UPTET SARKARI NAUKRI News
अब क्या होगा - क्या लो मेरिट वालों को कोई फायदा होगा , क्या चतुर्थ काउंसलिंग लो मेरिट वालों के लिए निर्मूल साबित होगी ?
अगर भर्ती सिर्फ 72825 पदों सीमित है , और काउंसलिंग सिर्फ रिक्त पदों तक सीमित है तब लो मेरिट वालों को कोई फायदा नहीं हो रहा ।
क्यूंकी पूर्व में काउंसलिंग करा चुके हाई मेरिट वाले लोग ही अन्य खाली पदों पर काउंसलिंग करा कर लाभ ले जायेंगे ।
और बाद में सिर्फ एक सीट चुनने के बाद वेटिंग वालों को अवसर मिलेगा ।
लेकिन यह सब होने पर चतुर्थ काउंसलिंग का कोई विशेष फायदा नहीं होगा , क्यूंकि रिक्त सीटों पर ज्यादातर जगह वही हाई मेरिट वाले दोबारा से काउंसलिंग करा जायेंगे ।
अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश में सभी 105 /97 वालों के बात के चयन की बात है तो फिर एक जिले में 30 हज़ार लोग काउंसलिंग कराते है तो क्या सबका होगा , सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहीं पद बढ़ाकर भर्ती करने की बात नहीं है
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
गुड सुबह दोस्तोँ
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
आज से सभी सज्जनोः की काउसिंलिंग खत्म होकर कल से सभी देवियों की काउसिंलिंग शुरू होगी और डाईट पर दोगुनी भीड होगी क्योंकि कोई भी किशोरी या देवी या माता अकेले तो आने से रही है उनके साथ उनके रक्षक भी होंगे ।
Tiger bhai raksak to honge hi ye up h up yha ram raj nhi yha gunda raj h
DeleteTiger ,,, aapki behan jaati to kya akele bhej dete,,,,, hai jigar me itna Khun kyaa
Deleteपुरूषवर्ग की काउसिंलिंग का आज अन्तिम दिन कहिये या अन्तिम मेला कहिये , एक ही बात है ।
ReplyDeleteचारो ओर अभ्यर्थियों की भीड और उनके सवालों का तांता लगा हुआ है ।
# वर्तमानमें स्थिति यह है कि जब से सभी को काउसिंलिंग कराने की अनुमति मिल गयी है उसी वक्त से लो मेरिट वाले तो डाईट पर कब्जा किये हैं ही साथ ही साथ हाई मेरिट वाले भी इस अंधी दौड़ में शामिल हो लिये हैं ।
# हाईमेरिट के अभ्यर्थियों के मन में यह डर बैठ गया है कि कहीं ऐसा न हो जाये कि हमारे जनपद में कोई हमसे भी हाई नंबर वाला आ गया तो सूची में नीचे से रीप्लेसिंग शुरू हो जायेगी और तीसरी काउसिंलिंग तक पात्र रहा आने वाली भविष्य की सूची से कहीं गायब न हो जाये ।
# इसडर के चलते अधिक नंबर वाले भी कम से कम दो जिले में काउसिंलिंग तो करा ही रहे हैं ,,हो सकता है वो गृह जनपद जाना चाहते हों इसीलिए इधर उधर दौड़ भाग कर रहे हों ।
# पूरेप्रदेश में यह स्थिति लगभग हर दूसरे अधिक नंबर वाले अभ्यर्थी के साथ घट रही है जिससे अब रीप्लेसींग नामक भूत का डर बहुत ज्यादा बढ गया है और इसका असर साफ साफ दिखेगा जब चौथी काउसिंलिंग के बाद नई फिल्टर्ड लिस्ट आयेगी । इसमें पूरी सूची के एक तिहाई अभ्यर्थी शायद गायब मिलेंगे और नये लोगों का नाम उसमें चमकता दिखाई देगा ।
# परचिन्ता की कोई बात नहीं है यदि आप रीप्लेस हो जाते हैं तो दूसरे जनपद में जहाँ काउसिंलिंग कराई हो शायद वहाँ आपका चयन हो जाये वरना फिर नियुक्ति पत्र के अगले चरण में विशेष आरक्षित सीटें शिक्षा मित्र सीटेः और जनपद से चले गये अभ्यर्थियों की सीटें देकर वेटिंग वालों को मौका दिया जायेगा ।
#पर अगर कमीनापन कहा जाये या बदतमीजी कही जाये ,,जो कि शायद न ही हो ,,कि शासन बची सीटों पर पहले से काउसिंल्ड अभ्यर्थियों को एडाजस्ट न करके पांचवी काउसिंलिंग का जिम्मा उठा ले ,,, वैसे ऐसा होगा नहीं ,और मुझे 99% चांस भी नहीं लगते ,,पर आप जानते हैं नौटंकी कब शुरू हो जाये क्या मालूम ।
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
"हे भाइयो, चौकस रहो, कि तुम में ऐसा बुरा और अविश्वासी मन न हो, जो जीवते परमेश्वर से दूर हट जाए। वरन जिस दिन तक आज का दिन कहा जाता है, हर दिन एक दूसरे को समझाते रहो, ऐसा न हो, कि तुम में से कोई जन पाप के छल में आकर कठोर हो जाए। क्योंकि हम मसीह के भागी हुए हैं, यदि हम अपने प्रथम भरोसे पर अन्त तक दृढ़ता से स्थिर रहें।'' .
