/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 10, 2013

UPTET टीईटीयन को बधाई

 टीईटीयन को बधाई

बधाई हो  2 सालके लम्बे इन्तजार के बाद  20 तारीख को उच्च न्यायलय के निर्णय के साथ  72825 टीईटीयन की जिंदगी में आयीं खुशियां आ जाएंगी



63 comments:

  1. आप लोग जाने क्यों अभी भी टेट मेरिट की जीत पर शंका कर रहे हैं,,,,, कुछ लोग कोर्ट में हुई वेटेज की बात का आधा अधूरा अर्थ निकालकर बिनावाजह अपने आपको टेंशन दे रहे हैं,,,,,,एक से लेकर सौ प्रतिशत तक वेटेज की बात कहते हुए सौ प्रतिशत देना सही कहा था जज साहब ने,,,, सिर्फ इन्हीं पदों के सापेक्ष नहीं बल्कि सभी भर्तियों के सन्दर्भ में वेटेज दिया जाना भी अनिवार्य बताया था,,इन वाक्यों में अपनी भर्ती में वेटेज की बात कहाँ से निकाल लेते हो तुम लोग? अपनी सोच इतनी भी नकारात्मक मत बना लो की सकारात्मकता का दिमाग से विलोप ही हो जाए.... वेटेज तो समझौता ही होता ना?कोर्ट में या तो न्याय होता है या अन्याय,,,समझौता तभी हो सकता है जब दोनों ही पक्ष समझौते के लिए राजी हों,,,

    ReplyDelete
  2. इस मामले में तो अगर सारे याचिकाकर्ता भी चाहते तो भी समझौता नहीं हो सकता था क्योंकि इससे पूर्व हुए दोनों ही महत्वपूर्ण आर्डर जनरल थे,, SCERT विवरण वाला और Over Under age वाला,,,, SCERT विवरण वाले आदेश के विरुद्ध सरकार ने उस समय काम कर रही इन्हीं भूषण साहब की सर्विस बेंच से बचने के लिए अपील नहीं की थी,,,,, और आयु सीमा वाला आर्डर तो ऐसा था की उसकी कोई काट ही नहीं थी,,अगर डबल बेंच खुलेआम बेईमानी पर अमादा हो जाती तब भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती थी.... उसमे आशीष मिश्रा ने मांग की थी फीस और आयु सीमा में छूट की और सिंगिल बेंच ने डायरेक्शन थमा दिया कि इसका और इसके जैसे सभी लोगों का उन्हीं जिलों में फ़ार्म डलवाना जिनमें पूर्व विज्ञापन में डाला था,,इस डायरेक्शन की वजह ऎसी बताई जिसके विरुद्ध कोई गधा भी कुतर्क नहीं कर सकता है......उसमें लिखा है की इन्होने लम्बे समय से चल रहे मुक़दमे के कारण बहुत कष्ट उठाये हैं इसलिए 7-12-12 के विज्ञापन में इनके चयन के दावे को स्वीकार किया जाना चाहिए,,सिर्फ पूर्व विज्ञापन के जिलों में फ़ार्म डलवाने का मतलब है कि उससे जनित सभी अधिकारों को मान्यता.

    ReplyDelete
  3. इसी आदेश की भावना के सम्मान के चलते राहुल अग्रवाल,आर.एन.अख्तर और आलोक यादव को सरकार का समर्थन करने के कारण आठ तारीख को भूषण साहब ने बोलने से रोक दिया था।

    ReplyDelete
  4. अब कुछ दिन आप लोग आराम करो और दूसरों को भी टेट से मुक्त रहने दो,,,,,, अनावश्यक इधर-उधर से फर्जी ख़बरें खोजकर टेंशन लेने की आदत से अब मुक्ति पा लो,,ये बुरी आदत है...... बीस को जीत जाओगे और सरकार अपील भी नहीं करेगी,,,,,,,

    ReplyDelete
  5. अगर सरकार आन्दोलन के दौरान हमारी मांग मानती तो क्या करती? 30-11-11 के विज्ञापन के पदों के सापेक्ष एक नया विज्ञापन लाती जिसकी चयन प्रक्रिया टेट मेरिट ही होती और वो बी.एस.ए द्वारा जारी किया जाता..... वही तो हुआ था 7-12-12 को,डाईट को सबसे पहला ज़ी.ओ (SCERT) तो पूर्व विज्ञापन के फार्मों को ही सुरक्षित रखने का जारी किया गया था ना?....... बाक़ी तो जो हो रहा था सब एकेडमिक वालों को उल्लू बनाने की ड्रामेबाजी थी...... हमारे कुछ वकीलों द्वारा वेटेज से भर्ती कराने की धुन ने हमारी जीत की घोषणा में इतनी देर कर दी वरना......

