/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 8, 2015

NDA की महा-हार, बिहार में फिर नीतीश कुमार

NDA की महा-हार, बिहार में फिर नीतीश कुमार






बिहार असेंबली इलेक्शन 2015 की तस्वीर साफ हो चुकी है। रविवार सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती के बाद रुझानों में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते दिख रहा है। मोदी की अगुआई वाला एनडीए काफी पीछे छूटती दिख रही है। इस चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। उधर, बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर हार मान ली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन करके नतीजों के लिए बधाई दी। दूसरी ओर, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने बिहार की हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। ये नतीजे देश का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। जब कांग्रेस हारती है तो यह सोनिया जी की जिम्मेदारी होती है, इसी तरह बीजेपी को यह कबूल करना चाहिए कि नतीजों के लिए मोदी जी जिम्मेदार हैं। ''

*****************************

Just received a phone call from the Prime Minister congratulating me.





************************

Had a telephone conversation with Shri @nitishkumar & congratulated him on the victory.




***********************************
This is a victory of unity over divisiveness. Humility over arrogance. Love over hate. A victory of the people of Bihar







***********************************



LIVE UPDATES
12:30 PM: नीतीश कुमार ने ट्वीट करके बताया-पीएम ने फोन करके बधाई दी।
......................................................
12:15 PM: गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ: लालू प्रसाद यादव
......................................................
12:00 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी।
......................................................
11:50 AM: बीजेपी महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कहा, “आर.के. सिंह और शत्रुघ्न ने हमें धोखा दिया। इन दोनों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।''
......................................................
11:45 AM: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “ये ट्रेंड्स हमारे लिए निराश करने वाले हैं। हम हार की वजहों का पता लगाने से ज्यादा इस बात को जानना चाहेंगे कि उनकी जीत क्यों हुई। ”
......................................................
11:40 AM: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा, “लालू और नीतीश जी की पूरी टीम और बिहार में मेरे भाई-बहनों को बधाई। यह सहिष्णुता की जीत और असहिष्णुता की हार है।”
......................................................
11:35 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''हर चुनाव सभी पार्टियों के लिए सीख देने वाला होता है। आखिर में जो भी नतीजे हों, हम उसे कबूल करेंगे।
......................................................
11:30 AM: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, ''वेन डन बिहार। कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के नेताओं और वर्करों को बधाई। सभी ने एनडीए के झूठे दावों को हराने के लिए काम किया।''
......................................................
11:25 AM: हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। ये नतीजे देश का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। जब कांग्रेस हारती है तो यह सोनिया जी की जिम्मेदारी होती है, इसी तरह बीजेपी को यह कबूल करना चाहिए कि नतीजों के लिए मोदी जी जिम्मेदार हैं।
......................................................
11:20 AM: शिवसेना ने बिहार की हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया।
......................................................
11:10 AM: अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को बधाई दी।
......................................................
10:45 AM: लेटेस्ट टैली: जेडीयू 66, आरजेडी 63, बीजेपी 62, कांग्रेस 12, एलजेपी 10, आरएलएसपी 5, हम 5, अन्य 10
......................................................
10:40 AM: दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर जश्न शुरू। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिया क्रेडिट
......................................................
10:30 AM: जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा, “हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम जीतेंगे। यह एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी की हार है।”
......................................................
10:25 AM: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हमको फाइनल रिजल्ट्स का इंतजार करना चाहिए। आखिरी में नतीजे हमारे फेवर में आएंगे।
......................................................
10:20 AM: एएनआई ने ईसी के हवाले से बताया, पांच राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन को 135, एनडीए को 90 जबकि अन्य 7 सीटों पर आगे है।
......................................................
10:10 AM: गिरिराज सिंह ने कहा, “हमें पूरा यकीन है कि हम स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे। लालू जी तो हवा में बात करते हैं।”
......................................................
10:05 AM: शरद यादव ने कहा, “यह बहुत बड़ी लड़ाई थी। हमको 150 के करीब सीटें मिलनी चाहिए। हमने अग्रेसिव कैंपेन किया था।”