.
.
.
.
.
.
इब्रानियों 3:12-14
पिछले 3 काउन्सलिंग मे सिलेस्टेड हुआ कोई भी अभ्यर्थी परेसान न हो, उसका सिलेक्शन स्योर होगा,
ReplyDeleteआइये जाने कैसे,
आजमगढ डायट पर 2500 सीट मे 250 सीट शिक्षामित्रो की है,
माना यहाँ पर सामान्य आर्ट का कट आफ 123 है,
तो 123 से लेकर 105 तक काउन्सलिंग का डाटा अभी नही फीड होगा,
केवल चौथी काउन्सलिंग करवाये 123 से उपर के लोगो ही सूची बी एस ए को सौपी जायेगी,
माना 50 लोग चौथी काउन्सलिंग मे 123 से उपर आ गये तो पिछले तीन काउन्सलिंग मे सेलेक्टेड 50 लोग वेटिंग मे रहेंगे,
यदि चौथी काउन्सलिंग मे आये अतिरिक्त 50 लोगो ने आजमगढ मे ही नियुक्ति पत्र ले लिया तो जो 50 लोग वेटिंग मे थे उनको शिक्षामित्रो की सीट दे दी जायेगी.
इसिलिये कह रहा हूँ ठंडी मे ज्यादा परेशान न हो,
टाप मेरिट वालो का किसी भी हाल मे नुकसान नही होगा.
You are absolutely right .
DeleteTrpt ji mne bdaun m 2nd concling krai thi mere 116 gen fem arts h krpy btay me punh conclng krau ya ni mere orgnl b jma h plz sir reply m very tnsd
ReplyDeletePlz sir reply me
DeleteMere niche 75 candidate h fem gen arts in badaun my roll nmbr is 03024205
DeleteMere niche 75 candidate h fem gen arts in badaun my roll nmbr is 03024205
Deleteआज हर डाईट पर भयंकर भाग दौड़ होगी क्योंकि भानमती के पिटारे में से पुरूषों के लिये भविष्य में क्या निकलेगा वह उनकी कई जगह की दावेदारी बतायेगी ।
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
लोमेरिट वाले भाईयों का उत्साह चरम सीमा पार कर चुका है कोई मोटा तोंद वाला अभ्यर्थी अगर लाइन में लगा है तो धक्का मार मार कर उसको और उसकी तोंद को रोटी जैसा पिचका देते है ।
.
.
.
.
.
.
.
नियुक्ति19 को कैसे मिलेगा ,यह चमत्कार मैं जरूर होते देखना चाहता हूँ । इसके लिये मैंने बाकायदा भगवान से 11 रुपये के बेसन के लडडू की रिश्वत वाली डील भी कर ली है ।
.
.
.
.
.
.
.
आपसभी को नियुक्ति मिले और अत्यन्त शीघ्र मिले
अब शाहजहाँपुर भी करा लेना ।
ReplyDeleteप्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग के दो दिन पूरे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी है। खासकर सामान्य वर्ग के लिए। क्योंकि इस वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके हैं।
ReplyDeleteचुनिंदा जिलों में जहां पद खाली हैं वहां काउंसलिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। डायट प्राचार्यों को लाउडस्पीकर लगाकर रिक्त पदों की सूचना देनी पड़ रही है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 9 से 14 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू कराई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है। चौथे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से पात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसके मुताबिक अधिकतर जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। एक ब्यौरे के आधार पर सामान्य वर्ग के रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। इसके मुताबिक कई जिले ऐसे हैं जहां एक-एक पद बचे हैं।
इन जिलों में पदों की संख्या
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
महिला सामान्य कला
.
.
.
.
.
.
.
बांदा 4, बरेली 4, बस्ती 5, बहराइच 7, भदोही 3, चित्रकूट 8, एटा 8, हाथरस 3, जौनपुर 1, कासगंज 3, कुशीनगर 43, लखीमपुर 37, ललितपुर 1, महाराजगंज 13, पीलीभीत 51, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 34, सिद्धार्थनगर 11, सुल्तानपुर 2
.
.
.
.
.
.
.
पुरुष सामान्य कला
.
.
.
.
.
.
.
औरैया 1, बांदा 1, बरेली 20, बहराइच 5, भदोही 1, एटा 7, गाजियाबाद 1, हमीरपुर 2, जौनपुर 3, कुशीनगर 21, लखीमपुर 16, महाराजगंज 7, मेरठ 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 5, श्रावस्ती 33, सुल्तानपुर 2
.
