/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 26, 2012

UPTET : TET Candidates Meet with State Minister


राज्‍यमंत्री से मिले टीईटी छात्र
(UPTET : TET Candidates Meet with State Minister )


•मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अनुरोध
•टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं करने की मांग


संभल। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री को सौंपकर अपनी मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के टीईटी उत्तीर्ण छात्र रविवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री इकबाल महमूद के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें टीईटी मेरिट को आधार मानकर नियुक्तियां देने, टीईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान लागू करने, परीक्षा की तैयारी के लिए सभी को एक समान अवसर देने, उत्तर पुुस्तिकाओं का एक समान और एक जगह मूल्यांकन कराने, एनआईटीई द्वारा सुयोग्य शिक्षक नियुक्ति के लिए टसीटीईटी, टीईटी जैसे कदम की महत्ता को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की गई। इसके साथ ही टीईटी परीक्षा को निरस्त नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राज्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें हैं। नौजवानों की बेहतरी के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अनेकों घोषणाएं की है। जिन पर अमल के लिए नए सीएम ने कैबिनेट की बैठक में कई घोषणाएं की है। आने वाले समय में जिनेक पूरा होने की आस है। ज्ञापन सौंपने वालों में जावेद अख्तर, अफजल हुसैन, फहीम बाबू, अभिषेक गुप्ता, रिजवान आलम, दानिश अली, महफूज हुसैन, हिलाल, आलम, तालिब, गुलाम साबिर, अनेकपाल, मीरा कुमारी, जियाउद्दीन, गुफरान असद आदि शामिल थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)