/* remove this */

Monday, November 21, 2011

UP TET 2011 , One more question comes under scrutiny

टीईटी के एक और उत्तर पर उठी उंगली

(UP TET 2011 , One more answer comes under scanner)

गाजीपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एक और उत्तर पर उंगली उठ गई है। वेबसाइट पर गणित विषय के प्रश्न 147 का उत्तर डी दर्शाया गया है जबकि महिला अभ्यर्थिनी का दावा है कि इसका उत्तर बी सही है। अपनी उत्तर पुस्तिका में अभ्यर्थिनी ने बी को ही सही दर्शाया है। विषय विशेषज्ञों ने भी इसकी पुष्टि की है। वेबसाइट पर दर्शायी गई गलती को लेकर महिला अभ्यर्थिनी परेशान है।
गाजीपुर स्थित सेवायोजन कार्यालय के सांख्यिकी सहायक विजय जायसवाल की पत्नी निशा जायसवाल ने बीते रविवार को टीईटी (एस टू 2011) उच्च प्राथमिक के लिए परीक्षा दी थी। उनका रोल नंबर 13115371 है। गणित प्रश्न पत्र के लिए उन्हें जो बुकलेट दी गई थी, उसका सीरीज कोड बी तथा प्रश्न पुस्तिका संख्या 5367846 अंकित है। गणित विषय के प्रश्न संख्या 147 में पूछा गया है कि ‘‘एक खंभे की लंबाई का 1/5 भाग कीचड़ में, आधा पानी में तथा शेष 10 फिट की लंबाई पानी के बाहर है। खंभे की पूरी लंबाई क्या है? ’’ अभ्यर्थिनी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में विकल्प बी यानी (33 फिट 4 इंच) को सही दर्शाया है। इसकी प्रति उसके पास सुरक्षित है। विषय विशेषज्ञ पीजी कालेज के पूर्व विभागध्यक्ष (गणित) केसी श्रीवास्तव ने दावे के साथ कहा है िक उक्त सवाल का सही उत्तर विकल्प बी ही है। जबकि टीईटी की साइट पर दर्शाया गया विकल्प डी (37 फिट 9 इंच) पूरी तरह से गलत है। साइट से इसकी भी प्रति सुरक्षित रखी गई है। अभ्यर्थिनी का कहना है कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से इस बारे में शिकायत की जाएगी ताकि उसका सही जवाब का लाभ उसे ही नहीं अन्य अभ्यर्थियों को भी मिल सके।
News : Amar Ujala (18.11.11)
--------------------------------------------------------------
Howver, We also found answer 33 feet 4 inches is correct, When we calculate it.
-----------------------------

टीईटी के साल्व पेपर पर उठ रहे प्रश्न

आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया है। साल्व पेपर को देखकर टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों पसोपेश में पड़ गए है। कई ने साल्व पेपर में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगाया है।
13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए। प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
News Source : Amar Ujala (16.11.11)
----------------------------------------------
Read more...

PGT, TGT Recruitment in UPMSSCB Last Date 16-01-2012


Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board (UPMSSCB)
23, Elanganj, Allahabad-211002



Applications are invited for the posts of Prashikshit Snatak (Trainged Graduate Teacher -TGT) and Lecturers  in Government Aided / Non Government Inter Colleges and High Schools in UP

Advertisement No. 1-2/2011
Last Date : 16.01.2012
  • Prashikshit Snatak (प्रशिक्षित स्नातक) (Trainged Graduate Teacher -TGT) : 1197  posts in various subjects,  Qualification : Graduate in relevant subject and B.Ed./ L.T/ BT/ Shiksha Shastri etc. 
  • Pravakta (प्रवक्ता) (Lecturer) : 317  posts in various subjects,  Qualification : Post Graduate in relevant subject.  (Ph.D/D.Phil/M.Ed etc. candidates gets extra weightage of marks)
Read more...

Wednesday, November 16, 2011

Candidates raising fingers over UPTET 2011 EXAM

टीईटी के उत्तरों पर उठीं ‘उंगलियां’  (Candidates raising fingers over UPTET 2011 EXAM)


साइट पर उत्तर देखकर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
अध्यापक पात्रता परीक्षा के तमाम प्रश्न बताए गलत

बरेली। एक-एक प्रश्न भविष्य से जुड़ा हुआ है। संदेह महसूस हुआ तो खुद को रोक नहीं पाए अभ्यर्थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट कुछ दिन बाद आएगा, लेकिन प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर जारी कर दिया। जिन्हें देखने के लिए तमाम अभ्यर्थी मंगलवार को प्रश्नोत्तरों के आधार पर संभावित रिजल्ट के गुणा-भाग का सिलसिला दिन भर चला। इसके पहले आधी रात तक स्क्रीन पर चिपके रहे, वहीं मंगलवार को जिसमें तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा के प्रश्न और उत्तरों पर उंगलियां उठाईं। मुख्य रूप से हिंदी और गणित के प्रश्नों के सटीक उत्तर को लेकर सवाल उठाए। उदाहरण के लिए बुकलेट मेें हिंदी के प्रश्न में ‘यथाशीघ्र’ का समास पूछा गया था। जिसके विकल्प अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय और तत्पुरुष दिए थे। साइट पर जारी आंसर शीट में इसका सही उत्तर तत्पुरुष बताया गया, जबकि अभ्यर्थियों और उनके साथ ही हिंदी के कई शिक्षकों ने इसका सही उत्तर अव्ययीभाव बताया है। इसी तरह एक प्रश्न में वर्तनी का शुद्ध शब्द पूछा गया था। अभ्यर्थियों के मुताबिक बोर्ड की आंसर शीट में सही उत्तर विकल्प ए का पूज्यनीय दिखाया गया है, जबकि अभ्यर्थी शिक्षकों का हवाला देकर सही बी विकल्प के पूजनीय को सही उत्तर बता रहे हैं। इसी तरह, गणित के एक प्रश्न में अंग्रेजी वर्जन में ए क्लोज्ड वूडन बॉक्स मेजर्स एक्सटरनली 20 सेमी लांग ... लिखा गया है, जबकि हिंदी वर्जन में एक बंद लकड़ी के बक्से की आंतरिक लंबाई 20 सेमी ... लिखा गया है।

News : Amar Ujala (16.11.11)
Read more...

Draftsman Interview Public Service Commission, UTTAR PRADESH

Public Service Commission,Allahabad
UTTAR PRADESH

List of Candidates who are called for Interview...
Advertisement No. : ' 1/2011-2012 ' Department Name : ' U.P. STATE ARCHAEOLOGY DEPARTMENT '
Post Name : ' Draftsman, S-3/4, (Special recruitment) ' - Dept. No. : [ S-3/4 ]
Sr No Candidate Registration No. Candidate Name Father/Husband Name Gender Category Grade Percent Interview Date Interview Fee (Rs.) Reporting Time
1  50350033674 DILIP SINGH JAGDISH PRASAD Male OBC No 78.10 05/11/2011 60.00 09:00 AM
Read more...

CBSE Junior Hindi Translator Recruitment Result

(An Autonomous Organization under the Union Ministry of Human Resource Development Govt. of India)
"SHIKSHA KENDRA", 2, COMMUNITY CENTRE, PREET VIHAR, DELHI-110 301
Phone :011-22517252 Gram : CENBOSEC,Delhi-92 011-22420300 E-Mail : js.al.cbse@gmail.com Fax : 011-22517252

No: CBSE/JS(A&L)/2011/ Date: 11.11.2011 MEMO

The following candidates have been selected for appointment as Junior Hindi Translator in the Pay Band - 2 of ` 9300-34800 + Grade Pay ` 4200 with the posting mentioned against them:-



 Sl. No. Name of the candidate Place of posting
01. Sh. Vijay Kumar Pandey RO, Ajmer
02. Sh. Yogesh Kumar Mishra RO, Chennai
03. Sh. Naveen Kumar RO, Bhubaneswar
04. Ms. Shivani Singh RO, Allahabad


Their offer for appointment is being issued separately
Read more...

RECRUITMENT OF J.P IN DC, Office Jind 2011.

District Administration Jind

RECRUITMENT OF J.P IN DC, Office Jind 2011.
LIST OF CANDIDATES RECOMMENDED FOR APPOINTMENT
Sr. No Name of Candidate Father Name
1 Vikram Kundu Randhir Singh
2 Shikha Rajender Singh
3 Jitender Murari Lal
4 Rakesh Sudarshan Kumar
Read more...