.
.
.
.
.
.
महिला सामान्य विज्ञान
.
.
.
.
.
.
.
औरैया 1, बलरामपुर 35, बहराइच 24, भदोही 2, चित्रकूट 15, एटा 1, गौतमबुद्धनगर 1, गाजियाबाद 1, कानपुर 2, कुशीनगर 7, लखीमपुर 3, ललितपुर 2, महाराजगंज 55, प्रतापगढ़ 2, संतकबीरनगर 14, श्रावस्ती 71, सिद्धार्थनगर 86, सोनभद्र 26, सुल्तानपुर 1
.
.
.
.
.
.
.
पुरुष सामान्य विज्ञान
.
.
.
.
.
.
.
अमेठी 1, बलरामपुर 27, बांदा 2, बहराइच 1, भदोही 2, फैजाबाद 1, फतेहपुर 1, फीरोजाबाद 1, जौनपुर 1, कौशांबी 11, कुशीनगर 6, लखीमपुर 1, ललितपुर 1, महाराजगंज 67, मेरठ 1, संतकबीरनगर 18, श्रावस्ती 70, सोनभद्र 46
वहीं, सीतापुर के खैराबाद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसलिंग में शनिवार को सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें दस हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने प्रपत्र चेक कराए।
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
दूसरे दिन शनिवार को टीईटी परीक्षा में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सेंटर के बाहर चस्पा लिस्ट पर अभ्यर्थी ने अपना नाम देखा।
उसके बाद काउंटरों पर जाकर प्रपत्र जमा किए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए बारह काउंटर बनाए गए थे। देर रात्रि तक चली काउंसलिंग में लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया अब तक दो दिन की काउंसलिंग में लगभग बीस हजार अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं। रविवार को इसी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउं होनी है
सुप्रभात शिक्षकगण !!
ReplyDeleteSuprabhat g..
Deleteकुछ तो शराफत सीख ले ऐ मोहब्बत, शराब
ReplyDeleteसे ..
बोतल पे कम से कम लिखा तो है कि "मै
जानलेवा हूँ "
Wah!!!
Deleteकुछ जिलों में सुना है एक नए प्रकार की क्षणिक कौन्सिल्लिग हो रही है खिड़की से प्रपत्र ड्राप कर देना है बस हो गया
ReplyDeleteऐसा ही करना था तो कूरियर या स्पीड पोस्ट से डाक्यूमेंट्स की प्रति माँगा लेते
जाड़े की कुछ तो इज़्ज़त रखते
कोई कहदे इस सर्कार से सर्दी 2017 में भी आएगी और रैली में कम्बल लेंने वाले भी नहीं मिलेंगे इस बदनीयत नेता को
टाइगर भाई आपकी काउंसलिंग कैसी रही क्या संतोषजनक रिस्पांस और रिसीविंग मिला डाइट से ?
ReplyDeleteTPRT / Nannu Bhaiya Sir,
ReplyDeleteMai 2nd counciling me sitapur me selected hu mere fem gen art me 116 marks hai. Kya koi mujhe replace kar sakta hai? Pl bataiye ki kya kahi aur mujhe counciling karwani chahiye ya mai safe hu?
Ek to waise bhi govt bharti nhi kr paa rhi thi aur upar se sc k adesh ne to bharti ki maa bahan ek kr di....
ReplyDeleteHi kya counceling ho rahi hai
ReplyDeleteDosto koi to bataye to bataye ki low merit wale jisane coun karai thi but suchi me name nahi hai unka kya hoga.
ReplyDeleteKeshav bhai naam nahi hai ye to technical fault lagta hai baki ek baar diet se check kare
ReplyDeleteAur backup ke liye counselling kar sakte hai
सरकार लुल्ल है
ReplyDeleteई गोला पर सबन का दौड़ा दौड़ा के डाइट भेज रहा है
4रथ काउंसलिंग wrong नंबर पे जा रहा है
हमको तो लागत है कौनो हम सबका फिरकी लेवत है
Kauno kya saban to jaanat hai ki kaun sasura firki levat hai...kahe na uka hi bith phamily kauno dusarke gole me bhijwaay diya jaaye.. Sasure ne bahut tame bhaste kiya hai hum saban ka..
Deleteऐसा ही करना था तो कूरियर या स्पीड पोस्ट से डाक्यूमेंट्स की प्रति माँगा लेते
ReplyDeleteजाड़े की कुछ तो इज़्ज़त रखते कोई कहदे इस सर्कार से सर्दी 2017 में भी आएगी और रैली में कम्बल लेंने वाले भी नहीं मिलेंगे इस बदनीयत नेता को
क्या चतुर्थ काउंसलिंग लो मेरिट वालों के लिए निर्मूल साबित होगी ?
