/* remove this */

Saturday, December 10, 2011

Latest News - Bihar TET Examination Admit Card


Latest News - Bihar TET Examination Admit Card

12 से बंटेगा टीईटी का प्रवेश पत्र (Bihar/Mujaffarpur: TET Admit Card distributed from 12 December 2011)

सभी छह केन्द्रों पर खुलेंगे एक-एक आब्जेक्शन सेंटर
- स्लीप पर नाम, पिता का नाम और उम्र साफ कागज पर लिखकर है देना
- एसएससी की परीक्षा के कारण एक दिन बढ़ाई गई तारीख
मुजफ्फरपुर, जाप्र : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र अब 12 दिसम्बर से बंटेगा। एसएससी की परीक्षा के कारण तिथि में फेरबदल किया गया है। जिस केन्द्र पर फार्म जमा किया गया हैं वहीं से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी उच्च विद्यालय आवेदा उच्च विद्यालय, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय सहित कई अन्य स्कूलों में एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा 11 दिसम्बर को है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरण का निर्देश दिया गया था। परीक्षा के कारण प्रवेश पत्र वितरण की तिथि में फेरबदल किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि वितरण केन्द्र पर 12 से 16 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा।
56 काउंटर खुलेंगे
मुजफ्फरपुर : प्रवेश पत्र के वितरण के लिए 6 केन्द्रों पर 56 काउंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगेगी। एक ही काउंटर से दोनों को टीईटी का प्रवेश पत्र दिया जाएगा। वितरण केन्द्रों पर एक-एक ऑब्जेक्शन काउंटर भी खुलेगा। जहां अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र रद्द होने की जानकारी दी जाएगी।
यहां मिलेगा प्रवेश पत्र
- मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल
- बीबी. कॉलेजिएट
- मारवाड़ी उच्च विद्यालय
- आवेदा उच्च विद्यालय
- द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय
- जिला स्कूल
इन बातों का रखें ख्याल :
- सादे कागज पर नाम व पिता का नाम
- अभ्यर्थी अपना जन्म तिथि
- प्रवेश पत्र प्राप्त किया अंकित कर स्लीप देना होगा
- अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र मिलेगा।
पात्रता परीक्षा होगी दो पाली में
मुजफ्फरपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 दिसम्बर से दो पाली में होगी। प्रथम पाली साढ़े दस बजे से व दूसरी पाली डेढ़ बजे से होनी है। 20 दिसम्बर को दोनों ही पाली में प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 21 दिसम्बर को प्रथम पाली में प्रथम पत्र व दूसरी पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा है।
News : Jagran / Mujaffarpur(9.12.11)
****************************************
Only TET Candidates can get there admit card
Earlier Bihar TET Admit distribution statrt  from 11th December 2011 which is now 12th December 11
See news -

टीईटी : अभ्यर्थियों को ही मिलेगा प्रवेश पत्र

दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 दिसंबर से जिले के सात केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र का वितरण सुबह दस बजे से शाम के तीन बजे तक ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ही प्रवेश पत्र मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्राप्ति रसीद दिखानी होगी। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश पत्र वितरण से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। डीइओ श्री कुमार ने कहा कि जिनके आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं उनकी सूची और इसके कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। इसके बाद रद आवेदनों की सूची प्रवेश पत्र वितरण केंद्रों पर चिपकाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र वर्णमाला क्रम में है इसलिए वितरण केंद्रों पर काउंटरों की संख्या भी उसी क्रम में खोलना है। यदि अभ्यर्थियों की भीड़ हो तो उसे कम करने के लिए आवश्यकतानुसार काउंटर बढ़ा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय केंद्र पर सर्वाधिक भीड़ होगी। वहां बड़ी संख्या में कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सफी मुस्लिम हाईस्कूल और मुकुन्द्री चौधरी उच्च विद्यालय केंद्र पर भी विशेष निगरानी की आवश्यकता होगी। डीइओ ने कहा कि अपने ढंग की होनेवाली इस ऐतिहासिक परीक्षा का कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन हम सबके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निबटने के लिए सबको अपना सक्रिय सहयोग करना होगा। जिसके कंधे पर जो जिम्मेवारी है वह उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इसके पहले चरण की शुरूआत प्रवेश पत्रों के वितरण से है। लगभग 72 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देना है। इसलिए जो अधिकारी और कर्मी आवेदन पत्र लेने में थे उन्हें ही यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वही प्रवेश पत्रों का वितरण भी करें। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार पंकज भी थे।
इनसेट
प्रशासन ने कसी कमर
दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। शहर में ही बने सभी 45 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक जहां डीइओ ने 12 दिसंबर को एमएल एकेडमी में बुलाई है वहीं डीएम ने भी केंद्राधीक्षकों की बैठक अलग से तलब किया है। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए डीएम अपने सभा कक्ष में 14 दिसंबर को केंद्राधीक्षकों को संबोधित करेंगे।
News : Jagran (8.12.11)
***************************************
बीस आ इकइस दिसम्बर के होखे वाला टीईटी परीक्षा खातिर हेल्पलाइन नम्बर जारी कइल गइल बा जहवाँ से प्रवेश पत्र से जुड़ल जानकारी लिहल जा सकेला. नम्बर हवे 0612-2220274. बतावल गइल बा कि सोलह दिसंबर ले सगरी प्रवेश पत्र जारी कर दिहल जाई.

Bihar BHTET Exam Helpline no. 0612-2220274 
Read more...

Latest UP TET 2011 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility News)

Latest UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility News)


गुरु जी बनने के पहले ही हो गए फेल (BTC Trained candidates failed in TET exam to qualify as Teacher)

देवरिया। मेरिट में होने के चलते बीटीसी ट्रेनिंग कर गुरु बनने की चाह रखने वालों की टीईटी की परीक्षा में पोल खुल गयी। बीटीसी ट्रेनिंग ले रहे 200 प्रशिक्षणार्थियों में से मात्र 38 ने ही टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब इनके गुरु जी बनने पर संकट खड़ा हो गया है।
2010 में बीटीसी के लिए जनपद के पढ़ाई अपनी बेहतरीन छाप छोड़ चुके दो सौ लोगों का चयन हुआ। इनका रामपुर कारखाना स्थित डायट सेंटर पर ट्रेनिंग चल रही है। इसी बीच शासन ने टीईटी परीक्षा का नया निर्देश जारी कर दिया। इस निर्देश के तहत बिना टीईटी परीक्षा पास किए ट्रेनिंग दे रहे इन लोगों की नियुक्ति नहीं होगी। डायट पर प्रशिक्षण दे रहे यह 200 लोगों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। इस परीक्षा ने तो इनके पढ़ाई की पोल ही खोलकर रख दी है। 200 में से मात्र 38 लोगों ने ही शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है। इनमें से 15 ऐसे भी है जो दो से तीन नंबर से ही इस परीक्षा को पास किया है। टीईटी परीक्षा में फेल हो चुके पढ़ाई के दौरान सर्वाधिक अंक पाने वाले यह लोगों के ऊपर गुरु जी बनने का संकट भी गहरा गया है। जानकारों की माने तो बीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे अधिकांश लोगों द्वारा बीटेक और शास्त्री की पढ़ाई की है और इनका मेरिट ज्यादा होने के चलते इनका चयन बीटीसी में हो गया। यही वजह है कि यह लोग टीईटी की परीक्षा में धड़ाम हो गए हैं

इनके नियुक्ति पर लगेगी रोक : बीएसएबीटीसी प्रशिक्षण ले रहे लोगों के टीईटी परीक्षा में फेल होने के बारे में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी एएन मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 38 लोग ही इस परीक्षा में पास हुए हैं। जो लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं और टीईटी की परीक्षा पास नहीं किए हैं उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी जायेगी। टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही उनकी नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि बीटीसी में चयनित अभ्यर्थी पांच वर्षों तक टीईटी की परीक्षा में बैठ सकते हैं। वे जब टीईटी पास करेंगे तो उनकी नियुक्ति हो सकेगी
News : Amar Ujala (10.12.11)
******************************************

टीईटी परीक्षा निरस्त कराने को लेकर सामूहिक उपवास (Collective fast for cancellation of UPTET Exam)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में सामूहिक उपवास रखा। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले टीईटी परीक्षा को निरस्त करने के आधार भी गिनाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि टीईटी में गलत प्रश्न पूछे गए और उनके गलत उत्तर भी दिए गए। ओएमआर शीट भी गलत बांटी गई। रिजल्ट पांच बार परिवर्तित किया गया। उत्तरमाला को भी संशोधित किया गया। इसके बाद भी सभी प्रश्नों पर आपत्तियां नहीं दूर हुई।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब टीईटी को मेरिट का आधार बनाया गया तो पांच जिलों से आवेदन पत्र क्यों डलवाए जा रहे हैं। दूसरी बार रिजल्ट परिवर्तित करने पर अंक बहुत ज्यादा घट गए जैसे आधार बताए हैं। अभ्यर्थियों ने परीक्षा को निरस्त कर किसी आयोग से फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर आरबी सिंह, गोविंद वल्लभभाई पटेल, विनोद कुमार, रामचंद्र, राजेंद्र पाल व सुनील रावत आदि मौजूद थे।
टीईटी पर बैठक आज
इलाहाबाद : टीईटी परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक का आयोजन किया है। बैठक में परीक्षा को निरस्त कराए जाने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस संदर्भ में शुक्रवार को भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अजय त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, हरितोष मिश्रा, अनुराग सिंह, वेदप्रकाश, अजय यादव, आशुतोष धवल व अजय पांडेय आदि मौजूद थे।
'परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित हो'
एजुकेशनल फोरम द्वारा शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें टीईटी परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बच्चा प्रसाद वर्मा ने कहा कि टीईटी में सबसे बड़ी चुनौती पारदर्शिता और विश्वसनीयता की है। यूपी बोर्ड को अभ्यर्थियों की समस्याओं का उचित निराकरण करना चाहिए और भ्रम की स्थिति दूर करनी चाहिए। बैठक को डॉ. फखरुल करीम, अहमद तलहा, कुसुमलता खरे, जीपी तिवारी व प्रेमशंकर खरे ने भी संबोधित किया।
News : Jagran (10.12.11)
************************************************

टीईटी परीक्षा रद हो, वरिष्ठताक्रम में हो चयन

बांदा। बीएड बेरोजगार शिक्षक संघ ने टीईटी परीक्षा निरस्त करते हुए वरिष्ठताक्रम में विशिष्ट बीटीसी भर्ती किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि बीएड बेरोजगार संघ पिछले 14 वर्षाें से यह मांग कर रहा है। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद में बैठे अधिकारियों ने सरकार को गुमराह कर दिया। इसका खामियाजा लाखाें स्नातक प्रशिक्षित बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। टीईटी परीक्षा में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। मांग की गई है कि टीईटी परीक्षा निरस्त करके संशोधित शासनादेश जारी किया जाए, विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया वरिष्ठताक्रम से हो, माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरह आयु सीमा 50 वर्ष की जाए। ज्ञापन देने वालों में संघ प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विजय साहू सहित अशोक कुमार, शोभा प्रसाद, ब्रजभूषण सिंह आदि शामिल रहे।
News : Amar Ujala (10.12.11)
*****************************************************
Earlier a B Ed Berojgar candidate for PRT commented on this blog with comments -
B Ed Berojgar said...
TET khilwad hai B Ed Berojgaron ke saath, Age/Employment registration ko variyata de kar naukri deni chaiye. Jindgi bar padai karte rahen kya. TET ek majak hai.
Age limit katam kar, jiski age sabse jyada ho uski merit sabse jyda ka adhar banana chaiye. B Ed apne aap mein shiksha dene ka adhikar hai, to sarkar kitne aur naye exam banayegi.

