टीईटी एग्जाम : दो सेंटरों पर हुए कैंसल
(UP TET - Teacher Eligibility Test Exam : Cancelled on Two Centers in Uttar Pradesh )
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को राजधानी लखनऊ में सकुशल निपट गई। शांतिपूर्ण एग्जाम के लिए सिविल पुलिस ने विभिन्न सेंटरों पर चौकस व्यवस्था की थी। करीब 75 फीसदी कैंडीडेट एग्जाम में शामिल हुए थे। वहीं फैजाबाद में टीईटी परीक्षा में दौरान गड़बड़ी की खबर पर शिक्षा निदेशक ने जगनपुर-दर्शननगर स्थित कॉलेजों में एग्जाम कैंसल कर दिया है। साथ ही चन्द्रवली कॉलेज में पेपर लीक होने की सूचना के बाद कॉपियां बदली गईं। शिक्षक पात्रता परीक्षा लखनऊ में तो सकुशल निपटी। मगर फैजाबाद में इसी एग्जाम को लेकर कई सेंटरों पर कैंडीडेट्स ने बवाल काटा। जगनपुर-दर्शननगर स्थित दो सेंटरों में पेपर आउट होने की खबर मिलते ही इस एग्जाम कैंसल कर दिया गया। वहीं इसी जिले के चंद्रबली कॉलेज में पेपर लीक होने और आंसरशीट में गलतियां होने के बाद कैंडीडेटों को दूसरी आंसरशीट दी गई। झांसी में भी शिक्षक पात्रता एग्जाम के दौरान आंसरशीट में गलतियों के कारण पुलिस और कैंडीडेटों के बीच झड़प की स्थिति आ गई।
शनिवार रात से लखनऊ में बड़ी तादाद में कैंडिडेट आने लगे थे। अभिभावकों के साथ आए कैंडीडेटों की वजह से शहर के छोटे-बड़े होटल फुल हो गए थे। भीड़ को संभालने के लिए अफसरों ने कई दिन पहले ही रणनीति बना ली थी। इसके तहत जीआरपी व सिविल पुलिस की दो दिन की छुट्टियां कैंसिल कर दी थी। रेलवे ने भी कैंडीडेटों की भीड़ की वापसी के लिए कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले थे।
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10718620.cms
----------------------