/* remove this */

Monday, July 29, 2013

UPTET : 22 अगस्त से शुरू होगी टीईटी भर्ती प्रक्रिया


UPTET  : 22 अगस्त से शुरू होगी टीईटी भर्ती प्रक्रिया



29333 Junior High School Teacher - Upper Primary Teacher Recruitment News -

गणित-विज्ञान शिक्षक के एक-एक पद पर दो दावेदार 29334 पदों के लिए 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार 72825 पदों पर भी दो माह के भीतर शुरू होगी भर्ती

एसएनबी इलाहाबाद। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार हो गयी है। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के 29334 पदों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में है। इस तरह एक पद पर दो अभ्यर्थी दावेदार हैं। 
अगर इस चयन प्रक्रिया में टीईटी पास कुछ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी दो माह के भीतर शुरू होने की संभावना हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के अफसर-कर्मचारी इसकी तैयारी में लग गये हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश 19 अगस्त को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होकर 23 सितम्बर तक चलेगी। चयनित शिक्षकों की जिलेवार 30 सितम्बर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। काउंसलिंग चार अक्टूबर को, मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर और सत्यापन के तुरन्त बाद नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को जारी होगा। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय (इलाहाबाद) के सूत्रों का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कू ल में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से लिया जाएगा। आवेदन पत्रों के आने के बाद उसकी मेरिट से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कम से कम तीन माह का समय लगेगा। उधर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अगस्त से ऑनलाइन लिया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाए. जिससे कि शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र हो और वहां पर शिक्षण शुरू हो सके।


News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.samaylive.com ( 29.7.13)
Read more...

Download CTET 2013 Solved Paper / Answer Key



CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A)   

CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A) held on July 28, 2013.






CTET Answer Key July 2013 Paper-2 (Set-R) Claa 6-8 , VI-to-VII held on July 28, 2013.








Read more...

UPTET : Guessing of Candidates about Recruitment of 72825 Teachers and 29333 Junior High School Teachers

UPTET : Guessing of Candidates about Recruitment of 72825 Teachers and 29333 Junior High School Teachers








Ayush Srivastava

GOOD EVENING FRIENDS APPROXIMATELY 2 YEAR SE HUMARI RECRUITMENT PROCESS ME JO UTAR CHADHAV CHAL RAHA HAI IN SABHI INCIDENTS SE HUM SABHI LOG PARESHAN HAIN AUR INN SABKE ANSWER JAAN NE KE LIYE MAINE AAJ DIN BHAR KOSHISH KI KYUKI AB MAHOL BADAL RAHA HAI CHUNAV PAR SAB KI NAZAR HAI AUR JINHE HUMARE LIYE SAB KUCH KARNA HAI ULTIMATELY HUMARI GOVT TO GOVT KE BAHUT KI KHASS NUMAIYENDO SE MAINE CONTACT KIYA UNSE SACH JAAN NA CHAHA KI AAKHIR GOVT KYA KARNA CHAAHTI HAI...AUR ADVOCATES SE BHI BAAT KI JO ACTIVE RAHTE HAIN HUMARE CASE PAR CLOSE WATCH BHI RAKHTE HAIN...

JO POINTS AAJ NIKAL KAR AAYE UNKO MAI BATA RAHA HU

1-2013 ME 72825+29333=102158 LACKS TEACHERS KI BHARTI DEC TAK PURI KAR LI JAYEGI ITS A TARGET OF GOVT

2-72825 MAAMLE ME COURT KA STAY AUGUST MONTH ME HAT JAYEGA KYUKI HEARING PURI HO CHUKI HAI MAHAPATRA AND SRIVASTAVA JI FULLBENCH ORDER KI STUDY LAGHBHAG KAR CHUKE HAIN .AUR PROCESS FINAL ORDER MILNE KE BAAD 15-20 DAYS ME SHURU KI JAYEGI..

3-GOVT KO MAALUM HAI KI BINA TET MARKS KO INVOLVE KIYE PROCESS NAHI HOGI ISSKE LIYE GOVT NE MIND SET BANA LIYA HAI EVEN THEN AGAR OLD AMENDMENT THAT MEANS OLD ADD SE AGAR COURT BHARTI KA ORDER DETI HAI TO GAOVT PURI TARAH SE READY HAI ISSKO MAAN NE KE LIYE..

4- JUNIOR BHARTI GOVT MID OF NOVEMBER TAK PAURA KAR LEGI OFFICERS KO INSTRUCTION DIYE JAA CHUKE HAIN ISSME BHARTI GUNAK WITH 12 6 3 SE HOGI AUR AGE 21-35 YEAR HAI BECAUSE TGT ME AGE LIMIT YAHI HAI

ISSLIYE FRIENDS PARESHAN NAA HO NEWS POSTIVE HAI AUR JO MAXIMUM PATA LAGA MAINE BATAYA YE NEWS C.M DESK SE HAI NAME OPEN NAHI KARUNGA

