SHIKSHA MITRA SAHAYAK ADHYAPAK BANNE KE BAAD HOME DISTRICT / GREH BLOCK MEIN HEE HONGE TENAAT
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News , SARKARI NAUKRI NEWS, , SARKARI NAUKRI
शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनने के बाद गृह ब्लाक में ही होंगे तैनात
****************************************
लखनऊ (एसएनबी)। सूबे में अब शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनाने के बाद उन्हें गृह ब्लाक में ही तैनाती दी जाएगी। शासन ने द्वितीय बैच के 88 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए भेजे प्रस्ताव को दोबारा संशोधित करके जल्द भेजने के निर्देश दिया है, इसमें सभी 92 हजार शिक्षामित्रों को शामिल करने को कहा गया है। शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव आने के बाद शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता ने इस मुद्दे पर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने पूछा कि जब 92 हजार शिक्षामित्र द्वितीय चरण में प्रशिक्षण ले रहे थे तो समायोजन का प्रस्ताव 88 हजार का ही परिषद से क्यों भेजा गया। बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि तकरीबन 4 हजार शिक्षामित्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। इस पर शासन ने उनको मिलाकर प्रस्ताव नये सिरे से संशोधित कर भेजने का निर्देश दिया। सचिव बेसिक शिक्षा श्री गुप्ता ने निर्देश दिया कि नगर और महानगरों के शिक्षामित्रों को समायोजन में वहीं पर रखा जाए और जिलों में किसी भी सूरत में शिक्षामित्रों का गृह ब्लाक न बदला जाए। इसे लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं और विद्यालयों के एक शिक्षक होने या फिर शून्य होने की नौबत भी आ सकती है। उन्होंने 2008 से लागू रोस्टर पण्राली को खत्म करने के लिए तक के शासनादेश में संशोधन करने पर भी सहमति दे दी है, इसके बाद शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन के बाद होने वाली तैनाती में इसका फर्क भी खत्म हो जाएगा और अधिकांश शिक्षामित्रों को उनके ब्लाक में ही तैनाती मिल सकेगी। सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में शासन में हुई इस बैठक में निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सव्रेन्द्र विक्रम, विभाग के सभी विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय सिन्हा सहित अन्य अफसर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शासन में इसके पहले 8 जनवरी को भी शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बैठक हो चुकी है, इसके बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग ने 88 हजार शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन को लेकर प्रस्ताव भेजा था लेकिन शासन इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ और प्रशिक्षण लेने वाले सभी 92 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए दोबारा प्रस्ताव मांगा है।
शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद से मांगा समायोजन का संशोधित प्रस्ताव 23 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया सभी 92 हजार शिक्षामित्रों को शामिल करने की हिदायत
Ek bhi Damad n chhutane PAYE sale ki niyati ekdam gandi hai
ReplyDelete.
.
.
Isase sabak lo b.ed berojgaro ab bhi wakt hai ek ho jao
Inke samayojan per rok lagwao
Tet sabhi ka samayojan karwao nahi to gov seat full karke b.ed walo ko sada ke liye b.ed berogar bana dega
Gov. Apane makasad me 90% success ho chuki hai .
Tet netao ke uper bhi ab sanka hone laga hai ki kewal swarth bas sath dikhate the ab vo bhi gov se mil chuke hai
har, har mahadev
For latest cut-off and news of UPTET 72825, Please visit....
ReplyDeletehttp://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com