Ya to sarkar - "Shiksha ka adhikar" lene ka kanoon bana sakti hai, to "dene ka kyon nahin".
B Ed berojgaoron ko atirikt reservation diya jai. Sarkar naukri ka bharosa kai salon se de rahi hai. shiksha mitron ke nam par thagi ho rahi hai.

B Ed kiye 5-10 saal ho gaye, phir naya exam kab tak den
To see there comments - Click here
*************************************************************

बीटीसी पर भी भारी टीईटी (Many BTC Candidates are unable to clear TET exam and some are lowered in merit, and raises objection by writing letter to CM :Eligibility for Primary Teacher is BTC, Why B Ed candidates are in competition)


कानपुर, शिक्षा संवाददाता: अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से मात्र पात्रता तय करने के लिए लागू शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) न केवल हाईस्कूल से परास्नातक तक की पढ़ाई पर भारी पड़ रही है बल्कि बीटीसी प्रशिक्षण को भी पीछे कर दिया है। इसे लेकर बीटीसी प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कई सवाल उठाये हैं। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी कहते हैं कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यता बीटीसी है। लेकिन नयी प्रक्रिया में बीटीसी प्रशिक्षित को गैर बीटीसी प्रशिक्षित के साथ टीईटी मेरिट में लड़ना होगा। अगर गैर प्रशिक्षित की मेरिट ज्यादा है तो प्रशिक्षित शिक्षक पिछड़ जायेंगे। अभ्यर्थी कहते हैं कि एनसीटीई को देखना चाहिए कि शासन प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती क्यों करना चाहती है। जिनको पहले टीईटी पास करने के नाम पर नियुक्त नहीं किया गया, ऐसे बीटीसी पास अभ्यर्थी क्या बेरोजगार ही बने रहेंगे। पूर्व में बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों को सीधे सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी जा चुकी है। टीईटी के बाद इन प्रशिक्षित लोगों को गैर प्रशिक्षित लोगों के साथ मेरिट के आधार पर चयनित करने का क्या औचित्य है।
News : Jagran (11.12.11)
**********************************

टीईटी पास कई बीएडधारक मुश्किल में


प्रतापगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद भी बीएडधारकाें के शिक्षक बनने की राह काफी कठिन दिख रही है। बेल्हा में सीटाें की कम संख्या को देखते हुए यहां के लोग अधिक सीटों वाले जिले का रुख कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के छात्राें को तो भारी दिक्कत आ रही है।
प्रदेश में 72 हजार 665 प्राथमिक शिक्षकाें की सीट भरने के लिए आवेदन मांगा गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में करीब छह लाख अभ्यर्थी बैठे थे लेकिन 2.70 लाख ही पास हुए। बीएड कर रहे करीब 40 हजार लोग टीईटी तो पास किए लेकिन बीएड में फेल हो गए। इससे बीएड धारकाें को कुछ हद तक राहत मिली। बेल्हा में मात्र पांच सौ सीटें होने की दशा में सामान्य वर्ग के लिए 62 सीट ही बच रही है। यहां टीईटी पास करने वाले सामान्य वर्ग के छात्राें की बड़ी संख्या है। सीटों की संख्या कम होने के लिहाज से अनुसूचित और पिछड़ी जाति के भी लोगाें में तमाम आशंकाएं हैं। ऐसी दशा में सामान्य वर्ग के लोग बदायूं, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज और बहराइच के लिए फार्म भर रहे हैं। अभ्यर्थी इंटरनेट से सीटों का विवरण लेकर यह देख रहे हैं कि किन जिलाें के लिए अधिक मारामारी है। जिन अभ्यर्थियों के अंक कुछ कम हैं वह यही देख रहे हैं कि किस जिले में सीटें अधिक हैं। हर अभ्यर्थी यही सोचकर चार-पांच जिले में आवेदन कर रहा है कि कहीं तो वह से तो वह मेरिट में आ जाए। वैसे टीईटी परीक्षा परिणाम पर छाई धुंध अभी बरकरार ही है। उत्तर प्रदेश में आनन-फानन में कराई गई परीक्षा की अभी तक तीन संशोधित आंसरसीट लोड की गई लेकिन शिकायतों का अंबार लगा है। इससे यह तो साफ है कि परीक्षा में अनियमितता की गई है। शिक्षा विभाग ने हर जिले के डायट में 7 दिसंबर 2011 से अंक पत्र मिलने की बात कही थी लेकिन वहां जाने वाले लोगाें को निराश होना पड़ रहा है। इस बाबत डायट के प्रधानाचार्य से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बंद था।
News : Amar Ujala (11.12.11)
**********************************************

खटाई में पड़ सकता है शिक्षक बनने का मंसूबा

सुखपुरा। भारी प्रतियोगिता एवं कठिन टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बीएड डिग्री धारक सैकड़ों शिक्षामित्र अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने का सपना खटाई में पड़ता दिख रहा है। यह समस्या मौजूदा समय में बेसिक शिक्षा अधिकारी का जिले से गैर मौजूदगी एवं कुर्सी खाली होने की वजह से उत्पन्न हुई है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में जहां काफी रोष है वहीं वे बीएसए कार्यालय का चक्कर काटते फिर रहे हैं।
पिछले 13 नवंबर को संपन्न हुई टीईटी परीक्षा में जिले के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने भाग लिया था। परीक्षा में वे सफल भी रहे। स्थाई नियुक्ति के लिए सभी शिक्षामित्रों से उनके तीन साल के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन आगामी 19 दिसंबर तक उपलब्ध कराने की बात कही गई। अनुभव प्रमाण पत्र का अनुमोदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों होना है। समस्या यह है कि पिछले दिनों बीएसए बलिया रमाशंकर राम का निलंबन शिक्षकों की स्थानांतरण के मामले अनियमितता पाये जाने पर उनको शासन के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। जिसकी वजह से पिछले करीब एक पखवारे से बीएसए की कुर्सी खाली पड़ी हुई। जिले में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बाद कोई नया अधिकारी जिले में कार्यभार संभालने को तैयार नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से आज तक नए बीएसए की तैनाती यहां देखने को नहीं मिली। तीन वर्षीय अनुभव प्रमाण पत्र के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को नये अधिकारी के आने तक इंतजार की बात कह कर्मचारियों द्वारा बैरंग लौटाने का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यालय का चक्कर काटने वालों में प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के शिक्षामित्र नीरज कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय नंबर एक से आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि नये बीएसए कब तक जिले में तैनाती लेंगे, भविष्य के गर्भ में है लेकिन अधिकारी के न होने एवं अनुभव प्रमाण पत्र न जारी किये जाने की वजह से अभ्यर्थियों की कठिन परिश्रम पर ही पानी फिरता दिख रहा है।
News : Amar Ujala (10.12.11)
*********************************************

विवि: अब भूख हड़ताल करेंगे बीएड छात्र

आगरा। डा. अंबेडकर विवि में अंबेडकर प्रतिमा के नीचे बीएड के छात्र जल्द रिजल्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। तीन दिन से प्रदर्शन और धरना दे रहे मंडल भर के जिलों से आए छात्र-छात्राओं की मांग तक विवि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आज वह डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और सोमवार से सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
सत्र 2010-11 के आगरा मंडल के फीरोजाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, मथुरा, मैनपुरी, एटा, महामाया नगर से रिजल्ट की मांग को लेकर बीएड छात्र-छात्राओं का अंबेडकर विवि में धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएड छात्र वैभव यादव ने कहा कि रविवार को छात्र-छात्राएं डीएम से मिलकर पीड़ा बताएंगे। उसके बाद सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। शनिवार को वह डीएम, डीआईजी, कुलपति को भूख हड़ताल की सूचना दे चुके हैं। अंबेडकर प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं रात में भी विवि परिसर नहीं छोड़ रहे। शनिवार से खुले आसमान के नीचे रात में सर्द हवाओं में ही धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं का कहना है कि टीईटी में पास होने के बाद विवि रिजल्ट नहीं निकाल रहा। अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में वह शामिल नहीं हो पा रहे हैं। शिकोहाबाद से आई छात्रा मनोज वर्मा ने कहा कि सर्द हवाएं चलें या बारिश हो, वह अंबेडकर विवि में धरने पर तब तक बैठेंगी, जब तक कि उनका रिजल्ट नहीं निकलता। एक दिसंबर को उनके एके कालेज, शिकोहाबाद में सत्र 2010-11 के प्रैक्टिकल हो गए, लेकिन 10 दिन में भी रिजल्ट नहीं निकाला गया। उनकी यही एक मांग है कि जिन कालेजों में प्रैक्टिकल हो गए हैं, कम से कम उनका रिजल्ट तो निकाला जाए।
दूसरे दिन के धरने में गौरव शर्मा, शरद यादव, अनुराग शर्मा, अनिल, राहुल दुबे, मनोज शर्मा, सज्जन सिंह, देवेन्द्र, विश्व रतन सिंह आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (11.12.11)
******************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Friday, December 9, 2011

UP Basic Education Department publish link - for Primary Teachers Transfer Request in Uttar Pradesh

UP Basic Education Department publish link - for Primary Teachers Transfer Request in Uttar Pradesh
शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली
WEB SITE :-http://164.100.180.88/teacherstransfer/
Read more...