JAI SHRI RAM INSHA ALLAH

**************************************

Vinay Pandey Allahabad

MERE TET SUPPORTER SATHIYO...JAISA KI KU6 GRUP PAR AFWAH UDAYI JA RAHI HAI KI 31 KO RAJY SARKAR NE HOLIDAY GHOSHIT KAR RAKHI HAI SO HIGH COURT BAND RAHEGA..JO KI NIRADHAR HAI..HIGH COURT PAR RAJY SARKAR PAR KOI HASTAKSHEP NAHI RAHTA HAI..NA HI BHARAT SARKAR KA..
High court ki holiday ka nirdharan honrable suprime court karta hai na ki koi state government..31 ko holiday ki afwah ek kori bakwas hai..
2)cause list me show kar rahi list v iska pramad hai..afwaho par dhyan na de apko is grup ki prime post par athentic news di jayegi..
3)KU6 LOG 31 KO HIGH COURT KE SAMNE DHARNA YA PRADARSHAN KI BAT KAR RAHE HAI ..UNHE APNE FAISHLE PAR PUNARVICHAR KARNA CHAHIYE ..KYUKI HIGH COURT KA PURA AREA HIGH SECURITY ZONE HOTA HAI..H.C KI SURAKSHA ME LAGE PAIRA MILITRY FORCE KA KAHI KOP BHAJAN NA BAN JAYE AAP .AUR AAP PAR V COURT KI AVMANNA SAMET DESH DROH KI DHARA NA LAG JAYE..KYUKI BHARTIY NYAYPALIKA PAR VISWASH NA KARNA EK DESH DROH JAISA KARY HAI..
3) acording to ganesh dixit..73 hajar teacher bharti jaldi ho ..iske liye koi ku6 kare iska tet morcha virodh nahi karega...par ham tet supporter kisi asambaidhanik karyo me support na karege..jisko jo karna ho kare..ham tet suporter ko jo karna hoga ham soch smjh ke karege..
4) COURT PAR DABAV KI BAT KARNE WALE KITNE 31 KO PAHUCHEGE .HAM V DEKHEGE...RAHI BAT SAMARTHAN KI TO HAM ASAMBAIDHANIK KARY K LIYE SUPPORT NA KAREGE..HAI AGAR AGAMI 1 YA 2 DATE PAR KU6 STHITI CLEAR NA HUYI TO HAM NYAYIK PRAKRIYA KE TAHAT SUPRIME COURT ME JALD CASE NIPTANE K LIYE EK DIRECTION DENE HETU EK S.L.P(SPECIAL LEAV PETITION) JARUR DALNE PAR VICHAR KAR SAKTE HAI..MAGAR JIS ANDOLAN KA KOI AUCHITY NAHI USME SARIK NAHI HO SAKTE..JAI TET MERIT


Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज


UPTET  : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज






औरैया : तिलक स्टेडियम में रविवार को बैठक कर बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। आरोप लगाया कि सरकार खुद मामले को हाईकोर्ट में लटकाए रखना चाहती है और उसकी मंशा टीईटी पास अभ्यर्थियों की जगह शिक्षामित्रों की भर्ती करना है

अभ्यर्थियों ने कहाकि आरक्षण मुद्दे का मामला 15 दिन में सुनवाई कर समाप्त कर दिया गया, लेकिन 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में दो साल बाद भी कोई निर्णय नहीं आया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती न होने से हजारों प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं, जिसके कारण बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम पर प्रभावी अमल नहीं हो पा रहा है। एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को 31 मार्च तक भर्ती को पूरा करने का समय दिया है। यदि यह समय सीमा समाप्त हो गई तो सरकार यह भर्ती नहीं कर पाएगी। अभ्यर्थियों ने यह कहा कि सरकार कोर्ट में मामले को लटकाए रखना चाहती है। इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। तय किया गया कि 31 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर व 4 अगस्त को झूलेलाल पार्क लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। विक्रांत पोरवाल, पुनीत अवस्थी, अंशुल मिश्र, पुनीत शर्मा, राहुल भदौरिया, मनीष शुक्ल, नवीन त्रिपाठी, शशांक मिश्र आदि मौजूद रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (28.7.13)

Read more...

CTET 2013 : सीटीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़


CTET 2013 : सीटीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़

  
हल्द्वानी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आड़ में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने एक बैंक्वेट हॉल और होटल में सैकड़ों परीक्षार्थियों को ठहरा रखा था। इस छापे के दौरान छह दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्र भी बरामद किए गए। सीटीईटी परीक्षा पास कराने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से डेढ़ से दो लाख का सौदा किया गया था। परीक्षा परिणाम आने तक बतौर जमानत परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्र जमा करा लिए गए थे।

रविवार को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर संबंधित परीक्षार्थियों को लालडांठ स्थित सृष्टि बैंक्वेट हॉल में ठहराया गया था। परीक्षार्थियों को सुबह चार बजे प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इसकी भनक लगते ही एसएसपी डा. सदानंद दाते के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी ने संबंधित बैंक्वेट हॉल में रविवार तड़के घेराबंदी कर चार बजे छापेमारी की। इसी के साथ वहां ठहरी युवक-युवतियों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के सरगना अमरावती कालोनी निवासी शशिकांत सिंह नेगी व उसके साथी पाटी लोहाघाट निवासी बलवंत रौतेला को दबोच लिया। उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, दस्तावेज और छह दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्र बरामद किए। सीओ लोकजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र लीक कर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। इसके एवज में उनसे डेढ़ से दो लाख का सौदा किया गया।

बतौर जमानत उनके मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र जमा कराए थे। कहा गया था कि प्रश्नपत्र दिल्ली से सुबह चार बजे आएगा। इसके लिए भी पूरी तैयारी की थी और कुछ युवकों को शहर के अलग-अलग होटलों में ठहराया था। लेकिन इससे पहले ही इनका भंडाफोड़ हो गया। एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है


News Source / Sabhaar : Jagran (29.7.13)

Read more...

News / UPTET : हजरत अली डे पर 31 को अवकाश घोषित


News / UPTET : हजरत अली डे पर 31 को अवकाश घोषित
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हजरत अली डे पर 30 जुलाई को घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह 31 जुलाई को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है


News Sabhar : Amar Ujala (29.7.13)
************************************
Read more...

CTET 2013 : गणित व अंग्रेजी ने उलझाया


CTET 2013 : गणित व अंग्रेजी ने उलझाया

 अलीगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को 23 केंद्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें 11700 में से 10236 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे।

रविवार को पहली पाली में छह और दूसरी पाली में 17 केंद्रों पर सीटीईटी में अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों के इलेक्ट्रानिक्स सामान बाहर रखवा लिए गए। परीक्षा केंद्रों पर साढे़ नौ बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया था।

गणित-अंग्रेजी रहे कठिन

परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, सामाजिक विज्ञान और शिक्षाशास्त्र के 150 प्रश्न ढाई घंटे में हल करने थे, लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी गणित और इंग्लिश के सवालों में अटके नजर आए।

रामघाट रोड हुआ जाम

पहली पाली में कम छात्र होने के कारण जाम की समस्या पैदा नहीं हुई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा 17 सेंटर पर होनी थी। साढे़ चार बजे जैसे ही पेपर छूटा तो डीएस बाल मंदिर, रघुवीर बाल मंदिर, विजडम पब्लिक स्कूल, थ्री डॉट्स, ओएलएफ, संत फिदेलिस व हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एक साथ निकले। जिसके चलते दुबे का पड़ाव से लेकर तालानगरी हेरिटेज तक रोड पूरी तरह से जाम हो गया।

News Sabhaar : Jagran (29.7.13)
******************************
We will shortly publish CTET answer key, and complete solution of CTET 2013 paper.