सामान्य के 630, ओबीसी के 1200 व एससी के 261 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई
72825 शिक्षक भर्ती दूसरे दिन 7547 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए
72825 Primary Teacher Latest News : 11 Jan 2015
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग के दूसरे दिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आए
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चौथे चरण की काउंसलिंग - 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र
सामान्य वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके - 72825 Primary Teacher Latest News
72825 Primary Teacher Latest News - दूसरे जिलों में कैसे कराए काउंसलिंग
MP State Forest Service Examination-2014 : MPPSC : Last Date 13/02/2015
105 Various Posts Employees' State Insurance Corporation (ESIC) : Last date 28/03/2015
32 Officers Posts Malwa Gramin Bank (MGB) : last Date 21/01/2015
Faculty Posts Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology (SCTIMST) : Last date 06/02/2015
38 posts Administrative Officer AIC : Last Date 15/01/2015
98 Various Current Opening Union Public Service Commission (UPSC) : Last date 29/01/2015
OCES-2015 and DGFS-2015 for Engineering Graduates and Science Post-Graduates : Last date 06/02/2015
Hello Mr. Online..kal ek naam diya tha aapko abhi tk change nahi kiya aapne...vry bad na
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हो रही है। सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा व हरदोई जैसे जिलों में रिक्तियों की अधिक संख्या के कारण यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए। कई काउंसलिंग केंद्रों पर अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण हंगामा भी हुआ। सीतापुर में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुई
ReplyDeleteDollyji , maine tprt ji aur nannu sir se abhi ek sawal pucha tha shayad vo abhi online nahi hai, please aap ko bhi jarur pata hoga mujhe uska jawab de dijiy.
ReplyDeleteU r 100% safe yaar don't worry...☺
Delete24365 online services
ReplyDeletebade hi ma**r**od aadmi ho.
dusro ke naam se comment kyu karte ho ?
Tiger sir plz tell me 112 fem gen sci hai 2nd counselling lakhimpur karai hai 3rd k baad wahan k cutoff 109 1987 hai mera name bijnor mbd badaun Saharanpur sambhal n rampur show ho raha hai but mera had jagah cutoff se mam hai .what should I do plz suggest I really need your help......
ReplyDeleteye councling nhi mela hai ...mela b nhi berojgaro ka rela hai
ReplyDeleteVery nice bahut Sahi kha apne
DeleteNice friend you need not another counselling
ReplyDeleteVaise bhi jab dusri counselling ke 3-4 hundred me safe nahi samjti
To 3-4 hazar me kaun se safety hai
२nd counselling ke sabhi log wait and watch kare to बेहतर है
Thanks sir..i think there is no need for any counseiioing.
DeleteNanny Bhaiya plz help me
ReplyDeletemera gen 115 sc hai faizabad m 2nd karaya hai ....Ab aur jagah s councling Krau ya nhi...plz somebody reply me ....
ReplyDeletehello sir pls koi meri help karo maine kushinagar
ReplyDeleteme 2nd counsling karai thi aur abhi mera 22 jagah pe aur bhi name aaya hai kya us counsling ka koi matlab nahi gen fem arts 108 hai pls bataye
nannu bhaiya ji pls reply diet khushinagar me ph kiya to vo kehte hai 4th conslng karwalo iske baad fir se nai list niklegi selected candidates ki kya karu
ReplyDeleteTiger Ji nanny bhaiya plz I m in need of our help plz suggest
ReplyDeleteSurabhi madam apka lakhimpur confirm h ap q tensioned h ...or agr try krna h to apna home district or as ps k district me try kr lijiye...
DeleteSurabhi geeta priya nice friend sita champa
ReplyDeleteRadha chameli pushpa etc. bla bla bla
Backup bana sako to harz nahi hai par ye bhed chaal ki counselling jada lag rahi hai
Ek dikhawa sa lagta hai
Koi nateeza iski vajah se nahi badlega wo bhi jab 19 se niyukti suru karni hai aur 31 tak bandar baat khatam karne ke liye Supreme court ke orders hain.
Baaki har diet ke bahar suna hai pattu tote wale pandit ji bhi dukaan lagane lage hain
Thanks Bhai logo I will not attend this counselling
ReplyDeleteसर, मैंने दूसरी काउंसलिंग सहारनपुर जिले में 117 obc female art में करवाई थी। चयनित सूची में मेरे निचे 76 लोग हैं। क्या मुझे कहीं और काउंसलिंग करवानी चाहिए? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
ReplyDeleteHarvinder ji aapko koi zaroorat nahi hai kahi or counselling karane ki...
