अभी नहीं होगी महिला सैनिकों की भर्ती
(Female soldiers recruitment in Indian Army not now)
सहारनपुर। सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा करने का सपना देखने वाली लड़कियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सहारनपुर में चल रही सेना भर्ती के अंतिम दिन निरीक्षण को पहुंचे उप महानिदेशक भर्ती, थल सेना (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ब्रिगेडियर एसबी सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि महिलाओं के लिए सेना में भर्ती की अभी तक कोई प्लानिंग भी नहीं है।महिलाओं को सेना में भर्ती करने के परहेज के सवाल पर उन्होंने सफाई दी कि ऐसा नहीं है कि उनको मौके नहीं दिए जा रहे हैं। आफीसर्स रैंक पर महिलाओं की तैनाती हुई है और हो रही है। मगर महिला जवानों की स्थिति पर उन्होंने आगे टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता और आवेदकों की फिटनेस समस्या को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एंटी टाउटिंग स्क्वॉयड बनाकर अभियान चलाए जाते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दलालों की सक्रियता के लिए आवेदक अधिक जिम्मेदार हैं। यदि वे ही इन लोगों को पैसा देना बंद कर दें तो उनका धंधा तो खुद ही बंद हो जाएगा। सेना में भर्ती की बढ़ती मारामारी और युवाओं में फिटनेस की कमी को देखते हुए आर्मी एकेडमी और आर्मी स्कूलों के विस्तार के सवाल पर उप महानिदेशक कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत अभी महसूस नहीं हो रही है। हालांकि यह उन्हें स्वीकार करना पड़ा कि सेेना में भर्ती पाने वालों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन क्वालिटी कम हुई है। उन्होंने बताया कि अगली भर्ती 17 नवंबर से फैजाबाद में होगी और यहां भर्ती में चयन पाने वालों को अभी क्षेत्रीय कार्यालय में कामन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के लिए एआरओ आफिस में सैंपल पेपर की व्यवस्था भी की गई है। इस परीक्षा के लिए पेपर दिल्ली से आएंगे। यह ओएमआर सीट आधारित होंगे। इनमें ज्यादातर सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप वाले होंगे।
News source : Amar Ujala (13.11.11)
We already published details of Army Recruitment Rally from October 2011 to November 2011, See -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/army-recruitment-rally-october-2011-to.html