Army Recruitment Rally Sharhanpur


सेना भर्ती सहारनपुर   : नौ हजार ने लगाई दौड़ , तीन सौ पास हुए


सैनिक भर्ती में अंतिम दिन आर्मी के मैदान में सहारनपुर के जवान दौड़े। नौ हजार अभ्यर्थियों में से तीन सौ पास हुए हैं।
आठ नवंबर से सहारनपुर में शुरू हुई भर्ती में अंतिम दिन सहारनपुर के नौ हजार के करीब अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि ट्रेडमैन पद के लिए तीन हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को दौड़ लगा चुके हैं। तीन सौ अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा।
मालूम हो कि इससे पहले गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और बिजनौर के अभ्यर्थियों भर्ती हो चुकी है। कर्नल गुरतेज गिल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सहारनपुर के अभ्यर्थियों से सभ्यता का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि नौ हजार अभ्यर्थी शनिवार को दौडे़ तो तीन हजार सहारनपुर के अभ्यर्थी शुक्रवार को दौड़ लगा चुके है।

(साभार- दैनिक जागरण)
Read more...

Tuesday, November 15, 2011

Teacher making forgery in UP TET Exam gets suspended

टीईटी की परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित (Teacher making forgery in UP TET Exam gets suspended)


प्रतापगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा में फर्जी पेपर तैयार कर शिक्षित बेरोजगार को ठगने वाला सत्य बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय मंगरौरा में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। स्कूल से दस दिन से गायब शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया।
टीईटी की परीक्षा के दौरान रविवार की सुबह लखनऊ स्थित केसरबाग में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की टीम ने टीईटी का फर्जी पेपर तैयार करने वालों को धर दबोचा था। लोगों से लाखों रुपये ठगने वाला मास्टर माइंड सत्य बहादुर सिंह जिले के उड़ैयाडीह स्थित पूरे पहाड़ गांव का निवासी है। जो वर्तमान में मंगरौरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मंगरौरा में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। समाचार पत्रों के माध्यम से सत्य बहादुर सिंह के पुलिस हथकंडे में आने की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच करने पर पता चला कि उक्त शिक्षक चार नवंबर से स्कूल से दो दिन के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र देने के बाद बगैर सूचना लापता है। सोमवार को मामले की जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह की रिपोर्ट पर बीएसए अशोक नाथ तिवारी ने उसे निलंबित कर दिया है। रविवार की सुबह आरोपी शिक्षक तक क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। पुलिस ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
News Source : Amar Ujala (15.11.11)
Read more...

UP TET Exam paper given by somebody else instead of actual candidate

टीईटी परीक्षा   धोखाधड़ी   / टीईटी  अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देने वाला कोई और ( UP TET Exam paper given by somebody else instead of actual candidate) 


बरेली, जागरण संवाददाता: इंस्पेक्टर बारादरी के पुत्र की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने आए उसके दोस्त प्रशांत को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले पुलिस ने प्रशांत के मजिस्ट्रेटी बयान कराए, जिसमें इंस्पेक्टर व उनके पुत्र को लगभग क्लीन चिट मिल गई है। प्रशांत ने सारा दोष स्वयं ले लिया है।
प्रशांत के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसओ इज्जतनगर ने प्रशांत से पूछताछ की। एसओ जितेन्द्र कुमार कौशल ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रशांत ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले इंस्पेक्टर बारादरी श्यामरथी आर्य का पुत्र ओमप्रकाश आर्य उसके पास आया। दोनों दोस्त हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि टीईटी परीक्षा के लिए उसकी तैयारी नहीं हो सकी है। यह बात कहकर वह काफी उदास हो गया था। इस पर ओमप्रकाश से कहा कि चिंता न करो तुम्हारे स्थान पर पेपर हम दे देंगे। इसी कारण वह पेपर देने चला गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराकर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेल से आने के बाद प्रशांत कहीं बयान से न मुकर जाए इसलिए उसके मजिस्ट्रेटी बयान कराए गए हैं।
News : Jagran ( 14.11.11)
********************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET 2011 Answer Key Declared (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2011 Answer Key)

 Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /
Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  /

 Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
****************************************
UPTET 2011 Answer Key Declared (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2011 Answer Key)

TET Result (टीईटी का परिणाम  ) Come Out on 25th Nov 2011

Answer key dispalyed on following link :
http://uptet2011.com/answerkeys.htm

Paper 1 English Language
Paper 1 Urdu Language
Paper 2 English-Maths Language
Paper 2 English-Social Studies Language
Paper 2 Urdu-Maths Language
Paper 2 Urdu-Social Studies Language


अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्रश्नों के जिन उत्तरों पर गोला बनाया है वो सही भी हैं या नहीं। अभ्यर्थियों में इसे जानने के लिए दिन भर बेचैनी वाली स्थिति रही। चौबीस घंटे के अंदर उत्तरों को वेबसाइट पर डाले जाने की सूचना उन्हें दी गई थी। जिसके सबब अभ्यर्थियों ने सोमवार को दिन में कई बार साइट खंगाली। उत्तर देखकर पता चल जाएगा कि परीक्षा में सफल होने की कितनी उम्मीद है। इसी सोच के साथ अभ्यर्थी साइट बार बार साइट चेक करने में लगे रहे। देर शाम तक यूपी टीईटी 2011 के प्रश्नों का हल साइट पर आ जाने की चर्चा अभ्यर्थियों में फैली। टीईटी का आयोजन रविवार को महानगर के पचहत्तर केंद्रों पर किया गया था। उधर, कई अभ्यर्थियों पर ओएमआर की दो दो कार्बन कापी लेकर भाग जाने का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं, कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि वे बेकसूर हैं। उनके पास तो एक ही कार्बन कापी है। परीक्षकों की तरफ से कार्बन कापी इकट्ठा करने में लापरवाही हुई है। टीईटी का परिणाम एक सप्ताह में आएगा।

**********************************
शिक्षक पात्रता परीक्षा के सही उत्तर जारी -
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में पूछे गए प्रश्नों के अंग्रेजी व उर्दू माध्यम के सही उत्तर सोमवार को जारी कर दिए गए। अभी हिंदी माध्यम के सही उत्तर नहीं जारी किए गए हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी 2011.कॉम पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी सही उत्तर से अपने उत्तरों का मिलान कर अपने प्राप्तांक आसानी से जान सकते हैं।
परिषद द्वारा 13 नवंबर को प्रदेशभर में एक साथ ली गई परीक्षा में लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शासन के निर्देश पर परिषद ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर जारी करने की घोषणा की थी।
इसी कड़ी में परिषद ने सोमवार को देर रात अंग्रेजी और उर्दू भाषा के ए, बी, सी व डी कोड की बुकलेट के सही उत्तर जारी कर दिए हैं। देर रात तक हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के सही उत्तर नहीं जारी किए गए थे। हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के सही उत्तर संभवत: बुधवार को जारी किए जाएंगे।
News : jagran (14.11.11)
*******************
टीईटी के साल्व पेपर पर उठ रहे प्रश्न (People questioning on TET solved paper)

 आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया है। साल्व पेपर को देखकर टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों पसोपेश में पड़ गए है। कई ने साल्व पेपर में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगाया है। 13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए। प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
 http://www.amarujala.com/city/Agra/Agra

******************
यूपी टीईटी एग्जाम के जवाब ऑनलाइन हुए (Answers are Online now - UP TET Examination 2011)

नगर संवाददाता  नोएडा ||
रविवार को हुए यूपी टीईटी के सवालों के जवाब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरनेट पर जारी कर दिए हैं। जिन्होंने एग्जाम दिए हैं www.uptet2011.com वेबसाइट पर अपने जवाबों को मिला सकते हैं। सूत्रों की माने तो 25 नवंबर तक यूपी टीईटी एग्जाम का रिजल्ट आउट होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में ढाई लाख रिक्तियों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इनके लिए 13 नवंबर को यूपी टीईटी एग्जाम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से 11 लाख उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इंटरनेट पर जवाब जारी होने से उम्मीदवारों अपन रिजल्ट का सही अनुमान लगा पाएंगे। परिषद ने इस परीक्षा में 60 पर्सेंट से ज्यादा अंक पाने वाले उम्मीदवारों को पास करने की घोषणा की है। जबकि एससी-एसटी के लिए यह अंक सीमा 55 पर्सेंट हैं। प्रदेश में निकाली गई रिक्तियां इस एग्जाम की मेरिट के आधार पर भरे जाने की घोषणा की गई है। http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10745841.cms