    ReplyDelete
  6. बीस का फैसला ठीक से पढ़ना,,,,,इसी ग्रुप में फैसले की बाल की खाल निकालूँगा,,,, उसका प्रिंट आउट निकालकर किसी एकेडमिक वाले के घर बैरंग पोस्ट कर देना या चुपचाप उनके दरवाजे के नीचे खिसका देना,,,,,उसके बाद वो लम्बे समय तक तुमसे नजर नहीं मिला पायेगा ये मेरा वादा रहा,,,,नया विज्ञापन आने के बाद उसके और उसके खानदान द्वारा किये कटाक्षों का परिणाम तो उन्हें भुगतना ही चाहिए ना?उस आदेश का एक-एक शब्द जब सारी जिन्दगी उनके गोबर से भरे दिमाग में गूँजेगा तब जाकर मेरा कलेजा ठंडा होगा।

    ReplyDelete
  7. मेरा मानना है कि २० तारीख को जो भी निर्णय कार्ट द्वारा दिया जाएगा वह सर्वमान्‍य तो होगा नही क्‍योंकि बात भर्ती की है जो कि या तो नए विज्ञापन के आधार पर हो सकती है अथवा पुराने विज्ञापन के आधार पर इसके अतिरिक्‍त कोई दूसरा रास्‍ता नही दिख रहा है और कुछ लोग जो कह रहे हैं कि टेट को भी वेटेज देकर भर्ती कराने का कोर्ट आर्डर दे सकता है तो हमे नही लगता कि कोर्ट द्वारा ऐसा कोई आर्डर दिया जाएगा क्‍योंकि यह तो नीतिगत मामला है कि भर्ती किस आधार पर करनी है इसका फैसला कोर्ट कैसे करेगी यह तो सरकार को तय करना होता है कोर्ट का काम तो सिर्फ यह देखना होता है सरकार के निर्णय से किसी के संवैधानिक अधिकारों को हनन तो नही हो रहा है यदि कोर्ट यह कहेगा कि टेट को वेटेज देना है तो फिर विवाद पैदा हो जाएगा कि भर्ती के बीच में भर्ती कराने का नियम नही बदला जा सकता है क्‍योंकि अभी पुलिस भर्ती में कोर्ट ने यही कहा था तथा सुप्रीम कोर्ट का भी यही फैसला है कि खेल के नियम बीच में नही बदलते । और यदि कोर्ट एकेडमिक व टेट दोनो को मिलाकर भर्ती करने को कहेगा जो कि सम्‍भव नही है और यदि कह भी दिया तो समझो कि भर्ती गई तेल लेने क्‍योंकि उसके लिए पुराने दोनो विज्ञापन निरस्‍त करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा फिर भर्ती नियमावली में संसोधन किया जाएगा जिसे सरकार पास करेगी तब फिर से नयी नियमावली पर विज्ञापन निकाला जाएगा और इन सबके लिए अब समय नही है। आचार संहिता, समय ३१ मार्च की समय सीमा आदि इसलिए २० तारीख को अंतिम निर्णय आने की सम्‍भावना बहुत कम दिख रही है अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट से ही होगा क्‍योंकि जो भी पक्ष घाटे में दिखेगा वह फिर से याचिका दाखिल करेगा मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा और वहीं का निर्णय अंतिम होगा और तब तक लगता नही कि किसी भी पक्ष के कलेजे को ठण्‍डक मिलेगी क्‍योंकि अगर पुराना विज्ञापन कोर्ट द्वारा बहाल जाता है तो उ0प्र0 सरकार हाथ खडे कर देगी और यदि नये विज्ञापन को कोर्ट द्वारा बहाल किया जाएगा तो टेट वाले शान्‍त बैठने वाले नही क्‍योंकि अगर टेट वालों को शान्‍त बैठना होता तो अब तक कब की भर्ती हो गई होती बहुत ज्‍यादा खुश होने की जरूरत नही है

    ReplyDelete
  8. @ dinesh yadav ji,

    aap ki baat bilkul sahi hai lekin is bharti ko sarkar ne suroo se hi apni pratishtha ka sawal bana rakha hai aur isi liye 2 saal se ham iski jaja bhugat rahe hain. galati ham logon ki hai jo ekjut nahin hue aur sarkar par dabaw nahin banaya.

