/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, November 14, 2011

Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam

टीईटी में किया गया नियमों का उल्लंघन

(Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam)

मिर्जापुर। शहर के गणेशगंज स्थित आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की निष्पक्षता पर उंगली उठने लगी है। नियमों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय में टीईटी के साथ ही कुछ कक्षाओं में सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी के एमबीए, एमसीए की परीक्षाएं भी कराई गईं। दोनों परीक्षाओं का सीटिंग प्लान और अनुक्रमांक मुख्य गेट पर लगाया गया था। जिसके कारण तमाम अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और उनकी परीक्षाएं छूट गईं।
आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज गणेशगंज में भी रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। यहां पर प्रथम पाली में 790 परीक्षार्थिर्यों और द्वितीय पाली में भी 790 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। रविवार को जब टीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचे तो मुख्य गेट पर टीईटी के साथ ही सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी की एमबीए व एमसीए की परीक्षा का भी सीट प्लान चस्पा किया गया था। जिसके चलते टीईटी के कुछ अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और अनुक्रमांक न मिलने पर वहां से चले गए। बताया जाता है कि कालेज के कुछ कक्षाओं को एमबीए व एमसीए की परीक्षा के लिए 10 से 21 नवंबर तक के लिए लिया गया है। इसके 90 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। युनिवर्सिटी की परीक्षाएं अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक थीं। जबकि टीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 3.30 बजे तक थी। नियमानुसार जिस केंद्र पर टीईटी की परीक्षा होगी उस केंद्र पर कोई अन्य परीक्षाएं नहीं होंगी। ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता बनी रहे। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व में चल रही परीक्षा के बीच ही टीईटी की परीक्षा के लिए भी प्रशासन को अनुमति दे दी। इससे कई अभ्यर्थियों की परीक्षाएं छूट गईं।
News Source : http://www2.amarujala.com/city/Mirzapur/Mirzapur-44468-62.html
-------------------------------