*****************
रिजल्ट जान सकेंगे 25 को

मुरादाबाद, कासं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सामने आए सवालों का सही हल जानने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों को नेट ने सहयोग दिया। इसके चलते परीक्षार्थी टीईटी की वेबसाइट पर उत्तर का मिलान करते रहे और दिनभर साइबर कैफे पर भीड़ रही। काबिलेगौर है कि मुरादाबाद में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा की पहली शिफ्ट में 31769 और दूसरी शिफ्ट में 27533 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के 24 घंटे बाद नेट पर परीक्षा परिणाम देखने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सोमवार को नेट पर घंटों जूझने के बाद भी परिणाम की जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार को दोपहर से परिणाम नेट पर जारी कर दिए गए। दिन भर अभ्यर्थी नेट से सवालों को हल देख अपने काम का मूल्यांकन करते रहे। जेडी डा.महेंद्र देव के मुताबिक विधिवत परिणाम 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। See news http://in.jagran.yahoo.com/news/local/moradabadcity/4_55_8495085. html
****************

Approximate cut-off merit may be for General Category is 77 % for primary teacher selection as 36122 Vcacancies may available to them out 72244 vacancies ( as 50% vacancies are reserved)

As there is No-negative marking merit may be very high as per news sources,  And for General Category
it can vary from 77 percent to 98 percent. (This assumption is based on Paper pattern, No. of candidates appeared in Exam, and response from some candidates)


Search Terms :
UPTET Answer Key, UPTET Series A, B, C, D Complete Solution, UPTET Written Test Answer Key, UPTET 2011 CUT OFF Marks, TET, uptet, UPTET 2011 ANSWER KEY, UPTET 2011 CUT OFF Marks, uptet2011.com , UPTET solved paper
*******************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

After declaring of TET Exam Result notification will be issued for recruitment of teachers

इस साल के आखिर तक 2200 नये शिक्षकों की नियुक्ति संभव


देहरादून (हिमवार्ता संवाददाता)। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को साल के अंत तक नौकरी का तोहफा मिलने जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 2200 युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी के मुताबिक टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (टीईटी) का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद ही नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। दिसंबर अंत तक संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।
टीईटी का परिणाम न आने से प्रदेश के हजारों बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। टीईटी के बाद ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का रास्ता खुलने वाला है। दरअसल नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक बीएड प्रशिक्षितों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का यह अंतिम मौका है। एक जनवरी 2012 के बाद बीएड प्रशिक्षित केवल एलटी के लिए ही भागीदारी कर सकेंगे। ऐसे में सालों से प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी का सपना पाले युवाओं के लिए काफी कम समय बचा है। सरकार को जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी करनी है।
शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी के मुताबिक सरकार को पूरी स्थिति की जानकारी है। टीईटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद विज्ञप्ति जारी की जाएगी  (After declaring of TET Exam Result notification will be issued for recruitment of teachers)। उन्होंने कहा है कि लगभग 2200 युवा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे।

News : Himwarta (14.11.11)
Read more...

UPTET 2011 Exam Paper leak/out

टीईटी परिक्षा के पेपर लीक ( UPTET 2011 Exam Paper leak)

उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक योग्यता परीक्षा यानि टीईटी के पेपर पहले ही लीक हो गये हैं। मध्य प्रदेश के छतपरपुर में शिक्षा के सौदागरों ने उत्तर प्रदेश के टीईटी परीक्षा के पेपरों को पांच-पांच लाख रूपये में परीक्षार्थियों को बेच डाले। पेपर लीक होने की खबर पर पुलिस ने क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक गिरोह के तीन सरगनाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गोरखधंधे में कोई और नहीं बल्कि इंदोर नगर निगम का चयनित सहायक कमिश्नर है और दो छतरपुर के कोचिंग संचालक हैं। वहीं पुलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई है
News Source : http://voiceofnation.co.in/contactus.php?link=breakdetail&id=1593


News is Unreliable as no other news paper publish this information.
जानकारी विश्वस्त नहीं है , किसी और न्यूज़ पेपर में यह खबर नहीं आयी
Read more...

TET : Teacher getting half payment

टीईटी : शिक्षक पाएंगे आधा मानदेय


गोरखपुर। टीईटी को लेकर परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी को लेकर शिक्षक ऊहापोह में हैं। परीक्षा संचालन और मानदेय का पूरा पैसा न मिलने से केंद्राध्यक्षों के सामने सकुशल परीक्षा संपन्न कराने का दबाव बढ़ गया है। शनिवार की सुबह केंद्राध्यक्षों को चेक उपलब्ध कराया गया, जिसमें अधिकांश लोगों का तो कैश ही नहीं हो पाया। बजट के अभाव में केंद्र पर पूरा पैसा न पहुंचने से परीक्षा के दिन स्थिति ठीक रहने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
टीईटी में परीक्षा संचालन के लिए 500 संख्या वाले केंद्रों को 5 हजार, 700 वाले केंद्र को 7 हजार एवं इससे ऊपर की संख्या वाले स्कूलों को 10 हजार रुपये मिलने थे। शुक्रवार की देर शाम तक परीक्षा केंद्र पर पैसा नहीं पहुंचा था। टीईटी के लिए केंद्र व्यवस्थापक को एक पाली में 2000, कक्ष निरीक्षकों को 500 मिलने हैं। पर्यवेक्षक को 1000 एवं सचल दल के सदस्यों को 500 रुपये मिलेंगे। परीक्षा से एक दिन पहले तक पैसा न आने से आनन-फानन में शनिवार की सुबह जेडी ने खाते में आया पैसा केंद्राध्यक्षों को उपलब्ध कराया। शनिवार का दिन होने के कारण अधिकांश स्कूलों का पैसा खाते में भी नहीं पहुंच पाया। कक्ष निरीक्षकों की संख्या की तुलना में पैसा कम मिलने के बाद शिक्षकों ने इसकी अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन अधिकारियों ने मैनेज कर परीक्षा कराने की बात कह शेष राशि जल्द ही मिलने की बात कही। ड्यूटी करने वाले शिक्षक 500 की जगह 200 रुपये के आसपास पाएंगे। शनिवार देर शाम तक कक्ष निरीक्षकों की संख्या निर्धारित नहीं हो पाई थी। एक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को पूरा मानदेय मिलेगा। बजट आते ही स्कूलों को पूरा पैसा भेज दिया जाएगा।

एमजी, एमएसआई में बढ़ेंगे अभ्यर्थी
टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। 60280 की जगह परीक्षा में अब 200 अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। दो दिनों तक कंट्रोल रूम का चक्कर काटने वाले अभ्यर्थियों को डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी करने के बाद इनको महात्मा गांधी इंटर कालेज और एमएसआई इंटर कालेज में शिफ्ट किया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
News : Amar Ujala (13.11.11)

Read more...

UPTET 2011 candidates facing problems

टीईटी : आशंका से घिरे रहे भविष्य के शिक्षक


बोर्ड ने भले ही पहली व दूसरी पाली की परीक्षा एक ही केंद्र पर कराने की घोषणा की हो लेकिन तमाम छात्रों की पहली परीक्षा यहां होनी थी तो दूसरी झांसी, लखनऊ सहित दूसरे मंडलों में। ऐसे परीक्षार्थियों की नगर के ही केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। कई छात्रों को भटकना भी पड़ा। भागवंती एजुकेशन सेंटर में दूसरी पाली में 22 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। उन्हें पहले जुगल देवी कॉलेज भेजा गया। वहां प्रश्नपत्र नहीं थे तो राम लला कॉलेज भेजा गया लेकिन अभ्यर्थी वहां नहीं पहुंचे।
    ओएमआर सीट की गलत पैकिंग
    सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज केंद्र में पहली पाली में ओएमआर सीट की दोनों प्रतियां एक साथ सील कर दी गई। बाद में उन्हें अलग-अलग करके सीलबंद कराया गया।

News : Jagran News Network (JNN), 2011-11-13
Read more...

