/* remove this */

Wednesday, July 17, 2013

TNTET : Disabled candidate’s plea for relaxation in qualifying marks rejected


TNTET : Disabled candidate’s plea for relaxation in qualifying marks rejected

HC refuses to lower pass mark for disabled TET candidates
Tamilnadu TET |Teachers Eligibility Test|Compulsory Education Act | RIght To Education Act


Physically Challenged Candidate got 83 marks in TET but passing marks set to 90. High court refuses to lower the pass mark.



The Madras High Court today made it clear that physically challenged persons should get the minimum qualifying marks prescribed by government and only then will they be eligible for appointment to the post of secondary grade teacher.

Dismissing a writ petition filed by one K.Kumaravelu, who appeared in Tamil Nadu Teacher Eligibility Test conducted last year, Justice D



A physically challenged person could be considered for appointment as a teacher under the three per cent quota for the disabled only if he gets the minimum qualifying mark of 90 in the Teacher Eligibility Test (TET), the Madras High Court said on Monday.

Justice D.Haripanthaman passed the order on a writ petition by K.Kumaravelu of Thiruvenkadu in Nagapattinam district. The petitioner’s contention was that being a physically challenged person, he should be accommodated in the three per cent quota and appointed a Secondary Grade Teacher by giving necessary relaxation in the pass marks in TET. According to him, for a physically challenged person, the present requirement of 90 marks should be relaxed and fixed at a lower level. He had obtained 83 marks in the TET in 2012. The government had announced the appointment of 12,000 teachers. He made a representation to the State government on April 16 this year.

Mr.Kumaravelu prayed the court for a direction to the Chairman, Teacher Recruitment Board, to appoint him a Secondary Grade Teacher under the priority quota of physically challenged based on his representation.

Additional Government Pleader P.Sanjay Gandhi said no person could claim any relaxation in the matter of qualifying marks in TET. It was not a competitive examination. The TET could be compared to that of the Diploma in Teacher Education examination. One should get minimum marks of 90 for a pass in TET.

Mr. Justice Hariparanthaman said the qualifying mark was fixed to ensure quality. The reservation provided for physically challenged persons had not been taken away by prescribing the minimum qualifying marks.

He said the court had considered the issue in a batch of writ petitions earlier and had decided against the petitioners. In the light of that order, the present petition would stand dismissed.

Keywords: Teacher Eligibility Test, Disabled candidate, Madras High Court, physically challenged, Diploma in Teacher Education


News Source : timesofindia.indiatimes.com (16.7.13) / Press Trust of India - PTI News (15.7.13)
***************
Government Pleader P.Sanjay Gandhi said no person could claim any relaxation in the matter of qualifying marks in TET. It was not a competitive examination. The TET could be compared to that of the Diploma in Teacher Education examination. One should get minimum marks of 90 for a pass in TET.

Read more...

Manipur Teacher Eligibility Test (TET) 2013





Result of Manipur Teacher Eligibility Test (TET
Conducted by Board of Secondary Education, Manipur
Enter following details at - http://manresults.nic.in/tet/index.htm
Please enter your TET Roll Number
Roll No  
Paper




Result of  Teachers Eligibility Test (TET)  for Meetei Mayek
Conducted by Council of Higher Secondary Education,Manipurur
Please enter your TET Roll Number

http://manresults.nic.in/tetmm/index.htm



Read more...

Tuesday, July 16, 2013

UPTET : नियुक्ति के लिए शिक्षकों का हल्लाबोल


UPTET : नियुक्ति के लिए शिक्षकों का हल्लाबोल

कौशाम्बी : शासन के निर्देश के बाद भी जनपद के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती न किए जाने से नाराज शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में मंगलवार को प्रदर्शन किया और बीएसए को ज्ञापन सौंपकर तैनाती की मांग की। बीएसए ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सूबे की सरकार ने बीटीसी व टीईटी की परीक्षा पास 125 शिक्षकों की तैनाती का निर्देश कौशाम्बी बीएसए को दिया है। इसके बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। इससे नाराज शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर शासनादेश से अवगत कराया। साथ ही विद्यालयों में तैनाती की मांग की


Sabhaar : Jagran (16.7.13)

Read more...

UPPSC : किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी : शिवपाल


UPPSC : किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी : शिवपाल

इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग में आरक्षण के मुद्दे पर मचे बवाल के बीच इलाहाबाद आए काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर मामले पर सरकार की पूरी नजर है, उसका सही ढंग से निस्तारण किया जाएगा। हमारा प्रयास हर वर्ग के अभ्यर्थियों को संतुष्ट करना है, आगे उसी के अनुरूप काम किया जाएगा जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि सपा सरकार समाज के हर वर्ग व जाति के हित के लिए काम करती है, लोकसेवा आयोग के कुछ अभ्यर्थियों को जो समस्या है सरकार उसका हल निकालने का पूरा प्रयास करेगी

News Sabhaar : Jagran (16.7.13)






Read more...

