Army Recruitment Rally Rajasthan - 150 Cleared Physical Test, Written Exam on 27th November 2011
भीलवाड़ा। देश सेवा जज्बा लेकर सेना में भर्ती होने भीलवाड़ा पहुंचे जयपुर जिले के 4,161 अभ्यर्थियों में से 499 ही दौड़ में सफल हो सके। इनमें से भी 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच में बाहर हो गए। सफल रहे 150 अभ्यर्थियों की 27 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी।
भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरूवार को जयपुर जिले के फागी, आमेर, जमवारामगढ़ और शाहपुरा तहसील के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को जयपुर, सांभर, विराटनगर व चाकसू के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। भर्ती 16 नवम्बर तक चलेगी।
कर्नल एसए खरे ने बताया कि गुरूवार सुबह पांच बजे से तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 5.50 बजे शुरू हुई दौड़ में 4161 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 3662 अभ्यर्थी 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी नहीं कर सके।
दौड़ में सफल रहे 499 में से 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता में फिट नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। इस बीच, बिग्र्रेडियर आरके शर्मा गुरूवार शाम यहां पहुंचे। ब्रिगेडियर शर्मा शुक्रवार सुबह दौड़, जम्प, जिकजैक रेंप व चीनक पर अपना दम दिखाते अभ्यर्थियों का निरीक्षण करेंगे।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को दौड़ में हिस्सा लेने से पहले एकत्र हुए जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को चीनक पर जोर अजमाइश करते जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
News Source : RajasthanPatrika