/* remove this */

Tuesday, September 23, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET बुलावा 1475 का आये सिर्फ 81 अभ्यर्थी

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET बुलावा 1475 का आये सिर्फ 81 अभ्यर्थी


जौनपुर: 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती काउंसिलिंग में मंगलवार को डायट परिसर में 1475 लोगों को बुलाया गया था। दूसरे दिन काउंसिलिंग कराने वालों की भीड़ बहुत कम थी। मात्र 81 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके।

अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में कुल 5 टेबल बनाये गये थे। 112 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंची। काउंसिलिंग के दौरान महिलाओं के अंक पत्र व अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच हुई। डायट के प्राचार्य डा.संतोष सिंह व प्रवक्ता रविंद्र नाथ यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई थी जो शाम को 6 बजे पूरी हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.सच्चिदानंद यादव के निर्देशन में डा.रेखा जायसवाल, कल्पना मेहरोत्रा, रेनू पाल, ब्रह्माजीत यादव, सह समन्वयक शिवाकांत तिवारी, अरविंद सिंह, डा.जेपी यादव आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST))






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : काउंसिलिंग में पकड़ाया संदिग्ध अभ्यर्थी

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : काउंसिलिंग में पकड़ाया संदिग्ध अभ्यर्थी

जौनपुर : शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। जिसमें टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ लिया है। हालांकि कुछ देर बाद फर्जी अभ्यर्थी वहां से भागने में सफल हो गया है।

टीईटी मोर्चा के लोग एक जगह बैठकर सभी अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र इकट्ठा करके जांच कर रहे थे। इसी बीच एक अभ्यर्थी के हाव-भाव पर शक हुआ। उसके द्वारा दिए गए टीईटी अनुक्रमांक को जब टेट मोर्चा के सदस्यों ने चेक किया तो पाया कि रिजल्ट संशोधन से पहले उसका अंक मात्र 63 था। यह फेल था। बाद में उसे 120 बना लिया गया। मोर्चा के सदस्यों ने उसके साथ आए उसके भाई को पकड़कर पूछताछ की तो वह भयभीत होकर बहाना बनाकर खिसक गया। टीईटी सदस्यों ने इसकी जानकारी डायट प्राचार्य को मुहैय्या कराई। जिस पर उन्होंने कहा कि ये उच्च स्तरीय जांच प्रकरण है इसकी जांच नियमों के अनुरूप की जाएगी। मोर्चा के सदस्यों ने महिला से टीईटी अंकपत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर उसने आनाकानी शुरू कर दी। संगठन का दबाव बढ़ता देख उसने मूलप्रति दिखाई। इसके बाद महिला अभ्यर्थी भी मौके से फरार हो गई

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 08:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 08:13 PM (IST))



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Read more...

संकट में बीएड शिक्षा का 200 करोड़ का कारोबार

संकट में बीएड शिक्षा का 200 करोड़ का कारोबार


देहरादून
प्रदेश में निजी बीएड शिक्षा का 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार खतरे में है। बीते वर्षो की तुलना में बीएड की पढ़ाई को लेकर रुझान घटने से 113 निजी बीएड कालेज दाखिले को तरस गए हैं। भावी शिक्षकों को तराशने वाले कालेजों में बीएड का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। गढ़वाल मंडल के निजी बीएड पाठ्यक्रम की 7100 सीटों में बामुश्किल 40 फीसद सीटें ही भर पाई हैं। यानि 50 फीसद सरकारी कोटे की 3550 सीटों पर भी अब तक दाखिला नहीं हो सका है। नतीजतन एक निजी कालेज ने बंदी के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिया दिया है, जबकि और दो कालेज बंदी की तैयारी कर रहे हैं।

शिक्षा को लेकर केंद्र से लेकर राज्यों में हो रहे प्रयोगों ने निजी शिक्षा खासकर सेल्फ फाइनेंस बीएड शिक्षा के कारोबार के सामने अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा कर दिया है। बीएड कोर्स की जरूरत बताकर देशभर में बड़ी संख्या में खोले गए बीएड कालेज अब बदले हालात में बंदी के कगार पर हैं। प्राइमरी के साथ ही माध्यमिक में शिक्षक बनने के लिए अब बीएड का प्रशिक्षण काफी नहीं है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बाद बीएड प्रशिक्षितों के प्राइमरी शिक्षक बनने की राह पेचीदा हो चली है। नए बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति मिलना मुमकिन नहीं है। फिलहाल बचे-खुचे वक्फे में जिन के पास मौका है, उन्हें भी पहले टीईटी पास करने की बाध्यता है। खास बात यह है कि एलटी शिक्षक बनने के लिए भी टीईटी-दो पास होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा देने के बाद बीएड प्रशिक्षण लेने वालों को अब नियुक्ति के लिए कदम-कदम पर परीक्षा पास करनी है।