UPPSC : दूसरे दिन भी अटकी रहीं सांसें


UPPSC : दूसरे दिन भी अटकी रहीं सांसें


इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग की नई आरक्षण नीति के विरोध में सोमवार को हुए बवाल के दूसरे दिन भी शहरी दहशत में रहे। मंगलवार को सुबह घर से निकलने से पहले लोग परिचितों और दोस्तों से प्रदर्शन के बारे में जानकारी लेते रहे। कई स्कूलों में तो पहले ही अवकाश घोषित कर दिया गया था मगर जो विद्यालय खुले थे, वहां भी अभिभावकों ने बच्चों को नहीं भेजा। इसके चलते नगर के अधिकांश बड़े विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा।

पांच दिनों से चल रहे लोकसेवा आयोग के आरक्षण के विरोध ने सोमवार को उग्र रूप धारण कर लिया था। दोपहर तकरीबन बारह बजे से दो बजे तक उपद्रवी छात्रों ने सिविल लाइंस इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। दर्जनों चार पहिया वाहन, आधा दर्जन रोडवेज बसें, शॉपिंग मॉल व होटलों पर पथराव किया गया। आरक्षण विरोधियों के गुस्से का शिकार राहगीर भी हुए थे। जिसने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए थे। प्रदर्शनकारियों की भीड़ में फंसे स्कूली बच्चों को निकालने में अभिभावकों के पसीने छूट गए थे। दफ्तरों के लिए निकले लोग भी पथराव की जद में आए थे। ऐसे में दूसरे दिन लोग घर से निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। शहर में दिनभर फैली अराजकता की छाया फेसबुक और ट्वीटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी देखने को मिली। शहर के तमाम यूजर आरक्षण के विरोध में गए उग्र प्रदर्शन पर अपनी रायशुमारी करते नजर आए। दिनभर सब कुछ सामान्य रहने पर शहरियों ने शाम को राहत की सांस ली।

रिश्तेदारों और दोस्तों ने लिया हाल

शहर में सोमवार को हुए हंगामे की खबर समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के जरिए आसपास के जिलों तक पहुंची तो लोग अपने परिचितों की खैरियत जानने को बेकरार हो गए। सुबह से ही लोग फोन के जरिए अपनों का हाल लेते नजर आए। यह सिलसिला ढलने तक चलता रहा।


News Sabhaar : Jagran (16.7.13)
*****************
We wish that all matter will  handle peacefully and respect of law maintain among people after judgement.
Unemployed candidates of state will get proper treatment.

Read more...

UPPSC : इलाहाबाद में ढाई हजार अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर


UPPSC : इलाहाबाद में ढाई हजार अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर

लखनऊ : इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं में लोक सेवा आयोग की नई आरक्षण नीति के खिलाफ इलाहाबाद में सड़क पर उतरे प्रतियोगी छात्रों का आक्त्रोश थम ही नहीं रहा है। पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती के मूड में हैं। इसी क्त्रम में सिविल लाइंस थाने में ढाई हजार अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस वीडियो फुटेज व फोटो देख कर अब उपद्रवी छात्रों को नामजद करने की तैयारी में है। उधर, नई आरक्षण नीति के विरोध में पीसीएस-2011 की मुख्य परीक्षा में चयनित सामान्य वर्ग के छात्रों ने साक्षात्कार का बहिष्कार करने की घोषणा की है। प्रतियोगियों ने कहा यदि 22 को निर्णय सामान्य छात्रों के खिलाफ रहा तो न साक्षात्कार देंगे और न ही देने देंगे। 26 जुलाई से लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा में चयनित छात्रों का साक्षात्कार है।



गौरतलब है कि प्रतियोगी परीक्षा के हर चरण में आरक्षण लागू करने की लोक सेवा आयोग की नई नीति के खिलाफ भड़की चिंगारी कल आयोग चौराहे से बढ़ कर शहर के एक बड़े हिस्से में फैल गई। लोक सेवा आयोग चौराहे से जुलूस बना कर निकले प्रतियोगी छात्रों ने सिविल लाइंस में जमकर तोड़फोड़ की। सरकारी वाहनों, रोडवेज बसों के साथ निजी वाहनों को भी नहीं बख्शा गया। खास कर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा का झडा लगाए वाहनों को निशाना बनाया गया। सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास भी छात्रों ने तोड़फोड़ व आगजनी की। पुलिस ने छात्रों को नियंत्रित करने के लिए कई बार लाठिया भी फटकारीं। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शाम करीब 6.30 बजे लोक सेवा आयोग के सचिव के साथ छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की व अनशन समाप्त कर दिया। सचिव ने छात्रों को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।

लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2011 में आरक्षण के प्रावधानों में परिवर्तन कर दिया था। हाल ही में घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम इस नई नीति के अनुसार निकाले गए थे। इसमें आयोग ने पूर्व से चली आ रही साक्षात्कार में आरक्षण लागू करने की व्यवस्था को दरकिनार कर प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में भी मंडल कमीशन के प्रावधानों का लागू कर दिया। हाइकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए सुनवाई के लिए सोमवार 22 जुलाई की तिथि निर्धारित कर दी। हाईकोर्ट से तत्काल कोई राहत न मिलते देख छात्र उग्र हो गए


News Sabhaar : Jagran (16.7.13)




Read more...