    ReplyDelete
  9. दिसम्बर 2012 भर्ती का नया विज्ञापन ,,,कुछ
    खास,,,,
    १. ये मात्र अपने आप में एक ऐसा विज्ञापन है
    जिसमे आवेदन करने वाले आवेदक ने
    भर्ती रिक्तियों के सापेक्ष अपने दावे के रूप में
    **हस्ताक्षर** नहीं किये है,, अब किये
    नहीं या कराये नही गए,, पर बिना हस्ताक्षर
    वाला विज्ञापन, होता ही नहीं है,,,,
    २. सी बी यादव के अनुसार ...
    भर्ती प्रक्रिया निर्धारित करना, सरकार का विशेष
    अधिकार,,, लेकिन क्या 2011 के विज्ञापन में
    प्रक्रिया को निर्धारित करने का सरकार को विशेष
    अधिकार प्राप्त नहीं था, क्या ये अधिकार कुछ
    ही सरकारों को प्राप्त होता है,
    ३. बी एड के गुणांक में 30% वाले मामले
    को न्यायलय में सबूत और उदहारण के रूप में पेश
    किय गया था, और न्यायलय ने इसे स्वीकार भी कर
    लिया था, फिर इस विवाद का क्या होगा,
    ४. विज्ञापन 2011 के सभी अभ्यर्थियों को कोई
    नुकसान न हो, और प्रत्येक अभ्यर्थियों को शामिल
    किया जाये, इसमें मुख्या रूप से उम्र विवाद था,, ये
    आदेश भी उसी माननीय उच्च न्यायलय का था,
    जिसका आदेश 20 नवम्बर को आने वाला है,
    धन्यवाद,,,,

    ReplyDelete
  10. मेरे सभी मित्रों को शुभ प्रभात !
    मुझे जानकर बड़ी हैरानी हो रही है कि सब कुछ अपने पक्ष में होने के बावजूद,,,,,,,, अभी भी अधिकांश साथी इतने भर्मित हैं कि उनको विश्वास ही नही हो रहा है कि क्या वास्तव में हमारी जीत सुनिश्चित हो गयी है । फोन पर जानकारी लेने का सबसे बड़ा यही नुकसान होता है । लेकिन वह प्रत्येक व्यक्ति जो कोर्ट के अन्दर जाता रहा है वह आज अपनी सुनिश्चित जीत से बहुत खुश है,,,मुझे तो तनिक भी शंका नहीं है, जीत हमारी ही होगी ,,,,,,,,,,,चाहे अखिलेश खुद आकर कहें कि फैसला उनकी सरकार के हित में जा रहा है ,,,,,,,,,मुझे तो आज उस दिन की याद आ रही है जब इसी सरकारी दलाल अमर उजाला ने बड़े - बड़े अक्षरों में छापा था------टी0ई0टी0 होगी निरस्त -------तब भी मैनें यही कहा था कि किसी के बाप में दम नहीं कि टेट को निरस्त कर सके । उस समय अधिकांश साथी इसी प्रकार भ्रमित थे कि क्या वास्तव में टेट परीक्षा बच पाएगी ..............????????? आज मैं फिर वही बिखराव और अशांति देख रहा हूँ । मेरे मोबाइल पर परसों से सैकड़ों फोन आये और 90% का केवल एक ही सवाल था कि क्या फैसला हो सकता है ,,,,,,??????????? कहीं वेटॆज तो नही मिल रहा ??????? कहीं एकेडमिक तो नही हो रहा ????????? मजे कि बात तो यह कि आखिर में इन सब ने स्वीकार किया कि टेट के सिवाय कुछ भी सम्भव नही लेकिन ...............??????? पता नहीं कहाँ से यह भ्रम उपजता है ??? मुझे तो आज तक कोई ऐसा स्रोत नहीं दिखा जो मुझे टेट के सिवाय कुछ और सोचने के लिये प्रेरित करे,,,,,,,,,,खैर कोई बात नहीं..........

