/* remove this */

Thursday, January 26, 2012

UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th

टीईटी प्रमाण पत्रों का वितरण 6 से
 
(UPTET Lucknow News : TET Marksheet / Certificate Distribution from 6th)
 
लखनऊ। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण की तिथि में परिवर्तन किया गया है। सभी प्रमाण पत्र छह फरवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पहले वितरण प्रक्रिया को 27 जनवरी से शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को प्रमाण पत्र वितरण केंद्र बनाया गया है। लखनऊ मंडल से टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र यहीं से उपलब्ध कराए जाएंगे।
News : Amar Ujala
 
 
Read more...

Now Online Registration in Employment Exchange

अब रोजगार कार्यालय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
(Now Online Registration in Employment Exchange )

However such types of news already displayed many times that so many Employment exchange in UP going to provide Online services on its Website.See one more news -

आगरा, जागरण संवाददाता: बेरोजगारों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय नई सुविधा देने जा रहा है। पंजीकरण कराने के लिए अब उनको रोजगार दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी रजिस्ट्रेशन आइडी में उनको कंपनियों द्वारा नौकरियों की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वर्तमान मेंकरीब 63 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें करीब 18 हजार युवतियां हैं। अभ्यर्थियों का डाटा ऑन लाइन किया जा रहा है। इसके लिए डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है।
Read more...

UPTET Merrut : Huge crowd for geting TET Marksheet/Certificate

टीइटी प्रमाण पत्र के लिए उमड़ी भीड़

( UPTET Merrut : Huge crowd for geting TET - Marksheet / Certificate )

आज नहीं मिलेंगे प्रमाण पत्र

पिता और पति को भी मिलेंगे महिलाओं के प्रमाण पत्र -
प्रमाण-पत्र वितरण में महिलाओं को राहत देते हुए छूट दी गई है। इसमें यदि पति अपनी पत्‍‌नी का प्रमाणपत्र लेना चाहता है तो उसे पत्‍‌नी से एक एप्लीकेशन लिखवानी होगा। इसमें वह इसकी अनुमति देगी कि उसका प्रमाण पत्र उन्हें जारी कर दिया जाए। इसी तरह अविवाहित बेटी का प्रमाण पत्र उसके पिता को दिया जा सकेगा।

मेरठ : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के प्रमाण पत्र के लिए बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में भीड़ उमड़ी रही। सभी काउंटरों पर अभ्यर्थियों की काफी संख्या रही। सुबह दस बजे की जगह ग्यारह बजे से प्रमाणपत्र बांटे गये।
Read more...

UPTET News : Now Tight Scrutin over Recruitments in UP

अब नियुक्तियों पर होगी पैनी नजर
(UPTET News : Now Tight Scrutin over Recruitments in UP)

Marksheet/Certificate details shall be avaliable on Website, See News -
लखनऊ, 25 जनवरी (जासं): फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने वालों पर नकेल लगाने के लिए शासन ने कमर कस ली है। प्रमाण पत्रों की जांच में जोर जुगाड़ कर बच निकलना अब आसान नहीं होगा। शासन ने प्रदेश के सभी छात्रों का ब्योरा वेबसाइट पर डालने का निर्देश समस्त विश्वविद्यालयों को दिया है। नियुक्तियों के समय अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन आसानी से कराया जा सकेगा। सारा डाटा वेबसाइट पर होने से पारदर्शिता रहेगी और गड़बड़ी की संभावना पर विराम लग जाएगा। सचिव उच्च शिक्षा अवनीश अवस्थी की ओर से बीती 12 जनवरी को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी करके इस बाबत निर्देशित किया गया है। पत्र में स्पष्ट है कि जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा विवि द्वारा ली जाती है और प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र दिए जाते हैं, उनका परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाए। विद्यार्थियों मूल पता, जन्मतिथि, परीक्षा का वर्ष, परीक्षा केंद्र, श्रेणी, पूर्णाक, प्राप्तांक व अन्य विवरण इसमें शामिल हो। नौकरी के लिए यह विद्यार्थी कोई आवेदन करता है तो संबंधित विभाग द्वारा वेबसाइट के आधार पर उनके प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच कराई जा सकती है। नियुक्तियों के समय अभ्यर्थियों के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी शीघ्र हो सकेगा।
Read more...

UPTET - Vishist BTC/BTC/Urdu BTC : Unemploed Association submitted Memorandum

बेरोजगार संघ ने सौंपा ज्ञापन
(UPTET - Vishist BTC/BTC/Urdu BTC : Unemploed Association submitted Memorandum)
 
B. Ed Candidates are not eligibile for Primary Teacher posts as their time limit is Over
इलाहाबाद : बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी बेरोजगार संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में वर्णित नियम 14 (1) में प्रशिक्षण अभ्यर्थी ही योग्य हैं। साथ में प्रशिक्षण जिस जिले में चयन के उपरान्त होता है। नियुक्ति भी उसे जिले में करने को कहा। एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना के अनुसार पैरा 3 द्वारा गयी समय सीमा बीएड अभ्यर्थियों के लिए खत्म हो गयी है
News : Jagran (26.1.12)
Read more...

UPTET Allahabad News : 7000 TET Certificate distributed in 2 days

दो दिन में बांटे गए सात हजार टीईटी सर्टिफिकेट
(UPTET Allahabad News : 7000 TET Certificate distributed in 2 days)
 
अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाने को कहा गया।
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नवंबर में ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे दिन लगभग चार हजार टीईटी सर्टिफिकेट बांटे गए। पहले दिन तीन हजार सर्टिफिकेट बांटे गए थे। 26 जनवरी को अवकाश पर सर्टिफिकेट नहीं बांटे जाएंगे। अब 27 जनवरी को सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा।
Read more...

