हटाए गए केन्द्र व्यवस्थापक और दो कक्ष निरीक्षक
(UP Board Exam : Cheating in Exam Continued even after several efforts )
शहर प्रतिनिधि, गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल नहीं लग पा रहा। लाख प्रयास के बावजूद केन्द्रों पर नकल जारी है। औचक निरीक्षक में परीक्षार्थी ही नहीं केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक भी हत्थे चढ़ रहे हैं। सोमवार को भी जिले में 9 परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़े गए। एक केन्द्र व्यवस्थापक और दो कक्ष निरीक्षक भी नकल में सहयोग कर रहे थे। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइओएस ने तीनों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक पीके द्विवेदी ने द्वितीय पाली में पंचायत इंटर कालेज परमेश्र्वरपुर में औचक छापा मारा। चारो तरफ अफरातफरी का माहौल था। 3 गणित के परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़े गए। अव्यवस्था से खफा डीआइओएस ने मौके पर ही केन्द्र व्यवस्थापक इंद्रजीत प्रसाद को हटाकर उनकी जगह धर्मनाथ यादव को तैनात कर दिया। यही नहीं प्रमोद कुमार पाठक को नया पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया। द्वितीय पाली में ही सचल दल के आरपी गौतम ने नवयुग इंटर कालेज बैदौली का औचक निरीक्षण किया। 1 नकलची पकड़ा गया। दो कक्ष निरीक्षक नकल कराने में सहयोग कर थे। श्री गौतम ने उन्हें भी हटाने के लिए डीआइओएस को संस्तुति भेज दिया। इसके अलावा श्रीराम रेखा सिंह इंटर कालेज उरुवा में प्रथम पाली में 1, सुभाष चन्द्र बोष इंटरमीडिएट कालेज पीपीगंज में 3, वीर शिवाजी इंटर कालेज सरहरी में 1 परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़ा गया। इसके साथ ही अब तक जिले में 56 नकलची पकड़े जा चुके हैं। 9 केन्द्र व्यवस्थापक हटा दिए गए हैं। 14 कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
News : Jagran (27.3.12)