UPTET : टीइटी में नौकरी के नाम पर ठगे चार लाख
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News
सहारनपुर : टीइटी में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख ठगने का मामला प्रकाश में आया है। कोर्ट के आदेश पर सदर बाजार थाना पुलिस ने तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
खेमका नगर दामोदार कालोनी में यशपाल सिंह रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में पुत्रवधू रीटा पत्नी अजय कुमार राणा की टीइटी में नौकरी दिलाने का लालच डा. विक्रम सिंह निवासी तारकेश्वर कालोनी ने दिए थे। इसकी एवज में डा. विक्रम ने चार लाख की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 10 मार्च 2011 को उन्होंने पचास हजार नकद, तीन लाख व पचास हजार का चेक डा. विक्रम सिंह को दिया था। इसके बाद उन्होंने एक लाख की और मांग की तो 7 मई 2011 को एक लाख का चेक डा. विक्रम सिंह को दे दिया गया, लेकिन पुत्रवधू की नौकरी नहीं लगी। उन्होंने बताया कि नौकरी न लगने पर जब पैसे वापस मांग तो डा. विक्रम सिंह आना-कानी करने लगे। पुलिस से शिकायत की गई तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद यशपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद डा. विक्रम सिंह, उनकी पत्नी व संजीव पुत्र बलजीत निवासी तारकेश्वर कालोनी के विरुद्ध सदर बाजार थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर सदर बाजार थाना पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है
News Sabhaar : Jagran (15 Nov 2013)