One more arrested in forged TET Exam Paper

टीईटी फर्जी प्रशनपत्र मामले में हुई एक ओर गिरफ्तारी


लखनऊ: टीईटी प्रवेश परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र व उत्तरशीट बेचने वाले गैग के एक अन्य साथी को सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने कैसरबाग इलाके से गिरतार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी छात्र है। एसपी क्राइम विपिन मिश्र ने बताया कि रविवार को टीईटी के फर्जी प्रशनपत्रों व उत्तरशीट के साथ पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ में कानपुर देहात निवासी राकेश चंद्र मिश्र का नाम सामने आया।

राकेश का नाम प्रकाश में आने के बाद सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उसको कैसरबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गए आरोपी राकेश ने भी रविवार को पानियर डिग्री कालेज में टीईटी की परीक्षा दी थी। एसपी क्राइम ने बताया कि राकेश भी फर्जी प्रशनपत्रों व उत्तरशीट बेचने वाले गैग में शामिल था। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने कैसरबाग के शालीमार आर्पेटमेंट से शिक्षक सत्य बहादुर सिंह और ठेकेदार गुडबा निवासी अजय कुमार को गिरतार किया था।

पुलिस ने दोनों के पास दर्जनों टीईटी के फर्जी प्रशनपत्र, १६ लाख रूपए नकद और एक फोटे-स्टैट मशीन बरामद की थी। पुलिस का दावा था कि दोनों आरोपियों ने लाखों रूपए लेकर फर्जी प्रशनपत्र टीईटी परीक्षा में बैठने वाले अयिार्थियोंं को बेचा था।

News : The news 24x7 ( 14.11.11)
Read more...

टीईटी में फाड़ी गई ओएमआर शीट

टीईटी में फाड़ी गई ओएमआर शीट

अंबेडकरनगर, टीईटी की परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया है कि अमानीगंज फैजाबाद स्थित महात्मा जगजीवन साहब इंटर कालेज में परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट तक अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर फाड़ दी। इसकी शिकायत तमाम परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री से कर दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
अमानीगंज स्थित इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे चुके विवेक वर्मा का आरोप है कि सामाजिक अध्ययन का प्रश्नपत्र वह हल कर रहे थे कि अचानक पहुंचे कुछ अराजकतत्वों ने हाथापाई कर उनसे व अन्य परीक्षार्थियोंसे ओएमआर शीट रोल नंबर 080638301 से 080638334 तक लगभग 35 परीक्षार्थियों से छीन कर फाड़ दी । इसी तरह मिल्कीपुर स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा देने गए परीक्षार्थी पीयूष तिवारी, प्रमेश कुमार, पवन पांडेय, पूजा सिंह, पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली की ओएमआर शीट वितरित कर दी गई। द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को सही करवाने की मांग पर असमर्थता जताते हुए द्वितीय पाली की परीक्षा ही नहीं करवायी गई, जिसकी शिकायत उक्त परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद व जिलाधिकारी फैजाबाद से करते हुए प्रथम पाली की त्रुटि को ठीक कराने व द्वितीय पाली की परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
News : Jagran (14.11.11)
Read more...

TET candidates may get some relaxation

टीईटी अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद (TET candidates may get some relaxation)

Candidates facing problem in Teacher Eligibility Test Uttar Pradesh UPTET 2011 in Faizabad district
gets some relaxation - There OMR sheets is to be be checked separately (still it is unclear see news-

फैजाबाद, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तर पत्रकों के बदल जाने से मायूस छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है कि उनकी ओएमआर शीट की जांच अलग से कराई जाएगी। हालांकि शिक्षा विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में खुलकर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में शिक्षा निदेशक के स्तर से हरी झंडी मिल चुकी है और लिखित आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
रविवार को फैजाबाद समेत सुल्तानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, बाराबंकी व अंबेडकरनगर जिले के 70 हजार के करीब परीक्षार्थी जिले में परीक्षा देने पहुंचे थे। केंद्र व्यवस्थापकों के स्तर से बरती गई लापरवाही की वजह से डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रों पर द्वितीय पाली की ओएमआर शीट प्रथम पाली में ही बांट दी गई। इसके अलावा द्वितीय पाली में प्रथम पाली के उत्तर पत्रक बांटे गए। अभ्यर्थियों का आक्रोश इस पर फूटा तो प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। बावजूद इसके जिले के पांच परीक्षा केंद्र ऐसे रहे जहां द्वितीय पाली की परीक्षा अभ्यर्थियों के उत्पात की वजह से प्रभावित हुई। इन केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने द्वितीय पाली की परीक्षा ही नहीं दी थी। पांच परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा आगामी 20 नवंबर को कराई जाएगी। शेष अन्य केंद्रों पर जहां ओएमआर शीट बदले जाने से गड़बड़ी हुई है, उनका विभागीय स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है। इन केंद्रों की ओएमआर शीट्स को अलग से मैनुअल जंचवाए जाने के बारे में भी उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आधिकारिक तौर पर सिर्फ इतना ही कहा कि विभाग किसी भी दशा में अभ्यर्थियों का अहित न होने देने के लिए कृत संकल्पित है
News : Jagran (14.11.11)
Read more...

Monday, November 14, 2011

Data Entry Operator Recruitment Madhya Pradesh Last Date : 05-12-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
कार्यालय संभागीय जिला पेंशन अधिकारी सागर
संभाग सागर

क्रमांक/स.जि.पें./2011  सागर, दिनांक 4.11.2011
Last Date : 05/12/2011

संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति
संभागीय जिला पेंशन कार्यालय सागर एवं सागर संभाग के अंतर्गत जिला पेंशन कार्यालय (दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना) में रिक्त सहायक ग्रेड-3 (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) एवं भृत्य के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।



विज्ञापित पदों का नाम
अनारक्षित
अनुसूचित जाति
अ.ज.जा.
अन्य पिछड़ा वर्ग
                योग
सहायक ग्रेड-3 (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर)
6
2
2
2
12
भृत्य
8
2
3
2
15


Read more...

Railway Recruitment Board going to declare final Selection List

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने भेजी चयन सूची
( Railway Recruitment Board going to declare final Selection List)

सहायक लोको पायलट के लिए सर्वाधिक 638, तकनीशियन पदों के लिए 432 एवं सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर 368 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मिलेंगे

अजमेर। रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए 1438 बेरोजगार युवकों को शीघ्र ही नियुक्ति-पत्र का तोहफा मिलने वाला है। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड ने योग्यता सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर एवं जबलपुर मुख्यालय को सौंप दी है।
भर्ती बोर्ड ने पिछले साल सहायक लोको पायलट, सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर तथा टेक्निशियन पदाें पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। खाली पदों के लिए विभिन्न चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार, मनोविज्ञान परीक्षण के बाद अंतिम रूप से योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति दी जानी है।
परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के बाद अंतिम रूप से चयनित 1438 अभ्यर्थियों को संभवत: दिसम्बर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इसके तहत सहायक लोको पायलट के लिए सर्वाधिक 638, तकनीशियन पदों के लिए 432 एवं सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर 368 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मिलेंगे। मुख्यालय ने मंडल स्तर पर रिक्त पदों के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को भिजवा दी हैं, जहां इन अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया चल रही है।
इनका कहना है
परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के बाद 1438 चयनित अभ्यर्थियों की सूची मुख्यालय भिजवा दी है। नियुक्ति पत्र जारी करने की जिम्मेदारी रेलवे मुख्यालय की है। मंडल स्तर पर खाली पदों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र शीघ्र मिल जाएंगे।
वी. डी. एस. कासवान, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

News : Rajasthan Patrika (12.11.11)
Read more...

300 Sportsperson shall be recruited by LIC India

300 खिलाड़ी भर्ती करेगा एलआईसी  (300 Sportsperson shall be recruited by LIC India)

 
नई दिल्ली। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) खेल कोटे के तहत 300 खिलाडियों की भर्ती करेगा। यहां आयोजित छठे अखिल भारतीय एलआईसी राष्ट्रीय खेल-2011 का उद्घाटन करते हुए निगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके मेहरोत्रा ने यह घोषणा की। उन्होंने खिलाडियों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की अपील की। इस खेल प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन कैरम, वालीवॉल व एथलेटिक्स की स्पर्घाओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 500 से अधिक एलआईसी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स में अर्जुन पदक विजेता व ओलंपियन गुरमीत कौर, शतंरज ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा, स्वाति घाटे के अलावा, वॉलीबाल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एमएन विक्रम शामिल हैं।
News : Daily News Network ( 14.11.11)
Read more...