Deleteधन्यवाद Dolly जी आपके मार्गदर्शन के लिए।
Deletenannu bhaiya ji diet wale kyu keh rahe haiki sab kuch nayesire se hogaaur dubara conslng karae pls bataiye sirineed ur help
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण बात
ReplyDeleteसभी ध्यान दे और अपने इनफार्मेशन भी शेयर करे
मेरी तत्काल गोंडा प्राचार्य से बात हुई
उन्होंने स्पष्ट किया की 4रथ काउंसलिंग केवल बची सीट्स के लिए है और गृह जनपद को वेटिंग में प्राप्त करने के लिए एक आखिर मौका
यदि हम ओरिजनल निकालते हैं तो सिनिओरिटी रद्द नहीं होगी
और अन्य जगह कॉन्सल्लिंग करने पर बची सीट पर ही आप फ्रेश होंगे
0 सीट के केस में आप कितने भी बड़े मार्क्स वाले तुर्रम खान हो
वेटिंग यानि कतार में ही माने जायेगे और सीट बचने पर बुलाये
जायेंगे
दिमाग का अब दही हो चूका है हमने भी उन्हें सीधी भाषा में कह दिया है की जानकारी सही है तो ठीक वर्ना ..........
आप सब सचाई का पता लगाए और कृपया यहाँ अपडेट करे
Hello prianka apki aur meri situation same hai kyasecond time counciling karvani chahiye ya nahi.
ReplyDelete२ और जानकारी उपरोक्त कथन की पुष्टि करते हैं
ReplyDeleteआज लखीमपुर खीरी में खोया पाया माइक का इस्तेमाल करके
यह कहा ज रहा है की 1 2 3 काउन्सल्लिंग वालो को इसमें यानि 4रथ शामिल होने की जरुरत नहीं
मेरे एक PH5 मित्र ने सुचना दी
एवं GO ध्यान में भी साफ़ लिखा है की ओरीजनल निकालने से फर्क नहीं पड़ेगा
क्या इस सम्बन्ध में आप बाकि डाइट से पता कर सकते हैं
ये सुचना यदि सम्बंधित रही तो यह भी सच मन जा सकेगा की
1 2 3 की प्रदर्शित लिस्ट 4रथ कॉन्सल्लिंग से अपरिबर्तित रहेगी
और नियुक्ति अपने तय समय पर 1 2 3 को पहले ही मिलेगी
तथा 4रथ की फ्रेश मेरिट भी जनवरी में ही जारी हो जाएगी
सबसे महत्वपूर्ण ये होगा की 1 2 3 के चयनितों को भाग मिल्खा नहीं दोहराना पड़ेगा
Yahi hona bhi chahiye.
ReplyDeleteउस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
"प्रेम धीरजवन्त है, और कृपाल है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं। वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है। वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है।'' .
.
.
.
.
.
.
1 कुरिन्थियों 13:4-7
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete****** न्यूज डायरी******
ReplyDelete1- नियुक्ति पत्रमेरिट केघटते क्रम मे मिलेगा 1,2,3,4 काउंसिलिंग का कोई ईशु नहीं है।
2- आज तक की जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र १९जनवरीसे ही वितरित किए जाएंगे।
3- फोर्थ काउंसिलिंग की चयनित कटआफ द्वितीय काउंसिलिंग की चयनित कटआफ के लगभग ही रहेगी।
4- डायट से निश्चिन्त होकर डाक्यूमेंट्स निकाल ले अब उन्हें BSA आफिस मे नियुक्तिपत्रलेनेसे पहले जमा करना ही होगा।
5- टेट भर्ती से जुड़ी हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखने व सटीक विश्लेषण युक्त जरूरी निष्पक्ष जानकारी के लिये मेरे ब्लाग को जरूर ज्वाइन करे--
I'm 100% satisfied with you
DeleteAap Sabhi ki help ke liye Kuch important diets ke address .....
ReplyDelete****************************************************************
1- Gonda :----- station se auto lekar bus stop..waha se auto lekar darjikuwan diet hy 12 k.m.door....
2- HAMIRPUR:-------- by train BHARUA SUMERPUR RAILWAY STATION PR UTRE TANGE SE 15 RS. ME D.I.E.T PAHUCHE.
3- HAMIRPUR-:------by BUS HAMIRPUR KI BUS PAKDE AUR BHARUA SUMERPUR SABJI MANDI PR UTRE PAAS ME HI D.I.E.T. HAI....
4- Kaushambi ------ ka diet manjhanpur me h bus stop ke bilkul pas .....
5- वाराणसी:-------- रेलवे स्टेशन से पांडेयपुर या पाहरिया या आशापुर का टेंपो पकड़ लें वहाँ से सारनाथ आसानी से पहुँच जाएँगे .............. सारनाथ मे ही वाराणसी का डाइट है l
6- Amroha :--------- station se auto /bus se budhanpur diet 13 k.m or moradabad station se station ke bahar se bus 24 km budhanpur....
7- Ismaelpur (Bijnor) :--------- Chandpur road ...Syohara se chandpur k liye baitho ..Viral Gaav utro. .50 metre ander ismaelpur diet.....
8- Banda:---------- diet bus stop se thodi dur par h paidal jaya ja sakta h jarurat pade to riksa kar 5 rs lega ya fir railawey station se 10 rs lagega diet pahuchne ka ....
9- Chitrakoot :--------- ka diet shivrampur me distric head quarter karwi se 10 km dur h auto se jana padega bas stop se auto milenge agar train se aa rahe h to riksa kar ke pahle bus stop jana padega .......
