५०२ पटवारियों की होगी सीधी भर्ती
( 502 Patwari Recruitment in Chattisgarh through Direct Recruitment)
रायपुर। प्रदेश में पटवारियों के 502 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी की जा रही है। सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
भू अभिलेख के आयुक्त ने बताया कि पटवारियों के कुल 3736 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 502 पद अब भी रिक्त है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 61 पद खाली है। रायपुर जिले में 55 पद खाली है। व्यापमं इससे पहले भी पटवारियों के खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर चुका है। परीक्षा के बाद जिले के कलेक्टर काउंसिलिंग कर चयनित उम्मीदवारों में से योग्यता पूरी करने वालों की नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे।
भू अभिलेख के आयुक्त ने बताया कि पटवारियों के कुल 3736 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 502 पद अब भी रिक्त है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 61 पद खाली है। रायपुर जिले में 55 पद खाली है। व्यापमं इससे पहले भी पटवारियों के खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर चुका है। परीक्षा के बाद जिले के कलेक्टर काउंसिलिंग कर चयनित उम्मीदवारों में से योग्यता पूरी करने वालों की नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे।
News : Bhaskar Paper ( 14.11.11)