UP TET 2011 Advertisement chalanged, Allahabad Highcourt Questioning with State Government- Uttar Pradesh

टीईटी परीक्षा विज्ञापन को चुनौती, राज्य सरकार से जवाब तलब (UPTET Advertisement chalanged, Allahabad Highcourt Questioning with State Government- Uttar Pradesh)

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार व अन्य से जवाब मांगा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने सरिता शुक्ल व अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया है कि टीईटी फार्म के उस प्रावधान को चुनौती दी गई है। इसमें अभ्यर्थियों के लिए केवल पांच जिलों से फार्म भर सकते हैं। यह मांग की गई कि अभ्यर्थियों को प्रदेश के समस्त जिलों से या गृह जनपद से फार्म भरने की अनुमति दी जाए।
News : Jagran (9.12.11)
*****************************************
why candidates can apply only for 5 district and not for entire UP/Hometown.
*********************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

TET passed Candidates shows anger for B Ed degree

विवि में टीईटी पास बीएड छात्रों का हंगामा
( TET passed Candidates shows anger for B Ed degree)

आगरा। रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर सत्र 2010-11 के बीएड छात्रों ने अंबेडकर विवि में गुरुवार को प्रदर्शन किया। टीईटी पास कर चुके बीएड छात्रों ने 15 दिसंबर से पहले रिजल्ट घोषित करने की मांग कुलपति से की। छात्रों का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति के आवेदन में उन्हें केवल दो दिन ही मिल सकेंगे। बीएड का रिजल्ट देरी से निकलने पर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
डा. अंबेडकर विवि से सत्र 2010-11 में बीएड कर रहे आगरा और पड़ोसी जिलों के सैकड़ों छात्रों ने विवि में गुरुवार को हंगामा किया। कुलपति कार्यालय पर बीएड छात्रों ने विवि विरोधी नारेबाजी की। नारेबाजी केबीच ही कुलपति कार्यालय से निकलकर बाहर जा रहे थे कि वहीं छात्रों ने अपनी पीड़ा उनके सामने रख दी। हालांकि कुलपति ने उन्हें 15 दिसंबर तक रिजल्ट निकालने का भरोसा दिलाया, लेकिन छात्र इससे संतुष्ट नहीं हुए। इटावा से आए छात्र वैभव यादव और कासगंज से आए अनुराग शर्मा का कहना था कि फार्म भरने की तारीख 19 दिसंबर है और 15 दिसंबर को रिजल्ट निकलने के बाद दो दिन छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में हजारों छात्र दो दिनों में कैसे आवेदन कर पाएंगे। अगर विवि ने 15 दिसंबर से पहले रिजल्ट घोषित नहीं किया तो वह शिक्षक की सरकारी नौकरी से वंचित हो सकते हैं। छात्रों ने ऐलान किया है कि वह शुक्रवार सुबह से विवि के गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यदि रिजल्ट जल्द ना निकला तो भूख हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान प्रदर्शन में रवींद्र कुमार, विनीत कुमार, संत कुमार, विवेक कुमार, गौरव शर्मा, वीपी राहुल, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल दुबे, यादवेंद्र यादव, विक्रांत किशोर आदि मौजूद थे।

‘‘कालेजों से शुक्रवार शाम तक प्रैक्टिकल के अंकों की सूची मांगी गई है। 10 दिसंबर तक जिन कालेजों से अंक आ जाएंगे, उनके रिजल्ट 12 दिसंबर तक निकाल दिए जाएंगे। सभी बीएड छात्रों का रिजल्ट 15 दिसंबर तक निकाल दिया जाएगा।’’
प्रभात रंजन
रजिस्ट्रार
News : Amar Ujala (9.11.12)
***********************************************
If B Ed result not out on time then many candidadtes who passed UP TET exam are out of selection process/jobs. Shocking news.
We hope University will provide there result on time, So that they can submit there application by the last date.
Read more...

3761 TGT Post Delhi Last Date : 16-December-2011

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Sarva Shikha Abhiyan (SSA)
Department of Education, Government of NCT of Delhi
Old Secretariat, Lucknow Road, Delhi -110054

Last Date : 16-12-2011

Engagement of 3761 Teachers (TGT) on contract basis in SSA Delhi.

Applications are invited for engagement of 3761 Teachers (TGT)  in different subjects under SSA in UEE Mission. The appointment will be purely on temporary and contractual basis on a fixed monthly remuneration of rupees 15000/ -. 
Age:
1. 30 Years for male candidates and 40 years in case of female candidates ( On Closing date of application)
2. Age relaxation of 5 years for SC/ST and 3 years for OBC
Read more...

UPTET - B Ed Result should be declare by 19 December 2011 : Higcourt

बीएड रिजल्ट 19 दिसंबर तक घोषित करें: हाईकोर्ट ( B Ed Result should be declare by 19 December 2011 : Higcourt)

मैनपुरी: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंबेडकर विवि आगरा को आदेश दिया है कि वह 19 दिसंबर तक बी. एड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दे। इसके लिए जल्द से जल्द प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक कॉलेजों से मंगा ले। विवि बीएड सत्र 2010-11 की परीक्षाएं दो माह पूर्व हो जाने के बावजूद अब तक परिणाम घोषित न कर सका है। याचिका नगर के मोहल्ला कबीर गंज निवासी बीएड छात्र सौरभ दुबे और 34 अन्य छात्रों ने पांच दिसंबर को दाखिल की। याचियों ने विश्र्वविद्यालय, प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के साथ अपने कॉलेजों के प्राचायरें को पक्षकार बनाया है। याचिका में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए निकाली गईं रिक्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। परंतु विवि द्वारा बीएड का रिजल्ट घोषित न किये जाने से वह आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। याचिका में यह भी कहा गया है कि एनसीटीई की जुलाई में जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि एक जनवरी 2012 के बाद बीएड प्रशिक्षित प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक नहीं बन सकेंगे। गुरुवार को रिट याचिका की सुनवाई न्यायाधीश राजेश कुमार की एकल खंडपीठ ने की। छात्रों के अधिवक्ता अनुराग दुबे ने कोर्ट को बताया कि इस सत्र की परीक्षाएं हो गईं हैं। इसके बावजूद विवि ने अब तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं ही नहीं कराई गईं हैं। इसके चलते परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। संजय सिंह ने कोर्ट को बताया कि सभी कॉलेजों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं नौ दिसंबर तक कराए जाने के निर्देश हैं। हाईकोर्ट ने विवि को रिजल्ट घोषित करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
News : Jagran (9.12.11)
******************************************
Candidates raising there concern for applying Primary Teacher in UP but there result is awaited. Therefore how they can apply by 19th Decemebr.
Read more...

UP Board Exam from first week of March 2012

यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से ( UP Board Exam from first week of March 2012)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की 2012 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम पर एक-दो दिन में शासन की मुहर लग जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने 14 दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम को सार्वजनिक करने की घोषणा की है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की है। एक सप्ताह के भीतर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। इस बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों की सूची मिल जाने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों को कॉलेजवार अनुक्रमांक आवंटित करने का काम शुरू कर देगा। सभी छात्रों को अनुक्रमांक आवंटित हो जाने के बाद प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी।
News : Jagran ( 9.12.2011)
Read more...

UP TET exam may got stucked

फंसेगी टीईटी! (UP TET exam may got trapped)

गोरखपुर। टीईटी को लेकर चल ही हलचल ने अभ्यर्थियों के कान खड़े कर दिए हैं। परीक्षा होने से पहले शुरू हुआ कन्फ्यूजन रिजल्ट जारी होने के बाद भी जारी है। गोरखपुर मंडल में परीक्षा देने वाले 60 हजार अभ्यर्थियों में से 32 हजार के पास होने की खबर आने के बाद भी रिजल्ट न मिलने की अटकल के बीच ही मेरिट को लेकर शासनादेश के विपरीत जारी हुए विज्ञापन ने असमंजस में डाल दिया है। मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद परीक्षा के कटघरे में आने की आशंका खड़ी हो गई है।
सितंबर 2011 से टीईटी को लेकर चल रही हलचल बढ़ गई है। टीईटी कराने वाले अधिकारी अपने ही बुने जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। परीक्षा से पहले 27 सितंबर को जारी शासनादेश में नियुक्ति के संबंध में जारी अभ्यर्थी के चयन की प्रक्रिया को आवेदन के लिए जारी विज्ञापन में पलट दिया गया है। हाईस्कूल, इंटर, बीए, बीएससी, बीकाम और बीएड की मेरिट के आधार पर मेरिट बनने का 27 सितंबर को जारी हुआ निर्देश विज्ञापन में बदल गया है। शासनादेश का हवाला देते हुए अधिकारियों द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में चयन का मानक ही बदल गया है। आवेदन प्रारूप में चयन का आधार टीईटी की मेरिट को बताया गया है। शासनादेश और विज्ञापन के विरोधाभासी होने के कारण टीईटी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। चयन के नए मानक ने शैक्षणिक योग्यता रखने वाले हजारों अभ्यर्थियों के साथ ही बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2007, 2008 सामान्य और विशेष चयन वाले 150 से अधिक लोगों के कैरियर पर ब्रेक लगा दिया है। टीईटी पास होने के बाद भी ये लोग फंस गए हैं। कैरियर ब्रेक होने के अंदेशे को लेकर कई अभ्यर्थियोें ने शासनादेश और विज्ञापन सूचना की गड़बड़ियों को कोर्ट में पेश करते हुए अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है। फिलहाल इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं आया है लेकिन स्थिति फंसती नजर आ रही है। यह स्थिति गोरखपुर मंडल ही नहीं प्रदेश के सभी मंडलों में है।
नहीं है जानकारी : जेडी
संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि टीईटी रिजल्ट के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। शासनादेश और विज्ञापन सूचना के विरोधाभासी होने की जानकारी उन्हें नहीं है। शासन के निर्देश पर टीईटी आयोजित हुई है। आगे भी निर्देश का अनुपालन होगा। रिजल्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना नहीं है।
रिजल्ट के लिए इलाहाबाद संपर्क करें
टीईटी का रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थी इलाहाबाद संपर्क करें। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में कोई जानकारी नहीं है। बृहस्पतिवार को जेडी ऑफिस के चारो तरफ यह सूचना कागज पर लिखकर चस्पा कर दी गई थी। सचिव माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय का नंबर (0532 - 2622767 और 0532 - 2623182) पर फोन कर जानकारी लेने की सलाह दी जा रही थी। रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थियों का तांता पूरे दिन डायट से लेकर जेडी ऑफिस तक लगा रहा।
कन्फ्यूजन के महत्वपूर्ण प्वाइंट
मंडल स्तर पर जारी डुप्लीकेट प्रवेश पत्र पर परीक्षा देने वाले 500 से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट ही नहीं जारी हुआ।
बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2007, 2008 सामान्य एवं विशेष चयन के 150 से अधिक अभ्यर्थी ट्रेनिंग के बाद फंसे
शासनादेश में मेरिट का आधार हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड बताया गया था। विज्ञापन में टीईटी को आधार माना गया है।
News : Amar Ujala (09.12.2011)
*******************************************************
Many BTC Candidates who got selected through Highschool, Intermediate, BA/B.Com/B.Sc, B Ed merit for BTC course felt there future in dark.
Selection is based on UP TET merit and they claim advertisement is changed by the UP Education Dept.\
Matter is in court.
Read more...