UP Police SI Recruitment : संशोधित नियमावली से ही दारोगा पद की सीधी भर्ती


UP Police SI Recruitment : संशोधित नियमावली से ही दारोगा पद की सीधी भर्ती

यूपी में राज्य सरकार ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व पीएसी के प्लाटून कमांडर के पदों पर सीधी भर्ती की संयुक्त परीक्षा को संशोधित नियमावली के आधार पर ही कराए जाने का विचार किया है।

इसके लिए सर्वोच्च अदालत का सहारा लिया जाएगा। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने संशोधित नियमों से दारोगा की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर स्पष्ट रोक लगा दी है। अदालत ने राज्य सरकार से कहा था कि वह चाहे तो पुराने नियम पर भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है।

इसके बाद से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सरकार ने अदालत के रुख के बाद पहले यह मन बनाया था कि भर्ती को पुरानी पद्धति के जरिए ही करा जाए पर बाद में जब न्याय विभाग की राय ली गई तो इसमें तकनीकी पेंच सामने आए।

गहन विधिक परामर्श के बाद यह पाया गया कि अगर संशोधित नियमावली को दरािकनार कर पुरानी पद्धति से भर्ती की जाएग़ी तो फिर से कई गड़बड़ियां हो सकती हैं, लिहाजा संशोधित प्रक्रिया से ही भर्ती करना उचित होगा।

अब यह तय हुआ है कि राज्य सरकार उच्च अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख कर संशोधित नियमावली के आधार पर परीक्षा कराने का आग्रह करेगी और जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।

गौरतलब है कि संशोधित व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ की दूरी पुरुषों के लिए 35 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 20 मिनट में 2.4 किलोमीटर कर दी गई थी। जबकि पूर्व में यह दस किलोमीटर थी।

इसी दूरी को पूरा करने की कोशिश में कई अभ्यर्थियों को अपने प्राण गंवाने पड़े थे।




Read more...

UPPSC : प्रतियोगियों ने विभिन्न परीक्षा परिणाम पर उठाए सवाल


UPPSC : प्रतियोगियों ने विभिन्न परीक्षा परिणाम पर उठाए सवाल

आक्रोश के दरिया में बह गया ‘संस्कार’

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परंपरा रही है कि यदि किसी मामले में सीनियर छात्र जूनियर से न कर दे तो जूनियर मान जाया करते थे। सोमवार को आरक्षण की नई नीति के खिलाफ विद्यार्थियों में इस कदर गुस्सा था कि सीनियर छात्रों और छात्रनेताओं के लाख मना करने, समझाने व शांत कराने की कोशिश के बाद भी उग्र जूनियर नहीं माने और वाहनों को अपना निशाना बनाया। प्रदर्शन के दौरान सीनियर छात्र जूनियर को हिंसा न अपनाने और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की नसीहत देते रहे पर आक्रोश के आगे उग्र प्रतियोगी नहीं माने।

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाया कि जब से अध्यक्ष के रूप में अनिल यादव ने अध्यक्ष का पदभार संभाला है तबसे आयोग की परीक्षाओं में यादव उम्मीदवारों का चयन ज्यादा हो रहा है। प्रतियोगियों ने पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के पदों के हाल ही में घोषित परिणाम का उदाहरण देते हुए पर्चे बांटे। पर्चे में लिखा हुआ था कि जूनियर इंजीनियर के 48 पदों में सामान्य वर्ग के सिर्फ 11 छात्रों का चयन हुआ जबकि ओबीसी वर्ग में 29 अभ्यर्थियों में से 15 यादव हैं। इस परीक्षा में एससी वर्ग के चार व एसटी के चार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।1प्रवक्ता समाजशास्त्र के 11 पदों में से आठ पदों पर भी जाति विशेष के अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसी प्रकार कॉमर्स लेक्चरर के दोनों पद, होमसाइंस लेक्चरर में भी आठ पदों पर इसी जाति विशेष के छात्रों का चयन किया गया। बॉटनी लेक्चरर की 15 रिक्तियों में तीन पदों पर जाति विशेष के लोग चुने गए हैं। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि सभी परीक्षाओं में एक जाति विशेष के लोगों का चयन महज संयोग नहीं है। यह आयोग के अधिकारियों की सोची समझी साजिश है। 1गैर यादव ओबीसी प्रतियोगी भी आंदोलन में हुए शामिल1आरक्षण के विरोध में गैर यादव ओबीसी प्रतियोगी भी उतर आए हैं। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में गैर ओबीसी प्रतियोगी मौजूद रहे। प्रतियोगियों का कहना है था कि विगत कई परीक्षाओं में लोक सेवा आयोग के अधिकारी एक ओबीसी की एक जाति विशेष को नौकरी बांट रहे हैं। इससे ओबीसी कोटे के प्रतियोगियों का भी हक मारा जा रहा है। अन्य ओबीसी छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है





Read more...

UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज


UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज






इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013)की संपन्न हुई परीक्षा के दौरान जिन दर्जनभर प्रश्नों में गड़बड़ी हुई थी उनका निस्तारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा गठित शिक्षाविदें की टीम मंगलवार को पूरा करके अपनी रिपोर्ट देगी। परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रश्न और उनके उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न चिह्न लगाते हुए उसके लिए सभी अंक देने की मांग की थी। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने अभ्यर्थियों से आन लाइन गलत प्रश्नों व उनके उत्तर की मांग की थी। जो भी प्रश्न और उत्तर परीक्षा के दौरान गलत आये हुए थे उनका शिक्षाविदें की टीम ने लगभग निस्तारण कर लिया है




Read more...

Monday, July 15, 2013

UPPSC : इलाहाबाद में हिंसक हुआ आरक्षण विरोधी आंदोलन


UPPSC : इलाहाबाद में हिंसक हुआ आरक्षण विरोधी आंदोलन

लखनऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण नियमों में बदलाव को लेकर इलाहाबाद में शुरू आंदोलन सोमवार को हिंसक हो उठा। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर जुटे हजारों प्रतियोगियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक बसों में तोड़फोड़ की। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मार्च करते हुए मुख्य बाजार सिविल लाइंस को बंद करा दिया। इस दौरान प्रतियोगियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सपा के एक विधायक के घर पर पथराव भी किया। शहर के मुख्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आयोग की भी पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है

ज्ञातव्य है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा 2011 में आरक्षण नियमों को परिवर्तित करने से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हैं। इसके विरोध में पिछले एक सप्ताह से छात्र आंदोलनरत हैं। आज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन का एलान किया था। दस बजे से सैकड़ों छात्र जुलूस की शक्ल में आयोग पहुंच गए थे। यह संख्या हजारों में पहुंच गई। आयोग की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं होने पर छात्र जुलूस की शक्ल में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे की ओर बढ़े और रोडवेज बस स्टैंड के पास पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी।



News Sbahaar : Jagran (15.7.13)

Read more...

Shiksha Mitra News : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा


Shiksha Mitra News : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा


मैनपुरी (भोगांव): इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण इसी माह से दिए जाने से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों का स्थायी शिक्षक बनने का सपना भी सम्भवत: पूरा हो जायेगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने की श्रृंखला में पहले दो चरणों में स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से पहले चरण में 60 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग इसी वर्ष पूरी होने पर उन्हें जनवरी 2014 में स्थायी शिक्षक के रूप में समायोजित करने की सरकार की नीयत है। दूसरे चरण के 64 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2012 में शुरू करा दी गई थी। अब इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शेष रह गए 46 हजार शिक्षा मित्र भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण की लाइन में लगे हुए थे। उन्हें आशा थी कि प्रदेश सरकार देर सवेर उन्हें भी बीटीसी प्रशिक्षण दिलाकर स्थानीय शिक्षक बनाने की पहल करेगी। उनकी आशाओं के अनुरूप पूर्व में जारी शासनादेश के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को इसी माह से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 46 हजार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों की बीटीसी की ट्रेनिंग इसी माह के आखिरी सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगी। जिससे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का भी स्थायी शिक्षक बनने का स्वप्न पूरा होने की संभावनाओं के चलते उनके चेहरे खुशी से खिल उठे है


News Sabhaar : Jagran (15.7.13)

Read more...

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक



Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र जहां पढ़ा रहे, वहीं बनेंगे शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को उसी स्कूल में सहायक अध्यापक बनाएगा, जहां वे शिक्षण कार्य कर रहे हैं। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इसे शासन को भेजा जाएगा और इसके आधार पर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के साथ बच्चों को पढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक रखने की अनिवार्यता कर दी गई है। शिक्षा मित्र पैरा शिक्षक हैं और ये गैर प्रशिक्षित हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने का निर्णय किया था। इसके आधार पर स्नातक पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नवंबर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और पास होने वालों को दिसंबर में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय चाहता है कि पहले चरण में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों को जनवरी तक शिक्षक बना दिया जाए। इसके आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले हफ्ते तक किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए एक सप्ताह के अंदर सहायक अध्यापक के पद पर ज्वॉइन कराया जाएगा।

इंटर पास शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग इसी माह से
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इंटर पास 46 हजार शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण इसी माह शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। उसने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस संबंध में निर्देश भी दे दिया है। डायट प्राचायों से कहा गया है कि इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएं। गौरतलब है कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय कर चुकी है। स्नातक पास शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमति मांगी गई थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद यह तैयारी शुरू की गई है।




Sabhaar :  अमर उजाला (15.7.13)


Read more...

