पिछले काफी समय बाद परिषद के उच्च प्राथमिकविालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार विज्ञान एवंगणित के सहायक अध्यापक के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कुल 29,334 रिक्त पदों में से 14,667 पद सहायक अध्यापक विज्ञान तथा 14,667 पद गणित के सहायक अध्यापक के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित विश्वविालय से बीएसएसी की उपाधि एवं दो वर्षीयबीटीसी, विशिष्ट बीटीसीएवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या बीएड (विशेष शिक्षा) भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हों। साथ ही उत्तर प्रदेश या भारत सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 कीशिक्षक पात्रता परीक्षाउत्तीर्ण किया हो।
अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2013 को न्यूनतम21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति। अनुसूचित जनजाति।अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक होगी।
News Sabhaar : डीएनएन