नतीजतन प्रदेश में बीएड की डिग्री हासिल करने को मारामारी तो दूर की बात, बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की नौबत है। साल-दर-साल यह समस्या बढ़ रही है। प्रदेश में बीते वर्ष निजी कालेजों में बीएड की दो हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। इस वर्ष गढ़वाल मंडल के 71 और कुमाऊं मंडल के 42 निजी बीएड कालेजों की कुल 11300 सीटों पर दाखिले होने हैं। गढ़वाल मंडल के 71 निजी बीएड कालेजों की 7100 सीटों में सरकारी कोटे की 50 फीसद सीटें नहीं भर पाई हैं। मैनेजमेंट कोटे की शेष 50 फीसद सीटें पांच से 10 फीसद भी भर सकेंगी, इसे लेकर संशय है। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध 45 निजी बीएड कालेजों और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 26 निजी बीएड कालेजों की कुल 7100 सीटों में अभी तक 3000 सीटें बामुश्किल भर पाई हैं। हालत है कि काउंसिलिंग को लेकर विश्वविद्यालय हाथ खड़ा कर चुके हैं। कालेजों को अपने बूते काउंसिलिंग कर दाखिले करने को कहा जा रहा है। इससे लेकर कालेजों और विश्वविद्यालयों के बीच रस्साकसी शुरू हो चुकी है। बीएड शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में भी अपेक्षा से काफी छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। कुमाऊं मंडल में 42 निजी बीएड कालेज हैं। इनमें दाखिले को काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीते वर्ष निजी कालेजों में विज्ञान वर्ग में काफी संख्या में सीटें रिक्त रही थीं।

बंदी की ओर बढ़े कदम

दाखिले नहीं होने अथवा काफी कम संख्या में दाखिले मिलने से कालेज अस्तित्व बचाए रखने की जिद्दोजहद में फंसे हैं। एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के मुताबिक दाखिले के संकट से कालेज बंद होने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रिनिटी कालेज ने बंदी के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिख दिया है। वहीं बीएड कालेज तनिष्क और मसूरी का एक कालेज भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस संकट के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कालेजों में दाखिले को कट आफ मा‌र्क्स को 40 फीसद को कम किया जाना चाहिए।

सरकारी सेल्फ फाइनेंस बीएड पर भी संकट

प्रदेश में सेल्फ फाइनेंस मोड में 17 राजकीय डिग्री कालेजों में बीएड की पढ़ाई जारी है। इनमें आठ कालेज गढ़वाल और नौ कालेज कुमाऊं मंडल में हैं। इन कालेजों में भी दाखिले पर असर पड़ रहा है। ट्रेंड यही रहा तो कई कालेजों में सरकारी सेल्फ फाइनेंस बीएड पढ़ाई पर संकट मंडरा सकता है।

इनसेट-

113 निजी बीएड कालेजों का की आर्थिकी:

-प्रत्येक कालेज में कुल 100 सीटों में 50 फीसद सरकारी कोटे की सीट पर ली जाने वाली फीस-21 लाख (प्रति सीट फीस-42 हजार रुपये)

-मैनेजमेंट कोटे की सीट पर ली जाने वाली फीस-27.50 लाख (प्रति सीट फीस-55 हजार रुपये सालाना)

-कुल कालेजों को फीस से हासिल धनराशि-54.80 करोड़

-कालेजों में फैकल्टी और शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन पर सालाना खर्च- 16 करोड़ (प्रति कालेज एक प्राचार्य समेत सात फैकल्टी की तैनाती अनिवार्य, वेतन पर खर्च औसतन 15 लाख रुपये)

-मानक के मुताबिक प्रति कालेज न्यूनतम 3.5 बीघा जमीन और 1500 वर्गमीटर भवन निर्माण पर औसत खर्च-1.50 करोड़ (113 कालेजों की परिसंपत्तियों की धनराशि करीब 169 करोड़)

News Sabhaar : Jagran Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 01:00 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 01:00 AM (IST)
Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 200 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 208 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग


हरदोई : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 200 से अधिक महिलाओं ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मूल दस्तावेज डायट में जमा कर दिए।प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को आवंटित तीन हजार सीटों पर चयन करने की कवायद डायट में चल रही है। सोमवारसे शुरू दूसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम दिन शिक्षामित्र, विकलांग व अन्य आरक्षित वर्गो के 112 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई थी


प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला वर्ग की सामान्य श्रेणी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग प्रभारी मुंशी लाल ने बताया कि मंगलवार को 338 सीटों के सापेक्ष 208 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मूल दस्तावेज जमा किए हैं। जिसमें 14 औपबंधिक आवेदक भी शामिल हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया में गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सहुलियत के लिए दो काउंटर बनाएगए है, जहां पर चार-चारकर्मचारियों को नियुक्ति किया गया है। बुधवार को महिला कला वर्ग कुल 675 सीटें, जिनमें अनुसूचित जाति की 142 अनुसूचित जनजाति की 13व अन्य पिछड़ा वर्ग की132 सीटों पर चयन के लिए महिला आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 सितंबर को अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें महिला विज्ञान वर्ग की सामान्य श्रेणी की 337 सीटों के सापेक्ष काउंसिलिंग कराई जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST))




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 

Read more...

