देहरादून
प्रदेश में निजी बीएड शिक्षा का 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार खतरे में है। बीते वर्षो की तुलना में बीएड की पढ़ाई को लेकर रुझान घटने से 113 निजी बीएड कालेज दाखिले को तरस गए हैं। भावी शिक्षकों को तराशने वाले कालेजों में बीएड का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। गढ़वाल मंडल के निजी बीएड पाठ्यक्रम की 7100 सीटों में बामुश्किल 40 फीसद सीटें ही भर पाई हैं। यानि 50 फीसद सरकारी कोटे की 3550 सीटों पर भी अब तक दाखिला नहीं हो सका है। नतीजतन एक निजी कालेज ने बंदी के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिया दिया है, जबकि और दो कालेज बंदी की तैयारी कर रहे हैं।
शिक्षा को लेकर केंद्र से लेकर राज्यों में हो रहे प्रयोगों ने निजी शिक्षा खासकर सेल्फ फाइनेंस बीएड शिक्षा के कारोबार के सामने अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा कर दिया है। बीएड कोर्स की जरूरत बताकर देशभर में बड़ी संख्या में खोले गए बीएड कालेज अब बदले हालात में बंदी के कगार पर हैं। प्राइमरी के साथ ही माध्यमिक में शिक्षक बनने के लिए अब बीएड का प्रशिक्षण काफी नहीं है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बाद बीएड प्रशिक्षितों के प्राइमरी शिक्षक बनने की राह पेचीदा हो चली है। नए बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति मिलना मुमकिन नहीं है। फिलहाल बचे-खुचे वक्फे में जिन के पास मौका है, उन्हें भी पहले टीईटी पास करने की बाध्यता है। खास बात यह है कि एलटी शिक्षक बनने के लिए भी टीईटी-दो पास होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा देने के बाद बीएड प्रशिक्षण लेने वालों को अब नियुक्ति के लिए कदम-कदम पर परीक्षा पास करनी है।
नतीजतन प्रदेश में बीएड की डिग्री हासिल करने को मारामारी तो दूर की बात, बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की नौबत है। साल-दर-साल यह समस्या बढ़ रही है। प्रदेश में बीते वर्ष निजी कालेजों में बीएड की दो हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। इस वर्ष गढ़वाल मंडल के 71 और कुमाऊं मंडल के 42 निजी बीएड कालेजों की कुल 11300 सीटों पर दाखिले होने हैं। गढ़वाल मंडल के 71 निजी बीएड कालेजों की 7100 सीटों में सरकारी कोटे की 50 फीसद सीटें नहीं भर पाई हैं। मैनेजमेंट कोटे की शेष 50 फीसद सीटें पांच से 10 फीसद भी भर सकेंगी, इसे लेकर संशय है। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध 45 निजी बीएड कालेजों और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 26 निजी बीएड कालेजों की कुल 7100 सीटों में अभी तक 3000 सीटें बामुश्किल भर पाई हैं। हालत है कि काउंसिलिंग को लेकर विश्वविद्यालय हाथ खड़ा कर चुके हैं। कालेजों को अपने बूते काउंसिलिंग कर दाखिले करने को कहा जा रहा है। इससे लेकर कालेजों और विश्वविद्यालयों के बीच रस्साकसी शुरू हो चुकी है। बीएड शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में भी अपेक्षा से काफी छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। कुमाऊं मंडल में 42 निजी बीएड कालेज हैं। इनमें दाखिले को काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीते वर्ष निजी कालेजों में विज्ञान वर्ग में काफी संख्या में सीटें रिक्त रही थीं।
बंदी की ओर बढ़े कदम
