कुशीनगर): उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करेगा।
उक्त बातें एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को 17140 का मूल वेतन नहीं दिया जाता है तब तक जूनियर विद्यालयों के 50 प्रतिशत सीटों, जो कि विज्ञान और गणित की हैं उनपर सीधी भर्ती का कोई औचित्य नहीं होगा।
उन्होंनें कहा कि जब तक प्राथमिक विद्यालयों के सभी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर दी जाती तब तक सीधी भर्ती करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है। इसके पूर्व भी सरकार द्वारा बीटीसी भर्ती में शिक्षक पाल्यों के 10 प्रतिशत कोटा को समाप्त कर शिक्षकों के हितों को ही छीना गया है। वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कुछ न देकर उनसे छीनने का ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संघों में फूट डालकर शिक्षकों हितों पर कुठाराघात करती जा रही है किंतु अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर इस सीधी भर्ती का विरोध करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लेकर कार्यालय और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतर कर भी आंदोलन किया जाएगा
News Sabhaar : जागरण (13.7.13)
********************
One side B. Ed Unemployed Candidates are waiting for their recruitment and other side teacher association not in favor of such recruitment.
Now B. Ed candidates are not eligible for TET - Primary Level exam and their only chance lies with Upper level - Junior Teacher Recruitment.
Many candidates are asking if there is No Job for B. Ed Candidates in basic schools then why Government is conducting Upper Level (Upper primary ) TET ( Teacher Eligibility Test) examination.
Why Unemployed B. Ed candidate will pay fee for TET Exam ?????
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश में हो रहा यादवकरण ……
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में नामित अध्यक्ष
अनिल यादव ने आयोग में फैलाया गन्दगी।
आयोग
द्वारा घोषित रिजल्ट में यादवों का बोलबाला।
सहायक
अभियोजन अधिकारी के घोषित 12 पदों के परिणाम
में नौ पद पर यादव चयनित।
पीसीएस मुख्य के
परिणाम 1400 अभ्यर्थी सफल घोषित जिनमें लगभग
850 यादव ।
अब होने जा रही ग्राम विकास
अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल,
पुलिस भर्ती में भी यादवों का होगा बोलबाला।
क्या यही समाजवाद है?
इस सरकार को उखाड़ फेको।
Note >>> Bhaiyo mai kisi jati ka virodhi nahi kewal anyaay ka virodhi hu. kisi ko taqleef ho to mai maafi chahta hu.
ReplyDeleteKuchh pyari yadein..,.....
एक वो भी ज़माना था-
१. एक साईकल के पहिये को डंडे से मारते हुए
मीलों तक ले
जाना
२. छत पर चढ कर एंटीना ठीक करना और नीचे
पूछना कि साफ़
आया या नहीं ?
३.केबल के तारों में पिन मार कर टीवी से जोड़ना
४. बारिश के मौसम में मनाना कि आज दिन भर बरसे
जिससे
छुट्टी हो जाए स्कूल की
५. २-३ क्लास में अपनी ही टीचर पर
फ़िदा हो जाना
६.कम लम्बाई के कारण साईकल की सीट
की जगह
बीच में से
ही पैर निकाल कर "कैंची" साईकल चलाना
ReplyDeleteMere tet supporter sathiyo .,.
junior bharti me
chayan ka kya mapdand hai.,ye nishchit nahi
hai..g.o me kuch bhi nahi hai..
ReplyDeleteWife:" Agar mai kho jaau to tum kya karoge ??
.
.
Husband:" Mai akhbaar me advertisement
dunga..
.
.
Wife khush hote huye:" Kya likhoge ??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Husband: "JISKO MILE USKI"...
ReplyDeleteHusband : Kamar Me Bahot Dard
Hai..
.
Baaju Ke Ghar Se IODEX Le Aao..
.
.
.
.
Wife : Wo Nahi Denge...
.
.
.
.
.
.
.
.
Husband : Kitne Kanjoos Hain Saale,
.
.
.
.
.
.
.
.
Jaane Do.. Koi baat nahi,
Apna Hi Nikal Lo,
Almaari Me Rakha Hai...
Ghor kalyug ...............
ReplyDelete.
.
Main Ne To Bus Stop Pe Khadi
Ladki Se Sirf Time
Poocha Tha.
. K Kitnay Baje ? ^.^ -
.
.
.
.
. .
