्य चल रहा है। कुल कितने फार्म आए अभी इसकी जानकारी नहीं है। हजारों फार्म अभी भी बोरों में बंद हैं।
News source : http://www.mahanagartimes.net/epaper/index.php?option=com_content&view=article&id=2937:2011-10-24-08-55-10&catid=35:news-articles&tmpl=component
----------------------------
Read more...

Forthcoming Recruitment / Competitive Examination India

आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं 2011-12 ( Forthcoming Recruitment / Competitive Examination India)


● 22-23 अक्टूबर – उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा–2011
● 23 अक्टूबर – इलाहाबाद यू.पी. ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक 'ग्रुप बी' परीक्षा
● 30 अक्टूबर – दी हैदराबाद जिला सहकारी सेन्ट्रल बैंक लिमिटेड स्टाफ सहायक/लिपिक परीक्षा
● नवम्बर – बिहार प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● नवम्बर – बिहार सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 5 नवम्बर – हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011 (प्रवक्ता वर्ग)
● 6 नवम्बर – जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड तकनीकी सहायक परीक्षा
● 6 नवम्बर – हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011 (कक्षा I-V एवं VI-VIII)
● 6 नवम्बर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स स्केल-I, II, एवं III परीक्षा
● 13 नवम्बर – आर्यवर्त ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल-I भर्ती परीक्षा
● 13 नवम्बर – उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011
● 20 नवम्बर – आर्यवर्त ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक भर्ती परीक्षा
● 20 नवम्बर से – उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा–2008
● 20 नवम्बर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक (बहुउद्देषीय) ‘ग्रुप बी’ परीक्षा
● 20 नवम्बर – मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा
● 20 नवम्बर – एनसीईआरटी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा–2012 (कक्षा 8)
● 27 नवम्बर – राजस्थान राज्य पथ परिवहन सहायक संभाग प्रबन्धक / सहायक आगार प्रबन्धक / यातायात निरीक्षक / सहायक यातायात निरीक्षक भर्ती परीक्षा
● 27 नवम्बर – आईबीपीएस बैंक लिपिक संवर्ग सम्मिलित लिखित परीक्षा
● 27 नवम्बर – मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 (कैटगरी-I)
● नवम्बर – भारतीय वायु सेना वायु सैनिक चयन परीक्षा [ग्रुप X (तकनीकी)]
● नवम्बर-दिसम्बर  – राजस्थान लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार सीधी भर्ती संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
● 3 दिसम्बर – बिहार प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 4 दिसम्बर – एस. एस. सी. डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं लोअर डिवीजन क्लर्कस् हायर सेकण्डरी लेवल (10+2) परीक्षा-2011
● 4 दिसम्बर – बिहार सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 8 दिसम्बर से – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा–2011
● 18 दिसम्बर – एस.एस.सी. जूनियर ट्रांसलेटर्स / जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर्स तथा हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा, 2011
● 18 दिसम्बर – दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा
● 18 दिसम्बर – मध्य प्रदेश संविदाशाला शिक्षक (श्रेणी-3) पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 27 अक्टूबर, 2011)
● 18 दिसम्बर – सी. एस. आई. आर.–यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसम्बर-2011
● 18 दिसम्बर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर्स ग्रेड 'B' परीक्षा
● 18 दिसम्बर – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कॉमन एन्ट्रेन्स टेस्ट–2012 (कक्षा VI)
● 18 दिसम्बर – बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातकस्तरीय प्रथम प्रारम्भिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2010
● 18 दिसम्बर – मालवा ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 3 नवम्बर, 2011)
● 24 दिसम्बर – यू.जी.सी.-नेट परीक्षा दिसम्बर 2011 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 25 अक्टूबर, 2011)

2012
● 8 जनवरी – मालवा ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 3 नवम्बर, 2011)
● 8 जनवरी – आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 28 अक्टूबर, 2011)
● 8 जनवरी – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा–2009
● 22 जनवरी – मध्य प्रदेश संविदाशाला शिक्षक पात्रता परीक्षा (श्रेणी-2) (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 31 अक्टूबर, 2011)
● 29 जनवरी – संघ लोक सेवा आयोग स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिसेज परीक्षा–2012
● 12 फरवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा-VI) (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 31 अक्टूबर, 2011)
Read more...

