परीक्षाफल नहीं जारी होने पर किया हंगामा
(UPTET exam result still incomplete, Candidates raised there objection)
मेरठ। शुक्रवार को टीईटी का रिजल्ट नहीं निकलने से परेशान दर्जनों अभ्यर्थियों ने जेडी कार्यालय पर हंगामा किया। शाम को परीक्षाफल इंटरनेट पर परीक्षाफल जारी किया गया लेकिन प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि अभी भी परीक्षाफल अपूर्ण है।
13 नवंबर को टीईटी परीक्षा हुई थी। 25 नवंबर को परीक्षाफल घोषित कर दिया गया था। प्रदर्शन कर रहे गुलजार सैफी ने बताया कि जेडी कार्यालय से जिन 600 से अधिक छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे उनमें से आधे लोगों का परीक्षा फल अटका है। मोदीनगर, गाजियाबाद से आए अभ्यर्थियों ने जेडी कार्यालय पर हंगामा किया। सोनू कपूर, सुनील, सत्येंद्र, सुरेंद्र, राजश्री आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (3.12.11)13 नवंबर को टीईटी परीक्षा हुई थी। 25 नवंबर को परीक्षाफल घोषित कर दिया गया था। प्रदर्शन कर रहे गुलजार सैफी ने बताया कि जेडी कार्यालय से जिन 600 से अधिक छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे उनमें से आधे लोगों का परीक्षा फल अटका है। मोदीनगर, गाजियाबाद से आए अभ्यर्थियों ने जेडी कार्यालय पर हंगामा किया। सोनू कपूर, सुनील, सत्येंद्र, सुरेंद्र, राजश्री आदि मौजूद रहे।