UPTET 2011 :Candidates can download marksheet/certificate through internet

वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे टीईटी अभ्यर्थी

लखनऊ, जाब्यू : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अब टीईटी की वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश चंद्र कनौजिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डाउनलोड प्रमाणपत्र को अभ्यर्थियों द्वारा स्वत: प्रमाणित करना होगा।
गौरतलब है कि पहले यह घोषित किया गया था कि आयोजक संस्था यूपी बोर्ड टीईटी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जारी करेगी, लेकिन अभी तक बोर्ड यह प्रमाणपत्र नहीं दे पाया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 19 दिसंबर तक है। इसे देखते हुए वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन की सुविधा दी गई है। हालांकि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के दौरान प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। निदेशक बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी डायट के प्रधानाचार्यो को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
News : Jagran ( 8.12.11)
*********************************************
टीईटी : नेट का अंक पत्र लगा सकते हैं

आगरा। टीईटी में चयनित आवेदक आवेदन के लिए नेट का अंक पत्र भी लगा सकते हैं। हालांकि उन्हें काउंसलिंग और कार्यभार लेते समय मूल अंक पत्र लगाना होगा। जल्द ही उन्हें मूल अंक पत्र भी मिल जाएंगे।
टीईटी का रिजल्ट निकलने के बाद मूल अंक पत्र अभी तक अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं हुए हैं। इस वजह से उन्हें आवेदन निरस्त होने का डर सता रहा है। इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा परिषद को मिली थी। इसके बाद शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र दिनेश चंद कन्नौजिया ने डायट में पत्र भेजकर अवगत कराया है कि अंक पत्र को बनाने का काम शुरू हो गया है। चार-पांच दिन में यह काम पूरा हो जाएगा। टीईटी के लिए नेट के अंक पत्र से भी आवेदन किया जा सकता है। काउंसलिंग और कार्यभार ग्रहण करने के समय आवेदक को मूल अंक पत्र दिखाना जरूरी होगा।
News : Amar Ujala ( 09.12.11)
****************************************
Dinesh Chand Kanojia ,Director, Basic Education Dept. UP releases order - UP TET :Candidates can download marksheet/certificate through internet and apply for UP Primary Teacher
Read more...

Thursday, December 8, 2011

UPTET : Today hearing is in court

यूपी:TET में धांधली के आरोप, छात्रों का भविष्य अधर में
(UPTET : Today hearing is in court)

लखनऊ। लखनऊ में टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) परीक्षा में हुई धांधली मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। टीईटी परीक्षा में करीब 80 हजार प्रतिभावान नौजवानों की नौकरी के मसले पर ये सुनवाई हो रही है।
आरोप है कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में जमकर धांधली की गई थी। 9 दिनों के अंदर पूरा रिजल्ट निकाल दिया गया था। जो छात्र परीक्षा में फेल थे उनको पास कर दिया गया और जो छात्र पास थे उनको फेल कर दिया गया था। जबकि अधिकारियों का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। जबकि परीक्षार्थियों का कहना है कि उनका दोबारा परीक्षा ली गई थी लेकिन उसके बाद भी उनका परिणाम नहीं निकला है।
एक परीक्षार्थी शिवा पटेल ने बताया कि उन्होंने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के बाद से उनका रिजल्ट तीन बार निकल चुका है। पहली बार जब टीइटी परीक्षा का रिजल्ट निकला तो 40 नंबर मिले थे। रीचेकिंग में 47 और एक बार फिर रिचेकिंग कराने पर 71 नंबर मिले। ऐसी परीक्षा भी हो सकती है जिसमें हर बार नंबर बदल जाए।

नियम के मुताबिक 100 नंबर की टीईटी परीक्षा में कम से कम 60 नंबर लाना जरूरी था। इसके बाद मेरिट के आधार पर राज्य भर के 80 हजार बेरोजगारों को नौकरी मिलती। इस परीक्षा में तकरीबन 11 लाख छात्र शामिल हुए थे।
News : ibnlive (08.12.11)
*****************************************
Today court may have given its decision/ OR may put on hold, If any of you have information for this then drop your comments.
By tomarrow, we try to publish Highcourt decision for UP TET Exam, if any
****************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UP TET 2011 : Some candidates have objection for 50% seats allotted to girl candidate in UP Primary Teacher

चयन प्रक्रिया में विसंगतियों को लेकर उबाल

( UPTET : Some candidates have objection for 50% seats allotted to girl candidate in UP Primary Teacher)

बलिया: अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की चयन प्रक्रिया में हुई विसंगतियों को लेकर जिले भर के छात्रों में जबरदस्त उबाल है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नगर के बाल वैदिक विद्या मंदिर में हुई बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार द्वारा घोषित टीईटी की मेरिट सूची को ही नियुक्ति का आधार बनाये जाने की मांग की गयी। अध्यक्षता कर रहे जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगर अन्य कोई प्रक्रिया अपनायी गयी तो आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। बैठक में सत्येन्द्र पाठक, वीरेन्द्र यादव, पंकज यादव, गाटर चौधरी, सिद्धनाथ यादव, सुगंधा शुक्ला आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में चन्द्रशेखर उद्यान (कंपनी बाग) में अभ्यर्थियों ने बैठक में चयन प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर मेरिट बनाकर किए जाने की मांग की। कहा कि संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए महिलाओं को जो 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है उसे स्पष्ट किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय का भी निर्देश है कि 50 फीसदी से अधिक आरक्षण किसी भी हाल में न दिया जाय जबकि अकेले महिला वर्ग को ही 50 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया है। शेष 50 फीसदी में सभी वर्ग के लोग हैं। कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहंी हुआ तो व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। बैठक में राम लखन सिंह, गणेश प्रसाद, मिथिलेश सिंह, बृजेश पाठक आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अजीत पाठक व संचालन राजेश मिश्र ने किया। प्रगतिशील विचार मंच के तत्वावधान में आरपी शिक्षण संस्थान बेरुआरबारी में हुई बैठक में अभ्यर्थियों ने टीईटी प्राप्तांक को आधार बनाए जाने को मनमाना रवैया बताया। कहा कि तीन दिन के अंदर अगर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक में डॉ. उमा शंकर निषाद, आलोक सिंह, मनोज तिवारी, मनोज शाह, अश्रि्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (4.12.11)
************************************************
Read more...

Muslim Personal Law board oppose - TET / RTE Act

आरटीइ एक्ट के विरोध में उतरा पर्सनल ला बोर्ड
( RTE Act : Muslim Personal Law board oppose it)

News - Patna :
 फुलवारीशरीफ, हमारे प्रतिनिधि : शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई एक्ट)देश के तालिमी निजाम (शिक्षा व्यवस्था) में सेंधमारी है। इस कानून का उद्देश्य शिक्षा के बुनियादी हक को बर्बाद करना है। पर्सनल ला बोर्ड ने महसूस किया है कि इसके आने के बाद मुसलमानों का हक खत्म हो रहा है। बोर्ड चार नये कानूनों शिक्षा का अधिकार, प्रत्यक्ष कर, वक्फ एक्ट और उत्तर प्रदेश में औरतों के हक-हुकूक सम्बन्धी कानून का पुरजोर विरोध करता है। बोर्ड इन कानूनों के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेगा। बुधवार को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव मौलाना बली रहमानी के नेतृत्व में इन चार नये कानूनों को लेकर हज भवन में आहूत एक बैठक में यह एलान किया गया। बैठक में ला बोर्ड के सचिव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के साथ ही वैदिक पाठशाला, मदरसे व अकलियत विद्यालय खत्म हो जायेंगे। कारण, इस कानून में यह तय है कि 6 से 14 व 6-18 वर्ष तक के बच्चों को क्या पढ़ाना है, कहां पढ़ाना है। परिजनों की जिम्मेवारी भी तय है। ऐसी स्थिति में वैदिक पाठशाला, मदरसों अकलियत विद्यालयों की आजादी ही खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे देश के शैक्षणिक माहौल पर असर न पड़े। वर्तमान कानून से शिक्षितों की जमात तो बढ़ेगी, मगर विद्वान नहीं पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर कानून के तहत मस्जिद, मंदिर, चर्च व गुरुद्वारा पर टैक्स लगाया जायेगा। यह टैक्स 33.1 फीसदी हो सकता है। वास्तव में यह टैक्स धार्मिक स्थान की आमदनी पर लगेगा जबकि इन स्थानों की आमदनी आमजनों के चढ़ावा से आती है। वहीं नया वक्फ एक्ट, वक्फ की संपत्ति को बर्बाद करने वाला है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में बनाये गये कानून में कृषि योग्य भूमि पर विवाहित महिलाओं का अधिकार नहीं रह गया है। इस कानून से लगता है कि महिला का विवाह जुर्म है। इन सभी कानूनों का ला बोर्ड विरोध करता है। बैठक में मुख्य रूप से इमारत ए -शरिया बिहार-झारखंड व उड़ीसा के नाजिम अनिसूर रहमान कासमी, जमायते उलेमा हिन्द के हुसन अहमद कादरी, मुफ्ती सनाउल होदा, अबूल कलाम शम्सी, शकीला अहमद कासमी, डा. इशफाक करीम, नजमूल हसन नजमी समेत कई शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।
News : Jagran - Patna (8.12.11)
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=42&edition=2011-12-08&pageno=3#id=111727960371179224_42_2011-12-08
**************************************************************
Read more...

UP TET : Revised/Amended Result of Mirjapur released on uptet2011.com site

UPTET : Revised/Amended Result of Mirjapur released on uptet2011.com site
 
मिर्जापुर का संशोधित परिणाम जारी इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बुधवार को मिर्जापुर मंडल के कुछ अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम जारी कर दिया गया है। मिर्जापुर से संबंधित अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर देख सकते हैं। मिर्जापुर में कुछ अभ्यर्थियों का डेटा नहीं मिल रहा था, जिसके कारण उनका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं घोषित किया गया था। काफी प्रयास के बाद रिकार्ड मिला, इसके बाद परिणाम घोषित किया गया।
News : Jagran (8.12.11)
Read more...