Read more...

Saturday, July 27, 2013

UPPSC : मुलायम से मिलनेवाले छात्र संघर्ष समिति से निष्कासित


UPPSC : मुलायम से मिलनेवाले छात्र संघर्ष समिति से निष्कासित



Candidates are waiting for similar matter of reservation running in Chattisgarh Court.

News Sabhaar : Jagran (27.7.13)

इलाहाबाद : आरक्षण की नई नीति के विरोध में चल रहे माहौल के बीच शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. जीसी त्रिपाठी ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की। उनके साथ कंदर्प नारायण मिश्र और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रो. त्रिपाठी ने अध्यक्ष से इस नीति पर खुलकर चर्चा की और इसे गलत बताया। करीब आधा घंटा चली वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने प्रो. त्रिपाठी द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया और आरक्षण की नई नीति को वापस लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्र नेता अविनाश दुबे भी मौजूद रहे


News Sabhaar : Jagran (27.7.13)


Read more...

UPPSC : पी सी एस परीक्षा की नयी आरक्षण नीति वापस

UPPSC : पी सी एस परीक्षा की  नयी आरक्षण नीति वापस 


आज सारे न्यूज़ पेपर सरकार के नयी आरक्षण नीति को वापस लिए जाने से भरे पड़े है -
त्रि स्तरीय आरक्षण पद्दति में आरक्षित वर्ग का प्रतिशत काफी ज्यादा हो रहा था ,
भर्ती के जितने ज्यादा चरण होंगे आरक्षित वर्ग को उतना ही ज्यादा फायदा मिल रहा था , जबकि पदों की संख्या वही थी । 

पी सी एस परीक्षा में तीन चरण थे - प्री , मेन्स और इंटरव्यू , पदों की संख्या निश्चित , आरक्षण सीमा - 50 प्रतिशत 
मान लीजिये प्री में 20 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लोग अधिक अंक पा कर सामान्य श्रेणी में आ जाते हैं ,
तो इस प्रकार प्री में सामान्य  वर्ग का प्रतिनिधित्व 30 प्रतिशत रहा । 

इसके उपरांत  प्री के  आरक्षित वर्ग से 10 प्रतिशत उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेन्स में अधिक अंक पा कर सामान्य श्रेणी में जगह बनाने में सफल होते हैं तब सामान्य वर्ग का  प्रतिनिधित्व  परीक्षा के बाद 20 प्रतिशत रह जाता है । 

अब अंतिम चरण - इंटरव्यू में 20 प्रतिशत सामान्य वर्ग से व 80 प्रतिशत अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से हो गए । 

मान लीजिये इसके बाद अंतिम चरण में आरक्षित वर्ग के 5 प्रतिशत अभ्यर्थी , सामान्य श्रेणी में जगह बनाने में कामयाब होते हैं , तो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों का पदों के सापेक्ष प्रतिनधित्व - 15 प्रतिशत तक रह जाता है 

नोट - प्रतिशतता के आंकड़े उदाहरनार्थ लिया गए हैं और ये उत्तीर्ण  प्रतिशतता घट बढ सकती है , लेकिन ये निश्चित है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों को प्रत्येक चरण में दी जाने वाली आरक्षण व्यवस्था से नुक्सान है । 
दूसरी  बात मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है - कि आरंभिक चरण में आरक्षित वर्ग अगर सामान्य वर्ग की 5० प्रतिशत सीमा 10-20 प्रतिशत सीट हासिल कर लेता है तो अगले चरणों में सामान्य श्रेणी में ही आयेगा या फिर आरक्षित श्रेणी की सीट में । 

आप लोग भी अपनी राय /जानकारी कमेन्ट के माध्यम से दे  सकते हैं , जानकारी के साथ तर्क या तथ्य  दें तो बात समझने में आसानी रहेगी । 
या अगर मेने कुछ गलत लिखा है तो सही जानकारी दे कर लेख को सुधारने में मदद कर सकते हैं 

आज  न्यूज़ पेपर से लोगों के दृष्टीकोण मेने देखे वे इस प्रकार हैं -
जागरण अख़बार से -

यह कानूनी जीत है। आयोग के अध्यक्ष और एसपी सिटी ने जातीय विभाजन पैदा करने का काम किया है। इन दोनों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष के कार्यकाल में जारी किए गए सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए।1- अभिषेक सिंह सोनू


जब कोई पार्टी का कैडर आयोग जैसे महत्वपूर्ण संस्थान का मुखिया बनता है तो वह पार्टी को खुश करने के लिए ही निर्णय लेता है। मौजूदा आयोग अध्यक्ष यहीं कर रहे थे। इनके पूरे कार्यकाल की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 1- अयोध्या सिंह


एक जाति विशेष को समर्थन करने के लिए ही आरक्षण की दोहरी प्रणाली अपनाकर प्रदेश में पहली बार सिपाही भर्ती में भी प्री और मेंस का चरण अपनाया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष के सभी कामों को सरकार का समर्थन था। मौजूदा निर्णय चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 1- राजीव राय


1जब किसी संस्था में अयोग्य लोग बैठाए जाएंगे तो इसी तरह की स्थिति पैदा होगी। पार्टी के कैडर को खुश करने के लिए सारे नियम कायदे ताक पर रख दिए गए। लैपटॉप बांटकर नौजवानों को लुभाने की कोशिश में लगी सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ तो निर्णय बदल दिया। 1- विकास तिवारी