Wednesday, January 25, 2012

CTET Exam May be Postponed due to Elections in Manipur, Punjab and Uttarakhand

Central Teacher Eligibility Test- JAN 2012
CTET Exam May be Postponed due to Elections in Manipur, Punjab and Uttarakhand

Election Commission of India has advised CBSE that the Central Teacher Eligibility Test – JAN 2012 scheduled to be held on 29/01/2012 in the states of Manipur, Punjab and Uttarakhand may to be postponed on account of General Election for Legislative Assemblies in these states.
Read more...

SSC Recruitment Result CPOs, Assistant Sub Inspectors in CISF and Intelligence Officer in NCB


STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)rd List of candidates qualified for Interview for S.I in CPOs/ ASI in CISF and 2nd List of candidates qualified for Interview the post of I.O in NCB –reg.

Examination for recruitment of Sub-Inspectors in CPOs, Assistant Sub Inspectors in CISF and Intelligence Officer in NCB, 2011 – 3
 The Staff Selection Commission conducted an open competitive examination on 28.08.2011 all over India, for recruitment of Sub Inspectors in CPOs, Assistant Sub Inspectors in Central Industrial Security Force(CISF) & Intelligence Officer in Narcotics Control Bureau(NCB).
Read more...

UPTET : TET Candidates angry over returning PRT Applications

http://7joke.blogspot.com/2012/01/7-joke-best-jokes.html

टीईटी: आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश

(UPTET : TET Candidates angry over returning PRT Applications)

मैनपुरी: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र अपने नियत स्थान पर पहुंचने से पहले ही डाक विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को लौटा दिये गये। इसे डाक विभाग का कारनामा कहें या कुछ और जो अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। टीईटी आवेदक अब न्यायालय की शरण लेने का मन बना रहे हैं। जिसके चलते विगत दिवस नगर के लोहिया पार्क के प्रांगण में आवेदकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि वह अपने साथ हुई नाइंसाफी के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।
Read more...

Teachers Appointment Prior to 29 July 2011, TET Exam is Mandatory OR Not

Teachers Appointment Prior to 29 July 2011, TET Exam is Mandatory OR Not

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
See Case Details :-
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 2366 of 2011

Petitioner :- Prabhakar Singh And Others

Respondent :- State Of U.P. And Others

Petitioner Counsel :- Siddharth Khare, Ashok Khare

Respondent Counsel :- C.S.C., R.A. Akhtar

Hon'ble Syed Rafat Alam, Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh, J.


During the course of argument, Sri Ashok Khare, learned Senior Counsel, appearing on behalf of the appellants submitted that the NCTE for the first time introduced Teachers Eligibility Test on 23rd August, 2010 and thereafter vide notification dated 29th July, 2011 carved out an exception under para 5(a), providing that where advertisement initiating the process of appointment of Teachers has been issued prior to the commencement of notification dated 29th July, 2011, the appointments may be made in accordance with the National Council for Teacher Education (Determination of Minimum Qualifications for Recruitment of Teachers in Schools) Regulations, 2001. Sri Khare further submits that in the State of Uttarakhand, in identical situation, the Teachers have been appointed without qualifying in Teachers Eligibility Test. NCTE did not raise any objection nor compelled them to appear in the TET.

Sri R.A. Akhtar, learned counsel appearing on behalf of the NCTE prays for and is granted 10 days' time to seek instruction and file counter affidavit.
Read more...

UPTET : Highcourt - If Matter is not resolved after filing OBJECTION for TET Marks/Result

UPTET : Highcourt - If Matter is not resolved after filing OBJECTION for TET Marks/Result
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
See a case in Allahabad highcourt for such matters -

See Case :
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 18

Case :- WRIT - A No. - 3005 of 2012

Petitioner :- Surendra Kumar Yadav
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Lalta Prasad,Prabhat Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
It is contended by learned counsel for the petitioner that he has been shown absent in Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (Basic Standard) Examination, 2011 (TET, in short), whereas he has appeared in the examination. The OMR Answer Sheet-2011 has been brought on record by the petitioner as Annexure '2'. It is also contended that pursuant to the judgment of this Court in Writ Petition No. 71563 of 2011, decided on 16th December, 2011, the petitioner has also filed his objection before the respondent No. 2, but nothing has been communicated to him.
Read more...

UPTET Merrut : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from Today

आज मिलेंगे टीईटी के प्रमाण पत्र
(UPTET Merrut : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from Today)

मेरठ। टीईटी के प्रमाण-पत्रों का वितरण मंगलवार से जीआईसी मेरठ में शुरू होगा। प्रमाण पत्र 24 से 30 जनवरी तक मिलेंगे। समय सुबह दस बजे से तीन बजे का रखा गया है। पहले प्राथमिक स्तर वाले प्रमाण पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र लेने के लिए फोटो के साथ टीईटी परीक्षा 2011 का प्रवेश पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण पत्र के वितरण के लिए कालेज में 14 काउंटर बनाए गए हैं।
News : Amar Ujala (24.1.12)
Read more...

UPTET Moradabad : Disturbance in GIC over TET Marksheet/Certificate

टीईटी मार्क्सशीट को लेकर जीआईसी में हंगामा

(UPTET Moradabad : Disturbance in GIC over TET Marksheet/Certificate)

मुरादाबाद। शिक्षक योग्यता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मार्क्सशीटों का वितरण किया जा रहा है। महानगर में सोमवार से कई सेंटरों पर इनका वितरण किया जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को मार्क्सशीट मिलने में देरी होने पर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ये वे लोग थे जिन्हें सोमवार को अंक तालिका नहीं मिल पाई थी। साथ ही जिन्होंने दूसरी भाषा में उर्दू का विकल्प भरा था उनकी मार्क्सशीट नहीं आई थी। राजकीय इंटर कालेज में टीईटी मार्क्सशीट का वितरण चल रहा है। इन्हें जिले वार वितरित कराया जा रहा है। सोमवार को अमरोहा के अभ्यर्थियों को मार्क्सशीट दी गई थीं। बड़ी संख्या में लोगों को अंक तालिका नहीं मिल पाने के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। मंगलवार को वे लोग फिर से आए थे। लेकिन उनका क्रम नहीं होने के कारण मना कर दिया गया। इस पर उन्हाेंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Read more...

