गोरखपुर। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। 90
पदों के लिए 250 अभ्यथिर्यों को बुलाया गया था। जिसमें 25 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार को 37 पदों के लिए 370 अभ्यर्थियों को काउंसिंलिग के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया है।
डायट परिसर में हुई काउंसिलिंग में सोमवार को शिक्षामित्र पुरुष व महिला, विशेष आरक्षित वर्ग में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को बुलाया गया था।
मंगलवार को महिला सामान्य कला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बता दें कि पहले चरण
की काउंसिलिंग के बाद शनिवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई है। इसमें पद के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के दौरान कम मेरिट वाले तमाम अभ्यर्थी काउंसिलिंग की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।
News Source : Social Media Updated @ 5:30 AM IST
Maine ek paper cutting me pada jrt aur prt dono me cnsl karwane ka order hc ne diya hai par scert nai kar wa rhe hai, unka kehna hai ki dono me cnsl karwane se cnsl puri nahi ho payegipayegi.
ReplyDeleteबस तेरा नाम मेरा नसीब है
ReplyDeleteतू ना जाने किसके करीब है
मेरा दिल ही मेरा खुदा रहा
मेरा खुदा ये कितना अजीब है
मुझे मौत से कोई गिला नहीं
मेरी ज़िन्दगी मेरी रकीब है
मेरी जान बुझती रही मगर
तेरी याद दिल के करीब है
कोई मुझे भी ढूंढता है कहीं
कोई मेरा भी तो हबीब है