युवाओं के हित में सरकार को यह फैसला पहले ले लेना चाहिए था। यह राजनीतिक नफा नुकसान का आंकलन करने के बाद लिया गया निर्णय है। मौजूदा अध्यक्ष को हटा कर इनके आयोग के सदस्य रहने के दौरान से सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 1- मनोज कुमार मिश्र


एसपी सिटी और आयोग के अध्यक्ष को हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों पर लगे सभी मुकदमें भी वापस होने चाहिए। संविधान की मूल भावना की हत्या करने वाले इस तरह के अधिकारियों पर मुकदमा कायम होना चाहिए। 1- ज्ञान शुक्ला


इस निर्णय पर हम तभी खुशी मनाएंगे जबतक जेल में बंद सभी प्रतियोगी छात्र रिहाकर उनपर सभी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते। एसपी सिटी की बर्खास्तगी होनी चाहिए। वह शहर में अराजकता का माहौल बना रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश के युवाओं को बांटने का काम किया है। 1- विवेकानंद



इस फैसले का स्वागत है लेकिन जब तक अध्यक्ष हटाए नहीं जाते लड़ाई अधूरी रहेगी। एक भ्रष्ट व्यक्ति के इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठाए जाने का परिणाम लाखों नौजवानों को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में जारी सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। 1- अरुण सिंह


आयोग की छात्र विरोधी नीति पर प्रतिनिधिमंडल की मुलायम सिंह से मुलाकात का नतीजा बेहतर रहा। आयोग के अध्यक्ष के क्रियाकलाप की जांच के साथ सभी परीक्षा परिणामों की जांच से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आएगा। नियमों के विरुद्ध किसी भी निर्णय के खिलाफ छात्र एकजुट होकर इसी तरह की प्रतिक्रिया देंगे।1- अभिषेक शुक्ला



सभी छात्रों ने एकजुटता दिखाई है। आरक्षण की पुरानी व्यवस्था से ही सभी को बराबर प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। सरकार द्वारा जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियों के खिलाफ यह युवाओं का आक्रोश था। इस आक्रोश से सरकार डरी है। आयोग के निर्णय के जरिए सपा सरकार का चुनावी दांव उल्टा पड़ गया। - दिनेश दुबे



Read more...

Friday, July 26, 2013

BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट


BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News



इलाहाबाद : बीटीसी 2013 सत्र में प्रवेश के लिए प्रदेश भर की एक ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की काउंसिलिंग गृह जनपद के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों या जनपद से संबद्ध डायट में की जाएगी। जांच में सही पाए गए अभ्यर्थियों से प्रदेश भर के दस संस्थानों के विकल्प चुनने की छूट दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी की वरिष्ठता सूची संस्थानवार जारी की जाएगी। वरिष्ठता सूची प्रदेश भर की कुल बीटीसी सीटों के सापेक्ष जारी की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग की सीटों के दोगुने और अन्य विशेष आरक्षित वर्ग की पांच गुने अभ्यर्थी शामिल होंगे। आवेदन के संदर्भ में डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकईडीयूबोर्ड डॉट जीवोवी डॉट इन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

बीटीसी 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। 16 अगस्त तक पंजीकरण और ई-चालान के लिए प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तक अपना आवेदन पूरा कर देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों की जिलेवार वरिष्ठता सूची डायट प्राचार्यो को भेजी जाएगी। जिलेवार सूची में विषय और वर्ग के अनुसार आरक्षित सीटों के सापेक्ष प्राथमिक स्तर पर चुने गए अभ्यर्थियों का आंकड़ा होगा। डायट पर संबंधित जिले से संबंधित अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी। डायट प्राचार्य की अनुशंसा के बाद अभ्यर्थियों से संस्थानों के विकल्प लेकर अनंतिम चयन सूची जारी होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को एक निर्देश पत्र जारी किया है।

बीसीए वाले कला वर्ग में

पचास फीसदी स्नातक की अनिवार्यता के साथ कुछ ऐसे पाठ्यक्रम जिन्हें विज्ञान वर्ग के तहत पढ़ाया जाता है को कला वर्ग में माना गया है। इंटरमीडिएट कला वर्ग से पास करने के बाद बीसीए और बीबीए करने वाले को कला वर्ग में माना गया है। इसके अतिरिक्त जिन स्नातक विषयों को लेकर वर्ग का भ्रम है उन मामलों में अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट परीक्षा में चुने गए विषयों के आधार पर वर्ग चुनने को कहा गया है


News Sabhaar : Jagran (26.7.13)
**************************************
BCA which is a professional course comes in Art Category for BTC course.
May be it happens due to non inclusion of Science Subjects. 
OR Subject experts/ Concerned department have knowledge of this issue.

Read more...

UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर


UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News


-न मेरिट प्रभावित होगी और न परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

-सोलह सवालों पर आई आपत्तियों को विशेषज्ञों ने सही ठहराया

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में पूरी तरह गलत सवालों की वजह से मेरिट नहीं प्रभावित होगी। जिन सवालों के चारों विकल्प गलत पाए गए हैं, उस पर परीक्षार्थियों को पूरे नंबर दिए जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा

परीक्षा नियामक कार्यालय ने टीईटी को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद यह फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा के चारों वर्गो के प्रश्नपत्रों और उनके विकल्पों के बारे में एक हजार से अधिक आपत्तियां आई थीं। कई दिनों तक चले इनके परीक्षण के बाद इनमें सोलह सवालों पर आपत्तियों को सही पाया गया है। आठ सवाल प्राथमिक स्तर की परीक्षा के हैं और आठ सवाल उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के। इनमें सभी सवाल पूरी तरह गलत नहीं हैं। कुछ के विकल्पों में अंतर मिले हैं। अर्थात नियामक कार्यालय की उत्तरमाला में जो विकल्प सही दर्शाया गया है, परीक्षार्थियों ने अपने तर्क से किसी दूसरे विकल्प को सही बताया है। परीक्षा से जुड़े लोगों के अनुसार विशेषज्ञों ने ऐसे प्रश्नों के परीक्षण के बाद पाया है कि दोनों ही उत्तर सही हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में दोनों विकल्पों को सही मानकर उन्हें टिक करने वालों को पूरे अंक दिए जाएंगे। परीक्षा नियामक कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में विशेषज्ञों की राय के बाद यह निर्णय लिए गए हैं।

