UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013)की संपन्न हुई परीक्षा के दौरान जिन दर्जनभर प्रश्नों में गड़बड़ी हुई थी उनका निस्तारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा गठित शिक्षाविदें की टीम मंगलवार को पूरा करके अपनी रिपोर्ट देगी। परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रश्न और उनके उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न चिह्न लगाते हुए उसके लिए सभी अंक देने की मांग की थी। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने अभ्यर्थियों से आन लाइन गलत प्रश्नों व उनके उत्तर की मांग की थी। जो भी प्रश्न और उत्तर परीक्षा के दौरान गलत आये हुए थे उनका शिक्षाविदें की टीम ने लगभग निस्तारण कर लिया है