    ReplyDelete
  11. एक बात से जरूर सतर्क करना चाहूँगा,,,,,,,,,,,,,कि आजकल तमाम जज जमीन पर अवतरित हो चुके हैं जिनके फैसले पढ़ने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों के भी पसीने छूट् जाये.................अतः आप सभी से आग्रह है कि इन् नवनियुक्त न्यायाधीशों से बचे और शांति,धैर्य और खुशी से 20 तारीख की प्रतीक्षा करें । जो जीतते हैं वो कूदते नहीं क्योंकि वो जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है ,,,,,,,,,,,उनकी जीत की कल्पना ही उनके मन को शांत रखती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है,,,,,,,,,,,,,,,,,तिममिलाहट,,,घबराहट,,,,बौखलाहट ,,,,,हारने वाले की निशानियाँ हैं,,,,,,उसकी कुंठा की निशानियाँ हैं इसलिये ,,,,,,,,,,,,,,,ऐसे कथनों से बचे और अपनी आने वाली जीत का आनन्द लें ,,,,,,,,,,,,,,,,बाकी ट्ण्डन की कोर्ट से लेकर भूषण साहब की बेंच तक कभी भी आपके विरूद्ध कुछ नहीं हुआ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,समझदार के लिय इशारा काफी है,,,,,,,,,,,,,,,,,इसलिये शांत रहे ,,,,,,,,मस्त रहें,,,,,खुश रहें और तैयार रहें क्योंकि आने वाला समय आपके समस्त दुखों अंत करने वाला है ।

    ReplyDelete
  12. एक बात से जरूर सतर्क करना चाहूँगा,,,,,,,,,,,,,कि आजकल तमाम जज जमीन पर अवतरित हो चुके हैं जिनके फैसले पढ़ने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों के भी पसीने छूट् जाये.................अतः आप सभी से आग्रह है कि इन् नवनियुक्त न्यायाधीशों से बचे और शांति,धैर्य और खुशी से 20 तारीख की प्रतीक्षा करें । जो जीतते हैं वो कूदते नहीं क्योंकि वो जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है ,,,,,,,,,,,उनकी जीत की कल्पना ही उनके मन को शांत रखती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है,,,,,,,,,,,,,,,,,तिममिलाहट,,,घबराहट,,,,बौखलाहट ,,,,,हारने वाले की निशानियाँ हैं,,,,,,उसकी कुंठा की निशानियाँ हैं इसलिये ,,,,,,,,,,,,,,,ऐसे कथनों से बचे और अपनी आने वाली जीत का आनन्द लें ,,,,,,,,,,,,,,,,बाकी ट्ण्डन की कोर्ट से लेकर भूषण साहब की बेंच तक कभी भी आपके विरूद्ध कुछ नहीं हुआ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,समझदार के लिय इशारा काफी है,,,,,,,,,,,,,,,,,इसलिये शांत रहे ,,,,,,,,मस्त रहें,,,,,खुश रहें और तैयार रहें क्योंकि आने वाला समय आपके समस्त दुखों अंत करने वाला है ।

    ReplyDelete
  13. जे

    वा
    ली
    . . . . .Subah hote hi jab duniya abaad hoti hai
    Aankh khulte hi aapki yaad hoti hai
    Khushiyon ke phool ho aapke aanchal mei
    Ye mere honthon pe pehli fariyaad hoti hai…

    ReplyDelete
  14. Kapildev Yadav
    Jo jeet se pahle khud ko jeeta hua maan le wo us bewkuf k smaan hota hai jo ye sochta hai main aankhe band kar lunga to raat ho jayegi
    na main khud ko jeeta hua ghosit kar rha hu aur na main jeet ka dawa kar rha hu jo hoga accha hoga is bat ka wada kar rha hu jai bharti sirf bharti

    ReplyDelete
  15. ........... भर्ती फंसाने के लिये कुछ टेट समर्थक चन्दा-चोरो का गिरोह सक्रिय हो चुका है. इन्होने कल से लेकर आज तक हजारो मैसेज टेट समर्थको के पास भेजकर चन्दे की मांग की है. मेरे कुछ टेट समर्थक मित्र मेरे मना करने पर भी पैसा भेज चुके है. इलाहाबाद मे भर्ती फंसाने के लिये रोज इनकी मीटिंग जारी है. ऐसी खबरे मिल रही है कि अब तक ये लगभग 01 लाख का कलेक्शन कर चुके है. हालाकि कुछ टेट समर्थक मित्र इसका विरोध कर रहे है पर शायद वे भी इन्हे रोक नही पायेंगे. कुछ बाते मै खुलकर नही कह रहा हू. मेरे टेट समर्थक मित्रो आप किसी भी तरह का चन्दा या पैसा ना दे क्योकि आपका पैसा भर्ती को फंसाने के लिये और इन चन्दा-चोरो की जेब भरने के लिये प्रयोग होने वाला है और अगर इस बार यह भर्ती फंसी तो MARCH 2014 बीत जायेगा और किसी को कुछ नही मिलेगा. भर्ती का आधार चाहे जो भी हो पर जुनियर भर्ती के बाद मेरिट काफी नीचे चली जायेगी और कई कम मेरिट वालो की भी उम्मीद रहेगी. बस इतना कह रहा हू कि आपलोग धैर्य से हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करे और उसका सम्मान करे.