11- Moradabad:-------- diet kanth me hai jo mbd se haridwar, najibabad ya dehradune side wali bus pakad kar ja sakte hai on road hai 33km away from mbd
12- Lakhimpur:-- lucknow aaye phir kesarbaag roadways bus stand se sitapur hote hue lakhimpur ke liye direct bus hai lakhimpur bus stand se direct tampo apko diet par pahucha dega simple rute hai
13- Sitapur :------- pahuch kar kahi se bhi khairabad ko auto se jana ....
14 - Agra:----------main diet jane ke liye raja ki mandi station se seedhe panchkuiyan diet ke liye auto kar kar lena.
15- Kushinagar:-------- k liye gkp se railway bus stand se padaruna ki bus pakde jila mukhyalay se 4 km pahle arjunha chaurahe pe utar k east ki tarf jaati road pe karib 1 km ki doori pe hai.....
16-PRATAPGARH :-----bus stop ya railway station se rickshaw pakrkr bhairopur aye aur waha se tempo ya bus se atarsund ( diet) pahuche.....
17- Jalaun:--------- jo ki jhansi or kanpur k madhya hai...train or bus dono ache poot hai...jalaun ka mukhyalay orai hai orai station se 500 meter par dayat hai....station se tempo 5 rs lega or town hall waha se 50 meter paidal andar ki or bagal me bsa office bhi hai......
18- Gorakhpur:--------- diet pahuchane k ley bus station ho ya relway station dono jagaho se normal school k let aato pakdey.....
19- जौनपुर:----------- सिटी और जौनपुर जं. रेलवे स्टेशन या रोडवेज बस स्टॉप से कोतवाली चौराहे के लिए आटो या रिक्शा पकडिए 10रु लेगा,यहाँ किसी से पूछ लिजिए बता देगा,10कदम पैदल चल लिजिए
शहर के एकदम केन्द्र मे है डायट
20- Hathras k liye.......
...Talab chaurah jo ki Agra-Aligarh,Mathura-Sikndra rau ka main Charaha hai.......par bus se utar kar...Aligarh road pr 100 metre on foot ki duri par left hand par Ram Bag Inter collz jo ki On road hai....
k barabar wali gali m 200 metre ki distance par diet hai......
21- Muzaffarnagar:--------- roadways bus stand se 5 min me riksha dwara...
22- Bahraich city se diet 25 km door h ...............payagpur me ................. gonda se bus se jane par 35 km ki doori h ........... road se utar kar 2 km andar jana padega ....
23- SHAHJAHANPUR .... Bareily mod par utarkar Kaanth ke liye tempo ....
Jo ki dadraul hokar jaate hain.
Dadraul me hi diet hai 1.5km chalne par .....
24- budaun diet.............. train route to abi bnd h ap log by bus hi aa payenge.... roadways se alapur road awas vikas k liye riksha kijiye km se km 30_40 rs lega wahi diet h ekdm sidha rasta.....
ReplyDelete25- Hardoi diet ke liye railway station se cinema choraha ke pass hai jo vikram se 7-8 kilometer per hai ....
26-Diet Aligarh ke liye, Bus stand aligarh se by bus to Agra road at madraak . about, 10 to 12 km
27- Sonbhadra bus stop se auto pakad lo 3 km duri par sadak par he hai....Auto wala khud utar dega .....
28- Pilibhit ki diet Bisalpur me h jo ki bareilly se sidha 40 km h buses chalti hai aur shajhanpur se 60 km dur h choti line ki trains milti hai . ..
Pilibhit na jake bisalpur me aana hoga.....
29- Allahabad railway station se civil lines wali auto pakad kar hanuman mandir utar jao...Mandir k thik samne allahabad diet hai....
30- Bareilly - satelite bus stop se fareedpur ka sadhan milta hain fareedpur main diet hain . railwaly station se bus stop auto se aayein .....
31- Mau - roadways ya raiway station se fatima hospital jayen usi k paas diet hai 8 rupaya kiraya lega auto vala....
32- Mirzapur se roberts ganj wali road par 20 k.m. Kotwan se Fir right turn 10 k.m. Par diet hai ....
33- Azamgarh DIET, Jafarpur me hai jo ki station ya roadways se 3 se 4 KM duri par hai .....
34- Gorakhpur diet pahuchane k ley bus station ho ya relway station dono jagaho se normal school k liye auto pakdein ....
35- Kushinagar k liye gorakhpur se railway bus stand se padaruna ki bus pakde jila mukhyalay se 4 km pahle arjunha chaurahe pe utar k east ki tarf jaati road pe karib 1 km ki doori pe hai.....
36- फर्रुखाबाद डायट रजलामई,फर्रूखाबाद रोडबेज बस स्टाप से कायमगंज जाने वाली बस द्वाराफर्रुखाबाद से 25 किलोमीटर1घंटे का रास्ता
37- Etah bus stand se aliganj choraha by rikshaw jaaye or waha se diet harchandpur k liye auto pakad le diet highway par hi hai ......