Wo Kameeni To Sharma Ke
Boli: Juhu Beach Pe
Theek Sham 5 Baje
ReplyDeleteदोस्त और भाई >>>>………
अब्दुल हलीम चौधरी पाकिस्तान से अपने
रिश्तेदारों से मिलने के लिये लग भग हर साल भारत
आते और महीनों मेरठ के आबूलैन मार्केट, बेगमबाग, के
साथ पड़ोस के सरधना स्थित चर्च, और हस्तिनापुर
की ऐतिहासिक सरजमीं की सैर करते,
वहीं करीब में बहने गंगा नदी में गौता लगाते,
और अक्सर कहते कि वहां पर इसी तरह सरयू
नदी है,
65 साल के बंटवारे के बाद भी वे यह
नहीं कहते कि “हमारे मुल्क पाकिस्तान” में
भी सरयू नदी है बल्कि पाकिस्तान को ‘वहां’ कहते,
और जब अब्दुल हलीम चौधरी का भारत से लोटने
का वक्त करीब आता तो चांद की तरह घटने लगते,
एक उदासी उनके चेहरे पर जो हजार
सवालों को बयां करती थी,
इस बार जब वह भारत आये थे
तो उनके साथ उनका पोता शादान भी आया था,
जिसकी उम्र तकरीबन 14 साल थी। वह अपने
दादा जी के साथ जब भारतीय सड़कों पर टहल रहा था,
तो उसने अचानक अपने दादा जी मासूमियत से
पूछा दादा जी हम कहां है ? उन्होंने
बताया कि बेटा हम हिंदुस्तान में हैं, ।
शादान ने फिर सवाल किया मगर यहां तो सबकुछ
पाकिस्तान जैसा ही है वैसी ही सड़कें,
वैसा ही पहनावा, और जुबान भी वही बोल रहे हैं
जो हम बोलते हैं, फिर ये हिंदुस्तान कैसे है
कहीं पाकिस्तान के लाहौर में तो नहीं आ गये हैं ?
इस पर हलीम साहब ने जवाब दिया नहीं बेटा ये
पाकिस्तान नहीं है।
शादान फिर थोड़ी देर के लिये
खामोश हो गया लेकिन उसके दिमाग में फिर एक
सवाल आया उसने फिर अपने दादा जी से मालूम
किया कि दादा जी जब दोनों तरफ एक जैसे ही लोग
बसते हैं, जो उसी तरह का पहनावा पहने हैं जो हम
पहनते हैं, जो वही जबान बोलते हैं जो हम बोलते हैं,
जिनका रहन सहन सब कुछ हमारी ही तरह है
तो फिर पाकिस्तान की जरूरत क्यों पड़ी, फिर
क्यों पाकिस्तान को पैदा किया गया ? क्या हम एक
साथ नहीं रह सकते थे ?
एक साथ इतने सवालों ने अब्दुल
हलीम के माजी की सारी कड़वी यादें ताजा कर
दीं, उन्होंने भर्राई आवाज में कहा बेटा पाकिस्तान
एक सियासी साजिश का हिस्सा था, जो बनने में
सिर्फ इसलिये कामयाब हो गया क्योंकि हिंदू और
मुस्लिम आपस में भाई – भाई हैं, अगर ये आपस में भाई न
होकर आपस में दोस्त होते तो कोई भी सियासी साजिश
इन्हें आपस में एक दूसरे से अलग न
करती क्योंकि इतिहास गवाह है, बंटवारा भाईयों में
होता है, दोस्तों के बीच कोई बटवारा नहीं होता...
इतना ही कह पाये और फूट फूट कर रोने लगे, अब
शादान एक खामोश हो गया उसे भी शायद अपने सारे
सवालों का जवाब मिल गया था, और उस सवाल
का भी जिसने उसके दादा जी को रोने पर मजबूर कर
दिया है,
ReplyDeleteJunior >>
कहां कितने पद
1. लखनऊ 314
2. सीतापुर 660
3. रायबरेली 436
4. फैजाबाद 376
5. बाराबंकी 172
6. सुल्तानपुर 676
7. अंबेडकरनगर 410
8. गोंडा 608
9. बलरामपुर 440
10. बहराइच 722
11. श्रावस्ती 236
12. मेरठ 286
13. बागपत 170
14. बुलंदशहर 548
15. गाजियाबाद 250
16. गौतमबुद्धनगर 150
17. आगरा 580
18. फीरोजाबाद 400
19. मैनपुरी 340
20. अलीगढ़ 490
21. कांशीरामनगर 330
22. एटा 330
23. हाथरस 76
24. मथुरा 292
25. बरेली 536
26. बदायूं 498
27. पीलीभीत 354
28. शाहजहांपुर 576
29. इलाहाबाद 676
30. फतेहपुर 516
31. प्रतापगढ़ 458
32. कौशांबी 246
33. वाराणसी 254
34. चंदौली 302
35. गाजीपुर 542
36. जौनपुर 412
37. मिर्जापुर 394
38. सोनभद्र 386
39. संतरविदासनगर 254
40. हरदोई 694
41. उन्नाव 520
42. लखीमपुर 630
43. गोरखपुर 516
44. देवरिया 522
45. कुशीनगर 564
46. महाराजगंज 268
47. बस्ती 414
48. संतकबीरनगर 265
49. सिद्धार्थनगर 444
50. झांसी 372
51. ललितपुर 350
52. जालौन 382
53. चित्रकूट 292
54. बांदा 390
55. महोबा 224
56. हमीरपुर 282
57. मुरादाबाद 560
58. रामपुर 350
59. बिजनौर 520
60. ज्योतिबाफुलेनगर 340
61. कानपुर नगर 450
62. कानपुर देहात 510
63. इटावा 364
64. औरैया 312
65. फर्रुखाबाद 388
66. कन्नौज 380
67. आजमगढ़ 720
68. बलिया 478
69. मऊ 330
70. सहारनपुर 398
71. मुजफ्फरनगर 418
सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और
आधा विज्ञान शिक्षक के हैं।
जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को
ReplyDeleteपंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे22 अगस्त से
ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद
प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही कर सकेंगे आवेदन
निशक्तों को आवेदन शुल्क से छूट
तीन साल की सेवा के बाद ही बन सकेंगे
प्रधानाध्यापक
चयन के बाद होगा प्रशिक्षण
ReplyDelete<<<® About Me @>>> ......