Sunday, July 14, 2013

MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


भोपाल। प्रदेश में संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण व भर्ती से वंचित अभ्यार्थियों के लिए खुश खबर यह है कि प्रदेश सरकार सत्र 2013 के अंतर्गत संविदा शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शुरू करने जा रही है।

उक्त विषय पर अध्यापक संयुक्त मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि अगले चरण में लगभग तीन वर्गो के चालीस हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें वर्ग तीन के सबसे अधिक 25308 पद भरे जायेंगे। इसी बीच चयनित अभ्यार्थियो में से प्रमाण पत्रों में त्रुटी के कारण रोके गये, अभ्यार्थियों को 15 जूलाई से भर्ती का मौका सरकार ने दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 15 जूलाई के अंतर्गत ज्वाईनिंग के दूसरे दौर के बाद बचे हुए पदों की पूर्ती वेटिंग से भर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के अगस्त के दूसरें सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है।

श्री मराठे ने बताया कि अगले चरण की भर्ती के समय यदि भारत सरकार से प्रदेश सरकार को (नान डीएड बीएड) वाले अभ्यार्थियों को भरने की अनुमति मिल गई तो उन्हे भी दूसरे चरण की भर्ती में मौका दिया जायेगा परंतु ऐसे अभ्यार्थियों को व्यापम की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद में जूटे लोक शिक्षण संचालनालय ने खाली पडे पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभागीय अनुमति स्कुल शिक्षा विभाग से मांगी है। इस बीच अभी तक जिन लोगों का चयन संविदा शिक्षक भर्ती में विभिन्न पदों पर हुआ है उनकी पद स्थापना और प्रशिक्षण की प्रक्रिया चलती रहेगी। अगले चरण की भर्ती में वर्ग तीन के 25308 पद, वर्ग दो के 9560 पद, व शेष वर्ग एक के पदो की भर्ती होगी


Read more...

UPTET 2011 टीईटी मेरिट से किया जाए शिक्षकों की नियुक्ति


UPTET 2011 टीईटी मेरिट से किया जाए शिक्षकों की नियुक्ति

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर संपन्न करवाने को लेकर मेहता पार्क में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 लागू होने से शिक्षा एक गुणवत्तापूर्ण मौलिक अधिकार बन गया है। इसलिए योग्य अध्यापक ही प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त हो सकती है। रवीन्द्र यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बेरोजगारी दूर करने से अधिक महत्वपूर्ण प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योग्य शिक्षकों का चयन होना है। इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा, उमेश वर्मा, सुनील गावस्कर, सतीश चंद्र तिवारी, अनिल राजभर, राजेश प्रियदर्शी, सूर्यभान यादव, प्रशांत कुमार गुप्त, प्रवेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र लाल आदि लोग मौजूद रहे।



Sabhaar : Jagran (14.7.13)
Read more...

Bumper Recruitment : 1434 Recruitment of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies in Generalist and Specialists cadre


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Bumper Recruitment : Recruitment of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies in Generalist and Specialists cadre 




Recruitment - 2013

Online Applications are invited for the following 1434 posts of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies like National Insurance Company Limited, New India Assurance Company Limited, Oriental Insurance Company Limited and United India Insurance Company Limited  state wise :




  • Administrative Officer : 1434 posts, Specialist and Generalist officers, Age : 21 - 30  years as on 01/07/2013. Relaxation as per rules., Pay Scale : Rs. 17240 - 32640
    • National Insurance Company Limited : 423 posts
    • New India Assurance Company Limited : 494 posts
    • Oriental Insurance Company Limited : 223 posts
    • United India Insurance Company Limited : 294 posts
Selection by competitive exam on 08/09/2013 followed by interview for selected candidates.

Application Fee : Rs. 470/- (Rs.170/- for all SC/ST/ PWD/ Ex.Serviceman candidates) to be deposited through a payment challan in nearest branch of State Bank of India  in cash only in Account no.32968716721 in favour of "NATIONAL INSURANCE COMPANY LTD".  

How to Apply : Apply Online at National Insurance Website only from 16/07/2013 to 03/08/2013

Please visit http://www.nationalinsuranceindia.com/nicWeb/nic/recruitmain.jsp for details and online submission of application.



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Kasturba Gandhi Teacher Recruitment UP : खुशखबरी: संविदा के चार हजार पदों पर भी होंगी भर्तियां


Kasturba Gandhi Teacher Recruitment UP :  खुशखबरी: संविदा के चार हजार पदों पर भी होंगी भर्तियां

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों-कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद प्रदेश में संविदा के चार हजार पद भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

इसका सीधा फायदा कस्तूरबा गांधी गांधी विद्यालयों, समेकित शिक्षा केंद्रों और ब्लॉक संसाधन केंद्रों को होगा।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्डन और शिक्षकों की भर्ती संविदा पर की जाती है लेकिन स्थाई वेतनमान दिया जाता है।

इसी तरह ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सह-समन्वयकों और समेकित शिक्षा केंद्रों पर अनुदेशकों की भर्ती भी संविदा पर की जाती है। जिला स्तर पर इनकी भर्तियां होती हैं।

इन भर्ती में अनियमितता की शिकायतें आने पर सरकार ने आठ नवम्बर-2012 को रोक लगा दी थी। नए सत्र में भर्तियां न होने से कस्तूरबा विद्यालयों और समेकित शिक्षा केंद्रों पर पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया था।

अब राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने आदेश जारी कर भर्तियों पर लगी रोक हटा ली है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल्द यह भर्तियां शुरू की जाएं ताकि नए सत्र में शिक्षण कार्य और अन्य कामकाज हो सके।
 
News Sabhaar : Amar Ujala (14.7.13)





Read more...