Railway Asst Loco Pilot Ajmer, 400 posts, Recruitment under process

रेलवे में सहायक लोको पायलट के 400 पदों के लिए 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का आवेदन , भर्ती प्रक्रिया शुरू
(Railway Asst Loco Pilot Ajmer, 400 posts, Recruitment under process)


अजमेर। रेलवे में सहायक लोको पायलट के 400 पदों के लिए 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कराए हैं। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिक्तियों के आधार पर अगस्त में सहायक लोको पायलट के 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की थी। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर रखी गई।
भर्ती बोर्ड अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि तय तिथि तक 43 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। फिलहाल इन आवेदन-पत्रों की जांच का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि खाली पदों पर लिखित परीक्षाएं पूरे देश में एक ही दिन होने के प्रावधान के चलते फिलहाल इन परीक्षाओं की तारीख तय नहीं हुई है। अन्य रेलवे बोर्डोü की अनुशंसा के आधार पर रेल बोर्ड लिखित परीक्षा की तिथि तय करेगा।

News : Rajasthan Patrika ( 13.11.11)
Read more...

Female soldiers recruitment in Indian Army not now

अभी नहीं होगी महिला सैनिकों की भर्ती

(Female soldiers recruitment in Indian Army  not now)

सहारनपुर। सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा करने का सपना देखने वाली लड़कियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सहारनपुर में चल रही सेना भर्ती के अंतिम दिन निरीक्षण को पहुंचे उप महानिदेशक भर्ती, थल सेना (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ब्रिगेडियर एसबी सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि महिलाओं के लिए सेना में भर्ती की अभी तक कोई प्लानिंग भी नहीं है।महिलाओं को सेना में भर्ती करने के परहेज के सवाल पर उन्होंने सफाई दी कि ऐसा नहीं है कि उनको मौके नहीं दिए जा रहे हैं। आफीसर्स रैंक पर महिलाओं की तैनाती हुई है और हो रही है। मगर महिला जवानों की स्थिति पर उन्होंने आगे टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता और आवेदकों की फिटनेस समस्या को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एंटी टाउटिंग स्क्वॉयड बनाकर अभियान चलाए जाते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दलालों की सक्रियता के लिए आवेदक अधिक जिम्मेदार हैं। यदि वे ही इन लोगों को पैसा देना बंद कर दें तो उनका धंधा तो खुद ही बंद हो जाएगा। सेना में भर्ती की बढ़ती मारामारी और युवाओं में फिटनेस की कमी को देखते हुए आर्मी एकेडमी और आर्मी स्कूलों के विस्तार के सवाल पर उप महानिदेशक कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत अभी महसूस नहीं हो रही है। हालांकि यह उन्हें स्वीकार करना पड़ा कि सेेना में भर्ती पाने वालों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन क्वालिटी कम हुई है। उन्होंने बताया कि अगली भर्ती 17 नवंबर से फैजाबाद में होगी और यहां भर्ती में चयन पाने वालों को अभी क्षेत्रीय कार्यालय में कामन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के लिए एआरओ आफिस में सैंपल पेपर की व्यवस्था भी की गई है। इस परीक्षा के लिए पेपर दिल्ली से आएंगे। यह ओएमआर सीट आधारित होंगे। इनमें ज्यादातर सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप वाले होंगे।

News source : Amar Ujala (13.11.11)
We already published details of Army Recruitment Rally from October 2011 to November 2011, See -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/army-recruitment-rally-october-2011-to.html
Read more...

502 Patwari Recruitment in Chattisgarh through Direct Recruitment

५०२ पटवारियों की होगी सीधी भर्ती

( 502 Patwari Recruitment in Chattisgarh through Direct Recruitment)

रायपुर। प्रदेश में पटवारियों के 502 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी की जा रही है। सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
भू अभिलेख के आयुक्त ने बताया कि पटवारियों के कुल 3736 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 502 पद अब भी रिक्त है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 61 पद खाली है। रायपुर जिले में 55 पद खाली है। व्यापमं इससे पहले भी पटवारियों के खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर चुका है। परीक्षा के बाद जिले के कलेक्टर काउंसिलिंग कर चयनित उम्मीदवारों में से योग्यता पूरी करने वालों की नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे।

 News : Bhaskar Paper ( 14.11.11)
Read more...

Post Graduate Teacher (PGT) recruitment in Jharkhand Last Date : 07-12-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Jharkhand Academic Council (JAC)
Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi - 834010
Last Date : 07-12-2011
Advt No. : 74/2011
Post Graduate Teacher (PGT) recruitment in Jharkhand

Qualification is revised and therefore WRITTEN TEST dated 30-November-2011 is cancelled.
See complete advt at below mentioned link.
Those canditates who are appearing in teachers training OR appeared are also eligible.(Please refer advt for details)
Read more...

Assistant Teachers Jharkhand Last Date : 25-11-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Jharkhand Academic Council (JAC)
Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi - 834010
Last Date : 25-11-2011

 
Recruitment of Assistant Teachers in Secondary Schools by JAC :

Assistant Teachers : 2513 posts  in various subject,

Age : 21-40 years

Application Fee : Rs. 750/- (Rs.375/- for SC/ST) in the form of bank DD in favour of Jharkhand Academic Council fund payable at Ranchi. 
Read more...

UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero

टीईटी परीक्षा के संदिग्ध पेपर सहित बोलेरो जब्त

(UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero )

उप्र.में आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र को बेचने आए लोगों की बोलेरो वाहन का शनिवार की रात हटा पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
टीआई राकेश छारी ने बताया कि शनिवार की शाम छतरपुर एसपी प्रेम सिंह विष्ठ एवं दमोह एसपी डीके आर्य ने निर्देश देकर बताया था कि उप्र. में रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के संदिग्ध प्रश्न पत्रों को बेचने वाले कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से हटा की ओर आए हैं। रात सूचना मिली की डाइट से पुरैना मार्ग पर एक कृषि फार्म हाउस के पास एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। जिस पर नंबर प्लेट नहीं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई व्यक्ति नहीं मिला। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से दो दफ्ती एवं एक पांच पेज का फोल्डर मिला है। जिसके 9 पृष्ठ हाथ से लिखे गए थे। इसी कागज पर उप्र. जनगणना अंकित था। यह कागज किसी प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका जैसे समझ में आ रहे थे। इसके अलावा इन कागजों पर आईसीएस कोंचिंग चंद्रा राठ की सील भी लगी मिली है। यह कागज प्रश्न पत्र ही है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। वहीं एक नंबर प्लेट मिली जिस पर एमपी 16 सी 5311 लिखा था। अहजाज ट्रेवल्स एजेंसी, टूर एंड ट्रेवल्स हाकिम भाई, सोनू भाई छतरपुर, मोहम्मद सलीम, भोलू छतरपुर के विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जीरो पर धारा 102 सीआरपीसी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1613512-2562087.html
------------------------------------
Read more...

Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam

टीईटी में किया गया नियमों का उल्लंघन

(Rules are violated in UP TET - Teacher Eligibility Test 2011 Exam)

मिर्जापुर। शहर के गणेशगंज स्थित आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की निष्पक्षता पर उंगली उठने लगी है। नियमों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय में टीईटी के साथ ही कुछ कक्षाओं में सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी के एमबीए, एमसीए की परीक्षाएं भी कराई गईं। दोनों परीक्षाओं का सीटिंग प्लान और अनुक्रमांक मुख्य गेट पर लगाया गया था। जिसके कारण तमाम अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और उनकी परीक्षाएं छूट गईं।
आदर्श भारती बालिका इंटर कालेज गणेशगंज में भी रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। यहां पर प्रथम पाली में 790 परीक्षार्थिर्यों और द्वितीय पाली में भी 790 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। रविवार को जब टीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचे तो मुख्य गेट पर टीईटी के साथ ही सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी की एमबीए व एमसीए की परीक्षा का भी सीट प्लान चस्पा किया गया था। जिसके चलते टीईटी के कुछ अभ्यर्थी भ्रमित हो गए और अनुक्रमांक न मिलने पर वहां से चले गए। बताया जाता है कि कालेज के कुछ कक्षाओं को एमबीए व एमसीए की परीक्षा के लिए 10 से 21 नवंबर तक के लिए लिया गया है। इसके 90 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। युनिवर्सिटी की परीक्षाएं अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक थीं। जबकि टीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 3.30 बजे तक थी। नियमानुसार जिस केंद्र पर टीईटी की परीक्षा होगी उस केंद्र पर कोई अन्य परीक्षाएं नहीं होंगी। ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता बनी रहे। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व में चल रही परीक्षा के बीच ही टीईटी की परीक्षा के लिए भी प्रशासन को अनुमति दे दी। इससे कई अभ्यर्थियों की परीक्षाएं छूट गईं।
News Source : http://www2.amarujala.com/city/Mirzapur/Mirzapur-44468-62.html
-------------------------------
Read more...