परीक्षा नियामक कार्यालय फिलहाल इस बात से संतुष्ट है कि इस बार आपत्तिजनक प्रश्नों का परीक्षण पहले ही कराकर उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। इससे पहले 2011 की टीईटी में कई प्रश्न सवालों के घेरे में आ गए थे और परीक्षार्थियों को अदालत तक जाना पड़ा था। तब इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया था और तमाम आलोचनाओं को झेलने के बाद रिजल्ट को कई बार संशोधित करना पड़ा था। उक्त परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि इस बार इनकी संख्या लगभग साढ़े सात लाख है। परीक्षा गत 27-28 जून को प्रदेश के सभी जनपदों में संपन्न कराई गई थी

इतनी बड़ी संख्या के बाद भी परीक्षा नियामक कार्यालय की कोशिश जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की है। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर शर्मा के अनुसार इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। चूंकि पूरी परीक्षा कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया से कराई गई है, इसलिए रिजल्ट भी वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा

News Source / Sabhaar : Jagran (26.7.2013)
****************************************
Ye Sab CTET Exam Mein Kyun Nahin Hota.
Why all this not happens in CTET Exam

Kyun UPTET Sudhhata Se Pariksha Nahin Kara Pataa
Why UPTET exam not conducted with purity/correctness.
Read more...

UPTET : Debate on Recruitment of 72825 Teacher Recruitment

UPTET : Debate on Recruitment of 72825 Teacher Recruitment




आज कल जिस प्रकार 72825  शिक्षकों की भर्ती में अभ्यार्थीयों द्वारा बहस चल रही है -
उसमें निम्न बातें  सामने आ रही हैं -

एक पक्ष  का मानना है कि सरकार पुराना विज्ञापन वापस ले चुकी थी तो उसमें बीच में भर्ती नियम बदले जाने की बात का कोई तर्क नहीं है और स्टे हटने के बाद भर्ती नए विज्ञापन के तहत होगी ।

मैंने भी कई बार देखा सुना है कि कई बार सरकार  अपने द्वारा निकले गए विज्ञापन को निरस्त कर देती है या पदों के सापेक्ष पूर्ण भर्तियाँ नहीं करती (कह देती है की योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले ।

लेकिन जब किसी भर्ती के काफी सारे चरण पूरे हो चुके होते हैं या भर्ती  अंतिम दोर में होती है ,
 तब भर्ती के नियम बीच में बदलना आसन भी नहीं रहता और न्यायलय भी अभ्यर्थी के संवेधानिक अधिकारों कि रक्षा करता है ।

इस भर्ती में देखा जाये तो यू पी टी ई टी परीक्षा संपन्न हो चुकी थी , उसके बाद न्यायलय ने भी टी ई टी मेरिट से भर्ती को नियम विरुद्द नहीं बताया था ।
अभ्यर्थी सरकार द्वारा निकले गए विज्ञापन को भर चुके थे और टी ई टी परीक्षा  में अच्छे अंक प्राप्त करने वाला भर्ती का पात्र हो चुका  था । और महज काउंसलिंग की खानापूर्ती द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाना शेष रह गया था

हालाँकि काफी समय भर्ती के नियम परिवर्तित कर दिया गए , जिसका कारण टी ई टी परीक्षा में अनियमितता को बताया गया था , और उसके बाद पुराने विज्ञापन को सरकार द्वारा वापस ले लिया गया व
नया विज्ञापन नए नियमों के तहत निकाला गया ।


मामला उठता है  की क्या बदले  हुए नियमों का असर पुराने विज्ञापन पर पड़ेगा इस पर अभ्यार्थीयों में  विभिन्न मत हैं -
1. पुराना विज्ञापन निरस्त हो गया है अब इसकी बहाली संभव नहीं
2. अगर धांधली वाली बात में दम नहीं तो  सरकार द्वारा नियम बदल कर भर्ती कैसे संभव हे
3 नियम बदले जाने से कई अभ्यार्थीयों के चयन पर विपरीत प्रभाव पडेगा , उसकी भरपाई कैसे संभव है
उम्र सीमा लाँघ ( पुराने आवेदन में पात्र , मगर उम्र सीमा के कारण नए विज्ञापन में अपात्र )
चुके अभ्यार्थीयों को हाई कोर्ट राहत दे चुकी है , तो कुछ अभ्यार्थीयों का मानना है कि अगर नया विज्ञापन पूर्ण रूप से नया है , तो पुराने विज्ञापन के आवेदन कर्ताओं को नए विज्ञापन में क्यूँ अवसर दिया गया

और जिन अभ्यार्थीयों ने पुराने विज्ञापन में आवेदन किया था उनको नए विज्ञापन में आवेदन न करने के बाद भी एस सी आर टी ई लखनऊ में पुराने आवेदन की जानकारी के साथ अवसर क्यूँ दिया

न्याय मूर्ती हर्कोली जी ने सरकारी जांच पर काफी सारे प्रश्न उठाये थे और बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग न करने पर भी प्रश्न उठाये थे ।

अभ्यर्थी भर्ती में हो रही देरी से अवसाद ग्रस्त हैं और चाहते हैं कि न्यायलय का जो भी फेसला हो वो जल्द से जल्द आ जाये |


ब्लॉग पड़ने वाले अभ्यर्थीयों की जो भी राय हो वह उचित तर्कों द्वारा कमेन्ट के माध्यम से दे सकते हैं ,
धन्यवाद



Read more...

