50 फीसदी से कम अंक वाले भी दे सकेंगे टीईटी
( Himachal Pradesh TET-Teacher Eligibility Test : Candidates below 50 percent marks can apply for TET Exam : Shimla Highcourt)शिमला. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए उन प्रार्थियों को फिलहाल अस्थायी तौर पर परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है, जिनके स्नातक परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक हैं।
बहरहाल उन्होंने बीएड की परीक्षा पास कर रखी हो। यह राहत देते हुए न्यायाधीश राजीव शर्मा ने अपने आदेशों में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को यह निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा का परिणाम बिना न्यायालय की इजाजत के घोषित न किया जाए और परीक्षा परिणाम सील बंद लिफाफे में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाए।
News : Bhaskar (10.12.11)