UP TET Exam : Cancelled on Two Centers

टीईटी एग्जाम : दो सेंटरों पर हुए कैंसल
(UP TET - Teacher Eligibility Test  Exam : Cancelled on Two Centers in Uttar Pradesh )


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को राजधानी लखनऊ में सकुशल निपट गई। शांतिपूर्ण एग्जाम के लिए सिविल पुलिस ने विभिन्न सेंटरों पर चौकस व्यवस्था की थी। करीब 75 फीसदी कैंडीडेट एग्जाम में शामिल हुए थे। वहीं फैजाबाद में टीईटी परीक्षा में दौरान गड़बड़ी की खबर पर शिक्षा निदेशक ने जगनपुर-दर्शननगर स्थित कॉलेजों में एग्जाम कैंसल कर दिया है। साथ ही चन्द्रवली कॉलेज में पेपर लीक होने की सूचना के बाद कॉपियां बदली गईं। शिक्षक पात्रता परीक्षा लखनऊ में तो सकुशल निपटी। मगर फैजाबाद में इसी एग्जाम को लेकर कई सेंटरों पर कैंडीडेट्स ने बवाल काटा। जगनपुर-दर्शननगर स्थित दो सेंटरों में पेपर आउट होने की खबर मिलते ही इस एग्जाम कैंसल कर दिया गया। वहीं इसी जिले के चंद्रबली कॉलेज में पेपर लीक होने और आंसरशीट में गलतियां होने के बाद कैंडीडेटों को दूसरी आंसरशीट दी गई। झांसी में भी शिक्षक पात्रता एग्जाम के दौरान आंसरशीट में गलतियों के कारण पुलिस और कैंडीडेटों के बीच झड़प की स्थिति आ गई।
शनिवार रात से लखनऊ में बड़ी तादाद में कैंडिडेट आने लगे थे। अभिभावकों के साथ आए कैंडीडेटों की वजह से शहर के छोटे-बड़े होटल फुल हो गए थे। भीड़ को संभालने के लिए अफसरों ने कई दिन पहले ही रणनीति बना ली थी। इसके तहत जीआरपी व सिविल पुलिस की दो दिन की छुट्टियां कैंसिल कर दी थी। रेलवे ने भी कैंडीडेटों की भीड़ की वापसी के लिए कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले थे।

Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10718620.cms
----------------------
Read more...

98 percent candidates tried there chance in UPTET 2011 Exam

टीईटी में 98 फीसदी ने आजमाई किस्मत

लखनऊ। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को छिटपुट खामियों के बीच निपट गयी। किसी भी सेंटर पर कहीं किसी अनियमितता की कोई शिकायत नहीं रही, हालांकि प्रवेशपत्र न मिलने को लेकर जरूर थोड़ा बहुत शिकायत निवारण केंद्र पर हंगामा हुआ।
राजधानी में परीक्षा के लिए दोनो पालियों में 104 केंद्र बनाए गए थे जिन पर 1.02 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। हालांकि अधिकांश अभ्यर्थियों के दोनों पालियों में पंजीकृत होने के चलते वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या 64 हजार थी। पहली पाली की परीक्षा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए थी जो 10.30 से 12 बजे तक आयोजित की गयी जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती को इच्छुक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रत्येक पाली के लिए 90 मिनट निर्धारित थे और उसमें अभ्यर्थियों को 150 सवाल हल करने थे। सवाल देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले लेकिन समय की कमी के चलते बहुत से अभ्यर्थी सभी सवाल नहीं हल कर पाए। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद अभ्यर्थी प्रश्नपत्र की बुकलेट से काफी देर तक सही-गलत का गुणा-गणित समझने मे उलझे रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने बताया कि केंद्रों से जो सूचना मिली है उसके हिसाब से लगभग 98 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे हैं। दो फीसदी अभ्यर्थियों ने टीईटी नहीं दिया। परीक्षा सकुशल रही। कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने पायी।
प्रश्नपत्रों की खामियां बनी मुसीबत का सबब
प्रश्नपत्रों के कुछ सवालों में खामियां भी परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बनी। ऐसे भी सवाल थे जिसमें दो विकल्प सही थे। अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत यह रही कि वह किस जवाब को सही मानें। रजत गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा दे रहे अमित शुक्ला ने बताया कि द्वितीय पाली में सामाजिक अध्ययन में सवाल पूछा गया था राज्य मंत्री परिषद का गठन किसके सलाह पर किया जाता है? लेकिन इसका सही जवाब मुख्यमंत्री की सलाह पर विकल्प में था ही नहीं। मनोज पाण्डेय का कहना था कि अंग्रेजी में बनयान ट्री का अनुवाद केला किया गया था जबकि इसका मतलब बरगद होता है। सुबह की पाली की परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्न में लाइकली शब्द की सही स्पेलिंग के उत्तर में दो विकल्प सही थे ऐसे में किस विकल्प को सही भरें, अभ्यर्थी इसको लेकर असमंजस में रहे। गणित के एक सवाल में हिंदी में आंतरिक जबकि अंग्रेजी में एक्सटर्निली लिखा था जिसके कारण सवाल हल करने में अभ्यर्थियों के सामने दुविधा की स्थिति रही। विज्ञान के कुछ सवालों पर भी अभ्यर्थी भ्रम में रहे।

News : Amar Ujala ( 14.11.11)
Read more...

Sunday, November 13, 2011

Rumours about cancellation of UPTET Exam, But now exam successfully completed

Rumours about cancellation of UPTET Exam, But now exam process successfully completed

उड़ती रहीं परीक्षा रद्द होने की अफवाह

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अफवाहों का दौर भी खूब चला। रात तक कभी मेरठ और कभी झांसी में टीईटी परीक्षा का पेपर आउट होने की अफवाह उड़ती रही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे, लेकिन वह सभी से मामले पर अनभिज्ञता जताते रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक संजय यादव ने कहा कि आगरा मंडल में पेपर लीक होने की अफवाह सरासर गलत है। रविवार को दोनों पालियों में नियत समय पर परीक्षा होगी।


**********************************

पकड़ा गया पेपर आउट कराने वाला गिरोह

टीईटी परीक्षा का पेपर आउट कराने के बहाने परीक्षार्थियों से वसूली कर रहे एक गिरोह को मध्य प्रदेश पुलिस ने छतरपुर से हिरासत में ले लिया है। इनके साथ ही 12 परीक्षार्थियों को भी थाने में बैठा लिया है जो इनके ग्राहक थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि इस रैकेट के सदस्यों ने पांच-पांच लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से पैसा तय किया था। जो लड़के इनके संपर्क में आए उनसे 50-50 हजार रुपये व असली मार्कशीट पहले जमा करा ली गई थी।

रैकेट के सदस्यों ने वादा किया था कि वे रात में झांसी जाकर उत्तरों के साथ प्रश्नपत्र की फोटोकापी परीक्षार्थियों को दे देंगे। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सभी को पांच-पांच लाख रुपये इन्हें देने थे। छतरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बस अड्डे के पास एक रैकेट टीईटी का पेपर आउट करने की बात परीक्षार्थियों से कर रहा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर सटई जनपद छतरपुर निवासी भरत और योगेश पटेल निवासी विश्वनाथ कालोनी छतरपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस मातगवां थाने के पास पहुंची। जहां पर गिरोह का सदस्य राघवेंद्र परीक्षार्थियों को गाड़ी में भरकर छतरपुर ले जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने राघवेंद्र और राजेश त्रिपाठी, बाबूलाल, राम सिंह, प्रदीप, कामता, अखिलेश सहित 12 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि राघवेंद्र पटेल व इनके साथियों ने प्रति परीक्षार्थी पांच-पांच लाख रुपये तय किए थे और पचास-पचास हजार रुपये व असली मार्कशीट पहले जमा करा ली थी। साथ ही झांसी में रात को पेपर देने का आश्वासन दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में लग रहा है कि इन सदस्यों के माध्यम से रैकेट चलाया जा रहा है। इनके कहां तक तार जुड़े हैं इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