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें


 लखनऊ : सरकार के फरमान के बाद बड़ी मुश्किल से शुरू हुई बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 की काउंसिलिंग तो शुरू हो गयी है, लेकिन इसके बावजूद परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। काउंसिलिंग के लिए दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद कइयों के सामने यह परेशानी आ रहा है कि उनका सभी जिलों में नाम दिख रहा है। इसके कारण अब तक यह तय नहीं हो पा रह है कि उनका चयन हुआ है या नहीं। सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग में पहुंचे तमाम आवेदक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद पहुंचे और इस बारे में अफसरों से अपनी शिकायत दर्ज कराई। आवेदक राजेश कुमार का कहना था कि पहली काउंसिलिंग में मेरा नाम आधा दर्जन जिलों में था लेकिन विषय ही बदला हुआ था। प्रोविजनल काउंसिलिंग करायी तो मूल प्रमाणपत्र भी जमा हो गये पर अब तक कई जिलों में नाम आ रहा है।

वहीं, आवेदकों को यह भी शिकायत थी कि पहली काउंसिलिंग होने के बावजूद कहीं भी खाली सीटों का ब्योरा नहीं दिया गया है, जिससे दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला-पुरुष आवेदकों और विशेष आरक्षित श्रेणी विकलांग स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक के आवेदकों की काउंसिलिंग थी।

News Source : Jagran + Social Media
Read more...

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

फतेहपुर। टेट मेरिट के आधार पर चल रही 72825 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया की दूसरे काउंसलिंग के पहले दिन सिर्फ एक अभ्यर्थी काउंसलिंग डायट में पहुंचा। पहले दिन विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का निर्धारित है।

प्रदेश में चल रही 72825 टीचरों की भर्ती में जिले में सिर्फ 12 रिक्तियां हैं, जिनमें पहली काउंसलिंग में दो पद भरे जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में शेष 10 सीटें भरी जानी हैं। पहले दिन की काउंसलिंग में विशेष आरक्षण के शिक्षामित्र कोटे के राजेश कुमार, मो. रिजवान, श्रीकांत और 126 मेरिट के विकलांग मनोज कुमार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें काउंसलिंग के लिए सिर्फ शिक्षामित्र कोटे से 97 मेरिट वाला शिक्षामित्र श्रीकांत ने पहुंचकर कर मूल अभिलेख जमा किए। मंगलवार को कला वर्ग की अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

News Source: Social Media
Read more...

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग



महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

संत कबीर नगर:प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जनपद में 698 पदों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को प्रारंभ हो गई। पहले दिन चार पटल पर सात अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।

डायट परिसर में 800 पदों के लिए पहले चरण में 102 पदों पर तैनाती की गई। प्रक्रिया के तहत शेष पदों के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। पहले दिन शिक्षा मित्र महिला, पुरुष, विकलांग व विशेष आरक्षित जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व पूर्व सैनिकों के लिए कुल चार पटल बनाए गए। शिक्षा मित्र में पुरुष व महिला वर्ग से दो की काउंसिलिंग हुई। जबकि विकलांग दो तथा विशेष आरक्षित श्रेणी से तीन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.केसी भारती ने बताया कि पहले दिन कुल आठ अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। एक शिक्षा मित्र के प्रमाण पत्र में कमी मिली। सात की काउंसिलिंग पूरी की गई।
काउंसिलिंग में डा.पवन मिश्रा, डा. रमेश पटेल, डा. आलोक, गीता राय, आद्या प्रसाद, चंद्र मौलि, सुरेंद्र चंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनपूर्णा, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

News Sabhar : Jagran Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST)
Read more...

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

गोरखपुर। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। 90
पदों के लिए 250 अभ्यथिर्यों को बुलाया गया था। जिसमें 25 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार को 37 पदों के लिए 370 अभ्यर्थियों को काउंसिंलिग के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया है।
डायट परिसर में हुई काउंसिलिंग में सोमवार को शिक्षामित्र पुरुष व महिला, विशेष आरक्षित वर्ग में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को बुलाया गया था।
मंगलवार को महिला सामान्य कला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बता दें कि पहले चरण
की काउंसिलिंग के बाद शनिवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई है। इसमें पद के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के दौरान कम मेरिट वाले तमाम अभ्यर्थी काउंसिलिंग की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।

News Source : Social Media Updated @ 5:30 AM IST
Read more...