UP Teacher Transfer Procedure Batayun

UP Teacher Transfer Procedure Batayun




Source : Facebook




Read more...

UPTET : भर्ती के बाद भी नहीं मिलेगी समस्या से मुक्ति

UPTET : भर्ती के बाद भी नहीं मिलेगी समस्या से मुक्ति

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विालयों में खाली पड़े हैं पौने तीन लाख पद


शिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय विालय

हर स्तर पर फंसती रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लग गया। उसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग गई। जिससे उस समय यह भर्ती नहीं हो सकी। इसके बाद काफी समय बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से समय सीमा बढ़वाने में लग गया। समय सीमा को 31 मार्च 2014 तक बढ़ाने के बाद जब इस साल 72,825 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई तो मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया। अब अदालत के फैसले के बाद ही इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई निर्णय होने की उम्मीद है।

शासन ने भले ही उच्च प्राथमिक विालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी कर दिया हो, लेकिन प्राथमिक विालयों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूबे के प्राथमिक विालयों में तकरीबन दो लाख पद खाली हैं। इनमें भी 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला न्यायालय में अटका है।

दरअसल, प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद हैं। इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 58 हजार से अधिक पद खाली हैं। शिक्षक न होने के कारण जहां कुछ विालय बंद हैं वहीं कई स्कूल एक अध्यापक के भरोसे चल रहे हैं। सरकार की मंशा है कि शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर भर्ती कर इस कमी को कुछ हद तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए शिक्षकों के 72,825 खाली पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2010 से जद्दोजहद चल रही है लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पायी। ऐसे में सरकार ने 29,333 पदों पर जूनियर विालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का फैसला कर लिया। हालांकि इस भर्ती के बावजूद प्राथमिक विालयों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी।

News Sabhaar : Daily News Network / DNN (14.7.13)
***********************

About 72825 teacher recruitment, Stay started from Dec. 2011 and continued for a ling time and when old advt changed to new advertisement then stay started on new advertisement.

Many other recruitment in UP also stucked like Police Recruitment , Lekhpal etc.

Therefor it is a big challenge for SP Government to complete Junior Highschool Teacher recruitment on time.

Read more...

Saturday, July 13, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश


कुशीनगर): उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करेगा।

उक्त बातें एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को 17140 का मूल वेतन नहीं दिया जाता है तब तक जूनियर विद्यालयों के 50 प्रतिशत सीटों, जो कि विज्ञान और गणित की हैं उनपर सीधी भर्ती का कोई औचित्य नहीं होगा।

उन्होंनें कहा कि जब तक प्राथमिक विद्यालयों के सभी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर दी जाती तब तक सीधी भर्ती करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है। इसके पूर्व भी सरकार द्वारा बीटीसी भर्ती में शिक्षक पाल्यों के 10 प्रतिशत कोटा को समाप्त कर शिक्षकों के हितों को ही छीना गया है। वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कुछ न देकर उनसे छीनने का ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संघों में फूट डालकर शिक्षकों हितों पर कुठाराघात करती जा रही है किंतु अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर इस सीधी भर्ती का विरोध करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लेकर कार्यालय और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतर कर भी आंदोलन किया जाएगा


News Sabhaar : जागरण (13.7.13)
********************
One side B. Ed Unemployed Candidates are waiting for their recruitment and other side teacher association not in favor of such recruitment.

Now B. Ed candidates are not eligible for TET - Primary Level exam and their only chance lies with Upper level - Junior Teacher Recruitment.

Many candidates are asking if there is No Job for B. Ed Candidates in basic schools then why Government is conducting Upper Level (Upper primary ) TET ( Teacher Eligibility Test) examination.
Why Unemployed B. Ed candidate will pay fee for TET Exam ?????



Read more...

UP Police Recruitment : डाकघर से दिए जाएंगे पुलिस भर्ती के आवेदनपत्र


UP Police Recruitment : डाकघर से दिए जाएंगे पुलिस भर्ती के आवेदनपत्र


प्रतापगढ़ : पुलिस भर्ती के आवेदन के लिए लोगों को अब दूर नहीं जाना होगा। प्रधान डाकघर के साथ ही पट्टी व लालगंज स्थित डाकघर से आवेदन पत्रों का वितरण 18 जुलाई से 20 अगस्त तक कई काउंटर बनाकर किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि जहां से फार्म लिया जाएगा उसे वहीं पर जमा भी करना होगा। आवेदन पत्रों की बिक्री की नियमित मानीटरिंग होगी और प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को क्षेत्रीय परिमंडल कार्यालय को इसके बारे में अवगत कराना होगा।

चीफ पोस्ट मास्टर लखनऊ द्वारा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ वर्ष 2013 में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्रों के वितरण सूबे के 169 डाकघरों के माध्यम से कराने का अनुबंध किया गया है। इनमें प्रधान डाकघर प्रतापगढ़ के अलावा डाकघर पट्टी व लालगंज भी शामिल हैं। आवेदन पत्रों की बिक्री का कार्य चयनित डाकघरों से 18 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाएगा। इसके लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने डाकघरों को निर्देश जारी किए गए हैं।