Tuesday, January 24, 2012

TET versus Acadmic Marks for Selection of Teacher

TET versus Acadmic Marks for Selection of Teacher

Hi Friends,

See NCTE Notification for TET Marks is Selection Process :
(9). A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy;
(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment.
Source Link : http://education.nic.in/Elementary/RTE-TET.pdf
----------------------------
NCTE Clearl specified weightage of TET Marks in selection of teachers for RTE.

Earlier I see many comments in favour of Acadmic marks (I am not against acadmic OR TET), But I have not seen in Highcourt verdict favouring acadmic marks, not in the rules of UP Edu. Niyamavali which was changed before UPTET, not in NCTE notification.

However common exam ( If, multiple stage then it is more fair to select right candidates) is a good process to provide fair opportunity to all.
If Acadmic marks includes then it should be properly scaled ( it is very very tough to make scaling for each university, board therfore COMMON Exam is good approach) and weightage should be lower to eliminate anything biased against candidates.

Qualifying marks
Read more...

Right of Children to Free And Compulsory Education Act , 2009

Right of Children to Free And Compulsory Education Act , 2009


See Various Acts related to TET exam, Educational Qualification  (Some states already gets some relaxation
to appoint teacher to implement RTE Act, e.g. Assam , Chattisgarh, Manipur, West Bengal, Bihar )


  Notification for the UT of Andaman & Nicobar Island defining the Disadvantaged group and weaker section under Section 2(d) and 2(e) of RTE Act.
  Notification for appointment of a teacher in the state of assam and chhattishgarh U/s 23(2) of the RTE-2009
  Grant of Relaxation to the State Government of Manipur in respect of the Min. Qualifications required for appointment as teacher under RTE-2009
  Regarding granting relaxation to the state govt. of West Bengal and Bihar Dated 10-06-2011.
  The Right of Children to Free And Compulsory Education Act, 2009.
  Article 21A of the Constitution - Constitution (Eighty - Sixth Amendment) Act , 2002.
 
 
 
The Right of Children to Free and Compulsory Education Rules , 2010.
Guidelines under Section 35(1) of the RTE Act regarding implementation of Section 25( 1 )
Corrigendum in respect of section 19(1) of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act , 2009
Notification of Constitution of National Advisory Council ( NAC ) u/s 33(1) of the RTE Act.
Development of framework of national curriculum u/s 7 of the RTE Act.
Guidelines u/s 35(1) regarding deployment of teachers for elections u/s 27 of the RTE Act.
Notification of NCTE laying down the minimum qualification for a person to be eligible for appointment as a School teacher u/s 23 (1) of the RTE Act.
Minutes of the Meeting on the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 held on 14th August, 2010
Guidelines for Relaxation U/s 23 (2) of the RTE Act, 2009. 
Guidelines Regarding applicability of RTE Act on Minority Institutions. 
Guidelines Regarding Procedure  for School Admission Under RTE Act,
Guidelines for conducting Teacher Eligibility Test (TET) under RTE Act.,


Read more...

Some Candidates demanded to Cancel UPPSC -Public Service Commission Exam

एक बार फिर आयोग के मॉडरेशन पर उठे सवाल

( Some Candidates demanded to Cancel  UPPSC -Public Service Commission Exam)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एक बार फिर से सवालों के घेरे में आई है। 21 जनवरी को लोवर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा में आयोग की गलती से छात्रों का विश्वास कम हुआ है। भूगोल के प्रश्नपत्र में विश्व मानचित्र से जुड़ा प्रश्न पूछे जाने पर भी परीक्षार्थियों को मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे पहले भी आयोग ने कई परीक्षाओं में लापरवाही सामने आई है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि प्रश्नपत्र के मॉडरेशन के दौरान हुई लापरवाही के कारण यह समस्या खड़ी हुई है।
लोक सेवा आयोग की ओर से पूर्व में हुई परीक्षाओं में प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों ने आरोप लगाया था। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि अब भूगोल के प्रश्नपत्र में मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया जाना आयोग की परीक्षा के प्रति उदासीनता प्रकट करता है। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में इससे पहले भी गलत मॉडरेशन के कारण प्रारंभिक परीक्षा में भी ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनका कोई उत्तर ही नहीं था। ऐसे में छात्रों की ओर से आपत्ति दाखिल करने के बाद इन प्रश्नों के उत्तर बदले गए।
Read more...

UPTET : Consumer forum imposes 25000 rupees fine on Postal deparment due to delay in Speedpost

अब देर से नहीं पहुंचेगी स्पीड पोस्ट

(UPTET : Consumer forum imposes 25000 rupees fine on Postal deparment due to delay in Speedpost)

सीतापुर, अड़तालिस घंटे में पहुंचने वाली स्पीड पोस्ट सेवा एक सप्ताह में पहुंच रही थी। जिसके कारण प्रतियोगी फार्म समय से न पहुंच पाने से कई प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह जाते थे। स्पीड पोस्ट में देरी के कारण एक प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह गया था। प्रतियोगी ने उपभोक्ता फोरम में याचिका दाखिल करके हर्जाने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि स्पीड पोस्ट सेवा लखीमपुर में खुल जाने से अड़तालिस घंटे के अंदर ही स्पीड पोस्ट पहुंच जाएगी।
Read more...

UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb

टीईटी अंकपत्र का वितरण 21 फरवरी से

(UPTET Varanasi : TET Marksheet/Certficate distribution from 21st Feb )

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से 21 फरवरी से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं फोटो पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने दी।
News : http://www.amarujala.com/city/Varanasi/Varanasi-51548-140.html

News is surprising, One month late TET Certificate distribution, while other DIETs are distributing TET Marksheets
Read more...

UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER

शिक्षक बनने का अरमान बह रहा आंसुओं में

(UPTET : Tears rolling down to fulfills dream to become PRIMARY TEACHER )

सोनभद्र : ..'इस सावन में शरारत भी सरेआम हुई, इनके घर को छोड़कर सारे शहर में बरसात हुई' वैसे देशज कहावत भी है। 'छोड़अ सिआर भाई आशा, यह लटकत है बरह मासा' हम बात कर रहे हैं उन बीएड बेरोजगारों के हालत की जिन्हें सपना दिखाया गया लेकिन बीच में ही अचानक आईने की तरह टूट भी गया। इनके शिक्षक बनने का अरमान अब आंसुओं में ढल रहा है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में न जाने कैसी सरकार आए और न जाने कैसा निर्णय ले। फिलहाल सोनांचल के तकरीबन 10 हजार प्रशिक्षित स्नातक कभी नर्सरी स्कूलों में पांच सौ रुपए पर तो कभी किसी वित्तविहीन विद्यालयों में प्रबंधक के हाथ की कठपुतली बनते आ रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आया तो प्रदेश सरकार ने 72 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए हरी झंडी दिखा दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दबाव में टीईटी अर्थात 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' आयोजित की गई। जनपद के ढाई हजार प्रशिक्षित स्नातक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल इनमें 40 प्रतिशत टीईटी उत्तीर्ण हो गए। एक सौ से लेकर 135 तक अंक लाने वाले तकरीबन एक हजार अभ्यर्थी हैं। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का सपना ज्यादा दूर नहीं लग रहा था। 25 दिसंबर 2011 तक सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त हो जाना था। लेकिन बेरोजगारों के सपने टूट गए हैं। समस्या की शुरूआत आंसर सीट के प्रकाशित होते ही हो गई थी। उत्तरों को लेकर सवाल उठाए गए। कोर्ट कचहरी तक मामला गया। नियुक्ति की प्रक्रिया थम गई। प्रक्रिया के रथ का पहिया ऐसे कानूनी लकड़पेंच के कीचड़ में फंसा है कि निकाले से निकल ही नहीं रहा है। अब समस्या यह है कि जिस निष्पक्षता के कारण आम मेधावी नौकरी पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे अब निराश हैं। अब यदि मेरिट पर नियुक्ति हुई तो नकल के लिए बदनाम जनपदों एवं अधिक नंबर देने वाले एक विश्व विद्यालय के वहीं अभ्यर्थी फिर नौकरी पा जाएंगे जो अब तक अपने मेरिट के आधार पर पाते आये हैं। टूटे सपने को संजोने की कोशिश में लगे युवा इस बार चुनाव में ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में ईवीएम की बटन दबाएंगे जो इस बात का आश्वासन देगा कि शिक्षकों की नियुक्ति पारदर्शिता के आधार पर ही होगी
Read more...

UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet

पहले दिन 660 अभ्यर्थियों ने लिया टीईटी का प्रमाणपत्र

(UPTET : Bareli - First Day 660 Candidates taken their TET Certificate/Marksheet)

बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रमाणपत्र लेने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। बरेली मंडल में प्रमाणपत्र बांटने के लिए जीआईसी को एक मात्र सेंटर बनाया गया है जिससे बरेली के अलावा पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों को यहां आना पड़ रहा है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार से प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए। जीआईसी के प्रिंसिपल सहित आठ शिक्षक प्रमाणपत्र बांटने के लिए लगाए गए। देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। उप प्रधानाचार्य जेडए खान ने बताया कि सिर्फ अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाने पर प्रमाणपत्र दिये जा रहे हैं। पहले दिन 660 प्रमाणपत्र बांटे गए जब कि मंडल के लगभग 24 हजार अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाना है।
News : Amar Ujala ( 24.1.12)
Read more...

UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore

प्रमाण-पत्र वितरण में अव्यवस्था पर हंगामा

(UPTET :Aligarh - TET Certificate/Marksheet Distribution disorganized and creates furore)

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए बुलाए गए आवेदकों ने सोमवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर शांति पूर्ण तरीके से प्रमाण पत्रों का वितरण कराया।
प्रमाणपत्र वितरण के लिए नौ काउंटर बनाए गए थे। इनमें से काउंटर नंबर एक व दो प्रधानाचार्य के कार्यालय के पीछे बनाया गया था। दोपहर करीब दो बजे करीब काउंटर नंबर दो पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि काउंटर नंबर दो पर काम धीरे हो रहा है। यहां स्टाफ अधिक लगाया जाना चाहिए। हंगामा हुआ तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुला लिया और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद प्रमाण पत्र शांतिपूर्वक वितरित हो सके।
News : Jagran ( 24.1.12)
Read more...

UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates

लौट आये सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र

(UPTET : Kanpur- Hundreds of PRT Applications returned back to TET Candidates  )

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: इसे डाक विभाग की कछुआ चाल कहें कि या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही कि यहां से पंजीकृत डाक से प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए भेजे सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र पांच से सात दिनों में भी एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा नहीं कर पाये। आवेदन पत्रों के लौटने से अभ्यर्थी सकते में हैं। उनके हाथों से नौकरी का मौका छिन रहा है।
टीईटी क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को कितने ही जिलों में आवेदन करने की छूट मिली तो एक-एक अभ्यर्थी ने कई कई जिलों में आवेदन भेजे। आवेदनपत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी थी परंतु यहां से 31 दिसंबर व 3 जनवरी के बीच भेजे आवेदनपत्र भी डायट से लौट आये। कुछ अभ्यर्थियों के तो वे आवेदनपत्र लौट आये हैं जिनमें बैंकड्राफ्ट की मूल कापी लगी है। वे आशंकाग्रस्त हैं कि कहीं उनके शेष आवेदनपत्र भी न लौट आयें?
अभ्यर्थी पंकज दीक्षित परेशान हैं कि उन्होंने 31 दिसंबर को जो आवेदनपत्र पत्र आजमगढ़ (पंजीकृत डाक संख्या - ईयू.473024471आईइन) भेजा था, शनिवार को लौट कर आ गया। बृजेश प्रजापति ने बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, आगरा डायट को 3 जनवरी को आवेदनपत्र भेजे थे सभी लौट आये। शैलेश बाजपेई के 3 जनवरी को मुरादाबाद व एटा 4 जनवरी को भेजे कांशीराम नगर व बिजनौर भेजे आवेदनपत्र लौट आये। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों के कई जिलों से आवेदनपत्र लौटे हैं। आवेदन पत्रों का लौटना जारी है। तमाम छात्रों ने डाकखाने की रसीद दिखाते हुए आरोप लगाया कि डाक विभाग की लापरवाही से आवेदनपत्र समय से नहीं पहुंच पाये। उन्हें आवेदनपत्र जमा करने का दोबारा अवसर दिया जाये।
-----------------------
आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया
पंजीकृत डाक अथवा यूपीसी से भेजे आवेदनपत्रों की अंतिम तिथि की सूचना संबंधित विभाग डाकखाने को देता है और संबंधित विभाग उस तिथि को देर शाम तक आये आवेदनपत्र स्वीकार करना है। अंतिम आवेदनपत्र को स्वीकार करने के बाद संबंधित विभाग डाकखाने से लिखित लेता है कि आज की तिथि में उनके पास कोई आवेदनपत्र नहीं है। देरी से पहुंचे आवेदन डाकखाने से ही वापस हो जाते है। कानपुर डायट ने यही प्रक्रिया अपनाई थी।
--------------------------
Read more...

Monday, January 23, 2012

Charm for Government Job is Decreasing

सरकारी नौकरियों से हो रहा मोहभंग
(Charm for Government Job is Decreasing)
News of Amar Ujala -
रेलवे ः आखिरी कदम पर आधे से ज्यादा हटे पीछे
रेलवे के विभिन्न पदों की हुई मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम -
इलाहाबाद। युवाओं में रेलवे में नौकरी के प्रति मोहभंग हो रहा है, तभी तो रविवार को विभिन्न पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गायब रहे। 81 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में मात्र 325 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद सीधे नियुक्ति पत्र मिलना है
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की ओर से आयोजित ट्रैफिक अपरेंटिस, कामर्शियल अपरेंटिस, सीनियर क्लर्क एवं जूनियर एकाउंट क्लर्क के कुल 81 पदों के लिए 800 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। एमवी कॉन्वेंट स्कूल में सुबह 11 बजे से 12.30 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के लिए रेलवे ने खास तैयारी की। हालांकि परीक्षार्थियों की कम उपस्थिति से रेलवे अफसरों भी हैरानी रही। इसके पहले इन पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2011 मेें हुई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाने से रेलवे अफसरों ने भी राहत की सांस ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद के चेयरमैन एस माथुर के मुताबिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का पहले सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद नियुक्ति पत्र भेजने की कार्रवाई होगी।
70 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी एसएससी की परीक्षा -
Read more...

UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur


बिना नाम के ही पहुंचा टीईटी का अंकपत्र

(UPTET News : Distribution of TET Marksheet/Certificates for Varanasi, Jaunpur, Chandoli , Gajipur )

अंकित है सिर्फ अनुक्रमांक, अगले सप्ताह से अभ्यर्थियों को मिलने की उम्मीद
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद अंकपत्र भी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर पहुंच गए हैं। पहली खेप में 54 हजार अभ्यर्थियों के अंकपत्र बोर्ड ने भेजे हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जो अंकपत्र आए हैं वह बिना नाम के ही भेजे गए हैं। अंकपत्र पर सिर्फ उनके अनुक्रमांक ही अंकित हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अंकपत्र देना आसान नहीं होगा। दिक्कत यह होगी कि एक ही अनुक्रमांक जिन दो अभ्यर्थियों को आवंटित हो गया था, उनकी पहचान करनी मुश्किल होगी।
इसमें बनारस के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के भी अभ्यर्थी शामिल हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से अंकपत्रों का वितरण किया जा सकता है।
Read more...

UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based


मेरिट के आधार पर हो टीईटी की नियुक्ति

(UPTET : PRT Selection should be TET Merit Based)

आलीपुरखेड़ा (मैनपुरी): कस्बा मे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां एक साथ मेरिट बनाकर कराये जाने की मांग की गयी है।
क्षेत्र के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर मेरिट के अनुसार नियुक्ति कराने का फैसला लिया है। जबकि क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने प्रदेश स्तर पर मेरिट लागू कर नियुक्तियां कराये जाने की मांग की है। ग्राम शिवपालपुर निवासी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अजंट सिंह राजपूत ने बताया कि यदि जनपद स्तर पर मेरिट लागू करके नियुक्तियां की गई तो यह चयन प्रक्रिया लॉटरी पद्धति पर आधारित होगी क्योंकि जनपद स्तर पर किसी चयन प्रक्रिया में किसी जनपद में 90, 92 अंक लाने वाला अभ्यर्थी चयनित हो सकता वहीं दूसरे अन्य जनपदों में 102, 105 अंक लाने वाला चयन से वंचित रह सकता है। वहीं दूसरे अभ्यर्थी उमेश चन्द्र सैनी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में चयन प्रक्रिया के उपरांत उच्च प्राथमिक की चयन प्रक्रिया शुरू होने पर अनेक अभ्यर्थी जो प्राथमिक में चयनित हो चुक है। वह पुन: उच्च प्राथमिक हो जायेंगे। जिससे अन्य नये अभ्यर्थी को चयन से वंचित रहना पड़ेगा। साथ ही प्राथमिक के पुन: पद रिक्त हो जायेंगे।
Read more...

UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan

चयन मेरिट के आधार पर, नहीं तो आंदोलन

(UPTET : PRT Selection should be based on TET Merit, Otherwise Agitation/ Andolan)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापकों का चयन टीईटी की मेरिट के ही आधार पर ही किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने चयन का आधार टीईटी की मेरिट को न बनाए जाने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इन्हीं बिंदुओं पर विचार-विमर्श के लिए अभ्यर्थियों ने अगली बैठक 30 जनवरी को रखी है।
Read more...

UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan


26 के बाद मिलेगा टीईटी का अंकपत्र
 
UPTET : Lucknow - TET Marksheet / Certificate distribution shall be after 26th Jan
 
लखनऊ, 21 जनवरी (संवाद सूत्र): टीईटी की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का वितरण 26 जनवरी के बाद किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जुबिली इंटर कॉलेज में इसके लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। अनुक्रमांक और नाम के आधार पर तैयार लिस्ट जुबिली कॉलेज में चस्पा की जाएगी। अंकपत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्राइमरी के तीस हजार और जूनियर वर्ग के 28 हजार सफल अभ्यर्थियों के अंकपत्र वितरित होने हैं।
शनिवार को उच्च अधिकारियों ने जुबिली इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपत्रों के वितरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
News : Jagran (22.1.12)
Read more...

UPTET : BTC now only Training Course, due to TET exam

टीईटी की टेंशन में बीटीसी की बेबसी
(UPTET : BTC now only Training Course, due to TET exam)

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले 60 हजार से अधिक आवेदक तो टीईटी की टेंशन से तो जूझ ही रहे हैं। साथ ही इन्हीं आवेदकों में सैकड़ों युवा ऐसे भी हैं, जो बीटीसी की बेबसी में फंसे हैं। बीटीसी 2011 के तहत डायट की सीटों के लिए तो बीटीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसी तरह काउंसिलिंग पूरी करा भी ली गई, लेकिन निजी कालेजों की सीटों पर बीटीसी के बारे में अब तक स्थिति स्पष्ट न होने से आवेदक परेशान हैं।
बीटीसी 2011 के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पटनी को अलग-अलग वर्गों से कुल 12 हजार से अधिक आवेदन तो जरूर आए, लेकिन डायट स्तर की 200 सीटों पर ही काउंसिलिंग में आने वालों की हालत ऐसी रही कि इनमें से 187 चयनितों का प्रवेश हो पाया। इसकी 13 सीटें खाली रह गईं। सूत्रों की मानें तो ज्यादातर आवेदक निजी कॉलेजों की सीटों से काउंसिलिंग कराने की कोशिश में थे, लेकिन इन कालेजों में सीटों के लिए नवीन मान्यता और फीस संबंधी तकनीकी दिक्कतों के कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई।
निजी कालेजों से बीटीसी की उम्मीद लगाए कुछ आवेदकों मनीष कुमार, दीपक और अतुल का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्मूले ने तो पहले ही बीटीसी का क्रेज कम कर दिया है, क्योंकि बीटीसी अब एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम रह गया है। इसके बावजूद जो कोर्स के रूप में इसे करना भी चाहते हैं, उनकी प्रक्रिया अधर में लटकी पड़ी है।

 डायट की 200 सीटों के अलावा लगभग 150 सीटों के लिए बीटीसी आवेदकों की काउंसिलिंग की जानी है। इस हालात में डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना था कि अभी तो टीईटी की टेंशन ही दूर नहीं हो पाई है। बीटीसी के मामले में अभी और इंतजार करना होगा
Read more...

UPTET : Good News to All TET Pass Candidates, 80000 new vacancies shall be filled under RTE Act in UP

नए सत्र में विशेष भर्ती से जुडे़ंगे 80 हजार पद

(UPTET : Good News  to All TET Pass Candidates, 80000 new vacancies shall be filled under RTE Act in UP)

इलाहाबाद। सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया पर ब्रेक से निराश, परेशान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! नए सत्र में शिक्षकों की विशेष भर्ती प्रक्रिया से 80 हजार और पद जुड़ जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के सर्व शिक्षा अभियान की पहल के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसकी संस्तुति कर दी है तय किया गया है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से प्रस्ताव एनसीटीई को भेजा जाएगा। नई चयन प्रक्रिया को विशेष भर्ती अभियान के तौर पर ही प्रस्तुत किया जाएगा लेकिन ये पद पहले से घोषित पदों से अलग होंगे। यह भी साफ है कि चयन का आधार टीईटी को ही बनाया जाएगा। प्रारूप बनाने वाले अधिकारियों का कहना है कि टीईटी के बाद बीएड या बीटीसी कोई मुद्दा नहीं रहा। एनसीटीई को सभी अधिनियमों की जानकारी देकर यही समझाया जाएगा ताकि चयन में आगे कोई विवाद न खड़ा हो। अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में चल रही चयन प्रक्रिया भी एनसीटीई की समय सीमा के दायरे से मुक्त होगी। प्रस्ताव में यदि कोई बड़ा बदलाव न किया गया तो यह भी तय है कि नए पदों पर चयन टीईटी मेरिट से नहीं होगा। टीईटी को केवल आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। चयन के लिए या तो परीक्षा होगी या फिर पूर्व की डिग्रियों को आधार बनाया जाएगा।
प्रारूप तैयार करने वाली कमेटी के सदस्य, सर्व शिक्षा अभियान के सह समन्वयक और उप शिक्षा निदेशक नवनीत भदौरिया ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर प्रारूप तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया रोक दी गई है लेकिन नए सत्र में इन पदों पर चयन लगभग तय है।
News : Amar Ujala (23.1.12)
Read more...