    ReplyDelete
  16. UPDATE FOR NEW ADD
    jesa ajkal dekhne or sun ne ko mil raha he ki te te mitra Kuch jyada uchal rahe he to unko bata dena ki
    1. Tet wtg 1%se100% agar te te mitra court me mag rahe he to kis merit ke sath akhir base of slction to shekchik merit he he jiske saath tet wtg ki mang kar rahe he
    2. Maya ne niyamavali se base of slctiön ko he uda diya or keval wet ko he adhar banaya
    jisko larger bench ne clear likha he ki kebal tet pas kar lena he niyukti ka adhar nahi ho sakta
    or rahi bat wtg ke to rajya sarkar apointing authority he wo tet wtg de ya na de ye uska viseshaadhikar he
    3. Ane wala order new add ke samarthan me hoga or gov ko kebal nirdesh kiya jayega ke future me tet wtg ke vishay me dhyan rakhe
    thankxxx

    ReplyDelete
  17. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  18. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  19. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  20. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  21. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  22. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  23. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  24. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  25. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  26. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  27. 1) पहली बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  28. हम भारतीय भी त्योहारों को लेकर एकदम क्रेजी ही हो जाते हैं!
    .
    .
    इस दिवाली को ही ले लें...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मंगल और हाई कोर्ट तक अपना रॉकेट छोड़ दिया हमने!

    ReplyDelete
  29. tet ji jaj ne keon alok yadav ko bolne se roka tha usne tet walon se ghoos liya tha kya ?

    ReplyDelete
  30. Badi Haseen Thi Zindgi
    Jab Na Kisi Se Muhabbt
    Na Kisi Se Nafrat Thi
    Zindgi Me Ek Mod Aisa Aaya
    Muhabbat Ek Se (TET) Huyi aur
    Nafrat Sari Dunia (ACD waalon) se Ho Gayi....

    ReplyDelete
  31. अनवर जी की नई कहानी सुनो. . . . . . . . . . . . . . . . मान. जज ने टीईटी वालोँ से घूस लिया था, क्या आप वहाँ खाली हाथ______??
    अगर ऐसा होता तो होता तो हम कबके जीत गये होते ।

    ReplyDelete
  32. पिछले ६५ सालों से एक नारा चल रहा हे ,,,,,,
    और इंसान बार बार मूर्ख बन रहा हे ,,,,,,,,,,,
    गरीबी हटाओ ,,,,, गरीबी हटाओ ,,,,,,,,,,,
    एक ही नारे से काम चला रहे हें ,,, और सत्ता सुख भोग रहे हें ......
    ६५ सालों में गरीबी नहीं गयी ,,,, लेकिन गरीब इस दुनिया से ही चले गए ,,,,,,
    .
    क्या फिर से मूर्ख बनने का इरादा है ?????????????????????????????????
    लात मार कर अलग करो इन कीड़ों को ,,,,,,,,,,,,
    देश का सारा अनाज ,, सारा पैसा इन्होने ही खा लिया

    ReplyDelete

  33. अब तक आप सभी को कोर्ट में हुई सुनवाई की जानकारी तो हो ही गयी होगी, फैसला भी सुरक्षित हो चुका है जो २० तारीख को आप सभी के सामने आ ही जायेगा ! इसलिए अब इस बात को लेकर समय और शक्ति व्यर्थ में नष्ट ना करे कि फैसला किस रूप में आएगा अब इसकी चिंता करने का काम कोर्ट और सरकार का है उसे ही करने दे , तो जादा अच्छा रहेगा !

    ReplyDelete
  34. bewkuf kapil tum chunde ka arop laga rahe ho.
    .
    .
    hakikat ye h ki chande ke khel me tum logo ne mahan tet pas jo bina tet walo se bat nahi karata usko tum logo ne accd se hi bahar kar dia.
    .
    .
    jaisa ki tum dekhe hoge ki wo facebook par baithkar 3din se sarab pi raha h.
    .
    .
    are dust kapil usne accd -accd chillakar tum logo ki bahut help kiya h.
    .
    .
    uski halat dekho usko bacha lo agara le jane ke liye jitane paise jarurat padegi usko mai duga.

    ReplyDelete
  35. आप सभी तो बस ये याद रखे कि एक गलत सरकार और उसकी गन्दी नीतियो के कारण आपने कितना कुछ गँवा दिया ! अब जल्द ही लोकसभा चुनाव होने है इसलिए अब हमे ये ध्यान रखना है कि जो गलती विधान सभा चुनाव में हुई वो लोकसभा चुनाव में ना हो जाये !