News Source : अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

Three arrested , selling TET Exam Paper

टीईटी का पेपर बेचते तीन गिरफ्तार


इलाहाबाद। टीईटी का पेपर आउट कराने के नाम पर लाखों की वसूली करने वाला एक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एमपी केछतरपुर जिले का यह हाईप्रोफाइल गिरोह दर्जनों अभ्यर्थियों से लाखों की रकम वसूल चुका था। पुलिस टीमों ने शनिवार को कोचिंग संचालक समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दर्जनों अभ्यर्थियों केदस्तावेज और कुछ पेपर बरामद किए। पेपर लेने पहुंचे एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। गिरोह ने छतरपुर, महोबा और झांसी में ठिकाने बनाए थे जहां अभ्यर्थियों को रात में साल्व पेपर मुहैया कराए जाने थे। गिरोह केतार इलाहाबाद से जुड़े हैं। शहर केकई दर्जन अभ्यर्थियों से भी रुपये लिए गए हैं। पेपर आउट कराने का ताना बना यहीं बुना गया था। छतरपुर पुलिस से जानकारी हासिल कर एसटीएफ और पुलिस टीमें शहर में छापामारी कर रही हैं।
छतरपुर केओरछा रोड थाने की पुलिस ने शनिवार को योगेश पटेल, भरत गौरव निगम और राघवेन्द्र पटेल नामक शातिरों को गिरफ्तार किया। चौबे कालोनी और सटई रोड पर इस गिरोह ने ठिकाने बनाए थे जहां टीईटी अभ्यर्थियों केदस्तावेज, टीईटी केपेपर और साल्व कॉपियां थीं। पुलिस टीमों ने सारे दस्तावेज कब्जे में ले लिए। टीईटी केनाम पर लाखों केखेल का खुलासा होने पर हड़कम्प मच गया है। पकड़े गए गिरोह ने झांसी और महोबा से पेपर हासिल होने की बात कही है। पुलिस आरोपियों को लेकर झांसी पहुंच गई है। माना जा रहा है कि नकली पेपर केनाम पर लाखों की वसूली की गई। रैकेट के सदस्याें ने पांच-पांच लाख रुपए प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से रेट तय किया था। जो अभ्यर्थी गिरोह केसंपर्क में आए उनसे 50 हजार रुपए, मार्कशीट व अन्य दस्तावेज जमा करा लिए गए। सभी अभ्यर्थियों को रात में उत्तरों के साथ प्रश्नपत्र की फोटो कापी दिए जाने की तैयारी थी। टीईटी का पेपर आउट कराने को इलाहाबाद में तीन दिनों से छापेमारी चल रही है। पकड़े गए तीन शातिरों ने कबूल किया है कि इलाहाबाद केभी दर्जनों छात्रों से रुपये वसूले गए हैं। गिरफ्तार योगेश ने इलाहाबाद केएक कोचिंग संचालक का नाम भी लिया है। छतरपुर पुलिस से संपर्क कर एसटीएफ और पुलिस टीमों ने कई इलाकों में दबिश देकर कोचिंग संचालक, शिक्षक समेत एक दर्जन लोगों को उठा लिया है।
..................................................................................
पुलिस टीमें सतर्क हैं, कहीं से भी कोई सूचना मिल रही है उसे चेक किया जा रहा है। सभी थानों की फोर्स और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीईटी को लेकर इनपुट मिलें तो तुरंत कार्रवाई केलिए जाएं।
प्रकाश डी, डीआईजी
................................................................................
शहर केदर्जन भर अभ्यर्थी थे लाइन पर
इलाहाबाद। टीईटी का पेपर देने केनाम पर लाखों रुपये वसूलने वाले गिरोह केतार शहर से जुड़े हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों केमोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों केमोबाइल पर आई कालें और की गई फोन काल को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया तो दर्जनों नंबर शहर के निकले। छतरपुर पुलिस ने इलाहाबाद पुलिस को उन नंबरों को दिया है। यह नंबर अभ्यर्थियों केसाथ गिरोह केसदस्यों केहो सकते हैं।
.................................................................................
तेलियरगंज में पेपर बिकने की सूचना पर पहुंची फोर्स
इलाहाबाद। टीईटी का पेपर आउट होने को लेकर कई दिनों से हो हल्ला चल रहा है। शनिवार को अफवाह उड़ी की तेलियरगंज में पेपर बेचा जा रहा है। सूचना मिलने केबाद एसटीएफ और पुलिस टीम तेलियरगंज पहुंच गई। कई अभ्यर्थियों से पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों को भी हासिल किया है जिससे संपर्क कर पेपर देने की बात कही गई थी। हालांकि रात में वह मोबाइल बंद मिले।
..................................................................................
हाईप्रोफाइल है गिरोह
इलाहाबाद। टीईटी केपेपर का गोरखधंधा करने वाले शातिर काफी हाईप्रोफाइल परिवारों से हैं। छतरपुर पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए योगेश पटेल केबारे में बताया गया है कि उसका चयन इंदौर में असिस्टेंट कमिश्नर केपद पर हुआ है। भरत गौरव निगम छतरपुर और झांसी में कोचिंग चलाता है। योगेश के पिता राम औतार छतरपुर में कांस्टेबिल है। राघवेन्द्र भी बड़े परिवार से ताल्लुक रखता है।

News source : Amar Ujala ( 13.11.11)
Read more...

Saturday, November 12, 2011

job/employment deatils which shall be published after two days of UPTET 2011 result

Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com --------------------------------------------------------------
Our Website Blog Already Published many information regarding UPTET 2011 examination
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /
Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  /

 Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

http://origin-of-universe-god.blogspot.com/  ,   http://team-anna-hazare-jan-lokpal-bill.blogspot.com/  , http://merabankjob.blogspot.com/

We  try to provide link of Answer Keys published on uptet2011.com . Keep visiting this site regularily
to know job/employment deatils which shall be published after two days of UPTET 2011 result i.e written test result held on 13-November-2011.

Keep Visiting, Many new Jobs/ Employment /Vacancies of Teacher regarding TET / CTET shall be published on this site very soon.
Join it,   And to Support this site add +1 (Google), share it
Read more...

Army Recruitment Rally Rajasthan - 150 Cleared Physical Test, Written Exam on 27th November 2011

Army Recruitment Rally Rajasthan - 150 Cleared Physical Test, Written Exam on 27th November 2011


भीलवाड़ा। देश सेवा जज्बा लेकर सेना में भर्ती होने भीलवाड़ा पहुंचे जयपुर जिले के 4,161 अभ्यर्थियों में से 499 ही दौड़ में सफल हो सके। इनमें से भी 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच में बाहर हो गए। सफल रहे 150 अभ्यर्थियों की 27 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी।
भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरूवार को जयपुर जिले के फागी, आमेर, जमवारामगढ़ और शाहपुरा तहसील के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को जयपुर, सांभर, विराटनगर व चाकसू के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। भर्ती 16 नवम्बर तक चलेगी।
कर्नल एसए खरे ने बताया कि गुरूवार सुबह पांच बजे से तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 5.50 बजे शुरू हुई दौड़ में 4161 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 3662 अभ्यर्थी 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी नहीं कर सके।
दौड़ में सफल रहे 499 में से 350 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता में फिट नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। इस बीच, बिग्र्रेडियर आरके शर्मा गुरूवार शाम यहां पहुंचे। ब्रिगेडियर शर्मा शुक्रवार सुबह दौड़, जम्प, जिकजैक रेंप व चीनक पर अपना दम दिखाते अभ्यर्थियों का निरीक्षण करेंगे।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को दौड़ में हिस्सा लेने से पहले एकत्र हुए जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
भीलवाड़ा में तिलकनगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही भारतीय थलसेना भर्ती रैली में गुरूवार को चीनक पर जोर अजमाइश करते जयपुर जिले के अभ्यर्थी।
News Source : RajasthanPatrika
Read more...