133 अभ्यर्थियों को बुलाया, पहुंचे 27

133 अभ्यर्थियों को बुलाया, पहुंचे 27
सन्नाटे के साथ शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती काउंसलिंग


रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को डायट में दूसरी बार काउंसलिंग शुरू हुई। पहले ही दिन सन्नाटा पसरा रहा। सूची देखने के लिए तो लोग अधिक पहुंचे, लेकिन काउंसलिंग में मात्र 27 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि काउंसलिंग के लिए 133 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए एक साथ काउंसलिंग चल रही है। बीती 29, 30 व 31 अगस्त को पहली काउंसलिंग कराई गई थी। मेरिट हाई होने के कारण कम अभ्यर्थी शामिल हो पाए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट सूची जारी होने के बाद सोमवार से दोबारा काउंसलिंग शुरू हुई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहले दिन आरक्षित वर्ग के 133 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह से ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन पूर्वाह्न 11 बजे तक कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। बाद में एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग मेें पहुंचे और शाम तक 27 लोगों ने काउंसलिंग कराई। जबकि शाम तक अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे।
नजदीक के जिलों में कराई काउंसलिंग : प्राचार्य
डायट प्राचार्य रेखा दिवाकर का कहना है कि एक साथ पूरे प्रदेश में काउंसलिंग हो रही है। कट ऑफ मेरिट भी पूरे प्रदेश के लिए एक है। अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जिलों में आवेदन किए हैं। ऐसा लगता है कि नजदीक के जिलोें में काउंसलिंग कराने के कारण ही कम अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। हालांकि अभी दो दिन और काउंसलिग होगी।

News Sabhar : Amar Ujala 23.09.2014

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

शिक्षा मित्रों के कटऑफ पर भी सवालिया निशान
निदेशक ने खामियां ठीक कराने का आश्वासन दिया

 **************
Social Media Par Charcha Hai Ki Aisaa Bahut Se Logon Ke Saath Kafee Saare Districts Mein Ho Raha hai, Cut-Off Kam Jaane Ke Baad Bhee Aur TET Marks Adhik Hone Ke Baad Bhee Counseling Ke Liye Bulavaa Nahin Aayaa
 ******


See News of Amar Ujala :- >>>>
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी की गई दूसरी मेरिट को लेकर हायतौबा मच गई है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि मेरिट जारी कर समय से प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया। यहीं नहीं, शिक्षा मित्रों को 83 अंक होने पर भी काउंसलिंग के लिए बुला लिया गया है। टीईटी में सामान्य वर्ग को 90 और आरक्षित वर्ग को 83 अंक पर पास माना गया है, जबकि दूसरे कटऑफ में शिक्षा मित्रों की मेरिट 83 गई है। इसलिए एससीईआरटी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी खामियां होंगी उसे ठीक कराया जाएगा
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को दूसरी मेरिट जारी की गई। इस पर हायतौबा मच गई है। एससीईआरटी पर सुबह से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अभ्यर्थियों से पहले कहा गया कि निदेशक शाम को चार बजे मिलेंगे। अभ्यर्थी दिनभर वहां डटे रहे। शाम को जब निदेशक ने मिलने में आनाकानी की तो हंगामा शुरू हो गया।
हरदोई से आए प्रवीण कुमार का आरोप है कि उन्होंने कला वर्ग में आवेदन किया था लेकिन उनका नाम पहली मेरिट में विज्ञान वर्ग में आ गया। डायट पर आवेदन देने के बाद उनकी काउंसलिंग करते हुए प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए। रविवार को जब दूसरी मेरिट आई तो इसमें भी उनका नाम है। उन्होंने कहा, एससीईआरटी ने खामियों को ठीक नहीं किया है। इसी तरह संतकबीर नगर से आए सुनील कुमार और बस्ती के राजेश चौधरी ने भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एससीईआरटी ने प्रत्यावेदनों का निस्तारण किए बिना ही दूसरी मेरिट जारी कर दी है। इसमें तमाम खामियां हैं
News Sabhaar : Amar Ujala (23.03.2014)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

Monday, September 22, 2014

अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ नहीं प्रदर्शित हो रही ??

72825 Teacher Recruitment :अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ  नहीं प्रदर्शित हो रही ??

कमाल का बात है , इस बार अभ्यर्थीयों की जिले में रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर प्रदर्शित ही नहीं हो रही ,
अगर अभ्यर्थीयों को रेंक शो की जाती तो इस से कैंडिडेट को कम से कम मेरिट में अपनी स्थिति समझ आ जाती और वह उपयुक्त जगह ही काउंसलिंग कराने जाता ।

इस बारे में किसी को बेहतर जानकारी हो तो बताये







UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



Read more...