    ReplyDelete
  36. आप सभी से निवेदन है कि २० तारीख तक का समय देश और समाज को देँ और फिर अपने भविष्य के साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाये !

    ReplyDelete
  37. Apni bebasi par aaj rona sa aaya,
    Doosron ko nahi maine apno ko aazmaaya,
    Har dost ki tanhaayi door ki,
    Lekin khud ko har mod par tanha hi paya..

    ReplyDelete
  38. Humein Bhi Pyar Karne Ka Khayal Aaya
    Jab Bhi Yeh Khayal Aya Khud Ko Akela Paya
    Dhoonte Rahe Is Duniya Mein Humsafar
    Kisi Ko Dhoke Baaz To Kisi Ko Bewafa Paya

    ReplyDelete
  39. न्यायमूर्ति ए. भूषण जी के फैसले को लेकर बेरोजगारों में उत्साह की लहर।
    बसपा सरकार में बेसिक शिक्षक नियमावली १९८१ में १२वां संशोधन करके नियुक्ति के लिये चयन का आधार टीईटी के अंकों को किया गया ।
    एनसीटीई ने आरटीई लागू होने पर बीएड के माध्यम से सीधी न्युक्ति का प्रावधान बनाया ।
    अनिल संत ने एनसीटीई नियमों के अधीन प्रशिक्षु शिक्षक का विज्ञापन निकाला एवं चयन का आधार नियमावली के १२वें संशोधन टीईटी मेरिट को रखा क्योंकि अनिल संत का मानना था कि ये सीधी न्युक्ति हो रही है इनको अब पुनः नियुक्त नहीं करना है इसलिये इनपर चयन का आधार नियमावली वाला ही होगा।

    ReplyDelete
  40. डबल बेंच में न्यायमूर्ति हरकौली और मिश्रा ने अनिल संत के फैसले को सही ठहराया और टिप्पणी की है कि अगर उनको प्रशिक्षु शिक्षक या फिर स्कालरशिप पर भी प्रशिक्षण मिलना है तब भी उनको प्रशिक्षण के लिये चयनित करने का चयन का आधार नियमावली वाला ही होगा और उनको पुनः चयन के मापदंड से नहीं गुजरना होगा।

    ReplyDelete
  41. जब हरकौली जी को यह बताया गया कि नॉन टेट पर मामला वृहदपीठ में लंबित है। अगर नॉन टेट वाले जीतते हैं तो चयन का आधार टीईटी नहीं बन पायेगा ( या D.B. का आदेश प्रभावित हो जाएगा)। श्री हरकौली ने मामले को डीवी में भेज दिया।

    ReplyDelete
  42. जबकि वृहद्पीठ ने अपने फैसले में टीईटी के अंकों के तरजीह (न नकारने) की बात की जिससे १२वां संशोधन स्वतः ही जायज हो गया।
    सरकार को नियमावली में संशोधन का अधिकार है लेकिन ७२८२५ पर उसे नहीं थोपा जा सकता है।

    ReplyDelete
  43. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और अभिनव उपाध्याय जी डीवी में एसबीटीसी का नॉन टेट का मामला देख रहे थे उसी समय सिंगल बेंच में न्यायमूर्ति अरुण टंडन पुराना विज्ञापन प्रशिक्षु शिक्षक का होने के कारण उसके रद्दीकरण पर मुहर लगा रहे थे।
    अशोक खरे और शाशिनंदन जी श्री भूषण जी से कहा कि एकल पीठ में सिर्फ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नाम होने के कारण ७२८२५ का अनिल संत द्वारा जारी विज्ञापन अवैध ठहरा दिया गया है जबकि उसमे चयन का आधार नियमावली से था क्योंकि सीधी भर्ती थी।
    भूषण जी ने कोर्ट में मौखिक रूप से कहा था कि नाम में त्रुटि के कारण सम्पूर्ण प्रक्रिया रद्द नहीं की जा सकती है।

    ReplyDelete
  44. भूषण जी ने कोर्ट में मौखिक रूप से कहा था कि नाम में त्रुटि के कारण सम्पूर्ण प्रक्रिया रद्द नहीं की जा सकती है।

    ReplyDelete
  45. सरकार द्वारा एसबीटीसी को न्युक्ति के लिये टीईटी अनिवार्य कहने पर भूषण जी ने ओन गोइंग प्रोसेस में बीएड वालों को भी बिना टीईटी के शामिल करने का आदेश कर दिया।
    वृहद्पीठ से बिना किसी फैसले के लौटी यह भर्ती अपने विवादों के लिये सदैव याद की जायेगी।

