लाठीचार्ज के विरोध में अनशन - टीईटी अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग की
(UPTET : Agitation /Anshan against Lathicharge, TET Candidates Demanded early recruitment )
अहरौला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने बीआरसी कार्यालय अहरौला में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। इस दौरान टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई अहरौला के पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ।
संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा के राजनीतिकरण तथा शिक्षा के गिरते स्तर पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पहले राजनीति और दोषों से परे गुरुकुल की शिक्षा होती थी। लेकिन आज शिक्षा का राजनीतिकरण हो गया है। संस्कार और नैतिकता से शिक्षा की दूरी बढ़ने लगी है। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा कराई गई। इस क्रम में 72000 शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभिन्न कारणों का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने की मांग की साथ ही लखनऊ में शिक्षकों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की। इस अवसर पर संरक्षक रामसागर यादव, उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, लालजीत चौहान, केशमान प्रजापति, महासचिव पंकज यादव, रसल रघुवंशी, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष दीपक गिरी, मीडिया प्रभारी बालचंद्र प्रजापति, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनीता मौर्य, मुख्य सचेतक सर्वेश यादव, समन्वयक अमरेज कुमार और विनोद निषाद उपस्थित थे।
News : Amar Ujala (26.3.12)