BTC : साल भर बाद शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया
पुरानी फीस पर ही होगा एडमिशन
इलाहाबाद। प्राइवेट कालेजों में प्रवेश का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को आखिरकार राहत मिल गई। सालभर बीटीसी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बृहस्पतिवार से अभ्यर्थियों को कॉल लेटर देने के लिए बुलाना शुरू कर दिया गया है। लिस्ट भी लगा दी गई है। पत्र दिए जाने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक रखी गई है। आवंटन पत्र लेने के बाद अभ्यर्थियों को कालेज में जाकर काउंसिलिंग करानी होगी। कालेजों में बीटीसी-2011 का प्रवेश फीस निर्धारण न होने, मान्यता लेने, विधान सभा और निकाय चुनाव की वजह से एक साल लंबित हो गया था।
जिले में बीटीसी के तीन कालेज हैं, जिसमें 150 सीटें हैं। प्रवेश पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही होगा। हर कालेज में 25-25 सीटें पेड, अनपेड की होगी। पेड सीट की फीस 44 हजार और अनपेड की 22 हजार होगी। कालेज के साथ ही डायट की खाली बची 18 सीटों पर भी प्रवेश होगा। डायट सूत्रों के मुताबिक 150 सीटों के लिए 117 अभ्यर्थियों को ही प्रवेश के लिए बुलाया गया है। इन पर प्रवेश होने के बाद शेष बची सीटों के लिए नए सिरे से काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा
News Source : Amar Ujala (17.8.12)
***************************
Admission to BTC 2011 is going to start, Admission is based on old fees.
27 august
ReplyDeletebtc 2012 kab aaega
ReplyDeleteसबसे ज्यादा BTC & विशिष्ट BTC फर्जियो की भर्ती गाजीपुर एव मऊ जिलो मे है , उनके पास की सभी डिग्रीया व सर्टिफिकेट जाली है। फिर भी प्राइमरी टीचर है, और गाजीपुर मे फर्जी के नाम पर मिशाल है। वाह रे अन्धी सरकार..................
ReplyDelete