/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 12, 2013

LT Grade Teacher Case Status, New Date -

LT Grade Male Teacher GIC Teacher Case Status, New Date of Hearing in Allahabad Highcourt



LT Grade Teacher Case Status, New Date -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Case Status - Allahabad

Case Number Changed
Special Appeal Defective : 405 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVENDRA KUMAR SHUKLA
Respondent: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND 5 ORS.
Counsel (Pet.): J.H. KHAN
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 15/04/2013
Last Listed on: 08/07/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):

This case SPLAD / 405 / 2013 has been changed to SPLA / 992 / 2013.

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

6 comments:

  1. junior bharti pr kin kin reasion s writ pd sakti h
    (1 )art walo ko n samil krne pr
    (2 )age 35 karne s
    (3 )b.tech/bca walo k karan
    (4 )tet ka wetej diya jaye
    (5 )12/6/3
    (6 )500 rs hr jile k fees pr es pr to charcha karna hi bekar h ye kamini sarkar to peso k bhukhi/AAG hai
    (7)SPtet (2013) me 40 tak ke logon ko bithaya gaya tha
    (8) ab apne reasion bhi dijiye agar ho to???????

    ReplyDelete
  2. अब आएगा ऊँट पहाड़ के नीचे-
    मेरे प्यारे महान गुणाँक प्रेमियो, अब आपके लिये प्रस्तुत है हमारी महान सरकार द्वारा महान भर्ती, 29333 वैज्ञानिकोँ एवं गणितज्ञोँ की भर्ती । जी हाँ आज शासनादेश जारी हो चुका है और ये भर्ती प्रक्रिया अनवरत चलने वाली प्रक्रिया होगी जो बिना किसी व्यवधान भी लगभग सपा कार्यकाल मेँ नहीँ पूर्ण होगी ।
    अब आपके लिये महान बात तो यही होगी कि इस महान भर्ती प्रक्रिया मेँ आपके अनुज टीईटी 2013 भी शामिल होँगे ।
    अब देखना यही है कि इस गुणाँक की आँधी मेँ हमारे कितने गुणाँकधारी (छठी शताब्दी ई.पू. के) इस आँधी मेँ बच पाते हैँ ।
    अपने आपको महान गुणाँकी कहने वाले न जाने कितने लोग ऐसे होँगे जो इतिहास के पन्नो मेँ तब तक रहेँगे जब तक दीमक रुपी गुणाँक मेरिट उनकी अस्थिपँजर को भी खोखली नहीँ कर देगी ।
    जब आप जैसे महान गुणाँकी नयी पीढ़ी के गुणाँको के दर्शन करेँगे तब आप वास्तविकता से परिचित होकर यही कहेँगे, " अब मेरी औकात शिक्षक बनने की नही है "
    और ये बात भी सत्य से परे नहीँ है कि जब तक गुणाँक रुपी जिन्ऩ विद्यमान रहेगा, तब तक आप इस घड़े मेँ सुरक्षित रहेँगे, और आपके मस्तिष्क मेँ बस एक बात गूँजेगी,
    काश
    मुझे
    एक
    मौका
    पुन:
    मिल
    जाता "

    ReplyDelete
  3. सासेँ चलती रहेँ बाकी देख लेँगे.................

    ReplyDelete
  4. ''मुस्कुराकर गम जहर का जिसको पीना आ गया
    और कुछ आये न आये उसको जीना आ गया ''

    ReplyDelete
  5. इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां
    Updated on: Fri, 12 Jul 2013 09:55 PM (IST)
    जागरण ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यसचिव जावेद उस्मानी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज,शिक्षा विभाग और लेखपालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए हैं। शिक्षा मित्रों को परिषदीय स्कूलों में नौकरीदेने के फैसले के तहत पहले चरण में 60 हजार लोगों को अगले वर्ष जनवरी तक समायोजित करने को कहा गया है।
    मुख्य सचिव ने बताया कि बेसिक शिक्षा में कार्य कररहे 1.70 लाख शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर चरणबद्ध तरीके से परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। उच्च प्राथमिकपरिषदीय विद्यालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित केसहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29334 पदों पर 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदोन्नति कोटे से भरे जानेवाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
    मुख्य सचिव ने बताया कि लेखपालों के रिक्त छह हजारपदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदोंपर भर्ती का विज्ञापन अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा ही 27 हजार ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए युवा और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की कमी को दूरकरने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।