दाखिले नहीं होने अथवा काफी कम संख्या में दाखिले मिलने से कालेज अस्तित्व बचाए रखने की जिद्दोजहद में फंसे हैं। एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के मुताबिक दाखिले के संकट से कालेज बंद होने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रिनिटी कालेज ने बंदी के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिख दिया है। वहीं बीएड कालेज तनिष्क और मसूरी का एक कालेज भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस संकट के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कालेजों में दाखिले को कट आफ मार्क्स को 40 फीसद को कम किया जाना चाहिए।
सरकारी सेल्फ फाइनेंस बीएड पर भी संकट
प्रदेश में सेल्फ फाइनेंस मोड में 17 राजकीय डिग्री कालेजों में बीएड की पढ़ाई जारी है। इनमें आठ कालेज गढ़वाल और नौ कालेज कुमाऊं मंडल में हैं। इन कालेजों में भी दाखिले पर असर पड़ रहा है। ट्रेंड यही रहा तो कई कालेजों में सरकारी सेल्फ फाइनेंस बीएड पढ़ाई पर संकट मंडरा सकता है।
इनसेट-
113 निजी बीएड कालेजों का की आर्थिकी:
-प्रत्येक कालेज में कुल 100 सीटों में 50 फीसद सरकारी कोटे की सीट पर ली जाने वाली फीस-21 लाख (प्रति सीट फीस-42 हजार रुपये)
-मैनेजमेंट कोटे की सीट पर ली जाने वाली फीस-27.50 लाख (प्रति सीट फीस-55 हजार रुपये सालाना)
-कुल कालेजों को फीस से हासिल धनराशि-54.80 करोड़
-कालेजों में फैकल्टी और शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन पर सालाना खर्च- 16 करोड़ (प्रति कालेज एक प्राचार्य समेत सात फैकल्टी की तैनाती अनिवार्य, वेतन पर खर्च औसतन 15 लाख रुपये)
-मानक के मुताबिक प्रति कालेज न्यूनतम 3.5 बीघा जमीन और 1500 वर्गमीटर भवन निर्माण पर औसत खर्च-1.50 करोड़ (113 कालेजों की परिसंपत्तियों की धनराशि करीब 169 करोड़)
News Sabhaar : Jagran Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 01:00 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 01:00 AM (IST)
सीतापुर लखीमपुर इलाहाबाद फैजाबाद गोरखपुर की काउंसलिंग देखकर कोमा में गये लोग जरा एक बार सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, कुशीनगर, गाजीपुर, हरदोई, बहराइच, संत रविदास नगर, चंदौली, जौनपुर, बदायूँ जैसे जिलों की भी जानकारी जरूर इकट्ठी कर लें।
ReplyDeleteअब सभी लोग फाइल उठाकर सीतापुर लखीमपुर भाग गए तो इसका मतलब यह थोड़े नहीं कि बाकी जगह की सीट उनकी आत्मा द्वारा भरी जाएगी ।
यार यही तो समय है धैर्य की परीक्षा का पूरा आकड़ा मिलने पर ही कोई प्रतिक्रिया दें। ऐसे हताश होकर कुछ भी हासिल नहीं होगा।
लड़कियों का पूछो मत
ReplyDeleteलेंगी तो होम डायट
या
सीतापुर लखीमपुर डायट
!
!
!
!
अन्य जिलों मे 200 मे से 40 सीटें भी नही भरी,
सीतापुर लखीमपुर गोण्डा फुल
ओबीसी/एससी/एसटी के ऐसे अभ्यर्थी जिनका टेट मार्क अनारक्षित कट आफ के बराबर या उससे ज्यादा है,
ReplyDeleteतो उसे अनारक्षित वाले दिन जाना है काऊंसलिंग कराने,
मैने आज आज़मगढ़ डायट से पता लगाया है,
जैसे अगर जिले की अनारक्षित वर्ग की कट आफ 122 है, और ओबीसी की कट आफ 118 है,
तो ओबीसी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो 122 या उससे ज्यादा न. पाए है उन्हें अनारक्षित वाले दिन ही जाना पड़ेगा,न कि ओबीसी वाले दिन।
ओबीसी वाले दिन केवल टेट मे 118,119,120,121 पाने वाले लोग ही जाएँगे।
यही बात एससी एसटी पर भी लागू होगा।
"परमेश्वर पिता, और हमारे प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए। उस की स्तुति और बड़ाई युगानुयुग होती रहे।
ReplyDelete_______________________________________________________________________ गलातियों 1:3-5
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
आमीन॥''
__________________________________
दोस्तों !!!!!!!!
