हरदोई : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 200 से अधिक महिलाओं ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मूल दस्तावेज डायट में जमा कर दिए।प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को आवंटित तीन हजार सीटों पर चयन करने की कवायद डायट में चल रही है। सोमवारसे शुरू दूसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम दिन शिक्षामित्र, विकलांग व अन्य आरक्षित वर्गो के 112 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई थी।
प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला वर्ग की सामान्य श्रेणी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग प्रभारी मुंशी लाल ने बताया कि मंगलवार को 338 सीटों के सापेक्ष 208 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मूल दस्तावेज जमा किए हैं। जिसमें 14 औपबंधिक आवेदक भी शामिल हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया में गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सहुलियत के लिए दो काउंटर बनाएगए है, जहां पर चार-चारकर्मचारियों को नियुक्ति किया गया है। बुधवार को महिला कला वर्ग कुल 675 सीटें, जिनमें अनुसूचित जाति की 142 अनुसूचित जनजाति की 13व अन्य पिछड़ा वर्ग की132 सीटों पर चयन के लिए महिला आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 सितंबर को अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें महिला विज्ञान वर्ग की सामान्य श्रेणी की 337 सीटों के सापेक्ष काउंसिलिंग कराई जाएगी
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST))
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Mere khyal se 675 ka 27%182 seats par obc mahilao ki counceling budhbar ko hogi na ki 132 ki matlab142+13+182.25=337.25=338 arakshit varg and337samanya varg=675
ReplyDeletebhiyo aaj maine 1st cut off list aur 2nd cutoff list tally ki to ek nai baat saamne aai ki (M_EX_Ser_9_SM_cutOFF) 1 merit list me koi candidate nahi tha jabki 2nd merit me faizabad me 100 ki merit show kar ra hai aisa kaise ho sakta hai ki pahli cutoff me koi candidate hi na ho aur 2nd me faizabad ki merit 100 show karne lage
ReplyDelete