Breaking News - UPSC ki Aarakshan Neeti Vapas - आरक्षण के विरोध में आंदोलित छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे


Breaking News - UPSC ki Aarakshan Neeti Vapas -
आरक्षण के विरोध में आंदोलित छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे




As per News on ABP, Aajtak - UPPSC ne apnee Aarkshan Neeti Vapas Lee


See Jagran News -
आरक्षण के विरोध में आंदोलित छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की नई आरक्षण नीति के विरोध में आंदोलित छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे। छात्रों पर बर्बरता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह भरोसा समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मिलने पहुंचे छात्रों को दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छात्रों पर मुकदमें उठाने का भी निर्देश दिया। जिससे संतुष्ट छात्रों ने आगे का आंदोलन स्थगित कर दिया।

समाजवादी महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष रंजना वाजपेयी की अगुवाई में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रकाशन मंत्री देवमणि मिश्र, अभिषेक सोनी, शेषमणि ओझा, मनोज सिंह और संजय सिंह ने शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे।

छात्र नेताओं ने उन्हें बताया कि लोकसभा आयोग ने त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी है। जिससे सामान्य वर्ग के छात्रों की संभावना न्यूनतम हो गयी है।

छात्रों ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने (मुलायम सिंह) ने ही लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में कोडिंग व्यवस्था लागू की थी। आयोग ने इसे बदलकर नाम दर्ज करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में आंदोलन करने पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया। छात्रों को करंट लगाया गया। जाति सूचक गालियां दी गयीं। और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किये गये।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने छात्रों से कहा कि वह पुरानी आरक्षण व्यवस्था के पक्षधर हैं। लोकसेवा आयोग ने सरकार को विश्वास में लिये बगैर आरक्षण व्यवस्था बनायी, यह चिन्ता का विषय है। मामला कोर्ट में है इसलिए वह अभी कुछ नहीं कहेंगे, मगर छात्रों पर दर्ज किये गये सभी मुकदमें वापस लिये जाएंगे और कुछ को स्पंज कराया जाएगा। बर्बरता करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बाद में सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन पर छात्रों के मुकदमें वापस कराने और आंदोलन के दौरान बर्बरता की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सपा प्रमुख ने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रतियोगी परीक्षा में कोड की व्यवस्था को फिर बहाल कराया जाएगा। सपा नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ.रंजना वाजपेयी ने बताया कि सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद छात्रों ने आगे का आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है।

News Sabhaar : Jagran (26.7.13)
**************************************

As per News on ABP, Aajtak - UPPSC ne apnee Aarkshan Neeti Vapas Lee

Read more...

UP Police Recruitment : दरोगा भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद्द


UP Police Recruitment : दरोगा भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद्द
प्रारंभिक परीक्षा में कुल पचास फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को सफल मानने का निर्देश

इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने दरोगा भर्ती परीक्षा 2011 के संशोधित विज्ञापन को रद्द कर दिया है। पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा में कुल पचास प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सफल मानते हुए आगे की परीक्षा आयोजित की जाए। लगभग चार हजार अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने दिया।
याचियों के अधिवक्ता विजय गौतम के मुताबिक उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर पीएसी में भर्ती के 4010 पदोें का विज्ञापन 19 मई 2011 को प्रकाशित किया गया। संयुक्त परीक्षा के आधार पर सीधी भर्ती की जानी थी। विज्ञापन के मुताबिक हिंदी निबंध (कानून व्यवस्था, वाद और पुलिस कार्यप्रणाली) पर 100 अंक का प्रश्न पत्र, मूल विधि, संविधान और पुलिस प्रक्रिया पर 50 अंक का और संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता का 50 अंक का प्रश्नपत्र होगा। प्रारंभिक परीक्षा में इन सभी प्रश्नपत्रों को मिला कर 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सफल माना जाएगा।
अभ्यर्थी जब प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंचे तो उत्तर पुस्तिका पर यह निर्देश था कि सभी प्रश्नपत्रों में 40 फीसदी अंक पाना अनिवार्य है। 24 नवंबर 2011 को विभाग ने संशोधित विज्ञप्ति प्रकाशित कर नियम बदल दिया। नए नियम के अनुसार प्रत्येक प्रश्नपत्र में 40 प्रतिशत अंक और कुल योग का पचास प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया। इसके आधार पर प्रत्येक प्रश्नपत्र में 40 प्रतिशत अंक नहीं पाने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया गया।
अभ्यर्थियों ने संशोधित विज्ञापन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उनके अधिवक्ता का तर्क था कि भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद बीच में नियम नहीं बदले जा सकते हैं। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने 24 नवंबर के संशोधित विज्ञापन को रद्द करते हुए प्रारंभिक परीक्षा में असफल घोषित किए गए ऐसे अभ्यर्थियों को सफल मानने का निर्देश दिया है, जिनका कुल योग पचास प्रतिशत है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, डीजीपी, अध्यक्ष/सचिव पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि सफल घोषित अभ्यर्थियों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल किया जाए





News Sabhaar : Amar Ujala (26.7.13)


Read more...

Thursday, July 25, 2013

UP BTC यूपी: तैयार रहें, बीटीसी में होनेवाले हैं दो बड़े बदलाव


UP BTC यूपी: तैयार रहें, बीटीसी में होनेवाले हैं दो बड़े बदलाव!


सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगले सत्र में बीटीसी प्रशिक्षु नया पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। कोर्स के साथ बीटीसी का नाम भी बदलेगा। नए कोर्स का मकसद प्राइमरी के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की पढ़ाई के अनुरूप तैयार करना है। 

राज्य शिक्षा संस्थान के विशेषज्ञों का कहना है कि टीईटी की अनिवार्यता के बाद बीटीसी के स्वरूप में बदलाव जरूरी हो गया है।
विशेषज्ञों की बैठक में पाठ्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव भी बन गया है, जिसे सुझावों के रूप में एससीईआरटी को भेज भी दिया गया है। जल्द ही इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बीटीसी को लेकर बहस उसी समय से शुरू हो गई थी, जब टीईटी को अनिवार्य किया गया था। विशेषज्ञों की राय रही कि जब टीईटी शिक्षक के लिए अनिवार्य योग्यता हो गई तो बीटीसी के नाम से प्रशिक्षुओं को डिग्री देना उचित नहीं है

