टीईटी के उत्तरों पर उठीं ‘उंगलियां’ (Candidates raising fingers over UPTET 2011 EXAM)
साइट पर उत्तर देखकर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
अध्यापक पात्रता परीक्षा के तमाम प्रश्न बताए गलत
बरेली। एक-एक प्रश्न भविष्य से जुड़ा हुआ है। संदेह महसूस हुआ तो खुद को रोक नहीं पाए अभ्यर्थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट कुछ दिन बाद आएगा, लेकिन प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर जारी कर दिया। जिन्हें देखने के लिए तमाम अभ्यर्थी मंगलवार को प्रश्नोत्तरों के आधार पर संभावित रिजल्ट के गुणा-भाग का सिलसिला दिन भर चला। इसके पहले आधी रात तक स्क्रीन पर चिपके रहे, वहीं मंगलवार को जिसमें तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा के प्रश्न और उत्तरों पर उंगलियां उठाईं। मुख्य रूप से हिंदी और गणित के प्रश्नों के सटीक उत्तर को लेकर सवाल उठाए। उदाहरण के लिए बुकलेट मेें हिंदी के प्रश्न में ‘यथाशीघ्र’ का समास पूछा गया था। जिसके विकल्प अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय और तत्पुरुष दिए थे। साइट पर जारी आंसर शीट में इसका सही उत्तर तत्पुरुष बताया गया, जबकि अभ्यर्थियों और उनके साथ ही हिंदी के कई शिक्षकों ने इसका सही उत्तर अव्ययीभाव बताया है। इसी तरह एक प्रश्न में वर्तनी का शुद्ध शब्द पूछा गया था। अभ्यर्थियों के मुताबिक बोर्ड की आंसर शीट में सही उत्तर विकल्प ए का पूज्यनीय दिखाया गया है, जबकि अभ्यर्थी शिक्षकों का हवाला देकर सही बी विकल्प के पूजनीय को सही उत्तर बता रहे हैं। इसी तरह, गणित के एक प्रश्न में अंग्रेजी वर्जन में ए क्लोज्ड वूडन बॉक्स मेजर्स एक्सटरनली 20 सेमी लांग ... लिखा गया है, जबकि हिंदी वर्जन में एक बंद लकड़ी के बक्से की आंतरिक लंबाई 20 सेमी ... लिखा गया है।
अध्यापक पात्रता परीक्षा के तमाम प्रश्न बताए गलत
बरेली। एक-एक प्रश्न भविष्य से जुड़ा हुआ है। संदेह महसूस हुआ तो खुद को रोक नहीं पाए अभ्यर्थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट कुछ दिन बाद आएगा, लेकिन प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर जारी कर दिया। जिन्हें देखने के लिए तमाम अभ्यर्थी मंगलवार को प्रश्नोत्तरों के आधार पर संभावित रिजल्ट के गुणा-भाग का सिलसिला दिन भर चला। इसके पहले आधी रात तक स्क्रीन पर चिपके रहे, वहीं मंगलवार को जिसमें तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा के प्रश्न और उत्तरों पर उंगलियां उठाईं। मुख्य रूप से हिंदी और गणित के प्रश्नों के सटीक उत्तर को लेकर सवाल उठाए। उदाहरण के लिए बुकलेट मेें हिंदी के प्रश्न में ‘यथाशीघ्र’ का समास पूछा गया था। जिसके विकल्प अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय और तत्पुरुष दिए थे। साइट पर जारी आंसर शीट में इसका सही उत्तर तत्पुरुष बताया गया, जबकि अभ्यर्थियों और उनके साथ ही हिंदी के कई शिक्षकों ने इसका सही उत्तर अव्ययीभाव बताया है। इसी तरह एक प्रश्न में वर्तनी का शुद्ध शब्द पूछा गया था। अभ्यर्थियों के मुताबिक बोर्ड की आंसर शीट में सही उत्तर विकल्प ए का पूज्यनीय दिखाया गया है, जबकि अभ्यर्थी शिक्षकों का हवाला देकर सही बी विकल्प के पूजनीय को सही उत्तर बता रहे हैं। इसी तरह, गणित के एक प्रश्न में अंग्रेजी वर्जन में ए क्लोज्ड वूडन बॉक्स मेजर्स एक्सटरनली 20 सेमी लांग ... लिखा गया है, जबकि हिंदी वर्जन में एक बंद लकड़ी के बक्से की आंतरिक लंबाई 20 सेमी ... लिखा गया है।
News : Amar Ujala (16.11.11)