Uttar Pradesh TET Exam Problems

हर अभ्यर्थी के चेहरे पर दिखी बेचैनी-पीड़ा
 (UPTET Allahabad : No end to problems, Candidates worried)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : समय सुबह के 11 बजे। स्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद का दफ्तर। सचिव, अपर सचिव का कमरा खाली। पूछने पर दफ्तरी ने धीरे से बताया। लखनऊ से बड़े साहब आए हैं। मंत्री जी भी आए हैं। वहीं गए हैं सब। मैडम भी वहीं हैं। खैर, बाहर बोर्ड दफ्तर पर परेशान हाल अभ्यर्थी इधर-उधर घूम रहे थे। उनकी निगाहें ऐसे व्यक्ति को खोज रही थीं, जो उनकी समस्या को सुने और एक ही बार में दूर कर दे। अभ्यर्थियों का यह भगीरथ प्रयास जारी था। कोई इस कक्ष में घुसता तो कोई उस कक्ष में। इतने में एक चैनल के रिपोर्टर दिख गए। अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया। जो इधर-उधर थे वे भी आ गए। जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। कैमरा चलता देख आवाज और तेज होती गई। शोर होता देख एक दो छायाकार बंधु और आ गए। फ्लैश चमकने लगे। आधे से अधिक अभ्यर्थियों के कंधे पर बैग लटकता हुआ। बैग देखने से ही लग रहा था कि अभ्यर्थी लंबी तैयारी करके आए हैं। काम निपटा कर ही जाएंगे। ज्यादातर ऐसे अभ्यर्थी थे जिनकी कोई गलती नहीं। उनका प्रवेश पत्र नहीं आया था और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से उन्हें नया अनुक्रमांक दिया गया था। उनसे नया आवेदन पत्र भी भराया गया, पर वह यूपी बोर्ड आफिस तक नहीं आया। उधर, संबंधित जेडी का कहना है कि भई! हमने तो भेज दिया पहुंचा कि नहीं मुझे नहीं मालूम। नहीं दूर हुई आशंका गोरखपुर से आए विजय प्रकाश, सत्यपाल गौड़ व अरुण कुमार श्रीवास्तव जैसे सैकड़ों छात्रों की यही समस्या थी। इन तीनों अभ्यर्थियों को गोरखपुर में दैनिक जागरण के माध्यम से जानकारी मिली कि नए अनुक्रमांक वालों को फिर से आवेदन पत्र जमा करना होगा, वह भी एक सप्ताह में। बेचारे अगले दिन की सुबह ही इलाहाबाद के लिए निकल लिए। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें यूपी बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। सभी आवेदन पत्र तो भर रहे हैं पर आशंकित भी हैं। आशंका इस बात की कि कितने दिन में उनका रिजल्ट आएगा। 19 दिसंबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में कहीं दो चार दिन और निकल गया तो आवेदन रजिस्टर्ड डाक से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएगा। भई भारतीय डाक सेवा है, आवेदन पत्र पहुंचाने में ज्यादा समय लेती है,े लौटाने में कम। पीछे-पीछे खुद आ गए कुछ यही हाल गोरखपुर से आए अरुण कुमार सिंह का भी है। उनके पिता के नाम में गलती थी। उन्होंने बोर्ड आफिस से संशोधन के लिए आवेदन पत्र 28 नवंबर को रजिस्टर्ड डाक से भेजा था। इसके बाद भी उन्हें तसल्ली नहीं हुई तो 30 नवंबर को इलाहाबाद आ गए और फिर आवेदन दे दिया, पर विडंबना है कि अभी तक कोई संशोधन नहीं हुआ। उन्हें डर है कि काउंसिलिंग में कोई पेच न फंस जाए। कुछ इसी तरह की समस्या से हर अभ्यर्थी पीडि़त दिखा। रिजल्ट नहीं दिख रहा बोर्ड दफ्तर पर कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका रिकार्ड ही वेबसाइट पर नहीं शो कर रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने सभी कॉलम ठीक से भरे थे। इसके बाद भी उनका रिजल्ट नहीं शो कर रहा है। कई बार आवेदन करने के बाद भी समस्या जस की तस है।
News : Jagran (8.12.11)
Read more...

UPTET 2011 Exam : Problems still existed

टीईटी:खत्म नहीं हुई गड़बड़ियां (UP TET - No end to Errors)

झांसी। डुप्लीकेट प्रवेश पत्र पर आवंटित किए गए अनुक्रमांक के आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम अब भी अधूरा ही बना हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाने की वजह से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। बुधवार को दर्जनों छात्रों ने यह समस्या संयुक्त शिक्षा निदेशक के सामने भी रखी।
मोंठ के बमरोली में रहने वाले अखिलेश कुमार कुशवाहा को टीईटी का प्रवेश पत्र प्राप्त में नहीं हुआ था। इन्हें बाद में विभाग द्वारा डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी किया था, जिस पर रोल नंबर भी आवंटित किया था। अखिलेश की परीक्षा तो निर्विघभन संपन्न हो गई, लेकिन रिजल्ट अब भी लटका हुआ है। यह समस्या मंडल के तकरीबन तीन सौ टीईटी अभ्यर्थियों की है। इन सभी ने डुप्लीकेट प्रवेश पत्र पर आवंटित किए गए अलग सीरीज के रोल नंबर पर परीक्षा दी थी, लेकिन रिजल्ट अधूरा दर्शाया जा रहा है। बुधवार को शिक्षा भवन परिसर में जमा हुए दर्जनों छात्रों ने इस समस्या को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। जेडी ने छात्रों को जल्द ही समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया।
मालूम हो कि टीईटी में शुरू से ही गड़बड़ियां सामने आने लगी थीं। ज्यादातर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले थे, जिसके चलते उन्हें नेट से डाउन लोड करना पड़ा था। मंडल में लगभग तीन सौ परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनके प्रवेश पत्र नेट पर भी नहीं आ रहे थे। आनन फानन में ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षा भवन परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूस से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र दिए गए थे, जिन पर एक अलग सीरीज के रोल नंबर भी आवंटित किए गए थे। अब इन सभी के रिजल्ट में पेच फंसा हुआ है।
News : Amar Ujala(8.12.11)
Read more...

Uttrakhand :TET ,No recruitment process -Candidates angry

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर प्रशिक्षितों ने जताया रोष (Uttrakhand :TET qualified candidates expressed resentment for recruitment process has not yet begun)

चंबा(टिहरी)। प्रशिक्षित बेरोजगारों की बैठक में सरकार के ं को घोषणाआेपूरा न करने और टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न करने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित लंबे समय से विशिष्ट बीटीसी के आठ हजारों पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित है। इसके बावजूद सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है।
प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षामंत्री कई बार विशिष्ट बीटीसी के आठ हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दे चुके हैं। फिर भी सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने जल्द विशिष्ट बीटीसी के पदों की विज्ञप्ति जारी न करने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रोशन लाल, नरेश, पवन, किशोर, जयवीर, संदीप, जगवीर, रविंद्र, अजयवीर, सीमा और संगीता मौजूद थी।
News : Amar Ujala(8.12.11)
*****************************************
Some other news suggested UTET exam to conducted again, See it - Click here
(शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए। )
Read more...

News Uttar Pradesh Basic Education Department : Districtwise TET Merit in DIET

टीईटी मेरिट को लेकर बढ़ी अभ्यर्थियों की बेचैनी
(Candidates are looking for district wise UP TET Merit and gets frustrated)

मुरादाबाद, कासं : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी को लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी अभी दूर नहीं हुई है। असल में, मेरिट को लेकर अभ्यर्थी संशय में दिख रहे हैं, जिनके अंक सौ से काफी ऊपर हैं। चाहते हैं कि मेरिट जल्द घोषित हो, ताकि उन्हें अपनी सही स्थिति का पता लग सके। इनमें सबसे ज्यादा परेशान वह अभ्यर्थी हैं, जिनके आन्सर सीट में कुछ नंबर थे और मार्कसीट में कम। एक अभ्यर्थी के तो आन्सर सीट में 96 अंक मिलने के बाद भी इंटरनेट पर जारी मार्कसीट में उन्हें सिर्फ 89 अंक ही हासिल दर्शाए गए हैं। ऐसे तमाम अभ्यर्थियों को यूपी बोर्ड के घालमेल का खमियाजा उठाना पड़ रह है। उन्होंने अपने भविष्य के लिए बोर्ड में अपने अंक ठीक कराने की गुहार लगा रखी है। सही को गलत और गलत को सही माना: टीईटी देने वाले कई परीक्षार्थियों का कहना है कि यूपी बोर्ड ने अंग्रेजी प्राथमिक और सामाजिक विषय में कई सही प्रश्नों के गलत मानकर और कई गलत प्रश्नों के सही मानकर संशोधित रिजल्ट जारी किया है। इस कारण भी कई परीक्षार्थियों के अंक प्रभावित हुए हैं। साथ ही यूपी बोर्ड को प्रत्यावेदन भेजकर रिजल्ट में सुधार का अनुरोध किया है। फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं हो पाया है। अभी नहीं आई मेरिट: मंडल स्तर पर परीक्षा कराने अधिकारियों का का कहना है कि मेरिट यूपी बोर्ड को जारी करनी है। कब जारी होगी, यह तो इलाहाबाद बोर्ड मुख्यालय के अधिकारी ही बता सकेंगे। कहा कि, वैसे भी मेरिट सीधे डायट में आएगी। जहां से शिक्षकों का चयन होना है। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ परीक्षा कराने की थी। जबकि डायट के लोग कह रहे हैं कि मेरिट अभी नहीं आई है। वहीं बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से संशोधन की प्रक्रिया जारी है, उसके मुताबिक, मेरिट जल्द जारी होने की संभावनाएं कम हैं।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

Uttrakhand : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked

मंत्री की ख्वाहिश पर फूला दम

(Uttrakhand  : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked)
Recruitment procedure other than TET , BTC is not easier as per RTE act.

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा महकमे में प्रशिक्षित बेरोजगारों को खपाने की वरिष्ठ मंत्री मातबर सिंह कंडारी की ख्वाहिश पर कदम आगे बढ़ाने में महकमे का दम फूल रहा है। तदर्थ काम कर रहे शिक्षा बंधुओं के नियमितीकरण की राह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हो रही है।
प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने में अव्वल शिक्षा महकमे के लिए आगे की राह मुश्किल होती जा रही है। 868 पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों को एक साल के लिए संविदा पर नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। इस मामले में कैबिनेट नोट की टिप्पणी में भी ठोस तथ्य नहीं रखे गए। यह तय है कि इस मामले में ठोस औचित्य हाईकोर्ट में पेश नहीं किया गया तो पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की तैनाती अधर में लटक सकती है। शिक्षा का अधिकार नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी और इसे अपनाने के बाद सरकार के लिए हाईकोर्ट में बीटीसी और टीईटी के बजाए अन्य तरह से प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का औचित्य साबित करना आसान नहीं होगा। आरटीई नियमावली में सरकार ने केंद्रीय एक्ट के तहत प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देशों को स्वीकार किया है। हालांकि, पत्राचार बीटीसी मामले में कैबिनेट के फैसले पर रोलबैक करने की स्थिति में भी इस पर कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होगी। इसे लेकर महकमा पसोपेश में है। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक और विधि अधिकारी समेत महकमे के आला अफसरों के साथ इस मुद्दे पर बुधवार को विचार-विमर्श भी किया।
कमोबेश यही स्थिति तदर्थ कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण को लेकर भी बन पड़ी है। शिक्षा मंत्री के करीब नौ बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देशों में उक्त मामला भी शामिल है। प्रवक्ता संवर्ग में कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण की राह आसान नहीं है। प्रवक्ता पद राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में हैटीईटी तीन दिन में आयोजित करने के निर्देशों पर अमल की संभावना न के बराबर है।
News : Jagran (8.12.11)

Search Terms : Latest news uttrakhand TET, Teacher selection TET merit, Re-Exam TET
Read more...

Wednesday, December 7, 2011

Candidates can get there UP TET 2011 Marksheet from from 11th Decmber 2011

Candidates can get there UPTET Marksheet from 11th Decmber 2011

TET marksheet/certificate date may differ one district to other, Candidates are advised to contact there district DIET office.