ReplyDeleteबड़ी उहापोह की स्थिति है किसी से कुछ भी न पूछें मेरिट का क्या होगा कितना जाएगी क्यूंकि सामान्य की हालत बेहद खराब है ।
वीरों की परीक्षा विषम परिस्थितियों में ही होती है ।
नोट ::
ReplyDeleteइस पोस्ट पर ये कोई नहीं बता सकता कि मेरिट कितनी जायगी, में भी नहीं इसलिए प्लीज नंबर लिखकर ये न पूंछे मेरा हो जायेगा कि नहीं, मेरा कहा होगा वगैरह-वगैरह केवल तार्किक बात लिखे- आपका स्वागत है
मुझे माफ कर दीजिए मैं यह बताने में बिल्कुल असमर्थ हूँ कि कौन सी जगह किसके लिए सुरक्षित है यह आपके भविष्य का प्रश्न है इसका निर्णय आप स्वयं लीजिये, महिला सीटों पर काउंसलिंग के रुझान से आप स्वयं निर्णय लीजिये कहाँ ज्यादा सीट भरी जा रही है यह आपका स्वयं का निर्णय हो तो बेहतर है और सच बताऊँ तो यह कोई नहीं बता सकता कि कहाँ क्या हो सकता है।
ReplyDeleteसीतापुर लखीमपुर गोण्डा मे रायता फैलना तय था l
ReplyDeleteये मैने 20 दिल पहले बताया था॥
लौट के बुद्धू घर को आये,
जितनी कन्याये पद के सापेक्ष अधिक है वो दीवाली आराम से मनायेँ'
120 से अधिक वाले, 200सीट वाले जनपद मेँ भी सुरक्षित है,
ये मेरा मानना है,
TV aur BV
ReplyDeleteTv k jitne channels
Bv k utne nakhare
Tv se mile Z news
Bv se world news
Tv ka control remote
Bv ka control 1000 ki note
Tv ka door darshan
Bv ka nikat darshan
Tv of Videocon
Bv k liye ice cream cone
Tv colours 256m
Bv colours 256m x 256m
Tv says 'sorry for interruption'
Bv never says 'sorry for erruption'
Tv k pay monthly bills
Bv k pay daily bills
Tv k liye TaTa Sky
Bv k liye buy-buy-buy
Tv pe dekho 'Jeevan ek rishta'
Bv k saath 'Jeevan ek sanghursh
डाइट से अंतिम सुचना के आधार पर
ReplyDeleteआज एटा पर कुल 48 अभ्यर्थियों ने
करायी काउंसलिंग वहीँ कासगंज में 79
अभ्यर्थियों ने। दोनों ही डाइट पर महिला/सामान्य/कला की 78-78सीट है।
आप सभी से निवेदन है कि अपनी डाइट का नाम आज हुई काउंसलिंग की संख्या और सीट संख्या लिखें।
सुचना जनहित में जारी
ReplyDeleteजो लोग हाई मेरिट वाले है जेसे कि सामान्य ११५,,,ओ बी सी,,,११२ और ए. सी. १०५ वाले है वो अपने को,,हाई मेरिट वाले ही समझे,,,और ये लोग हर जिले में कम मात्रा में मोजूद है,,,,,इन लोगो का सिलेक्शन तो पक्का है
भाई आखिर इन्होने मेहनत भी ज्यादा की थी!