38- Sultanpur- BUS STOP SE DIET RICKSHA SE CHALE JAYE 10/- RS. LEGA DISTANCE 1.5 KM
39- BALRAMPUR- Lucknow se gonda by train fir gonda station se Bus chalti hain ....50 km hai about me ....
40- Kannauj ki diet chhibramau,, yaha pahuchne ke liye Kannauj aur Farrukhabad dono jageh se bus mil jayegi....
41- कानपुर नगर की डायट नरवल मे है बस स्टैन्ड या रेलवे स्टेशन से रामादेवी वहां से नरवल और कानपुर देहात की डायट पुखरायां में है कानपूर से झाँसी रुट पर लगभग 50 किलो मीटर .....
42- महोबा रोडवेज की बस चरखारी डाइट जाती है या परमानन्द चौराहे से टैक्सी पकडे। 18 km दुरी महोबा से।। वह से रिक्शे वाला डाइट पंहुचा देगा 15 rs में
रेलवे स्टेशन से बाहर बजरिया की ओर उतरे सारी बस और टैक्सी चरखारी वही से होते हुए जाती है।
Other Districts ke liye bhi koshish karta hoon ....wait kijiyega .....
Aapki Counselling achchhi ho ....
My Best Wishes r with U...
Kya jyada number walo ka replace hoga
ReplyDelete
ReplyDeletehello sir pls koi meri help karo maine kushinagar
me 2nd counsling karai thi aur abhi mera 22
jagah pe aur bhi name aaya hai kya us counsling
ka koi matlab nahi gen fem arts 108 hai pls
bataye
tprt ji aur rajesh ji sir pls bataye ki
ReplyDeletekhushinagar diet me maine 2counsling karai thi
mere original doc bhi vaha hai maine aaj principle
se baat ki aur ek pracharya se bhi unhone kaha ki
ye counsling naye sire se hai aur sabhi vapas
aakar karwa rahe hai aur aap bhi dubara karwa le
principle ka number ha 07800755380 aur
pracharya arun kumar singh kanumber hai
09721971058 sir pls meri help kare aur inse baat
kare kyunki mujhse to rudely baat ki thi inhone
aap log hi meri help kar sakte hai becs mai to
delhi me hu pls sir reply me
ये एक प्रकार से नई और फिर से यानी दुबारा काउं हो रही है जिसको जितना काउं कराना है करा लो फिर मत कहना कि बताया नही मैने !
ReplyDeleteजब सारी काउं फोटो कापी से हो रही है तो फिर परेशान होने की क्या जरूरत है ?
ReplyDeleteअगर हीरालाल कह दे जो लखनऊ तक दौड लगाकर उसके आफिस तक आयेगा ।
ReplyDeleteउसे कभी कोई रीप्लेस नहीं कर पायेगा ।
यकीन मानिये पूरे 72825 लोग दौड लगा देंगे बिना सोचे समझे ।
Ha Ha Ha
Delete5 साल का बच्चा: आई लव यू माँ।
ReplyDeleteमाँ: आई लव यू टू बेटा।
16 साल का लड़का: आई लव यू
मॉम।
माँ: सॉरी बेटा, पैसे नहीं हैं!
25 साल का लड़का: आई लव यू
माँ।
माँ: कौन है वह? कहां रहती है?
35 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।
माँ: बेटा मैंने पहले
ही बोला था, उस लड़की से
शादी मत करना!
.
.
.
और सबसे बढ़िया..
.
.
.
.
.
.
.
55 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।
माँ: बेटा, मैं किसी भी कागज़
पर .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
साइन नहीं करूंगी!
tprt ji pls sir batane ka kast kare
ReplyDeleteएक आदमी प्रार्थना कर रहा था !
ReplyDeleteतभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और
बोले - "मन्नत मांगो "़
आदमी बोला - "मुझे शादी-शुदा
से अविवाहित बना दो ़ "
प्रभु बोले - "बेटा, मन्नत मागो .
जन्नत नहीं* |
बहुत से साथी डाईट में फाइलों की दुर्दशा देखकर व्यथित हैं और उन्हें लग रहा है कि इतने सारे लोगों का डाटा फीड करके 19 तारीख से पहले BSA को दे पाना मुमकिन ही नहीं है ........ actually it's very easy task ..... सभी DIETs को पिछली कट आफ से अधिक के लोगों के टेट रोल नंबर को डाईट में मौजूद mother CD के साथ रन करना है ,,, उसके बाद BSA आफिस में चारों काउंसिलिंग के रिजल्ट को मर्ज करके टेट प्राप्तांकों एवं जन्म तिथि के घटते क्रम से एक सूची तैयार हो जाएगी जिससे 30-11-11 के विज्ञापन के पदों पर भर्ती होगी ..... शेष लोगों के भविष्य का फैसला 25 फरवरी को होगा ...
