जौनपुर: 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती काउंसिलिंग में मंगलवार को डायट परिसर में 1475 लोगों को बुलाया गया था। दूसरे दिन काउंसिलिंग कराने वालों की भीड़ बहुत कम थी। मात्र 81 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके।
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में कुल 5 टेबल बनाये गये थे। 112 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंची। काउंसिलिंग के दौरान महिलाओं के अंक पत्र व अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच हुई। डायट के प्राचार्य डा.संतोष सिंह व प्रवक्ता रविंद्र नाथ यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई थी जो शाम को 6 बजे पूरी हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.सच्चिदानंद यादव के निर्देशन में डा.रेखा जायसवाल, कल्पना मेहरोत्रा, रेनू पाल, ब्रह्माजीत यादव, सह समन्वयक शिवाकांत तिवारी, अरविंद सिंह, डा.जेपी यादव आदि उपस्थित रहे।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 08:03 PM (IST))
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Mera 102 male obc science h kya chans h plz tel me
ReplyDelete