/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, December 1, 2011

Baitul MP Samvida Teacher Eligibility Test on 4th December, Videography takes places

संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा कैमरे से रहेगी परीक्षा पर नजर (Baitul MP Samvida Teacher Eligibility Test on 4th December, Videography takes places )


बैतूल। संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां तक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। संविदा शाला शिक्षक पात्रता वर्ग एक की परीक्षा 4 दिसंबर को होगी, जिसमें लगभग पंाच   हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 13 केन्द्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी।

संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग एक की तैयारियों मे शिक्षा विभाग जुट गया है। परीक्षा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। पात्रता परीक्षा चार दिसंबर को होगी। परीक्षा में चार हजार 752 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शहर सहित बैतूल बाजार में 13 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा में नकल रोकने फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए गए हैं। आब्र्जवर की भी नियुक्ति की जाएगी। सभी विषयों के अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैल्कुलेटर प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी को काले डॉट पेन से ही प्रश्न पत्र हल करने के निर्देश दिए हैं।

ये रहेगी बैठक व्यवस्था
संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग एक के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में 500, न्यू बैतूल कोठीबाजार 400, न्यू बैतूल गंज 250, कन्या सदर 260, जेएच कॉलेज 500, कन्य कॉलेज सदर 250,उत्कृष्ट स्कूल बैतूल 600, एमएलबी 550, कन्या गंज 400, सुभाष स्कूल 200, भारतभारती 392, कन्या हाईस्कूल टिकारी 250, कृषि बैतूलबाजार में 250 विद्यार्थी शामिल होंगे।
News : Patrika (01.12.11)