ReplyDeleteइस छोटे से काम के लिए एक दिन बहुत ज्यादा है .... फालतू में टेंशन मत लिया करो ...
गुड NIGHT
Log Dar ke Maare Pagal ho rahe hain.
ReplyDelete..
130 wala bhi doosre zile me counselling karwane pahunch gaya. Bawlepan ki hadd hai yaar.
..
Dhyan rahe
700 se ooper seato wali jagah par
gen 123 aur reserve 118safe hai Sc 112
..
2500 se ooper wali jagah par
gen 120 reserve 115 safe hai. Sc 106
...
Bhaiyo doosro ja bhi khyal karo.
..
AUR EK KHAAS BAAT.
..
JOINING LATTER AGAR seats ke according mile to plz second counselling ka cutt off dhyan me rakhen. Latter wahin tak ke candidates ko milenge.
tprt ji khushinagar me hum kara chuke h fir se karane ko kyo bol reha h unone bola sab ko dubara se karani padegi sir pls help
ReplyDeletepls tprt sir
ReplyDelete
ReplyDelete.
.
.
पागल रश्मेँ
.
पागल दुनिया
.
और
.
थोड़े
.
हम ~ तुम
.
पागल ! ! !
.
.
.
किस्मत मे हो न जाने क्या सोचते हैं बस ये हरपल ! ! !
.
.
.
.
.
.
दिल मे रहना ही सच्ची शोहरत हैं .....
वर्ना ....
मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता हैं .......
.
.
.
.
.
.
GOOD रात्रि "अट्ठानबे"
अब "आपके" लिए मेरे पास देने के लिए कोई स्पेशल जानकारी नही है !
ReplyDeleteजिसके पास जितने जादा सवाल है उसको उतनी ही जादा जगह पर काउं कराना चाहिए सारे सवाल का जवाब खुद न ढूँढे
जिसको मेरी बात समझ मे आए वो काउं कराए नही तो बेवजह ठंड मे परेशान होने की कोई जरूरत नही है किसीको ।
यहाँ पर मैं पर्सनल किसीके सवाल जवाब के चक्कर मे नही पड़ना चाहता हूँ मेरी जो भी जानकारी होती है वो सबके लिए होती है न कि किसी फिमेल ओबीसी जनरल एससी साइंस और आर्ट के लिए इसलिए मुझसे सोच समझकर सवाल पूछा करें क्योँकि मेरे पोस्ट मे आपके सवालों के उत्तर पहले से मैने लिखे होते हैं
जो ध्यान से नही पढ़ता/पढ़ती या स्वार्थी होता /होती है वही लोग केवल और केवल बार बार बार बार बार अपने बारे मे ही पूछते रहते हैं खासतौर से ? _ _ _ _ ?
कभी ये नही पूछते कि .
.
.
.
.
.
.
सर ,
मेरे तो इतने (128) नंबर हैं लेकिन अब 96 और 104 से नीचे वालों का क्या होगा ?.
.
.
.
.
.
.
मै किसीका मामा चाचा नही लगता हूँ जो हर कोई मेरी बात भी माने !
धन्यवाद !
सर ,
Deleteमेरे तो इतने (124) नंबर हैं लेकिन अब 96 और 104 से नीचे वालों का क्या होगा ?.
Sir Ji reply ASAP!! Wtng..
DeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteLow merit valo ki what lagegi
ReplyDeleteYe hai SC ka faisla
Low merit valo ki what lagane vala
97 से कम मेरीट वाले अगर किसी कोटे के सीटों पर चयनीत है तो उसकी सीटें उसीका रहेगा किसी दुसरे से नहीं भरी जायेगी लेकिन अंधी दौड़ मे कोई समझना नही चाहता
DeleteGood tiger
ReplyDeleteअब मेरे कहने के बाद आप लोगों के पूछने से क्या मतलब हुआ ?
ReplyDeleteAapne kaha to maine pooch Liya sir.
DeleteKripya krodhit na ho...reply krne ke liye dhanywad...
Mr.TIGHER WHAT DO U THINK ABOUT IT.......
ReplyDelete4TH COUNSELING ME JIS PRAKAR SABHI JILO ME COUNSELING KRANE KA ABSAR DIYA JA RHA H OR YE BHI SUNNE ME AA RHA H K REPLACE KA CHAKKAR BNA RHEGA TO IN SABHI BATO K ADHAR PR TO KOI BHI KAHI BHI SAFE NHI H OR HR CANDIDATE KO IS BHARTI ME BNE RHNE OR JOB K LIYE HR JILE ME APNI DAVEDARI PAISH KRNI HOGI MEANS KR KISI KO HR US JILE ME COUNSELING KRANI CHAHIYE JHA USNE AAVEDAN KIYA H AANYATHA K ISTHITHI ME USE KOI B HIGH MERIT WALA REPLACE KR DEGA ......
Tiger ji aapne dieto ke pahunchne ke adress bilkul real dale h.bahut mehnat krte h logo ki help ke liye .vry thanks .
ReplyDelete