Mayawati opens door for big recruitments in Uttar Pradesh before Assembly Elections in India

उप्र में मायावती ने खोला सौगातों का पिटारा - शासन में तृतीय श्रेणी के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
(Mayawati opens door for big recruitments in Uttar Pradesh before Assembly Elections in India)

विधान सभा चुनावों के ठीक पहले मायावती सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के 8 विभागों में व्यापक पुर्नगठन करते हुए कई पदों का वेतन बढ़ा दिया गया है। मायावती सरकार के इस फैसले से सूबे के 10000 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ हुआ है। सरकार के फैसले से सबसे ज्यादा खुश पीसीएस अधिकारी हुए हैं जिनकों अब आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के बराबर स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी। नए फैसले से सरकार पर सालाना 9 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वेतन बढऩे के फैसले को वित्त विभाग की मंजूरी दी जा चुकी है। अभियोजन विभाग, चकबंदी विभाग और न्याय विभाग में कई नए पदों का सृजन कर यहां पीसीएस संवर्ग के ज्यादा अधिकारियों की नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया है।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग में कई पदों पर वेतन बढ़ा दिया गया है जबकि न्याय विभाग में मुकदमा अधीक्षक पद और समीक्षा अधिकारियों के पदों पर लागू न्यूनतम अनुभव को शिथिल कर दिया गया है। प्रदेश कैबिनेट की ओर से लिए गए इस निर्णय के संदर्भ में अध्यादेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने आईएएस अधिकारियों की तरह पीसीएस अधिकारियों के सालाना स्वास्थ परीक्षण कराने का फैसला किया है। अब पीसीएस अधिकारियों का सालाना स्वास्थ्य परीक्षण चिह्नित अस्पतालों में हर साल किया जाएगा। यह सुविधा अफसर के 40 साल की आयु हो जाने पर ही मिलेगी। रेशम विभाग में 50 फीसदी पद सीधी भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
चकबंदी विभाग मे नए कार्यालय तो नही खुलेंगे लेकिन वहां 23 पद पीसीएस अधिकारियों की तैनाती वाले होंगे। सरकार के इस फैसले के बाद जल्दी ही कई विभागों में नई नियुक्ति का काम शुरू किया जाएगा। एक अरसे के बाद शासन में तृतीय श्रेणी के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि बीते पांच सालों से उत्तर प्रदेश में समूह ग के पदों पर भर्ती का काम ठप पड़ा हुआ था।
News source: http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=52074
-----------------------------------------------
Read more...

Muslims shows anger over Departmental Recruitment of 1400 IPS Officers

1400 आईपीएस की विभागीय भर्ती के फैसले से नाराज हैं मुस्लिम .
(Muslims shows anger over Departmental Recruitment of 1400 IPS Officers )