My Name >>… MOHAMMAD SHAKEEL
[ ALI is my nick name ]
Vill >>… HARCHANDPUR
DISTRICT >>… RAEBARELI
UTTAR PRADESH
UP TET (1-5) >> 122
UPTET ( 6-8 ) >> 114
CTET 2011 ALSO QUALIFIED
ACD GUDANK >> 60.94 ( OBC )
CONTACT NO. >> 96 48 20 73 47
81 82 80 33 09
[ YOU CAN CHECK MY PROFILE ]
ReplyDeleteखुबसूरत लडकियाँ ज्यादा पढ़ती नहीं हैं।
वो जानती हैं कि दुनिया के किसी कोने में -
कोई गधा, उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन
रहा होगा।
dear friend
ReplyDeletejin candidates ki age 35 - 40 hai aur wo junior ki job mai apply karna chah rahe hai wo plz cheif minister ji ko cmup@nic.in par jiyada say jiyada mail kare tabhi age limit 21 - 40 ho sakti hai....mainey mail kar di hai aab aap ki bari hai ...don't late plz
mai ne jo mai ki hai usko mai copy paste kar raha hooo...
Respected sir,
I have cleared the junior exam(2011)....with good marks....according to ur jur tet exam age was 21- 40....thats why so many candidates appeared in this exam of age between 35 - 40 years....and so many were passed this exam also....
we are waiting for jur vacancy ...from last two years....
but problem is that this time new add with GO is comes and the age limits is 21 - 35 only.....
this is not fair for those candidates whose age is under 35 - 40....they have cleared the exam but not eligible for this job....but they are already applied for PRT jobs because in prt job in up age limit is 21 - 40...
how it is possible two different age limits in up for prt jobs and jur jobs...
In Up You have already announced age limits 21 - 40 for all kinds of job...
THIS IS MY HUMBLE REQUEST TO U SIR, PLZ INCREASE THE AGE LIMIT (21 - 40) FOR JUNIOR TEACHERS JOB IN UP...IN NEW ADVERTISEMT...
YOUR FAITHFULLY
PRASHANT SAXENA
dear friend
ReplyDeletejin candidates ki age 35 - 40 hai aur wo junior ki job mai apply karna chah rahe hai wo plz cheif minister ji ko cmup@nic.in par jiyada say jiyada mail kare tabhi age limit 21 - 40 ho sakti hai....mainey mail kar di hai aab aap ki bari hai ...don't late plz
mai ne jo mai ki hai usko mai copy paste kar raha hooo...
Respected sir,
I have cleared the junior exam(2011)....with good marks....according to ur jur tet exam age was 21- 40....thats why so many candidates appeared in this exam of age between 35 - 40 years....and so many were passed this exam also....
we are waiting for jur vacancy ...from last two years....
but problem is that this time new add with GO is comes and the age limits is 21 - 35 only.....
this is not fair for those candidates whose age is under 35 - 40....they have cleared the exam but not eligible for this job....but they are already applied for PRT jobs because in prt job in up age limit is 21 - 40...
how it is possible two different age limits in up for prt jobs and jur jobs...
In Up You have already announced age limits 21 - 40 for all kinds of job...
THIS IS MY HUMBLE REQUEST TO U SIR, PLZ INCREASE THE AGE LIMIT (21 - 40) FOR JUNIOR TEACHERS JOB IN UP...IN NEW ADVERTISEMT...
YOUR FAITHFULLY
PRASHANT SAXENA