    ReplyDelete
  46. इसे महज संयोग ही कहा जा सकता है कि श्री अशोक भूषण जी को यह पूर्व अल्प संज्ञानित मामला निपटाने का अवसर मिला और उन्होंने न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा के साथ मिलकर मात्र दो दिन में मामला निपटा दिया।
    सुरक्षित फैसला २० नवम्बर को प्राप्त हो सकता है।

    ReplyDelete
  47. इस मसले पर फैसला क्या आयेगा
    यह कोर्ट का विषय है लेकिन जिस प्रकार से कोर्ट ने किसी तीसरे पक्ष को पार्टी नहीं बनाया या याचना स्वीकार नहीं की इसपर यह बिलकुल स्पष्ट है कि मामला वादी और प्रतिवादी के बीच है।

    ReplyDelete
  48. नियमावली का १२वां संशोधन वैध साबित हो सकता है जिसपर मात्र ७२८२५ लोग की किस्मत का फैसला हो सकता है।
    न्यायाधिकार क्षेत्र से परे फैसला आने की उम्मीद बहुत कम है क्योंकि ऐसे आदेश मामले को सर्वोच्च अदालत पहुँचाने के लिये उत्तरदायी होते हैं।

    ReplyDelete
  49. Har line ko dhyaan se padhein
    ✅Gareeb Dur tak chalta hai. . .Khana khane ke liye. . . .
    ✅Ameer meelo chalta hai Khana pachane ke liye. . . .
    ✅Kisi ke paas khane ke liye ek waqt ki roti nahi hai. . . .
    ✅Kisi ke paas roti khane ke liye Waqt hi nahi hai. . . .
    ✅Koi lachaar hai isi liye beemar hai. . .
    ✅Koi beemar hai isi liye lachaar hai. . .
    ✅Koi apno ke liye roti chod deta hai. . .
    ✅Koi roti ke liye apno ko chod deta hai
    ✅Ye duniya bhi kitni nirali hai.
    ✅Kabhi waqt mile to sochna. . . .
    ✅Kabhi choti si chot lagne pe rote the,
    aaj dil tut jaane pe bhi sambhal jate hai!
    ✅Pehle hum dosto k sath rehte the,
    aaj dosto ki yaadon me rehte hai!
    ✅Pehle ladna manana roz ka kam tha,
    aaj ek bar ladte he to rishte kho jate hai.
    ✅Sach me zindagi ne bahut kuch sikha dia,
    jane kab hamko itna bada bana diya ... ... ...

    ReplyDelete
  50. Dard Tha Dil Me Par Kabhi Dikhaya Nahi..
    Aanshu The Aankhon Me Par Kabhi Roye Nahi,
    Yehi Farq Hai Dosti Or Pyaar Me..
    Ishq Ne Kabhi Hasaya Nahi Or Doston Ne Kabhi Rulaya Nahi...!

    ReplyDelete
  51. Mere hc k ek bahut bade advocate jo ashok bhusan k mitra b hai, unse baat huyi h to unhone bataya
    कि ये भरती Tet 50% + acd 50% से होगी. मेरिट इस Prakar बनेगी
    High sc 5%
    Inter 10%
    Grad 20%
    B.Ed. 15%
    Tet 50%.
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    चिँता मत करो, क्योँकि इस प्रकार की खबरेँ 20 नवम्बर के बाद आ ही नहीँ सकती तब तक सतर्क रहो।

    ReplyDelete
  52. शिक्षक भर्ती 2011 के संबंध मे सात व आठ नवंबर को 5 घंटे से भी अधिक समय तक चली बहस के दौरान माननीय अशोक भूषण एवं विपिन सिन्हा की खंडपीठ ने वर्तमान सरकार द्वारा किए गए 15 वें संशोधन (गुणाँक मैरिट प्रावधान ) व 16 संशोधन (प्रशिक्षु अध्यापक प्रावधान ) को 12वें संशोधन (टेट मैरिट प्रावधान ) के बाद अनावश्यक एवं अवैधानिक बताया । कोर्ट ने कहा according to ncte guidelines government should give weightage to tet scores. No matter whether it is 1% or 100% as ncte is silent about it . कोर्ट ने सरकारी वकील के टेट को मात्र पात्रता परीक्षा कहे जाने पर भी आपत्ति जताई । कोर्ट ने माना कि ब्रहद पीठ के 31 मई के आदेश के अनुसार tet is not merely an eligibility test but it is an overall performance test.