......................................................
10:01 AM: अमित शाह ने कल दोपहर 12 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई।
......................................................
10:00 AM: ईटीवी के मुताबिक, महागठबंधन को मिला बहुमत।
......................................................
9:55 AM: एएनआई के मुताबिक, 119 सीटों पर महागठबंधन, 76 पर एनडीए और बाकी 9 पर अन्य आगे है।
......................................................
9:45 AM: इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, महागठबंधन फिलहाल 101, जबकि एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रहा है। बाकी 10 पर अन्य कैंडिडेट्स ने बढ़त बना रखी है।
......................................................
9:30 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी।
......................................................
9:25 AM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हमारी जीत में किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है। बिहार की जनता अब चेंज चाहती है।”
......................................................
9:15 AM: अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें बर्थ डे विश किया।
......................................................
9:10 AM: शुरू के एक घंटे में 113 सीटों के रुझान में NDA 61 पर, महागठबंधन 47 और अन्य 5 पर आगे हैं।
......................................................
9:00 AM: बिहार की 96 सीटों में एनडीए 51 जबकि नीतीश 40 पर आगे। बाकी 5 पर अन्य।
......................................................
8:50 AM: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- “मैं अपने सभी साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। अब तो परिणाम आने शुरू हो गए हैं। जय बिहार।”
......................................................
8:45 AM: 70 सीटों में एनडीए 44 जबकि महागठबंधन 26 पर आगे।
......................................................
8:40 AM: चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि आयोग ने हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
......................................................
8:35 AM: लालू की पार्टी का खराब प्रदर्शन। शुरुआती रुझानों में महज एक सीटे पर आरजेडी आगे।
......................................................
8:30 AM: राघोपुर सीट से लालू के बेटे तेजस्वी आगे चल रहे हैं।
......................................................
8:25 AM: जीतनराम मांझी मकदूमपुर से आगे चल रहे हैं।
......................................................
8:20 AM: दूसरे रुझान में एनडीए 3 जबकि महागठबंधन 1 पर अागे।
......................................................
8:18 AM: पहला रुझान सामने। एक पर एनडीए तो दूसरे पर महागठबंधन आगेद्ध
......................................................
8:10 AM: नतीजों की गिनती से ठीक पहले नीतीश ने कहा, ''अब क्या नर्वस होना।''
......................................................
8:05 AM: मांझी ने कहा, मेरी इच्छा तो नहीं है, लेकिन अगर सीएम बनने के लिए कहा गया तो मैं इस ऑफर को कबूल करूंगा और पीछे नहीं हटूंगा।
......................................................
8:00 AM: वोटों की गिनती शुरू।
......................................................
7:50 AM: जीतनराम मांझी ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि लालू ने महागठबंधन को बस 190 सीटें मिलने की बात ही कही, 210 सीटें नहीं कहा। मांझी के मुताबिक, महागठबंधन फेल हो चुका है।
......................................................
7:45 AM: चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 50 लाख ज्यादा महिला वोटर्स ने मतदान किया।
......................................................
7:40 AM: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भरोसा जताया कि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलेगा।
......................................................
7:35 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी।
......................................................
7:30 AM: आधे घंटे बाद शुरू होगी वोटों की गिनती, अधिकारियों की पूरी की तैयारियां
......................................................
नतीाजों को लेकर कॉन्फिडेंट दिखे लालू
लालू प्रसाद ने रविवार सुबह पटना में अपने घर से बाहर निकलकर जर्नलिस्ट और अन्य लोगों को गुडमॉर्निंग कहा। वे काफी कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।
एग्जिट पोल्स में महागठबंधन आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए अलग-अलग चैनलों के 8 में से 5 एग्जिट पोल्स में महागठबंधन, जबकि 3 में एनडीए अागे है।
एग्जिट पोलएनडीएमहागठबंधनअन्य
एनडीटीवी-हंसा120-130105-11505-10
न्यूज-24 / चाणक्य155835
आज तक / सिसेरो113-127111-1234-8
इंडिया टीवी / सी वोटर्स101-121112-1326-14
टाइम्स नाउ / सी वोटर्स11112210
एबीपी / नील्सन1081305
न्यूज एक्स / सीएनएक्स90-100130-14013-23
न्यूज नेशन115-119120-124
3-5
(एनडीटीवी हंसा की डिटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में क्या रही पिछले दो चुनावों में स्थिति?
पार्टी
2014 लोकसभा चुनाव में वोटशेयर
सीटें 40 में से
2010 विधानसभा चुनाव में वोटशेयर
सीटें 243 मेंसे
जेडीयू
16%
2
22.6%
115
बीजेपी
29.9%
22
16.5%
91
आरजेडी
20.6%
4
18.8%
22
कांग्रेस
8.6%
2
8.4%
4
एलजेपी
6.5%
6
6.7%
3
अन्य
18.4%
4
27%
8