टीईटी में फाड़ी गई ओएमआर शीट
अंबेडकरनगर, टीईटी की परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया है कि अमानीगंज फैजाबाद स्थित महात्मा जगजीवन साहब इंटर कालेज में परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट तक अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर फाड़ दी। इसकी शिकायत तमाम परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री से कर दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
अमानीगंज स्थित इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे चुके विवेक वर्मा का आरोप है कि सामाजिक अध्ययन का प्रश्नपत्र वह हल कर रहे थे कि अचानक पहुंचे कुछ अराजकतत्वों ने हाथापाई कर उनसे व अन्य परीक्षार्थियोंसे ओएमआर शीट रोल नंबर 080638301 से 080638334 तक लगभग 35 परीक्षार्थियों से छीन कर फाड़ दी । इसी तरह मिल्कीपुर स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा देने गए परीक्षार्थी पीयूष तिवारी, प्रमेश कुमार, पवन पांडेय, पूजा सिंह, पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली की ओएमआर शीट वितरित कर दी गई। द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को सही करवाने की मांग पर असमर्थता जताते हुए द्वितीय पाली की परीक्षा ही नहीं करवायी गई, जिसकी शिकायत उक्त परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद व जिलाधिकारी फैजाबाद से करते हुए प्रथम पाली की त्रुटि को ठीक कराने व द्वितीय पाली की परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
News : Jagran (14.11.11)अमानीगंज स्थित इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे चुके विवेक वर्मा का आरोप है कि सामाजिक अध्ययन का प्रश्नपत्र वह हल कर रहे थे कि अचानक पहुंचे कुछ अराजकतत्वों ने हाथापाई कर उनसे व अन्य परीक्षार्थियोंसे ओएमआर शीट रोल नंबर 080638301 से 080638334 तक लगभग 35 परीक्षार्थियों से छीन कर फाड़ दी । इसी तरह मिल्कीपुर स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा देने गए परीक्षार्थी पीयूष तिवारी, प्रमेश कुमार, पवन पांडेय, पूजा सिंह, पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली की ओएमआर शीट वितरित कर दी गई। द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को सही करवाने की मांग पर असमर्थता जताते हुए द्वितीय पाली की परीक्षा ही नहीं करवायी गई, जिसकी शिकायत उक्त परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद व जिलाधिकारी फैजाबाद से करते हुए प्रथम पाली की त्रुटि को ठीक कराने व द्वितीय पाली की परीक्षा कराए जाने की मांग की है।