----------

2011 के अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

प्रतापगढ़ : वर्ष 2011 में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को एक बार पुन: मौका दिया जा रहा है। इस बार आवेदन करने वालों के लिए जहां फार्म का शुल्क दो सौ रुपये रखा गया है वहीं 2011 के अभ्यर्थियों को फार्म निश्शुल्क मिलेगा। शर्त यह है कि उन्हें ओएमआर नंबर देना होगा। फार्म बिक्री समाप्त होने के बाद बिक्री से प्राप्त राशि के लिए सर्विस ईएमओ तत्काल भेजने का निर्देश दिया गया है।

------

दो अलग अलग रंगों में होंगे फार्म

प्रतापगढ़ : पुलिस भर्ती के आवेदन पत्र दो अलग-अलग रंगों में होंगे। पुलिस आरक्षी व आरक्षी पीएसी सीधी भर्ती 2011 के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के लिफाफे का रंग खाकी होगा। ओएमआर आवेदनपत्र का रंग नारंगी होगा। नए अभ्यर्थियों के लिए सशुल्क आवेदनपत्र के लिफाफे का रंग सफेद होगा। आवेदन पत्र का रंग मजेंटा होगा। एक अभ्यर्थी को एक ही आवेदन पत्र दिया जाएगा।

--------

पुलिस भर्ती के आवेदन पत्र जहां से लिए जाएंगे वहीं जमा होंगे। जमा होने के बाद फार्म डाक विभाग द्वारा पुलिस विभाग को वितरित किए जांगे।

-आरएल राजभर, सीनियर पोस्टमास्टर प्रतापगढ़


Sabhaar : Jagran (13.7.13)
Read more...

UPTET : Upper Primary Teacher Government Order is Released By UP Govt

UPTET : Upper Primary Teacher Government Order is Released By UP Govt

As per sources following G.O / Sashnadesh we got it and share it for you -


Upper Primary Teacher Recruitment Govt Order 2013 -









Read more...

Friday, July 12, 2013

UP Bumper Recruitment : इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां

UP Bumper Recruitment : इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां

 लखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और लेखपालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए हैं। शिक्षा मित्रों को परिषदीय स्कूलों में नौकरी देने के फैसले के तहत पहले चरण में 60 हजार लोगों को अगले वर्ष जनवरी तक समायोजित करने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे 1.70 लाख शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर चरणबद्ध तरीके से परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29334 पदों पर 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
मुख्य सचिव ने बताया कि लेखपालों के रिक्त छह हजार पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा ही 27 हजार ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए युवा और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे

Sabhaar : जागरण(12.7.13)

Read more...

LT Grade Teacher Case Status, New Date -

LT Grade Male Teacher GIC Teacher Case Status, New Date of Hearing in Allahabad Highcourt



LT Grade Teacher Case Status, New Date -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Case Status - Allahabad

Case Number Changed
Special Appeal Defective : 405 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVENDRA KUMAR SHUKLA
Respondent: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND 5 ORS.
Counsel (Pet.): J.H. KHAN
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 15/04/2013
Last Listed on: 08/07/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):

This case SPLAD / 405 / 2013 has been changed to SPLA / 992 / 2013.

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

Read more...

UPTET / BTC / SBTC : काउंसिलिंग तो हुई पर नियुक्ति पत्र के पेंच में फंस गई नौकरी


UPTET / BTC / SBTC : काउंसिलिंग तो हुई पर नियुक्ति पत्र के पेंच में फंस गई नौकरी

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



हरदोई : दावे तो बहुत किए गए थे लेकिन खोखले साबित हुए। बेसिक शिक्षा विभाग में 30 जून तक 10800 शिक्षकों को भर्ती में जिले से भी 149 को मौका मिला, महिलाओं की तो काउंसिलिंग तक करवा दी गई लेकिन शासन स्तर से नियुक्ति पत्र की हरी झंडी न मिलने से नौकरी फंसकर रह गई है।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी दूर करने के लिए शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रदेश में 10 हजार 800 की भर्ती होनी थी और 10 जुलाई तक प्रक्रिया भी पूरी हो जानी थी। जिले में भी शुरू की गई प्रक्रिया में बीटीसी, दो वर्षीय विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के 230 प्रशिक्षुओं की तैनाती होनी थी। जिसके लिए 21 व 28 जून को काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 149 ने भाग लिया था। व्यवस्था के अनुसार 56 महिलाओं व एक विकलांग को मेरिट के अनुसार विद्यालय में तैनाती देने के लिए नौ जुलाई को काउंसिलिंग कराई गई और पुरुषों को रोस्टर के अनुसार तैनाती दी जानी थी। दावों के अनुसार 10 जुलाई के पहले नौ जुलाई तक काउंसिलिंग तो करवा ली गई लेकिन शिक्षक शिक्षिकाओं की विद्यालयों में तैनाती नहीं हुई। जिसके चलते वह लोग रोजाना बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र भी बन गए हैं लेकिन शासन स्तर से हरी झंडी न मिलने से वितरण नहीं कराया गया है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह कमलवंशी का कहना है कि अभी आदेश नहीं आया है। अगले सप्ताह से नियुक्ति पत्र का वितरण हो सकता है

Sabhaar : Jagran (12 Jul 2013 )




Read more...

