/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, December 8, 2011

Muslim Personal Law board oppose - TET / RTE Act

आरटीइ एक्ट के विरोध में उतरा पर्सनल ला बोर्ड
( RTE Act : Muslim Personal Law board oppose it)

News - Patna :
 फुलवारीशरीफ, हमारे प्रतिनिधि : शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई एक्ट)देश के तालिमी निजाम (शिक्षा व्यवस्था) में सेंधमारी है। इस कानून का उद्देश्य शिक्षा के बुनियादी हक को बर्बाद करना है। पर्सनल ला बोर्ड ने महसूस किया है कि इसके आने के बाद मुसलमानों का हक खत्म हो रहा है। बोर्ड चार नये कानूनों शिक्षा का अधिकार, प्रत्यक्ष कर, वक्फ एक्ट और उत्तर प्रदेश में औरतों के हक-हुकूक सम्बन्धी कानून का पुरजोर विरोध करता है। बोर्ड इन कानूनों के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेगा। बुधवार को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव मौलाना बली रहमानी के नेतृत्व में इन चार नये कानूनों को लेकर हज भवन में आहूत एक बैठक में यह एलान किया गया। बैठक में ला बोर्ड के सचिव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के साथ ही वैदिक पाठशाला, मदरसे व अकलियत विद्यालय खत्म हो जायेंगे। कारण, इस कानून में यह तय है कि 6 से 14 व 6-18 वर्ष तक के बच्चों को क्या पढ़ाना है, कहां पढ़ाना है। परिजनों की जिम्मेवारी भी तय है। ऐसी स्थिति में वैदिक पाठशाला, मदरसों अकलियत विद्यालयों की आजादी ही खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे देश के शैक्षणिक माहौल पर असर न पड़े। वर्तमान कानून से शिक्षितों की जमात तो बढ़ेगी, मगर विद्वान नहीं पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर कानून के तहत मस्जिद, मंदिर, चर्च व गुरुद्वारा पर टैक्स लगाया जायेगा। यह टैक्स 33.1 फीसदी हो सकता है। वास्तव में यह टैक्स धार्मिक स्थान की आमदनी पर लगेगा जबकि इन स्थानों की आमदनी आमजनों के चढ़ावा से आती है। वहीं नया वक्फ एक्ट, वक्फ की संपत्ति को बर्बाद करने वाला है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में बनाये गये कानून में कृषि योग्य भूमि पर विवाहित महिलाओं का अधिकार नहीं रह गया है। इस कानून से लगता है कि महिला का विवाह जुर्म है। इन सभी कानूनों का ला बोर्ड विरोध करता है। बैठक में मुख्य रूप से इमारत ए -शरिया बिहार-झारखंड व उड़ीसा के नाजिम अनिसूर रहमान कासमी, जमायते उलेमा हिन्द के हुसन अहमद कादरी, मुफ्ती सनाउल होदा, अबूल कलाम शम्सी, शकीला अहमद कासमी, डा. इशफाक करीम, नजमूल हसन नजमी समेत कई शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।
News : Jagran - Patna (8.12.11)
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=42&edition=2011-12-08&pageno=3#id=111727960371179224_42_2011-12-08
**************************************************************