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1400 अधिकारियों की सीधी भर्ती की बजाय विभागीय परीक्षा से नियुक्ति करने के फैसले पर मुस्लिम संगठनों के ऐतराज से केंद्र सरकार के सामने नई उलझन पैदा हो गई है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस मुसलमानों की नाराजगी मोल लेने का जोखिम नहीं उठा सकती है, लिहाजा जल्द ही इस पर कोई फैसला होने की उम्मीद है। मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों का मानना है कि पहले से ही सरकारी नौकरियों में नगण्य उपस्थिति में सिमटे मुस्लिम समुदाय को इसमें कोई मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि इससे उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि वे देश की कुल आबादी का 13.4 फीसदी हैं मगर आईपीएस सहित बाकी सरकारी नौकरियों में उनका प्रतिनिधित्व मात्र 3.2 फीसदी है। सेना में तो उनकी भागीदारी 1 फीसदी से भी कम है। ऐसे में सरकार 1,400 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति सेना के मेजर/कैप्टन स्तर के अधिकारियों तथा पुलिस के असिस्टेंट कमांडेंट/डिप्टी सुपरिटेंडेंट स्तर के अधिकारियों से विभागीय परीक्षा के जरिए करने जा रही है, जिसमें मुस्लिमों सहित बाकी अल्पसंख्यक समुदाय को कोई भी जगह नहीं मिल पाएगी। इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने तथा इस मामले में सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर जानकारी हासिल करने वाले कात फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सयैद जफर महमूद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला संविधान की धारा 16 का उल्लंघन करता है। महमूद का कहना है कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो वह कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। जफर महमूद का कहना है कि सरकार कुछ नियुक्तियां तो विभागीय परीक्षा के जरिए करती रही है लेकिन यहां मामला 1,400 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति का है और इतने बड़े पैमाने पर पिछले दरवाजे से भर्ती करने की कोई आपातकालीन वजह भी नहीं बताई गई है। कात फाउंडेशन के साथ जमात-ए-हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुश्वरात के साथ-साथ पीयूसीएल के जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले को बदलने को कहा है। जमात-ए-इस्लामी हिंद के सचिव मोहम्मद अहमद ने बताया कि एक तरफ सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की बात केंद्र सरकार करती है वहीं दूसरी तरफ जो मौके सामान्य नागरिक की तरह मुसलमानों को मिलने चाहिए उनसे भी महरूम किया जा रहा है।
News Source : http://www.pratahkal.com/hindi-news/national/7012-1400----------.html
-------------------------------------------------
Read more...

Recruitment in Railway through Direct Recruitment for vacant posts

रेलवे के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती
(Recruitment in Railway through Direct Recruitment for vacant posts)

बिलासपुर.NNI.23सितंबर। रेलवे में नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों को न तो लिखित परीक्षा देनी होगी और न ही हाई क्वालिफिकेशन की जरूरत होगी। दरअसल रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल में ग्रुप-डी और सी के रिक्त कुल पदों में से 12 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती को हरी झंडी दे दी है।
यह अलग बात है कि नियुक्ति नियमित कर्मचारी के विकल्प में होगी और नियमितीकरण के लिए 5 साल की सेवा अनिवार्य होगी। इस आदेश के बाद बिलासपुर जोन में लगभग 500 और देश में लगभग 7 हजार बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।
15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों वाले भारतीय रेल में 1 लाख 72 हजार पद रिक्त हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 79 हजार पद संरक्षा (सेफ्टी) के खाली हैं। संरक्षा से जुड़े पदों के रिक्त रहने का सीधा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ रहा है।
इन पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से हुई तो कर्मचारियों की पदस्थापना में लंबा समय लगेगा, लिहाजा रेल मंत्रालय ने सीधी भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी दी है। यह जरूर है कि सेफ्टी केटेगरी के रिक्त कुल पदों में से 10 फीसदी पदों पर ही सीधी भर्ती की जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने आल इंडिया रेलवे फेडरेशन को सीधी भर्ती प्रक्रिया का आदेश 21 सितंबर को जारी किया है। इसके मुताबिक हर जोन में सेफ्टी केटेगरी के रिक्त पदों में से ग्रुप डी के 10 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती महाप्रबंधक एवं तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर होगी।
ऐसा नहीं है कि इन पदों पर नियुक्ति नियमित कर्मचारी के रूप में होगी। इन कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के विकल्प के तौर पर नियुक्ति मिलेगी, जिन्हें ‘अनियमित कर्मचारी’ कहा जाएगा। उन्हें नियमित कर्मचारी के वेतनमान और तमाम सुविधाओं के लिए चार माह नियमित ड्यूटी करना अनिवार्य होगा।
इसी तरह बिना किसी रुकावट के लगातार 5 साल सेवा देने वालों को नियमित भी किया जाएगा। रेल मंत्रालय का यह आदेश 17 सितंबर 2010 से ही प्रभावशील होगा और 1 अप्रैल की स्थिति में रिक्त पदों के हिसाब से 10 फीसदी कर्मचारियों की भर्ती होगी।

ग्रुप सी के 2 प्रतिशत पदों पर भी सीधी भर्ती
देश में ग्रुप सी के कुल 1 लाख 12 हजार पद रिक्त हैं। इनमें से 2 फीसदी पदों की भी पूर्ति सीधी भर्ती प्रक्रिया से होगी। इसका अधिकार महाप्रबंधक के बजाय रेलवे बोर्ड के पास होगा, यानी लगभग 23 सौ पदों पर भर्ती के लिए हरेके जोन को रेलवे बोर्ड से अनुशंसा लेनी होगी।

