टीईटी के एक और उत्तर पर उठी उंगली
(UP TET 2011 , One more answer comes under scanner)
गाजीपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एक और उत्तर पर उंगली उठ गई है। वेबसाइट पर गणित विषय के प्रश्न 147 का उत्तर डी दर्शाया गया है जबकि महिला अभ्यर्थिनी का दावा है कि इसका उत्तर बी सही है। अपनी उत्तर पुस्तिका में अभ्यर्थिनी ने बी को ही सही दर्शाया है। विषय विशेषज्ञों ने भी इसकी पुष्टि की है। वेबसाइट पर दर्शायी गई गलती को लेकर महिला अभ्यर्थिनी परेशान है।
गाजीपुर स्थित सेवायोजन कार्यालय के सांख्यिकी सहायक विजय जायसवाल की पत्नी निशा जायसवाल ने बीते रविवार को टीईटी (एस टू 2011) उच्च प्राथमिक के लिए परीक्षा दी थी। उनका रोल नंबर 13115371 है। गणित प्रश्न पत्र के लिए उन्हें जो बुकलेट दी गई थी, उसका सीरीज कोड बी तथा प्रश्न पुस्तिका संख्या 5367846 अंकित है। गणित विषय के प्रश्न संख्या 147 में पूछा गया है कि ‘‘एक खंभे की लंबाई का 1/5 भाग कीचड़ में, आधा पानी में तथा शेष 10 फिट की लंबाई पानी के बाहर है। खंभे की पूरी लंबाई क्या है? ’’ अभ्यर्थिनी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में विकल्प बी यानी (33 फिट 4 इंच) को सही दर्शाया है। इसकी प्रति उसके पास सुरक्षित है। विषय विशेषज्ञ पीजी कालेज के पूर्व विभागध्यक्ष (गणित) केसी श्रीवास्तव ने दावे के साथ कहा है िक उक्त सवाल का सही उत्तर विकल्प बी ही है। जबकि टीईटी की साइट पर दर्शाया गया विकल्प डी (37 फिट 9 इंच) पूरी तरह से गलत है। साइट से इसकी भी प्रति सुरक्षित रखी गई है। अभ्यर्थिनी का कहना है कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से इस बारे में शिकायत की जाएगी ताकि उसका सही जवाब का लाभ उसे ही नहीं अन्य अभ्यर्थियों को भी मिल सके।
News : Amar Ujala (18.11.11)
--------------------------------------------------------------
Howver, We also found answer 33 feet 4 inches is correct, When we calculate it.
-----------------------------
टीईटी के साल्व पेपर पर उठ रहे प्रश्न
आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया है। साल्व पेपर को देखकर टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों पसोपेश में पड़ गए है। कई ने साल्व पेपर में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगाया है।
13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए। प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
News Source : Amar Ujala (16.11.11)13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए। प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
----------------------------------------------