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे हैं। बुधवार को सारनाथ स्थित डायट पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के लिए जुट गए और शोर गुल करने लगे। अभ्यर्थियों का कहना था कि अभी प्रमाणपत्र मिला नहीं है। ऐसे में फार्म भरने पर कहीं उनका आवेदन निरस्त न हो जाए। बाद में डायट प्राचार्य के समझाने के बाद अभ्यर्थी किसी तरह शांत हुए। डायट प्राचार्य ने बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी से वार्ता कर प्रमाणपत्र वितरण के लिए 11 दिसंबर को अभ्यर्थियों को बुलाया है। इसकी नोटिस भी डायट पर चस्पा कर दी गई है। बोर्ड से 10 दिसंबर तक डायट को टीईटी का प्रमाण पत्र आने की उम्मीद है। उसके बाद काउंटर बनाकर सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। वाराणसी मंडल में कुल 1.18 लाख परीक्षार्थी थे। इसमें करीब 40 हजार परीक्षार्थियों ने बनारस से परीक्षा दी थी। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड से पहले सात दिसंबर से ही जिलों के डायट से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाना था। लेकिन बोर्ड से प्रमाणपत्र नहीं आने से अभ्यर्थी परेशान हैं। मालूम हो कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
News: Amar Ujala (8.12.11)
*************************************************
Earlier news sources suggests TET marksheet/certificate issued from 8th December 2011.
However no information regarding marksheet issuance date dispalyed on UPTET / UP Basic Education Dept. .But you should check that also.

And if any of you have - Update regarding this then kindly drop comment, So that other can take help of this.

Thanks!

We wish you best of luck to all of you.
Read more...

UPTET : Failed candidates are successful in TET merit

यूपीः टीईटी परीक्षा में फेल छात्रों को मिली मेरिट में जगह (UPTET : Failed candidates are successful in TET merit)

News - IBN7
लखनऊ। करीब अस्सी हजार नौजवानों को ईमानदारी से नौकरी देने में शिक्षा माफिया ने पानी फेर दिया है। यूपी में हुई टीईटी परीक्षा में 11 लाख बेरोजगारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन शिक्षा माफिया ने ईमानदारी से नौकरी पाने की मंशा पर पानी फेर कर रख दिया। टीईटी परीक्षा के जरिए सरकार करीब अस्सी हजार बेरोजगारों को अध्यापक की नौकरी देने जा रही है।
इस नौकरी को पाने के लिए साठ फीसदी नंबर पानी जरूरी है। इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। लेकिन अफसरों की मिलीभगत से शिक्षा माफिया ने जमकर धांधली की। जो फेल थे उन्हें मेरिट में जगह दे दी गई और तमाम छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया

इससे लाखों नौजवान गुस्से में हैं। वो सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुद यूपी की मुख्यमंत्री ने अफसरों की बैठक में साफ किया था कि इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए हर छात्र को आंसर शीट के साथ कार्बन कॉपी मुहैया करा दी गई थी।
लेकिन अब पता चल रहा है कि छात्रों को कार्बन कॉपी के मुताबिक कम नंबर मिले हैं। ऐसे पीड़ित छात्रों ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
News : IBN7 (07.12.2011)
Read more...

If amendment not happens in UPTET result, Thousands of candidates lost ther job

संशोधन न हुआ तो हजारों के हाथ से जाएगी नौकरी (If amendment not happens in UPTET result, Thousands of candidates lost ther job)

इलाहाबाद। टीईटी के नए परिणाम में यदि तत्काल संशोधन न हुआ तो हजारों अभ्यर्थियों के हाथ से नौकरी का मौका खिसक जाएगा। नए परिणाम में ऐसे तमाम अभ्यर्थियों के अंक बदल गए हैं जिन्हें पहले परिणाम में 108 से 135 के बीच अंक मिले थे। टीईटी अंक के आधार पर उनकी नौकरी लगभग पक्की मानी जा रही थी लेकिन नए परिणाम ने दगा दे दिया। गड़बड़ी इस कदर हुई कि 120 नंबर वाले अभ्यर्थी को 20 और 108 वाले के नए अंकपत्र पर आठ अंक दर्ज हो गए। अभ्यर्थी परेशान हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के अंकपत्र तत्काल संशोधित न होना बड़ी परेशानी है। अभ्यर्थी बुधवार को बोर्ड कार्यालय पर जमा होंगे और तत्काल संशोधित अंकपत्र के लिए आंदोलन करेंगे। गड़बड़ियों से परेशान तमाम अभ्यर्थी बुधवार को कोर्ट की शरण भी जाएंगे। टीईटी में सफल तमाम अभ्यर्थियों के सामने नए परिणाम ने भारी संकट खड़ा कर दिया है। हाथ में आई नौकरी जाती दिख रही है। सुधार के नाम पर उनके परिणाम के साथ हुई गंभीर गड़बड़ी ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले मनोज गुप्ता को 25 नवंबर को जारी आंसरकी के आधार पर 120 अंक मिले लेकिन दो दिसंबर को जारी नए परिणाम में 20 अंक हो गए। करेली की विभावरी शुक्ला ने बताया कि उन्हें पहले परिणाम में 108 अंक मिले थे, नए परिणाम में आठ हो गए। नेट पर अपना अंकपत्र देख उन्होंने माथा पीट लिया। सोमवार को बोर्ड दफ्तर गई थीं लेकिन अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी। बुधवार को फिर से आवेदन करेंगी। उन्होंने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी से मिल इस मामले में विरोध दर्ज कराने का भी फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया नहीं की जाती तो आंदोलन होगा। अध्यक्ष आरबी सिंह, महासचिव गोविंद ने गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बैठक में अभ्यर्थियों ने फैसला लिया कि बुधवार को बोर्ड दफ्तर पर धरना देंगे।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

Youths angry for teacher selection based on UPTET merit

टीईटी को रिक्तियों में आधार बनाने से युवा नाराज (Youths angry for teacher selection based on UPTET merit)

शिकोहाबाद। शासन द्वारा टीईटी परीक्षा के बाद इसे रिक्तियों में आधार बनाने की प्रक्रिया से प्रशिक्षित बेरोजगारों में निराशा है तथा उन्हाेंने इस निर्णय को गलत करार दिया है। इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय में जाने की तैयारी भी की जा रही है
मंगलवार हुई बैठक में डा. जयदेव सिंह ने कहा कि शासन व एनसीटीई द्वारा टीईटी परीक्षा कराते समय इसे केवल पास करने की बात कही थी लेकिन अब आने वाली रिक्तियों में मुख्य आधार इसी को बनाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। इससे हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन तथा बीएड डिग्री का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा। बैठक में कहा गया कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। पहले सरकार द्वारा बीपीएड डिग्री धारकों को इस परीक्षा में शामिल नहीं किया। अब टैट को अंकों के आधार नौकरी देने का कार्य कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि इस प्रक्रिया को नहीं बदला गया तो हम लोग कोर्ट की शरण लेंगे। बैठक में राघवेंद्र सिंह राना, राजीव यादव, मयंक यादव, विकास पालीवाल, सारिका सिंह, नीलिमा, प्राची आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
उधर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिला अभ्यर्थियों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करायी गई। उसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं की पात्रता में प्राप्त अंकाें का प्रतिशत अधिकांशत: कम रहा है, जिसमें ज्यादातर महिलाओं ने 75 से 82 फीसदी तक अंक प्राप्त किये हैं जो उत्तीर्ण होने के प्रतिशत से कम रहे हैं। इस कारण महिलायें इस पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर सकीं और वह शिक्षिका की रिक्तियों को नहीं भर सकतीं। मांग की गई कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं का पात्रता प्रतिशत 55 प्रतिशत से घटकर 50 प्रतिशत कर दिया जाये जिसमें इन महिलाओं को इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण मान लिया जाये। मांग करने वालों में सत्या कुमारी, नीरज कुमारी, शिखा कुमारी आदि शामिल हैं।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

UPTET PRT: Is selection process completion process possible in next 23 days for Primary Level Teachers

23 दिन में कैसे पार करेंगे टीईटी का पहाड़

( UPTET PRT: Is selection process completion process possible in next 23 days for Primary Level Teachers)

गोरखपुर। क्या अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) क्वालीफाई करने के बाद भी बेरोजगार धोखा खाएंगे? फिलहाल जो परिस्थितियां दिख रही हैं उनमें इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पूरी प्रक्रिया जल्द बाजी की ही भेंट चढ़ जाए। क्योंकि दो-तीन महीने में 72825 पदों की नियुक्ति का आनन-फानन में विज्ञापन और आवेदन से लगायत रिजल्ट तक सिर्फ गड़बड़ियां। आदेश है कि 31 दसंबर तक नियुक्ति पत्र निर्गत कर देना है और 19 दिसंबर तक आवेदन मांगें गए हैं। हालत यह है कि राेज टीईटी के अंक पत्र में संशोधन हो रहा है। यदि 19 दिसंबर तक आवेदन कर भी दिए जाएं तो 11 दिन में शार्ट लिस्टिंग, मेरिट और नियुक्ति कैसे हो पाएगी?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति 31 दिसंबर तक हो जानी है। 22 सितंबर को विज्ञापन निकला तो पहला सुधार बीए 45 फीसदी के साथ बीएड करने वालों के मामले में हुआ। चुनावी रंग में भंग न पड़े इसके लिए बीएड समकक्षों को भी परीक्षा में शामिल किया गया। इसके बाद क्वालीफाइंग अंकों में भी फेरबदल किया गया। सामान्य साठ फीसदी, ओबीसी 55 फीसदी किया गया, एससी अभ्यर्थी को पहले ही 50 फीसदी अंक मिलने पर क्वालीफाई माने जाने का निर्देश था।परीक्षा के दिन तक प्रवेश पत्र की गड़बड़ियां दूर की जाती रहीं। आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। रिजल्ट आने पर आंसर की पर सवाल उठे तो इसे फिर संशोधित किया गया। अब तो संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात की जा रही है। यानी गड़बड़ियों के कुएं में भांग जैसे हालात हैं

मार्कशीट अभी नहीं मिलीसंयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि टीईटी की मार्कशीट अभी नहीं मिली है। बता दें कि मार्कशीट मिलने के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मार्कशीट कहां से मिलेगी पर भी संशय बरकरार है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जहां परीक्षा आवेदन फार्म जमा हुए थे, मार्कशीट भी वहीं से मिलेगी। इस लिहाज से मार्कशीट जेडी कार्यालय से मिलेगी।
जिनको रोल नंबर नहीं मिला, उनका क्या
ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या में काफी ज्यादा है जिन्हें परीक्षा के समय रोल नंबर नहीं मिला था। इन्हें लोकल स्तर पर रोल नंबर एलाट किया गया था। अभी इनको रोल नंबर देने की शुरुआत नहीं हुई है। जब इन्हें रोल नंबर मिलेगा और इन्हें प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

चुनाव के लिए हो रही वसूलीमाध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डा. आरपी मिश्र का कहना है कि सरकार नियुक्ति ही नहीं चाहती। चुनाव के लिए बेरोजगारों से वसूली हो रही है। परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों से 50 करोड़ से ज्यादा वसूल लिए गए। अब पांच जगहों से आवेदन के नाम पर अरबों रुपयों की वसूली की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा पचास रुपया प्रति केंद्र मांगे जाने चाहिए थे।

मुझे नहीं लग रहा कि नियुक्ति होगी
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी कहते हैं कि मुझे नहीं लग रहा कि नियुक्ति हो पाएगी। कार्यालयों और अधिकारियों की कार्य प्रणाली इतनी तेज नहीं है। और तो और परीक्षा में इतनी गड़बड़ियां और धांधली हुई है कि नियुक्ति मुश्किल होगी।
News : Amar Ujala Epaper (7.12.11)
Read more...

UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment

टी ई टी : संशोधनों से अभ्यर्थी परेशान
( UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment again & again and wants its cancellation)

इलाहाबाद। यूपीटीईटी मजाक बन कर रह गई है। परीक्षा के आवेदन से लेकर अंक पत्र तक यूपी बोर्ड ने इस कदर संशोधन किए हैं कि हजारों अभ्यर्थी परेशान हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई पास अभ्यर्थी संशोधित परिणाम में फेल हो गए हैं। जो अंक पत्र जारी किए हैं, वे भी अधूरे हैं। जिसमें न तो अभ्यर्थी का नाम है और न ही उनकी कैटेगरी। कोड और पिता का नाम भी नदारद है। हालांकि, बोर्ड अधिकारी अभ्यर्थियों के फार्म के माध्यम से उनका पूरा ब्यौरा ले कर सही अंकपत्र जारी करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थियों को इस पर कोई विश्वास नहीं है। इन्हीं खामियों को लेकर उत्तरप्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को आजाद पार्क में बैठक कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष आरबी सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा कराई गई टीईटी परीक्षा अपनी सुचिता खो चुकी है। प्रदेश महासचिव गोविंद वल्लभ ने कहा कि मनोज गुप्ता को प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 120 अंक मिले थे, लेकिन संशोधित परिणाम में वो घटकर 20 रह गए। बार-बार संशोधनों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि बोर्ड किस तरह लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रहा है। अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो वे कोर्ट जाएंगे
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

TET Candidates confusion over UPTET marksheet

टीईटी : सता रहा रिजल्ट का भय
(TET Candidates confusion over UPTET marksheet)

गोरखपुर। टीईटी के रिजल्ट को लेकर घमासान मचने वाला है। डायट से प्रमाण पत्र वितरण की खबर आने के बाद जिम्मेदारों के होश उड़ गए हैं। मंडल के 32 हजार अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र बांटने की डायट परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है। उधर, शिक्षक बनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। ऐसे में यदि अभ्यर्थियों को समय से प्रमाण पत्र नहीं मिला तो वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। डायट को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इतने कम समय में रिजल्ट बंटेगा कैसे?
टीईटी रिजल्ट वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के 60 हजार अभ्यर्थियों में से 32 हजार पास हुए हैं। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद के लिए निकली भर्ती में आवेदन करने को लेकर अभ्यर्थी खासे चिंतित है। प्रमाण पत्र डायट से मिलने की खबर आने के बाद अभ्यर्थी जानकारी के लिए डायट का चक्कर काटने लगे हैं। आवेदन जमा करने अंतिम तिथि 19 दिसंबर है और अभी तक प्रमाण पत्र नहीं पहुंचा है। अधिकारियों को वितरण की स्थिति का ब्यौरा पहले ही भेज जिम्मेदारों ने हाथ खड़े कर लिए हैं। जगह और कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही है। कहा जा रहा है कि रिजल्ट बांटने में कम से कम 10 दिन लगेंगे, लेकिन तब तक आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाएगी।
समस्या का होगा निदान : प्राचार्य
डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि डायट से टीईटी का प्रमाण पत्र मिलने के संबंध में कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है। अभी तक प्रमाण पत्र भी नहीं पहुंचा है। 32 हजार अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र का वितरण करने में समय लगेगा। उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
News : Amar Ujala (7.12.11)
Read more...

UP TET - Candidates demanded extra 5 percent relaxation to qualify TET exam

टी ई टी में पांच प्रतिशत और छूट देने की मांग (UP TET - Candidates demanded extra 5 percent relaxation to qualify TET exam)

इलाहाबाद : विकलांग अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में 55 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत अर्हता किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में मंगलवार को विकलांग अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक की। बैठक में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में विकलांगों ने 50 प्रतिशत पर उत्तीर्ण करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि एससी व एसटी तथा विकलांग अभ्यर्थियों की टीईटी में अर्हता व अन्य पिछड़ा वर्ग के बराबर रखना न्यायोचित नहीं है। विकलांगों को पांच प्रतिशत की और छूट दी जानी चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों ने सरकार पर उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया और मांग की कि उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50 प्रतिशत पर सफल घोषित किया जाए। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह आर्या, अवधेश कुमार, नन्हें कुमार, रीता यादव, सुमन भारती, ओम प्रकाश, भुपेंद्र कुमार सोनकर व प्रकाश चंद्र आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (7.12.11)
Read more...

UPTET passed 44000 candidates out of Primary Teacher Selection race

टीईटी पास होकर भी बाहर हो गए 44 हजार

(UPTET passed 44000 candidates out of Primary Teacher Selection race)

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल 44 हजार अभ्यर्थियों को इससे बड़ा झटका पहले शायद ही कभी लगा हो। बीएड अपीयरिंग के आधार पर परीक्षा देने वाले इन अभ्यर्थियों को टीईटी में तो सफलता मिली लेकिन बीएड में फेल हो गए। बीएड में फेल होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों को थ्योरी में काफी कम अंक मिले हैं। ये ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका परिणाम टीईटी के बाद आया। अभ्यर्थियों का कुल प्राप्तांक अधिक है लेकिन थ्योरी में फेल होने से असफल करार दिए गए। निराश, हताश अभ्यर्थी बीएड अंकपत्र में सुधार के लिए भागदौड़ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने वही अंकपत्र लगा दिया और उसी के आधार पर नौकरी की उम्मीद भी पाल ली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों के अंकपत्र रोक लिए हैं।
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो लाख 40 हजार छात्रों ने बीएड अपीयरिंग के नियम के तहत आवेदन किया था। यानी उनके बीएड का सत्र पूरा हो गया था, परीक्षा हो गई थी, परिणाम नहीं निकला था या सत्र लेट होने के कारण परीक्षा चल रही थी। उनमें से एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी टीईटी पास भी हो गए। यहां तक तो ठीक था लेकिन संकट इसके बाद सामने आया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बीएड अपीयरिंग छात्रों से अंकपत्र जमा करने को कहा तो पता चला कि उनमें से 44 हजार ऐसे हैं जो बीएड में फेल हो चुके हैं। अभ्यर्थी परेशान हैं। शासन ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए रिक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया है। उनमें से कई के टीईटी में 122 अंक तक हैं यानी इस आधार पर चयन लगभग पक्का लेकिन बीएड में ही फेल हो गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीएड का परिणाम तैयार करने में गड़बड़ी की गई है, उन्होंने विशेष परिस्थितियों में तत्काल स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है। अल्लापुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अंकलेश्वर, सुकेश वर्मा, जयकिशन पटेल, राजापुर निवासी फैजुल्ला, अरविंद प्रकाश, अर्पिता, श्वेता नारायण समेत बड़ी संख्या में इलाहाबाद में रहने वाले अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसा हुआ है। फैजुल्ला, अंकलेश्वर, श्वेता ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर दिया है। कहा कि जरूरत पड़ी मार्कशीट में संशोधन के लिए शासन स्तर से दबाव बनाएंगे।
News : Amar Ujala (7.12.11)
-------------------------------------------------------------
Read more...

Tuesday, December 6, 2011

UPSC Declares Final Result of Geologists' Examination, 2010

UPSC Declares Final Result of Geologists' Examination, 2010

Based on the result of Geologists' Examination, 2010 held by UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION in December, 2010 and the interview for Personality Test held in October, 2011,
UPSC declares its result -
Read more...

Enclosures for Primary Teacher recruitment in UP after UPTET 2011



Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
-----------------------------------------

Enclosures for Primary Teacher recruitment in UP  after UPTET 2011
Many candidates are confused that they attach Rs. 10 Non-Judicial Stamp Paper with declaration / undertaking or not.

As per advertisement-
(ड.) अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र में, जो सूचनाएं अंकित होंगी, उन्हीं के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी । आवेदन पत्र के साथ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (कक्षा 1 से 5 के लिए) उत्तीर्ण का अंकपत्र, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक परीक्षा एवं बी0एड0 परीक्षा के अंक पत्र तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न की जायेंगी

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह स्वयं सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश के अधिकतम 05 ऐच्छिक जनपदों में चयन हेतु अपना आवेदन पत्र प्रेषित करें । अभ्यर्थी 10/-रू0 के नान-जूडिशियल स्टैम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र अपने रंगीन फोटो सहित, जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो, सम्बन्धित जनपद की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा, जिसमें उसके द्वारा उल्लेख किया जायेगा कि आवेदन पत्र और जांच पत्र में भरा गया विवरण पूर्णतया सत्य है
चयन/प्रशिक्षण/प्रशिक्षणोपरान्त किसी भी स्तर पर कोई सूचना गलत अथवा फर्जी पाये जाने की दशा मे उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त जांच के समय अभ्यर्थी को अपनी पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में  मतदाता फोटो पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पास बुक (फोटो युक्त) राशन कार्ड में से कोई एक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा ।
See Advt. details here - Click here

Please note : Information given above is informatory in nature. And for any update in advertisement, candidate should confirm details from relevant authority/commission/board.
Read more...

Teacher Eligibility Test (TET) :Highcourt Judgement

Govt can’t tweak TET rule: HC


AHMEDABAD: The Gujarat high court has held that the state government's decision of not permitting students of certain subjected to take Teachers Eligibility Test (TET) was wrong and it cannot modify the rules laid down by a central regulatory authority.
The court's decision may be advantageous to many students who have been deprived of the eligibility test. Clearing TET has become mandatory for a candidate to become a teacher.

The state government did not permit students having graduated in subjects like home science, sociology and psychology and with degree of BEd to appear in TET, as its examination form did not reveal these subjects in a particular category.
The candidates moved court by filing different petitions, which came to be head by a bench of acting chief justice Bhaskar Bhattacharya and justice J B Pardiwala. The candidates argued that the state government cannot deprive one class of students of taking eligibility test on the ground of further classification in qualification criteria.
After hearing the case, the bench concluded that the state government cannot make any changes in the eligibility criteria as laid down by the National Council for Teachers Education (NCTE). The court observed that the state government should not further the classification after it was once done by NCTE.