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
हाई मेरिट गए दूर
नवरात्र आरम्भ---25 सितम्बर
ReplyDeleteदुर्गा अष्टमी------2 अक्तूबर
नवमी*दशहरा----3 अक्तूबर
शरद पूर्णिमा-----7 अक्तूबर
चन्द्र ग्रहण------8 अक्तूबर
ग्रहण काल 15:55 से 18:04
करवा चौथ------11 अक्तूबर
अहोई अष्टमी-----15 अक्तूबर
संक्रातिं---------17 अक्तूबर
धन त्रयोदशी-----21 अक्तूबर
हनुमान जयन्ती---22 अक्तूबर
दीपावली--------23 अक्तूबर
गोवर्धन पूजा-----24 अक्तूबर
भाई दूज--------25 अक्तूबर
सूर्य षष्ठी--------29 अक्तूबर
गोपाष्टमी--------31 अक्तूबर
Counsaling Shedule for 72,825
ReplyDelete22 All sm and ph .ff.ex serv
23 F gen art all
24 F obc.sc .st art all
25 F gen sci all
26 F obc sc st sci all
27 M gen art all
28 M obc sc st art all
29 M gen sci all
30 M obc sc st sci all
आज का काउसिंलिंग अपडेट
ReplyDelete: Abi tk prapt jankari anusar aj hui cnslng se fill hui seats is
prakar hain(seats filled/total seats):
Hardoi- 200/338
Mainpuri- 10/11
Moradabad-full
Sambhal- 84/90
Sitapur- full
Lakhimpur- full
Allahabad- Full
Badaun- 89/158
Jaunpur- 79/158
Deoria- 58/79
: Lalit pur 58/68
: Faizabad full
Sntkbeerngr 43/63
Amroha full
Gazipur 151/270
Ambedkar ngr 24/48
Gonda 216/400
Etah 48/78
Mahoba 22/90
Budaun 90/185
Baraily 74/156 up to 3:30pm
एक पुरुष को प्रेमिका बनाने, विवाह करने
ReplyDeleteतथा पुत्री को पालने का अधिकार
तभी मिलना चाहिए जब उसे
स्त्री जाति का सम्मान करना आ जाय ।
Female Gen Art
ReplyDeletefilled/total seats):
Hardoi- 200/338
Mainpuri- 10/11
Moradabad-full
Sambhal- 84/90
Sitapur- full
Lakhimpur- full
Allahabad- Full
Badaun- 89/158
Jaunpur- 79/158
Deoria- 58/79
: Lalit pur 58/68
: Faizabad full
Sntkbeerngr 43/63
Amroha full
Gazipur 151/270
Ambedkar ngr 24/48
Gonda 216/400
Etah 48/78
Mahoba 22/90
Budaun 90/185
Baraily 74/156
Mau 12/20
saharanpur full
धीरे धीरे ये सिलसिला चलता जायेगा
ReplyDeleteजो बढेगा , वो बढता जायेगा
यूँ तो जमाने को रोज हजार गालियाँ मिलती हैं
मगर कोई रुका तो रूक ही जायेगा
आज जिनकी काउसिंलिंग हो गयी उन्हें बधाईयाँ
और कल जिनकी काउसिंलिंग है उन्हें भी बधाईयाँ
नौकरी सबको चाहिए
ReplyDeleteइसलिए जिले का चयन सोच समझ कर करें
इसमें कोई आपकी सहायता नहीं कर सकता
द्वितीय काउसिंलिंग पूरी होने के बाद यही निचोड निकलेगा
कि जहाँ सीटे कम थीं वहाँ लोग भी कम गये
जहाँ सीटे ज्यादा थीं वहाँ ओवर फ्लो हो गये
@..Moradabad n Sambhal Update..@
ReplyDelete--Anubandh Patra Stamp pe liya ja rha hai wo b photo wala..photo ko notary se attest jarur karwa le..
--Diet k piche hi tehsil hai so kisi b tarah ki samasya jaise ki Photo copy, Shapath Patra etc ki chinta na kare..
--Mool Niwas waise toh purana hi maanga ja rha hai but agar new b hai toh b koi baat nhi, uski Counselling karwayi ja rhi hai but Mark kiya ja rha hai..
jiske paas purana aur naya dono hai use dono Mool Niwas lagane ki salaah di ja rhi hai..
1st Counselling me aise Candidates ko out kiya ja rha tha jiska mool niwas 9 January 2012 ke baad ka tha but 2nd Counselling me SCERT se Call karke Confirm kiya gaya toh Naye Mool Niwas walo ko out na karne ki salaah diet walo ko di gayi hai so ab unhe out nhi kiya ja rha hai but mark kiya ja rha hai..
--Ek Anubandh Patra/Original wala Photo Copy wali file me lag rha hai aur ek uski Photo Copy dusri Photo Copy wali file me lag rhi hai..Original File me Anubandh Patra nhi lag rha hai..
--Receiving Letter wahi Photo Copy wale ki dukaan pe mil rha hai..3 form lene hain..unki photo copy nhi karwani hai..teeno ko fill karke ek wo aapki Original file me laga rhe hain, ek apne paas rakh rhe hain aur ek aapko diya ja rha hai..
--Merit ka koi anuman nhi hai..bheed jabardast thi..Gen Candidates last cut off se min 2 point upar par hi Sambhal aur Moradabad me risk le..
