साक्षात्कार निरस्त होनेे पर भड़के अभ्यर्थी
मंगलवार की सुबह दस बजे डायट पर व्यवसायिक अनुदेशक एनपीईजीटीएल की भर्ती के लिए साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों को जब पता चला कि भर्ती को आचार संहित लगने कारण निरस्त कर दिया गया है, तो वे भड़क गए। उनका कहना था कि यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पहले से मालूम था कि आचार संहिता लगने के बाद साक्षात्कार नहीं लिया जा सकता। तो उन्हें पहले ही इसे निरस्त करना चाहिए था। अभ्यर्थियाें ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसए गोपनीय तौर पर अपने चहेतों का साक्षात्कार लेना चाहते थे। लगभग 12 बजे तक किसी अधिकारी के वहां न पहुंचने पर अभ्यर्थी वहां से लौट गए।
Muskan ji ,tet ka haal bhi aisa na ho,
ReplyDeleteNews is very similar.
ReplyDeleteIt may affect entire selection process in UP.
Tabhee to ab koi naya vigyapan nahin aa raha UP Edu website par.