राजकीय शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती। निज संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ ने आठ सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में राजकीय शिक्षकों ने एसीपी का लाभ व नव सृजित खंड शिक्षा अधिकारी के पद से अधिक वेतनमान देने की मांग की गई। राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान पाण्डेय और मंत्री फूलचन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश के राजकीय इण्टर कालेजों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद 55 प्रतिशत एलटी शिक्षक कोटे तथा 45 प्रतिशत प्रवक्ता कोटे से पदोन्नति करके किया जाए।
सीटी ग्रेड के शिक्षकों का जूनियर हाईस्कूल के समान वेतन देने, राजकीय शिक्षकों का स्मार्ट कार्ड बनाने व राजकीय शिक्षकों की सेवा निवृत्ति को 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष करने की मांग किया।
News Source : Live Hindustan
*************************************
Teacher in service looking for Promotion and NOT through DIRECT RECRUITMENT.
In some states Gujarat etc., Lecturer Eligibility Test etc. also conducted for posts of PRINCIPAL , Lecturer.