यह होगी प्रक्रिया
ग्रुप डी के पदों के लिए जोन के जीएम और ग्रुप सी के पदों के लिए रेलवे बोर्ड की अनुशंसा जरूरी होगी। बेरोजगार अपना आवेदन सीधे जीएम कार्यालय को भेजेंगे। जीएम तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे, जो आवेदनों की स्कूटनी करेगी और चीफ पर्सनल आफिसर के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का आवेदन डीआरएम या हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पास पहुंचेगा।
यहां से आवेदन जीएम के पास अनुशंसा के लिए पहुंचेगा। जीएम रिक्तता के हिसाब से तय करेंगे कि किस डिवीजन और किस विभाग में किसे नियुक्ति दी जानी है। जीएम की अनुशंसा के बाद कार्मिक विभाग औपचारिक नियुक्ति आदेश विभागों को भेजेगा।
हर डिवीजन की जिम्मेदारी होगी कि वह भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ सही आवेदनकर्ताओं की पहचान करें। इन पदों के लिए छठे वेतनमान आयोग के हिसाब से कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा।

फैक्ट फिगर (आंकड़े देशभर में)
स्वीकृत पद -1566964
रिक्त पद -172444
ग्रुप सी के रिक्त पद -112566
ग्रुप डी के रिक्त पद -58329
सेफ्टी केटेगरी के रिक्त पद- 79000

एसईसीआर के सीपीआरओ मनीष अवस्थी ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा वैकल्पिक भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। नियमित कर्मचारियों के विकल्प में होने वाली भर्ती में ग्रुप सी और डी के 12 फीसदी कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी है। भारतीय रेल में दोनों केटेगरी के रिक्त पदों के हिसाब से लगभग 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं महामंत्री मेंस यूनियन सलिल लारेंस ने कहा कि लंबे समय से बंद पड़े वैकल्पिक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और मेंस यूनियन आंदोलनरत था। रेल मंत्रालय ने संगठन के इस मांग पर गंभीरता से विचार किया और सहमति भी जता दी। भारतीय रेल में बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर नौकरी मिलेगी।
News Source : http://nnilive.in/readnews.php?cid=10&sid=26&id=1005
-----------------------
Read more...

Army Recruitment Rally in Jhalawar from 18th to 29th November 2011

 --------------------------------------
झालावाड़ सेना भर्ती रैली 18 से 29 नवम्बर तक
Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
(Jhalawar - Army Recruitment Rally from 18th to 29th November 2011)


झालावाड़। शहर के श्रीजी महेमी स्टेडियम में 18 से 29 नवम्बर तक आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें 11 से 12 वीं कक्षा उत्तीüण युवक भाग लेंगे। आर्मी भर्ती के नोडल अधिकारी व जिला रोजगार अधिकारी डॉ.मसरूर अहमद ने बताया कि आर्मी भर्ती में झालावाड़ के अलावा कोटा, बूंदी, बारां सहित अन्य 6 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती निदेशक कर्नल वी.एन.सावन्त 3 नवम्बर को आर्मी भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को आर्मी भर्ती की प्रकिया व भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार सैनिकों के लिए अतिरिक्त स्नातक युवाओं के लिए कमीशन्ड अधिकारी के रूप में भर्ती की संभावनाओं को देखते हुए भर्ती निदेशक विशेष रूप से गुजएट एवं एनसीसी प्रमाण पत्रधारियों से बातचीत करेंगे। भर्ती में भारी संख्या में आने वाले युवाओं की व्यवस्था के लिए मिनी सचिवालय में पृथक से प्रकोष्ठ भी गठित किया गया है।
News source : http://www.24dunia.com/hindi-news/shownews/0/सेना-भर्ती-रैली-18-से-29-नवम्बर-तक/89579256.html
------------------------
See All the detail of army recruitment rally here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/army-recruitment-rally-october-2011-to.html
-----------------------
Read more...