Kangra District recruiting 187 part-time Jalvahak

जिला कांगड़ा में भर्ती होंगे 187 अंशकालीन जलवाहक ( Kangra District recruiting 187 part-time Jalvahak)

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के प्राथमिक स्कूलों में 187 अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी हासिल करने का यह बढ़िया मौका है। इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर पाठशाला के मुख्याध्यापक को आवेदन कर सकते हैं। 21 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला कांगड़ा में 187 प्रारंभिक स्कूलों में अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोई भी इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर संबधित स्कूल के मुख्याध्यापक को 21 नवंबर से पूर्व आवेदन कर सकता है। जहां पर धर्मशाला शिक्षा खंड का प्रश्न हैं यहां पर राजकीय प्राथमिक स्कूल खिड़कू, बंगलोटू, अनसोली, क्रजलोट, कंदरेड, नर्सरी धर्मशाला तथा चोहला में अंशकालीन जलवाहकों के पद रिक्त पड़े हैं। धर्मशाला खंड के साक्षात्कार 26 नवंबर को होंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक आरसी कौंडल ने बताया कि आवेदन कागज पर प्रार्थी का फोटो चस्पां होना आवश्यक है। यही नहीं आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, संबधित पंचायत का निवासी होने, घर से पाठशाला की दूरी, अगर प्रार्थी की ओर से पाठशाला हेतु भूमि अनुदान दी हो, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी तथा बीपीएल और बेरोजगार परिवार प्रमाण पत्र आदि भी संलग्न करना होगा।
News source : Amar Ujala (09.11.11)
Read more...

550 Urdu Teacher Recruitment in Mewat (Haryana

मेवात ( हरियाणा) में नियुक्त होंगे 550 उर्दू शिक्षक / 550 Urdu Teacher Recruitment in Mewat (Haryana)

नूंह (ब्यूरो)। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात के लिए ५५० उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिले के हर प्राथमिक स्कूल में एक उर्दू शिक्षक नियुक्त होगा। जल्द ही मेवात के शिक्षकों के लिए अलग कैडर बनाया जाएगा।
मेवात मॉडल स्कूल में शिक्षा का हक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत मेवात जिले में १५५ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने मेवात को विशेष तौर पर फोकस किया है। जिले में बच्चों को उनकी तहजीब व संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी। ५५० उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए अलग बोर्ड बनाया जा चुका है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने से पहले महज सात विश्वविद्यालय थे, अब प्रदेश में २३ विश्वविद्यालय बन गए हैं। रोहतक में मेडिकल यूनिवर्सिटी, हिसार में पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी, महेंद्र्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सोनीपत में महिला यूनिवर्सिटी बनाई गई हैं। प्रदेश में ११८ नए इंजीनियरिंग कॉलेज, १२५ पॉलीटेक्नीक कॉलेज, ११२ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी बनाई जा रही है। रोहतक में आईआईए बनाया गया है। चार नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा की २४ हजार सीटें बढ़ एक लाख २५ हजार हो गई हैं।

News  Source : Amar Ujala Epaper (12.11.111)
Read more...

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती - राजस्थान

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती  - राजस्थान

भीलवाड़ा। नफरी संकट से जूझ रहे आबकारी निरोधक दलों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार आबकारी धावों की मजबूती देने के लिए निरोधक दलों में दो दशक बाद भर्ती की राह खोली है और प्रदेश में करीब 184 स्थानों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।
राज्य सरकार आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती करने जा रही है। इनमें सर्वाधिक 1620 पद सिपाही के हैं। इसके अलावा 53 पद प्रहराघिकारी,196 जमादार द्वितीय व एक आर्मर का पद शामिल है। नफरी की भारी कमी के चलते आबकारी विभाग फिलहाल भूतपूर्व सैनिकों व बीएसएफ की सेवा ले रहा है। आबकारी आयुक्त के अनुसार भर्ती प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूर्ण कर ली जाएगी।
पदोन्नति की आस
भर्ती की खुली राह से करीब तीन दशक से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सिपाहियों की भी आशा फिर से बलवती हुई है। प्रदेश में करीब 52 सिपाही पिछले 32 वर्ष से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। जबकि ईपीएफ के 53 सिपाही पदोन्नति की आस लिए सेवानिवृत्त हो गए।
News : Rajasthan Patrika
--------------------------------------
Read more...

दिसंबर 2011 में छह हजार दारोगाओं की सीधी भर्ती

दिसंबर 2011 में छह हजार दारोगाओं की सीधी भर्ती

पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के दारोगाओं की भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके तहत सिविल पुलिस के 3698 और पीएसी के 2317 प्लाटून कमांडरों की भर्ती होनी है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष वीसी गोयल के अनुसार इसकी तैयारी हो गई है। भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत प्रिलिमनरी परीक्षा से होगी। यह परीक्षा 11 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा होगी, जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट उस समय की वैकेंसी के आधार पर निर्धारित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के समय ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यह डिस्कशन अभ्यर्थी की नेतृत्व क्षमता और किसी समस्या को अभ्यर्थी किस तरह समझ कर कैसे उसके समाधान की कोशिश करता, जांचने के लिए कराया जा रहा है।
Read more...

Indian Oil Corporation Limited Barauni Refinery Written Test on 20 November 2011

Indian Oil Corporation Limited
Barauni Refinery
Written Test on 20 November 2011

Subject : Recruitment of Junior Engineering Assistant-IV (Production)/Trainee.

Refer advertisement in Dainik Jagran and Hindustan dated 30-07-2011 and Employment News dated 13-19th August, 2011 notifying vacancies for the post of Junior Engineering Assistant-IV (Production) / Trainee. The written test for the above said post shall be held on 20th November, 2011 at 08.00 a.m

List of provisionally shortlisted candidates whose candidature is prima facie found suitable along with details of instructions / enclosures / formats is available on Indian Oil web-site . At Barauni Refinery DAV English Medium School, Refinery Township, Begusarai. The detailed call letters have been issued. Candidates may contact phone nos. 06243-275257, 275268, 275253 for any further details between 10.00 a.m. To 02.00 p.m. on all working days.
Read more...

64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे - बस्ती


स्कूलों में तैनात होंगे 64 प्रधानाचार्य और 1024 टीचर
अमर उजाला ब्यूरो
बस्ती। जिले के 64 परिषदीय स्कूल अपडेट किय जा रहे हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत खाका तैयार कर लिया गया है। पांच साल के प्लान में जूनियर हाईस्कूल को उच्चीकृत कर 10वीं और 12वीं का दर्जा दिलाना है। स्कूलों की बिल्डिंग पर 37 करोड़ से अधिक खर्च होेंगे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 64 जूनियर हाईस्कूल को राजकीय स्कूलों का दर्जा मिलने वाला है। शासन को भेजे गए प्रपोजल की मानें तो पांच साल के भीतर इन स्कूलों का उच्चीकरण हो जाएगा। जूनियर हाईस्कूल से इन्हें हाईस्कूल और 12वीं का दर्जा मिलेगा। एक स्कूल की बिल्डिंग 58 लाख रुपये की लागत से बनेगी। ऐसे में 64 स्कूलों की बिल्डिंग के निर्माण पर 37 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च हाेंगे। इसी तरह एक स्कूल में एक प्रधानाचार्य, सात प्रवक्ता और नौ एलटी ग्रेड के शिक्षकों की तैनाती होनी है। ऐसे में 64 स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे। आरएमएसए के डीसी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसी सत्र में पांच साल का प्लान बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर वर्षवार परिषदीय स्कूलों का उच्चीकरण किया जाएगा। परियोजना अधिकारी/डीआईओएस एसके ओझा उच्चीकृत होने वाले स्कूल कंप्यूटराज्ड होंगे। इन स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों की तरह हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।
News source : http://www2.amarujala.com/city/Basti/Basti-29801-65.html
-------------------------
Read more...

Deputy Legal Adviser in Grade-III UPSC

UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION - INDIA)

DOWNLOAD CALL LETTER FOR EXAM
Recruitment Test
11 Posts  of  Deputy Legal Adviser in Grade-III of I. L. S. C. of Legal Advisers
M/O Law & Justice
RT Venue
Date of Examination: 27.11.2011 (Sunday)
Time of Examination: 10.00AM to 12.00
NOON

Read more...