•जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने वृहस्पतिवार की शाम छह बजे शहर के सुभाष चौक पर एक शोकसभा का आयोजन किया। जिसमें दो टीईटी अभ्यर्थियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति न होने से संतकबीरनगर जिले के अंगद चौरसिया और सहारनपुर के महेंद्र सिंह की मौत हो गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति न होने से अभ्यर्थी अवसाद में हैं। इसी के चलते दोनों अभ्यर्थियों की मृत्यु हुई है। शोकसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि टीईटी में अधिकतर लोग पास हुए हैं। मेरिट के आधार छटने वाले अभ्यर्थियों को इस मौका मिला है। इसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। इससे पूर्व सभी अभ्यर्थियों ने दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में कैंडिल जलाया। शोकसभा में मुख्य रुप से विकास पांडेय, रतेंद सिंह, आनंद चौरसिया, जयप्रकाश कुशवाहा, रघुवंश शुक्ला, दिलीप मौजूद रहे।
***************
बैठक 15 अप्रैल को
मऊ। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक 15 अप्रैल को सोनीधापा छात्रावास के निकट स्थित मैदान में बुलाई गई है। यह जानकारी संगठन के सर्वेश कुमार, सुनील गावस्कर आदि ने दी।
************
अपात्र अभ्यर्थियों को बाहर करे सरकार
•टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में उठी मांग
बहराइच। छोटी बाजार में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में टीईटी परीक्षा के परिणामों को निरस्त करने संबंधी सरकार की योजना का विरोध किया गया। बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जांच कराकर अपात्र उम्मीदवारों को बाहर करने की बात कही।
संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह हिंद ने कहा कि सरकार टीईटी परीक्षा को निरस्त करने पर विचार कर रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि परीक्षा निरस्त की जाती है तो मामला कोर्ट में जाएगा और भर्ती प्रक्रिया लंबित हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों विद्यालय शिक्षकों के अभाव में बंद पड़े हैं। टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती न होने से शिक्षकों का अभाव बढ़ जाएगा। बैठक में उपस्थित टीईटी अभ्यर्थियों ने जांच कराकर अपात्रों को बाहर किये जाने तथा पूर्व सचिव संजय मोहन को दंडित किये जाने की मांग की।
*************
पूर्व विज्ञापन के आधार पर हो शिक्षकों की भर्ती
गोंडा। टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने खाली पड़े प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर पूर्ववर्ती विज्ञापन से ही भर्तीँ करने की मांग की है।
बीएड टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की गुरुवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार 21 दिन के भीतर बीएड टीईटी बेरोजगारों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तो मजबूर होकर आन्दोलन की राह पर जाना पड़ेगा। इस मौके पर गयानाथ यादव, सुरेश चौधरी, दिलीप शर्मा, अमित, एनके सिंह, मुहम्मद अली, राजेश भाष्कर, चन्द्रशेखर, दिवाकर, राज बहादुर, उमाशंकर तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
गांधी पार्क में बैठक करते टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी
****************
बैठक 16 को
रायबरेली। प्रशिक्षित स्नातक संघ की ओर से टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों की 16 अप्रैल को विकास भवन परिसर में बैठक होगी। यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष करुणेंद्र मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
*************
एकेडमिक चयन प्रणाली का विरोध
शामली। शहर केटीईटी पास अभ्यर्थियों की बैठक में एकेडमिक आधार पर चयन प्रणाली का विरोध किया गया। अमित यादव ने कहा कि एकेडमिक चयन प्रणाली से अच्छी लिखित आधार पर मैरिट प्रणाली है। प्रीति, अंकिता, स्मिता शर्मा, नूरजहां, राजशेखर, अनुज बालियान, सुरेंद्र नागर, प्रमोद आदि रहे।
**********
अविलंब नियुक्ति की मांग
बिलरियागंज। शिवपार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर होलपुर के परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक हुई। दिनेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शासन से शैक्षणिक मेरिट के साथ टीईटी मेरिट को जोड़कर अविलंब नियुक्ति करने का मार्ग प्रशस्त किए जाने की मांग की। इस मौके पर सुभाष प्रसाद, राकेश मौर्य, अनिल गुप्ता, देवेंद्र दूबे, रमाकांत यादव, सेराज अहमद, प्रदीप कुमार, जितेंद्र प्रसाद, श्रवण यादव, विजय प्रताप, रामचंद्र, मीरा पटेल, सुनीता सिंह आदि उपस्थित थे
**********
सीएम को दी बधाई