/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, September 2, 2012

UTET : अपर प्राइमरी में हो सकेगी सीधी भर्ती

UTET : अपर प्राइमरी में हो सकेगी सीधी भर्ती







Uttrakhand Teacher Eligibility Test News -

बेसिक शिक्षा में पुरानी व्यवस्था को बाय-बाय कर नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। दुर्गम और दूरदराज के प्राइमरी स्कूलों को अब शिक्षकों के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। नई नियुक्तियां ब्लाक कैडर में होने से शिक्षक दुर्गम और दूरदराज में तैनाती से मुंह नहीं मोड़ सकेंगे। नई व्यवस्था में अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदोन्नति के पदों पर सीधी भर्ती की जा सकेगी, बशर्ते पदोन्नति से उपलब्ध शिक्षकों की संख्या कम हो।

कैबिनेट से मंजूर उत्तराखंड सरकार प्रारंभिक शिक्षा (शिक्षक) नियमावली में अब शिक्षकों की भर्ती में एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा या टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करने की पात्रता समेत एनसीटीई की नई गाइडलाइन को शामिल किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के जमाने से चली आ रही व्यवस्था अब बदली दिखाई देगी। नई नियमावली के जरिए सरकार ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है। ब्लाक कैडर के बाद शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों से तबादले नहीं करा सकेंगे। हालांकि नए प्रावधानों के दायरे में पुराने शिक्षकों नहीं आएंगे, लेकिन नई नियुक्तियों पर इसे लागू किया जाएगा। लिहाजा जल्द होने जा रही 4600 से ज्यादा प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्तियां ब्लाक कैडर में की जाएंगी। वहीं पांच साल तक ब्लाक में रहने के बाद शिक्षकों को अपर प्राइमरी में जाने के साथ ही जिला कैडर आवंटित होगा। इससे पदोन्नति के अवसरों को ब्लाक कैडर बाधित नहीं कर सकेगा। अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदोन्नति के पदों पर सीधी भर्ती का विकल्प रखा गया है। यह तब ही लागू होगा, जब पदोन्नति के पदों से रिक्त पदों को भरा नहीं जा सके। इस पद पर सीधी भर्ती के लिए टीईटी पास होने की अनिवार्यता रखी गई है। पदोन्नति के लिए प्राइमरी और संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक पांच साल की सेवा होनी चाहिए

शिक्षा महकमे के नए ढांचे में शामिल उप शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) के हाथों में ब्लाक स्तर पर बेसिक शिक्षा की कमान होगी। नई नियमावली में शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति के लिए चयन समिति में नए पद शामिल करने के साथ ही नए पदनामों के मुताबिक बदलाव किया गया है। पांच सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य, सदस्य सचिव उप शिक्षा अधिकारी होंगे। बतौर सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा), मुख्य शिक्षा अधिकारी से नामित शिक्षा अधिकारी और डीएम से नामित एक अधिकारी शामिल रहेंगे। नए नियुक्त शिक्षक के लिए प्रोबेशन अवधि दो वर्ष और पदोन्नति में ज्वाइन नहीं करने वाले को तीन साल तक यह अवसर नहीं मिल सकेगा

News Source : Jagran ( 2.9.12)
******************************
News Analysis :

Uttrakhand in similar line of UP going to make Direct Recruitment provision of Upper Primary teachers.
Its a good news for TET qualified candidates.
However recruitment through promotion also possible. And through this shortage of teachers is to be handled. 
During these days due to RTE implementation, big recruitment of teachers is going to happen in every state.