अब तक बीटीसी को शिक्षक के लिए अनिवार्य योग्यता माना जाता था। राज्य शिक्षा संस्थान के जानकारों का कहना है कि नए नियमों के मुताबिक जो प्रशिक्षु टीईटी पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें टीचर सर्टिफिकेट देना जायज नहीं है इसलिए इसके नाम में बदलाव की जरूरत है।

नाम के साथ ही पाठ्यक्रम में भी बड़े बदलाव का प्रारूप तैयार किया गया। बदलाव के तहत अब हर सेमेस्टर में इंटर्नशिप होगी। पहले केवल चौथे सेमेस्टर में होती थी। नई प्रक्रिया से प्रशिक्षु हर सेमेस्टर में सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे।

पाठ्यक्रम में अब तक शिक्षा का अधिकार-2009 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क-2005 से कोई भी बिंदु शामिल नहीं किया गया था। बदलाव के क्रम में इसे शामिल किया जाएगा। छोटे जिलों के डायट में चल रही मनमानी पर रोक लग सके, इसके लिए भी कई नए प्रस्ताव रखे गए हैं।

राज्य शिक्षा संस्थान निदेशक फैजुर्रहमान ने बताया कि एससीईआरटी से अनुमोदन मिलने के बाद पाठ्यक्रम में बदलाव शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बीटीसी की किताबें भी तैयार की जाएंगी। अब तक बीटीसी के लिए किताबों का निर्माण भी नहीं किया गया है

News Sabhaar : Amar Ujala (25.7.2013)
*****************
As TET is Mandatory to Become Teacher, BTC not a job gurantee program and accordingly some changes going to happen in BTC course and its name.


Read more...

UP BTC यूपी: बीटीसी में आवेदन के बारे में जानिए सब कुछ


UP BTC यूपी: बीटीसी में आवेदन के बारे में जानिए सब कुछ




उत्तर प्रदेश में बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) कोर्स के लिए इसी माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीटीसी के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सभी जिलों में किए जा सकेंगे।

इसके लिए 50 फीसदी अंकों में स्नातक पास 18 से 30 वर्ष वाले पात्र होंगे।

अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को 5 वर्ष व नि:शक्तों को आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी। आरक्षित वर्ग, नि:शक्त व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को स्नातक में 5 फीसदी अंक में छूट होगी।

गलती पर दुबारा बिना शुल्क जमा किए आवेदन का मौका मिलेगा, लेकिन नि:शक्त श्रेणी लिखने पर यह मौका नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश का निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

बीटीसी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्राप्तांकों के प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। बीएससी, बीएससी एजी, बीएससी गृह विज्ञान, बीटेक व बीसीए को स्नातक विज्ञान वर्ग और बीए, बीकाम, बीबीए को कला वर्ग में माना गया है।

निजी बीटीसी कॉलेजों के लिए आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए दो गुना और विशेष आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थियों की पांच गुना सूची बनाई जाएगी। पात्रों के चयन की सूचना अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर दी जाएगी।

बीटीसी की 50 फीसदी सीटें पुरुष व 50 फीसदी महिलाओं से भरी जाएंगी। 50 प्रतिशत कला और 50 प्रतिशत विज्ञान वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 150 तथा अन्य वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य काउंसलिंग में पात्र और अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर लोड करेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी मेरिट में आने वालों से सरकारी और निजी संस्थाओं का विकल्प लेने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कराएगा। अधिकतम 10 जिलों के विकल्प की अनुमति होगी।

इसके लिए एक सप्ताह तक पुन: वेबसाइट खोली जाएगी। अल्संख्यक बीटीसी कॉलेज की 50 फीसदी सीटें काउंसलिंग से तथा 50 फीसदी सीटें प्रबंधन स्वयं भर सकेगा। डायटों में बीटीसी की फीस 4600 रुपये होगी और निजी कॉलेजों में पूर्व में निर्धारित फीस ली जाएगी।

बीटीसी में कब क्या
- शासनादेश जारी होने के पांच दिन के अंदर विज्ञापन
- विज्ञापन के तीन सप्ताह तक ऑनलाइन पंजीकरण
- पंजीकरण के दो दिन बाद तक जमा होंगे ई चालान
-आवेदन की अंतिम तिथि ई चालान जमा होने के तीन दिन बाद तक
- गलती सुधारने का मौका अंतिम तिथि के दो दिन बाद से सात दिन तक
- डायट संशोधित आवेदन पत्र तीन दिन बाद तक करेंगे फीड
- मेरिट जारी होगी इसके सात दिन के अंदर
- काउंसलिंग का विज्ञापन इसके दिन बाद
-काउंसलिंग इसके बाद 10 दिनों तक
- चयनितों की सूची जारी होगी इसके तीन दिन के अंदर
-सीटों के लिए विकल्प भरने का मौका इसके दिन के भीतर
- कॉलेजों का आवंटन इसके पांच दिन के अंदर
- प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी इसके 10 दिन के भीतर
-प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके तीन दिन के अंदर


'बीटीसी ऑनलाइन आवेदन में पूरी सावधानी बरतें। साइबर कैफे के भरोसे कतई न रहें। पंजीकरण करते समय सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। मूल प्रमाण पत्रों से इसका मिलान करने के बाद ही फार्म को क्लिक करें। इसके बाद ही ई-चालन भरें। इससे गड़बड़ी की संभावना न के बराबर होगी।'
सुनील कुमार, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

News Sabhaar : Amar Ujala (23.7.13)




Read more...

UP Teacher Recruitment : तदर्थ शिक्षकों का चयन रद्द


UP Teacher Recruitment : तदर्थ शिक्षकों का चयन रद्द

UP Aided School Recruitment of LT Grade, Asst. Teacher, Adhoc Teacher Recruitment During 2011 and after 2011 is cancelled by Allahabad high court.

Advertisement was not published in at least two popular news papers and therefore not as per Law.

As per court order , New Fresh advertisement need to be publish with sufficient popularity.


लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रबंध समिति वाले माध्यमिक स्कूल-कॉलेजों में वर्ष 2011 और उसके बाद चयनित तदर्थ प्रवक्ताओं, सहायक शिक्षकों व एलटी ग्रेड शिक्षकों का चयन रद्द कर दिया है। कोर्ट ने इन खाली पदों को भरने के लिए नया विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायमूर्ति सत्येंद्र सिंह चौहान ने यह फैसला राकेश कुमार सिंह समेत करीब 200 शिक्षकों की याचिकाओं पर सुनाया। सुनवाई के दौरान पता चला कि इन पदों के लिए जो विज्ञापन दिया गया वह नियमानुसार पूरे प्रदेश में प्रचलित पर्याप्त प्रसार वाले दो अखबारों में नहीं प्रकाशित करवाया गया। अदालत ने कहा, कानूनी प्रावधान के तहत इसे विज्ञापन नहीं कहा जा सकता है और इसके तहत किया गया चयन जायज नहीं है


News Source / Sabhhar : Amar Ujala (25.7.13)

Read more...

UP Recruitment : सरकारी महकमों में स्वीकृत पदों के 10 फीसद पर हर साल होगी भर्ती


UP Recruitment : सरकारी महकमों में स्वीकृत पदों के 10 फीसद पर हर साल होगी भर्ती

 लखनऊ : प्रदेश के सरकारी महकमों के लिए स्वीकृत पदों के कम से कम 10 फीसद पदों पर हर साल भर्ती की जाए। कार्मिक विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही सभी महकमों को इस आशय के निर्देश भेजे जाएंगे।
प्रदेश के इंजीनियरिंग, लिपिकीय, समीक्षा अधिकारी, शिक्षक, ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल जैसे पदों पर तैनात कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं और नई भर्ती हो नहीं पा रही है। जिससे रिक्तियों का बैकलाग बढ़ रहा है। जिससे प्रभावित हो रहे सरकारी कामकाज पर अंकुश लगाने के लिए कार्मिक विभाग ने विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत पदों के 10 फीसद पर हर साल भर्ती करने का प्रस्ताव तैयार किया था।
प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार द्वितीय की ओर से तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि समय से नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। देर से नियुक्तियां होने से कई महकमों में अनुभवी कर्मचारियों का अभाव हो जाएगा।
कार्मिक विभाग ने आकड़ों का हवाला देकर कहा था कि कुछ सालों तक ज्यादातर विभागों के तकरीबन 10 फीसद कर्मचारी सेवानिवृत होंगे, लिहाजा इन पदों पर हर साल नियुक्ति की जाए। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कार्मिक विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी मंजूरी मिल गयी है।
प्रमुख सचिव राजीव कुमार द्वितीय ने स्वीकार किया है कि सरकारी महकमों में हर साल 10 फीसद नियुक्तियों का कार्यकारी आदेश जारी किया जा रहा है


News Sabhaar : Jagran (25.7.13)
Read more...

UP TGT PGT Primary Teacher Recruitment : अभ्यर्थी जान सकेंगे, कितने सवालों के सही उत्तर दिए


UP TGT PGT Primary Teacher Recruitment : अभ्यर्थी जान सकेंगे, कितने सवालों के सही उत्तर दिए


लखनऊ । इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए होने वाली पीजीटी-टीजीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को अब ओएमआर सीट की प्रति वापस की जाएगी। अभ्यर्थी इस प्रति को घर ले जा सकेंगे। हफ्ते भर बाद ‘आंसर-की’ माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इससे अभ्यर्थी अपने अंकों का मिलान कर सकेंगे। परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि परीक्षा से पहले कॉपियां ट्रेजरी में डबल लॉक में सुरक्षित रखी जाएंगी। परीक्षा से ठीक पहले वहीं से सुरक्षा के साथ केन्द्रों पर पहुंचाई जाएंगी।
चयन बोर्ड की पीजीटी-टीजीटी परीक्षा 25 अगस्त, एक और आठ सितम्बर को होनी है। इस परीक्षा में अभी तक ओएमआर सीट अभ्यर्थी को वापस नहीं की जाती थी। आंसर-की भी जारी नहीं होती थी। यही वजह है कि इस परीक्षा में गड़बड़ियों की काफी शिकायतें थीं। ओएमआर सीट की अदला-बदली तक की शिकायतें बोर्ड को मिली थीं। यही देखते हुए बोर्ड ने ओएमआर सीट अभ्यर्थियों को देने का निर्णय लिया है। इससे गड़बड़ियां भी रुकेंगी और पारदर्शिता आएगी। अभ्यर्थी अब यह जान सकेंगे कि उन्होंने कितने सवालों के सही उत्तर दिए थे। उन्हें जो नम्बर मिले हैं वे सही हैं कि नहीं। अभी तक परीक्षा से पहले ओएमआर सीट रखने के लिए राजकीय कॉलेजों को संकलन केन्द्र बनाया जाता था। अब इसकी जगह ट्रेजरी में ये रखी जाएंगी। वहीं से कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा वाले दिन ये ओएमआर सीट परीक्षा केन्द्रों को पहुंचाई जाएंगी। हर परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी कराने का भी निर्णय बोर्ड ने लिया है। आयोग के सदस्यों ने बैठक करके यह भी तय किया वीडियोग्राफी का खर्च आयोग खुद उठाएगा। इसके लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को छह हजार रुपए दिए जाएंगे




Sabhaar : Amar Ujala


Read more...

Wednesday, July 24, 2013

PGT / TGT / Primary Teacher Recruitment 2013 Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016


Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and  2013-14 : 
  1. Post Graduate Teacher (PGT) (Group-B) : 793 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4800, Age : 40 years (CTET . TET is not require)
  2. Trained Graduate Teacher (TGT) : 124 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years (Only CTET Qualifide candidate van apply)
  3. Librarian : 112 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years
  4. Primary Teacher (PRT): 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  5. Primary Teacher (PRT)  Music : 100 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  6. Primary Teacher : 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years  (Only CTET Qualifide candidate can apply)
Application Fee : Rs. 750/- to be deposited in any branch of Indian Bank through a challan or by Online method through Credit / Debit Card. No fee for SC/ST/PH candidates.

Read more...