****************************************
UPTET 2011 Answer Key Declared (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2011 Answer Key)
TET Result (टीईटी का परिणाम ) Come Out on 25th Nov 2011
Answer key dispalyed on following link :
http://uptet2011.com/answerkeys.htm
Paper 1 English Language
Paper 1 Urdu Language
Paper 2 English-Maths Language
Paper 2 English-Social Studies Language
Paper 2 Urdu-Maths Language
Paper 2 Urdu-Social Studies Language
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्रश्नों के जिन उत्तरों पर गोला बनाया है वो सही भी हैं या नहीं। अभ्यर्थियों में इसे जानने के लिए दिन भर बेचैनी वाली स्थिति रही। चौबीस घंटे के अंदर उत्तरों को वेबसाइट पर डाले जाने की सूचना उन्हें दी गई थी। जिसके सबब अभ्यर्थियों ने सोमवार को दिन में कई बार साइट खंगाली। उत्तर देखकर पता चल जाएगा कि परीक्षा में सफल होने की कितनी उम्मीद है। इसी सोच के साथ अभ्यर्थी साइट बार बार साइट चेक करने में लगे रहे। देर शाम तक यूपी टीईटी 2011 के प्रश्नों का हल साइट पर आ जाने की चर्चा अभ्यर्थियों में फैली। टीईटी का आयोजन रविवार को महानगर के पचहत्तर केंद्रों पर किया गया था। उधर, कई अभ्यर्थियों पर ओएमआर की दो दो कार्बन कापी लेकर भाग जाने का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं, कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि वे बेकसूर हैं। उनके पास तो एक ही कार्बन कापी है। परीक्षकों की तरफ से कार्बन कापी इकट्ठा करने में लापरवाही हुई है। टीईटी का परिणाम एक सप्ताह में आएगा।
**********************************
शिक्षक पात्रता परीक्षा के सही उत्तर जारी -
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में पूछे गए प्रश्नों के अंग्रेजी व उर्दू माध्यम के सही उत्तर सोमवार को जारी कर दिए गए। अभी हिंदी माध्यम के सही उत्तर नहीं जारी किए गए हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी 2011.कॉम पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी सही उत्तर से अपने उत्तरों का मिलान कर अपने प्राप्तांक आसानी से जान सकते हैं।
परिषद द्वारा 13 नवंबर को प्रदेशभर में एक साथ ली गई परीक्षा में लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शासन के निर्देश पर परिषद ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर जारी करने की घोषणा की थी।
इसी कड़ी में परिषद ने सोमवार को देर रात अंग्रेजी और उर्दू भाषा के ए, बी, सी व डी कोड की बुकलेट के सही उत्तर जारी कर दिए हैं। देर रात तक हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के सही उत्तर नहीं जारी किए गए थे। हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के सही उत्तर संभवत: बुधवार को जारी किए जाएंगे।
News : jagran (14.11.11)
*******************
टीईटी के साल्व पेपर पर उठ रहे प्रश्न (People questioning on TET solved paper)
आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया है। साल्व पेपर को देखकर टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों पसोपेश में पड़ गए है। कई ने साल्व पेपर में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगाया है। 13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए।
प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि
बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
http://www.amarujala.com/city/Agra/Agra
******************
यूपी टीईटी एग्जाम के जवाब ऑनलाइन हुए (Answers are Online now - UP TET Examination 2011)
नगर संवाददाता नोएडा ||
रविवार को हुए यूपी टीईटी के सवालों के जवाब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरनेट पर जारी कर दिए हैं। जिन्होंने एग्जाम दिए हैं www.uptet2011.com वेबसाइट पर अपने जवाबों को मिला सकते हैं। सूत्रों की माने तो 25 नवंबर तक यूपी टीईटी एग्जाम का रिजल्ट आउट होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में ढाई लाख रिक्तियों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इनके लिए 13 नवंबर को यूपी टीईटी एग्जाम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से 11 लाख उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इंटरनेट पर जवाब जारी होने से उम्मीदवारों अपन रिजल्ट का सही अनुमान लगा पाएंगे।
परिषद ने इस परीक्षा में 60 पर्सेंट से ज्यादा अंक पाने वाले उम्मीदवारों को पास करने की घोषणा की है। जबकि एससी-एसटी के लिए यह अंक सीमा 55 पर्सेंट हैं। प्रदेश में निकाली गई रिक्तियां इस एग्जाम की मेरिट के आधार पर भरे जाने की घोषणा की गई है। http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10745841.cms
*****************
रिजल्ट जान सकेंगे 25 को
मुरादाबाद, कासं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सामने आए सवालों का सही हल जानने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों को नेट ने सहयोग दिया। इसके चलते परीक्षार्थी टीईटी की वेबसाइट पर उत्तर का मिलान करते रहे और दिनभर साइबर कैफे पर भीड़ रही। काबिलेगौर है कि मुरादाबाद में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा की पहली शिफ्ट में 31769 और दूसरी शिफ्ट में 27533 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के 24 घंटे बाद नेट पर परीक्षा परिणाम देखने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सोमवार को नेट पर घंटों जूझने के बाद भी परिणाम की जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार को दोपहर से परिणाम नेट पर जारी कर दिए गए। दिन भर अभ्यर्थी नेट से सवालों को हल देख अपने काम का मूल्यांकन करते रहे।
जेडी डा.महेंद्र देव के मुताबिक विधिवत परिणाम 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। See news http://in.jagran.yahoo.com/news/local/moradabadcity/4_55_8495085. html
****************
Approximate cut-off merit may be for General Category is 77 % for primary teacher selection as 36122 Vcacancies may available to them out 72244 vacancies ( as 50% vacancies are reserved)
As there is No-negative marking merit may be very high as per news sources, And for General Category
it can vary from 77 percent to 98 percent. (This assumption is based on Paper pattern, No. of candidates appeared in Exam, and response from some candidates)
Search Terms :
UPTET Answer Key, UPTET Series A, B, C, D Complete Solution, UPTET Written Test Answer Key, UPTET 2011 CUT OFF Marks, TET, uptet, UPTET 2011 ANSWER KEY, UPTET 2011 CUT OFF Marks, uptet2011.com , UPTET solved paper
*******************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/