--Character Certificate nhi maanga ja rha hai..
--NCTE Letter ki Copy mangi ja rhi hai..
Note-Stamp aur photo wala anubandh patra sirf Moradabad aur Sambhal k liye hai..Ho sakta hai ki dusre distts me stamp pe na le rhe ho..So baki pareshan na ho..
sitapur full
ReplyDeletelakhimpur full
hardoi 200/538
mainpuri 10/11
muradbad full
sambhal 84/90
allahabad full
badau 89/ 158
jaunpur 79/148
DEORIYA 53/79
सूचना --
ReplyDeleteअगर आपके टेट मार्क्स डिस्ट्रिक्ट की कट-ऑफ के बराबर हैं फिर भी जरुरी नहीं आपको काउंसलिंग ले लिए बुलाया जाये .......
ऐसी प्रोब्लम अधिक सीट्स वाले डिस्ट्रिक्ट में देखने को मिल रही है काफी कैंडिडेट्स की शिकायत है कि उनके टेट मार्क्स डिस्ट्रिक्ट की कट-ऑफ के बराबर हैं फिर भी उनका नाम काउंसलिंग की लिस्ट में नहीं है .....
रीज़न -- कैंडिडेट्स को सीट्स का 10 गुना बुलाया जा रहा है अगर आपका कट-ऑफ डिस्ट्रिक्ट की कट-ऑफ के equel है तब प्रार्थमिकता अधिक डेट ऑफ़ बर्थ वालों को दी जायेगी और सीट्स के 10 गुने होते ही कैंडिडेट्स लिस्ट रोक दी जायेगी ..... तभी कुछ कैंडिडेट्स के टेट मार्क्स डिस्ट्रिक्ट के कट-ऑफ के बराबर हैं पर काउंसलिंग में नहीं बुलाया जा रहा ......
Choti si baat pe log rooth jaate hain,
ReplyDeleteHaath unse anjaane mein chut jate hain
Kehte h bada najuk h apnepan ka Rishta
Esme haste haste bhi dil toot jate hain
एक बार तो मारे डर के चीनी राष्ट्रपति की रूह कांप उठी थी
ReplyDeleteजब
उन्हें
पता
चला
था
कि
:
:
:
:
:
:
:
:
गुजराती भाईयों को 'चीनी' खाना बहुत पसंद है।
दो दिन से इलाहाबाद मे चल रहे
ReplyDeleteधरने मे जूनियर मोर्चे के
प्रतिनिधियों से सचिव ने वही
कहा जो वह स्टे लगने के बाद से हजारो बार कह चुका है -----""सरकार जबाब जल्द दाखिल करेगी ""
औपबंधिक काउंसलिंग -औपबंधिक काउंसलिंग को लेकर तरह तरह की बातें और अफवाहेंफैलायी जाती हैं जिन्हें कुछ नहीं भी मालूम होता है वो भी कुछ ऐसे ही बता देता है।मैंने इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है अब नीचे लिखे गये एक एक शब्द को ध्यान से पढ़ियेगा, इस प्रकारकी काउंसलिंग को लेकर आपकी सभी शंकाएं दूर हो जाएगी।सबसे पहली बात सभी के काउंसलिंग लेटर में जिलों के नाम वाले कालम में औपबंधिक काउंसलिंग के लिए सूचि बद्ध ऐसा कुछ लिखा है उससे इसका कोई लेना देना नहीं वो सभी के लेटर में लिखा हुआ है।अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं, औपबंधिक काउंसलिंग आप दो परिस्थितियों में करवा सकतेहैं एक तो किसी जिले का कट ऑफआपके टेट प्राप्तांक से कम गया हो लेकिन आपका नाम उस जिले में शो नहीं कर रहा हो तथा दुसरी स्थिति में कट ऑफ आपके अंकों के बराबर गया हो और तब भी आपका नाम शो नहीं कररहा हो।अगर कट ऑफ आपके प्राप्तांक से कम है तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन अगर कट ऑफ के बराबर आपका प्राप्तांक है तो दो स्थिति हो सकती है आपकी काउंसलिंग मान्य भी हो सकती है और अमान्य भी क्योंकि बुलाये गये अभ्यर्थियों की संख्या आपके जन्म तिथि तक आने से पूर्व ही पूरी हो जाती है तो आपकी काउंसलिंग अमान्य कर दी जाएगी और कुछ दिनों बाद डायट से फोन आयेगा कि आप अपने प्रमाणपत्र वापिस ले जाइए।लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अब आप आगे की काउंसलिंग के लिए अमान्य हो गए हैं वो सिर्फ इसलिए वापिस किया गया है क्योंकि बुलाये गए अभ्यर्थियों से एक भी अधिक अभ्यर्थी की काउंसलिंग करवाना गैरकानूनी हो जाएगा यह शासनादेश के विरुद्ध माना जाएगा।अब बात पहले वाले प्रकार की करते हैं जिसमें आपका प्राप्तांक कट ऑफ से अधिक हैलेकिन आपका नाम काउंसलिंग पत्र में उस जिले में शो नहीं कर रहा हो वहाँ काउंसलिंग करवाने की सबसे पहली शर्त यह है कि वहाँ आपने फार्म भरा हो, औपबंधिक काउंसलिंग इसीलिए करवाया जाता है जिससे आपके फार्म भरने की पुष्टि हो सकें नहींतो ऐसे कोई भी कहीं भी जाकर काउंसलिंग करवा लेगा, तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने जाने से पहले अगर आपके पास कोई ऐसा सबूत हो कि आपने वहाँ फार्म भरा था वह जरूर लेते जाइये, प्रत्यावेदन फार्म भी सबूत के रुप में माना जाएगा और एक अप्लिकेशन भी तैयार कर लें अपने सभी प्रमाणपत्र के साथ आप काउंसलिंग करवा सकते हैं लेकिन आपका काउंसलिंग उस दिन फाइनल नहीं माना जाएगा जब आपके फार्म की जांच हो जाएगी फार्म सही पाया जाएगा,स्वीकृत रहेगा तभी आपकी काउंसलिंक पूरी मानीं जाएगीइस प्रक्रिया में तीन से चारअथवा उससे अधिक दिन भी लग सकता है।औपबंधिक काउंसलिंग से किसी प्रकार का खतरा नहीं है लेकिन अगर आपका किसी अन्य जिले में नाम शो कर रहा है तोआप उसी जिले में काउंसलिंग करवाइए औपबंधिक काउंसलिंग को अंतिम विकल्प के रुप में अपनाइये जब कहीं भी शो न कर रहा हो और आपका अंक कट ऑफ से अधिक भी हो तब आप जरूर से करवाइए कोई समस्या नहीं आयेगी।कट ऑफ के बराबर अंक वाले यह मान कर चले कि उनसे अधिक उम्र के लोगों की संख्या उनके द्वारा पाये गए अंकों पर अधिक है जिससे उनका नाम शो नहीं कर रहा है इसलिए बेवजह औपबंधिक काउंसलिंग करवाने का कोई फायदा नहीं आपकी फाइल वापस ही आ जाएगी और आपको बार बार डायट पर सम्पर्क भी करना पड़ेगा कि क्या हुआ, इसलिए आप इंतजार कीजिए अगली कट ऑफ तो आपके अंकों से शुरू ही होगी आपको किसी भी प्रकार की समस्या कासामना नहीं करना पड़ेगा।मेरे ख्याल से अब औपबंधिक काउंसलिंग से संबंधित सभी भ्रम और शंकाएँ दूर हो गई होंगी।
ReplyDeleteSir sitapur and kushinagar me merit k antaral me kitne canfidates hai please share kar dijie jo list diet pe lagi hai jisse muje district choose karne me madad mile please it will be a great help mai male gen arts ka candidate hoon mera 119 hai please share zarur kariega sir
DeleteSir sitapur and kushinagar me merit k antaral me kitne canfidates hai please share kar dijie jo list diet pe lagi hai jisse muje district choose karne me madad mile please it will be a great help mai male gen arts ka candidate hoon mera 119 hai please share zarur kariega sir
Deleteबेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में
ReplyDeleteबस सबके गुनाह पता नहीं चलते....
.
.
.
.
G
O
O
D
.
.
N
I
G
H
T
.
.
. . . .NINETY EIGHT.....
Pratyavedan aur counselling letter me computer I'd aur control I'd enter change hai counselling me kaun so dalenge
ReplyDelete