    ReplyDelete
  53. सरकारी वकील के धाँधली को कम करने के उद्देश्य से संशोधन किए जाने के तर्क को सिरे से खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि आप ने पिछले कोर्ट के उस आदेश को लिखित मे चुनौती नही दी है जिसमे इसे मात्र afterthought माना था साथ ही यह भी कहा कि यदि धाँधली हुई थी तो आपको टेट परीक्षा निरस्त करना चाहिए था या उन्हे चिन्हित करते हुए चयन से बाहर करने हेतु कार्यवाही करनी चाहिए थी।

    ReplyDelete
  54. कोर्ट द्वारा 12 वें संशोधन को ncte की गाइडलाइन के अनुसार बताया जाना पुराने विज्ञापन की बहाली का संकेत है । दूसरी तरफ 15 वें और 16वें संशोधन को अवैध बताया जाना गुणाँक मैरिट की सारी संभावनाओं को खत्म करता है ।

    ReplyDelete
  55. 20 नवंबर के आदेश के बाद जूनियर की भर्ती अगर बेसिक की रिट पर खारिज होने से बच भी गई तो टेट का बिना वेटेज दिए संभव नही हो पाएगी । गुणाँक की जय बोलने वालों की बोलती आदेश आने के बाद हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी ।
    जैसे:- करन अर्जुन फिल्म मेँ अम्बरीश पुरी कहता है , "अबकी बार मैँ पुनर्जन्म का सिस्टम ही खत्म कर दूँगा"

    ReplyDelete
  56. कुछ समझदार गुणाँक सपोर्टर और भर्ती सपोर्टर जिन्हे कोर्ट मामले की थोड़ी बहुत जानकारी रहती है गुणाँक की जय बोलना बंद कर चुके है शीघ्र ही विशेष वर्ग मे शामिल लोग भी टेट की जय बोलते नजर आएँगे ।

    ReplyDelete
  57. मेरा सभी टेट साथियों से आग्रह है कि वह भ्रमित न हों अपने उन साथियों पर विश्वास करे जो बहस के दौरान कोर्ट मे मौजूद थे । हमेशा की तरह इस बार भी आदेश आने से पहले कोर्ट मे हुई बहस के आधार पर दी गई जानकारी आदेश आने के बाद सत्य प्रमाणित हो जाएगी ।
    जय
    टेट
    संघर्ष
    मोर्चा ।
    शुभ NIGHT

    ReplyDelete
  58. 1998 se ho rahi bhartiyon me topper (CBSE/UP BOARD) Candidates ka selection ho raha but ascharya hota h ki primary ke bachchon koi gunatmak sudhar nahi ho raha hai .Yadi 1998 me hi BJP C.M. KALYANAWA primary teachers bharti me ek SELECTION EXAM Shuru kiya hota to shayad primary schools ki etani durgati nahi hoti Aur gadahe teacher aaj bahar hote.

    ReplyDelete
  59. TET MERIT TO BHARTI NHI JI aap se ek baat puchhni hai ki maine 2012 wale up trainee teacher wale form me TET ROLL NO. ki jagah TET SERIAL no. form me bhar diya hai jbki obtained marks sahi fill kiya hai. kripya ye btaye ki is se koi problem to nhi aayegi na reply soon,,,,

    ReplyDelete
  60. kaoi baat nhi tet obtain number sahi hai na chal jayega

    ReplyDelete
  61. Mera sabhi bhaiyon se niwedan hai ki is bharti ko apni tet ya acd pratishtha ka prashan banakar bandaroni ki tarah na lade kyon ki iska fayda sarkar billi bankar utha sakti hai.bhaiyon is bharti me ab koi khalal na dale nahi to aise garib balkon ki baddua use lagegi jinhone aawedan bhi udhar ki paise se kiya hai.iske alawa aise bhai jo ab bhi apne dimag ke ghode bharti apni sharton par chahte hai aur khud ko court se uper mante hain woh I.A.S ke liyen try karen par garib ki roti na chhene.yadi bharti 31 march 14 tak na hui to tet aur acd donon hi group sirf napunsakon ki tarah do alag alag group me siwa tali peetne ke aur kuchh nahi kar paynge........isliye bhaiyon mere kathor shabdon ka bura na maankar bharti karwane me dimag chalao rukwane me nahin,ye aakhiri mauka hai aur main bhi aap me se ek.yadi koi mujhse sahmat na ho to mere no.9152766880 par mujhse baat kare...Neelkamal bhardwaj Bulandshahr

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।