UPTET : Upper Primary Teacher : Confusion of Science / Mathmatics Teacher Qualification

UPTET : Upper Primary Teacher : Confusion of Science / Mathmatics Teacher Qualification


However, I have not seen UP Government order, But as per analysis and searching about this qualification I found, Haryana Govt. adopted following qualifications for Science / Mathemetaics Teacher


When G.O will come out then everything will clear to you.

Source of information - Click Here

(HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST – 2012-13)

Note - This is not for recruitment purpose and this eligibility is for HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST – 2012-13

TGT Science

In case of B.Sc., a combination of at least three subjects out of the following:- 
                  (1) Physics (2) Chemistry (3) Botany (4) Zoology (5) Mathematics




TGT Mathematics -

(i) B.A./B.Sc./B.Com with at least 50% marks in Mathematics as an elective  subject and 2-year Diploma in Elementary Education; OR
B.A./B.Sc. /B.Com with at least 50% marks as well as in Mathematics as  an elective subject and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.); OR
B.A./B.Sc./B.Com with at least 45% marks as well as 50% marks in Mathematics as an elective subject and 1-year Bachelor in Education
(B.Ed.), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard; OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4 year Bachelor in Elementary Education (B. El. Ed.); OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4 year BA/B.Sc/B.Com Ed. or BA Ed./B.Sc. Ed./B.Com. Ed.; OR
B.A./B.Sc./B.Com with at least 50% marks as well as in Mathematics as an elective subject and 1-year B.Ed. (Special Education); AND
(ii) In case of B.Ed., Mathematics as a teaching subject from a recognized
university;
(iii) Matric with Hindi/Sanskrit or 10+2/B.A./M.A. with Hindi as one of the subject.


Read more...

NTT : Admission to Nursery Teachers Training Course UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
NTT : Admission to Nursery Teachers Training Course UP
एन. टी. टी. प्रशिक्षण 2012 (UP-NTT)



Important Instructions / Details of Qualification / Government Order - Sashnadesh -
http://upbasiceduparishad.gov.in/NTT2012Manual/Instruction.htm




HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD

0532-2466761, 0532-2466769
------
secretarypnp.up@gmail.com
siseup.alld@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow
------
8004921927,  8004921928
(During 10.30 AM to 6 PM)
------



Read more...

Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP

Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP 






लखनऊ 314, सीतापुर 660 , रायबरेली 436, फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330
एटा 330 हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265 सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224 हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560
रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450 कानपुर देहात 510
इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478 मऊ 330
सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 418

सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और आधा विज्ञान शिक्षक के हैं
******************
शिक्षक भर्ती के आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षक के आवेदकों दस रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। 19 अगस्त को बीएसए जिला स्तर पर विज्ञापन का प्रकाशन कराएंगे। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी और 23 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। 30 सितंबर को ऑनलाइन जिलेवार श्रेष्ठता क्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। चार अक्टूबर से जिलेवार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण काउंसिलिंग शुरू होने के 15 दिन बाद तक चलेगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण के दो दिन बाद नियुक्ति और तैनाती दी जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी।
-----------------------
डायट प्राचार्य होंगे समिति अध्यक्ष
जिला स्तर पर गठित समिति के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे। बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य और जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ (हिन्दी, उर्दू या अन्य भाषा) सदस्य होंगे। शिक्षकों तीन वर्ष की संतोष जनक सेवा पूरी करने पर प्रधानाध्यापक के पद पदोन्नत कर नई तैनाती दी जाएगी




Read more...

Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start

Upper Primary Teacher Recruitment UP  : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start




According to Hindustan News Paper Lucknow -






Read more...

Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए


Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण
जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए

सहायक अध्यापक पद पर 50फीसदी होगी सीधी भर्ती

अभ्यर्थियों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (यथा संशोधित) में प्रावधानित के जिलास्तरीय कमेटी करेंगी।प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने जारी किया शासनादेश



लखनऊ । सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों के 50 फीसदी पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा। पंजीकरण एवंई-चालान जमा करने के दोदिन बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया।
पिछले काफी समय बाद परिषद के उच्च प्राथमिकविालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार विज्ञान एवंगणित के सहायक अध्यापक के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कुल 29,334 रिक्त पदों में से 14,667 पद सहायक अध्यापक विज्ञान तथा 14,667 पद गणित के सहायक अध्यापक के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित विश्वविालय से बीएसएसी की उपाधि एवं दो वर्षीयबीटीसी, विशिष्ट बीटीसीएवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या बीएड (विशेष शिक्षा) भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हों। साथ ही उत्तर प्रदेश या भारत सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 कीशिक्षक पात्रता परीक्षाउत्तीर्ण किया हो। 
अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2013 को न्यूनतम21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति। अनुसूचित जनजाति।अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक होगी।


News Sabhaar : डीएनएन




Read more...

UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government


UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government




Important Points -

•जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को
•पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे22 अगस्त से
•ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
•आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
•चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
•मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
•चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद






Read more...