Sunday, January 22, 2012

UPTET : Postal Department snatches Jobs from Many TET Unemployed Candidates

डाक विभाग ने छीना बेरोजगारों से मौका

(UPTET : Postal Department snatches Jobs from Many TET Unemployed Candidates)

फीरोजाबाद, निज प्रतिनिधि : इससे तो अच्छा है एक दिन की छुंट्टी ले लेते तथा मैनपुरी जाकर फार्म वहां के डाकघर में डाल आते। अब तो नौकरी का मौका भी हाथ से गया। कुछ यही अलफाज निकल रहे हैं फीरोजाबाद के तमाम युवाओं के मुख से। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट पांच दिन में मैनपुरी एवं इटावा भी नहीं पहुंच सकी है। एक के बाद में दूसरा फार्म वापस लौट रहा है।
डाक विभाग के प्रति टीईटी आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक के बाद दूसरे आवेदक पर फार्मो के बंडल पहुंच रहे हैं। वहीं चौंकाने वाली बात यह है प्रदेश में 5 दिनों में डाक विभाग रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट डिलीवरी नहीं कर पाया है। ऐसे में आवेदकों ने कोर्ट में जाने की तैयारी की है। अगर आवेदकों ने कोर्ट में अपील की तो डाक विभाग के लिए भी दुश्वारियां खड़ी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब रहे, जब प्रदेश में सिटीजन चार्टर लागू है। उस दौर में डाक विभाग धन लेकर भी सेवा समय सीमा में नहीं दे रहा है। डाक विभाग आज भी पुराने ढर्रे पर नतीजा सामने है। प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाते हुए जैसे-तैसे परिवार चलाने वाले शिक्षकों ने सैकड़ों रुपए खर्च कर टीईटी के फार्म भरे, लेकिन यह फार्म वापस लौट आए हैं। डाक विभाग की इस गलती ने नौकरी का मौका भी इन आवेदकों से छीन लिया है। अब आवेदक इधर-उधर दौड़ रहे हैं। किशन नगर निवासी विवेक उपाध्याय को ही देखें। विवेक ने भारतीय डाक सेवा की स्पीड पोस्ट सेवा से पांच जनवरी को 15 फार्म अलग- अलग जिलों में भेजे थे। विवेक उपाध्याय के पास अब तक 15 फार्म वापस लौट आए हैं। विवेक का कहना है कि नौकरी का मौका मिला। डाक विभाग ने मौके को छीन लिया। कुछ ऐसा ही हाल मुंशी महाराज इंटर कालेज के शिक्षक उपेंद्र कुमार उपाध्याय का है। इन्होने भी 5 जनवरी को स्पीड पोस्ट से 13 जिलों में आवेदन किए थे। अब तक उपेंद्र के नौ फार्म वापस आ गए हैं। चौंकाने वाली बात है फीरोजाबाद के पड़ोसी जिले इटावा एवं मैनपुरी तक के फार्म भी वापस आए हैं।
सूचना अधिकार में भी नहीं देते जवाब
Read more...

UPTET : Blog Editorial - Selection of Primary Teacher (PRT) in UP through TET (Teacher Eligibility Exam) in various DIETs

UPTET : Blog Editorial
About - Selection of Primary Teacher (PRT) in UP through TET (Teacher Eligibility Exam) in various DIETs

ब्लॉग सम्पादकीय ,
पाठकों आप सभी लोगों ने काफी सारे कमेन्ट के माध्यम से अपने सुझाव , समस्याएँ रखी, साथ ही इस ब्लॉग में नित नयी न्यूज़ / सूचनाओं का संकलन होता रहा |
अभी काफी सारे शिक्षक उम्मीदवारों में एक घबराहट / अनिश्चितता का माहोल है की हाईकोर्ट का क्या निर्णय आएगा |
हाईकोर्ट एक फरवरी को निर्णय देगा वो एकेडमिक वर्सस टीईटी नहीं है, वो विज्ञापन के निकालने के अधिकार को लेकर है (क्या बोर्ड विज्ञापन जारी करेगा या जिले का डायट)
टीईटी  परीक्षा के बारे में हाईकोर्ट  का क्या कहना है -
So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined
कोई भी परीक्षा 100 प्रतिशत शुद्धता से परिपूर्ण नहीं कही जा सकती ( शून्य व् एब्स्लुट 100 की परिभाषा करना अत्यंत जटिल है ) किसी एक्साम में किसी छात्र को 2 मिनट एक्स्ट्रा मिल जाते हैं और किसी को 2 मिनट कम |
बहुत सारी परीक्षाओं में विसंगतियां होती हैं इसका ये अर्थ नहीं होना चाहिए की समूर्ण प्रक्रिया को ही समाप्त कर दें ( अगर किसी की गर्दन में दर्द हो रहा हो तो उसका इलाज करने की जगह
उसका गला काटना क्या सही है )
अगर कहीं कोई खामियां है, कुछ  गलत किया है तो उसको सुधारना चाहिए |
इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने परिश्रम, समय , परीक्षा शुल्क आदि दिया है और सरकार का भी इस प्रक्रिया में समय , धन व्यय हुआ है |
साथ ही सरकार की जिम्मदारी भी है   जल्द से जल्द से शिक्षा के अधिकार को लागु करे व् लाखों लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके |
आदर्श परीक्षा वह है जो एक समानता का अवसर दे सके, काफी समय से ख़बरें रही के यु पी  में नोकरी आदि के अवसरों (यदि मेरिट एकेडमिक  मार्क्स के आधार पर बनाई जाती है)   में यु पी बोर्ड पिछड  रहा  है
Read more...

UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET

सीटे दो सौ, फार्म साढ़े अड़तीस हजार

(UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET)

गजरौला (ज्योतिबाफुलेनगर)। विशिष्ट बीटीसी के तहत जिले को मिली दो सौ सीटें दावेदारों की भीड़ के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहीं हैं। डायट को निर्धारित तिथि तक साढ़े अड़तीस हजार फार्म प्राप्त हुए हैं। इनकी एंट्री व फीडिंग का काम चल रहा है।
नए शासनादेश के बाद नौ जनवरी तक विशिष्ट बीटीसी के आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जमा हुए। डायट बुढ़नपुर में भी इसी तिथि तक आवेदन लिए गए। हालांकि इस नियुक्ति प्रक्रिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा रखी है, मगर भविष्य को देखते हुए विभागीय तैयारिया चल रही हैं जिससे न्यायालय के निर्णय के बाद परेशानी न पैदा हो।
डायट में दो सौ सीटों के सापेक्ष 38 हजार 4 सौ 16 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें करीब तीस हजार आवेदनों की एंट्री का काम पूरा हो गया है। विभाग ने हजारों आवेदनों को देखते हुए एक एजेंसी को इसका ठेका दिया है। उसने करीब बीस हजार आवेदन फीड कर दिए हैं।
प्राचार्य डायट डा. प्रवेश यादव का कहना है कि न्यायालय की रोक लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगा
News : Jagran (21.1.12)
Read more...

UPTET / BTC News : CBCID search University to investigate the matter of forged marksheet for Selection in BTC

विवि में छापा मारेगी सीबीसीआइडी टीम!

(UPTET / BTC News : CBCID search University to investigate the matter of forged marksheet for Selection in BTC)

आगरा, जागरण संवाददाता: फर्जी मार्कशीट के खुलते मामलों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि में हलचल मचा दी है। घबराहट इस हद तक है कि मेरठ से जांच को आए सीबीसीआइडी के अधिकारी को भी छात्र-छात्राओं की तरह टहला दिया गया। विवि के इस रुख पर सख्त सीबीसीआइडी की टीम कभी भी विवि में छापा मार सकती है।
पंचशील नगर गाजियाबाद में ऐसे 49 मामले दर्ज हैं, जिसमें अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट के जरिए बीटीसी में नौकरी हथिया ली। फर्जीवाड़ा खुलता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला निर्भय सिंह पुत्र रामलाल का पकड़ा गया है। निर्भय ने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट नहीं किया। अंबेडकर विवि ने उसे सीधे बीए फाइनल की मार्कशीट दे दी। विवि में परीक्षा विभाग के चार्ट में बकायदा नंबर चढ़े हुए हैं। बीए फाइनल की प्राइवेट परीक्षा आरबीएस कॉलेज से बताई गई है। जब शनिवार को जांच अधिकारी कॉलेज पहुंचे तो यहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
Read more...

UPTET : Primary Teacher Recruitment CONFUSION continues

शिक्षक भर्ती पर संशय के बादल!

(UPTET : Primary Teacher Recruitment CONFUSION continues)

Another chance can be possible for TET Candidates, whom PRT Application reaches late to DIET

See News :-
बड़ौत (बागपत)। प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती को लेकर असमंजस बरकरार है। हाईकोर्ट ने जहां इसके विज्ञापन को अवैध ठहराते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम की शुचिता भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल, सभी की नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक फरवरी को होने वाली सुनवाई पर हैं, जो शिक्षकों की भर्ती का भविष्य तय करेगी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की छंटनी, डाटा फीडिंग और मेरिट सूची बनाने का कार्य सभी डायटों पर द्रुत गति से जारी है। आवेदनों की अंतिम तिथि नौ जनवरी तक बड़ौत डायट पर कुल 29,852 फार्म पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में फार्मो का समायोजन अतिरिक्त स्टाफ की मदद से किया जा रहा है। कमोबेस यही स्थिति अन्य जनपदों की भी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक के मौखिक निर्देश हैं कि आवेदनों से संबंधित सभी औपचारिकताएं अगले आदेशों तक पूर्ण करनी सुनिश्चित की जाएं।
अभ्यर्थियों और शिक्षा विभाग के लिए जी का जंजाल बनी इस भर्ती के परवान चढ़ने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। एक ओर जहां विभिन्न आपत्तियों के बीच टीईटी का परीक्षा परिणाम आठ बार संशोधित हो चुका है, वहीं टीईटी में उच्च अंक दिलाने के नाम पर प्रकाश में आई शिक्षा मफियाओं की संलिप्तता पूरी परीक्षा की शुचिता को कठघरे में खड़ा कर रही है। लोगों का मानना है कि अगर प्रक्रिया में अब तक उजागर हुई अनियमितताओं को कोर्ट संज्ञान में लेता है तो इसे निरस्त भी किया जा सकता है।
आवेदन के लिए मिल सकता है एक ओर मौका
Read more...