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-12-03/ahmedabad/30471693_1_teachers-eligibility-test-clearing-tet-eligibility-criteria
****************************************
Read more...

UP Teachers: Another Gift by Government

उत्तर प्रदेश  शिक्षकों को एक और तोहफा
 (UP Teachers: Another Gift by Uttar Pradesh Government)
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार शिक्षकों पर मेहरबान हो गई है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक बेसिक शिक्षकों को मनचाहे जिले में तैनाती का तोहफा देने के बाद सरकार ने अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अवशेष धनराशि का भुगतान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नियमित रूप से नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को छठे वेतनमान के अवशेषों का भुगतान नहीं किया गया था। माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अवशेष धनराशि का भुगतान करने की लगातार मांग कर रहे थे। शासन ने 2 दिसंबर 2011 को शिक्षकों की मांग के परिप्रेक्ष्य में वित्त नियंत्रक शिक्षा निदेशालय के 25 नवंबर 2011 को लिखे गए पत्र के संदर्भ में साख-सीमा योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि में उपलब्घ बचतों में से दो अरब 67 करोड़, 52 लाख, 99 हजार रुपये पुनर्विनियोग के माध्यम से राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। उक्त स्वीकृत धनराशि से 1 जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना लागू किए जाने के फलस्वरूप 1 जनवरी 2006 से 30 नवंबर 2008 तक के अवशेषों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के नियमित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अवशेषों के भुगतान के लिए संगत मानक मद में 38 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से छठे वेतनमान के अवशेष का भुगतान हो सकेगा। अवशेष धनराशि के भुगतान के लिए अनुदान स्वीकृत होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामप्रकाश पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
News : Jagran (6.12.11)
Read more...

BTC Candidates protested against TET merit

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन (BTC Candidates protested against TET merit)


मथुरा। बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं ने सोमवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का कारण बीटीसी के साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को टीईटी की मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना है।
बीटीसी 2004 के इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका प्रशिक्षण 2009 में शुरू हुआ था। इसमें से 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जुलाई 2011 में नियुक्तियां दे दी गईं। अब 40 प्रतिशत ने शासन की नीति के तहत टीईटी भी पास कर ली है। इसके बाद भी बीएसए स्तर से अपनाई जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में उनके साथ विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया है। इसमें भी चयन का मानक अब टीईटी की मेरिट को बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों ने डीएम को दिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की है कि बीटीसी के सभी अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में धीरज चौहान, करतार सिंह, नितिन गुप्ता, अजय जादौन, अभय चौधरी, सुनील रावत, बाँकेबिहारी, दिलीप कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, विकास शर्मा, हरिओम चौधरी, हेमलता नागरिया, विशाखा देवी, गुंजन गौतम, दिनेश यादव, गिरि प्रसाद, पूरन सिंह, प्रतिभा, अमिता शर्मा शामिल रहे।
News : Amar Ujala (6.12.11)
Read more...

Shortage of Primary Teachers in Noida can not be solved with 12 Teachers

नोएडा प्राइमरी स्कूलों में नहीं हैं टीचर्स
( Shortage of Primary Teachers in Noida can not be solved with 12 Teachers)

नोएडा जिले के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है। स्कूलों में पढ़ने वाले 54 हजार स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ 2100 टीचर्स हैं। इस कमी के चलते एक अध्यापक को 100 छात्रों की क्लास संभालनी पड़ रही है। बता दें कि जिले में 465 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 54 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। जिले के प्राइमरी स्कूलों में करीब 200 टीचर्स की कमी है। गाइडलाइंस के अनुसार प्राइमरी स्कूल की एक क्लास में 45 स्टूडेंट्स से ज्यादा नहीं हो सकते, लेकिन गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की हालत कुछ अलग ही है। इस कमी को देखते हुए कांशीराम और कस्तूरबा गांधी योजना के तहत चलने वाले स्कूलों में अलग से अध्यापक नियुक्त किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स स्टूडंेट्स को पढ़ाने में रुचि भी नहीं लेते। हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने टीईटी टेस्ट से मेरिट बेस पर 73 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई, लेकिन इनमें से सिर्फ 12  टीचर्स ही नोएडा को मिले। 53 पर्सेंट अध्यापकों को पूर्वांचल के लिए चुना गया है। इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास का कहना है कि जिले के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है, लेकिन यह कमी बहुत ज्यादा नहीं है। 200 टीचर्स स्कूलों को मिलने पर सारी परेशानी खत्म हो जाएगी
News : Navbharat Times Noida (6.12.11)
*****************************************************
UP Basic Education Department allotted only 12 seats in Noida (Gautam Buddh Nagar) while as per guidelines teacher-student ratio 1:45, and therefore shortage of teacher problem can not be solved with 12 teacher.
53 percent UPTET seats are given to Purvanchal.
Read more...

Uttrakhand UTET exam again going to conduct

कंडारी बेरोजगारों पर हुए मेहरबान ( Uttrakhand TET exam again going to conduct)

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए।
शिक्षा मंत्री श्री कंडारी ने नौ बिंदुओं पर सचिव और शिक्षा निदेश के लिए आदेश जारी कर प्रशिक्षित बेरोजगारों को भरोसा बंधाया। इस कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की भी खासतौर पर सुध ली है। हालांकि उनके फरमान से महकमे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले में बीटीसी (टीईटी) की सीटें बढ़ाने, प्रदेश स्तर पर टीईटी परीक्षा की सार्वजनिक सूचना तीन दिन में जारी करने, अंतरमंडलीय स्थानांतरण आदेश जारी करने, एलटी व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर, सर्व शिक्षा अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती, असाध्य रोग से पीड़ित, विकलांग व तलाकशुदा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालयों में आयुष एवं योग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शीघ्र कार्यवाही करने, तदर्थ नियुक्त शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण के निर्देश भी जारी किए। काबीना मंत्री ने प्रदेश में 343 शिक्षा आचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया और पीटीए शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
News : Jagran (6.12.11)
Read more...

UPTET candidates go to Court

टीईटी के परिक्षार्थी जायेगें कोर्ट ( UPTET candidates go to Court)

हापुड़,राउसं। तीन बार संसोधित हो चुके यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम के बाद अब इस परीक्षा पर संकट के बादल और गहरा गए है। इसी बात को आधार बनाकर कुछ अभ्यार्थि परीक्षा परीक्षा के खिलाफ  कोर्ट जाने की तैयारी में है। अभ्यार्थियों में रोष और प्रतिक्रिया को देखते हुए सरकार को परीक्षा के निरस्त करने का भी फैसला लेना पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियो का पसीना छूट रहा है।
टीईटी   की परीक्षा का आयोजन सरकार व विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है। अभ्यार्थियो के हंगामे और आरोपों के बाद परीक्षा के परिणाम को संशोधित कर तीन बार घोषित किया गया। लेकिन अभी भी अभ्यार्थियो का विरोध जारी है। दरअसल तीसरी बार परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद इंटरनेट से सही उत्तरों की सूची हटा ली गई है। संशोधित रिजल्ट में अभ्यार्थियों को लाभ कम नुकसान ज्यादा हुआ है। अधिकतर उत्तीर्ण छात्रों को फेल कर दिया गया हैं जिसके कारण अभ्यार्थियों में जबरदस्त रोष है। अभ्यार्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। हंगामे के साथ इन्होने परीक्षा पर धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। इनका आरोप है कि परीक्षा में गलत प्रश्नों को शामिल किये जाने के साथ ही उत्तर पुस्तिका जांचने में भी गड़बड़ी की गई है।  जिससे अभ्यार्थियों को भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। अभ्यार्थी कोर्ट जाते है तो हालातों को देखते हुए प्रबल संभावना है कि इस परीक्षा के निरस्त करने के आदेश हो सकते है। ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने अच्छें अंक प्राप्त किये है उनकी धड़कने तेज हो रही है।
News : Rastriya Ujala ( 6.12.11)
***************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET : Applicants confused, Awaiting marksheet of final result

टीईटी : रिजल्ट के फेर अटका आवेदन
(UPTET : Applicants confused, Awaiting marksheet of final result)


गोरखपुर। टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की बाट जोह रहे हैं। परीक्षाफल घोषित होने के 10 दिन बाद भी रिजल्ट न आने से अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने की शर्त के कारण उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
टीईटी में पास होने वाले अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। 19 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के कारण सबकी परेशानी बढ़ने लगी है। रिजल्ट के बारे में कोई सूचना न मिलने से अभ्यर्थी जेडी, डीआईओएस और डायट कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीईटी में शामिल गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले के 60 हजार अभ्यर्थियों में 32 हजार ने टीईटी पास कर लिया है। पास होने वाले अभ्यर्थियों में प्रमाण पत्र के वितरण में एक सप्ताह का समय लगने की बात कहीं जा रही है। डायट प्राचार्य जेएन सिंह का कहना है कि आवेदन पत्र के साथ टीईटी के प्रमाण पत्र की प्रमाणित कापी लगेगी। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala ( 6.12.11)
***************************************************
Many candidates are looking for official announcement for TET marksheet on UPTET/Basic Education Board उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद Website.

See following news link for marksheet -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/uptet-certificate-downloadedprint-from.html
News published in Jagran(1.12.11) - बोर्ड के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा पाना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी केवल अंकपत्र के कारण आवेदन करने से वंचित न रह जाए बोर्ड ने नेट के टीईटी पास प्रमाण को ही मान्य किया है।
But If candidate wants official announcement then they should contact Basic Education Board/Commission.
************************************************
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/uptet-2011-marksheet-cum-certificate.html
UPTET 2011- Marksheet cum Certificate issued from DIET after 7th December
डायट से मिलेंगे अंकपत्र सह प्रमाणपत्र
News Jagran (30.11.11)
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने बताया कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र का वितरण प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के डायट से सात दिसंबर, 2011 के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थी ने जिस मंडल मुख्यालय से परीक्षा दी है, वहीं के डायट कार्यालय से प्रमाणपत्र ले सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेशपत्र की मूल प्रति, तथा फोटो पहचानपत्र दिखाना होगा। 
*************************************
As per NCTE Guidelines - TET Certificate should contain -

See para -Award of TET Certificate (See : http://education.nic.in/elementary/RTE-TET.pdf)

14 The appropriate Government conducting the Test shall award a TET Certificate to all successful candidates. The certificate should contain the name and address of the  candidate, date of birth, Registration No. year/month of award of Certificate, marks obtained in each Paper, class level of its validity (Class I to V, class VI to VIII or both), and, in case of classes VI to VIII, the subject area (Science and Mathematics, Social Studies, etc.). The certificate may be electronically generated with adequate security features. Appropriate may consider utilizing the services of specialized agencies for issuing de-materialized (demat) TET certificates as a security feature to avoid any kind of malpractice.
Click here to read NCTE notification.
Read more...