मेरिट के आधार पर हो भरती
(UPTET Gazipur : Teachers Selection Through TET Merit )
गाजीपुर। बीएड एवं टीईटी पास बेरोजगारों की बैठक रविवार को कांशी राम स्मृति समाज सेवा समिति के कार्यालय पर हुई। इस मौके पर भरती प्रक्रिया को सीधे मेरिट के आधार पर करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार स्याल ने कहा कि डिग्रीधारियों को उम्मीद है कि अब जल्दी ही भरती की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें सभी को न्याय मिलेगा। उमेश कुमार कहा कि इस बार भरती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील प्रताप अनुरागी तथा संचालन राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर विकास कुमार राव, चंदन कुमार आदि थे।
प्रक्रिया में फेरबदल होने पर चुप नहीं बैठेंगे -
गाजीपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोचा की बैठक सिटी स्टेशन स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई। इस मौके पर वक्ताओं कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू हुए दो वर्ष समाप्त होने वाला है, लेकिन सरकार बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की एक भी बार नियुक्ति नहीं कर सकी। प्रदेश में लगभग 25 हजार शिक्षक प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।र
उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया में कोई भी फेर-बदल या विलंब किया गया तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। इस अवसर पर संजीव राय, पंकज कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, शैलेश यादव, बृज किशोर यादव, सुजीत कुमार, उपेंद्र यादव, बृजेश यादव, सईदुल हसन, मो. आरिफ, विनोद यादव, नरेंद्र प्रजापति, राजेश, प्रेमनारायण यादव, रामप्रकाश यादव, रमा, शबाना आदि उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (26.3.12)
निश्चित रुप से ये आन्दोलन किसी स्वतन्त्रता संग्राम से कम नही है ।
ReplyDeleteजब हमारे पूर्वजो ने ब्रिटिश शासन की मनमानी को नही चलने दिया, तो ये तो लोकतन्त्र है, जहाँ पर सिर्फ जनता की चलेगी न कि राजनेताओ की ।
हम अपने हक के लिये गिड़गिड़ाएंगे नही बल्कि छीन लेँगे ।